- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Actor Karan Mehra
Home » Actor Karan Mehra

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी एक्टर करण मेहरा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशा रावल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने करण मेहरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, निशा ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने हाल ही में अभिनेता के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. एक्टर के खिलाफ मामला 25 जून को दर्ज किया गया है. निशा ने अपनी शिकायत में करण के फैमिली मेंबर्स अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा पर हिंसा व शोषण का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि करण ने उनके बैंक अकाउंट से 1 करोड़ रुपए से अधिक राशि निकाली थी. यह भी पढ़ें: निशा रावल ने बेटे कविश के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज़, अपने लाड़ले पर कुछ ऐसे लुटाया प्यार (Nisha Rawal Shares Beautiful Photos With Kavish, Actress Showers Love on Her Son)
इससे पहले 31 मई को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, अभिनेत्री उस समय पुलिस थाने पहुंची, जब उनके माथे से खून बह रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति करण मेहरा ने उनके साथ हिंसा की. उनके आरोप के बाद पुलिस ने करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद से पति-पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया और उनके बीच की आपसी लड़ाई कानूनी लड़ाई बन गई.
एक्टर ने इंडिया टूडे से खास बातचीत के दौरान बताया था कि उन्हें निशा और उनके भाई रोहित सेठिया ने फंसाया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में आई दरार के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह दुखद है कि शादी के इतने सालों बाद ऐसा हुआ. हम इस पर चर्चा भी कर रहे थे, क्योंकि हमारे बीच काफी समय से चीज़ें अजीब हो गई हैं. ऐसे में हम यह सोच रहे थे कि क्या हम अलग हो जाएं या फिर हमें क्या करना चाहिए. साथ ही हम अपने बीच की चीज़ों को ठीक करने की कोशिश भी कर रहे थे. यह भी पढ़ें: निशा रावल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बेटे कविश का बर्थडे, पार्टी में नज़र नहीं आए करण मेहरा (Nisha Rawal Celebrates Son Kavish Birthday, Karan Mehra Not Seen in Grand Party)
हालांकि बाद में निशा रावल ने मीडिया को संबोधित करते हुए खुलासा किया कि उनके पति करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. निशा ने कहा कि लड़की दिल्ली की है और अफेयर की शुरुआत तब हुई, जब करण अपने परिवार से दूर चंडीगढ़ में अपने टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे. गौरतलब है कि दोनों के बीच की लड़ाई जगजाहिर होने से पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि करण और निशा की शादी में कुछ महीनों से परेशानी चल रही है. हालांकि कपल इसे सुलझाने की कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन ऐसा हो न सका और कपल के बीच की अनबन कानूनी लड़ाई में तब्दील हो गई.

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले एक्टर करण मेहरा की निज़ी ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पहले उनकी पत्नी निशा रावल ने उनके खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया, जिसके आधार पर एक्टर को गिरफ्तार किया गया और फिर उन्हें रिहा किया गया. इसके बाद करण और निशा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया. अब करण मेहरा और निशा रावल के घरेलू हिंसा मामले में नया ट्विस्ट आ गया है, एक्टर ने अपनी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है.
निशा रावल के आरोपों के बाद अब करण मेहरा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. करण का कहना है कि उनकी पत्नी निशा उनके साथ मारपीट करती हैं. इससे वो इस कदर तंग आ चुके हैं कि कई बार उनके मन में खुदकुशी करने तक के ख्याल आने लगे थे. जी हां, एक्टर की मानें तो निशा की हरकतों से तंग आकर एक्टर को लगता था कि वो आत्महत्या कर लें. यह भी पढ़ें: निशा रावल को देखकर पहली ही नज़र में दिल हार गए थे करण मेहरा, फिल्मी अंदाज़ में एक्टर ने किया था अपने प्यार का इज़हार (Karan Mehra Was Fell in Love with Nisha Rawal at First Sight, Actor Had Proposed Her in Filmy Style)
ये रिश्ता… के नैतिक यानी करण मेहरा की मानें तो उनकी पत्नी निशा हरदम गुस्से में रहती थीं और उन्हें फिज़िकली एब्यूज़ भी करती थीं. यहां तक कि कई बार गुस्से में आकर निशा उन पर हाथ भी उठा चुकी हैं. वो अक्सर गुस्से में घर की चीज़ों को यहां-वहां फेंकने लगती हैं और तोड़फोड़ करने लगती हैं.
एक्टर ने यह भी कहा कि उन्हें लगा कि समय के साथ-साथ शायद निशा ठीक हो जाएंगी और कुछ हद तक उनमें सुधार भी देखने को मिला, लेकिन कुछ ही महीने बाद फिर से निशा पहले की तरह हरकतें करने लगीं. एक्टर ने कहा कि हमारी शादीशुदा ज़िंदगी में पिछले कुछ सालों से चीज़ें ठीक नहीं चल रही थीं और हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे थे. नौबत तो यहां तक आ गई थी कि मैं खुदकुशी के बारे में सोचने लगा था.
पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा का आरोप लगाए जाने पर करण ने दावा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी निशा रावल को छुआ तक नहीं, बल्कि उन्होंने खुद अपना सिर दीवार से टकराया और उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया. एक्टर ने कहा कि हमारे 4 बीएचके अपार्टमेंट में सात कैमरे लगे हैं. बेडरूम को छोड़कर हर कमरे में एक कैमरा लगा है. हॉल में कैमरा इस तरह से लगाया गया है कि वह हर कोने को कैप्चर करता है, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि घटना वाले दिन निशा ने कैमरे बंद कर दिए थे. वरना हमारे पास उस दिन की फुटेज होती और चीज़ें साफ हो जातीं. एक्टर ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे यह सब पहले से प्लान किया गया था. यह भी पढ़ें: ‘निशा के पास अब सेफ नहीं है मेरा बेटा’ बोले करण मेहरा, कहा- बेटे कविश की सुरक्षा को लेकर लग रहा है डर! (‘My Son Is Not Safe With Nisha Anymore’, Says Karan Mehra)
आपको बता दें कि निशा रावल ने 31 मई को मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में पति करण मेहरा के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कुछ घंटे बाद ही उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. 1 जून को निशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आप बीती सुनाई. निशा ने करण पर मारपीट करने का आरोप लगाने के साथ-साथ बताया कि उनके पति करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. निशा की मानें तो उन्होंने कई बार हालात सुधारने की कोशिश की, लेकिन जब करण ने उनके साथ मारपीट की तो उन्हें अपने बेटे कविश की सुरक्षा के लिए मीडिया के सामने आने पर मजबूर होना पड़ा.

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी करण मेहरा और उनकी पत्नी की शादीशुदा ज़िंदगी में दरार पड़ चुकी है और उनकी शादी टूटने के कगार पर जा पहुंच गई है. हाल ही में निशा ने अपने पति करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसके अगले दिन ही एक्टर को रिहा कर दिया गया. पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए करण ने कहा कि उनकी पत्नी निशा बायपोलर डिसऑर्डर की शिकार हैं, जिसके कारण वह कभी-कभी हिंसक हो जाती हैं. भले ही आज उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में कड़वाहट आ गई है, लेकिन दोनों के रिश्ते की शुरुआत बेहद खूबसूरती से हुई थी. बताया जाता है कि निशा रावल को देखकर पहली ही नज़र में करण मेहरा अपना दिल हार गए थे और उन्होंने एकदम फिल्मी अंदाज़ में निशा से अपने प्यार का इज़हार किया था.
करण और निशा की शादी को 8 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और उनके रिश्ते में शादी के बाद लंबे समय तक प्यार बरकरार रहा. यहां तक कि प्यार के मामले में इस कपल की मिसाल दी जाती थी. चलिए एक नज़र डालते हैं करण मेहरा और निशा रावल की प्रेम कहानी पर…
पहली नज़र में दिल हार बैठे थे करण मेहरा
दिल्ली से एनआईएफटी से फैशन की डिग्री लेने के बाद करण मेहरा ने मुंबई का रुख किया. मुंबई आने के बाद साल 2008 में उन्हें फिल्म ‘हंसते-हंसते’ में ऑफिशियल डिज़ाइनर के तौर पर काम मिला. इस फिल्म में एक्टर जिम्मी शेरगिर के साथ निशा रावल लीड रोल में थीं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों पहली बार मिले थे और निशा को देखते ही करण को उनसे पहली नज़र का प्यार हो गया था.
फिल्मी अंदाज़ में किया था प्रपोज़
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी करण मेहरा ने निशा से अपने प्यार का इज़हार बेहद फिल्मी अंदाज़ में किया था. करण ने अपने घर पर बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें निशा रावल भी पहुंची थीं. करण ने इस खास मौके पर अपने दिल की बात कहते हुए मीडिया के सामने घुटनों के बल बैठकर निशा को प्रपोज़ किया था. यह देख निशा की आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने फौरन करण को हां कह दिया.
5 साल तक डेट करने के बाद की शादी
अपने प्यार का इज़हार करने के बाद करण और निशा ने एक-दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया. पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने पूरी ज़िंदगी साथ बिताने का फैसला किया और फिर 24 नवंबर 2012 को कपल शादी के पवित्र बंधन में बंध गया. शादी के बाद करण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं जिस तरह की लड़की अपनी ज़िंदगी में चाहता था, वो मुझे मिल गई है. निशा में वो सारी खूबियां हैं जो मुझे मेरी पत्नी में चाहिए थी. मैं निशा को दिल से प्यार करता हूं.
शादी के 5 साल बाद बने पैरेंट्स
पांच साल तक डेट करने के बाद करण और निशा शादी के बंधन में बंध गए, फिर उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की, फिर शादी के करीब 5 साल बाद साल 2017 में करण और निशा पैरेंट्स बने. 14 जून 2017 को निशा ने बेटे को जन्म दिया और कपल ने अपने बेटे का नाम कविश रखा. निशा भी अपने पति करण की मीडिया में कई बार तारीफ कर चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि करण बेहद डिसिप्लिन रखने वाले इंसान हैं. इसके साथ ही उनका नेचर काफी केयरिंग है. हम दोनों एक-दूसरे की परछाईं की तरह हैं.
बेशक करण किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन निशा रावल के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्हें ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘आने वाला पल’, ‘केसर’ जैसे टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा निशा को ‘रफू चक्कर’, ‘हंसते-हंसते’, ‘जैक एंड झोल’, ‘टॉम डिक हैरी रॉक अगेन’ जैसी फिल्मों भी देखा जा चुका है. इतना ही नहीं करण और निशा बतौर कपल रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में नज़र आ चुके हैं.

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभा कर फेमस हुए करण मेहरा को मुंबई पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया है. करण मेहरा की पत्नी और एक्ट्रेस निशा रावल ने उनपर उनके खिलाफ गोरेगाव इलाके के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराइ थी जिसके बाद करण मेहरा को हिरासत में लिया गया है.
Maharashtra | Actor Karan Mehra arrested after his wife & actor Nisha Rawal filed a complaint in Goregaon area last night. Rawal filed a complaint against Mehra following a brawl. A case has been registered: Mumbai Police
— ANI (@ANI) June 1, 2021
बात करें निशा रावल और करण मेहरा की तो पिछले दोनों की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की ख़बरें आईं थीं लेकिन निशा ने इन खबरों के सिरे से ख़ारिज कर दिया था. निशा ने कहा था कि उनके बीच सब कुछ ठीक है। निशा और करण साल 2012 में शादी की थी. उन्हें इस शादी से एक बेटा भी है. बेटे का नाम कविश है.
निशा रावल और करण मेहरा की शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी. निशा ने करण पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद करण मेहरा को तुरंत हिरासत में ले लिया है.
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में करण मेहरा ने 7 साल तक नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया था. इस शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. शो में एक सभ्य और परफेक्ट हसबैंड का किरदार निभा चुके करण असल जिंदगी में इस तरह गिरफ्तार होंगे इसकी कल्पना भी उनके फैंस ने नहीं की होगी.
बात करें करण मेहरा के काम की तो या रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा करण मेहरा ने बिग बॉस 10 में भी हिस्सा लिया था इसके अलावा करण नच बलिए 5 में भी नज़र आ चुके हैं. निशा रावल ने शादी मुबारक,केसर और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की सीरियल्स में काम किया है.सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है लेकिन अब इस आइडल कपल के रिश्तों के बीच दरार आ चुकी है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल की जोड़ी को टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक माना जाता है. इस जोड़ी को लेकर खबर सामने आ रही है दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में दरार पड़ गई है. जी हां, करण मेहरा और निशा रावल को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं कि दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. अब इसमें कोई सच्चाई है या नहीं, लेकिन इस खबर को सुनकर करण और निशा के फैन्स हैरान हो गए हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए सच्चाई बताई है.
बताया जा रहा है कि करण मेहरा इन दिनों पंजाब में शूटिंग कर रहे हैं, जबकि निशा अपने 4 साल के बेटे कविश के साथ मुंबई में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सूत्र की मानें तो करण और निशा के वैवाहिक जीवन में कुछ महीनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. कपल की शादी को करीब एक दशक होने वाले हैं और अब उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी है. हालांकि दोनों अपने रिश्ते में उभरे मतभेदों को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि सब ठीक हो जाएगा.
इस अफवाह की सच्चाई जानने के लिए जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने दोनों से बात करने की कोशिश की तो करण मेहरा से बात नहीं हो पाई, लेकिन जब निशा से बात हुई तो उन्होंने अपने वैवाहिक रिश्ते में दरार की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि करण के पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के चलते दोनों को साथ में टाइम स्पेंड करने का समय नहीं मिल रहा है.
बता दें कि पिछले साल 25 नवंबर को करण और निशा ने अपनी शादी की 8वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए एक-दूसरे को बधाई दी थी. निशा रावल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक के बाद एक कई फोटोज़ और वीडियो शेयर किए थे. निशा ने अपनी पहली पोस्ट में दो फोटोज़ शेयर की थीं और इसके साथ कैप्शन लिखा था- ’14 साल से हम लोग एक साथ हैं और हमारी शादी को 8 साल पूरे हो गए हैं. करण मेहरा शादी की 8वीं सालगिरह मुबारक.’ वहीं अपनी दूसरी पोस्ट में निशा ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज़ शेयर की थीं, जिनमें कपल अपने बेटे कविश के साथ दिखाई दे रहे हैं.
निशा और करण दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले निशा कुछ ऐड और म्यूज़िक वीडियो में काम कर चुकी थीं, फिर उन्होंने साल 2008 में दूरदर्शन के सीरियल ‘आने वाला पल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. निशा को ‘लक्ष्मी तेरे आंगन की’ सीरियल से काफी लोकप्रियता मिली थी. वहीं करण ने स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपनी पहचान बनाई थी. इस सीरियल में हिना खान उनके साथ लीड रोल में थीं. इसके अलावा निशा और करण ‘नच बलिए 5’ में भी नज़र आ चुके हैं.
गौरतलब है कि निशा और करण मेहरा की पहली मुलाकात ‘हंसते-हंसते’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने शादी से पहले करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, इसके बाद कपल ने साल 2012 में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. बता दें कि शादी के करीब 4 साल बाद करण मेहरा एक कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में शामिल हुए थे, उस दौरान उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं. कपल के घर साल 2017 में बेटे कविश मेहरा ने जन्म लिया था. बहरहाल, निशा ने अपने रिश्ते में कड़वाहट आने की अफवाहों को खारिज करते हुए साफ किया है कि उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक है.