- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
actress
Home » actress

प्रियंका चोपड़ा काफ़ी एक्टिव रहती हैं सोशल मीडिया पर और अपनी पिक्स भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने ब्लू जींस और वाइट टॉप में कैज़ुअल लुक वाली तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें लोगों का इतना प्यार मिल रहा है कि ये तस्वीरें वायरल हो गई, ना सिर्फ़ प्रियंका के फैंस बल्कि स्टार्स भी खुद को इन तस्वीरों पे कमेंट करने से रोक नहीं पाए!
ऋतिक रोशन ने पिक पर कमेंट किया- क्या बात है… वहीं राजकुमार राव ने हार्ट यानी दिल का ईमोजी डालकर प्रियंका के लुक के लिए अपना प्यार जताया. अनुषा दांडेकर ने ब्यूटिफ़ुल लिखा है तो फ़रहा अली खान ने कहा गॉर्जियस!
फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और प्रियंका को पूछ रहे हैं कि तुम इतनी खूबसूरत क्यों हो!
इस पिक्स को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- ‘ब्लू जींस बेबी’.
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ हैं राजकुमार राव और आदर्श गौरव!
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी Unfinished के लॉन्च की तैयारी में हैं और इस किताब को लिखने का फ़ैसला उन्होंने 2018 में किया था. यह किताब अगले महीने रिलीज होगी. इससे पहले प्रियंका ने किताब का पहला लुक साझा करते हुए लिखा था कि वो एहसास जो पहली बार अपनी किताब को पकड़ने पर मुझे हुआ, मज़ाक़ कर रही हूं अभी सिर्फ़ किताब का जैकेट आया है, अगले महीने तक इसकी प्रिंट कॉपी आने तक मैं इंतज़ार नहीं कर सकती!

डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ काम कर चुकी और लव सेक्स और धोखा में भी नज़र आ चुकी एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. उनकी लाश कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित उनके फ्लैट में मिली और हैरानी की बात है कि उनका शव खून से लथपथ था.
आर्या के यहां काम करनेवाली जब उनके घर पहुंची तो आर्या से संपर्क नहीं हो पाया, पहले दरवाज़ा खटखटाया, फिर बेल बजाने पर भी जवाब नहीं आया, कई बार फ़ोन करने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को खबर दी गई. आर्या का फ़्लैट अंदर से बंद था और उनके बेड पर उनका खून से सना हुआ शव था. आर्या के नाक से खून बह रहा था और मुंह से उल्टी हुई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आर्या का असली नाम देवदत्ता बनर्जी था, वह प्रसिद्ध सितार वादक पंडित निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं. चंद फ़िल्में करने के बाद उन्होंने सावधान इंडिया जैसे टीवी शो में काफ़ी काम किया. डर्टी पिक्चर में उन्होंने विद्या बालन के साथ काम किया था, उन्होंने शकीला का किरदार निभाया था.
आर्या की मेड़ ने बताया कि आर्या ज़्यादा किसी से मिलती जुलती नहीं थीं. पुलिस को आत्महत्या का भी शक है क्योंकि दरवाज़ा अंदर से बंद था और किसी के बाहर से आने के कोई निशान नहीं मिले लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.
ग़ौरतलब है कि यह साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफ़ी नुक़सानदायक साबित हुआ है. कई लोग इंडस्ट्री ने खो दिए जो बेहद दुखद है!

ख़ूबसूरत बेहतरीन अदाकारा यामी गौतम का आज जन्मदिन है. वे अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. आज उन्होंने कांगड़ा स्थित माता ब्रजेश्वरी देवी के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही तमाम बधाई संदेश के लिए सभी को धन्यवाद कहा. यामी ख़ूबसूरत अदाकारा है, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. यह और बात है कि उनकी फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म से हुई थी. आयुष्मान खुराना के साथ विकी डोनर उनकी पहली हिंदी फिल्म थी.
इससे जुड़ा भी एक दिलचस्प क़िस्सा है. उन दिनों यामी गौतम काफ़ी जगह पर ऑडिशन दे रही थीं. फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई गाॅडफादर नहीं था, इसलिए वह अकेली ही संघर्ष कर रही थीं. जब उन्हें विकी डोनर के लिए सिलेक्ट किया गया, तो उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म के बारे में पूछा, तो वे मुस्कुरा दीं. बाद में फिल्म का सब्जेक्ट पता चलने पर थोड़ा घबराई भी कि घरवाले पूछेंगे तो क्या कहेंगी. जब पिता से उन्होंने कहा कि वे हिंदी फिल्म में काम कर रही हैं, तो उन्होंने फिल्म के बारे में पूछा, तब उन्होंने कुछ कहने की बजाय पिता को स्क्रिप्ट थमा दी. देखने के बाद उन्होंने कहा अच्छा है. पिता के कूल रिस्पॉन्स से उन्हें आश्चर्य हुआ. क्योंकि फिल्म स्पर्म डोनेशन और इंफर्टिलिटी जैसे बोल्ड सब्जेक्ट पर थी. पहली बार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह के विषय पर फिल्म बनी थी. यह अलग बात है कि फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई. लोगों ने आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की जोड़ी को ख़ूब पसंद किया. इसके गाने भी हिट रहे. फिल्म का हर किरदार और हर डायलॉग लोगों को ख़ूब बढ़िया लगा, ख़ासकर अनु कपूर का.
यामी गौतम के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कही-अनकही बातों को जानने की कोशिश करते हैं.
- यामी गौतम का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ.
- फिर स्कूल के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे चंडीगढ़ चली गईं.
- उन्हीं दिनों उन्हें फिल्म का आकर्षण इस कदर अपनी तरफ़ खींचा कि वे मुंबई चली आईं.
- यामी एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी थीं. पढ़ने में बहुत तेज थीं.
- ग्रेजुएशन करने के बाद लॉ की पढ़ाई कर रही थीं.
- उनका सपना आईएएस ऑफिसर बनने का था. इसी के लिए वे यूपीएससी की भी तैयारी और पढ़ाई कर रही थीं.
- लेकिन सब कुछ बीच में छोड़कर वे अभिनय की दुनिया में हाथ आज़माने के लिए मुंबई आ गईं.
- शुरुआत में उन्हें टीवी में मौक़ा मिला. कई सीरियल किए, जिसमें चांद के पार चलो, ये प्यार ना होगा कम, राजकुमार आर्यन आदि रहे.
- मॉडलिंग और कई विज्ञापन भी किए, जिसमें बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी बनीं.
- यामी गौतम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत उल्लासा उत्साहा नामक कन्नड़ फिल्म से की थी. लोगों ने उन्हें काफ़ी पसंद किया.
- उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया.
- उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हैं. उनकी बहन सुरीली भी पंजाबी एक्ट्रेस हैं और पंजाबी फिल्मों में अपना एक मुक़ाम बनाया है.
- यामी ने कई बेहतरीन फिल्में कीं, जिसमें रितिक रोशन के साथ क़ाबिल भी है. इसमें उन्होंने एक अंधी लड़की की भूमिका निभाई थी और उनकी यह फिल्म काफी पसंद भी की गई थी.
- उनकी एक्शन जैक्सन, उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, टोटल सियापा, गिन्नी वेड्स सन्नी फिल्मों में ग़ज़ब की अदाकारी देखने मिली.
- हाल ही में उनकी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई गिन्नी वेड्स सन्नी लोगों ने ख़ूब पसंद की. यह एक हल्की-फुल्की मज़ेदार फिल्म थी, जो शुरू से लेकर अंत तक मनोरंजन करती है. लोगों ने इसे काफ़ी पसंद किया.
- फ़िलहाल वे भूत पुलिस फिल्म कर रही हैं, जिसकी शूटिंग धर्मशाला में चल रही है. इसमें उनके साथी कलाकार सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस हैं. यह एक मज़ेदार हॉरर कॉमेडी फिल्म है. लोगों को इसमें कॉमेडी का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा.
- यामी चाय की बेहद शौकीन है. चाय के बिना उनके दिन की शुरुआत नहीं होती.
- यामी ऑर्गेनिक चीज़ों के प्रति भी आकर्षित हैं. उन्होंने हिमाचल में एक जगह ली है, जहां पर वे ऑर्गेनिक खेती करती हैं और उसको बढ़ावा भी देती हैं.
- यामी अपनी फिटनेस के प्रति भी काफ़ी अलर्ट रहती हैं. योग-प्राणायाम करती हैं और अपने फिगर को मेंटेन रखती हैं.
- यामी का स्टाइल भी उम्दा और लाजवाब है, जो उनकी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गईं अलग-अलग ड्रेस और स्टाइलिस्ट तस्वीरों से पता चलता है.
इसमें कोई दो राय नहीं कि यामी गौतम ख़ूबसूरत अदाकारा होने के साथ काफ़ी इंटेलिजेंट भी हैं. यामी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. उनके जन्मदिन पर उनकी ख़ूबसूरती के अलग-अलग पैमाने को देखते हैं.
Photo Courtesy: Instagram

अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी के बाद से ही कुछ ज़्यादा ही ख़ूबसूरत नज़र आने लगी हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं. उनकी पूरी टीम शूटिंग में हिस्सा ले रही थी. कईयों ने पीपीई किट भी पहने हुए थे. दुबई में आईपीएल टूर्नामेंट में विराट कोहली के साथ उनकी तस्वीरें लोग देखते रहे और पसंद करते रहे. उस पर अपने दिलचस्प कमेंट भी देते रहे. बहुत ही ख़ूबसूरत तस्वीरों के साथ विरूष्का, इस पावर कपल को लोगों ने ख़ूब पसंद किया. अब जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले सीरीज में व्यस्त हैं, वही अनुष्का अपना क्वालिटी यहां भारत में परिवार के साथ बिता रही हैं. अनुष्का शर्मा जब भी अपनी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, लोग उसे पसंद करते हैं, लाइक करते हैं और वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है. अभी उनके पीच कलर के ड्रेस में खुले बाल के साथ से रेड लिपस्टिक लगाए सादगी भरी अदा भी फैन्स को बेहद पसंद आई. इससे पहले अनुष्का के पापा ने उनकी तस्वीर खींची थी. इसमें वे काफ़ी प्यारी लग रही थी गुलाबी ड्रेस में. उन्होंने इससे जुड़ी एक मज़ेदार बात भी बताई. उन्होंने कहा कि उनके पापा नहीं चाहते थे कि इस तस्वीर में जो उनकी छाया आई है वे उसे रखें. पापा ने अनुष्का को उसे कट करने के लिए कहा था. लेकिन अनुष्का ने ऐसा नहीं किया. तस्वीर में अपने पापा की परछाई रहने दी. इसी तरह से अलग-अलग ड्रेस में उनकी ख़ूबसूरती का निखार दिखाई दे रहा है. उनका बेबी बंप प्लांट भी आकर्षण का केंद्र बना रहता है. आइए अनुष्का शर्मा के इन वायरल तस्वीरों को देखते हैं…
अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी के बाद से ही कुछ ज़्यादा ही ख़ूबसूरत नज़र आने लगी हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं. उनकी पूरी टीम शूटिंग में हिस्सा ले रही थी. कईयों ने पीपीई किट भी पहने हुए थे.
दुबई में आईपीएल टूर्नामेंट में विराट कोहली के साथ उनकी तस्वीरें लोग देखते रहे और पसंद करते रहे. उस पर अपने दिलचस्प कमेंट भी देते रहे. बहुत ही ख़ूबसूरत तस्वीरों के साथ विरूष्का, इस पावर कपल को लोगों ने ख़ूब पसंद किया. अब जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले सीरीज में व्यस्त हैं, वही अनुष्का अपना क्वालिटी यहां भारत में परिवार के साथ बिता रही हैं.
अनुष्का शर्मा जब भी अपनी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, लोग उसे पसंद करते हैं, लाइक करते हैं और वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है. अभी उनके पीच कलर के ड्रेस में खुले बाल के साथ से रेड लिपस्टिक लगाए सादगी भरी अदा भी फैन्स को बेहद पसंद आई.
इससे पहले अनुष्का के पापा ने उनकी तस्वीर खींची थी. इसमें वे काफ़ी प्यारी लग रही थी गुलाबी ड्रेस में. उन्होंने इससे जुड़ी एक मज़ेदार बात भी बताई. उन्होंने कहा कि उनके पापा नहीं चाहते थे कि इस तस्वीर में जो उनकी छाया आई है वे उसे रखें. पापा ने अनुष्का को उसे कट करने के लिए कहा था. लेकिन अनुष्का ने ऐसा नहीं किया. तस्वीर में अपने पापा की परछाई रहने दी.
इसी तरह से अलग-अलग ड्रेस में उनकी ख़ूबसूरती का निखार दिखाई दे रहा है. उनका बेबी बंप प्लांट भी आकर्षण का केंद्र बना रहता है. आइए अनुष्का शर्मा के इन वायरल तस्वीरों को देखते हैं…
Photo Courtesy: Instagram

सोनम कपूर को भले ही लोग काफ़ी ट्रोल करते हैं, उन्हें नेपोटिज़्म का प्रोडक्ट, मंद बुद्धि और ना जाने क्या क्या कहा जाता है लेकिन फिर भी वो अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं हटतीं और जब मुद्दा महिलाओं से जुड़ा हो तो वो खुलकर बोलती हैं.
हाल ही में एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में सोनम ने फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सिस्म पर बात की और अपनी राय रखी. सोनम ने कहा मैंने खुद देखा है कि किस तरह महिलाओं को यहां ट्रीट किया जाता है, अगर आप महिला हो और बॉलीवुड में हो तो आपको अलग ही नज़रिये से देखा जाता है. उन्हें क्रिएटिव पर्सन या आर्टिस्ट ना मानकर मात्र दोयम दर्जे का माना जाता है. एक्ट्रेस के लिए कहानी, डायलॉग और गाने तक अलग ही तरह से लिखे जाते हैं. उनसे एक निश्चित तरीक़े से व्यवहार करने, कपड़े पहनने और एक्टिंग करने की अपेक्षा की जाती है.
हम में और मेल एक्टर्स में क्या फ़र्क़ है? लेकिन उनके लिए इस तरह से बात नहीं की जाती जिस तरह से महिलाओं के लिए की जाती है. ऐसा लगता है कि महिलाओं को लेकर आज भी वही सदियों पुरानी सोच को लेकर हम चल रहे हैं.
यहां तक कि अगर किसी एक्ट्रेस के बेहतर करियर के लिए यह माना जाता है कि उसे किसी बड़े हीरो के साथ काम करना चाहिए, कोई एक्ट्रेस किसी बड़े स्टार के साथ काम कर ले तो उसको एक अचीवमेंट की तरह देखा जाता है. बहुत ज़रूरी है कि इस सोच में बदलाव आए और ये बदलाव खुद महिलाएँ ही ला सकती हैं, उन्हें खुद अपना स्टैंड लेना होगा.
मुझे देख कर डर लगता है कि किस तरह से मेरी कलीग्स को मानसिक आघात से गुजरना पड़ता है. महिलाओं को दरअसल सॉफ़्ट टार्गेट समझा जाता है. खुद महिलाओं को तय करना होगा कि क्या सिर्फ़ पैसा ही ज़रूरी है? उसके लिए आप बहुत कुछ ऐसा करते हो जो आपके सम्मान के लिए सही नहीं. महिलाओं को ये सोच छोड़कर अपने लिए बेहतर विकल्प तलाशने होंगे.
महिलाओं को जिस तरह से पर्दे पर दर्शाया जाता है उसे लेकर आवाज़ उठानी चाहिए और उन्हें इतना बोल्ड होना चाहिए कि लिंगभेद को बढ़ावा देनेवाली फ़िल्मों को वो ना कह सकें!
photo courtesy: Instagram

प्रियंका चोपड़ा अक्सर इंस्टाग्राम पर पिक्स शेयर करती रहती हैं और वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव भी रहती हैं. दिवाली के अवसर पर प्रियंका ने पति निक जोनास के साथ इतनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की कि लोग तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके!
इस वक्त प्रियंका और निक लंदन में हैं और वो अक्सर साथ साथ ही रहते हैं और जिस प्रोफेशनल ट्रिप पर वो साथ नहीं जा पाते तो पिक्स शेयर करके बता देते हैं कि वो एक दूसरे को कितना मिस कर रहे हैं.
बात करें इस तस्वीर की तो निक ने काले रंग का सूट पहना हुआ है, जिस पर फ़्लोरल जैकेट है और हाथ में दिया है, वहीं प्रियंका फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ नज़र आ रही हैं. प्रियंका ने भी हाथ में दिया लिया हुआ है और दोनों एक दूसरे के प्यार में खोये हुए नज़र आ रहे हैं!
प्रियंका ने मैचिंग प्लेन चूड़ियाँ पहनी हुई हैं और कानों में वाइट कलर के बड़े ईयर रिंग्स पहने हैं. इस पूरे ट्रेडिशनल लुक में प्रियंका दिवाली के लिए पूरी तरह तैयार दिखीं.
प्रियंका ने तस्वीर में कैप्शन दिया है- सभी को दिवाली के सेलिब्रेशन की शुभकामनाएं. हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को! साथ ही प्रियंका ने पिक्चर क्लिक करने वाले को भी टैग किया है.
यही तस्वीर निक ने भी अपने अकाउंट पर शेयर की है जिसका कैप्शन है- सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ, सभी को प्यार और प्रकाश!
प्रियंका ने यही पिक अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है जिसमें दोनों का कंप्लीट लुक नज़र आ रहा है!
बात निक की करें तो वो भी भारतीय परम्पराओं के प्रति काफ़ी सम्मान का नज़रिया रखते हैं और यह बात तो उन्होंने अपनी शादी में ही साबित भी कर दी थी जब वो भारतीय लिबास में नज़र आए. इससे पहले वो होली के दौरान भी रंगों को एंजॉय करते दिखे थे.
प्रियंका और निक में उम्र का बड़ा फ़ासला है और प्रियंका निक से दस साल बड़ी हैं ऐसे में कई लोगों ने इस शादी की कामयाबी पर संशय ज़ाहिर किया था लेकिन अब तक तो दोनों ने हही लोगों को ग़लत साबित कर ख़ूबसूरती से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है!

हाल ही में काजल अग्रवाल ने बिज़नसमैन गौतम किचलू से शादी रचाई और उनके शादी के लुक्स और पिक्चर्स काफ़ी वायरल हुईं, क्योंकि फैंस ने उन्हें बेहद पसंद किया.
अब काजल अपना हनीमून मना रही हैं, वो भी मालदीव में. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रेड कलर के गाउन में काजल मालदीव के बीच पर पति संग रोमांटिक पोज़ देती नज़र आ रही हैं और वो काफ़ी खुश हैं. लगता है दोनों अपना हनीमून काफ़ी एंजॉय कर रहे हैं.
इसी बीच काजल के पति ने भी एक पोस्ट डाली है जिसमें ट्रैवलिंग, कोरोना से उबरने और सामान्य हालातों की ओर बढ़ने का ज़िक्र है. ये तस्वीर भी मालदीव की है जिसमें गौतम अपने कॉटेज के पास खड़े नज़र आ रहे हैं.
बात काजल के करियर की करें तो वो अपनी फ़िल्म इंडियन 2 की शूटिंग रेज़्युम होने का इंतज़ार कर रही हैं जो लॉकडाउन के चलते रुकी हुई थी. काजल साउथ की फ़िल्मों का बड़ा नाम हैं और उनकी ख़ासी फ़ैन फॉलोइंग है.
शादी के बाद भी काजल फ़िल्मों में काम करती रहेंगी और इससे पहले भी काजल के पहले करवा चौथ की तस्वीर भी काफ़ी वायरल हुई थी, जिसमें काजल ने लिखा था फ़र्स्ट करवा चौथ , इसमें काजल मनीष मल्होत्रा की रेड साड़ी में काफ़ी खूबसूरत लग रही थीं.
काजल की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें देखिए जो उन्होंने शेयर की हैं…

अक्सर सेलिब्रिटीज़ को कैमरों में क़ैद करने के लिए फोटोग्राफर्स बेचैन रहते हैं और कभी कभी ये बेचैनी इतनी ज़्यादा बढ़ जाती है कि वो इन स्टार्स की पर्सनल लाइफ में भी हस्तक्षेप करने लगते हैं. ज़ाहिर है ग़ुस्सा तो आएगा ही और आजकल दीपिका को वैसे भी मीडिया पर काफ़ी ग़ुस्सा आता हैक्योंकि सुशांत केस मामले में ड्रग्स को लेकर जबसे दीपिका को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था तभी से दीपिका फोटोग्राफर्स से ख़ासी परेशान हैं, क्योंकि वो उनका पीछा ही नहीं छोड़ते.
हाल ही में दीपिका को अनन्या पांडे के साथ धर्मा प्रोडक्शन के दफ़्तर में जाते देखा गया, बस फिर क्या था फ़ोटोज़ लेने के बाद भी कुछ फोटोग्राफ़र्स उनकी कार का पीछा ही करते चले गए. दीपिका इतनी परेशान हुई कि उनके बॉडीगार्ड्स को फोटोग्राफ़र्स से निपटने के लिए आगे आना पड़ा.
लेकिन बॉडीगार्ड्स और फोटोग्राफ़र्स में बहस इतनी ज़्यादा बढ़ गई कि खुद दीपिका को मोर्चा सम्भालना पड़ा. वो कार से बाहर आई और उन्होंने फोटोग्राफ़र्स को क़ानूनी यानी लीगल एक्शन लेने की धमकी दे डाली.

आज ईशा ने कई ख़ूबसूरत तस्वीरें, ख़ासकर केक की शेयर करके अपने ख़ास दिन को सेलिब्रेट किया. उन्होंने सभी को बधाइयों के लिए शुक्रिया भी अदा की. हेमाजी ने हर साल की तरह उनके जन्मदिन पर पूजा-हवन की. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! वे यूं ही सदा हंसती-मुस्कुराती रहें. वे समझदार बेटी, पत्नी और मां की भूमिका को बख़ूबी निभा रही है.
भरत तख्तानी से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली है. कभी-कभार मां हेमा मालिनी के साथ स्टेज शो, कृष्णलीला या उनके रामायण डांस बैलेट का हिस्सा बनती रही हैं. ईशा एक समर्पित पत्नी के रूप में अपने वैवाहिक जीवन को एंजॉय कर रही हैं. बेटी राध्या व मियारा के जन्म से ही उनके जीवन में बहार आ गई है. यही वो समय भी है, जब उन्हें अपनी मां हेमा मालिनी की बातों, सीख के मर्म को समझने का मौक़ा मिल रहा है. मां के लिए उनके बच्चे और ख़ासकर बेटी हो, तो काफ़ी मायने रखते है. उनकी पूरी दुनिया उनमें सिमट के रह जाती है. मदरहुड को ईशा ख़ूब एंजॉय कर रही हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों बेटियों, पति, परिवार के साथ की ख़ूबसूरत व दिलचस्प तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ईशा ने अपने जीवन को ख़ूबसूरती से संवारा है. फिर चाहे वह बेटी की भूमिका हो, पत्नी की ज़िम्मेदारी हो, मां का रोल हो… उन्होंने हर किरदार को अपने जीवन में बख़ूबी निभाया है और निभा रही हैं.
ईशा से जुड़ी कुछ विशेष बातों के बारे में जानते हैं…
- ईशा देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से की थी.
- उसके बाद एक से एक बेहतरीन फिल्में की उनके करियर का मील का पत्थर साबित हुआ फिल्म धूम, जिसमें उनके अभिनय और डांस की ख़ूब तारीफ हुई.
- ईशा ने अपनी फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाई, पर ज़िंदगी भूमिका में सुपरहिट रहीं.
- ईशा के पति भरत तख्तानी उन्हें बचपन से पसंद करते थे.
- दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे, पर प्रतियोगिताओं आदि में उनकी अक्सर मुलाकातें होती थीं.
- उन्हीं दिनों भरत ने एक बार ईशा का हाथ पकड़ लिया था, तब उन्होंने नाराज़ होकर थप्पड़ मार दिया था.
- काफ़ी सालों बाद दोनों की दोबारा मुलाक़ात हुई, तब रोमांटिक अंदाज़ में भरतजी ने उन्हें कहा कि क्या वे अब उनका हाथ पकड़ सकते हैं, तो उन्होंने हामी भर दी.
- फिर वे धर्मेंद्र-हेमा मालिनी से मिले और उनकी रज़ामंदी मिलने के बाद हैप्पी एंड यानी शादी हो गई.
- वैसे ईशा का क्रश सिलवेस्टर स्टैलॉन हैं, जो हॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे हैं उनकी रैंबो, रॉकी सीरीज़ फिल्में सुपरडुपर हिट रही हैं.
- हाल ही में ‘केकवॉक’ शॉर्ट फिल्म में भी वे दिखी थीं.
- उन्होंने हेमाजी पर किताब भी लिखी है, यहां उन्होंने अपने लेखनी के हुनर को भी दिखाया है.
- ईशा की हमेशा से ख़्वाहिश रही थी कि उनका जीवनसाथी उनके पिता धर्मेंद्र की तरह हैंडसम और डैशिंग हो और आख़िरकार भरत तख्तानी के रूप में उन्हें वह मिल गया.
- ईशा की छोटी बहन अक्सर उनके लिए सरप्राइज पार्टी अरेंज करती रहती हैं.
- ईशा के बेबी शावर के समय भी उन्होंने एक मज़ेदार पार्टी का आयोजन किया था, तब ईशा ने एक रस्म के दौरान पीछे की तरफ फूल फेंका था. और जो उसे पकड़ लेता है, तो उसकी प्रेग्नेंसी निश्चित मानी जाती है और संजोग से आहना ने पकड़ा था. तब ईशा ने बड़े ही मजेदार ढंग से कहा था कि देखिए अब आगे क्या होता है. वैसे आहना को एक बेटा डेरिअन है.
- ईशा के साथ आज शाहरुख ख़ान का भी जन्मदिन है. कल रात से ही उनके फेंस का हुजूम उनके घर मन्नत पर मेला लगाए है. शाहरुख ने घर के छत से सभी का प्यार स्वीकारते हुए धन्यवाद कहा व अभिवादन किया.
- ईशा जया बच्चन को काफ़ी पसंद करती हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि जन्म देनेवाली हेमाजी हैं, पर स्क्रीन पर रहीं मेरी मां जया बच्चन का काफ़ी सम्मान करती हूं. ऐसा उन्होंने उनके जन्मदिन की विश करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की थी.
- ईशा देओल आज उस मुक़ाम पर है, जहां पर हर एक लड़की होने की इच्छा करती है. वे शादीशुदा जीवन का भरपूर आनंद ले रही हैं. अपने मातृत्व को काफ़ी दुलार-संवार रही हैं. साथ ही लाइमलाइट में भी रहती हैं.
- ऐसा नहीं है कि मां बनने के बाद उन्होंने अपने अभिनय और नृत्य से प्यार को छोड़ दिए है. वे आज भी सभी के साथ तालमेल बैठाते हुए आगे बढ़ रही हैं. हमारी शुभकामनाएं व ऑल द बेस्ट, वे यूं ही आगे बढ़ती रहें…
विशेष: ईशा के साथ-साथ आज शाहरुख ख़ान, अनु मलिक, रोशनी चोपड़ा, मीता वशिष्ठ, मसाबा गुप्ता, डायना पेंटी, सनाया कपूर का भी जन्मदिन है. सभी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां!..
Esha’s birthday today. I pray for God’s blessings on her to be always happy and loved. As we do every year, we had a small havan at home and I sat with her to conduct the puja as directed by our family priest online. Love you @Esha_Deol my baby😘 pic.twitter.com/lkq9UTlNuK
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 2, 2020
A heart filled with love
— Esha Deol (@Esha_Deol) November 2, 2020
A soul filled with gratitude
That’s me !
As I turn a year wiser , stronger & fitter today ♥️
I thank you all for the love , blessings & good wishes on my birthday & everyday ! ♥️🧿🙏🏼 My wish for you is that you Stay strong,blessed, happy & healthy! pic.twitter.com/JChHwt7dlv

मुकेश खन्ना के एक इंटरव्यू की क्लिप पर इन दिनों काफ़ी बवाल मचा हुआ है. इस इंटरव्यू में मुकेश खन्ना कहते सुने कि औरत और मर्द बराबरी के नहीं हो सकते. दोनों की संरचना अलग अलग होती है. औरत का काम घर सम्भालना होता है. माफ़ कीजिए मैं कभी कभी बोल जाता हूं लेकिन ये मी टू की समस्या तभी शुरू हुई कब महिलाओं ने बाहर काम करना शुरू किया और आज महिलाएँ मर्दों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं.
मुकेश की यह बात ज़ाहिर है लोगों को पसंद नाहीं आई और एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी बेहद नाराज़ हुईं. उन्होंने ट्वीट किया कि यह पुराने ख़यालों को दर्शाता है और पीछे ले जानेवाला बयान है. ऐसे सम्मानित जगहों पर बैठे लोग जब ऐसी बातें करते हैं तो बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है. मुकेश जी पूरे सम्मान के साथ मैं आपके इस बयान की कड़ी निंदा करती हूं!
इस बयान पर सोना महापतत्रा का भी रिएक्शन आया और उन्होंने कहा कि मुकेश खन्ना कहते हैं औरतों को घर पर रहना चाहिए तो क्या घर पर मर्दों द्वारा उनका शोषण नहीं होता? ऐसे लोगों को नज़रंदाज़ करना चाहिए क्योंकि ये मंदबुद्धि है और ऐसी पिछड़ी सोच वाले हमारे इर्द गिर्द नज़र आएँगे ही.
मुकेश खन्ना इस पर सफ़ाई पेश कर चुके हैं और उनका कहना है कि जितनी इज़्ज़त मैं महिलाओं की करता हूं इतना कोई नहीं करता लेकिन मेरे एक बयान को इतना ग़लत तरीक़े से दिखाया और लोगों ने ग़लत समझा है.
How regressive & outdated is that! It's cringeworthy when people at respectable positions make such remarks.
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) November 1, 2020
Misogyny may be a result of a traumatic memory or past. That's the only benefit of doubt I can think of.
With due respect – I condemn this statement of Mukesh ji! https://t.co/E98DBaqOBX

सिल्वर स्क्रीन की इन हसीनाओं ने फ़ैशन को एक अलग ही लेवल दिया है और रियल लाइफ़ में भी बोल्ड लुक se परहेज़ नहीं किया तभी तो उन्होंने ब्रा को इतना फ़ैशनेबल बना दिया कि उसे साड़ी ही नहीं कई तरह के आउटफ़िट के साथ पेयर किया बड़े ही ग्लैमरस अंदाज़ में.
करीना कपूर जो भी पहनती हैं वो फ़ैशन बन जाता है. साड़ी के साथ उनका ये ब्रालेट ब्लाउज़ ग्लैमरस लुक दे रहा है.
जब छोटी बहन है इतनी स्टाइलिश तो बड़ी पीछे कैसे रहती. करिश्मा की ये ब्लैक साड़ी और उसपर क़हर ढाता उनका ये ब्रालेट…
तारा सुतारिया काफ़ी फ़ैशनेबल हैं और उन्होंने साड़ी के साथ ही नहीं, बल्कि लहंगा और स्कर्ट के साथ भी ब्रालेट पेयर किया है.
अनन्या पांडे बला की हसीन हैं और उतनी ही फैशनेबल भी. उन्होंने पैंटसूट के साथ ब्रालेट को काफ़ी स्टाइलिश अंदाज़ में पेयर किया है.
दीपिका पादुकोण ने भी पैंटसूट को इसी अंदाज़ में पहना है.
जैकलीन भी एक्सपेरिमेंट के मामले में किसी से कम नहीं है और एक-दो बार नहीं कई बार उन्होंने ब्रा को फैशनेबल बनाया.
भूमि पेड़नेकर ने भी यह कारनामा कर दिखाया, हालाँकि वो अपने फ़ैशन सेंस के लिए नहीं जानी जाती लेकिन फ़ैशनेबल दिखने की कोशिश करने में क्या बुराई है.
जाह्नवी कपूर भी किसी से कम नहीं, सितारों वाली साड़ी पर बड़ी खूबसूरती से उन्होंने ब्रालेट पेयर किया.
कटरीना कैफ़ ने काफ़ी शालीनता से ब्रालेट को कैरी किया है और वो लग रही हैं सुपर स्टाइलिश.
कियारा आडवाणी चेहरे से भले ही मासूम हों लेकिन वो हैं बड़ी ग्लैमरस, लहंगे के साथ कई बार उन्हें ब्रालेट में देखा गया है और कई बार कैज़ुअली भी वो इस तरह नज़र आती हैं.

रीना रॉय और श्रीदेवी के बाद अब बॉलीवुड को एक और खूबसूरत इच्छाधारी नागिन मिलने वाली है, खुद श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी और ट्विटर पर इस बात की अनाउंसमेंट की है. श्रद्धा ने लिखा है कि मैं बड़े पर्दे पर नागिन का रोल प्ले करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, मैं श्रीदेवी मैम की नगीना और निगाहें जैसे फ़िल्म देखकर बड़ी हुई हूं और हमेशा से मन में ये चाहत थी कि कुछ इसी तरह का रोल मैं भी करूं!
इससे पहले भी इस थीम पर बनी फ़िल्में बड़ी हिट साबित हो चुकी हैं और इन फ़िल्मों ने नागिन बनी एक्ट्रेसेस को करीयर के अलग ही मुक़ाम पर ला खड़ा किया था, ऐसे में देखते हैं कि श्रद्धा के लिए नागिन बनना कितना लकी साबित होता है.
फिल्म को डायरेक्ट करेंगे विशाल फुरिया और निखिल द्विवेदी होंगे प्रोड्यूसर. फ़िल्म तीन भागों में रिलीज़ की जाएगी. यह अलग तरह क एक्सपेरिमेंट होगा जैसा अब तक टीवी सीरीज़ में होता आया है, इसलिए देखते हैं लोगों को यह कितना थ्रिलिंग लगता है.
बात करें श्रद्धा की तो स्त्री जैसी अलग थीम पर बनी फ़िल्म में भी वो अपने काम को साबित कर चुकी हैं और सभी जानते हैं कि वो बेहतरीन अदाकार हैं. हाल ही में उनका नाम सुशांत केस मामले में ड्रग्स से भी जुड़ा था, ऐसे में श्रद्धा अलग वजहों से अब सुर्खियाँ बटोरेंगी!
लेकिन श्रद्धा ने जैसे ही यह खबर ट्विटर पर शेयर की लोगों के अलग अलग रिएक्शन आने लगे, किसी ने इसे ड्रग्स तो किसी ने सुशांत के केस से जोड़ दिया.
लेकिन श्रद्धा के फैंस काफ़ी खुश हैं कि उन्हें क्यूट नागिन देखने को मिलेगी.
वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो काफ़ी दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं…
गौरतलब है कि श्रद्धा ट्वीट को बार बार डिलीट करके रिपोस्ट कर रही थीं तो फैंस ने इसे भी नोटिस किया!