- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Actor mohit raina
Home » Actor mohit raina

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय का स्टारडम दिम ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. इडस्ट्री में कदम रखते ही उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरियलों में शानदार काम किया और घर घर में अपनी खास पहचान बना ली. मौनी जितनी ज्यादा खूबसूरत हैं उतनी ही ज्यादा टैलेंटेड भी. उनकी प्रोफेशनल लाइफ को जानने की ख्वाहिश तो हर किसी की रहती ही है, साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी लोगों की खासा दिलचस्पी रहती है, क्योंकि वो एक स्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. खासकर जब बात हो किसी एक्टर या एक्ट्रेस के लव लाइफ तो दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ जाती है. है न? इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं मौनी रॉय की लाइफ में आने वाले एक ऐसे प्यार के बारे में, जिनके साथ एक्ट्रेस की जोड़ी को हर कोई पसंद करता था. आखिर कौन है वो एक्टर, जिसपर फिदा थी मौनी. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.
मौनी रॉय टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का वो चमकता सितारा है, जिनकी लाइफ में वैसे तो ना जाने कितनी बार प्यार की एंट्री हुई होगी, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो किसी के लिए सबसे खास बन जाते हैं, उन्हीं में से एक हैं टीवी के मशहूर एक्टर मोहित रैना. जी हां, मोहित रैना ही वो एक्टर हैं, जिसे कभी मौनी अपना दिल दे बैठी थीं. ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ मौनी को ही उनसे प्यार हुआ था, ब्लकि मौहित के दिल को भी मौनी ने चुरा लिया था.
मौनी और मोहित ने भले ही कभी मीडिया के सामने अपने प्यार को एक्सपोज नहीं किया, लेकिन खबरी गलियारों से किसी सितारे की खबर छुप कहां पाती है. उन दिनों इन्हें लेकर गॉसिप का माहौल भी काफी गर्म था. हो भी क्यों ना, इनकी जोड़ी थी ही इतनी प्यारी.
दरअसल सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में दोनों ने साथ काम किया था, जहां मोहित ने महादेव का किरदार निभाया था और मौनी ने माता पार्वती का. इस किरदार में दोनों की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया था और ये सीरियल टीआरपी की रेस में टॉप पर पहुंच गया था. इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए. पहले दोस्ती हुई और वो दोस्ती प्यार में बदल गई.
लोगों से छुपाते थे अपना प्यार – इन दोनों ने अपने अफेयर को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया. मौनी से जब भी पूछा जाता था, तो उन्हें सिर्फ अपना एक अच्छा दोस्त बताती थीं. लेकिन मोहित की तारीफ किए बिना वो खुद को रोक नहीं पाती थीं. खबरों की मानें तो साल 2014 में ये दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन किसी परेशानी की वजह से इनकी शादी नहीं हो पाई थी.
उसी दौरान मौनी और मोहित को साथ में रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में पार्टिसिपेट करने का ऑफर भी मिला था, लेकिन दोनों ने उस ऑफर को किसी वजह से रिजेक्ट कर दिया था. कहा जाता है कि दोनों अपने रिश्ते को पब्लिक में नहीं आने देना चाहते थे. लेकिन चोरी छिपे ये दोनों मिलते रहते थे. मौनी को मोहित के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद था. कई बार साथ में इन्हें स्पॉट भी किया गया. हालांकि दोनों ही मीडिया से दूरी बनाकर रखना चाहते थे.
खबर तो यहां तक थी कि मोहित को डेट करने से पहले मौनी रॉय गौरव चोपड़ा को डेट कर रही थीं. लेकिन मोहित से मिलने के बाद एक्ट्रेस ने गौरव से दूरी बना ली थी. सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ना जाने किस वजह से इनका ब्रेकअप हो गया और ये दोनो हमेशा के लिए अलग हो गए. बाद में मोहित रैना ने किसी और से शादी कर ली और फिर मौनी ने भी शादी करके अपना घर बसा लिया.

छोटे पर्दे से मशहूर पौराणिक सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव का किरदार निभाकर मोहित रैना ने इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली कि आज भी लोग उन्हें महादेव के किरदार के लिए जानते हैं. मोहित टीवी के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. जम्मू के रहने वाले मोहित कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं और बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. हालांकि इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मोहित रैना एक कार कंपनी में कार बेचने का काम करते थे. आइए जानते हैं एक्टर से जुड़ी कुछ खास बातें…
बताया जाता है कि मोहित रैना का वज़न किशोरावस्था में 107 किलो हुआ करता था, लेकिन उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए करीब 30 किलो वज़न कम किया था. हालांकि एक्टर बनने से पहले मोहित नौकरी करते थे. मोहित हुंडई मोटर्स के लिए काम करते थे, जहां उन्हें कार बेचने का काम दिया गया था. यह भी पढ़ें: जब अपनी सक्सेस को संभाल नहीं पाईं सारा खान, गलत संगत में पड़कर ‘बिदाई’ की एक्ट्रेस ने किया ऐसा काम (When Sara Khan Could Not Handle Her Success, ‘Bidaai’ Actress did Such a Thing After Falling into Bad Company)
इसमें कोई दो राय नहीं है कि मोहित रैना एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन वो पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी शुरुआत से ही काफी अच्छे रहे हैं. बचपन में मोहित काफी होनहार स्टूडेंट थे, जिसके चलते उनके पैरेंट्स चाहते थे कि वे पढ़ लिखकर सीए बनें, लेकिन उन्हें एक्टर बनना था, लिहाजा उन्होंने 21 साल की उम्र में अपने माता-पिता से अपनी इच्छा ज़ाहिर की, पर उनके पैरेंट्स ने मना कर दिया. हालांकि मोहित अपने माता-पिता को मनाने में कामयाब रहे और अपने सपनों को साकार करने के लिए मुंबई आ गए.
एक्टिंग फील्ड में कदम रखने से पहले उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और साल 2005 में उन्होंने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में वे टॉप 5 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. इसके बाद साल 2006 में उन्होंने टीवी शो ‘अंतरिक्ष’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें साल 2011 में ‘देवों के देव महादेव’ से लोकप्रियता मिली.
‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव का किरदार मिलने के पीछे भी काफी दिलचस्प किस्सा है. बताया जाता है कि मोहित की पर्सनैलिटी की वजह से ही उन्हें इस सीरियल में महादेव के किरदार का ऑफर मिला था, लेकिन इस किरदार के लिए उन्हें करीब 30 किलो तक वज़न कम करना पड़ा था. इस पौराणिक सीरियल में महादेव का किरदार निभाकर मोहित रैना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गए. इसके बाद उन्हें ‘महाभारत’ और ‘चक्रवर्ती सम्राट अशोक’ जैसे सीरियल में भी देखा गया.
‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव के किरदार ने बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की आंटी को इतना प्रभावित कर दिया था कि वो प्रियंका की शादी उनसे करवाना चाहती थीं. एक बार प्रियंका ने भी इंटरव्यू में बताया था कि महादेव के किरदार में मोहित को देखकर उनकी फैमिली वाले उन्हें काफी पसंद करने लगे थे, इसलिए वो उनकी शादी उनसे कराना चाहते थे.
प्रियंका की फैमिली वालों को लगता था कि दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी. जब मोहित को यह बात पता चली तो उन्होंने हंसते हुए कहा था कि प्रियंका बॉलीवुड की एक सुपरस्टार हैं और मैं टीवी का एक्टर. इस जन्म में तो नहीं, अगले जन्म में मैं उनका राजकुमार बनकर आऊंगा.
मोहित रैना को पौराणिक और ऐतिहासिक सीरियल्स के अलावा ‘बंदिनी’, ’21 सरफरोश-सारागढ़ी 1897′ शोज़ में अपने शानदार किरदार के लिए भी जाने जाते हैं. छोटे पर्दे के अलावा उन्होंने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपने दमदार परफॉर्मेंस से भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. हालांकि उन्होंने फिल्म ‘डॉन मुथु स्वामी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें ‘काफिर’, ‘मुंबई डायरीज 26/11’ और ‘भौकाल’ जैसे वेब सीरीज़ में भी देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: जब रनिंग शो से इन टीवी सेलेब्स को दिखाया गया बाहर का रास्ता, किसी का हुआ मेकर्स से पंगा तो किसी के लिए फीस बनी वजह (When These TV Celebs Were Shown Way Out From Running Show, Know The Reasons)
बहरहाल, मोहित रैना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अपनी गर्लफ्रेंड अदिति शर्मा संग शादी के बंधन में बंधने से पहले मोहित टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय को डेट करते थे, दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत ‘देवों के देव महादेव’ के सेट से शुरु हुई थी, जिसमें मौनी ने सती का किरदार निभाया था. उनसे ब्रेकअप के बाद उनकी ज़िंदगी में अदिति आईं और दोनों ने लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली.

टीवी के हिट पौराणिक सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ फेम मोहित रैना ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मोहित ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में सारा शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज कराया है. डीसीपी चैतन्य ने पुष्टि करते हुए कहा है कि कोर्ट के आदेश पर सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत 6 जून को गोरेगांव पुलिस में चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया गया है. चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा माजरा क्या है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘देवों के देव महादेव’ फेम एक्टर मोहित रैना को लेकर चार लोगों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘मोहित बचाओ अभियान’ शुरु किया था, जिसके बाद एक्टर ने उनके खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है. अपने आप को मोहित रैना की शुभचिंतक बताने वाली सारा शर्मा और उनके दोस्तों परवीन शर्मा, आशिव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि जिन चारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है उन लोगों ने यह कहते हुए अफवाहें फैलाई है कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तरह मोहित की जान भी खतरे में है. हालांकि समय रहते मोहित और उनके परिवार वालों ने आगे आकर कहा कि वो फिट और ठीक हैं. इस घटना के बाद एक्टर मुंबई के बोरीवली कोर्ट पहुंचे, जिसके बाद संबंधित पुलिस को एक्टर का बयान दर्ज करने और जांच करने का निर्देश दिया.
पुलिस द्वारा चारों के खिलाफ आपराधिक साज़िश रचने, पुलिस को झूठी सूचना देने, धमकी देने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया है. मोहित के बयान के आधार पर पुलिस ने सारा शर्मा समेत उनके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आपको बता दें कि हाल ही में यानी अप्रैल महीने में मोहित रैना कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था. कोरोना संक्रमित होने के बाद एक्टर ने खुद इसकी जानकारी फैन्स को देते हुए लिखा था- ‘पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉज़िटिव होने के बाद, मैं डॉक्टरों से इलाज करवा रहा हूं.’ उनके इस पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट करते हुए अपने फेवरेट एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
बहरहाल, मोहित रैना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने साल 2005 में ‘मेहर’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें पौराणिक शो ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव की भूमिका निभाकर काफी शोहरत मिली. अपनी दमदार भूमिका से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले मोहित रैना को वेब सीरीज़ ‘काफिर’ में देखा जा चुका है, जिसमें वो दीया मिर्जा के साथ नज़र आए थे. इसके अलावा मोहित ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘मिसेज सीरियल किलर’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं.

टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहित रैना भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. एक्टर मोहित रैना भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मोहित को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. हॉस्पिटल से एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. उनकी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनके को-स्टार मोहित के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले ‘महादेव….’ फेम एक्टर मोहित रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, वे कोरोना संक्रमित है. उनकी कोविड़-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस और फॉलोवर्स के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए हॉस्पिटल के बाहर और अंदर की तस्वीरें भी साझा की हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए मोहित रैना ने लिखा, “जैसे कि मैं अंदर और बाहर देखता हूं, मैं सभी से एक छोटी-सी प्रार्थना करना चाहता हूं. मेरे पापा हमेशा कहते थे कि प्रार्थनाएं हमेशा चमत्कार करते हैं. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि सुरक्षित रहें और मानवता के लिए प्रार्थना करे. पिछले सप्ताह मेरी COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुझे एडमिट कराया गया. जहां मैं स्टेट के डॉक्टर्स के सुरक्षित मेडिकल हाथों में हूं…… जहां से आप लोगों को दूसरी तरफ देखेंगे. लव MR”
जैसे ही मोहित रैना ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट पोस्ट किया, उनके फैंस और फॉलोवर्स ने उनके जल्द ठीक होने के संदेश एक्टर के कमेंट सेक्शन में भेजने शुरू कर दिए.
फैंस और फॉलोवर्स ही नहीं, वेब सीरीज़ ‘काफ़िर’ में मोहित की को-स्टार रही दीया मिर्ज़ा ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है. दीया मिर्ज़ा ने लिखा, “खुश रहो और जल्दी ठीक हो जाओ. ढेर सारे प्यार और शुभकामनाओं के साथ, ताकि जल्दी और फुल रिकवरी हो.”
वर्क फ्रंट की बात करें, तो मोहित आखिरी बार वेब सीरीज़ “भौकाल” में नज़र आए थे. भौकाल के अलावा मोहित फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक और मिसेस सीरियल किलर में भी नज़र आये थे.