- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
हिना खान
Home » हिना खान

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां हों या फिर छोटे पर्दे की संस्कारी बहुओं का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली टीवी की हॉट हसीनाएं, उनकी एक्टिंग के साथ-साथ दर्शक उनकी फिटनेस के भी कायल हैं. खासकर, लड़कियां या महिलाएं उन्हें जब-जब स्क्रीन पर देखती हैं, तब-तब उनकी तरह फिटनेस और हॉट फिगर पाने की ख्वाहिश जताती हैं, लेकिन टीवी की एक्ट्रेसेस जैसी फिटनेस पाना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि ये एक्ट्रेसेस जितना ज्यादा ध्यान अपनी एक्टिंग पर देती हैं उतनी ही कड़ी मेहनत अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए करती हैं.
जी हां, इसके लिए एक्ट्रेसेस को घंटों पसीना बहाना पड़ता है. चलिए जानते हैं टीवी की ऐसी ही 7 अभिनेत्रियों के बारे में जो खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं.
1- हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली टीवी की संस्कारी बहू हिना खान की गिनती स्टाइलिश और हॉट अभिनेत्रियों में होती है. हिना अपने लुक्स के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि इसके लिए वो नियमित तौर पर जिम में घंटों पसीना बहाती हैं, ताकि वो खुद को फिट रखने के साथ ही अपने फिगर को भी मेंटेन रख सकें. यह भी पढ़ें: फिटनेस के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स, फिटनेस मेंटेंन करने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत (7 Bollywood Actors Who Are Fitness Freak)
2- एरिका फर्नांडिज
सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के सीज़न में 2 में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का नाम फिटनेस फ्रीक अभिनेत्रियों में शामिल है. एरिका अपनी फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत करती हैं और इसके लिए वो योग की मदद लेती हैं. जी हां, एरिका के जीवन में योग का विशेष महत्व है, इसलिए वो खुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं.
3- रूबीना दिलैक
बेशक टीवी की किन्नर बहू रूबीना दिलैक ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीता है, लेकिन फैन्स उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. फिलहाल, रूबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आ रही हैं, लेकिन इस शो में भी उन्हें कई बार योग करते देखा गया है. रूबीना खुद को फिट रखने के लिए डायट, डांस, स्विमिंग इत्यादि की मदद लेती हैं.
4- करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना का नाम छोटे पर्दे की सबसे फिट अभिनेत्रियों में शुमार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिटनेस को बरकरार रखने के लिए करिश्मा घंटों पसीना बहाती हैं. जी हां, अपने फिगर को हॉट और सेक्सी बनाए रखने के लिए करिश्मा जिम में जमकर कसरत करती हैं और वो फिटनेस के लिए योग भी करती हैं.
5- कविता कौशिक
टीवी शो ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर शोहरत हासिल करने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक भी फिटनेस फ्रीक मानी जाती हैं, इसलिए वो अपनी फिटनेस का खास तौर पर ख्याल रखती हैं. कविता अक्सर खुद को फिट रखने के लिए योग की मदद लेती हैं. वो कठिन से कठिन योग के आसन करती हैं और इसके लिए उन्होंने बकायदा प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है.
6- सुरभि चंदना
‘इश्कबाज़’ की फेमस एक्ट्रेस और ‘नागिन 5’ में आदि नागिन का किरदार निभा रही सुरभि चंदना टीवी की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. हालांकि सुरभि के लिए उनकी फिटनेस काफी अहम मानी जाती है, एक्ट्रेस इसके लिए कड़ी मेहनत भी करती हैं. सुरभि खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज़ के तौर पर जुंबा डांस करना पसंद करती हैं. शूटिंग दौरान भी जब उन्हें थोड़ा समय मिलता है वो जुंबा डांस करने लगती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी की 7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने प्यार में खाया धोखा, पर शादी करते ही बदल गई ज़िंदगी(7 TV Actresses Who Were Totally Heartbroken Post-Breakup, But Found Love After Marriage)
7- दीपिका सिंह
‘दीया और बाती’ हम सीरियल में संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह सभी के दिलों पर राज करती हैं. यहां तक कि उनकी फिटनेस की लाखों लड़कियां कायल भी हैं और उनकी तरह फिगर पाने की ख्वाहिश रखती हैं. आपको बता दें कि दीपिका हर रोज करीब एक घंटे वर्कआउट करती हैं, जिसमें मार्शल आर्ट, रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग और डांस जैसी एक्टीविटीज़ शामिल हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, लेकिन टेलीविज़न एक्ट्रेसेस भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं. जी हां, टीवी की अभिनेत्रियों के चाहने वालों की भी फेहरिस्त लंबी है और ऐसा होना लाज़मी भी है, क्योंकि टीवी की अभिनेत्रियों ने अपनी दमदार एक्टिंग के ज़रिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है और घर-घर में शोहरत हासिल की है, लेकिन इन अभिनेत्रियों को यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा है. एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले कई टीवी एक्ट्रेसेस ने अपनी अच्छी-खासी नौकरी तक छोड़ दी, लेकिन आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीवी एक्ट्रेस बनने से पहले एयर होस्टेस के तौर पर काम करती थीं.
1- दीपिका कक्कड़
एयर होस्टेस से टीवी एक्ट्रेस बनने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपिका कक्कड़ का आता है. आज की तारीख में दीपिका टीवी इंडस्ट्री की एक कामयाब और मशहूर एक्ट्रेस मानी जाती हैं, लेकिन एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले दीपिका एक एयर होस्टेस थीं. उन्होंने करीब 3 साल तक बतौर एयर होस्टेस काम भी किया, लेकिन उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में लोकप्रियता हासिल की.
2- नेहा सक्सेना
टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना ‘सिद्धिविनायक’, ‘सजन घर जाना है’ और ‘तेरे लिए’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बतौर टेलीविज़न एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले नेहा सक्सेना एक एयर होस्टेस थीं. नेहा ने मुंबई यूनिवर्सिटी से एविएशन की पढ़ाई की थी और कुछ समय तक उन्होंने एविएशन इंडस्ट्री में काम भी किया, लेकिन अब वो टीवी का एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं.
3- नंदिनी सिंह
नंदिनी सिंह टीवी का एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्हें बॉलीवुड की चंद फ़िल्मों में भी देखा जा चुका है. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस बनने से पहले नंदिनी सिंह एक एयर होस्टेस थीं और वो एक मशहूर एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस काम भी कर चुकी हैं. नंदिनी को ‘काव्यांजलि’, ‘केसर’ और ‘अदालत’ जैसे टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो बॉलीवुड फ़िल्म ‘एक और एक ग्यारह’ में भी नज़र आ चुकी हैं.
4- हिना खान
टीवी की हॉट एक्ट्रेस हिना खान की खूब फैन फॉलोइंग है. उनके चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की टॉप एक्ट्रेस बनने से पहले हिना खान एयर होस्टेस बनना चाहती थीं. जी हां, आपने सही सुना, एयर होस्टेस बनने के लिए हिना खान ने बकायदा इसका कोर्स भी किया, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने कोर्स छोड़ दिया और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. अपनी मेहनत और दमदार एक्टिंग के दम पर हिना ने दर्शकों के बीच अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है.
5- आकांक्षा पुरी
टीवी के पॉपुरल सीरियल ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में माता पार्वती का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी पहले एविएशन इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले आकांक्षा एक इंटरनेशनल केबिन क्रू का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें फ़िल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ में भी देखा जा चुका है. बता दें कि बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ ब्रेकअप को लेकर आकाक्षां पुरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस-11’ तूफानी कंटेस्टेंट रह चुकी हिना खान इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अपने वेकेशन के दौरान लगातार हिना खान अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके लाखों फैन्स के रातों की नींद चुरा रही हैं. अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए इंटरनेट पर कहर बरपा रही हिना खान ने अपने वेकेशन से बोल्ड फोटोशूट की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में हिना खान सफेद चादर में लिपटकर अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल कर रही हैं. उनकी ये तस्वीरें देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे और आप हिना के ग्लैमरस अंदाज़ पर अपना दिल हार जाएंगे.
हिना खान ने अपनी बोल्ड फोटोशूट की जो तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं, उनमें वो सफेद चादर में लिपटी हुई बैकलेस नज़र आ रही हैं. उनकी खूबसूरत पिक्स के साथ मालदीव के दिलकश नज़ारे भी दिखाई दे रहे हैं. चलिए नज़र डालते हैं उनकी अब तक की सबसे ग्लैमरस तस्वीरों पर…
हिना की इस टॉपलेस तस्वीर में उनका अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार नज़र आ रहा है. सफेद चादर में लिपटी हिना ने हाथ में ड्रिंक का ग्लास दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही मालदीव के समंदर की खूबसूरती देखते ही बन रही है. यह भी पढ़ें: मालदीव वेकेशन के दौरान पिंक बिकिनी में हिना खान से बरपाया कहर, देखें एक्ट्रेस की हॉट फोटोज़ (Hina Khan Looks Stunning in Pink Bikini During Maldives Vacation, See Her Hot Photos)
इस तस्वीर में हिना अपनी खुली जुल्फ़ों को लहराती हुई. समंदर की सुंदरता को न सिर्फ निहार रही हैं, बल्कि अपने इस अवतार से मालदीव का तापमान भी बढ़ा रही हैं.
मालदीव में समंदर के बीच नज़र आ रही हिना अपने हाथ में थामें ड्रिंक के साथ गज़ब का पोज़ दे रही हैं. उनका ये हॉट अंदाज़ फैन्स के रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी है.
हाथ में थामें ड्रिंक के ग्लास को ऊपर की ओर करते हुए हिना आसमान को निहार रही हैं. उनका यह हॉट और सेक्सी अंदाज़ फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.
बैकलेस होकर पोज़ देती हिना की जुल्फें समंदर की मदमस्त हवाओं के साथ लहरा रहीं हैं और ऐसा लगता है जैसे वो अब अपने हाथों में थामे हुए जाम को होंठों से लगाने जा रही हैं. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे, जेनिफर विंगेट समेत गुस्से में सरेआम तमाचा जड़ चुकी हैं टीवी की ये 6 हसीनाएं (From Jennifer Winget to Ankita Lokhande, 6 TV actresses who slapped their partner in public)
सफेद चादर में लिपटकर हिना पोज़ दे रही हैं. इसमें वो बैकलैस नज़र आ रही हैं. उनका यह कातिलाना अंदाज उनके चाहने वालों पर कहर बरपा रहा है.
इस तस्वीर में हिना अपने एक हाथ से अपनी बिखरी हुई जुल्फों के साथ अटखेलियां करती दिख रही हैं, जबकि उनके दूसरे हाथ ड्रिंक नज़र आ रहा है.
टॉपलेस बोल्ड फोटोशूट के अलावा हिना की यह तस्वीर भी फैन्स का दिल धड़का रही है. इस तस्वीर में हिना ब्लू कलर की बिकिनी में कहर बरपा रही हैं. उन्होंने सफेद रंग ही स्टाइलिश हैट कैरी की है. इसके साथ ही व्हाइट और ब्लू कलर का खूबसूरत स्टॉल उन पर काफी जंच रहा है.
इस तस्वीर में हिना पिंक बिकनी में समंदर किनारे लेटकर गज़ब का पोज़ दे रही हैं. मालदीव में समंदर का खूबसूरत नज़ारा और समंदर की रेत पर लेटी हिना अपनी अदाओं से तापमान बढ़ा रही हैं.
मालदीव वेकेशन से हिना की बोल्ड और सेक्सी फोटोज़ को फैन्स न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि उन पर कमेंट्स करके अभिनेत्री के हुस्न की तारीफ भी कर रहे हैं. आलम तो यह है कि हिना के ग्लैमरस अंदाज की फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें कि हिना इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और परिवार के साथ मालदीव वेकेशन पर हैं. वेकेशन पर होते हुए भी हिना सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स से जुड़ी हैं और लगातार अपनी फोटोज़ उनके साथ शेयर कर रही हैं. उनके फैन्स भी उनकी मनमोहक तस्वीरों को देखने का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. जब हिना वेकेशन के लिए निकली थीं, तब भी उन्होंने फोटोज़ शेयर करके इसकी जानकारी अपने फैन्स से शेयर की थी. यह भी पढ़ें:साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं ‘नागिन-5’ फेम सुरभि चंदना, देखें एक्ट्रेस की सेक्सी और हॉट फोटोज़ (Nagin-5 Fame Surbhi Chandna Looks Beautiful in Saree, See Her Sexy and Hot Photos)
गौरतलब है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. हाल ही में फैन्स हिना को ‘बिग बॉस-14’ में सीनियर मेंबर के तौर पर भी देख चुके हैं. वह ‘कसौटी जिंदगी की सीज़न 2’ में कोमोलिका और ‘नागिन-4’ में नागेश्वरी के अवतार में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा हिना फिल्म ‘हैक्ड’ में भी अपनी अदायगी का जौहर दिखा चुकी हैं.

टेलीविज़न से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी हॉटनेस को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इतना ही नहीं उनके स्टाइल और लुक के लाखों लोग कायल भी हैं. अपने बिज़ी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर हिना खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और परिवार के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. मालदीव में रहते हुए भी हिना लगातार अपनी वेकेशन की फोटोज़ और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. इसी कड़ी में हिना ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पिंक बिकिनी में नज़र आ रही हैं. पिंक बिकिनी में कहर बरपा रही हिना समंदर किनारे पोज़ देती हुई भी दिखाई दे रही हैं.
पिंक बिकिनी में हिना की यह लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. उनके फैंस इस तस्वीर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अपने होटल के स्विमिंग पूल पर खड़े होकर समंदर के खूबसूरत नज़ारे का बिकिनी में दीदार करती हिना का हॉट लुक और स्टाइल देखने लायक है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि फोटो शेयर किए जाने के कुछ ही समय बाद लाखों फैंस इसे लाइक कर चुके हैं.
इससे पहले जब हिना बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और परिवार के साथ वेकेशन पर निकली थीं, तब भी उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, फिर मालदीव पहुंचकर हिना ने अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया था.
दरअसल, हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उधर, उनके फैंस भी हिना की तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. यह भी पढ़ें: हिना खान बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और फैमिली के साथ मालदीव में मना रही हैं वेकेशन, फोटोज़ हुई वायरल (TV Actress Hina Khan Maldives Holiday, Shares Pictures With Parents And Boyfriend Rocky Jaiswal)
हिना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में ‘बिग बॉस-14’ में सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बतौर सीनियर मेंबर बनकर पहुंची थीं, जबकि उससे पहले ‘कसौटी जिंदगी की सीज़न 2’ में दर्शक उन्हें कोमोलिका के किरदार में देख चुके हैं. इसी साल हिना की ‘डैमेज्ड 2’ नाम की वेब सीरीज़ भी रिलीज़ हुई थी और टीवी के फेमस शो ‘नागिन’ के सीज़न 4 में भी उन्हें नागेश्वरी के किरदार में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: निया शर्मा और रवि दुबे की बीच पर बोल्ड और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल, फैन्स ने कहा आग लग चुकी है! (Nia Sharma And Ravi Dubey Bold Pictures On Beach Goes Viral On Social Media)
गौरतलब है कि हिना खान ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से किया था और इसी सीरियल से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता भी मिली और वह दर्शकों के लिए टीवी की सबसे फेवरेट बहू बन गईं. टीवी एक्ट्रेसेस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिना खान फिल्म ‘हैक्ड’ में भी काम कर चुकी हैं.