- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Actor Karthik Karyan
Home » Actor Karthik Karyan

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस सारा अली खान कभी अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहते थे. लेकिन उनका ये अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला, जबकि उन दिनों हालात ऐसे थे कि दोनों के प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर बातें होती थीं. ये उन दिनों की बात है जब दोनों ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने अफेयर को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया था, लेकिन आए दिन दोनों साथ में स्पॉट किए जाते थे और ये खबर पक्की थी कि दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन यहां सोचने वाली बात ये है कि आखिर इनके बीच ब्रेकअप हुआ किस वजह से था? तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
सारा अलि खान और कार्तिक आर्यन ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2 ‘में साथ काम किया था. कहा जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. इसके बाद ही खबरों का बाजार इस बात को लेकर गर्म हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. लेकिन फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों ने कभी अपने ब्रेकअप के बारे में भी कुछ नहीं बोला और ना ही इनके ब्रेकअप की वजह के बारे में कुछ जानकारी मिल पाई. हालांकि ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में सारा अली खान आई थीं तो करण जौहर ने कहा था कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं.
इस वजह से हुआ कार्तिक-सारा का ब्रेकअप! – मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला था. कुछ रिपोर्ट्स में इस बता का दावा किया गया कि चुकी सारा ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी, तो ऐसे में उनकी मां अमृता सिंह नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी किसे के साथ प्यार के चक्कर में पड़े. वो सारा और कार्तिक के रिलेशन से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं. कहा जाता है कि अपनी मां के कहने पर ही सारा ने कार्तिक से ब्रेकअप कर लिया, ताकि वो पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर सके.
इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि कार्तिक और सारा दोनों ही अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे, जिसके लिए दोनों ने मिलकर ब्रेकअप करने का फैसला लिया और एक-दूसरे से दूरी बना ली. क्योंकि फिल्म ‘लव आज कल 2’ के दौरान दोनों के अफेयर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा होने लगी थी. दोनों की पर्सनल लाइफ ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन दिनों दोनों का ही करियर ग्रोइंग स्टेज पर था. ऐसे में दोनों ने ब्रेकअप करने में ही अपनी भलाई समझी.
जहां तक कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात है तो हाल ही में वो फिल्म ‘फ्रेडी’ में नजर आए हैं. अब आने वाले दिनों में वो ‘आशिकी 2’, ‘कैप्टन इंडिया’, ‘सत्य प्रेम की कथा’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वहीं अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात है तो वो फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल होंगे. इसके अलावा वो इन दिनों ‘गैसलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं.

जिस तरह से बिना किसी गॉड फादर के कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है वो काबिले तारीफ है. हैंडसम और सुपर टैलेंटेड कार्तिक आज के समय में अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उनका डाउन टू अर्थ नेचर भी उनके चाहने वालों के दिलों को जीत लेता है. यही वजह है कि लोग हमेशा उनके सफलता की कामना करते हैं. लगातार सफलता की सीढ़ी चढ रहे कार्तिक ने अब एक मामले में अजय देवगन और वरुण धवन को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसके बारे में जानकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
इन दिनों कार्तिक फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल कहा ये जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार को इस बार कार्तिक आर्यन प्ले करने वाले हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिस्पॉन्स आ रहे हैं. कोई इसे सपोर्ट करने में लगा है तो कोई इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच अब खबरों का बाजार इस बात को लेकर गर्म हो गया है कि कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन और वरुण धवन को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं कैसे.
दरअसल हाल ही में आईएमडीबी (IMDb) के द्वारा ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें उन टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट शामिल है, जिसका ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है. इस लिस्ट में ना सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड और साउथ फिल्मों के नाम भी शुमार हैं. बता दें कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘फ्रैडी’, दूसरे नंबर पर अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ और वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ तीसरे नंबर पर है. यानी कि आईएमडीबी की मोस्ट एन्टिसिपेटिड फिल्मों की लिस्ट में कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन और वरुण धवन को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है.
Let the dates be saved and reminders set for #IMDbMostAnticipated 🤳#IMDbMostAnticipated – a list of the most anticipated Indian movies and TV shows with their release dates, based on page views on https://t.co/sNw8kzhm2n, as of 16th November. pic.twitter.com/YOAbevKQLQ
— IMDb India (@IMDb_in) November 16, 2022
काफी अहम होती है IMDb की रिपोर्ट – जानकारी हो कि IMDb एक ऐसी वेबसाइट है, जिसपर न सिर्फ फिल्मों की, बल्कि वेब सीरीज की जानकारी भी उपलब्ध रहती है. यहां पर आप अलग-अलग फिल्टर्स की सहायता से फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट को देख सकते हैं. ये IMDb इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि जहां एक तरफ फिल्मों की सक्सेस के लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मायने रखता है, तो वहीं दूसरी ओर IMDb की रेटिंग भी काफी अहम मानी जाती है.

हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. आज उनकी लाखों करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. अपने काम से कार्तिक ने बिना किसी गॉड फादर के पहचान बनाई है, लेकिन कार्तिक के जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब वो फिल्मों में सक्रिय तो थे पर लोग उन्हें पहचानते तक नहीं थे. इस बात का खुलासा खुद कार्तिक ने किया.
फिल्म हिट होने के बाद भी नहीं जानते थे लोग – अपने नाम पर 2022 में बॉक्स ऑफिस को मालामाल करने वाले कार्तिक कई बड़े मेकर्स के पसंदीदा बने हुए हैं. पर इस सफलता के पीछे कार्तिक का सफर काफी कठिन रहा है. दरअसल कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यु में अपने स्ट्रगल के दिनों याद करते हुए अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने बताया कि वो वक्त भी था जब इंडस्ट्री के लोग उन्हें पहचानते नहीं थे. उनका नाम भी नहीं जानते थे.
कार्तिक ने मुंबई में अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका ये सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा है. उन्होंने असफलता का स्वाद चखा है. हालांकि उनके लिए बस सकारात्मक ये था कि उनका करियर 20 साल की उम्र में शुरू हो गया था. उन्हें खुद को स्थापित करने के लिए काफी समय मिला. हालांकि उनके फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. लोग उन्हें अनदेखा करते थे जबकि वो ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी हिट फिल्म कर चुके थे. लेकिन फिर किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की आज कार्तिक आर्यन बॉलीवुड सुपरस्टार माने जाते हैं.
ऑडिशन में मिलता था रिजेक्शन – कार्तिक ने इस बात को भी बयां किया किया कि जब वो किसी प्रोजेक्ट का ऑडिशन देने जाते थे तो लोग उनकी शक्ल देखकर बाहर कर देते थे. कुछ बोलने नहीं देते थे. उन्होंने कहा- ‘सीधे अनफीट बोलते थे.’ जब भी खारिज होता था तो मन में यही सवाल उठता था कि एक बार बोलने तक का मौका तो दे दो.’
आपको बता दें कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद फैन फॉलोइंग और बढ़ गई.
प्यार को लेकर भी चर्चा बटोर चुके हैं कार्तिक – ऐसा नहीं है कि कार्तिक आर्यन सिर्फ अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, बल्कि एक्टर बॉलीवुड की कसी हसीनाओं को दिल देने के लिए भी चर्चा में रहे हैं. कार्तिक का नाम उनकी पहली फिल्म की कोस्टार नुसरत भरूचा के साथ जुड़ चुका है.
दोनों फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘आकाशवाणी’ में साथ काम कर चुके हैं. लेकिन दोनों ने खुद को हमेशा दोस्त ही बताया है.
इसके अलावा वो सारा अली खान के साथ लिंकअप की खबरों में आए थे. सारा अली खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बताया था कि- कार्तिक आर्यन उनके क्रश रहे हैं. ‘लव आज कल 2’ में काम करने के दौरान दोनों ने थोड़े दिनों तक एक-दूसरे को डेट किया था, जिसके थोड़े समय के बाद दोनों की राहें अलग हो गई थी.वहीं अनन्या पांडे के प्यार में भी कार्तिक आर्यन कुछ समय के लिए गिरफत हुए थे पर ये रिश्ता भी ज्यादा समय टिका नहीं था.

कार्तिक आर्यन बॉलिवुड के चहीते एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है, जब कई बड़े स्टार्स की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. ऐसे में उनकी ब्रांड वैल्यू में काफी इज़ाफा हुआ है, जिसकी वजह से न सिर्फ उनके पास फिल्मों के ऑफर्स आए, बल्कि कई बड़े ब्रांड उन्हें अपना एंबेसडर भी बनना चाहते हैं और वो भी मुंह मांगी कीमत में. लेकिन कार्तिक ने एक ऐसे बड़े ऑफर को साफ इनकार कर दिया है जिसके लिए उन्हें 9 करोड़ रुपए दिए जा रहे थे.
कार्तिक को तंबाकू का विज्ञापन नहीं है गंवारा – कार्तिक आर्यन हमेशा से अपने फैंस के लिए आगे आए हैं. ऐसे में अगर उनके फैंस के स्वास्थ पर बाते आए तो भला एक्टर को ये कैसे मंजूर होता. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन ने पान मसाला के विज्ञापन का 9 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकराया है और ऐसा उन्होंने फैंस के स्वास्थ्य के लिहाज से किया है, जबकि उन्हें इस कुछ मिनट के विज्ञापन के लिए 9 करोड़ की काफी अच्छी खासी फीस मिल रही थी.
फैंस लुटा रहे प्यार – कार्तिक के इस फैसले पर उनके फैंस खूब प्रशंसा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए जमकर प्यार लुटाया जा रहा है. न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड से भी उनके लिए खूब प्रोत्साहन मिल रहा है. सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने कार्तिक आर्यन के इस फैसले की सराहना की है.
ये एक्टर्स हो चुके हैं फैंस के गुस्से के शिकार – आपको बता दें जहां कई एक्टर्स पान मसाले के ऑफर को रिजेक्ट कर चुके हैं, तो वहीं हिंदी सिनेमा के कई कलाकार पान मसाले के विज्ञापन कर बुरी तरह फंस चुके हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को पान मसाला का विज्ञापन करने के लिए काफी खरी खोटी सुनने को मिली थी. इतना ही नहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी लोगों ने पान मसाला का विज्ञापन करने पर आड़े हाथों ले लिया था.
कई रिजेक्शन पर भी नहीं मानी थी हार – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पैदा हुए कार्तिक आर्यन ने 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से करियर की शुरुआत की थी और आज वो बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. आपको बता दें कार्तिक को अपने एक्टिंग करियर के लिए काफी रिजेक्शन मिले, क्योंकि बॉलीवुड में उनका कोई कनेक्शन नहीं था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सब कुछ खुद ही किया और काफी स्ट्रगल के बाद अपने दम पर पहचान बनाई.

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में सुपरस्टार का तगमा हासिल कर लिया है. आज नाम और शोहरत के धनी कार्तिक आर्यन के जीवन में एक समय ऐसा भी रहा है, जब उन्हें फिल्म तो मिली लेकिन पैसा और रुतबा उनसे अछूता था. उस दौरान उन्होंने वो दिन भी देखे हैं जब किसी इवेंट में वो गाड़ी से नहीं बल्कि एक ऑटो में बैठ कर जाते थे.
इतनी पुरानी गाड़ी खरीदने में हुई थी मुश्किल – कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड का वो नाम बन चुका है, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय शानदार प्रदर्शन किया जब बॉलीवुड की कई फिल्म बायकॉट से जूझ रही थीं. उनके स्टारडम की हर ओर चर्चा है. उनकी डेब्यू फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ ने यूं तो काफी अच्छी सफलता हासिल की थी, लेकिन उनकी फीस उतनी नहीं थी कि वो लक्जरी गाड़ी रख सकें. इस बात का खुलासा खुद कार्तिक ने एक इंटरव्यू में किया.
कार्तिक आर्यन ने बताया कि, ‘मैं जब पहली बार इंडस्ट्री में आया था, मेरे पास कोई कार नहीं थी. दो फिल्में करने के बाद मैंने पहली कार खरीदी थी, वो भी थर्ड हैंड कार जिसकी कीमत 60 हजार रुपये थी. उसे खरीदने में भी मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उस कार के डोर में भी प्रॉब्लम थी.
लिफ्ट लेकर अटेंड किए कई इवेंट – कार्तिक आर्यन ने कहा कि, “मैं नहीं जानता था कि मेरे साथ क्या हो रहा था, लेकिन ना उस कार का डोर ओपन होता था, ना ही वो ठीक से चलती थी. यहां तक कि उस कार में बारिश के दिनों में लीकेज भी होती थी, ड्राइवर सीट पर ही. पर मुझे आदत पड़ गई थी. मुझे लगता था कि ये उससे अच्छा है जो किसी से लिफ्ट लेकर जाना पड़े.” कार्तिक उस कार की समस्या से इस कदर आजिज आ चुके थे कि न चाहकर भी उन्हें ऑटो में, बाइक पर या लोगों से लिफ्ट लेकर रेड कार्पेट इवेंट में जाना पड़ता था.
संघर्ष के दिनों में बनाते थे लोगों का खाना – कार्तिक कपिल शर्मा के शो में इस बात को बता चुके हैं कि वो अपने स्ट्रगल के समय पर एक अपार्टमेंट में एक साथ 12 लोग रहते थे और उन सभी के लिए वे खाना बनाते थे. इसके लिए वे सभी से पैसे लेते थे.
वर्तमान में हैं सुपरकार्स के मालिक – कार्तिक की नई सुपरकार की बात करें तो आज उनके पास भारत की पहली McLaren GT लग्जरी है. इस कार की कीमत 3.73 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा कार्तिक पर ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन कन्वर्टिबल मिनी कूपर भी है.

इन दिनों जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स के लिए बायकॉट का चलन जोरों पर है. तो वहीं कार्तिक आर्यन के लिए लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है. आजकल हर किसी की जुबान पर कार्तिक का ही नाम है. खासकर जब से उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ आई है तब से उनके लिए फैंस की दीवानगी और ज्यादा सर चढ़कर बोलने लग गई है. फिल्म को हर किसी ने बहुत पसंद किया है, खासकर कार्तिक आर्यन के एक्टिंग ने तो हर किसी के दिल को जीत लिया. उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शामिल हो गई ‘भूल भुलैया 2’ और इस फिल्म ने उन्हें सुपस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया.
वैसे तो अक्सर ही कार्तिक के लिए फैंस की दीवानगी देखने को मिलती है, लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे खुद कार्तिक ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक फैन के साथ कार्तिक के बिहेवियर ने उन्हें काफी ज्यादा लाइमलाइट में ला दिया है. हर ओर कार्तिक के इस वीडियो की चर्चा हो रही है.
फैन के साथ कार्तिक का वीडियो हुआ वायरल – कार्तिक आर्यन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो अपने एक छोटे से फैन के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि अपनी गाड़ी की कांच को खोलकर वो अपने फैन से बात कर रहे हैं. वीडियो में फैन कार्तिक से कहता है कि उसने उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ देखी, जो उसे बहुत पसंद आई. कार्तिक भी काफी अच्छे से उससे बात कर रहे हैं. फिर वो बच्चा कहता है कि वो उनके साथ फोटो खिचवाना चाहता है, तो कार्तिक खुशी-खुशी मान जाते हैं. आप भी देखें वो वीडियो –
No Reward is bigger than this 🙏🏻#BhoolBhulaiyaa2 🤙🏻❤️ pic.twitter.com/1oAerZKURA
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 18, 2022
कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है कि, “कोई भी रिवॉर्ड इससे बड़ा नहीं हो सकता.” सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. हर कोई जमकर कार्तिक की तारीफ करने में लगा है.
कार्तिक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा है, “आप ये सब प्यार के हकदार हैं, ऐसे ही काम करते जाइए. आपके अंदर की इस आग को कभी खत्म नहीं होने देना, आपका काम हमारे लिए सबकुछ है, भगवान आपको हर खुशी दे.” तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “आप ये प्यार डिजर्व करते हैं.” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “बहुत ही खूब, आप पर भगवान ऐसे ही हमेशा महर बनाए रखे.”
वहीं अगर कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अब वो जल्द ही फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो ‘कबीर खान’ और साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं.

कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) ने अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है. फिल्म के बढ़ते कलेक्शन के साथ कार्तिक की फैन फॉलोइंग भी हर दिन बढ़ रही है, जिससे कार्तिक आर्यन खूब खुश हैं. आए दिन वो अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वाकई ये फिल्म उनके करियर के लिए माइलस्टोन साबित हुई है. कार्तिक के लिए ये फिल्म इतनी स्पेशल है कि वो फिल्म के सेट से एक खास चीज अपने साथ घर लेकर चले गए, जो उनके लिए काफी मायने रखती है.
रूह बाबा का कॉस्ट्यूम उड़ा ले गए – फिल्म में कार्तिक आर्यन का रूह बाबा वाला अवतार लोगों को बेहद रास आया है. दरअसल काले कपड़ो में रूह बाबा के अंदाज ने ही फैंस को खूब हंसाया है. ऐसे में कार्तिक इस कॉस्ट्यूम को अपने लिए बेहद खास मानते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इस फिल्म के सेट से इस कॉस्ट्यूम को अपने पास हमेशा के लिए रख लिया है. क्योंकि ये किरदार ही है जिसने उन्हें आज का सुपरस्टार बना दिया है.
सिर नहीं चढ़ा स्टारडम – जब भी किसी स्टार की फिल्म बड़ी हिट होती है तो स्टारडम उसके सर चढ़कर बोलता है और उसकी फीस में भी इजाफा हो जाता है. पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म को मिलती अपार सफलता के बाद कार्तिक ने अपनी फीस में भी कई गुना की बढ़ोत्तरी कर दी है, लेकिन कार्तिक के एक पोस्ट ने इन सबकी बोलती बंद कर दी थी. कार्तिक आर्यन ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि उन्होंने अपनी फीस नहीं बढ़ाई है. एक्टर ने ट्वीट में लिखा- प्रमोशन हुआ है लाइफ में, इंक्रीमेंट नहीं.
आपको बता दें फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 92.05 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था. वहीं अब भी फिल्म की कमाई जारी है और अब 19 जून को फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है और वहां भी फिल्म खूब ट्रेंड कर रही है.
फिल्म की बात करें तो इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. तो वहीं फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव ने भी शानदार काम किया है. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. अब देखते हैं इस फिल्म की सक्सेस कार्तिक के करियर में किस तरह चार्म लाती है.