Close

दीपिका कक्कड़ से लेकर पार्थ समथान तक, अनलॉक होते ही इन जगहों पर हॉलिडे ट्रिप एन्जॉय करते नज़र आए टीवी स्टार्स (Dipika Kakkad to Parth Samathan, These Television Celebs Are Enjoying Holiday Trip Post Unlock)


लंबे लॉकडाउन ने आम लोगों को ही नहीं बल्कि सेलेब्स को भी घरों में बंद रहने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन अब धीरे धीरे अनलॉक शुरू हो चुका है और जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ, हमारे कुछ टेलीविजन सेलेब्स भी निकल पड़े अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट हॉलिडे ट्रिप पर और अपनी ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की. आइये जानते हैं हमारे ये फेवरेट टीवी सेलेब्स ने कहां और कैसे एन्जॉय किया अपनी ट्रिप.

पति शोएब संग लोनावला में एन्जॉय करती दिखीं दीपिका

Deepika with husband Shoaib
Dipika Kakkad
Deepika with husband Shoaib


लॉकडाउन के बाद टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम और पूरे परिवार के साथ अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर लोनावला रवाना हो गए. दीपिका और शोएब की यह फेवरेट जगह है, जहां वे घूमने अक्सर आते रहते हैं. अपने लोनावाला ट्रिप की कुछ शानदार और बेहतरीन तस्वीरें शेयर करते हुए दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. इसमें वह बारिश में भीगती हुई और बारिश की बूंदों का लुत्फ़ उठती हुई दिख रही हैं. फ़ोटोज़ में इस कपल की ख़ुशी उनके चेहरों पर साफ़ तौर पर देखी जा सकती है.

गोवा घूमने निकले पार्थ समथान

Parth Samathan
Parth Samathan


'कसौटी जिंदगी के' के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी करने के बाद वक्त मिलते ही पॉपुलर टीवी एक्टर पार्थ समाथान भी छोटे से ब्रेक के लिए गोवा पहुंच गए. पार्थ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बीते दिनों गोवा ट्रिप की एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें वो ट्रिप को काफी एन्जॉय करते हुए दिख रहे थे.

अर्जुन बिजलानी ने की गोवा में मस्ती

Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani


बाकी कई सितारों की तरह जैसे अर्जुन बिजलानी के लिए भी गोवा पसंदीदा जगहों में से एक है. तो फुर्सत मिलते ही और अनलॉक होते ही वे भी अपने परिवार के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय करते नज़र आए. अपनी गोवा ट्रिप की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये अलग बात है कि इस ट्रिप के दौरान वे एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए. दरअसल, बीच पर घूमते हुए अचानक उनका पैर दो पत्थरों के बीच में आ गया. इस वजह से उनके पैरों में खिंचाव आ गया है और डॉक्टर ने उन्हें फिलहाल छह हफ्तों के लिए रेस्ट करने की सलाह दी है.

अलीबाग में रिजॉर्ट में निया पूल पार्टी एन्जॉय करती नज़र आईं

Nia Sharma
Nia Sharma
Nia Sharma


टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का हाल ही में बर्थडे था. बर्थडे सेलिब्रेट करने और साथ में रिलैक्स करने के लिए वो अपने दोस्तों के साथ अलीबाग के एक रिसॉर्ट में पहुंची थीं. वहां उन्होंने दोस्तों के साथ पूल पार्टी की और खूब डांस भी किया, जिनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

गोवा ट्रिप पर गए जय भानुशाली-माही विज

Jai Bhanushali-Mahi Vij


फैन्स के चहेते एक्टर जय भानुशाली भी अनलॉक में गोवा गए. उनके साथ उनकी पत्नी माही विज और उनकी बेटी तारा भी थीं. उनके गोवा ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. जय ने वहां से बीच साइड की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह माही और नन्हीं परी तारा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.

एकता कपूर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ रिसॉर्ट में बिताई छुट्टियां

Ekta Kapoor
Ekta Kapoor
Ekta Kapoor


एकता कपूर भी हाल ही में बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर हाल ही में अनीता हसनंदानी, क्रिस्टल डिसूजा और अपने फ्रेंड्स के गैंग के साथ एक खास जगह पर छुट्टियां किसी रिसॉर्ट गई थीं, जिसकी फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. हालांकि उनकी इस ट्रिप के सीक्रेट लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.

अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी छुट्टी पर

Ali Goni and Jasmine Bhasin
Ali Goni


'ये है मोहब्बतें' एक्‍टर अली गोनी भी अपनी सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ हॉलिडे ट्रिप पर गए थे. उनके साथ चारू मेहरा और अरिजीत तनेजा भी नजर आए.

Share this article

पॉप्युलर टीवी स्टार्स के इन नन्हे-मुन्नों को देखकर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान, देखें पिक्स और वीडियोज़ (Popular TV Stars And Their Adorable Kids, See Pics And Videos)

टेलीविज़न शोज़ में जहां एक्टर्स एक प्रेमी, पति और बेटे की बेहतरीन भूमिकाएं निभाते हैं, वहीं एक्ट्रेसेस भी प्रेमिका, पत्नी और बेटी की ऐसी शानदार भूमिकाएं निभाती हैं कि उन्हें किसी और रूप में देखने की हम कल्पना भी नहीं कर पाते. लेकिन टीवी की दुनिया और परिवार से परे उनका एक अपना परिवार है, जो सचमुच में उनके लिए उनकी पूरी दुनिया है. अपने बच्चों के साथ इन स्टार्स को देखना वाकई मज़ेदार होता है, क्योंकि उस समय उनकी ख़ुशी का कोई पारावार नहीं होता. हमारी और आपकी ही तरह यह अपने बच्चों को बेहद चाहते हैं और उनके साथ समय बिताना उनका बेस्ट टाइम होता है. यहां हम आपको आपके ऐसे ही फेवरेट स्टार्स और उनके नन्हे मुन्नों के बेस्ट टाइम मेमोरीज़ की एक झलक दिखा रहे हैं, जिनसे साफ़ पता चलता है कि रियल लाइफ में ये एक बहुत अच्छे माता-पिता भी हैं.

अर्जुन बिजलानी

नागिन, इश्क़ में मरजावां, परदेश में है मेरा दिल जैसे पॉप्युलर शो करनेवाले अर्जुन टीवी के फेवरेट स्टार हैं. उनका एक बेटा है अयान बिजलानी. आप भी देखें उन दोनों की ये ख़ूबसूरत और प्यारी पिक्स.

Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani's Son
https://www.instagram.com/p/B93Bg56gFDU/?igshid=d5j6pk2b668s

करणवीर बोहरा

कसौटी ज़िंदगी की, दिल से दी दुआ- सौभाग्यवती भव, नागिन 2 और शरारत जैसे शो से घर घर में मशहूर हुए एक्टर करणवीर बोहरा की जुड़वा बेटियां हैं, जिनका नाम बेला और विएना है.

Karanvir Bohra
Karanvir Bohra
Karanvir Bohra
Karanvir Bohra's Kids
Karanvir Bohra
Karanvir Bohra
https://www.instagram.com/p/B-wATLBgAIK/?igshid=nbyim7i3l9tb

गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी

कुटुंब सीरियल की मशहूर जोड़ी गौरी और हितेन भी प्राउड पैरेंट्स हैं. उनके जुड़वा बच्चे हैं नेवान और कात्या. देखें उनकी प्यारी सी फैमिली की ये ख़ूबसूरत तस्वीरें.

Gauri Pradhan and Hiten Tejwani
Gauri Pradhan and Hiten Tejwani
Gauri Pradhan and Hiten Tejwani
Gauri Pradhan and Hiten Tejwani
Gauri Pradhan and Hiten Tejwani

स्मृति खन्ना

मेरी आशिकी तुम से ही एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को एक प्यारी सी बेटी अनायका को जन्म दिया. देखें उनकी और उनकी बेटी की ये प्यारी सी तस्वीरें.

Smriti Khanna
Smriti Khanna
Smriti Khanna's Kids
Smriti Khanna's Kids
Smriti Khanna
Smriti Khanna
https://www.instagram.com/p/CCLVp5SDFaz/?igshid=1ugnijrpqbcqv

दीपिका सिंह

पॉप्युलर टीवी शो दीया और बाती हम में संध्या का किरदार निभा घर घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने मई 2017 में बेटे सोहम को जन्म दिया था. मां-बेटे की ये जोड़ी भी है बेहद कूल.

Deepika Singh
Deepika Singh
Deepika Singh
Deepika Singh
Deepika Singh
https://www.instagram.com/p/B6p9g7qh998/?igshid=rey80fcdftim

यह भी पढ़ें: टीवी की प्यारी-सी ‘फुलवा’ अब हो गई हैं बड़ी, उनका स्टनिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान (Phulwa Fame Jannat Zubair’s Stunning Transformation)

Share this article

किसी हीरोइन से कम नहीं हैं टीवी के इन 7 पॉप्युलर एक्टर्स की ये बीवियां, आपको किसकी जोड़ी सबसे ज़्यादा पसंद आई? (Lesser-Known Wives Of 7 Popular TV Actors)

टीवी के हैंडसम, रोमांटिक और टैलेंटेड एक्टर्स को देखकर अक्सर लड़कियां उन्हें अपना दिल दे बैठती हैं. हज़ारों-लाखों लड़कियों के दिलों में ये एक्टर्स धड़कन की तरह बसते हैं. पर क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि लाखों दिलों की धड़कन इन एक्टर्स के दिलों की धड़कन कौन हैं? आख़िर कौन हैं वो ख़ुशनसीब जिन्हें इनकी जीवनसंगिनी बनने का मौका मिला. असल ज़िंदगी में वो भले ही बहुत मशहूर न हों, पर ख़ूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं हैं ये. आइए आपको भी मिलवाते हैं, आपके चहेते टीवी स्टार्स की रियल लाइफ पार्टनर्स से.

  1. अर्जुन बिजलानी
Arjun Bijlani

अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी की शादी 20 मई, 2013 को हुई थी. नेहा जो एक प्रोफेशनल मॉडल हैं, उनसे अर्जुन की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी. उस समय अर्जुन की अपनी कोई ख़ास पहचान नहीं थी, लेकिन उनकी मुलाकात के 3 महीने बाद ही उन्हें शो लेफ्ट राइट लेफ्ट मिला, जिसने उन्हें एक नई पहचान दी. कहना न होगा कि पहली ही नज़र में अर्जुन ख़ूबसूरत नेहा पर फ़िदा हो गए थे. 8 सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद उन्होंने एक दूसरे को हमसफर के रूप में अपना लिया. पिछले 7 सालों से उनका प्यार यूं ही बरक़रार है. 2015 में नेहा ने एक प्यारे से बेटे अयान को जन्म देकर अर्जुन को पापा बनने का सुख दिया. अर्जुन की अपने बेटे संग ये बॉन्डिंग बेहद ख़ास है.

https://www.instagram.com/p/Bxp6zo_AGiu/?igshid=f4gpqrz8kkph
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani and His Wife
Arjun Bijlani and His Wife
Arjun Bijlani and His Wife
https://www.instagram.com/p/CAYTv5TAptI/?igshid=10p9zyq8cr7aw

2. बरुन सोबती

Barun Sobti and His Wife

इस प्यार को क्या नाम दूं के ज़रिए घर घर में मशहूर हुए एक्टर बरुण सोबती ने अपने बचपन की फ्रेंड पश्मीन मनचंदा से 2010 में शादी की. पश्मीन ने ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी से फाइनांस में ग्रेजुएशन किया है. बरुन और पश्मीन एक दूसरे को स्कूल में 9वीं क्लास में मिले थे और उसके बाद से आज तक दोनों साथ हैं. 28 जून, 2019 को पश्मीन ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया.

Barun Sobti and His Wife
Barun Sobti and His Wife

3. नकुल मेहता

Nakula Mehta and His Wife

टीवी के पॉप्युलर शो इश्कबाज़ के शिवाय सिंह ओबेरॉय यानी नकुल मेहता की शादी 2012 में जानकी पारेख से हुई थी. जानकी एक सिंगर और स्टेज परफॉर्मर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर बड़े बड़े आर्टिस्ट्स के साथ परफॉर्म किया है. इसके अलावा वो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और कई बड़े कंपनियों के लिए काम कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/CCdiS2JDEuA/?igshid=1wsu9j4g1sj13
Nakula Mehta and His Wife

Nakula Mehta and His Wife
Nakula Mehta and His Wife
https://www.instagram.com/tv/CC8exW0DsfG/?igshid=1xb7hxsnzfyzm

4. अनस राशिद

Anas Rashid and His Wife

टीवी के पॉप्युलर शो दीया और बाती में सूरज राठी का किरदार निभानेवाले अनस राशिद ने 2017 में हीना इकबाल से अरेंज मैरिज की. हीना कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं. आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि हीना अनस से 14 साल छोटी हैं. बेहद ख़ूबसूरत हीना ने 11 फरवरी, 2019 को एक बेटी को जन्म दिया.

Anas Rashid and His Wife
Anas Rashid and His Wife
Anas Rashid and His Wife
Anas Rashid and His Wife

5. सौरभ राज जैन

Saurabh Raj Jain and His Wife

जय श्री कृष्ण, देवों के देव महादेव और महाभारत जैसे शोज में भगवान विष्णु और कृष्ण का किरदार निभानेवाले सौरभ राज जैन ने साल 2010 में रिधिमा से शादी की. दोनों 2007 में एक दूसरे से एक डांस इंस्टीट्यूट में मिले और डेट करना शुरू कर दिया. रिधिमा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. नच बलिये में वो सौरभ के साथ नज़र आईं थीं.

Saurabh Raj Jain and His Wife
Saurabh Raj Jain and His Wife
Saurabh Raj Jain and His Wife

6. जय सोनी

Jai Soni and His Wife

ससुराल गेंदा फूल शो से घर घर में अपनी पहचान बनानेवाले एक्टर जय सोनी ने 2014 में पूजा शाह से शादी की. पूजा शाह पेशे से फुटवेयर डिज़ाइनर हैं और यह इन दोनों की अरेंज मैरिज है. दर्शकों को इनकी केमिस्ट्री टैब देखने को मिली, जब दोनों ने नच बलिए शो में हिस्सा लिया था. दोनों की दुनिया तब और गुलज़ार हो गई, जब उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया.

Jai Soni and His Wife
Jai Soni and His Wife

7. रजत टोकस

Rajat Tokas and His Wife

धरम-वीर सीरियल से पहचान बनानेवाले रजत टोकस को अब लोग जोधा अकबर और धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान के रूप में जानते हैं. नागिन शो में रजत की अदाकारी को कोई भला कैसे भूल सकता है. रजत ने साल 2015 में थियेटर आर्टिस्ट सृष्टि नायर से शादी की.

Rajat Tokas and His Wife
Rajat Tokas and His Wife
Rajat Tokas and His Wife

यह भी पढ़ें: थप्पड़ फ़िल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने दिया ‘बॉलीवुड से इस्तीफ़ा’, गर्माया ‘बॉलीवुड छोड़ो’ का मुद्दा (Thappad Film Director Anubhav Sinha ‘Resigns’ From Bollywood)

Share this article

50-60 हज़ार के बिजली के बिल देखकर फूटा बॉलीवुड और टीवी स्टार्स का ग़ुस्सा, बिजली कंपनियों ने यूं दी सफ़ाई (Bollywood And TV Stars Complain Of Abnormally High Electric Bills)

पिछले कई दिनों से मुंबई के अलग-अलग हिस्सों से बढ़े हुए बिजली के बिल्स की शिकायतें आ रही थीं. लॉकडाउन के बाद आए इस बढ़े हुए बिजली के बिल की शिकायत केवल आम जनता ही कर रही थी, लेकिन हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कुछ स्टार्स ने भी इसकी शिकायत की. सोशल मीडिया के ज़रिए किसी ने बिजली कंपनी को आड़े हाथों लिया, किसी का गुस्सा उन पर फूटा, तो किसी ने करारा व्यंग्य कसा. लॉकडाउन के कारण जहां लोगों की आर्थिक स्थिति पहले ही चरमराई हुई है, ऐसे में कुछ सौ या हज़ारों में आनेवाला बिजली का बिल अगर अचानक 40 या 50 हज़ार आ जाए, तो किसी को भी गुस्सा आना लाज़िमी है. किस सेलेब ने किस तरह अपने बड़े हुए बिजली के बिल की शिकायत की आइये देखते हैं.

ज़ोया अख़्तर

Adani Electric Bill

फ़िल्म इंडस्ट्री से सबसे पहले फिल्ममेकर ज़ोया अख़्तर ने इस बारे में आवाज़ उठाई. ज़ोया का ग़ुस्सा फूटना भी लाज़िमी है, क्योंकि उनके बिजली बिल भी 58,550 जो आया है. ज़ोया ने अपने बिजली के बिल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हैरानी जताई है.

निम्रत कौर

https://twitter.com/NimratOfficial/status/1278035380290412550?s=09

एयरलिफ्ट और द लंचबॉक्स जैसी बेहतरीन फिल्मों की एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी अपने बढ़े हुए बिजली के बिल की शिकायत सोशल मीडिया के ज़रिए की.

सोहा अली खान

https://twitter.com/sakpataudi/status/1278246891944198145?s=09

फ़िल्म ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या हमें इन बढ़े हुए बिजली के बिल को स्वीकार करके भरना होगा? हमें इस बार जो बिल मिला है, वो हमेशा के बिल से तीन गुना ज्यादा है. क्या हमें समझा सकते हैं.

नेहा धूपिया

https://twitter.com/NehaDhupia/status/1278250577571569666?s=09

सोहा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए नेहा धूपिया ने भी कहा- हमारे यहां भी यही हाल है. उन्होंने बिजली कंपनी से सवाल करते हुए पूछा, क्या अडानी इलेक्ट्रिसिटी से कोई जवाब दे सकता है, ताकि हम अंधेरे में ना रहें.

तापसी पन्नू

https://twitter.com/taapsee/status/1277136928584855554?s=09

3 महीने के लॉकडाउन में मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसे कौन से नए अप्लायंसेज मैनें इस्तेमाल किये हैं, जो पिछले महीनों नहीं किये थे, जो इतना ज़्यादा बिजली का बिल आया है? आप किस तरह के पावर के लिए हमसे इतना वसूल कर रहे हैं?

रेणुका शहाणे

https://twitter.com/renukash/status/1277240648660185089?s=09

ज़रूरी मुद्दों पर ही अपनी आवाज़ उठानेवाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी अपने बिजली के बिल पर सवाल उठाया. उन्हें मई महीने में 5510 का बिल आया, जबकि उसके बाद जून में उन्हें मई और जून का जोड़कर बिल आया, जहां अमाउंट में उन्हें कुछ गड़बड़ी लगी. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर आप अनुमान से बिल भेज रहे हैं, तब भी इतना अंतर नहीं आना चाहिए, क्योंकि आपको पिछले 3 महीने के एवरेज के अनुसार बिल भेजना चाहिए. एक बार में ही इतना ज़्यादा बिल भेजना कितना सही है?

हुमा कुरेशी

https://twitter.com/humasqureshi/status/1277495983576879104?s=09

हुमा कुरेशी ने भी बिल की शिकायत की क्योंकि उनके पिछले महीने का बिल महज़ 6 हज़ार था, जो इस महीने बढ़कर 50 हज़ार हो गया है. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा, ये क्या नए इलेक्ट्रिसिटी रेट्स हैं? पिछले महीने महीने मैंने 6 हज़ार का बिल भरा और इस महीने 50 हज़ार? ये बढ़े हुए बिजली के बिल का क्या मामला है. कृपया, रोशनी डालें.

अर्जुन बिजलानी

https://twitter.com/Thearjunbijlani/status/1279029390345568262?s=09

जहां एक ओर सेलेब्स का गुस्सा बिजली कंपनियों पर फूट रहा है, वहीं दूसरी ओर पॉप्युलर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने इसे बड़े ही मज़ेदार ढंग से अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. अर्जुन ने लिखा- मेरा सरनेम बिजलानी है, पर मेरे दोस्त मुझे 'बिजली' कहकर बुलाते हैं. और मेरे बिजली का बिल आया है 48,970/-. शुक्रिया अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुम्बई. मुझे लगता है भरना तो पड़ेगा…

दलजीत कौर

https://twitter.com/kaur_dalljiet/status/1278589094809882624?s=09

टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की ऐक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी अपने बढ़े हुए बिजली के बिल की शिकायत कुछ इस तरीके से की. सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दलजीत ने कहा, 40 हज़ार का बिजली का बिल देखकर हैरान हूं. बढ़े हुए बिजली के बिल से हैरान परेशान लोगों के गुट का हिस्सा बन गयी हूं. कृपया इसे समझने में मेरी मदद करें.

लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बिजली कंपनियां अब ग्राहकों की शिकायत का समाधान कर रही हैं. कई कंपनियों के कस्टमर केयर पर सम्पर्क करने पर आपको अपने बिल की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन के कारण मीटर की रीडिंग नहीं हो पाई, जिससे उन्होंने सबको अनुमानित बिल्स भेजे थे, लेकिन अब लॉकडाउन में छूट के बाद मीटर रीडिंग हुई, तो पता चला कि बिल कम भेजे गए थे.

अरशद वारसी ने भी कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि बिजली कंपनी के कस्टमर केयर में बात हुई. उन्होंने मेरी शिकायत का समाधान कर दिया है. आपको भी बस एक फोन कॉल करना है और आपको बिजली के बिल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

https://twitter.com/ArshadWarsi/status/1279664300424966146?s=09

ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी एक लेटेस्ट ट्वीट में फैन्स को बताते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान हो गया है. उन्होंने बताया कि मुझे समझ आ गया है कि पिछले कुछ महीनों से हम कम बिल भेजा जा रहा था और पिछले साल के बिल्स को देखकर मामला साफ़ हुआ.

https://twitter.com/sakpataudi/status/1278381102088851457?s=09

अगर आपके बिजली का बिल भी हमेशा से बहुत ज़्यादा है, तो परेशान होने की बजाय अपने बिजली कंपनी से संपर्क करें, को आपको सही तरीके से मामले को समझकर बताएंगे.

यह भी पढ़ें: भाबीजी घर पर हैं की ‘गोरी मेम’ सौम्या टंडन का गोरापन ही क्यों बन गया उनका दुश्मन? जानें उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ अन्य दिलचस्प पहलुओं के बारे में (Unknown Facts About Bhabiji Ghar Par Hain Fame Saumya Tandon)

Share this article

छोटे परदे के ये कलाकार हैं सक्सेसफुल बिज़नेसपर्सन्स (These TV Actors Are Successful Businesspersons)

पर्दा बड़ा हो या छोटा, कलाकारों को यहां  पर अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं है. वैसे भी एक्टिंग का करियर ऐसा है,जिसमें कभी सफलता मिलती है, तो कभी असफलता. इसलिए ग्लैमर की चकाचौंध से प्रभावित कलाकार अपने सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ साइड बिज़नेस भी करते हैं. इन कलाकारों के पास एक्टिंग के अतिरिक्त आय के और भी साधन हैं 

करन कुंद्रा (Karan Kundra)

Karan Kundra

अपने एक्टिंग करियर के मोर्चे पर करन कुंद्रा जितने सक्सेसफुल हैं, उतना ही अपने बिज़नेस की ऊचाइयों को भी छू रहे हैं. 'कितनी मोहब्बत है' सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाले करन पंजाब के जालंधर शहर में अपना ख़ुद कॉल सेंटर है. इसके अलावा करन अपने पिता के व्यापार में भी हाथ बटांते हैं.

शब्बीर आहलूवालिया (Shabbir Ahluwalia)

Shabbir Ahluwalia

छोटे परदे के क्योंकि सास भी कभी बहु थी, कहानी घर-घर की और कुमकुम भाग्य जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके शब्बीर आहूवालिया का नाम छोटे परदे के सफल कलाकारों में आता है. अपने सशक्त अभिनय के दम पर उन्होंने छोटे परदे के दर्शकों का दिल जीत लिया. शब्बीर ने अनेक टीवी सीरियलों के अलावा फिल्म  'शूटआउट एट लोखंडवाला' में भी काम किया है. आज शब्बीर का नाम टेलीविज़न के  हाइएस्ट पेड एक्टरों में आता है. एक्टिंग के अलावा शब्बीर का प्रोडक्शन  हाउस  भी है. उनके प्रोडक्शन हाउस ने कई पॉपुलर सीरियल्स प्रोड्यूस किए हैं.

मोहित मलिक (Mohit Malik)

Mohit Malik

टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला में सिकंदर सिंह गिल का रोल अदा करने वाले मोहित मलिक को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. उनके  इस किरदार को दर्शकों ने बहुत सराहा. मोहित जितने बढ़िया एक्टर है, उतने ही सफल बिजनेसमैन भी हैं. उनके मुंबई में दो लोकप्रिय रेस्टोरेंट ‘होममेड कैफ और ‘1बीएचके हैं, जिन्हें वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर चलाते हैं.

रक्षंदा खान (Rakshanda Khan)

Rakshanda Khan

छोटे परदे पर वैंप के क़िरदार दर्शकों का दिल जीतने वाली  रक्षंदा खान एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की को ओनर है, जिसका नाम सेलेब्रिटी लॉकर है. उनकी कंपनी हाई प्रोफाइल इवेंट्स होस्ट करती है.

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

Arjun Bijlani

नागिन और जब मिले हम तुम जैसे पॉपुलर सीरियल्स में काम करनेवाले अर्जुन बिजलानी टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर होने के साथ सफल बिजनेसमैन भी है. अर्जुन की मुंबई में वाइन शॉप है.  इसके अलावा वे बॉक्स क्रिकेट लीग (बीसीएल) के मुंबई टाइगर्स टीम के ओनर भी हैं.

आशका गोराडिया (Aashka Goradia)

Aashka Goradia

आशका गोराडिया लागी तुझसे लगन', 'महाराना प्रताप' और 'बाल वीर' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.  उन्होंने  न केवल अपने अभिनय के बल पर अपनी छोटे परदे पर अपनी पहचान बनाई है, बल्कि वे एक सक्सेसफुल बिज़नेस वुमन भी है. वे मुंबई में  ISAYICE नाम के एक आउटलेट की ओनर हैं.  आशका  'Renee by Aashka' नाम से एक आईलैश कंपनी भी चलाती हैं. अनेक टेलीविज़न एक्ट्रेस इन आईलैश का यूज़ भी करती है. आईलैश के अतिरिक्त  आशका ने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज भी लॉन्च  की है  इन सबके साथ-साथ वे  योग की ट्रेनिंग भी देती है.

गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)

Gautam Gulati

अनेक टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके गौतम गुलाटी बिग बॉस ८ के विनर रह चुके हैं. हाल ही में गौतम गुलाटी सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई से डेब्यू करने वाले हैं. यह उनके फिल्मी करियर का सबसे बड़ा ब्रेक है,लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौतम गुलाटी एक नाइट क्लब चलाते हैं, जिसका नाम है आरएसवीपी, जो कि दिल्ली में है. 

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं ये टीवी सेलिब्रिटीज़ (TV Celebrities Who Stayed Friends After A Breakup)

Share this article

टीवी सितारों का गणपति बप्पा के साथ फोटो सेशन (Ganesh Chaturthi 2017: Photo Session Of TV Celebrities With Bappa)

त्योहार का समय ढेर सारी ख़ुशियां लेकर आता है. यही वो समय होता है जब हम दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर ख़ुशियां बांटते हैं. गणेशोत्सव के ख़ास मौ़के पर टेलीविज़न के कुछ सितारों ने भी बप्पा का जमकर स्वागत किया और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस फेस्टिवल को और भी ख़ास बना दिया. आइए, हम आपको दिखाते हैं टीवी सेलिब्रिटीज़ की गणपति बप्पा के साथ फोटो सेशन की कुछ झलकियां. टीवी सितारों का गणपति बप्पा के साथ फोटो सेशन   गुंजन उतरेजा (Gunjan Utreja): गणपति बप्पा और दोस्तों की मेज़बानी करते हुए. https://www.instagram.com/p/BYSOayFADcy/?taken-by=gunjanutreja अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani): बप्पा और दोस्तों के साथ सेल्फी लेते हुए. https://www.instagram.com/p/BYNuIJGjWxW/?taken-by=arjunbijlani करन वाही (Karan Wahi): गणपति बप्पा के साथ शांति और ख़ुशी के पल बिताते हुए. https://www.instagram.com/p/BYSyQqSgSYj/?taken-by=imkaranwahi जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin): टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क़ के सितारों के साथ. https://www.instagram.com/p/BYQFOx3jbWP/?taken-by=jasminbhasin2806 वाहबिज़ दोराबजी (Vahbiz Dorabjee): बप्पा के लिए किया साज-शृंगार. https://www.instagram.com/p/BYVAnkSlaNi/?taken-by=vahbz रश्मि देसाई (Rashami Desai): अपने गणपति बप्पा ख़ुद बनाते हुए. https://www.instagram.com/p/BYPzBL5A3VX/?taken-by=imrashamidesai