- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
हिना खान
Home » हिना खान

टीवी इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक हिना खान खूबसूरती, स्टाइल और एक्टिंग जैसे हर मामले में पफेक्ट हैं, उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता, कि वो किसी भी तरह की बीमारी से जूझ रही हैं. लेकिन ये सच है कि हिना खान को एक ऐसी बीमारी है, जिससे उन्हें आए दिन काफी तकलीफ होती रहती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे हिना खान की लाइफ से जुड़ी उसी परेशानी के बारे में और साथ ही जानेंगे उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ और भी अनसुने किस्से.
2 अक्टूबर 1886 को श्रीनगर में जन्मी हिना खान ने दिल्ली के सी सी ए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया और फिर उसके बाद वो एयर होस्टेस का कोर्स करना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने अप्लाई भी किया था, लेकिन उसी दौरान उन्हें मलेरिया हो गया, जिसकी वजह से वो अपना कोर्स कमप्लीट नहीं कर पाईं और उसी दौरान की बात है जब उन्हें टीवी सीरियल के लिए ऑफर मिला था.
जब हिना खान ने एक्टिंग करियर में अपने करियर की शुरुआत की, तो उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा. लगातार वो सफलता की सीढी चढ़ती चली गईं. हिना ने कई टीवी सीरियल्स में तो काम किया ही है, साथ ही उन्होंने फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है, तो वहीं म्यूजिक वीडियो में भी वो नज़र आ चुकी हैं. इतना ही नहीं, हिना ने वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ से अपना ओटीटी डेब्यू भी कर लिया है. इसके अलावा हिना ने कई टीवी रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट किया है. हालांकि हिना खान को उनकी असली पहचान सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार ने ही दिलाई थी.
हिना खान के रील और रियल लाइफ के बारे में हो सकता है कि आप भी काफी कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि हिना खान अस्थमा की बीमारी से जूझ रही हैं? जी हां ये बिल्कुल सच है कि एक्ट्रेस हिना खान पिछले काफी टाइम से अस्थमा यानी की दमा से ग्रस्त हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने खुद खतरों के खिलाड़ी के 8वें सीजन में अपने अस्थमा के बारे में बताया था.
ये भी पढ़ें: साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं टीवी की ये 8 फेसम एक्ट्रेस (These 8 Famous TV Actresses Have Worked In South Films)
अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें, तो इन दिनों वो रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. बता दें कि रॉकी जायसवाल सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सुपरवाइजिंग प्रड्यूसर रहे थे.

टीवी के कई सीरियल्स लोगों को काफी पंसद आते हैं, जिनमें से कई सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, जबकि कई बंद भी हो गए हैं. भले ही कुछ सीरियल्स बंद हो गए हों, लेकिन उनमें आदर्श बहू की भूमिका निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेसेस को लोग नहीं भूला पाए हैं. चाहे वो अंकिता लोखंडे हों या फिर हिना खान… इन एक्ट्रेसेस ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के बीच एक संस्कारी बहू की इमेज बनाई है और लोग उन्हें अब भी टीवी की संस्कारी बहू के तौर पर ही जानते हैं. हालांकि बहू का किरदार निभाने वाली इन अभिनेत्रियों ने कम उम्र में ही टीवी पर मां और सास की भी भूमिका अदा की है. चलिए एक नज़र डालते हैं टीवी की उन टॉप हीरोइनों पर, जिन्होंने कम उम्र में मां और सास की भूमिका निभाई.
अंकिता लोखंडे
टीवी के हिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना का किरदार निभाकर अंकिता लोखंडे ने घर-घर में शोहरत हासिल की थी. अंकिता ने सीरियल में सिर्फ एक संस्कारी बेटी या बहू का किरदार ही नहीं निभाया था, बल्कि उन्होंने 30 साल की उम्र में खुद से पांच साल छोटी आशा नेगी की मां का रोल भी निभाया था. यह भी पढ़ें: इन एक्ट्रेसेस के लिए लकी साबित हुआ है ‘बिग बॉस’, सनी लियोनी से लेकर शहनाज गिल तक की चमकी किस्मत (From Sunny Leone to Shehnaaz Gill ‘Big Boss’ Has proved Lucky for These Actresses)
हिना खान
टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान को सबसे पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार में देखा गया था. उन्हें अपने इसी किरदार से घर-घर में लोकप्रियता भी मिली. एक आदर्श बेटी और बहू की भूमिका अदा करने के साथ-साथ महज 29 साल की उम्र में हिना पर्दे पर सास भी बन गई थीं.
दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी के पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता की भूमिका के लिए मशहूर दिव्यांका त्रिपाठी भी पर्दे पर बड़े बच्चों की मां की भूमिका निभा चुकी हैं. महज 30 की उम्र में दिव्यांका ने इस सीरियल में बड़े बच्चों की ज़िम्मेदार मां का किरदार निभाया था और अपने इस किरदार से दर्शकों के दिलों को जीता था.
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीनी भट्टाचार्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बेहद कम उम्र में टीवी पर मां ही नहीं, बल्कि सास भी बन चुकी थीं. ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का रोल प्ले करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी ने महज 25 साल की उम्र में सास का रोल भी किया था. यह भी पढ़ें: प्यार में मिले धोखे से जब टूटकर बिखर गई थीं टीवी की ये एक्ट्रेसेस, जानें उन्होंने कैसे खुद को संभाला (When These TV Actresses Were Shattered due to Breakups, know How They Handled Themselves)
दीपिका कक्कड़
‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी पर्दे पर एक बहू और मां की भूमिका अदा कर चुकी हैं. जी हां, महज 29 साल की उम्र में दीपिका इस सीरियल में 2 बच्चों की मां का रोल अदा कर चुकी हैं.

होस्ट सलमान खान का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ कई कंटेस्टेंट्स के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है. खासकर कई फीमेल कंटेस्टेंट्स के लिए यह शो काफी लकी रहा है, क्योंकि इस शो के बाद से उनकी किस्मत बदल गई और उन्हें फैन्स के बीच एक नई पहचान तो मिली ही, साथ ही उनके करियर के लिए भी यह काफी मददगार साबित हुआ है. जी हां, कई फीमेल एक्ट्रेसेस की ज़िंदगी इस शो में आने के बाद पूरी तरह से बदल गई. जिन अभिनेत्रियों की किस्मत बिग बॉस से चमकी है, उनमें सनी लियोनी से लेकर शहनाज गिल तक के नाम शामिल हैं.
सनी लियोनी
सनी लियोनी बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. सनी लियोनी को बिग बॉस में आने से न सिर्फ लोगों के बीच एक अलग पहचान मिली, बल्कि उनके लिए यह शो लकी भी साबित हुआ है. इस शो से बाहर आते ही उन्हें फिल्म ‘जिस्म 2’ का ऑफर मिला. यह भी पढ़ें: प्यार में मिले धोखे से जब टूटकर बिखर गई थीं टीवी की ये एक्ट्रेसेस, जानें उन्होंने कैसे खुद को संभाला (When These TV Actresses Were Shattered due to Breakups, know How They Handled Themselves)
शहनाज गिल
‘बिग बॉस 13’ में आने से पहले शहनाज गिल को पंजाब में ही जाना जाता था, लेकिन इस रियलिटी शो में आने के बाद शहनाज को पूरा देश जानने लगा. बिग बॉस शहनाज के लिए नाम और शोहरत ही नहीं, बल्कि उनके करियर के लिए भी ढेरों मौके लेकर आया.
हिना खान
टीवी की संस्कारी बहू के तौर पर अपनी इमेज बनाने वाली हिना खान के लिए ‘बिग बॉस 11’ इमेज चेंजर तो साबित हुआ ही, इसके साथ ही यह शो उनके करियर के लिए भी काफी अच्छा साबित हुआ. बिग बॉस के बाद ही हिना खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके साथ ही उन्हें कांस फिल्म फेस्टिवल में भी जाने का अवसर मिला.
रुबीना दिलैक
‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक वैसे तो टीवी का जाना माना चेहरा है, लेकिन इनके लिए भी बिग बॉस काफी लकी साबित हुआ है. बिग बॉस में आने के बाद पति के साथ उनकी बॉन्डिंग पहले से ज्यादा मजबूत हो गई तो वहीं उन्होंने शो के बाद ‘शक्ति:अस्तित्व के एहसास की’ में धमाकेदार एंट्री की. इतना ही नहीं उन्हें इस शो के बाद से कई म्यूज़िक वीडियो के लिए ऑफर्स भी मिले.
माहिरा शर्मा
‘बिग बॉस 13’ में नज़र आने वाली माहिरा शर्मा को असली मायने में पहचान इसी शो में आने के बाद से मिली. दरअसल, माहिरा जब बिग बॉस से बाहर आईं तो उनके पास कामों की भरमार सी लग गई. माहिरा ने शो से बाहर आने के बाद कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया और फिर उन्होंने पंजाबी फिल्मों का रुख कर लिया.
जैस्मिन भसीन
टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार जैस्मिन भसीन ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकी हैं. सीरियल्स में काम करने वाली जैस्मिन के लिए भी यह शो काफी लकी साबित हुआ है, क्योंकि शो से बाहर निकलने के बाद उनकी फेम पहले से ज्यादा बढ़ गई और उन्हें कई म्यूज़िक वीडियो में काम करने का मौका भी मिला. यह भी पढ़ें: शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर तेजस्वी प्रकाश पर भड़कीं बिपाशा बसु, एज शेमिंग पर ट्वीट कर लगाई फटकार(Bipasha Basu slams Tejasswi Prakash for calling Shamita ‘aunty’, Reacts on ‘age-shaming’ on Twitter)
दीपिका कक्कड़
‘ससुराल सिमर का’ की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस 12’ की विनर रह चुकी हैं. वैसे तो लोग पहले उन्हें सिमर के नाम से जानते थे, लेकिन शो में आने के बाद से उनकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई. बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद दीपिका को कई टीवी शोज़ के ऑफर मिले थे.

दर्शकों में जितना क्रेज़ बॉलीवुड के सितारों के लिए देखा जाता है, उतनी ही ज्यादा दीवानगी टीवी के कलाकारों के लिए भी देखने को मिलती है. ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पॉपुलैरिटी के मामले में टीवी के कई सितारे बॉलीवुड के टॉप स्टार्स को भी कड़ी टक्कर देते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ही टीवी की फेमस हस्तियों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को फैन्स बेताब रहते हैं और उनसे जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे वो जानकारी उनके रिलशेनशिप को लेकर हो या फिर एजुकेशन को लेकर. बात करें टीवी की खूबसूरत अभिनेत्रियों के एजुकेशन की तो अधिकांश फैन्स अपनी पसंदीदा एक्ट्रेसेस की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान से लेकर मुनमुन दत्ता तक, कितनी पढ़ी-लिखी हैं टीवी की ये मशहूर अभिनेत्रियां.
हिना खान
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली हिना खान का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. टीवी पर अक्षरा के किरदार में नजर आ चुकीं हिना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. बात करें उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो एक्ट्रेस ने गुड़गांव के एक मैनेजमेंट स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है. यह भी पढ़ें: टीवी की ये हसिनाएं कर चुकी हैं बी-ग्रेड फिल्मों में काम, अर्चना पूरन सिंह भी लिस्ट में शामिल (These TV Actress Have Worked In B-Grade Films, Archana Puran Singh Also Included In The List)
मुनमुन दत्ता
पिछले कई सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है और इस सीरियल में मुनमुन दत्ता बबीता जी के किरदार में नज़र आती हैं. वो अपने इस किरदार के लिए घर-घर में जानी जाती हैं. बात करें उनकी पढ़ाई-लिखाई की तो उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स किया है.
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी ने भोपाल से अपना ग्रैजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने उत्तरकाशी में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से पर्वतारोही का कोर्स किया है. दिव्यांका ने भोपाल राइफल अकादमी में दाखिला लिया था, जहां उन्होंने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था. सेना अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखने वाली दिव्यांका की किस्मत में एक एक्ट्रेस बनना लिखा था, लिहाजा किस्मत उन्हें मुंबई खींच लाई और आज उनका नाम टेलीविज़न की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार है.
शुभांगी अत्रे
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में शुमार शुभांगी अत्रे को घर-घर में लोग अंगूरी भाभी के नाम से जानते हैं. दरअसल, ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार के लिए शुभांगी काफी फेमस हैं, लेकिन उनकी एजुकेशन की बात करें तो एक्ट्रेस ने एमबीए किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग व ह्यूमन रिसोर्स में डिग्री हासिल की है. यह भी पढ़ें: पति से पहले इस एक्टर के प्यार में पागल थीं दिव्यांका, करती थीं ऐसे-ऐसे काम कि सोच भी नहीं सकते हैं आप (Divyanka Was Madly In Love With This Actor Before Her Husband, Used To Do Such Things That You Cannot Even Imagine)
निया शर्मा
टीवी की फेमस नागिन निया शर्मा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. फैन्स उनके स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज़ के दीवाने हैं. दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली निया शर्मा ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है और दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निया ने एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़माने के लिए मुंबई का रूख किया. आज निया का नाम टीवी की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं.

रील लाइफ और रियल लाइफ में कितना फर्क होता है, इससे तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी पर सीधी साधी दिखने वाली अभिनेत्रियां रियल लाइफ में कैसी होती हैं? कई अभिनेत्रियां जो सीरियलों में नेगेटिव रोल प्ले करती हैं, वो रियल में काफी अच्छी होती हैं, तो वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि जो अभिनेत्रियां सीरियलों में सीधी साधी लड़की या बहु का रोल प्ले करती हैं, वो रियल में काफी झगड़ालु होती हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सीरियलों में तो काफी संस्कारी दिखती हैं, लेकिन रियल में उनका नेचर इतना झगड़ालु होता है कि कई बार लोग उनके साथ काम भी नहीं करना चाहते हैं. तो कई ऐसी भी हैं कि उनके बैड बिहेवियर की वह से उन्हें काम भी नहीं मिलता.
1. अस्मिता सूद – अस्मिता ने साल 2011 में टॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा था. अस्मिता को साल 2016 में टीवी सीरियल ‘फिर भी न मानें बदतमीज दिल’ में काम का मौका मिला था. कहते हैं कि इस सीरियल के सेट पर अस्मिता का कर्मचारियों और स्टाफ के साथ काफी बुरा बिहेवियर रहता था. अस्मिता ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई. एक्ट्रेस को पॉप्युलारिटी तो काफी मिली लेकिन वो अपने काम से ज्यादा बैड बिहेवियर के लिए जानी गईं.
2. शाइनी दोशी – टीवी की फेमस एक्ट्रेस शाइनी दोशी के फैंस को ये जानकर झटका लग सकता है, कि जो शाइनी सीरियलों में सीधी-साधी नज़र आती हैं, वो रियल में काफी झगड़ालु किस्म की हैं. रिपोर्ट्स कहते हैं कि शाइनी आए दिन अपने को स्टार्स से भिड़ जाती हैं. यहां तक कि सीरियल ‘सरस्वती चंद्र’ की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से भी शाइनी की काफी कहा सुनी हुई थी, जो काफी सुर्खियों में रही थी. एक समय ऐसा भी आ गया था, जब उनके बुरे बिहेवियर की वजह से कोई उनके साथ काम ही नहीं करना चाहता था. हालांकि इन दिनों सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ में शाइनी के काम को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
3. शिल्पा आनंद – टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ में एक्ट्रेस शिल्पा आनंद के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. अपनी खूबसूरती से एक्ट्रेस ने लोगों को खूब दीवाना बनाया. बता दें कि शिल्पा भी अपने बैड बिहेवियर के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं. कहते हैं कि छोटी-छोटी बात को भी शिल्पा बतंगर बना देती हैं. इनके इस बैड बिहेवियर के कारण उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया. अब तो वो एक्टिंग की दुनिया से दूर ही हो गई हैं.
4. निया शर्मा – कई सीरियलों में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा को कौन नहीं जानता है. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाली निया के बोल्डनेस और हॉटनेस के चर्चे जोरों पर रहते हैं. लोकिन निया अपने बैड बिहेवियर के लिए भी काफी फेमस हैं. निया ने अपने टीवी करियर की शुरुआत ‘काली एक अग्निपरीक्षा’ से की थी. इसके बाद निया ने पॉप्युलर सीरियल ‘जमाई राजा’ में काम किया था. इस सीरियल की शूटिंग के दौरान उनके अपोजिट एक्टर रवि दूबे से आए दिन अनबन की खबरें सामने आती रहती थीं. हालांकि आज के समय में ये दोनों ही अच्छे दोस्त हैं.
5. हिना खान – टीवी इंडस्ट्री की काफी पॉप्युलर एक्ट्रेस हिना खान ने सीरियलों में सीधी-साधी बहु का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी खास जगह बना ली. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रियल लाइफ में हिना काफी ज्यादा झगड़ालु किस्म की हैं. अपने इस स्वभाव का सबूत उन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर में जमकर दिया था. ‘बिग बॉस’ के घर में वो आए दिन बड़े-बड़े झगड़े किया करती थीं.
6. उर्फी जावेद – सीरियल ‘डायन’ फेम उर्फी जावेद ने भले ही कम सीरियलों में ही काम किया लेकिन अपने आउटफिट की वजह से वो काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसके अलावा वो अक्सर अपने बैड बिहेवियर के लिए भी काफी फेमस हैं. कहा तो ये भी जाता है कि उर्फी के झगड़ालु स्वभाव की वजह से ही उनके ब्यॉयफ्रेंड ने भी उन्हें छोड़ दिया था. और संभवत: इसी कारण उन्हें ज्यादा काम भी नहीं मिला. बाबा रे बाबा, जब तक कोई इनके गुस्से को सामने से देख न ले, यकीन करना काफी मुश्किल ही लगता है.

आमतौर पर टीवी सीरियलों में संस्कारी बहुओं को देखकर अनेकों लोग अपनी बहु में भी वही खासियतें ढूंढने लग जाते हैं. जाने अनजाने ही हर किसी की चहेती बन जाने वाली ये बहुएं लोगों के दिलों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ती हैं. लेकिन जब यही संस्कारी बहुएं अपने असली रूप में आती हैं तो उनके फैंस उन्हें देखकर दंग रह जाते हैं. ऐेसे में साल 2021 में तो कई बहुएं ऐसी भी रहीं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियोज डाली कि लोग देखते ही रह गए. इनमें से कई तो बोल्डनेस के मामले में सारी हदों को पार करती नज़र आईं. आइये जानते हैं टीवी की उन संस्कारी बहुओं के बारे में, जो 2021 में बन गईं हॉट एंड सेक्सी.
श्रद्धा आर्या – सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इसी साल शादी की है, जिसे लेकर वो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहीं. लेकिन इससे पहले वो अपनी बिकिनी फोटोज से इंटरनेट का पारा हाई कर चुकी थीं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. कहां टीवी की वो संस्कारी बहु और कहां बिकिनी में बोल्ड पोज देती ये सेक्की बेब.
हिना खान – ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस हिना खान को भला कौन नहीं जानता है. सीरियलों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीतने वाली हिना भी इस मामले में पीछे नहीं रहीं. साल 2021 में हिना ने भी एक से बढकर एक तस्वीरों के जरिये फैंस को क्रेजी किया. हिना खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी ऐसी तस्वीरें पोस्ट की, कि देखने वाले देखते ही रह गए.
रुबीना दिलैक – ‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने तो साल 2021 में बोल्ड तस्वीरों की जैसे लाइन ही लगा दी. एक्ट्रेस की हर बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जो लोग उन्हें संस्कारी बहु के तौर पर पसंद करते थे, वो तो उन्हें देखकर हक्के-बक्के रह गए. एक्ट्रेस ने बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया कि देखने वालों के होश उड़ जाए.
देवोलिना भट्टाचार्जी – टीवी का काफी पॉप्युलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु का रोल प्ले करके लोगों के दिमाग में बहु के लिए जो छवी बनाई, वो काफी अलग ही रहा. मासूम और हर किसी का आदर सम्मान करने वाली गोपी बहु के किरदार को ऐसा कोई नहीं होगा, जिसने पसंद नहीं किया होगा. लेकिन जब यही मौसूम और संस्कारी गोपी बहु हॉट बेब बन गई तो देखने वालों के पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई.
निया शर्मा – साल 2021 की सुपर हॉट बेब का खिताब अगर किसी को मिल सकता है तो हैं निया शर्मा. कई सिरियलों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली निया जब बोल्डनेस पर उतारु हुईं, तो सारी हदों को लांघ दिया. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज और तस्वीरों को पोस्ट किया कि देखने वालों की निहाहें खुली की खुली रह गई. यहां तक कि बोल्डनेस की हद पार करने के लिए निया को कई बार ट्रोल भी किया गया, लेकिन एक्ट्रेस को किसी बात का कोई फर्क नहीं पड़ा.
रुपाली गांगुली – फेमस सीरियल अनुपमा में अनुपमा के किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी इस मामले में पीछे नहीं रहीं. रुपाली भी अपने बेटे के बर्थडे पर जब बिकिनी पहनकर स्वीमिंग पूल में उतरीं तो सबके होश उड़ गए.

छोटे पर्दे पर संस्कारी बहु का किरदार निभाने वाली कई एक्ट्रेसेस असल ज़िंदगी में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. टीवी की इन फेमस एक्ट्रेसेस ने समय-समय पर अपना ग्लैमरस अवतार दिखाकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है, बल्कि अपने चाहने वालों को भी हैरान किया है. बात करें साल 2021 की तो टीवी पर साड़ी पहनकर संस्कारी बहु का किरदार निभाने वाली हसीनाओं ने इस साल अपने फैशन सेंस में बदलाव करते हुए अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया पर आग लगा दी. चलिए देखते हैं टीवी की ऐसी ही पांच संस्कारी बहुओं की तस्वीरें जो न सिर्फ बिकिनी बेब्स बनीं, बल्कि अपने ग्लैमरस अवतार से हर किसी को हैरान कर दिया.
हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली हिना खान रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. साल 2021 में हिना खान ने न सिर्फ अपने लुक पर काम किया, बल्कि अपने ग्लैमर अवतार से इंटरनेट पर आग भी लगा दी. हिना खान ने अपने वेकेशन से बिकिनी पिक्स शेयर की थी, जिसे देखकर उनके चाहने वालों के होश ही उड़ गए थे. यह भी पढ़ें: राजस्थान में हनीमून का मज़ा ले रहे हैं न्यूलीवेड्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, कपल ने शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें (Newlyweds Neil Bhatt And Aishwarya Sharma Enjoy Their Honeymoon In Rajasthan, Couple Shares Romantic Photos)
देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी के हिट शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को दर्शकों ने पर्दे पर सिर्फ साड़ी में ही देखा है, लेकिन अगर रियल लाइफ की बात करें तो स्टाइल और ग्लैमर के मामले में देवोलीना अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. देवोलीना ने अपना लुक पूरी तरह से बदला है और इस साल उन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी को हैरान कर दिया. बिकिनी में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करके उन्होंने अपने चाहने वालों को हैरत में डाल दिया था.
रुबीना दिलैक
‘छोटी बहू’ में एक संस्कारी बहू का किरदार निभाकर लोगों के दिलों की जीतने वाली रुबीना दिलैक भी अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाने में किसी से भी पीछे नहीं रहती हैं. ‘बिग बॉस 14’ की विनर बनने के बाद रुबीना अपनी लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं और समय-समय पर अपनी बिकिनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर रुबीना की कई बोल्ड और सेक्सी फोटोज़ देखने को मिल जाएंगी.
निया शर्मा
टीवी सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से अपनी पहचान बनाने वाली निया शर्मा तो अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. टीवी की नागिन निया अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं और उन्हें कई बार अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. निया शर्मा भी बिकिनी में अपनी तस्वीरों को शेयर करके फैन्स को सरप्राइज़ कर चुकी हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों के लिए साल 2021 रहा बेहद शानदार, खरीदी ये महंगी चीज़ें (Year 2021 Was Very Great for These Famous Bollywood Stars, Bought These Expensive Things)
श्रद्धा आर्या
टीवी के फेमस सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इसी साल नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की है. शादी को लेकर सुर्खियां बटोरने के साथ-साथ एक्ट्रेस का बिकिनी लुक भी खासा चर्चा में रहा. शादी के करीब एक महीने बाद पति के साथ मालदीव में हनीमून मनाने पहुंची श्रद्धा ने अपनी बिकिनी फोटोज़ को शेयर करके फैन्स को हैरान कर दिया.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज़ के चलते लाइम लाइट में रहती हैं. टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद एक्ट्रेस साल 2020 में बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड’ में नज़र आईं थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी की गई. एक्ट्रेस एक के बाद एक कई म्यूज़िक वीडियो के लिए भी काम कर रही हैं और वो अपने फोटोशूट को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में हिना खान बालों में गुलाब और ग्रीन कलर के ड्रेस मे बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक को देखकर फैन्स एक बार फिर से उन पर फिदा हो गए हैं.
वैसे तो हिना खान अक्सर अपने फोटोशूट्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं, लेकिन शादियों के सीज़न के बीच हिना खान ने ऐसा फोटोशूट करवाया है कि फैन्स उनकी शादी को लेकर सवाल करने लगे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में हिना खान मांग में टीका, बालों में गुलाब, गले में नेकलेस और ग्रीन कलर के सूट में बेहद सुंदर लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप और ग्रीन कलर का आईशैडो यूज किया है.
हिना ने अपने सूट के कलर की मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की है. दरअसल, हिना ने फोटोशूट के लिए जो लुक कैरी किया है, शादियों के मौसम में हिना के इस लुक को लड़कियां कैरी कर सकती हैं. ट्रेडिशन लुक वाली हिना की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
हिना की इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया है. कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है- ‘हिना आप भी इसी साल निपट जाइए.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘इन तस्वीरों को देखकर मुंह से एक ही चीज़ निकलेगी… गुलाबो…’
हिना के लव लाइफ की बात करें तो वो काफी समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. उनके साथ रिलेशनशिप को लेकर हिना अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और फैन्स दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. हिना ने साल 2009 में गुड़गांव के एक कॉलेज से अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी. टीवी इंडस्ट्री में हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
अपने टीवी करियर में हिना खान ने करीब 20 अवार्ड्स अपने नाम किए हैं, जिनमें ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’, ‘ग्लोबल इंडियन एंड टीवी ऑनर्स’, ‘सोल इंटरनेशनल ड्रामा अवार्ड्स’, ‘बिग स्टार यंग एंटरटेनर्स अवार्ड्स’ और ‘पीपल्स चॉइस इंडिया’ जैसे कई अवार्ड शामिल हैं.
हिना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान साल 2009 से 2017 तक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नज़र आईं थीं, इसके बाद उन्हें ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’, ‘नागिन’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज़ में देखा जा चुका है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में शोहरत हासिल करने वाली टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव रवाना हुई हैं. शहर की भीड़भाड़ से दूर अपने बॉयफ्रेंड के साथ समंदर किनारे क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए हिना खान मालदीव पहुंची हैं, जहां से वो अपनी खूबसूरत तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम फैमिली के साथ लगातार शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस की मालदीव वेकेशन से खूबसूरत फोटोज़ सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हिना खान टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इस बीच हिना एक बार फिर से अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं. जहां से वो लगातार फोटोज़ और वीडियो शेयर कर रही हैं. मालदीव में चिल करती हिना की तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए उनकी तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन सितारों ने जब शो को कहा अलविदा, जानें क्या रही वजह (When These Stars of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ said Goodbye to The show, Know What Was The Reason)
बता दें कि हाल ही में हिना खान के इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. अपने फॉलोअर्स से जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस लगातार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. अपने मालदीव वेकेशन से फोटोज़ और वीडियोज शेयर करके एक्ट्रेस ने मज़ेदार कैप्शन भी दिया है. समंदर किनारे ड्रिंक एन्जॉय करते हुए हिना ने अपनी फोटोज़ शेयर करके कैप्शन लिखा है- सूर्य, रेत, समुद्र तट और मैं…
इसके अलावा हिना ने लाल रंग और हरे रंग के आउटफिट में अपनी मनमोहक तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में हिना खान का स्टनिंग अंदाज़ देखते ही बन रहा है. मालदीव में छुट्टियों को एन्जॉय करती हिना की ये तस्वीरें उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं और वो खुद को एक्ट्रेस की तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं.
हिना के अलावा उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी मालदीव पहुंचे हैं. हालांकि दोनों ने एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें नहीं शेयर की हैं. जहां हिना ने अपनी सोलो फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर की है तो वहीं रॉकी जायसवाल ने भी मालदीव वेकेशन से अपनी कई फोटोज़ शेयर की हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं रॉकी जायसवाल के मालदीव वेकेशन की तस्वीरों पर… यह भी पढ़ें: टेलीविज़न के फेमस ऑनस्क्रीन कपल, जिन्होंने सेट पर अपने झगड़ों और मतभेदों के चलते बटोरी सुर्खियां (Famous Onscreen Couple of Television, Who Made Headlines for Their Fights And Differences on The Set)
बहरहाल, हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस को शहीर शेख के साथ म्यूज़िक वीडियो ‘बारिश बन जाना’ में देखा गया था. अब जल्द ही दोनों एक और म्यूज़िक वीडियो ‘मोहब्बत है’ में नज़र आएंगे. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और वीरल ओरिजिनल द्वारा निर्मित गाने को स्टेबिन बेन और पूजा सिंह गुजराल अपनी आवाज़ देंगे. इससे पहले हिना को म्यूज़िक वीडियो ‘पत्थर वरगी’ और ‘बेदर्द’ में देखा जा चुका है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इसे टेलीविज़न पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक माना जाता है. यह सीरियल दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ है कि कई सालों से चार्ट पर यह शो टॉप पर रहा है. इस सीरियल के कलाकारों को भी दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया है, बावजूद इसके कई कलाकारों ने शो को अचानक छोड़ने का फैसला कर लिया और शो को अलविदा कह दिया. चलिए जानते हैं शो को कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने विभिन्न कारणों से शो को अलविदा कहना ही बेहतर समझा.
मोहसिन खान
मोहसिन खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं और वो पांच साल से भी ज्यादा समय से इस शो का हिस्सा हैं, लेकिन शो में जनरेशन लीप के चलते उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन जनरेशन लीप के चलते उम्रदराज शख्स का किरदार निभाने से बचना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है. एक्टर ने टेलीविज़न के साथ-साथ ओटीटी और फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: निशा रावल को चाहिए अपने बेटे कविश की कस्टडी, पति करण मेहरा से एलिमनी के तौर पर पैसे लेने से किया इनकार (Nisha Rawal Wants Custody of Her Son Kavish, Refuses to Take Money From Husband Karan Mehra as Alimony)
मोहिना कुमारी
एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने शो को छोड़ने का फैसला करके हर किसी को चौंका दिया था. सीरियल में उन्होंने कार्तिक की बहन कीर्ति की भूमिका निभाई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के चलते शो को छोड़ने का फैसला किया और सुयश रावत के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने अपना बेस शिफ्ट कर लिया. साल 2019 में शो छोड़ने और अपने पति के साथ एक नई जगह पर जाने को लेकर उन्होंने कहा था कि वो एक्टिंग और मुंबई को अलविदा कह देंगी.
देबलीना चटर्जी
‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में गायत्री के कैरेक्टर को कई एक्ट्रेसेस ने प्ले किया, लेकिन सिमरन खन्ना के शो में शामिल होने से पहले देबलीना चटर्जी गायत्री की भूमिका निभा रही थीं. हालांकि शो में 5 साल के लीप के चलते एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया, क्योंकि वो एक मां की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं.
हिना खान
हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का लीड रोल प्ले किया था, लेकिन अचानक से उन्होंने साल 2016 में शो को अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि शो में 8 साल के लीप के कारण एक्ट्रेस ने इस डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. इसके साथ ही उनका रिश्ता शो में नैतिक की भूमिका निभाने वाले लीड एक्टर करण मेहरा के साथ कुछ ठीक नहीं था. शो के निर्माता राजन शाही ने भी कहा था कि अक्षरा के बिना भी शो अच्छा परफॉर्म कर सकता है.
करण मेहरा
हिना खान के शो छोड़ने के ठीक बाद करण मेहरा ने भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शो को छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें खुद की देखभाल करने की ज़रूरत थी.
रोहन मेहरा
हिना खान और करण मेहरा के शो छोड़ने के कुछ समय बाद ही रोहन मेहरा ने भी डेली सोप को अलविदा कह दिया था. सीरियल में उन्हें करीब एक साल तक नक्श के किरदार में देखा गया था. उन्होंने इस शो को छोड़कर अपने लिए और अधिक अवसर तलाशने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: टीवी के इन फेमस सितारों ने बताई अपनी वो एक आदत, जिससे उन्होंने कोरोना काल में खुद को किया आज़ाद (These Famous TV Stars Talk About Their One Habit, From Which They Freed Themselves During The Corona Pandemic)
कांची सिंह
कांची सिंह को असली गायत्री ऊर्फ गायू के रूप में देखा गया था. एक्ट्रेस ने भी अपने बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा के शो छोड़ने के बाद डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं पूरी तरह से समझती हूं कि एक पॉपुलर जोड़ी कार्तिक और नायरा से किसी और कैरेक्टर पर ध्यान केंद्रित करना शो के लिए हानिकारक हो सकता है, लेकिन मेरे कैरेक्टर को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया था.

छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनमें कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जिन्होंने अपने हिट शो को बीच में ही अलविदा कह दिया. दरअसल, शो के निर्माताओं के साथ किसी बात को लेकर असहमति या झगड़े की वजह से अभिनेत्रियों को बीच में ही शो को छोड़ने का फैसला करना पड़ा. चलिए जानते हैं हिना खान से लेकर दिशा वकानी तक, टीवी की उन अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने निर्माताओं से मतभेद होने के बाद हिट शो को बीच में ही अलविदा कह दिया.
हिना खान
हिना खान ने लगातार 8 साल तक लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाया. अक्षरा का किरदार निभाकर हिना खान ने घर-घर में लोकप्रियता हासिल की, लेकिन निर्माता राजन शाही के साथ कुछ विवाद को लेकर हिना खान ने शो को बीच में ही छोड़ दिया.
दिशा वकानी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वैसे तो दयाबेन यानी दिशा वकानी ने शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था, लेकिन शो के फैन्स के लिए उनका ये ब्रेक काफी लंबा साबित हो गया. फैन्स के साथ-साथ शो के निर्माता भी दिशा की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन शो में अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है.
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने कॉमेडी शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ से अचानक बाहर निकलने के बाद सुर्खियां बटोरीं, शिल्पा ने शो के निर्माताओं पर वॉट्सऐप चैट लीक करने का आरोप लगया था और उनके मेल एक्सचेंज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. अभिनेत्री ने निर्माताओं के खिलाफ कुछ गंभीर आरोप लगाए थे. इसके अलावा ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी बनकर सबका दिल जीतने वाली शिल्पा ने अचानक इस शो को भी अलविदा कह दिया था. शिल्पा ने निर्माताओं पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.
दीपिका सिंह
‘दीया और बाती हम’ में संध्या राठी की भूमिका निभाने वाली दीपिका सिंह ने भी चलते हुए शो को बीच में अलविदा कह दिया था. बताया जाता है कि बकाया राशि को लेकर निर्माताओं के साथ उनका विवाद हो गया था. हालांकि लंबी लड़ाई के बाद आपसी विवाद को सुलझाने के बावजूद उन्हें पूरी राशि नहीं सौंपी गई, लेकिन एक बडी राशि का भुगतान किया गया था जो आमतौर पर आपसी सहमति से मामला सुलझाने पर होता है.
राजश्री ठाकुर
राजश्री ठाकुर ने ‘शादी मुबारक’ शो से टेलीविज़न पर धमाकेदार वापसी की, लेकिन कुछ ही महीनों बाद एक्ट्रेस ने निर्माताओं के साथ रचनात्मक मतभेदों का हवाला देते हुए शो छोड़ दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि वह व्यस्त कार्यक्रम का सामना नहीं कर सकीं और यहां तक कि निर्माताओं से समानांतर ट्रैक पेश करने का भी अनुरोध किया. आखिरकार एक्ट्रेस ने चलते हुए शो को बीच में अलविदा कह दिया.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में अक्षरा बहू का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने पिता को खोया है, लेकिन अब खुद को संभालते हुए एक्ट्रेस अपने काम पर लौट आई हैं. इसके साथ ही पिता के निधन के बाद कोरोना की चपेट में आने के बाद हिना ने इस संक्रमण को मात दे दी है. जी हां, उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद एक्ट्रेस फिर से अपने काम पर लौट आई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस श्रीनगर में शहीर शेख के साथ एक म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली, जिसके बाद वो मुंबई लौट आई थीं.
पिता के निधन के कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी और एक्ट्रेस ने इस खबर को सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स के साथ शेयर किया था. अब हाल ही में हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ शेयर करते हुए बताया कि वो सेट पर वापस लौट आई हैं, इसके साथ ही अपने पिता को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके पिता उन्हें तैयार होने में मदद करते थे.
अपनी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘आप घर पर मेरे मेकअप चेयर को कैसे सेट करते थे, एयर कंडीशनर ऑन करते थे, बीच में आकर मुझे देखते थे और मुझे तैयार होते हुए देखते थे… वो गर्व से भरी आपकी आंखे… आज सब कुछ याद आ गया. आई लव यू डैडी. आपकी स्ट्रॉन्ट बेटी आपको मिस कर रही है.’ इसके साथ हिना ने टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की है.
एक अन्य पोस्ट में हिना ने लिखा है- ‘पहले शूट के बाद. मिस यू डैड. मुझे पता है कि आप हमेशा मेरा मार्गदर्शन करेंगे, मेरी रक्षा करेंगे. मुझे सही रास्ता दिखाएंगे और मुझे देखेंगे. आई लव यू.
हिना खान ने 12 मई को देर रात इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के ज़रिए अपने फैन्स को अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उन्होंने कोविड-19 के लिए नेगेटिव टेस्ट किया है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि श्रीनगर से वापस मुंबई आने पर सावधानी नहीं बरती. हिना ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा- ‘मैं ठीक हूं, लेकिन मुझे लगता है, श्रीनगर से लौटते समय, मैंने कोई सावधानी नहीं बरती. मैं मन:स्थिति में नहीं थी, इसलिए जो कुछ भी हुआ, वह हुआ, लेकिन थैंक यू गॉड, मेरे परिवार ने नेगेटिव टेस्ट किया. मुझे पता है कि मैंने वापस आते समय सावधानी नहीं बरती और जिसका नतीजा यह हुआ कि मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई.’
हिना खान ने कहा कि मैं ठीक हूं, मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हूं. मैंने नेगेटिव टेस्ट किया है, लेकिन मुझे अभी भी खांसी और सीने में भारीपन की शिकायत है. मैं ठीक होने की राह पर हूं और इसमें कुछ समय लगेगा. हिना ने प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया.
गौरतलब है कि बीते 20 अप्रैल को हिना खान के पिता का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. अपने पिता के निधन के बाद हिना ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस अपने पिता के बेहद करीब थीं और खुद को डैड कि प्रिंसेस बताती थीं. हिना अक्सर अपने पिता के साथ प्यार भरी फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं. पिछले साल हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पिता ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी के सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं, ताकि वो कुछ पैसे बचा सकें.