- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Anushka Sharma with Virat k...
Home » Anushka Sharma with Virat k...

नए साल 2021 का स्वागत हर किसी ने अपने तरीके से किया है. जल्द ही पेरेंट बनने वाली जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने दोस्तों के साथ स्पेशल डिनर कर नए साल का स्वागत किया. इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट दोस्तों के साथ पत्नी अनुष्का संग चिल करते दिखाई दिए। विराट ने जहां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ डिनर की पिक्स शेयर की तो वहीँ अनुष्का ने विराट के साथ अपनी रोमांटिक और कैंडिड फोटो शेयर की. अनुष्का ने लिखा, सबको ढेर सारा प्यार और नए साल की खुशियों भरी शुभकामनायें.
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए साल की शुभकामनायें देते हुए लिखा है, दोस्त जिनका टेस्ट नेगेटिव है, एक साथ पॉजिटिव समय गुज़ार रहे हैं. घर पर दोस्तों के साथ सेफ एनवायरनमेंट में साथ समय बिताने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता. ये साल आपके लिए खुशियों और सेहत से भरा हो. स्टे सेफ,हैप्पी न्यू ईयर 2021!
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पार्टनर नताशा भी डिनर में शामिल हुए.
अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और विराट उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं विराट अनुष्का का काफी ख्याल रखते हैं.अनुष्का की ड्यू डेट जनवरी में हैं.और उनकी डिलीवरी के समय विराट उनके साथ ही रहना चाहते हैं. इसलिए विराट ने क्रिकेट से फ़िलहाल छुट्टी ले ली है. नए साल का ये पहला महीना उनके जीवन में क्या खुशियां लेकर आता है ,इसका इंतज़ार उनके साथ उनके फैंस को भी रहेगा.

दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. लोग ख़ुशियों के साथ साथ दीप जलाकर, मिठाई खाकर और पठाखे-फुलझड़ियाँ छोड़ कर इस फ़ेस्टिवल को सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन ऐसे में जब सेलेब्स उन्हें पठाखे ना फोड़ने की सलाह देते हैं तो लोग भड़क जाते हैं, यही हुआ विराट के साथ भी.
विराट आस्ट्रेलिया टूर पर हैं, उन्होंने अपने होटल रूम से ही दिवाली के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर के जरिए एक वीडियो मैसेज दिया है, जिसमें वो पठाखे ना फोड़ने, पर्यावरण की रक्षा करने और सादगी से दिवाली मनाने की सलाह दे रहे हैं.
Happy Diwali 🙏🏻 pic.twitter.com/USLnZnMwzT
— Virat Kohli (@imVkohli) November 14, 2020
बस फिर क्या था लोगों को इतना ग़ुस्सा आया कि वो विराट को ही ट्रोल करने लगे और साथ में अनुष्का को भी लपेटे में ले लिया. लोग कहने लगे कि बिना पठाखे दिवाली ऐसी है जैसे बिना क्रिसमस ट्री के क्रिसमस, किसी ने कहा क्या आईपीएल, न्यू इयर या अन्य अवसरों पर पटाखे नहीं जलाए जाते? ऐसे में सिर्फ़ हिंदुओं के त्योहारों को और सनातन धर्म को ही हर बार क्यों निशाना बनाया जाता है!
लोगों ने कहा ये दोनों पति पत्नी हिपोक्रेट हैं, पाखंड करते हैं क्योंकि बाक़ी अवसरों पर ये कुछ नहीं बोलते और सनातन धर्म पर ज्ञान देने आ जाते हैं. वहीं कुछ अनुष्का को भी काफ़ी बुरा भला कहा. लोगों का कहना है जहां ज़रूरी होता है ये चुप्पी साध लेते हैं और हमको समझाते हैं, ज्ञान देने के लिए ये हिंदुओं के त्योहारों के लिए इतने सिलेक्टिव होकर बोलते हैं.
लोगों ने यह भी कहा कि विराट-अनुष्का का तो प्राइवेट जेट भी है जिससे ना जाने कितना प्रदूषण फैलता होगा!
आप भी पढ़ें फैंस के ये मेसेज…
Do not burst crackers?? Have you not seen crackers during ipl final?? Christmas or new year?? At that time you will keep silent, but you will give your selective gyaan during Hindu festivals
— Dhoni❤️ (@Rohithkumar_) November 14, 2020
This is our festival not your environment awareness program…
— Shweta 🇮🇳 (@Savage_shree) November 14, 2020
[email protected] 😂😂😂😂😂😂😂 Hypocrisy ki bhi limit hoti hai… pic.twitter.com/w7MX9rSaAl
— [email protected]కార్తిక్ (@Karthik73023829) November 14, 2020
— Abhijeet (@abhijeet2510) November 14, 2020
🤷♀️ pic.twitter.com/ljAyYCNLcO
— Lady Nisha (@Lady_nishaaa) November 14, 2020
Meanwhile everyone in the comment section: pic.twitter.com/EQCkM6nt9L
— Grumpy 😤 (@roooossshhiiiii) November 14, 2020
अनुष्का को एक सलाह के साथ -साथ एक मशविरा भी है कि ..
— राम भक्त कौशल भगवा रक्षक 🚩🙏🏻✊🏻✊🏻⚔️🗡️ (@BqwW2pJAGZW272J) November 14, 2020
तुम विराट कोहली की ही पिच पर खेलो,
और विराट तुम्हारी पिच पर खेले,
सनातनियों की पिच पर गलती से भी मत खेलना,
अगर कोशिश भी की तो ऐसा सबक मिलेगा की नस्लें याद रखेंगीं।।#अनुष्का_अपना_कुत्ता_सम्भाल pic.twitter.com/qFhGnqcHyh
@AnushkaSharma so u releaae oxygen when u smoke …Diwali and carbondioxide And that jet
— sriragh (@sriragh5) November 15, 2020
u own generates 6 tonnes of CO2 emission in just one 3 hrs trip. Kohli and Anushka own a private jet. lead by example. pic.twitter.com/Ze5lWyujBs
Always found Virat Kohli and Anushka Sharma to be very "holier than thou" in their behaviour. Imagine owning a private jet and many Super car of engines 3000 cc, 5600 CC, lecturing people on how to protect the environment! @AnushkaSharma @imVkohli
— Observers India (@Observers_India) November 15, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फाइनली हनीमून (Honeymoon) मनाकर मुंबई लौट आईं हैं. अनुष्का रविवार की दोपहर साउथ अफ्रिका से मुंबई वापस लौटी. एयरपोर्ट पर वे ब्लैक एंड व्हाइट जम्पसूट में नज़र आईं. अनुष्का अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ केपटाउन गई थीं. जहां इंडियन क्रिकेट टीम सीरीज़ खेल रही है. दोनों ने साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. उसके बाद कुछ और दिन पति के साथ गुजार अनुष्का अपनी कर्मभूमि मुंबई लौट आई हैं.
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परी’ का प्रमोशन करेंगी. प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनीं ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रत चटर्जी लीड रोल में हैं. इसके बाद वे डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में है. फिल्म जीरो का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख खान बौने नजर आए थे. एयरपोर्ट पर अनुष्का की फोटोज…
ये भी पढ़ेंः Trending: फ्रेंड के बर्थडे पार्टी में शिल्पा का राजसी लुक, देखें पिक्स