- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
amitabh bachchan
Home » amitabh bachchan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं, लेकिन वो इस फिल्म के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार उठ रही मांग के चलते काफी हद तक चिंतित भी नज़र आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग आमिर के एक पुराने विवाद के चलते तेज़ी से उठ रही है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी पत्नी किरण राव को भारत में डर लगता है. लोगों ने उनके इस बयान को देश विरोधी बताया था और एक बार फिर से उनके इस बयान के विरोध में लोगों की आवाज़ बुलंद हो रही है. हालांकि इसके अलावा भी आमिर खान से जुड़े कई विवाद सामने आ चुके हैं, जिनके चलते एक्टर सुर्खियों में रह चुके हैं. आइए जानते हैं नाजायज बेटा सामने आने से लेकर न्यूड होने तक, किन विवादों के चलते आमिर खान सुर्खियां बटोर चुके हैं.
साल 2005 में एक मशहूर मैगज़ीन ने आमिर खान के नाजायज बच्चे के बारे में दावा करके हर तरफ सनसनी मचा दी थी. रिपोर्ट की मानें तो आमिर ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका हाइंस के साथ रिलेशनशिप में थे और उनका एक बेटा है. बताया गया कि फिल्म ‘गुलाम’ के सेट पर दोनों मिले थे और उनके बीच अफेयर शुरु हुआ था, जिसके चलते जेसिका प्रेग्नेंट हो गईं. हालांकि आमिर खान ने कभी भी जेसिका के साथ अपने रिलेशनशिप और नाजायज बेटे की बात स्वीकर नहीं की. यह भी पढ़ें: ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बॉयकॉट करने की मांग के बीच आमिर ने की लोगों से फिल्म देखने की अपील, कहा- लोगों को क्यों लगता है कि मुझे इंडिया पसंद नहीं (Amidst Boycott Laal Singh Chaddha Twitter trend, Aamir Appeals People to Watch His Film, Says ‘Why Some Feel I Don’t Like India’)
राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन इस फिल्म में आमिर के न्यूड सीन को लेकर जमकर विवाद हुआ था. फिल्म के एक पोस्टर में आमिर खान ने रेलवे लाइन के बीच न्यूड होकर पोज़ दिया था और उन्होंने ट्रांजिस्टर की मदद से अपने प्राइवेट पार्ट को छुपाया था. यह मामला कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया था. हालांकि बाद में आमिर को इस मामले में राहत मिल गई.
आपको बता दें कि आमिर खान और शाहरुख खान के रिश्ते में काफी समय से तल्खी रही है. दरअसल, आमिर खान ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में शाहरुख खान को लेकर कहा था कि शाहरुख बार-बार मेरे तलवे चाट रहा है और मैं उसे बिस्किट खिला रहा हूं. उनकी यह टिप्पणी शाहरुख के फैन्स को काफी बुरी लगी थी. इस पर विवाद बढ़ते ही आमिर ने सफाई देते हुए कहा था कि शाहरुख उनके पालतू कुत्ते का नाम है.
आमिर खान अपने भाई फैजल खान से जुड़े विवाद को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. फैजल ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि आमिर ने उन्हें एक साल तक अवैध दवाइयां खिलाई थी, इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि आमिर अकेले ही पिता की पूरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते थे, इसलिए वो उन्हें मानसिक तौर पर बीमार दिखाना चाहते थे. साल 2021 में दिए एक इंटरव्यू में भी फैजल ने कहा था कि आमिर ने उनके साथ जो किया, उसे याद कर वे आज भी सहम जाते हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के कई एक्टर्स को भारी पड़ चुका है स्टारडम, किसी को फैन ने दी धमकी तो कभी अंडरवर्ल्ड के टारगेट पर आ चुके हैं ये सितारे (These Bollywood Stars Have Faced The Brunt Of Being A Star, Somebody Was Threatened By A Fan And Someone Threatened By Underworld)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ झगड़े को लेकर भी आमिर खान चर्चा में रह चुके हैं. दरअसल, फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए जब अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था, तब आमिर ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमिताभ ने फिल्म में ओवर एक्टिंग की है. आमिर को करारा जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उन्होंने फिल्म में इतनी अच्छी एक्टिंग की थी यह आमिर के सिर के ऊपर से चली गई.

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वे हमेशा अपने लुक्स के बारे में कुछ न कुछ ऐसी पोस्ट शेयर करते हैं. जिससे फैंस का भरपूर मनोरंजन होता है. हाल ही में बॉलीवुड के शहंशाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने लुक का खूब मज़ाक बनाया.
हाल ही में बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी दो अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में अमिताभ बच्चन ने हूडी के साथ हेरम पैंट पहनी हुई है. दूसरी तस्वीर भी उसी आउटफिट में है लेकिन पोज अलग है. इन तस्वीरें को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने आउटफिट को मज़ेदार कविता के रूप में उसकी व्याख्या की है.
79 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”पहनने को दे दिया पायजामा, लगा साड़ी को फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी और पीछे लगा दिया नाडा…”
शहंशाह ने जैसे ही इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, फैंस ने उनके कूल दिखने वाले आउटफिट पर जबर्दस्त रिस्पांस देना शुरू कर दिया. अमिताभ बच्चन के चाहने वालों और प्रसशंकों ने दिल खोलकर ट्विटर पर उनके आउटफिट को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया.
T 4350 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 18, 2022
पहन्ने, को दिया पजामा, लगा साड़ी को फाड़ा ;
आगे छोटी जेब दे दी, औ' पीछे लगा है नाड़ा !! pic.twitter.com/x4d4JQIJrO
एक फैन ने लिखा कि आप रणवीर सिंह को चैलेंज देना चाहते हैं. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि ये तो रणवीर सिंह के साथ एड करने का नतीज़ा है. एक और फैन ने एक्टर को इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा कि सर रणवीर से दोस्ती कर ली क्या…
एक और फैन ने मज़ेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि लगता है ये पायजामा रणवीर सिंह ने डिज़ाइन किया है. एक प्रशसंक ने अमिताभ बच्चन को न्यू रणवीर सिंह कहा है.

इंडिया का सबसे बड़ा और लंबे समय से चला आ रहा क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हर सीजन शानदार और हिट रहा है. देश का शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इस शो का फैन ना होगा. ये शो काफी लोगों की किस्मत चमका चुका है, लेकिन आप शायद इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि इस शो पर मेकर्स को पैसा पानी को तरह बहाना पड़ता है. ना सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि होस्ट से लेकर सेट तक, इस शो पर काफी बड़ा बजट लगता है तब जाकर बनता है ‘कौन बनेगा करोड़पति’
अमिताभ बच्चन के डिजाइनर कपड़े करते है मेकर्स की जेब ढीली – ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट अमिताभ बच्चन इस शो के सबसे अहम और खास शख्स हैं, जिनकी वजह से ही ये शो देश का नंबर वन शो रहा है. उनका लुक और बोलने का अंदाज इस शो में चार चांद लगाता आया है और उनके अटायर तो हमेशा से चर्चा में रहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक एपिसोड में बिग बी के कपड़ों पर तकरीबन 10 लाख रुपये खर्च होते हैं और ये पैसा अमिताभ के सूट- टाई, खास तरह के ब्रोच, पिन और स्कार्फ पर खर्च किया जाता है.
प्रतिभागियों के सवाल कैसे तैयार होते हैं – चूंकि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ क्विज शो है तो जाहिर है इसमें सब माया सवालों की है और कौन बनेगा करोड़पति के सवाल इतने कठिन होते हैं कि शो का विनर बनना तो मुश्किल हॉट सीट पर पहुंचना भी मुश्किल है. आपको बता दें ये कठिन सवाल कैसे तैयार होते हैं? तो ये काम एक्सपर्ट का पैनल करता है, जिसे मेकर्स ने अपॉइंट किया होता है. इसमें ‘केबीसी’ के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु भी शामिल रहते हैं. बताते हैं सिद्धार्थ बसु टीम के साथ मिलकर अलग-अलग पैरामीटर्स को ध्यान में रखकर सवाल तैयार करते हैं, जिसमें कई विषयों पर सवाल होते हैं.
क्या अमिताभ बच्चन को होती है शो में किए जाने वाले सवालों की जानकारी – अमिताभ बच्चन जब कंटेस्टेंट से सवाल करते हैं तो कई बार दर्शकों को ऐसा ऐसा लगता है कि उन्हें इसके जवाब की जानकारी होगी, जबकि बिग बी अपने आपको पूरी तरह अनभिग्य बताते हैं. तो आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन भी हर एपिसोड से पहले अपना काफी होमवर्क करते हैं और खूब रिहर्सल भी. ताकि वो शो में आने वाले हर कंटेस्टेंट से उस सवाल के बारे में आसानी से चर्चा भी कर सकें.
प्रतिभागी को नहीं मिलती जीती हुई पूरी धनराशि – ऐसा नहीं है कि जीतने वाले व्यक्ति को पूरा पैसा मिलता है, बल्कि जीते हुए पैसे से करीब 30 पर्सेंट टैक्स काट दिया जाता है और उसके बाद बचा पैसा कंटेस्टेंट को दिया जाता है. अगर किसी कंटेस्टेंट ने शो में 1 करोड़ रुपये जीते हैं तो उसे टैक्स कटने के बाद सिर्फ 70 लाख रुपये ही मिलते हैं. जबकि शो में दिखाया जाता है कंटेस्टेंट को जीतने पर चेक दिया जाता है जिसे अमिताभ तुरंत ही उस कंटेस्टेंट के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. केबीएस को बड़ा फंड उसके स्पॉन्सर के अलावा आरबीआई से मिलता है जोकि उसका स्पेशल पार्टनर है.
कंप्यूटर जी को ऑपरेट करता है एक एक्सपर्ट – शो की खास बात है शो में उपयोग होने वाले यंत्रों के नाम, जिन्हें बिग बी बड़े सम्मान के साथ बुलाते हैं. जैसे की कंप्यूटर को कंप्यूटर जी. आपको शायद ये जानकारी नहीं होगी कि ‘केबीसी’ में ‘कंप्यूटर जी’ पर जो सवाल आते हैं, वो रियल टाइम होते हैं. अमिताभ बच्चन की सीट से कुछ ही दूरी पर एक और शख्स कंप्यूटर पर बैठा होता है जो कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के आधार पर सवालों को और कठिन करता जाता है. इतना ही नहीं इस शो में बड़ी तादाद में लोगों की टीम काम करती है और शायद ये ही वजह है कि इस शो ने हर सीजन में अपार टीआरपी बटोरी है.

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की लाइफ से जुड़ी हर छोटी से छोटी बाद उनके फैन्स जानने के लिए बेताब रहते हैं. चाहे वो उनकी अफेयर, शादी, लाइफस्टाइल, फैमिली या फिर किसी और चीज़ से जुड़ी कोई बात ही क्यों न हो? इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के अधिकांश सेलेब्स मायानगरी मुंबई के पॉश इलाकों में स्थित अपने आलीशान आशियाने में रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई सेलेब्स आपस में एक-दूसरे के पड़ोसी भी हैं. जी हां, कई ऐसे सेलेब्स हैं जो एक-दूसरे के बेहद करीब रहते हैं तो आइए एक जानते हैं आखिर कौन, किसका पड़ोसी है?
रणवीर सिंह और शाहरुख खान
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान घर खरीदा है. उनका यह नया आशियाना सागर रेशम रेसिडेंशियल टॉवर में है. यह बिल्डिंग शाहरुख खान के मन्नत और सल्लू मियां के गैलेक्सी अपार्टेमेंट के बीच है. इस हिसाब से रणवीर सिंह अब शाहरुख खान और सलमान खान के पड़ोसी हो गए हैं. यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के सबसे कम पढ़े-लिखे सितारे, फिर भी करते हैं इंडस्ट्री में राज (These Bollywood Stars are Least Educated, Even Then They Rule in Industry)
कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा
शादी के बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ नए आशियाने में शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी है? जी हां, राजहंस बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद विक्की-कैटरीना, विराट-अनुष्का के पड़ोसी बन गए.
अमिताभ बच्चन और सनी लियोनी
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अटलांटिस बिल्डिंग में एक डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा था और इसी बिल्डिंग में सनी लियोनी ने भी अपना आशियाना खरीदा है, जिसके हिसाब से दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी माने जाते हैं.
विद्या बालन और शाहिद कपूर
विद्या बालन और शाहिद कपूर को उनके किस्मत कनेक्शन ने एक-दूसरे का पड़ोसी बना दिया. दरअसल, शाहिद कपूर ने कुछ समय पहले एक नया घर खरीदा था, उनका यह घर विद्या बालन की बिल्डिंग में स्थित है, जहां वो अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ रहती हैं.
अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्टर ऋतिक रोशन भी एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों मुंबई के जुहू इलाके में आस-पास रहते हैं. बताया जाता है कि अक्षय कुमार के बंगले के पास मौजूद अपार्टमेंट में ऋतिक रोशन रहते हैं. यह भी पढ़ें: एक के बाद एक लगातार फिल्में हो रही हैं फ्लॉप, फिर भी इन मशहूर एक्टर्स की फीस में नहीं आई कोई कमी (Films of These Actors Going Flop One by One, Then Also There is no Reduction in their Fees)
शिल्पा शेट्टी और श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई के जुहू तारा रोड़ पर स्थित आलीशान आशियाने में रहती हैं और श्रद्धा कपूर उनकी पड़ोसी हैं. दरअसल, श्रद्धा कपूर अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं, लेकिन वो अपने पैरेंट्स के घर की ऊपरी मंजिल को शेयर करती हैं.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की उम्र भले ही बढ़ती जा रही है, लेकिन उनके एनर्जी और जज्बे में जैसे दिन-ब-दिन बरक्कत ही होती जा रही है. उनकी फैन फॉलोइंग में भी आए दिन इजाफा ही होता जा रहा है. अपने कई हुनर और खूबियों की वजह से वो करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बने हुए हैं. अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपको हंसी भी आएगी और बिग बी के सेंस ऑफ ह्यूमर की आप दाद भी देंगे. इतना ही नहीं, आप हैरान भी हो जाएंगे ये जानकर कि 79 साल के अमिताभ बच्चन के लिए फैंस की दीवानगी किस कदर सर चढ़कर बोलती है.
दरअसल खुद अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है, जिसपर एक फीमेल फैन ने किस की बरसात की हुई है. बिग बी के चेहरे के हर हिस्से पर उस फैन ने किस किया हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमित जी ने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है.
तस्वीर पर अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन – बिग बी ने किस से भरी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और जो लिखा, उसे देखकर उनके सभी चाहने वालों की हंसी छूट रही है. बहुत से लोग बिग बी के इस रिएक्शन को क्यूट बता रहे हैं, तो कुछ उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहा है. दरअसल अमिताभ बच्चन ने लिखा है, “अरे, पर देवी जी, कोई जगह तो छोड़ो Smile करने के लिए.”
बिग के रिएक्शन पर फैंस के आए भर-भर के रिएक्शन – अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को देख कर लोगों की हंसी तो छूट ही रही है, साथ ही उन्हें उस महिला की दीवानगी पर प्यार भी आ रहा है. एक ने लिखा है, “Hahahaha Sir You Are Too Cute” तो किसी ने लिखा है, “देवी जी कौन है। जया जी को नहीं पता है शायद” तो एक ने लिखा है, “Love you sir you are amazing.” इस तरह के अनेकों रिएक्शन से कमेंट सेक्शन भरा हुआ है.
वहीं अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द हीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म आने वाले 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा बिग के पास ‘बटरफ्लाई’, ‘ऊंचाई’, ‘Project K’ और ‘गुड बाय’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं.
जहां पिछले साल यानी साल 2021 में अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म में ही काम किया था, वहीं अब उनके पास 5 फिल्में हैं. काम के मामले के बिग बी युवा एक्टर को भी मात देते नजर आ रहे हैं. फिल्मों के अलावा वो ज्लद ही ‘कौन बनेगी करोड़पति 14’ में भी नजर आने वाले हैं, जिसके प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं और रजिस्ट्रेशन भी पूरे कर लिए गए हैं.

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में सफलता के लिए अलग अलग पैंतरे चुने हैं. उनमें से कई सितारे ऐसे भी हैं जो अपना नाम तक बदल चुके हैं. आइए जानते हैं कि कौन कौन से हैं वो बॉलीवुड स्टार जिन्होंने फिल्मों में सफलता पाने के लिए अपना नाम बदल लिया. साथ ही ये भी जानेंगे कि आखिर उनके असली नाम हैं क्या.
अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज दुनिया भर के मशहूर हस्तियों में से एक हैं. लेकिन आपको बेहद हैरानी हो सकती है जब आपको ये पता लगे कि अमिताभ बच्चन का असली नाम अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि ‘इन्किलाब श्रीवास्तव’ है. वैसे अमिताभ बच्चन को उनके चाहने वाले बिग बी और अमित जी कह कर भी संबोधित करते हैं.
कियारा आडवाणी – कियारा आडवाणी आज हिट ऐक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन कियारा ने अपने डेब्यू से पहले अपना नाम बदल लिया था. दरअसल उनका असली नाम आलिया आडवाणी है. बताया जाता है कि उन्हें नाम बदलने की सलाह सलमान खान ने दी थी. एक्ट्रेस ने अपना नाम इसलिए बदला था क्योंकि पहले से आलिया भट्ट इंडस्ट्री में मौजूद थीं.
सलमान खान – सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं जिन्हें उनके फैंस और फ्रेंड्स काफी अलग अलग नामों से पुकारते हैं, जिसमें भाई जान, सल्लू, दबंग खान जैसे नाम शुमार हैं. लेकिन बात करें सलमान खान के असली नाम की तो उनका असली नाम ‘अब्दुल रशीद खान’ है. सलमान ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम सलमान खान रखा था.
अक्षय कुमार – अक्षय कुमार का असली नाम अक्षय कुमार नहीं, बल्कि राजीव हरी ओम भाटिया है. दरअसल वो अपना नाम कुछ हटके चाहते थे इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार रख लिया था.
अजय देवगन – शायद ही आपको इस बात की जानकारी हो कि, अजयदेवगन ने भी फिल्मों में सक्सेस पाने के लिए अपना नाम बदला है. दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन सुपरस्टार अजय देवगन का असली नाम ‘विशाल वीरू देवगन’ है. अजय देवगन के फैंस उन्हें प्यार से सिंघम भी कहते हैं.
जॉन अब्राहम – बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम ने भी एक्टर बनने से पहले अपने असली नाम को बदल कर जॉन किया था. गिने चुने लोगों को ही इस बात की जानकारी होगी कि उनका असली नाम जॉन नहीं, बल्कि फरहान अब्राहम’ है.
मिथुन चक्रवर्ती – बॉलीवुड में डिस्को ट्रेंड लाने वाले वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम ‘गौरंगा चक्रवर्ती’ है. मिथुन का कई दशक तक सिनेमा पर राज चला है.
सैफ अली खान – पटौदी खानदान के छोटे नबाब सैफ अली खान आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टरों की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन क्या आपको पता है, कि सैफ अली खान का असली नाम भी सैफ नहीं है. जी हां इनका असली नाम तो साजिद अली खान है. क्या आपको पता था?
महिमा चौधरी – महिमा चौधरी का फिल्म करने से पहले नाम रितु चौधरी था. लेकिन सुभाष घई ने अपने M नाम के लकी चार्म को मानते हुए ऐक्ट्रेस का नाम बदल दिया था. दरअसल महिमा ने सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी.
सनी देओल – अपनी जबरदस्त पर्सनेलिटी के लिए मशहूर सनी देओल के फैंस को ये जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है.

दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के कई सितारों ने जहां सुपरहिट फिल्में दी हैं तो उन्होंने अपने करियर में कुछ फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि बैक-दू-बैक सुपरहिट फिल्में देने वाले सितारों का करियर देखते ही देखते सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, लेकिन उसमें अगर उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगे तो उनके करियर को अर्श से फर्श तक आने में भी समय नहीं लगता है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने हिट फिल्मों के ज़रिए दर्शकों दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी, लेकिन जब एक के बाद एक उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी तो जैसे लगा कि उनका करियर अब डूबने ही वाला है, ऐसे में एक सुपरहिट फिल्म ने उनके करियर को फिर से एक नई उड़ान देने में काफी अहम भूमिका निभाई. आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिनके डूबते करियर को एक सुपरहिट फिल्म ने नई उड़ान देने में मदद की.
शाहिद कपूर
बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर ने वैसे तो अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी कई फिल्में सुपरफ्लॉप भी साबित हुई हैं, जिससे उनका करियर ग्राफ गिरने लगा था. हालांकि कियारा आडवाणी के साथ आई उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने उनके करियर को एक नई उड़ान दी और यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा ही कर देंगे…’ सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली जान से मारने की धमकी, सलीम को जॉगिंग के वक्त मिला धमकी भरा पत्र! (Salman Khan And His Father Salim Khan Get Threat Letter, FIR Registered)
सिद्धार्थ मल्होत्रा
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, जिससे उनका करियर डूबने की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन फिर उनकी फिल्म ‘शेरशाह’ आई, जो पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म की वजह से एक्टर के करियर को न सिर्फ नई उड़ान मिली, बल्कि उनका नाम ए लिस्टर एक्टर्स में भी शुमार हो गया.
ऋतिक रोशन
‘कहो ना प्यार है’ से अपने एक्टिंग करियर को शुरु करने वाले एक्टर ऋतिक रोशन अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर छा गए थे, इसके बाद भी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके करियर की रफ्तार धीमी पड़ गई थी. ऐसे में ‘सुपर-30’ ने उनके करियर को नई उड़ान देने में काफी मदद की.
विद्या बालन
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी कई फिल्में पर्दे पर फ्लॉप भी रही हैं, जिससे उनका करियर डूबने की कगार पर पहुंच गया था. ऐसे में उन्होंने ‘द डर्टी पिक्चर’ की और उनकी यह फिल्म न सिर्फ पर्दे पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई, बल्कि इससे उन्हें एक नई पहचान भी मिली.
अजय देवगन
अजय देवगन के फिल्मी करियर में एक ऐसा दौर भी आया था, जब फ्लॉप फिल्मों की वजह से उनका करियर फ्लॉप होने की कगार पर आ गया था, लेकिन तभी उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम’ में काम करने का मौका मिला और यह फिल्म उनके करियर को एक नई उड़ान देने में मददगार साबित हुई. सिंघम के बाद उनका करियर एक बार फिर से उड़ान भरने लगा.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की गिनती वैसे तो इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में होती है, लेकिन उनकी भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं. जब उनका करियर का ग्राफ नीचे की तरफ जा रहा था, तब उनकी फिल्म ‘वांटेड’ आई और इस फिल्म ने न सिर्फ उनकी किस्मत बदल दी, बल्कि उन्हे एक बार फिर से सुपरस्टार बना दिया. यह भी पढ़ें: फिल्मों की शूटिंग के दौरान बाल-बाल बची इन एक्टरों की जान, जानकर दिमाग सन्न हो जाएगा आपका (During The Shooting Of Films, The Lives Of These Actors Survived, Your Mind Will Be Stunned To Know)
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था, जब शहंशाह का करियर डूबने की कगार पर था. ऐसे में फिल्म ‘मोहब्बतें’ ने उनके करियर को एक नई शुरुआत दी और एक बार फिर से इस फिल्म की मदद से उन्हें अपने करियर में नई उड़ान भरने का मौका मिला.

फिल्मों में एक एक्टर न सिर्फ एक्टिंग या रोमांस दिखाता है, बल्कि एक्टर्स फिल्मों में अपने जबरदस्त एक्शन से फिल्म को फुल ऑन एंटरटेनिंग भी बनाते हैं. हालांकि फिल्मों में कई एक्टर्स के डुप्लीकेट इन सीन्स को करते हैं तो कई ऐसे भी एक्टर्स हैं जो अपने फैंस को सच्चा कॉन्टेंट देने के लिए बड़े बड़े रिस्क ले लेते है. आइए जानते हैं की कौन से हैं वो बॉलीवुड के सितारे, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल कर फिल्म के मुश्किल सीक्वेंस को किया है.
सलमान खान – बॉलीवुड के दबंग खान को आपने स्क्रीन पर खूब मारधाड़ और एक्शन करते देखा होगा. अपने फैंस के लिए रियल कॉन्टेट देने के चक्कर में भाईजान भी कई बार शूटिंग में जान पर खेल गए हैं. ‘वांटेड’ और ‘भारत’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान को चोट लग गई थी. तो वहीं फिल्म ‘तेरे नाम’ में एक सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें रेलवे ट्रैक पर चलना था. वो अपने किरदार में इस कदर खोए हुए थे कि उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि पीछे से ट्रेन आ रही है. वो तो भला हो उनके एक को एक्टर का, जिसने सलमान को पटरी पर से धक्का दे दिया, नहीं तो, ना जाने उस दिन क्या हो जाता.
अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह की फिल्में की हैं. ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि एक्शन से भी प्रशंसकों का बिग बी दिल जीत चुके हैं. उनकी जिंदगी में भी एक शूटिंग के दौरान ऐसा हादसा हुआ था जिसके बाद पूरे देशभर से उनके फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ में जुट गए थे. फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक्शन डायरेक्टर के कहने पर पुनीत इस्सर काे अमिताभ के मुंह पर घूंसा मारना था और उन्हें टेबल के ऊपर गिरना था. लेकिन इसी बीच टेबल बिग बी के पेट में लग गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अमिताभ बच्चन को काफी समय लगा था ठीक होने में.
सैफ अली खान – फिल्म ‘क्या कहना’ में प्रीति जिंटा और चंद्रचूड़ सिंह के साथ नज़र आए बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस फिल्म के लिए अपना खून बहा चुके हैं. दरअसल एक सीन में सैफ बाइक से आते वक्त पत्थर से टकरा गए थे, जिसके बाद वो बेहोश हो गए और उन्हें फिल्म टीम द्वारा अस्पताल ले जाया गया था.
अक्षय कुमार – अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो स्टार हैं जो एक्शन सीन खुद करने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने फिल्मों में जि तरह के स्टंट किए हैं, उन्हें देखकर ही उनके फैंस ने उन्हें खिलाड़ी कुमार का टैग दिया है. लेकिन ऐसा नहीं है कि इस दौरान अक्षय को चोट ना लगी हो. अक्षय कुमार के साथ तब दुर्घटना घटी जब वे फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ की शूटिंग में व्यस्त थे. दरअसल वे आग के गोले के बीच से कूद कर निकलने का सीन फिल्मा रहे थे, कि तभी अक्षय घायल हो गए थे. वे थोड़े जल भी गए थे, लेकिन उन्होंने शूटिंग को पूरा करके साबित किया कि वो बॉलीवुड के असली खिलाड़ी हैं.
ऋतिक रोशन – ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन भी शूटिंग में घायल हो चुके हैं. फिल्म ‘कृष’ की शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त ऋतिक का पैर फिसला और वे 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे थे. इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘बैंग बैंग’ में भी सिर पर चोट आई थी. चोट इतनी गहरी थी कि सर्जरी की नौबत आ गई थी.
कंगना रनौत – अक्सर अपनी बातों से लोगों को घायल करने वाली एक्ट्रेस कंगना भी एक फिल्म के लिए अपनी नाक तुड़वा बैठी थी. फिल्म मणिकर्णिका में एक्शन सीन को शूट करते वक्त कंगना रनौत की नाक पर तलावार की धार लगने से गहरी चोट आ गई थी. इस सीन में वो एक्टर निहार पांडया के साथ तलवार से लड़ रही थीं और गलत टाइमिंग होने की वजह से निहार की तलवार कंगना की नाक से जा टकराई थी. इस हादसे में कंगना की नाक पर 15 टांके लगाए गए थे.
ऐश्वर्या राय – ऐसा नहीं है की फिल्मों में सिर्फ एक मेल एक्टर ही एक्शन सीन्स फिल्माते हैं, बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी स्क्रीन पर अपने एक्शन का जादू चला चुकी हैं, जिनमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल है. साल 2004 में आई फिल्म ‘खाकी’ के सेट पर ऐश्वर्या के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था जिसने सबको काफी डरा दिया था. असल में उन्हें एक जीप में चढ़ना था पर इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह चलती जीप से नीचे जा गिरी थीं. ऐसे में उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपनी शादी की 49वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस अवसर पर शहंशाह ने सोशल मीडिया पर अपनी और पत्नी जया बच्चन की एक विंटेज फोटो (Vintage Wedding Photo) शेयर की है.जैसे ही एक्टर ने अपनी शादी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. वैसे ही उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए उनके चाहने वालों और प्रशसंकों का ताँता लग गया.
अमिताभ बच्चन आज 3 जून को पत्नी जया बच्चन के साथ शादी के 49 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। इसी अवसर पर अभिनेता ने अपने वेडिंग एल्बम में से एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही एक्टर ने अपने फैंस और फॉलोवर्स की शादी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। बता दें अमिताभ बच्चन और जया की शादी 3 जून 1973 को एक अंतरंग समारोह में हुई थी।
शादी की 49वीं सालगिरह के अवसर पर एक्टर ने अपनी वेडिंग एल्बम में से थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वे हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा, ”जया और मेरी, विवाह जयंती पर जो स्नेह और आधार वितरण किया गया है उसके लिए हाथ जोड़ कर प्रणाम करता हूं. धन्यवाद! मेरी और जया की शादी की सालगिरह पर प्यार और स्नेह के लिए मैं आप सभी को नमन करता हूं. धन्यवाद! हर किसी को जवाब नहीं दे पाऊंगा, इसलिए कृपया यहां मेरा आभार स्वीकार करें.”
T 4303 – जया और मेरी, विवाह जयंती पे जो स्नेह और आदर प्रदान किया गया है उसके लिए हाथ जोड़ कर प्रणाम करता हूँ । धनयवाद !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 3, 2022
सब को उत्तर न दे पाएँगे, इस लिए यहाँ प्रतिक्रिया, प्रतिवचन , स्वीकार करें ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/UYfnwDgXQl
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. कपल के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म गुड्डी के सेट पर हुई थी. जिसे निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था.
उसके बादा अमिताभ और जया बच्चन ने 1972 में आई फिल्म एक नजर में काम किया, इस दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा था. बाद में कपल 3 जून, 1973 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए, शादी में करीबी दोस्तऔर परिवार के सदस्यों ही शामिल हुए थे। अपनी शादी के तुरंत बाद जया बच्चन और अमिताभ बच्चन लंदन चले गए घूमने के लिए.

काफी स्ट्रगल करने के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले सितारे भले ही अपने करियर की शुरुआत में कम फीस में काम कर लेते हैं, लेकिन जैसे-जैसे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगती है तो उनकी फीस भी बढ़ जाती है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे ऐसे हैं जो एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए की फीस लेते हैं. यहां तक कि फिल्मों में छोटे से किरदार को निभाने के लिए भी वो मोटी रकम वसूलते हैं. हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो सुपस्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं, लेकिन उन्होंने किसी न किसी फिल्म में मुफ्त में काम किया है. जी हां. कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने फिल्मों में मुफ्त में काम किया और इसके लिए कोई भी फीस नहीं ली. आइए जानते हैं इस लिस्ट में आखिर कौन-कौन से सितारे शामिल हैं.
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. वो एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं, लेकिन उन्होंने अपने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत की एक फिल्म में फ्री में काम किया था. उनकी फिल्म में काम करने के लिए बिग बी ने कोई फीस नहीं ली थी. इसके अलावा बिग बी ने फिल्म ‘ब्लैक’ में भी मुफ्त में काम किया था. यह भी पढ़ें: साउथ फिल्मों से डेब्यू कर चुके हैं बॉलीवुड के ये फेसम एक्टर्स, लिस्ट में अनिल कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक का नाम शामिल (These Famous Actors Of Bollywood Have Made Their Debut With South Films, From Anil Kapoor To Aishwarya Rai Are Included In The List)
रानी मुखर्जी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में किया है और उनका नाम इंडस्ट्री की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानी ने एक फिल्म में मुफ्त में काम किया था. जी हां, फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम करने के लिए रानी ने एक रुपया भी नहीं लिया था.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में काम करने के लिए दीपिका ने कोई फीस नहीं ली थी. जी हां, अपनी डेब्यू फिल्म में दीपिका ने मुफ्त में काम किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
शाहिद कपूर
वैसे तो शाहिद कपूर एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं, लेकिन अगर बात दोस्ती-यारी की हो तो फिर वो पैसों को महत्व नहीं देते हैं. उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में मुफ्त में काम किया था और अपने किरदार के लिए एक रूपए की भी फीस नहीं ली थी. यह फिल्म भी पर्दे पर हिट साबित हुई थी और फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते थे.
करीना कपूर
करीना कपूर यानी बेबो का नाम इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करती हैं. हालांकि करीना ने फिल्म ‘बिल्लू’ में मरजानी सॉन्ग के लिए कोई फीस नहीं ली थी. इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने शाहरुख खान के लिए वह गाना किया था, इसलिए कोई फीस नहीं ली.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
इस लिस्ट में अगला नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आता है. वैसे तो नवाज ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और वो इंडस्ट्री के डिमांडिंग एक्टर्स में शुमार हैं, लेकिन फिल्म ‘मंटो’ के लिए नवाज ने कोई फीस नहीं ली थी. फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें काफी पसंद आई थी, इसलिए अपने कैरेक्टर के लिए उन्होंने फीस के तौर पर सिर्फ एक रुपया लिया था.
सलमान खान
वैसे तो बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान की फीस करोड़ों में है, लेकिन वो कितने दरियादिल हैं आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उन्होंने कई फिल्मों में फ्री में काम किया है. जब बात दोस्तों की आती है तो उनके लिए सलमान हमेशा खड़े रहते हैं, इसलिए उन्होंने दोस्तों की कई फिल्मों में बगैर कोई फीस लिए मुफ्त में काम किया है.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी कई फिल्मों में मुफ्त में काम किया है. उन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘क्रेज़ी 4’ और ‘हे राम’ जैसी फिल्मों में मुफ्त में काम किया है. इन फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी. यह भी पढ़ें: इतनी थी सलमान खान की पहली सैलरी, एक्टिंग से नहीं बल्कि इस काम के ज़रिए कमाए थे पैसे (That was Salman Khan’s First Salary, Not From Acting But He Earned Money Through This Work)
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी फिल्म के लिए मोटी फीस लेती हैं, लेकिन उन्होंने भी मुफ्त में काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फिल्म ‘बॉस’ में मुफ्त में काम किया, जिसमें उनके साथ खिलाड़ी अक्षय कुमार नज़र आए थे.

तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार विवादों में घिर चुके हैं. हालांकि ऐड को लेकर विवाद बढ़ने पर अक्षय कुमार ने लोगों से माफी तो मांग ली है, लेकिन लोग उन्हें माफ करने के मूड में नज़र नहीं आ रहे हैं. वैसे इस विज्ञापन में खिलाड़ी कुमार के साथ शाहरुख खान और अजय देवगन भी नज़र आए हैं, बावजूद इसके लोगों के निशाने पर खिलाड़ी कुमार ही आए हैं. भले ही विवाद बढ़ते देख अक्षय कुमार ने लोगों से माफी मांगते हुए खुद को तंबाकू ब्रांड से अलग कर लिया है, लेकिन इस विवाद के चलते जहां यह तंबाकू ऐड सुर्खियों में है तो वहीं दर्शकों को पर्दे पर एक साथ बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार्स को देखने का मौका मिल गया.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार अकेले ऐसे स्टार नहीं हैं, जो विवादित विज्ञापन को लेकर ट्रोल हुए हैं. उनसे पहले बॉलीवुड के कई सितारे भी विवादित विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. उनमें से कुछ ने जहां फीस लौटा दी तो किसी को माफी मांगनी पड़ी. आइए विस्तार से जानते हैं. यह भी पढ़ें: गुटका ऐड मामले में ट्रोलर्स के निशाने पर आए अक्षय कुमार ने फैंस से मांगी माफी, कहा- इससे मिला पैसा नेक काम में लगाउंगा(Akshay Kumar apologises for endorsing tobacco brand, says- will contribute endorsement fee towards a worthy cause)
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी तंबाकू के ऐड में देखा जा चुका है, जिसे लेकर वो लोगों की आलोचना भी झेल चुके हैं. वहीं वो फेयरनेस क्रीम का ऐड भी कर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल भी किया था. हालांकि एक्टर ने ट्रोलिंग पर कहा था कि अगर प्रोडक्ट लीगल है और मार्केट में है तो मैं कभी उस पर सवाल नहीं उठाऊंगा.
अजय देवगन
अक्षय कुमार और शाहरुख खान के साथ अजय देवगन भी तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन में नज़र आ चुके हैं. हालांकि अजय देवगन कई बार ऐसे विवादित ऐड करने को लेकर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं और लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुनाई है, बावजूद इसके अजय देवगन इस तरह के ऐड करने में पीछे नहीं रहते हैं.
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ज्वैलरी ब्रांड से लेकर मैगी और तंबाकू जैसे कई ब्रांड के विज्ञापनों में नज़र आ चुके हैं. इस तरह के विज्ञापनों के लिए वो कई बार आलोचना भी झेल चुके हैं. हाल ही में अमिताभ का एक तंबाकू ब्रांड वाला ऐड सामने आया था, जिसके बाद उन्हें हैवी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. विवाद बढ़ते देख उन्होंने कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया और अपनी फीस भी लौटा दी.
विक्की कौशल
मेन्स अंडरवियर का एक ऐड हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना नज़र आए थे. इस ऐड में रश्मिका, विक्की कौशल के इनरवियर को देखकर काफी प्रभावित होती दिख रही हैं. इस ऐड पर काफी विवाद हुआ था और उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया. लोगों ने इस विज्ञापन को चीप कहते हुए विक्की को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.
सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को भी टीवी पर तंबाकू ब्रांड का ऐड करते हुए देखा जा चुका है. उनके इस ऐड पर जमकर बवाल भी मचा था और एक्टर लोगों के निशाने पर भी आ गए थे. विवाद बढ़ते देख साल 2015 में दिल्ली सरकार ने सैफ अली खान को चिट्ठी लिखकर तंबाकू ब्रांड को न प्रमोट करने की अपील की थी.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की मशहूर और यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विज्ञापन को लेकर आलिया भी विवादों के घेरे में आ चुकी हैं. दरअसल, आलिया ने काफी समय पहले एक वेडिंग वियर कंपनी के ब्रांड को प्रमोट किया था. विज्ञापन में कन्यादान की रस्म पर सवाल किया गया था और इस विज्ञापन को लेकर काफी विवाद हुआ था. यह भी पढ़ें:
नीतू कपूर ने खास अंदाज में दी महेश भट्ट-सोनी राज़दान को शादी की सालगिरह की बधाई, लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी समधन और समधी जी(Neetu Kapoor sends love to Soni Razdan and Mahesh Bhatt on their Anniversary, Writes- Happy Anniversary Samdhan and Samdhi ji)
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन भी ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर चुकी हैं. इस विज्ञापन को रेसिस्ट बताया गया था, क्योंकि इसमें महारानी बनीं ऐश्वर्या के पीछे ब्लैक स्किन वाला एक लड़का उनके लिए छाता लेकर खड़ा था. इसी वजह से ऐश्वर्या को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों उत्तराखंड की पवित्र भूमि ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं. बता दें कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. शूटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने उत्तराखंड के ऋषिकेश में जाकर पूजा और आरती की. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश जाकर स्वामी चिदानंद के साथ घाट पर पूजा अर्चना करते हुए नजर आए.
सुपरस्टार द्वारा घाट पर की गई पूजा और आरती की तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन एथनिक वियर और ग्लासेज पहने हुए दिखाई दिए.
एक तस्वीर में तो अमिताभ बच्चन घाट की सीढ़ियों पर बैठे हुए स्वामी चिदानंद की बातों को बड़े ध्यान से सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की झुंड हाल ही में रिलीज़ हुई है. झुंड स्पोर्ट्स पर बनी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में मेघास्टार अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा और अभी उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी उनके हाथ में काफी सरे प्रोजेक्ट्स हैं. जो एकएक करके रिलीज़ के तैयार हैं. उनके आगामी फिल्म रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ और अजय देवगन की ‘रनवे 34’ रिलीज़ के लिए तैयार हैं.