- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Aly Goni- jasmin Bhasin
Home » Aly Goni- jasmin Bhasin

बिग बॉस की वजह से अली गोनी और जैस्मिन फिर से चर्चा में आ गए और जिस तरह जैस्मिन के लिए अली सब कुछ करते हैं और जैस्मिन के एविक्ट होने पर वो जैसे फूट फूटकर रोए थे उसे देख सबको अली और जैस्मिन के रिश्ते की सच्चाई का एहसास हो गया. सोशल मीडिया पर तो कई लड़कियाँ अली की दिवानी हो गई कि काश ऐसा कोई उन्हें भी मिले, लेकिन इसके साथ ही लोग ये भी कह रहे थे कि ये तो अली का पैटर्न है वो कभी अली की गर्लफ़्रेंड रहीं हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक के लिए भी ऐसे ही फूट फूटकर रोए थे. नच बलिए में दोनों ने एक कपल के तौर पर पर्टिसिपेट किया था. दोनों ने एक-दूसरे को एक साल तक डेट किया लेकिन उसके बाद नताशा हार्दिक को डेट करने लगीं और अली ने भी साफ़तौर भी ये ऐलान कर दिया था कि वो और नताशा अब साथ नहीं हैं लेकिन दोनों के मन में कोई नकारात्मक बात या भावना नहीं है.
अली का कहना था कि दोनों के अलग होने की वजह थी कल्चरल डिफ़रेंस.अली ने तब कहा था कि वो कि वो एक भारतीय लड़की के साथ रहना पसंद करेंगे क्योंकि नताशा और अली का कल्चरल बैकग्राउंड काफ़ी अलग था इसलिए उन दोनों को काफ़ी दिक्कतें आ रही थीं. दोनों एक दूसरे के साथ एडजेस्ट नहीं कर पा रहे थे और दोनों के बीच इशू हो रहे थे, इसलिए दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. हार्दिक संग नताशा के रिलेशन पर अली ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. ग़ौरतलब है कि नताशा सर्बिया की रहनेवाली हैं और इसी वजह से कल्चरल डिफ़रेंस की बात आई.
हालाँकि अली और नताशा अब भी दोस्त हैं और अली अक्सर नताशा की इंस्टा पोस्ट पर कमेंट भी करते हैं. नताशा भी हार्दिक के साथ बेहद खुश हैं और उनको एक बेटा भी है.
सिर्फ़ नताशा ही नहीं, अली के और भी लिंकअप्स की खबरें आती रही हैं. ये हैं मोहब्बतें में उनकी को स्टार कृष्णा मुखर्जी और स्प्लिटविला फेम सुबूही जोशी से भी उनके रिलेशन की खबरें थीं, हालाँकि अली ने इन रिश्तों की कभी पुष्टि नहीं की और उनकी को स्टार व सुबूही ने भी सीधे तौर पर रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा, वो खुद को अच्छा दोस्त ही बताती रहीं.
फ़िलहाल जैस्मिन को लेकर अली सीरीयस लग रहे हैं और दोनों शादी तक की प्लानिंग कर चुके हैं, अब देखते हैं ये दोनों कब दो से एक होते हैं.
Photo Courtesy Instagram (All Photos)

बिग बॉस जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है उसमें काफ़ी ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं. जैस्मिन का शॉकिंग एविक्शन, अली को अस्थमा अटैक और उसके बाद पहली बार सलमान के सामने इस सीज़न का नॉमिनेशन टास्क, इस सीज़न में पहली ही बार सुल्तानी अखाड़ा टास्क… कुल मिलाकर काफ़ी कुछ हो रहा है. नॉमिनेशन टास्क से पहले सदस्यों ने सलमान को ये भी बताया कि वो किसकी राह के काँटे बनकर अब उनका घर में सफ़र मुश्किल करेंगे. नॉमिनेशन टास्क भी दिलचस्प था जहां आपसी सहमती से नॉमिनेट करना था, जिसमें रूबीना, सोनाली, निक्की और राहुल नॉमिनेट हुए और उसके बाद सोनाली का निक्की से ज़बर्दस्त झगड़ा हुआ. इन सब पर बात करेंगे लेकिन ताज़ा अपडेट यही है कि विकास गुप्ता एक बार फिर घर से बाहर हो चुके हैं लेकिन इस बार ना तो उन्हें निष्कासित किया गया और ना ही उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया बल्कि उनकी ख़राब सेहत के चलते ऐसा हुआ है. दरअसल ट्विटर पर द ख़बरी ने अपने ट्विटर हैंडल से ये कन्फ़र्म किया है कि विकास खरब स्वास्थ्य के चलते बाहर चले गए.
पिछली बार अर्शी के साथ उनका झगड़ा हुआ था जिसमें उन्होंने ग़ुस्से में अर्शी को पूल में धक्का दे दिया था और वो बाहर कर दिए गए थे, लेकिन वापस उन्हें घर में जाने का मौक़ा मिला तो वो काफ़ी बुझे-बुझे नज़र आए… एक कोने में अलग से पड़े रहते हैं और उनके इस ढीले रवैए की वजह है उनकी गिरती सेहत. वो इमोशनली भी काफ़ी टूटे हुए हैं क्योंकि उनकी निजी ज़िंदगी में भी काफ़ी कुछ ठीक नहीं. उनकी मां से उनके रिश्ते ख़राब हो चुके हैं, इन्हीं सबके चलते अब दावा किया का रहा है कि विकास जिनको मास्टर माइंड का ख़िताब मिला हुआ है वो घर से बाहर चले गए हैं.
वहीं दूसरी ओर जैस्मिन जो ऑलरेडी बाहर जा चुकी हैं उन्होंने बाहर आते ही कह दिया कि हां वो अली से इसी साल शादी करेंगी. जैस्मिन के पेरेंट्स जब घर में आए थे तो उन्होंनेजैस्मिन को अली से अलग अपना गेम खेलने की हिदायत दी थी, जिससे अली अपसेट थे और तब भी जैस्मिन ने कहा था कि वो सिर्फ़ गेम के हिसाब से कह रहे हैं. अब जैस्मिन कह रही हैं कि उनके पेरेंट्स को कोई प्रॉब्लम नहीं अली से और गेम के बाद वो अली के पेरेंट्स से भी बात करेंगे. जैस्मिन ने कहा कि उन्हें अली से प्यार है और यह खूबसूरत एहसास है इसलिए उन्हें इसी साल शादी करने से कोई एतराज़ नहीं.
जैस्मिन के कहा- मैं बाहर आ गई इसका दुःख है लेकिन मेरा प्यार अंदर है मैं खुश हूं, मैं जब अंदर थी तो रोज़ सुबह उसका चेहरा दिखता था पर अब मैं उसका इंतज़ार करूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि अली सिर्फ़ मेरे लिए ही बना है.
बात फिर से घर की करें तो सलमान ने इस बात सोमवार का वार होस्ट किया और इसमें एक और बात खुल के बाहर आ गई, वो है राखी का गेम. राखी सावंत ने अभिनव से प्यार का इज़हार किया और कहा कि वो उनकी बॉडी की तरफ़ आकर्षित हैं लेकिन इसके बाद जब कैप्टन होने के नाते उन्हें किसी एक को बचाने का मौक़ा दिया गया तो सबको लगा वो विकास गुप्ता, एजाज़ या सोनाली को बचाएंगी, क्योंकि कैप्टेंसी टास्क में राखी ने सोनाली से वादा किया था पर उन्होंने पलटी मारी और अभिनव को बचा लिया जिसका सबको सदमा लगा.
अली ने सोनाली को कहा मैंने आपको पहले ही कहा था यहां वादा कुछ नहीं होता. अली वहीं राखी पर भी भड़के कि वो चाहती थी कि जैस्मिन और वो जुदा हो जाएं और सच में राखी की दुआ क़ुबूल हो गई. अली कहते हैं कि अब देखना राखी तेरा जीना मैं हराम कर दूंगा. राहुल और निक्की भी बात करते हैं और राहुल बताते हैं कि अली की दोस्ती के चलते उन्होंने निक्की को नॉमिनेट किया, इस पर निक्की कहती है कि मैं तेरे लिए हमेशा खड़ी रहती और अगर मैं बाहर भी गई तो भी अर्शी पर भरोसा मत करना.
अब देखते आगे क्या क्या होता है इस घर में!
photo Courtesy Instagram

बिग बॉस में कुछ दिनों से जैस्मिन भसीन के आउट होने की अटकलें तेज़ थीं और ये अटकलें सही भी साबित हुईं जब सलमान खान ने फ़्रीज़ एंड रिलीज़ के ज़रिए इस शॉकिंग एविक्शन को अंजाम दिया. इस बार रूबीना, अभिनव, जैस्मिन और अली नॉमिनेटेड थे और ये तय था कि इन चारों में से एक तो जाएगा ही, पर जैस्मिन जाएगी इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था.
सलमान ने इन चारों को गार्डन एरिया में आने को कहा और बाहर जाने का द्वार खोला गया. वहां रास्ते में चार बॉक्स बने थे थोड़ी थोड़ी दूरी पर और इनमें से सलमान कुछ की फ़्रीज़ और कुछ को रिलीज़ करते जा रहे थे. जो रिलीज़ हुआ वो बाहर जाने के रास्ते पर आगे बढ़ा. इस तरह अंत में अभिनव और जैस्मिन सबसे आगे थे और जैस्मिन आउट हो गईं. ये सुनते ही अली गोनी बच्चों की तरह बिलख उठे और जैस्मिन से लिपटकर फूट फूटकर रोने लगे.
सलमान भी इमोशनल हो गए और उनकी आंखें भी भर आई, वहां अली खुद पर कंट्रोल ही नहीं कर का रहे थे और ज़िद करने लगे कि वो भी साथ में बाहर जाएंगे, वो यहां जैस्मिन के लिए ही आए थे. अली ने रो-रोकर खुद का इतना बुरा हाल कर लिया कि उन्हें हिचकियां आने लगीं. सलमान ने भी अली को कहा कि वो शांत होकर गहरी सांस लेने की कोशिश करें और बाक़ी घरवाले भी उन्हें समझाने लगे. तभी अली को सांस लेने में दिक़्क़त होने लगी, उन्होंने कोट उतारकर शर्ट के बटन तक खोले और उन्हें अस्थमा अटैक आ गया. तब वो घरवालों से पंप की मांग करने लगे. उन्हें उनका पंप लाकर दिया गया और पानी भी पिलाया गया लेकिन उनकी हालत तब भी बेहद खराब थी.
जैस्मिन ने उन्हें समझाया कि अब वो अपना गेम खेलेंगे और उनके लिए जीतेंगे. जैस्मिन ने कहा कि जब तू गया था मैं भी तो स्ट्रॉंग रही थी तो तू क्यों इतना कमज़ोर पड़ रहा है. जैस्मिन कहती हैं कि अली तू अपना आपा नहीं खोएगा क्योंकि घरवाले तेरी कमजोरी जानते हैं और वो तुझे ग़ुस्सा दिलाने की कोशिश करेंगे जिससे तू बाहर हो जाए लेकिन ऐसा मत करना और मेरे लिए जीतकर आना. जैस्मिन समझाती हैं कि हम कहां दूर हैं यहां मलाड और वहां गोरेगांव… जाते जाते जैस्मिन राहुल से अली का ख़याल रखने को कहती हैं और बाक़ी घरवालों को भी बोलती हैं कि इसे उकसाना मत प्लीज़! लेकिन अली कुछ समझने को तैयार नहीं थे. जैस्मिन के जाने के बाद भी वो ग़ुस्से में बोतल फेंकते हैं और फिर रोने लगते हैं तब राहुल और रूबीना उन्हें समझाते हैं तब अली कहते हैं कि मैं तो उसी के लिए आया था… अली का रोना रुकता ही नहीं.
वहीं बात जैस्मिन की करें तो इस बीच वो नेगेटिव दिख रही थीं जिससे बाहर सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक खुश नहीं थे. जैस्मिन के पेरेंट्स भी उन्हें समझाकर गए थे पर वो नहीं समझीं. सलमान ने उन्हें बाहर बुलाते वक़्त सॉरी बेबी कहकर बुलाया और वो भी इमोशनल नज़र आए.
photo Courtesy: Instagram

बिग बॉस के घर में कुछ भी हो सकता है लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा था कि जैस्मिन जैसी स्टार इतनी जल्दी घर से बाहर हो जायेंगी. जी हां, अब तक की खबरों की मानें तो इस बार जैस्मिन का पत्ता साफ़ होगा और बिछड़ जाएंगी वो अली गोनी से. वोटिंग ट्रेंड्स में अभिनव शुक्ला और जैस्मिन को सबसे कम वोट मिले और हैरानी इस बात की है कि इस बार जैस्मिन जाएंगी घर से बाहर.
जैस्मिन के एविक्शन की खबर देते समय सलमान खान भी अपने आंसू रोक नहीं पाए और काफ़ी इमोशनल हो गए. जैस्मिन का जाना वाक़ई सबके लिए शॉकिंग न्यूज़ ही है क्योंकि एक्ट्रेस की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि अली के होने से जैस्मिन नेगेटिव हो गई थीं और वो लोगों को पसंद नहीं आ रहा था. ठीक यही बात जैस्मिन के पेरेंट्स ने भी कही थी जब फ़ैमिली टास्क हुआ था. जैस्मिन के मम्मी-पापा शो में आए थे और उन्होंने जैस्मिन को सलाह दी थी कि वो सोलो खेलें और अपने गेम पर ध्यान दें. इस तरह उन्होंने उसे अली से दूर रहने और उसके अनुसार गेम ना खेलने की सलाह दी थी, जिससे अली भी अप्सेट हो गए थे और उन्होंने कहा था कि वो घर छोड़ देंगे. इस पर जैस्मिन ने भी कहा था कि वो भी अली के साथ चली जाएंगी.
लोग भी और घर के सदस्य भी यह मानते हैं कि अली के आने से पहले जैस्मिन बहुत ही स्वीट और ख़ुशमिज़ाज लड़की की तरह बर्ताव करती थीं लेकिन अली के आते ही उनके तेवर बदल जाते हैं और यही वजह है कि वो अब घर से बाहर चली गईं.
हालाँकि चर्चा यह भी है कि जैस्मिन को सीक्रेट रूम में रखा जाएगा लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई तो फ़िलहाल के लिए वो घर से बाहर ही जा रही हैं.
जैस्मिन के बाहर होने की खबर पर अब सेलेब्स और आम लोगों की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है. एंडी ने जहां इस पर दुःख जताया वहीं एंडी को जवाब देते हुए देवोलीना ने ट्विटर पर रिप्लाई किया कि अगर यह खबर सच है तो जैस्मिन के लिए अच्छा ही है क्योंकि वो बहुत ही घमंडी और मतलबी नज़र आ रही थीं, उनका व्यक्तित्व घर में ऐसा ही नज़र आ रहा था.
If it is true by any chance whereas i feel chances are less but good for her only what i feel..her personality came out as really mean & arrogant. #BB14 https://t.co/fMLeWvezER
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) January 8, 2021
देवो के इस ट्वीट पर लोगों ने भी उनका साथ दिया और यही कहा कि जैस्मिन बेहद नेगेटिव नज़र आ रही थीं और ठीक यहीबात सलमान खान ने भी वीकेंड के वार के जैस्मिन को कही थी. कुछ लोगों ने कहा कि उनके लिए यह शॉकिंग नहीं है क्योंकि जैस्मिन को कोई पसंद नहीं कर रहा था. बाक़ी लोगों ने भी कहा कि ये खबर सच है तो बहुत अच्छा है क्योंकि उसके बाहर आने से वहां मौजूद डिज़र्विंग लोगों को ज़्यादा मौक़ा मिलेगा शो जीतने का.
Deevo u r super strong lady, love you
— Rubina Dilaik Fandom (@RubinaDilaikFa9) January 8, 2021
JAB RUBINA MET JYOTIKA
Not shocking for me, in 9 out of 10 polls on social media she got the lowest votes among all the nominated contestants, she was so negative in last few weeks.but i am sure she will come with new script.
— Fatema Begum Usha (@FatemaUsha) January 8, 2021
I hope it's true …
— Anushka (@Anushka02529635) January 8, 2021
At least ye wha baith ker deserving contestant ki seat khati thi bas…

बिग बॉस के घर में हर दिन एक नया ट्विस्ट एंड टर्न आता है. बिग बॉस में सीजन 14 में ये हफ्ता कई सारे बदलाव से भरा है. इस हफ्ते जहां एजाज़ खान को मिलेगा उनका प्यार तो वहीँ राखी के बेड को साफ़ करेंगे सलमान खान। जी हाँ बिग बॉस के घर में लगभग सबसे अलग रह रहे एजाज़ खान इन दिनों खोये हुए हैं किसी के प्यार में. उनका बिग बॉस का प्यार जिसका अहसास उन्हें पहले नहीं हुआ था, लेकिन अब एजाज़ ने शो की कंटेस्टेंट रह चुकी पवित्र पुनिया के बारे में अपनी फीलिंग्स जाहिर कर दी है. उन्होंने साफ़ कहा की उन्हें पवित्र से प्यार हो गया है. जिसके जवाब में एजाज़ को सरप्राइज देते हुए पवित्र अपने खान साहब से मिलने बिग बॉस हाउस में पहुचेंगी।
जब बिग बॉस हाउस में पवित्रा के साथ एजाज़ थे तो हमेशा पहल पवित्रा की तरफ से रहती थी.लेकिन जब से पवित्रा शो से बाहर हुई हैं तब से एजाज़ को उनकी कमी खल रही है और अब तो उन्होंने इजहार-ए-इश्क़ कर लिया है. इसके बाद की उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. एजाज से घर में मिलने आए उनके भाई इमरान खान ने भी दोनों के रिश्ते को लेकर रजामंदी जताई है। उन्होंने कहा कि एजाज का दिल बहुत बड़ा है। वह अपने रिश्ते को लेकर हमेशा उदार रहे हैं। उनको पवित्रा से जो सपोर्ट घर के अंदर मिला है, वह अच्छा था। मैं खुश हूं कि उन्हें जीवन में अब एक सपोर्ट मिला है। खेल खत्म होने के बाद घर से बाहर आकर वह जो भी निर्णय लेंगे, हम उसको सपोर्ट करेंगे। दोनों वयस्क और स्मार्ट हैं। अपने लिए सही निर्णय वह जरूर लेंगे।
जहाँ एक तरफ बिग बॉस हाउस में नई लव स्टोरी बन रही है तो वहीँ सलमान खान का कहर इस वीकेंड का वॉर निक्की तम्बोली पर गिरेगा. इस हफ्ते निक्की ने राखी सावंत के बेड की सफाई नहीं की. जिससे नाराज़ होकर सलमान खुद बिग बॉस हाउस में जाकर राखी का बेड साफ़ करते हैं.
ये पहली बार नहीं है जब सलमान ने घर की सफाई की है. बिग बॉस सीजन 13 में सलमान घर के अंदर जाकर किचन के बर्तन और बाथरूम भी साफ़ कर चुके हैं. दरअसल घरवालों को सबक सिखाने के लिए सलमान ऐसा करते हैं.ताकि उनको अपनी गलती का एहसास हो. राखी सावंत का बेड साफ़ करते ही घरवाले शर्मिंदा होते हैं और सलमान खान से माफ़ी मांगते हैं
वीकेंड के वॉर में हर बार सलमान किसी न किसी की क्लास लेते हैं इस बार बारी निक्की की है. ख़बरें ये भी हैं की इस बार जैस्मिन भसीन शो से आउट हो सकती हैं. लेकिन अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा राखी सावंत बनेंगी घर की नयी कैप्टन।

कहते हैं इश्क़ मुश्क़ छुपाये नहीं छुपते और इसी कहावत को रियलिटी शो बिग बॉस में खूब भुनाया जाता है. बिग बॉस के हर सीजन में कंट्रोवर्सी के साथ प्यार भी भरपूर परोसा जाता है. यहाँ आये कंटेस्टेंट एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. और फिर इनके बीच की लव केमिस्ट्री बिग बॉस के लिए ढेर सारी टीआरपी बटोर ले जाती है. जब तक ये कपल बिग बॉस में होते हैं तब तक तो इनका प्यार परवान चढ़ता है लेकिन शो से बाहर होते ही ये जोड़ियां भी टूट जाती हैं. बिग बॉस 14 में भी ऐसी ही जोड़ी की चर्चा जोरों पर है,और वो जोड़ी है अली गोनी और जैस्मिन भसीन की. अली और जैस्मिन पहले तो एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताते थे,लेकिन बाद में दोनों ने शो में माना कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं. अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच की केमिस्ट्री को बिग बॉस शो भी काफी भुना रहा है. हर कोई इनके बीच के रोमांस को देखना चाहता है.
बिग बॉस 13 में भी ऐसी ही जोड़ी की चर्चा जोरों खूब हुई थी और वो जोड़ी थी शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की. सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली शहनाज़ गिल की जोड़ी को बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया. शहनाज़ ने तो खुले आम इस बात को मान लिया था की उन्हें सिद्धार्थ से प्यार है. सिद्धार्थ भी उनसे क्लोज हो गए थे. दोनों की जोड़ी बिग बॉस में खूब चली. बाहर भी दोनों अक्सर साथ दिखते हैं लेकिन शो के अंदर वाला रोमांस अब बिग बॉस से निकलने के बाद ग़ायब हो चुका है. सिद्धार्थ और शहनाज़ अब प्यार के बजाय सिर्फ दोस्ती के ही रिश्ते को कायम रखना चाहते हैं.
सिद्धार्थ और शहनाज़ की तरह ही एक और जोड़ी के प्यार के किस्से हमेशा याद किये जायेंगे. बिग बॉस सीजन 7 की चर्चित जोड़ी थी गौहर खान और कुशाल टंडन की। कुशाल और गौहर शो में मिले और एक दूसरे से प्यार कर बैठे. दोनों के बीच का प्यार बिलकुल रियल लग रहा था. शो के दौरान दोनों के बीच का प्यार खूब चर्चा में रहा. यहाँ तक की शो के बाहर भी कुशाल और गौहर को साथ देखा गया। कुछ दिनों बाद पता चला कि गौहर और कुशाल ने ब्रेकअप कर लिया है. गौहर अब ज़ैद दरबार से शादी कर खुश हैं तो वहीँ कुशाल अब भी सिंगल हैं.
बिग बॉस सीजन 7 में ही गौहर और कुशाल की तरह तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की जोड़ी भी प्यार में थी. तनीषा और अरमान शो के दौरान एक दूसरे के करीब आये और नज़दीकियां प्यार में बदल गयीं. शो में तनीषा शांत और सुलझे स्वभाव की नज़र आईं ,तो वहीँ अरमान कोहली अपने गरम मिज़ाज़ स्वभाव की वजह से हमेशा ट्रोल होते रहे. दर्शकों ने शो के भीतर तनीषा को अरमान से नज़दीकियां न बढ़ाने की हिदायत भी दी, लेकिन तनीषा नहीं मानी। शो के दौरान दोनों लव बर्ड्स की तरह रहे, लेकिन शो के बाद तनीषा ने अरमान कोहली से ब्रेकअप कर लिया. तनीषा ने कहा ,हम दोनों अलग स्वभाव के व्यक्ति हैं , हमारा साथ रहना मुश्किल है.
बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है. बिग बॉस सीजन 4 में भी वीना मलिक और अश्मित पटेल की लव स्टोरी और बिग बॉस हाउस में उनकी इंटिमेसी को खूब दिखाया गया.पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक और बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल के बीच की नज़दीकियां चर्चा में रहीं. बिग बॉस हाउस में उन्होंने कई विवादस्पद सीन दिए. दोनों को शो में देखकर लग रहा था कि वे एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते. लेकिन बिग बॉस सीजन 4 के ख़त्म होते ही उनका ये गहरा प्यार भी ख़त्म हो गया. बिग बॉस शो के बाहर दोनों के बीच इतनी नफरत भर गयी कि दोनों एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे.
अश्मित पटेल की तरह ही उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना बिग बॉस हाउस में एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. ख़बरें थीं की बिग बॉस सीजन 8 में आने से पहले से ही करिश्मा किसी और के साथ रिलेशन में थीं. लेकिन बिग बॉस के घर में उन्हें उपेन पटेल से फिर प्यार हो गया. उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने खुले आम अपने प्यार का इज़हार शो में कर दिया. उनकी लव केमिस्ट्री ने शो की पॉपुलैरिटी बढ़ा दी. दर्शक उनकी जोड़ी को खूब पसंद करने लगे. बिग बॉस शो के बाद भी कुछ समय तक उपेन और करिश्मा रिलेशन में थे. लेकिन बाद में उनके ब्रेक अप की ख़बरें आयीं. दोनों ने अपना अलग रास्ता चुन लिया था.
करिश्मा और उपेन की तरह ही बिग बॉस सीजन 8 में एक जोड़ी की चर्चा खूब हुई हुए वो जोड़ी थी गौतम गुलाटी और डायंड्रा सॉरेस की। खबरें हैं कि शो में दिखने और शो को जीतने के लिए गौतम ने डायंड्रा से प्यार किया था. गौतम हमेशा शो में किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते थे, कभी अपने शर्टलेस अवतार में तो कभी डायंड्रा के साथ इंटिमेट होते हुए. गौतम और डायंड्रा का लव स्टोरी ड्रामा भी बिग बॉस में काफी चला. दोनों ने कई विवादस्पद सीन भी शो में दिए. लेकिन जैसे ही बिग बॉस ख़त्म हुआ गौतम ने डायंड्रा से अपने रिश्ते पर चुप्पी साध ली. बिग बॉस हाउस में खुलेआम डायंड्रा को लिपलॉक करते नज़र आये गौतम ने साफ़ कह दिया की ये मामला सीरियस नहीं है और वे वहीँ शादी करेंगे जहाँ उनकी माँ की मर्ज़ी होगी.
बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है. के लगभग हर सीजन में कई जोड़ियां बनी जिन्हे देखकर लगता था की वे हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब ये जोड़ियां अपनी अलग -अलग दुनिया में खुश हैं. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस भले ही रियलिटी शो है लेकिन यहाँ के रिश्ते रियल से ज्यादा फेक लगते हैं.

अली और जैस्मिन की केमिस्ट्री देख सबको उनके रिश्ते का सच पता है, जबकि ये कपल अभी भी खुद को दोस्त ही कहता है. हालाँकि जैस्मिन ने अली के लिए फीलिंग्स की बात मानी थी पर फिर भी ये खुद को लव जोड़ी नहीं मानता. पर हाल ही में बिग बॉस के घर में एक चर्चा के दौरान अली ने जैस्मिन से कहा कि वो किसी अनजान लड़की से शादी करें इससे तो बेहतर है वो जैस्मिन से ही शादी कर लें. अली ने कहा किसी और से शादी करने से अच्छा है कि वो अपनी बेस्ट फ़्रेंड से ही शादी करें.
अली का कहना भी सही है और इसकी वजह उन्होंने यह दी कि वो बाहर जायेंगे, किसी लड़की से मिलेंगे, उसको डेट करेंगे, उसके साथ टाइम स्पेंड करेंगे और फिर इतना सब करने के बाद पता चला कि उनकी उस लड़की से नहीं जमेगी तो इतना वक़्त बर्बाद करने से तो अच्छा होगा कि वो जैस्मिन से ही शादी करें क्योंकि दोनों एक-दूसरे को जानते-समझते हैं. अली ने कहा मेरी सेटिंग तेरे साथ ठीक है तो क्यों ना मैं तेरे साथ ही सेटल हो जाऊं. ये बात करते समय अली और जैस्मिन बेड पर लेटे हुए थे और अली ने जैस्मिन की गोद में सिर रखा हुआ था.
ये सब सुनकर जैस्मिन शर्माने लगती हैं और उनके चेहरे पर ख़ुशी की हंसी उभरने लगती है. इस बात का मज़ा लेने के लिए किचन एरिया में राखी वापस अली और जैस्मिन को छेड़ती है और वो अली से पूछती हैं कि अगर जैस्मिन के पैरेंट्स इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो क्या होगा?
इस बात पर अली कहते हैं कि अगर ऐसा हुआ तो वो जैस्मिन से बात करना बंद कर देंगे क्योंकि वो उसके पैरेंट्स के ख़िलाफ़ नहीं जायेंगे और इतना ही नहीं अली ने कहा कि वो किसी और से शादी भी कर लेंगे ताकि जैस्मिन उनसे नफ़रत करने लगे. अली की इन बातों से जैस्मिन इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं.
हालाँकि जैस्मिन ने ये भी कहा कि उसे नहीं लगता कि उसके पैरेंट्स मना करेंगे लेकिन अगर वो नहीं मानते तो अली और जैस्मिन शादी नहीं करेंगे!
इन बातों से तो यही लगता है कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफ़ी गंभीर हैं और वो सिर्फ़ दोस्त नहीं बल्कि एक-दूसरे के लिए बहुत कुछ या यूं कहें कि सब कुछ हैं!

बिग बॉस में कब और किस तरह रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं कहा नहीं जा सकता. कोई सोच भी नहीं सकता था अली गोनी जिस जैस्मिन भसीन के लिए ना सिर्फ़ घर के अंदर आए बल्कि उसे विनर बनाने के लिए अपनी क़ुर्बानी देकर घर से बाहर भी चले गए थे वही अली अब जैस्मिन संग अपना रिश्ता तोड़ने की बात करेंगे.
दरअसल ये पूरा मामला कैपटेंसी टास्क से शुरू हुआ था जहां डक पार्क टास्क के दौरान कश्मीरा शाह, राखी सावंत और अर्शी खान ने स्ट्रैटेजी बनाई कि वो निक्की तंबोली को कॉर्नर करेंगे और ऐसा हुआ भी, रूबीना टास्क की संचालक थीं और वो निक्की को सपोर्ट कर रही थीं, काफ़ी छीना-झपटी के बाद रूबीना ने राखी को विनर घोषित कर दिया. इस बीच निक्की कैमरे में यह कहती सुनीं गईं कि बिग बॉस मुझे इन गंद लोगों के साथ क्यों टास्क दिया.
टास्क के बाद अर्शी ने राखी को कहा कि निक्की ने कहा था मेरा अगर राखी से मुक़ाबला होता और मैं अपना पूरा ज़ोर लगाती तो राखी मेरे बल के सामने टिक ही नहीं पाती, तभी जैस्मिन भी वहां पहुंच जाती हैं और राखी से बोलती हैं कि निक्की ने ऐसा कुछ नहीं कहा. अर्शी कहती हैं कि जैस्मिन तुम वहां नहीं थीं तो जैस्मिन कहती हैं कि निक्की मेरी बग़ल में ही थी और अर्शी झूठ बोल रही है.
राखी निक्की से जाकर पूछती हैं तो निक्की से उनकी बहस हो जाती है. इस बात को लेकर अली ने जैस्मिन को कहा कि बेवजह निक्की की साइड क्यों ले रही हो जबकि तुमको पता है शो में उसने तुम्हारी बुराई ही की है. जैस्मिन ने कहा कि मैं सिर्फ़ ग़लतफ़हमी दूर कर रही थी, जिस पर अली उनको ताना भी देते हैं कि तुम अच्छा गेम खेल रही हो.
अली ने कहा कि निक्की के कारण तुम कश्मीरा, राखी और अर्शी से बुराई मोल ले रही हो जबकि वो तीनों तुमको पसंद करती हैं जबकि निक्की तो डबल ढोलकी है. ये बात इतनी बढ़ जाती है कि अली भड़क कर जैस्मिन को कहते हैं कि तेरे मेरी दोस्ती अब इस शो में नहीं रहेगी, ये दोस्ती अब घर के बाहर. जैस्मिन पूछतीं हैं कि दोस्ती तोड़नेवाली क्या बात है इसमें जिसपर अली कहते हैं कि तुम अपने गेम पर फ़ोकस करो, दूसरों के मामले में बेवजह पड़ने की ज़रूरत ही नहीं. अली ने कहा कि तेरा ये गेम मुझे पसंद नहीं आ रहा.
फैंस के लिए यह बड़ी बात है क्योंकि अली और जैस्मिन तीन सालों से साथ हैं और दोनों के बीच प्यार भी है, ऐसे में अली का ऐसा कहना शॉकिंग है!
photo courtesy Instagram

बिग बॉस में अब जो ट्विस्ट आया है वो किसी ने सोचा भी नहीं था. फिनाले में पहुंचे चार फ़ायनलिस्ट को टक्कर देने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह, अर्शी खान, राहुल महाजन, राखी सावंत और मनु पंजाबी घर में पहुंच चुके हैं. लेकिन ये यूं ही घर में नहीं आए हैं बल्कि ये घर के बाक़ी सदस्यों की मुश्किलें बढ़ाने भी आए हैं और अपने साथ कुछ टास्क और चैलेंजेस भी लाए हैं.
विकास गुप्ता को काफ़ी चैलेंज मिले हैं और उन्होंने कहा भी कि सबको पूरा करेंगे वो भी बड़ी आसानी से. इसी बीच अब एक ऐसी बात सामने आई है जिससे जैस्मिन और अली के रिश्ते का सच लोगों को पता चला है और वो भी जैस्मिन ने खुद क़ुबूला है.
दरअसल विकास ने जैस्मिन से पूछा कि तुम्हारे और अली के बीच क्या है तो जैस्मिन ने कहा दोस्ती लेकिन विकास ने कहा कि क्या तुमको लगता है लोग बेवक़ूफ़ हैं और सच देख नहीं सकते? विकास ने जैस्मिन से आगे पूछा क्या तुम सारी ज़िंदगी अली के साथ नहीं रहना चाहतीं? क्या तुम उससे प्यार नहीं करतीं… पहले तो जैस्मिन इसी कोशिश में लगी रही कि सच ना उगले लेकिन बाद में उन्होंने मान किया कि हां, वो अली से प्यार करती हैं और उनका अली के साथ रिश्ता है.
इसके बाद रही सही कसर कश्मीरा शाह ने भी पूरी कर दी. कश्मीरा ने जैस्मिन को कहा कि आप मास्टर माइंड हो क्योंकि आपने पहले तो रो-रो कर अली को घर में बुला लिया और उसके बाद जब बाहर जाने की बात आई तो उसी को बाहर भी भेज दिया, आप भी तो जा सकती थीं बाहर, इसलिए ये आपका मास्टर स्ट्रोक था। तब जैस्मिन ने कहा कि भावनाओं में कोई मास्टर स्ट्रोक नहीं मारता, आप कुछ जानती ही नहीं.
इसके बाद जैस्मिन ने कहा कि वो और अली तीन साल से रिश्ते में हैं और वो प्यार के लिए घर में आया था और प्यार के लिए ही बाहर भी गया क्योंकि उसके और अली के रिश्ते में वही होता है जो अली चाहता है, यही उनके रिश्ते का बेस है. मुझे ख़ुशी है कि मेरी ज़िंदगी में कोई ऐसा है जो मुझसे इतना प्यार करता है और उसकी हर बात मानने में मुझे भी ख़ुशी होती है.
ग़ौरतलब है कि पहले जैस्मिन हमेशा इस रिश्ते हो दोस्ती का नाम ही देती रहीं, लेकिन अब इस ख़ुलासे के बाद विकास भी कैमरे में कहने लगे कि जैस्मिन के पैरेंट्स देख लें कि लड़का अच्छा है!
जैस्मिन और अली के फैंस भी खुश हैं इस ख़ुलासे के बाद!

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अपना आधा सफर तय कर चुका है और शो में अब हर दिन एक नया रहस्य खुल रहा है. एली गोनी की एंट्री के साथ ही शो काफी दिलचस्प और मनोरंजक हो गया है. एली गोनी कुछ भी गलत होने पर कभी हार नहीं मानते और न ही कभी झुकते हैं, यहां तक कि अगर उन्हें अकेले खड़ा होना पड़े, तो भी वो वही करेंगे, जो सही होगा. अब एली गोनी ने कंटेस्टेंट के सामने पवित्रा के गेम का खुलासा कर दिया है, जिसके लिए गौहर खान ने उन्हें थैंक्स कहा है. ये है पूरा मामला…
कैप्टन के कार्य के दौरान पवित्रा पुनिया ने कविता कौशिक का बॉक्स उठाया था और कहा था कि वो ऐसा कर सकती हैं, क्योंकि वो संचालक हैं. बाद में उसने कहा कि उसने उसे इसलिए उठाया, ताकि कविता सांस ले सके. राहुल वैद्य ने पहले एली से कहा था कि वो कविता को विनर घोषित करेंगे, क्योंकि जैस्मीन भसीन के टॉयलेट जाने पर उसने उसका बॉक्स उठाया था.
वहीँ एली गोनी ने कंटेस्टेंट के सामने पवित्रा के गेम का खुलासा कर दिया है. एली ने सबके सामने यह भी बताया कि एक टास्क में हारने के बाद पवित्रा ने सीनियर गौहर खान को हड़काया था. पवित्रा ने उसके बाद शो में फिर से एंट्री की थी, लेकिन घर से बाहर आने पर गौहर के लिए उसकी गालियां एक बड़ा झटका थीं. अन्य प्रतियोगियों के सामने एली ने यह भी बताया कि पवित्रा पीठ पीछे किसी और के बारे में बुरा बोलती है, और अपनी सुविधा के अनुसार दोस्त बनाती है.
गौहर ने अब एली को उसके लिए एक स्टैंड लेने के लिए धन्यवाद कहा और ट्विटर पर ये लिखा, “आखिरकार! धन्यवाद! @AlyGoni कम से कम किसी ने तो बोला!”
Finallllyyyyyy ! Thank u @AlyGoni at least someone spoke up ! 🙏🏻 https://t.co/h3QJGmf7CZ
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 20, 2020
आपका इस घटनाक्रम के बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

एली गोनी और जैस्मीन भसीन, जो लंबे समय से सबसे अच्छे दोस्त हैं, बिग बॉस के घर में फिर से मिले. बिग बॉस 14 में भी इन दोनों की दोस्ती की गहराई खूब नज़र आ रही है.
बिग बॉस 14 के मंगलवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट को दोस्ती की परीक्षा रखी गई थी. इसमें नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने अपने दोस्तों को नॉमिनेशन से बचाने के लिए उनके करीबी से कुछ त्याग करने के लिए कहा. टास्क में दोस्तों को एक दूसरे के खिलाफ रखा गया. गार्डन एरिया में एक डरावना हेलोवीन-थीम वाला सिंहासन रखा गया था और अभिनव उस पर बैठने वाला पहला व्यक्ति था. बिग बॉस के निर्देशों के अनुसार, यदि वह खुद को नामांकन से बचाना चाहते थे, तो उन्हें जैस्मिन की प्यारी डॉल को नष्ट करने के लिए एली गोनी को समझाना पड़ा और उसके टुकड़े-टुकड़े करने पड़े. चूंकि वो जानते थे कि जैस्मीन को उस गुड़िया से कितना लगाव है, इसलिए उन्होंने एली पर ये फैसला छोड़ दिया. हालांकि इसने जैस्मीन का दिल तोड़ दिया, लेकिन अभिनव को बचाने के लिए एली टास्क के साथ आगे बढ़ा.
इसके बाद रुबीना सीट पर थी, और अगर वह बचना चाहती थी, तो उसे उसकी जगह जैस्मीन को एली को नामांकित करने के लिए राजी करना पड़ा. रुबीना ने इस निर्णय को जैसमीन पर छोड़ दिया और कहा कि वह जैस्मीन की पसंद का सम्मान करेगी, चाहे वह कुछ भी हो. ऐसे में जैस्मिन ने एली को बचाया. हालांकि बाद में जैस्मिन ने एली को बचाने के लिए रुबीना से माफी मांगी. अभिनव और रुबीना को एली और जैस्मीन के खिलाफ खड़ा किया गया, क्योंकि एली के आने से पहले इस तिकड़ी की घर में बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. लेकिन बाद में उनमें से चार अच्छे दोस्त बन गए हैं. जैस्मीन ने रुबीना से पूछा कि बिग बॉस ने उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ क्यों रखा, जवाब में रुबीना ने कहा, क्योंकि कोई भी एक-दूसरे के लिए ऐसी चीजों का त्याग नहीं करेगा. आने वाले एपिसोड्स में ये दोस्ती क्या रंग लाती है, ये देखना बाकी है. फिलहाल बिग बॉस 14 में दोस्ती के रंग दिखाई दे रहे हैं.

लंबे लॉकडाउन ने आम लोगों को ही नहीं बल्कि सेलेब्स को भी घरों में बंद रहने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन अब धीरे धीरे अनलॉक शुरू हो चुका है और जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ, हमारे कुछ टेलीविजन सेलेब्स भी निकल पड़े अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट हॉलिडे ट्रिप पर और अपनी ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की. आइये जानते हैं हमारे ये फेवरेट टीवी सेलेब्स ने कहां और कैसे एन्जॉय किया अपनी ट्रिप.
पति शोएब संग लोनावला में एन्जॉय करती दिखीं दीपिका
लॉकडाउन के बाद टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम और पूरे परिवार के साथ अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर लोनावला रवाना हो गए. दीपिका और शोएब की यह फेवरेट जगह है, जहां वे घूमने अक्सर आते रहते हैं. अपने लोनावाला ट्रिप की कुछ शानदार और बेहतरीन तस्वीरें शेयर करते हुए दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. इसमें वह बारिश में भीगती हुई और बारिश की बूंदों का लुत्फ़ उठती हुई दिख रही हैं. फ़ोटोज़ में इस कपल की ख़ुशी उनके चेहरों पर साफ़ तौर पर देखी जा सकती है.
गोवा घूमने निकले पार्थ समथान
‘कसौटी जिंदगी के’ के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी करने के बाद वक्त मिलते ही पॉपुलर टीवी एक्टर पार्थ समाथान भी छोटे से ब्रेक के लिए गोवा पहुंच गए. पार्थ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बीते दिनों गोवा ट्रिप की एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें वो ट्रिप को काफी एन्जॉय करते हुए दिख रहे थे.
अर्जुन बिजलानी ने की गोवा में मस्ती
बाकी कई सितारों की तरह जैसे अर्जुन बिजलानी के लिए भी गोवा पसंदीदा जगहों में से एक है. तो फुर्सत मिलते ही और अनलॉक होते ही वे भी अपने परिवार के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय करते नज़र आए. अपनी गोवा ट्रिप की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये अलग बात है कि इस ट्रिप के दौरान वे एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए. दरअसल, बीच पर घूमते हुए अचानक उनका पैर दो पत्थरों के बीच में आ गया. इस वजह से उनके पैरों में खिंचाव आ गया है और डॉक्टर ने उन्हें फिलहाल छह हफ्तों के लिए रेस्ट करने की सलाह दी है.
अलीबाग में रिजॉर्ट में निया पूल पार्टी एन्जॉय करती नज़र आईं
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का हाल ही में बर्थडे था. बर्थडे सेलिब्रेट करने और साथ में रिलैक्स करने के लिए वो अपने दोस्तों के साथ अलीबाग के एक रिसॉर्ट में पहुंची थीं. वहां उन्होंने दोस्तों के साथ पूल पार्टी की और खूब डांस भी किया, जिनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
गोवा ट्रिप पर गए जय भानुशाली-माही विज
फैन्स के चहेते एक्टर जय भानुशाली भी अनलॉक में गोवा गए. उनके साथ उनकी पत्नी माही विज और उनकी बेटी तारा भी थीं. उनके गोवा ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. जय ने वहां से बीच साइड की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह माही और नन्हीं परी तारा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.
एकता कपूर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ रिसॉर्ट में बिताई छुट्टियां
एकता कपूर भी हाल ही में बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर हाल ही में अनीता हसनंदानी, क्रिस्टल डिसूजा और अपने फ्रेंड्स के गैंग के साथ एक खास जगह पर छुट्टियां किसी रिसॉर्ट गई थीं, जिसकी फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. हालांकि उनकी इस ट्रिप के सीक्रेट लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.
अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी छुट्टी पर
‘ये है मोहब्बतें’ एक्टर अली गोनी भी अपनी सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ हॉलिडे ट्रिप पर गए थे. उनके साथ चारू मेहरा और अरिजीत तनेजा भी नजर आए.