- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Archana Puran Singh
Home » Archana Puran Singh

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से हर कोई परेशान है, लेकिन रोज़ाना काम करके पेट पालनेवाले गरीबों की स्थिति सबसे ज़्यादा ख़राब है, ऐसे में कुछ लोग मसीहा बनकर उन्हें खाना बांट रहे हैं, ताकि भूख से कोई गरीब परेशां न हो. अर्चना पूरण सिंह भी उन गरीबों के लिए मसीहा बनीं, जिन्हें उन्होंने खाना बांटा.
View this post on InstagramA post shared by Nandinii Sen (@nandiniisen6) on
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ में ग्लव्स और चेहरे पर मास्क लगाये अर्चना पूरण सिंह बारी बारी से गरीबों को खाना बांट रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके साथ उनके पति परमीत सेठी भी हैं और कुछ और लोग जो उनकी मदद कर रहे हैं. यहां सबसे बड़ी बात आपको बता दें कि सबकी तरह यह वीडियो अर्चना ने खुद शेयर नहीं किया, बल्कि एक्ट्रेस नंदिनी सेन ने यह वीडियो शेयर किया. इससे इस बात का पता चलता है कि अर्चना खुद इस बारे में मीडिया को नहीं बताना चाहती थीं. उनके इस सहयोग के लिए सोशल मीडिया पर जहां उन्हें एक ओर ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं, वहीं लोग उनकी मिसाल दे रहे हैं.
उनके वीडियो पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कमेंट करते हुए कहा कि वाह! ये हुयी न बात… अर्चना के इस प्रयास की सभी ने काफ़ी तारीफ़ की, तो बहुतों ने उन्हें दुआएं भी दीं.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण द कपिल शर्मा शो की शूटिंग बंद है, जिसके कारण इसके कलाकार कोरोना से लड़ने में लोगों की मदद कर रहे हैं. अर्चना पूरण सिंह सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और वो उनके पति परमीत सेठी अपने दो बेटों के साथ मुंबई के मड आइलैंड में रहती हैं.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा है पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेसेस का विदआउट मेकअप लुक, कौन लगती है सबसे ख़ूबसूरत? (Popular TV Actresses Without Makeup)

मनोरंजन से भरपूर द कपिल शर्मा शो में अक्सर कुछ-न-कुछ नया दिखाने की कोशिश की जाती है. साथ ही हर तीज-त्योहार को भी शो में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. फिर भला होली पर वे क्यों पीछे रहते, लेकिन यहां पर अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक होली का रंग जमा रहे हैं. दोनों ने अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला के गाने रंग बरसे… में अपनी मस्ती और नृत्य का रंग बिखेरा.
अर्चना पूरे शबाब में थीं. उन्होंने कृष्णा के साथ इस डांस का वीडियो शेयर करते हुए सभी को होली का ख़ूबसूरत संदेश भी दिया है. वे कह रही हैं कि कृष्णा और मेरा रंगीन सिलसिला… होली है… आज सभी नकारात्मकता को जला दें. हंसते रहें और ख़ुश रहें!.. हैप्पी होली!..
View this post on InstagramA post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on
बरसों बीत जाने के बाद भी अर्चनाजी के स्वभाव और मस्ती में कभी कोई कमी नहीं आई. वे हमेशा से ही शरारती और ज़िंदादिल रही हैं. जलवा फिल्म में तो उनके जलवे ने हर किसी दीवाना कर दिया था. कॉमेडी शोज़ के जज के रूप में भी उन्होंने अपने मज़ाकिया अंदाज़ को नई ऊंचाइयां दीं. उन्हीं शोज़ से कपिल शर्मा व कृष्णा अभिषेक जैसे प्रतियोगी ख़ूब निखरे और आगे बढ़े. तभी से अर्चना के साथ भी उनकी बॉन्डिंग मज़बूत रही है.
View this post on Instagramअरे अभी होली आयी नहीं है तो @archanapuransingh जी आप #अमित जी के साथ होली क्यू खेल रही हो???🙄🤔🤔🤭
A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on
आज भी द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक अर्चनाजी पर चाहे जितने मज़ाक, व्यंग्य और आलोचना करते हों, पर वे हमेशा ही उसे उदारता और खुले दिल से लेती रही हैं. उन्होंने उनके मज़ाक का कभी भी बुरा नहीं माना. तभी तो आज भी उन्हें सब बेहद पसंद करते हैं. उनका वाह क्या सीन है शो में कहने का अंदाज़ आज भी लोगों के दिलोदिमाग़ में बरक़रार है. यही तो ख़ासियत है अर्चनाजी जैसी उम्दा कलाकार की. उन्हें और सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई!
यह भी पढ़े: हैप्पी होली: होली पर लें मज़ेदार, फनी गानों का मज़ा… (Enjoy Funny Songs On Holi…)