- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
akshay kumar
Home » akshay kumar

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें तमाम लोग अपनी क्षमता के अनुसार दान दे रहे हैं. अब खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी इसमें जुड़ गया है. ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस के साथ शेयर की है. साथ ही उन्होंने रामसेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान की कहानी सुनाकर लोगों से इस भव्य मंदिर निर्माण में योगदान देने की अपील की है.
अब हमारी बारी है, मैंने शुरूआत कर दी है
अक्षय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ”बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है… अब योगदान की बारी हमारी है. मैंने शुरूआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम.”
सुनाई रामसेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान की कहानी
इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर 1 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रभु राम और गिलहरी का किस्सा शेयर किया है, ”कल रात मैं अपनी बेटी को एक कहानी सुना रहा था. आप भी सुनेंगे…? तो जी ऐसा था कि एक तरफ वानरों की सेना थी और दूसरी तरफ थी लंका. और दोनों के बीच में महासमंदर. अब वानर सेना बड़े-बड़े पत्थर उठाकर समंदर में डाल रही थी, राम सेतु का निर्माण कर सीता मैया को वापस जो लाना था. अक्षय ने कहा, ‘प्रभु श्रीराम किनारे पर खड़े सब देख रहे थे, तभी उनकी नजर एक गिलहरी पर पड़ी. वो गिलहरी पानी में जाती, फिर किनारे पर आती, रेत में लोट जाती और फिर राम सेतु के पत्थरों की ओर फिर भागती, फिर से पानी में जाती, फिर रेत में, फिर पत्थरों पर… श्रीराम को आश्चर्य हुआ कि यह गिलहरी क्या रही है. उन्होंने गिलहरी से पूछा- तुम कर क्या रही हो? गिलहरी ने जवाब दिया- मैं अपने शरीर को गीला करती हूं, उस पर रेत लपेट देती हूं और पत्थरों के बीच की जो दरारें हैं, उसको भरती हूं. राम सेतु के निर्माण में मैं भी अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं.”
क्यों न हममें से कुछ वानर बनें, कुछ गिलहरियां बनें
गिलहरी का किस्सा सुनाने के बाद अक्षय ने अपने मैसेज में लोगों से भी राम मंदिर निर्माण में गिलहरी तक योगदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘अब बारी हमारी है.अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. क्यों न हममें से कुछ वानर बनें, कुछ गिलहरियां बनें और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर ऐतिहासिक भव्य राम मंदिर बनाने में साझेदार बनें. मैं खुद इसकी शुरुआत करता हूं, मुझे विश्वास है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को इस भव्य मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन और संदेश पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे. जय श्री राम.”
हालांकि राम मंदिर निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने अनुदान में क्या राशि दी है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन ‘निधि समर्पण अभियान’ से जुड़कर अक्षय ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है और लोग उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आप भी देखें अक्षय कुमार का ये वीडियो
बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है…अब योगदान की बारी हमारी है l मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे l जय सियाराम 🙏🏻 pic.twitter.com/5SvzgfBVCf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 17, 2021

बॉलीवुड सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की आज 20वीं सालगिरह है. इस ख़ास मौके पर अक्षय ने वाइफ के लिए ये प्यारा सा मैसेज लिखा और सोशल मीडिया पर ये क्यूट फोटो शेयर की है. अक्षय कुमार का ये क्यूट मैसेज उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और अक्षय कुमार की शेयर की हुई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए, जानते हैं कि आखिर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना के लिए क्या मैसेज लिखा है.
अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल के लिए लिखा ये प्यारा सा मैसेज
बॉलीवुड के पावर कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की आज 20वीं सालगिरह है. इस खास मौके पर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के फैन्स उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कई बॉलीवुड स्टार्स भी इस कपल को शादी की 20वीं सालगिरह की बधाई दे रहे हैं. इस ख़ास मौके पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर ये क्यूट फोटो शेयर करते हुए वाइफ ट्विंकल के लिए ये प्यारा सा मैसेज लिखा है. अक्षय ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘इतनी शिद्दत से मैं किसी रिश्ते में रहा हूं. 20 साल हमारे साथ के, और आज भी तुम मेरे दिल पर राज करती हो. तारीफें कर-करके कई बार मुझे दीवार पर चढ़ा देती हो, मगर फिर भी मैं इसे सह जाता हूं, क्योंकि जब तुम मेरे पास होती हो, तो मेरी मुस्कान कभी दूर नहीं होती. हैप्पी एनिवर्सिरी टीना!’ अक्षय कुमार की ये पोस्ट देखकर समझ आ जाता है कि ट्विंकल खन्ना को प्यार से टीना बुलाते हैं अक्षय कुमार. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
The surest I’ve ever been of a partnership…twenty years of togetherness and you still make my heart flutter and sometimes even drive me up the wall but then again I wouldn’t have it any other way coz a smile is never far when you are near ♥️ Happy anniversary Tina 😘 pic.twitter.com/zUjTbaYqtM
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 17, 2021
हाल ही में ट्विंकल खन्ना के बर्थडे के ख़ास मौके पर अक्षय कुमार ने वाइफ के लिए एक क्यूट मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अक्षय कुमार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना के साथ साइकिलिंग के समय की एक बहुत प्यारी फोटो शेयर की थी. है. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना को बर्थडे विश करते हुए लिखा था, “ये है ज़िंदगी के सवालिया फैसलों का एक और साल, लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मैंने उन सभी को तुम्हारे साथ जीया है. हैप्पी बर्थडे टीना.” आप भी देखिए अक्षय कुमार की ये पोस्ट.
Here’s to another year of questionable life decisions. But I’m so glad I get to make all of them with you ♥️ Happy birthday Tina 😘 pic.twitter.com/ERCQn0SmqE
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 29, 2020
ऐसे शुरू हुई अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की प्रेम कहानी
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ये नाम उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि एक दौर में उनकी ‘खिलाड़ी’ सीरिज की फिल्में बहुत सफल रही थीं. अक्षय कुमार का स्वभाव उन्हें दिए गए नाम की तरह ही खिलंदड़ किस्म का है. इश्क़ के मैदान में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई चौके-छक्के मारे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन लड़कियों से इश्क़ लड़ाते थे. असल में अक्षय कुमार की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका अफेयर आयशा जुल्का, पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा और रेखा इन 7 हीरोइनों के साथ था. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बीच अफेयर तब शुरू हुआ, जब दोनों साथ में फिल्म कर रहे थे. बता दें कि कभी राजेश खन्ना के ऑफिस में अक्षय काम मांगने गए थे, तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी ही बेटी के साथ वो प्रेम कर बैठेंगे. अक्षय कुमार इतनी आसानी से शादी के बंधन में बंधने वालों में कहां थे. ख़बरों के अनुसार, ट्विंकल खन्ना ने जब अक्षय से शादी की बात की, तो उन्होंने इनकार कर दिया. लेकिन ट्विंकल उनकी बाकी प्रेमिकाओं की तरह नहीं थी, उन्होंने अक्षय कुमार पर इतना दबाव डलवाया कि उन्हें शादी के लिए राजी होना पड़ा.
आज इस पवार कपल की शादी को 20 साल हो गए हैं और दोनों अपने रिश्ते को पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं.

आर्मी डे यानि थल सेना का 75 वां दिन सेलेब्रेट किया गया जिसमे बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुईं सबने अपने अंदाज़ में सेना को पूरे सम्मान’ के साथ विश किया.सेना को सबसे पहले इस खास दिन विश किया एक्टर अक्षय कुमार ने. अक्षय कुमार ने सेना की टीम के साथ सुबह-सुबह वॉलीवाल खेलते हुए वीडियो शेयर किया. अक्षय कुमार ने थलसेना के जवानो के लिए बेहद खूबसूरत मैसेज भी लिखा.
Had the pleasure of meeting some of our bravehearts today to flag off a marathon on the occasion of #ArmyDay and what better way to warm up than a quick game of volleyball 😁 pic.twitter.com/PM7vGqr0vo
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 15, 2021
संजय दत्त ने अपनी फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में संजय के साथ अजय देवगन,अभिषेक बच्चन ,और सुनील शेट्टी भी नज़र आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,अपनी भारतीय थल सेना की बहादुरी को सैलूट करता हूँ. जो हमेशा बेहद कठिन परिस्थितियों में भी मजबूती से कड़ी रहती है. एक एक्टर के नाते हम केवल आपके अतुलनीय शौर्य को परदे पर दिखा सकते हैं.
Saluting the courage and bravery of our Indian Army who has always stood strong, even in the most unfavorable conditions. We, as entertainers, can only try to portray your unparalleled commitment on the screens. 🙏🏻🇮🇳 #ArmyDay pic.twitter.com/7jmSHa8zRH
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 15, 2021
कई फिल्मों में फौजी का किरदार निभा चुके एक्टर अजय देवगन के मन में भी आर्मी के प्रति काफी लगाव है. अपने ट्विटर अकाउंट पर अजय ने आर्मी के जवानो के लिए एक मैसेज लिखा, हम केवल अपनी आर्मी की वजह से हैं। हर वीर ,आत्मनिर्भर और बलिदान देने वाले भारतीय जवान के लिए सलाम है. जिनके बिना भारत जैसा है वैसा नहीं हो सकता. जय जवान, जयहिन्द।अजय देवगन की आर्मी पर ही आधारित एक और फिल्म ‘भुज’ जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है.
We are, if our Army is. Saluting every Indian soldier without whom 🇮🇳 can never be what she is; brave, self-reliant & all-sacrificing.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 15, 2021
Jai Jawan🙏🏼
Jai Hind#ArmyDay
जल्द ही परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ में नज़र आनेवाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, उन सभी को सलाम जिन्होंने अपना आराम छोड़ दिया ,कभी अपनों को पीछे छोड़ने का दर्द नहीं दिखाया और जो बिना स्वार्थ के लिए हमेशा अपनी ड्यूटी पर रहते हैं. हमारे जवानो के लिए भारतीय थल सेना को सैल्यूट करता हूँ और आपके परिव्वर जो शांत रहकर हमारे देश के लिए कर रहे हैं उसे कभी नहीं भूला जा सकता.
To those who sacrifice their comfort, who never show the pain of leaving behind their families, and who are selflessly ALWAYS on duty…
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) January 15, 2021
To our men, the Indian Army🇮🇳, I salute you🙏🏼
And your families who's silent contribution for the country can never be forgotten…#ArmyDay pic.twitter.com/FFjjxKUcbf
एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी अपने अलग अंदाज़ में इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्मी डे के मौके पर एक मैसेज लिखा है, दिशा ने लिखा है, ‘हैप्पी आर्मी डे, हमारी सुरक्षा करने के लिए आपका बहुत शुक्रिया’. एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक आर्मी अधिकारी की छोटी बहन हैं. इसलिए उनके मन में आर्मी के लिए खास जगह है.
आर्मी से ही ताल्लुक रखनेवाली एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भारतीय थलसेना का एक वीडियो शेयर किया है साथ में चित्रांगदा सिंह ने लिखा है,भले ही लड़ाइयां हथियारों से लड़ी जाती हों लेकिन वह जवानो के जरिये जीती जाती हैं आपकी भावना ,साहस ,चरित्र और एक सैनिक की बहादुरी को सलाम करती हूँ.
Wars may be fought with weapons, but they are won by men..
— Chitrangda Singh (@IChitrangda) January 15, 2021
saluting the spirit .. the character.. the courage of a soldier 🙏🙏🇮🇳🇮🇳✊🏼 #ArmyDay2021 pic.twitter.com/ItYRfuF4cj
बॉलीवुड में आर्मी पर काफी फ़िल्में बन चुकी हैं. भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को दर्शाते हुए कई फ़िल्में सुपरहिट रही हैं. बॉलीवुड हस्तियों ने आर्मी के प्रति अपना सम्मान दर्शाते हुए और उनकी सराहना करते हुए कई पोस्ट किये.

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी एक मजेदार तस्वीर पोस्ट की है.अक्षय कुमार ने इस तस्वीर में एक पीले रंग का सूटकेस पकड़ा है। सूटकेस पकड़े हुए नीचे कैप्शन में लिखा है’,जब आपको पता हो कि ’25 दिन में पैसा डबल स्कीम ‘.अक्षय की इस तस्वीर में और उनके लिखे कैप्शन में फिल्म ‘हेरा फेरी’ का कनेक्शन नज़र आ रहा है. फिल्म ‘हेरा फेरी’ के 2 पार्ट बन चुके हैं और दोनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार का ये डायलॉग काफी फेमस हुआ था.
When you know the ‘25 din mein paisa double scheme’ 😜😂😂 pic.twitter.com/8UUy6dR5Ml
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 11, 2021
इस तस्वीर में अक्षय ब्लैक ऑउटफिट में हैं लेकिन उनके गले में पीले रंग का हेडफोन और हाथ में पीले रंग का सूटकेस आपका ध्यान खींच लेगा. अक्षय कुमार फ़िलहाल बच्चन पांडे के सेट पर हैं और ये तस्वीर उन्होंने सेट से ही पोस्ट की है. फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में हो रही है. फिल्म में अक्षय के साथ नज़र आएंगी कृति सैनन और जैक्लीन फर्नांडिस। फिल्म बच्चन पांडे में अरशद वारसी भी होंगे.
इस तस्वीर के पीछे का क्या राज है ये तो अक्षय ही बेहतर बता सकते हैं. लेकिन बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘हेरा फेरी’ के मीम्स पहले से बेहद फनी और फेमस रहे हैं. चाहे परेश रावल के मोटे चश्मे वाला लुक हो या फिर अक्षय कुमार का फनी अंदाज़, इस फिल्म ने सबको जमकर हंसाया है. अक्षय कुमार की ये सूटकेस वाली तस्वीर और कैप्शन भी उसी फिल्म की याद दिला रहा है. इस तस्वीर के बाद अक्षय के फैंस ने भी अक्षय से रिक्वेस्ट की है कि ‘हेरा फेरी’ 3 में अक्षय को काम करना चाहिए.

ग्लैमर की दुनिया एक अजीब सी दुनिया है, जो आम इंसान की समझ से बिल्कुल परे है. चकाचौंध से भरी इस ग्लैमर इंडस्ट्री में कौन किसे डेट कर रहा है या वास्तव में कौन किसका दोस्त है? यह कहना बेहद मुश्किल है. यहां हर रिश्ता जस्ट फ्रेंड्स से शुरु होता है और फिर उनके अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरने लगती हैं, बावजूद इसके सेलिब्रिटी कपल्स अपनी लव लाइफ को दुनिया से छुपाने की पूरी कोशिश करते हैं. हालांकि कई दफा वो चाहकर भी अपने रिलेशनशिप को छुपा नहीं पाते हैं और उनकी सीक्रेट लव लाइफ की पोल किसी न किसी गलती से दुनिया के सामने खुल ही जाती है. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे सितारे, जिन्होंने गलती से बी-टाउन कपल्स की सीक्रेट लव लाइफ को दुनिया के सामने उजागर कर दिया.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनशिप पर अक्षय कुमार
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच कुछ न कुछ तो ज़रूर चल रहा है. इन दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया है. हालांकि कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन अक्षय कुमार की वजह से उनके रिलेशनशिप के बारे में लोगों को पता चला है. दरअसल, अपनी फ़िल्म ‘लक्ष्मी’ का प्रचार करते समय अक्षय ने कियारा को सिद्धार्थ के नाम से चिढ़ाने की कोशिश की थी, इसके साथ ही दोनों के रोमांस की अफवाहों की भी पुष्टि की थी. यह भी पढ़ें: टीवी के 10 मशहूर कपल्स, जो साथ काम करते हुए दे बैठे एक-दूजे को अपना दिल (Top 10 TV Couples, Who Fell in Love While Working Together)
अनन्या पांडे के रिलेशनशिप स्टेटस की अभिमन्यु दसानी ने खोली पोल
अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर और कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप को लेकर अनन्या ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने एक सवाल के दौरान अनन्या के रिश्ते की स्थिति का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि अनन्या सिंगल नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि अनन्या सिंगल हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर बोलीं दीपिका पादुकोण
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के लव बर्ड हैं, इसके बारे हर किसी को पता है, क्योंकि करण जौहर के चैट शो के दौरान आलिया ने रणबीर को लेकर अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया था. दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बता दें कि साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा के साथ एक बातचीत के दौरान दीपिका ने गलती से यह खुलासा कर दिया था कि आलिया और रणबीर जल्द ही शादी करने वाले हैं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफेयर पर निक जोनस
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कहा जा रहा है कि उनके टूटे दिल को जोड़ने का काम विक्की कौशल कर रहे हैं. बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के अफेयर की खबरें ज़ोरों पर हैं, लेकिन अभी तक कपल ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. दरअसल, जब अंबानी की होली पार्टी का एक वीडियो निक जोनस ने शेयर किया, तब जाकर दोनों के बीच पक रही खिचड़ी की खुलासा हो सका. वीडियो में कैटरीना और विक्की कौशल एक साथ जमकर डांस करते दिख रहे थे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते पर प्रियंका चोपड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने साल 2018 में अपने रिश्ते को खुले दिल से स्वीकार किया था. हालांकि शुरुआत में अर्जुन और मलाइका ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छुपाने की काफी कोशिश भी की, लेकिन प्रियंका चोपड़ा की एक गलती के कारण इनके रिश्ते की पोल दुनिया के सामने खुल गई. प्रियंका ने करण जौहर के चैट शो ‘काफी विद करण’ में प्रियंका ने अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप के बारे में बताया था.

बॉलीवुड में अफेयर और ब्रेकअप की ख़बरें बहुत आम बात है, लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स की बीवियां हैं, जिन्होंने पति के दूसरी औरत के साथ अफेयर होने के बावजूद उनका साथ नहीं छोड़ा और अपना घर बचा लिया, आज ये कपल खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी बिता रहे हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन बेवफा पति के बारे में, जिनकी बीवियों ने उन्हें बहकने से बचाया और साथ ही अपनी गृहस्थी को भी बचाया.
1) अक्षय कुमार
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं. यहां तक कि शादी के बाद भी खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए. शादी के बाद अक्षय कुमार का दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. जब ट्विंकल खन्ना को इसके बारे में पता चला, तो बात बहुत बढ़ गई. ट्विंकल ने अक्षय को प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया. बाद में अक्षय ने भी प्रियंका से दूर रहने में ही भलाई समझी. इसके बाद अक्षय कुमार इश्क़ के मामले में संजीदा हो गए और अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने लगे. आज आलम ये है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को आयडियल कपल माना जाता है.
2) शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी शादी के बाद बहक गए थे. ख़बरों के अनुसार, शाहरुख़ जब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के करीब के करीब आ गए थे, तो उनके अफेयर की खबर उनकी पत्नी गौरी खान तक भी पहुंच गई, लेकिन गौरी खान बहुत जल्दी ही अपने बहके हुए पति को सीधे रास्ते पर ले आ गईं. उसके बाद शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा से दूरी बना ली और पूरी तरह से अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने लगे. अब शाहरुख़ खान और गौरी अपनी मैरिड लाइफ से बहुत खुश हैं.
3) गोविंदा
गोविंदा और रानी मुखर्जी की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत पॉपुलर थी, इन दोनों स्टार्स ने एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. ऐसा कहा जाता है कि सिल्वर स्क्रीन पर गोविंदा और रानी मुखर्जी ने जो केमिस्ट्री शेयर की, वो सिर्फ अच्छी एक्टिंग नहीं थी, क्योंकि इन दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ और था. उस समय ये ख़बरें सुर्ख़ियों में थीं कि गोविंदा और रानी मुखर्जी लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे, इसके बावजूद गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उनका साथ नहीं छोड़ा. जब सब कुछ खत्म हो गया, तो गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता से माफी मांगी और उन्होंने गोविंदा को स्वीकार कर लिया. आज गोविंदा अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत खुश हैं.
4) अमिताभ बच्चन
एक समय था जब अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियों में थे. अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत को लेकर लोग आज भी कयास लगाते रहते हैं. तभी तो हर अवॉर्ड शो में अमिताभ बच्चन का नाम आते ही कैमरा रेखा पर ज़ूम कर दिया जाता है. ये अलग बात है कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी रेखा के लिए अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया, जबकि रेखा ने खुलेआम अमिताभ के प्रति अपने प्यार को स्वीकार किया. अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत की खबर जब जया बच्चन तक पहुंची, तो उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हुआ और जया ने दोनों को अलग करने की हर मुमकिन कोशिश की, यहां तक कि ‘राम बलराम’ फिल्म की शूटिंग दौरान रेखा को थप्पड़ तक मार दिया. इसके बाद से अमिताभ बच्चन ने रखा से दूरी बना ली और जया बच्चन ने अपना घर बचा लिया.
5) शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की प्रेम कहानी भी जगजाहिर है. शत्रुघ्न सिन्हा शादी से पहले ही रीना रॉय के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन शादी उन्होंने पूनम से की. ख़बरों के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा शादी के बाद भी रीना रॉय से मिलते थे और उनकी पत्नी पूनम ये बात जानती थी. शत्रुघ्न सिन्हा के अफेयर के बारे में जानते हुए भी उनकी पत्नी पूनम ने उनका साथ नहीं छोड़ा. आखिरकार शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय के साथ अपने रिश्ते को छोड़ अपनी गृहस्थी को अपना लिया और पूनम को उनके पति का पूरा प्यार भी मिल गया.
6) दिलीप कुमार
दिलीप कुमार और सायरा बानो के प्यार की मिसाल दी जाती है, लेकिन सायरा बानो से शादी के बाद भी दिलीप कुमार बहक गए थे. सायरा बानो उस समय सिर्फ 22 साल की थी जब उन्होंने 44 साल के सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी की थी, लेकिन पाकिस्तानी औरत असमा से दिलीप के अफेयर और शादी ने सबको हैरान कर दिया था. हालांकि ये शादी जल्दी ही टूट गई थी, क्योंकि असमा उन्हें धोखा दे रही थी, लेकिन इस सबके बावजूद सायरा बानो ने कभी दिलीप कुमार का साथ नहीं छोड़ा और अपनी गृहस्थी को हर हाल में बचाया.
7) राज कपूर
शोमैन राज कपूर का नाम भी दिलफेंक आशिकों की इस लिस्ट में शामिल है. ख़ास बात ये है कि 19 साल की उम्र में राज कपूर ने 16 साल की कृष्णा से शादी कर घर बसा लिया था. शादी के बाद उनका और नर्गिस का अफेयर खूब चर्चा में रहा, दोनों साथ काम करते हुए एक-दूसरे को दिल दे बैठे. राज कपूर और नर्गिस 9 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन पहले से शादीशुदा होने की वजह से वो नरगिस से शादी नहीं कर सके. राज कपूर का नाम वैजयंती माला के साथ भी जुड़ा, जिसके कारण उनकी गृहस्थी पर भी असर पड़ा, लेकिन शादीशुदा राज कपूर को आखिरकार घर लौटकर आना पड़ा.
8) राज बब्बर
राज बब्बर ने अभिनेत्री स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए पहली पत्नी नादिरा को तलाक दे दिया था, लेकिन स्मिता पाटिल की मौत बहुत ही कम उम्र में हो गई. स्मिता की मौत के बाद राज बब्बर फिर से पहली पत्नी के पास चले गए और नादिरा ने उन्हें अपना भी लिया. इस तरह नादिरा ने राज बब्बर को दूसरा चांस दिया और अपनी गृहस्थी को बचा लिया.
9) आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के अफेयर की ख़बरें तो सबको पता है. कंगना रनौत अपने कई इंटरव्यूज़ में बता चुकी हैं कि किस तरह आदित्य पंचोली ने उन्हें मारा-पीटा और आखिरकार कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली के खिलाफ पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट लिखवाई और उनसे पीछा छुड़ाया. कंगना रनौत ही नहीं आदित्य पंचोली का नाम और भी कई लड़कियों के साथ जुड़ा है, फिर भी उनकी पत्नी जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली का साथ नहीं छोड़ा.
10) मिथुन चक्रवर्ती
ख़बरों के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, जबकि मिथुन चक्रवर्ती शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी योगिता बाली उनके साथ रहती थीं, उन्होंने योगिता को तलाक नहीं दिया था. फिर जब श्रीदेवी को ये बात पता चली तो उन्होंने मिथुन से रिश्ता तोड़ दिया था.

अक्षय कुमार ने आज FAU-G गेम का एंथम सॉन्ग रिलीज़ कर दिया है. ये सॉन्ग मन में देशभक्ति की भावना जगाता है और हमारे फौजियों के लिए मन में सम्मान की भावना भी जगाता है. मल्टीप्लेयर एक्शन गेम FAU-G 26 जनवरी को रिलीज़ होगा.
भारत सरकार ने जब कुछ समय पहले हमारे देश में चाइनीज़ एप पर पाबंदी लगा दी थी, उसी समय बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने FAU-G गेम का अनाउंसमेंट किया था. बता दें कि दुनियाभर में मशहूर चाइनीज़ गेमिंग एप PUBG को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार FAU-G गेमिंग एप लॉन्च किया है. इस गेम का एंथम सॉन्ग देशभक्ति की भावना से सराबोर है. जैसा कि इस गेम के नाम से ही पता चल जाता है कि इस गेम में फौजियों की जाबांजी और देश के लिए मर मिटने का जज़्बा दिखाई देगा. FAU-G का फुल फॉर्म यानी पूरा नाम है Fearless And United: Guards. अक्षय कुमार के सोशल मीडिया पर FAU-G गेम का एंथम सॉन्ग रिलीज़ करते हुए लिखा, ‘चाहे देश के भीतर की समस्या हो या सीमा पर… भारत के ये वीर हमेशा देश के लिए तैनात रहते हैं. ये हमारे निडर और यूनाइटेड गार्ड हैं, हमारे FAU-G! इस गीत के साक्षी बनें.’
Whether it’s a problem within the country or at the border…these Bharat Ke Veer always stand tall. They are our Fearless And United Guards, our FAU-G! Witness the anthem 🦁
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 3, 2021
Pre-register now https://t.co/8cuWhoHDBh
Launch 🎮 26/1@VishalGondal @nCore_games @BharatKeVeer #FAUG pic.twitter.com/ctp5otrjLE
FAU-G गेम की कमाई का 20% भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा
बता दें कि जब अक्षय कुमार ने जब FAU-G गेम का अनाउंसमेंट किया था, तब उन्होंने ये जानकारी भी दी थी कि इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा. ये संस्था भारत के लिए बलिदान दे चुके फौजियों के परिवार वालों की आर्थिक मदद के लिए बनाई गई है. तब अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम, फियरलेस FAU-G पेश करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है. एंटरटेनमेंट के अलावा प्लेयर्स इसके जरिए सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे. इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा.’

मामला अगर देशहित से जुड़ा हो और बात देशभक्ति की हो तो अक्षय कुमार इसमें सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं. जी हाँ,ऐसा ही एक नज़ारा देखने को मिला मुंबई पुलिस के एक कार्यक्रम में जहाँ अक्षय पहुंचे उनको सपोर्ट करने. मौका था मुंबई पुलिस विभाग के नए उपकरण के उद्घाटन का ,दरअसल मुंबई पुलिस विभाग में पेट्रोलिंग के लिए सेल्फ बैलेंसिंग वाली वेहिकल फ्रीगो बाइक को शामिल किया गया है, जिसे वर्ली और कार्टर रोड इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग के लिए इस्तेमाल करेगी.
At the inaugural of @MumbaiPolice’s self balancing vehicles of Freego to patrol our promenade at Worli and Carter Road. Happy to see the modernization of our police force, on par with global standards. HM @AnilDeshmukhNCP ji @AUThackeray @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/TXX52aEXOT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 2, 2021
उस कार्यक्रम की वीडियो अक्षय ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की. वीडियो पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा ,मुम्बई पुलिस में पेट्रोलिंग के लिए शामिल हुआ सेल्फ बैलेंसिंग फ्रीगो जो कि वर्ली और कार्टर रोड इलाके में पेट्रोलिंग के लिए इस्तेमाल होगा। ग्लोबल स्टैण्डर्ड को मैच करते हुए मुम्बई पुलिस के इस आधुनिकीकरण से मैं बहुत खुश हूं।
इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार के साथ आदित्य ठाकरे और अनिल देशमुख भी उपस्थित थे. ताली बजाकर अक्षय कुमार और सभी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्वागत किया। आपको बता दें की मुंबई पुलिस और आर्मी के प्रति अक्षय कुमार के मन में खास जगह है,अक्षय हमेशा उनसे जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेते रहते हैं, और उनकी हौसलाअफजाई करते दिखते हैं. इस मौके पर भी अक्षय ने सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए मास्क पहन रखा था.अक्षय कुमार इस साल रिलीज़ होनेवाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी पुलिस के किरदार में नज़र आएंगे .

कोरोना के चलते करीना कपूर, ऐश्वर्या रॉय बच्चन, अनिल कपूर, सारा अली खान से लेकर मेघा स्टार अमिताभ बच्चन तक – बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने साल 2020 की आखिरी शाम का जश्न अपनी फैमिली और अपने करीबी फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट की. और इन अपनी स्वीट मेमोरीज को सोशल मीडिया पर शेयर किया. सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए इन सेलिब्रिटीज ने अपने फैंस के लिए अच्छी हेल्थ, ख़ुशी और प्यार की कामना की. अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें साल 2021 विश किया। आइए देखते हैं सेलिब्रिटीज की तस्वीरे-
अमिताभ बच्चन
ऐश्वर्या रॉय बच्चन
करीना कपूर खान
ट्विंकल खन्ना
सारा अली खान
अनन्या पांडेय
ईशान खट्टर
आयुष्मान खुराना
मलाइका अरोरा
अजय देवगन
अक्षय कुमार
नए साल की बधाई देते हुए अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है , जिसमें वे साल की पहली सुबह गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं.
दिशा पाटनी
सोहा अली खान
राज कुमार राव

बॉलीवुड में स्क्रीन पर रोमांटिक नज़र आने वाले कई बॉलीवुड एक्टर रियल लाइफ में भी कम रोमांटिक नहीं हैं. सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड में कई दिलफेंक आशिक ऐसे भी हैं, जिनके अफेयर्स के चर्चे मीडिया में खूब सुर्खियां बने हैं. आइए, हम आपको आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही दिलफेंक आशिकों से मिलवाते हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भले ही अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनकी प्रेमिकाओं की लिस्ट बहुत लंबी है. सलमान खान की फिल्मों की तरह ही उनकी प्रेम कहानियां भी हमेशा चर्चा में रहीं और दिन प्रतिदिन उनकी प्रेमिकाओं की संख्या भी बढ़ती गईं. सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, क्लॉडिया सिएस्ला, जरीन खान, डेजी शाह, एमी जैक्सन, स्नेहा उल्लाल, यूलिया वंतूर इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन अब भी सल्लू मियां कुंवारे हैं.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ये नाम उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि एक दौर में उनकी ‘खिलाड़ी’ सीरिज की फिल्में बहुत सफल रही थीं. अक्षय कुमार का स्वभाव उन्हें दिए गए नाम की तरह ही खिलंदड़ किस्म का है. इश्क़ के मैदान में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई चौके-छक्के मारे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन लड़कियों से इश्क़ लड़ाते थे. असल में अक्षय कुमार की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका नाम आयशा जुल्का, पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा और रेखा के साथ जुड़ा और आखिरकार अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.
रणबीर कपूर
कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भी कम दिल फेंक नहीं हैं. रणबीर कपूर का नाम करियर की शुरूआत में ही दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ा था. दीपिका से ब्रेकअप के बाद रणबीर का नाम कटरीना कैफ और नरगिस फखरी के साथ भी जुड़ चुका है. फिलहाल वो आलिया भट्ट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नज़र आ रहे हैं और काफी खुश भी नज़र आ रहे हैं.
दिलीप कुमार
बॉलीवुड में दिलफेंक हीरो का इतिहास बहुत पुराना है. पहले भी बॉलीवुड में कई दिलफेंक हीरो और उनकी प्रेम कहानियां मशहूर रही हैं. ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार भी कम दिलफेंक नहीं थे. दिलीप कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कामिनी कौशल को पहली बार अपना दिल दिया. इसके बाद दिलीप कुमार को खूबसूरत मधुबाला से मोहब्बत हो गई, दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन शादी नहीं हो सकी. मधुबाला के बाद दिलीप कुमार का नाम वैजंतीमाला और वहीदा रहमान के साथ भी जुड़ा, लेकिन इनसे भी दिलीप कुमार ने शादी नहीं की, शादी उन्होंने अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस सायरा बानो से की.
राज कपूर
शोमैन राज कपूर का नाम भी दिलफेंक आशिकों की इस लिस्ट में शामिल है. ख़ास बात ये है कि 19 साल की उम्र में राज कपूर ने 16 साल की कृष्णा से शादी कर घर बसा लिया था. शादी के बाद उनका और नर्गिस का अफेयर खूब चर्चा में रहा, दोनों साथ काम करते हुए एक-दूसरे को दिल दे बैठे. राज कपूर और नर्गिस 9 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन पहले से शादीशुदा होने की वजह से वो नरगिस से शादी नहीं कर सके. राज कपूर का नाम वैजयंती माला के साथ भी जुड़ा, जिसके कारण उनकी गृहस्थी पर भी असर पड़ा, लेकिन शादीशुदा राज कपूर को आखिरकार घर लौटकर आना पड़ा.
देव आनंद
बॉलीवुड के एवरग्रीन सुपरस्टार देव आनंद भी कम दिलफेंक नहीं थे. देव आनंद ने सुरैया से सच्चा प्यार किया, लेकिन सुरैया की नानी दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थी, जिसके कारण वो रिश्ता वहीँ पर खत्म हो गया. सुरैया से अलग होने के बाद देव आनंद को अपनी फिल्म की हीरोइन कल्पना कार्तिक से मोहब्बत हो गई, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला. उसके बाद देव आनंद का नाम जीनत अमान के साथ जुड़ा, लेकिन शादी उन्होंने कल्पना कार्तिक से की.

बॉलीवुड सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार की वाइफ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का आज यानी 29 दिसंबर 2020 को 47वां बर्थडे है. इस ख़ास मौके पर अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना के लिए एक क्यूट मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ एक क्यूट फोटो भी शेयर की है. अक्षय कुमार का ये क्यूट मैसेज उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और अक्षय कुमार की शेयर की हुई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए, जानते हैं कि आखिर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना के लिए क्या मैसेज लिखा है.
अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना को ऐसे विश किया उनका बर्थडे
ट्विंकल खन्ना के बर्थडे के ख़ास मौके पर अक्षय कुमार ने वाइफ के लिए एक क्यूट मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अक्षय कुमार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना के साथ साइकिलिंग के समय की एक बहुत प्यारी फोटो शेयर की है. फोटो देखकर लगता है, ये फोटो तब ली गई होगी जब ये स्टार कपल साइकिलिंग का लुत्फ़ उठा रहे होंगे. फोटो में ट्विंकल खन्ना की साइकिल में एक खूबसूरत केन की बास्केट भी नज़र आ रही है. दोनों इस फोटो में बहुत खुश नज़र आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना की बर्थडे विश करते हुए लिखा है, “ये है ज़िंदगी के सवालिया फैसलों का एक और साल, लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मैंने उन सभी को तुम्हारे साथ जीया है. हैप्पी बर्थडे टीना.” अक्षय कुमार की ये पोस्ट देखकर समझ आ जाता है कि ट्विंकल खन्ना को प्यार से टीना बुलाते हैं अक्षय कुमार.
Here’s to another year of questionable life decisions. But I’m so glad I get to make all of them with you ♥️ Happy birthday Tina 😘 pic.twitter.com/ERCQn0SmqE
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 29, 2020
ऐसे शुरू हुई अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की प्रेम कहानी
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ये नाम उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि एक दौर में उनकी ‘खिलाड़ी’ सीरिज की फिल्में बहुत सफल रही थीं. अक्षय कुमार का स्वभाव उन्हें दिए गए नाम की तरह ही खिलंदड़ किस्म का है. इश्क़ के मैदान में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई चौके-छक्के मारे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन लड़कियों से इश्क़ लड़ाते थे. असल में अक्षय कुमार की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका अफेयर आयशा जुल्का, पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा और रेखा इन 7 हीरोइनों के साथ था. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बीच अफेयर तब शुरू हुआ, जब दोनों साथ में फिल्म कर रहे थे. बता दें कि कभी राजेश खन्ना के ऑफिस में अक्षय काम मांगने गए थे, तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी ही बेटी के साथ वो प्रेम कर बैठेंगे. अक्षय कुमार इतनी आसानी से शादी के बंधन में बंधने वालों में कहां थे. ख़बरों के अनुसार, ट्विंकल खन्ना ने जब अक्षय से शादी की बात की, तो उन्होंने इनकार कर दिया. लेकिन ट्विंकल उनकी बाकी प्रेमिकाओं की तरह नहीं थी, उन्होंने अक्षय कुमार पर इतना दबाव डलवाया कि उन्हें शादी के लिए राजी होना पड़ा.
शादी के बाद भी जारी था अक्षय कुमार का अफेयर का सिलसिला
शादी के बाद भी खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए. शादी के बाद अक्षय कुमार का दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. जब ट्विंकल खन्ना को इसके बारे में पता चला, तो बात बहुत बढ़ गई. ट्विंकल ने अक्षय को प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया. बाद में अक्षय ने भी प्रियंका से दूर रहने में ही भलाई समझी. इसके बाद अक्षय कुमार इश्क़ के मामले में संजीदा हो गए और अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने लगे. आज आलम ये है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को आयडियल कपल माना जाता है. शायद इसीलिए कहा जाता है कि सुबह का भूला यदि शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते. अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा के साथ भी जुड़ा. इस खबर के आते ही पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गई थी. फिल्म ‘खिलाड़ीयों का खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ी थी, लेकिन ये रिश्ता भी बहुत ज्यादा नहीं टिक सका.

कोरोना महामारी से हर तरफ हाहाकार मचा है, लेकिन लगता है बॉलीवुड एक्टर्स पर इसका कोई असर नहीं है, तभी तो इस बदहाली में भी एक्टर्स ने अपनी अदाकारी की कीमत बढ़ा दी है, और इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है एक्टर अक्षय कुमार का. एक रिपोर्ट की माने तो अक्षय ने अपनी फीस में दुगुनी बढ़ोत्तरी कर दी है.अक्षय कुमार पहले हर फिल्म के लिए 99 करोड़ लेते थे,जिसे बढाकर उन्होंने 108 करोड़ किया, और अब अपनी डिमांड को देखते हुए अक्षय ने साल 2022 में रिलीज़ होनेवाली अपनी एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपए लिए हैं. इसी के साथ अक्षय बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं. दरअसल हर प्रोड्यूसर को लगता है अक्षय फिल्म के हिट होने की गारंटी हैं. अक्षय ने भले ही अपनी फीस काफी ज्यादा बढ़ा दी हो लेकिन अपने खास दोस्त फ़िरोज़ नाडियाडवाला को वे डिस्काउंट देते हुए उनसे 20 पर्सेंट काम फीस वसूलते हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बनकर तैयार है.अक्षय ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. फ़िलहाल अक्षय के पास ‘अतरंगी रे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘रामसेतु’, ‘मिशन लायन’, ‘रक्षाबंधन’ सहित ढेर सारी फ़िल्में हैं जो अगले दो साल में रिलीज़ होने वाली हैं.
अक्षय कुमार के बाद नाम आता है भाईजान सलमान खान का जो पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं, और कई सुपरहिट फ़िल्में देते जा रहे हैं. सलमान खान ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है. सूत्रों की मानें तो अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान ने फीस बढ़ाते हुए 108 रूपए चार्ज किये हैं. सलमान की आने वाली फ़िल्में हैं, दिशा पाटनी के साथ फिल्म ‘राधे’, पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’, जैक्लीन के साथ फिल्म ‘किक 2’ और आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम’, जिसका टीज़र कुछ दिन पहले सलमान ने लॉन्च किया था.
भले ही शाहरुख़ खान आजकल फिल्मों में कम ही दिखाई देते हैं लेकिन आज भी शाहरुख़ एक्टिंग के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं. शाहरुख़ अपनी एक फिल्म के 88 करोड़ रूपए लेते हैं. फ़िलहाल शाहरुख़ अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कोमेओ करते नज़र आएंगे।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान फ़िल्में भले ही कम काम करते हैं लेकिन उनकी फीस भी बहुत ज्यादा होती है, ख़बरें हैं की आमिर अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए 74 करोड़ रुपये ले रहे हैं.
एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्में देने वाले रितिक रोशन ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है फिल्म ‘वॉर’ और ‘सुपर 30’ के हिट होने के बाद रितिक की डिमांड भी बढ़ गयी है.फिल्म वॉर में रितिक ने 48 करोड़ रुपये लिए थे ,लेकिन अब ख़बरें हैं की अगली फिल्म के लिए रितिक 65 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं.रितिक की आने वाली फ़िल्में ‘कृष 4’ और ‘विक्रम वेधा’ है. रितिक रोशन डिजिटल प्लेटफार्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं. वेब पोर्टल पर रितिक फिल्म ‘नाईट मैनेजर’ में नज़र आएंगे जो डिज्नी हॉटस्टार पर नए साल में रिलीज़ होगी।
फिल्मों के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है फिल्म संजू के सुपरहिट होने के बाद रणबीर अब अपनी हर फिल्म के लिए 58 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे हैं.विज्ञापनों के लिए भी रणबीर कपूर ने फीस बढाकर 3 करोड़ से 6 करोड़ कर दी है। रणबीर कपूर की आने वाली फ़िल्में ‘ब्रह्मास्त्र’ , ‘शमशेरा’ हैं. इसकेअलावा लव रंजन की फिल्म में भी रणबीर श्रद्धा कपूर के अपोजिट होंगे।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के सुपरहिट होने के बाद रणवीर सिंह की डिमांड काफी बढ़ गयी और इसी को देखते हुए रणवीर ने भी अपनी फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है.फिल्म पद्मावत के लिए जहाँ रणवीर ने 10 करोड़ रुपये लिए थे तो वहीँ अब अपनी फिल्मों के लिए रणवीर चार्ज करते हैं 40 करोड़ रुपये। रणवीर की आनेवाली फ़िल्में हैं दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ’83’, शालिनी पांडेय के साथ ‘जयेशभाई जोरदार’ .
तन्हाजी से जबरदस्त कमाई करनेवाले अजय देवगन ने भी अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अपनी फीस बढ़ा दी है.अजय हर फिल्म के लिए 52 करोड़ रुपये ले रहे हैं. ख़बरों की माने तो फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में सिर्फ गेस्ट अपियरेन्स के लिए अकेले अजय ने 10 करोड़ रुपये लिए हैं, जो की कैटरीना की पूरी फीस से भी ज्यादा है.अजय की आने वाली फिल्म है ‘भुज’ जो की महामारी के कारण डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है.इसके अलावा अजय फिल्म ‘मैदान’ और फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नज़र आयेंगें
साल 2020 भले ही बॉलीवुड के लिए सबसे ख़राब साल रहा हो, लेकिन जिस तरह से ये सितारें अपनी कीमत बढ़ाते जा रहे हैं उन्हें देखकर तो नहीं लगता की बॉलीवुड मंदी और नुकसान से गुजर रहा है. हालंकि सूत्रों की माने तो फ़िल्में रिलीज़ न हो पाने के कारण फिल्म इंडस्ट्री को कई हज़ार करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन इन सितारों की फीस में मंदी नज़र नहीं आ रही है.