- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Big Boss
Home » Big Boss

दिशा परमार 11 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस ख़ास दिन को वो मना रही हैं कश्मीर में. जी हां दिशा कश्मीर के ट्रिप पर पति राहुल वैद्य के साथ हैं और राहुल ने उन्हें ख़ास अंदाज़ में जन्मदिन विश करते हुए पिक्चर्स शेयर की हैं.
राहुल ने एक नोट लिखा है कि सिर्फ़ एक ही लड़की है जिससे मैं शादी कर सकता था और वो तुम हो. पिछले साल इसी दिन तुमको प्रपोज़ करने से लेकर आज तुम्हारे पति की हैसियत से तुम्हारे इस दिन को तुम्हारे साथ सेलिब्रेट करना बेहद खूबसूरत है. हमेशा ऐसे ही खुश और मुस्कुराती रहो! हैप्पी बर्थडे दिशा!
दिशा इन दिनों बड़े अच्छे लगते हैं कि सीज़न 2 में प्रिया के किरदार में नज़र आ रही हैं और नकुल मेहता संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. दिशा अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. दिशा को राहुल ने बिग बॉस के दौरान घर के भीतर से ही प्रपोज़ किया था जिसे दिशा ने घर में बतौर गेस्ट आकर स्वीकार भी किया था.
बिग बॉस के बाद दोनों ने शादी कर ली और हाल ही में वो मालदीव में अपना हनीमून मनाकर आए थे. फ़िलहाल दोनों कश्मीर में रोमांटिक हो रहे हैं.
राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी दिशा की केक कट करते हुए पिक्चर्स शेयर की हैं… जिसमें लिखा है हैप्पी बर्थडे माइन!
दिशा ने भी अपने इंस्टा पर अपनी चंद तस्वीरें शेयर की हैं…

राखी सावंत के नाम का मतलब ही है टोटल एंटरटेनमेंट, राखी वैसे भी ड्रामा क्वीन हैं और उनकी हर बात इतनी दिलचस्प होती है कि लोग उनको सुनना और देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प क़िस्सा राखी ने सुनाया. राखी एक कॉमेडी शो में गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थीं और वहां जज की कुर्सी पर फ़राह खान भी मौजूद थीं. राखी ने उनको मैं हूं ना फ़िल्म में काम देने के लिए शुक्रिया कहा. राखी ने इस मूवी में एक बेहद ग्लैमरस लड़की का रोल किया था.
स्पॉटबॉय के मुताबिक़ राखी ने कहा कि मैं हमेशा अपना बेस्ट देती थी खुद को स्लिम और फिट रखने व दिखाने के लिए और रोज़ सिर्फ़ एक कटोरी दाल पीती थी. मेरे हालात और चीज़ें इतनी अच्छी तो नहीं थीं लेकिन फिर एक दिन फ़राह मैम के ऑफ़िस से फोन आया कि उन्होंने मुझे शाहरुख़ खान के रेड चिलीज़ के ऑफ़िस में ऑडिशन के लिए बुलाया है. मेरे तो होश ही उड़ गए थे और मां ने मुझे और एक कटोरी दाल पिलाई तब मुझे होश आया. यहां से मेरे लिए चीज़ें बदलनी शुरू हुईं.
मैंने ऑडिशन की तैयारी शुरू कर दी और मुझे बताया गया था कि मेरा रोल एक ग्लैमरस लड़की का होगा इसलिए मुझे ऑडिशन के लिए ग्लैमरस कपड़े पहनकर जाना था, क्योंकि मुझे कहा गया था कि उस रोल के लिए मुझे ग्लैमरस लगना है. लेकिन मेरी समस्या ये थी कि मैं चॉल में रहती थी और जिस जगह मैं रहती थी वहां ऐसे ग्लैमरस कपड़े पहनकर बाहर जाना संभव नहीं था, क्योंकि वहां आप ऐसे कपड़ों में बाहर नहीं निकल सकते थे. तब मैंने अपनी मां से पूछा कि क्या करना चाहिए… तब उन्होंने मुझे पर्दों का एक सेट दिया, जिसे मैंने अपने ग्लैमरस कपड़ों पर लपेटा और फिर मैं ऑडिशन के लिए गई.
राखी ने बताया कि फ़राह मैम ने उनमें भरोसा जताया और ऑडिशन की इजाज़त दी, वेन्यू पर पहुंचकर पर्दा हटाया और अपनी लाइंस बोलीं.
राखी ने कहा कि मेरा काम टीम को पसंद आया और रोल मुझे मिल गया. मैं हूं ना में राखी ने उसी ग्लैमरस लड़की का रोल निभाया था जिस पर फिल्म में लकी यानी ज़ायद खान पहले अट्रैक्टेड थे.
बात राखी की करें तो बिग बॉस में वापस आकर वो फिर खबरों में आ गई थीं और अब बिग बॉस ott पर भी जाने के लिए उन्होंने स्पाइडर विमन का गेटअप लेकर खूब हंगामा किया था, जिसके बाद उन्हें वहां भी बतौर गेस्ट बुलाया गया!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली जसलीन मथारू को भूल तो नहीं गए आप? जी हां, वही जसलीन जो भजन सिंगर अनूप जलोटा के साथ जोड़ी बनाकर आई थी. पहले कहा कि उनकी शिष्या हूं फिर कहा हम तो प्रेमी जोड़े हैं. उस वक़्त सभी सकते में आ गए थे. अनूप जलोटा की इमेज जैसी लोगों के ज़हन में थी उससे उलट ही निकली, वहीं दोनों के बीच उम्र के बड़े अंतर के चलते भी लोग असमंजस में थे कि आख़िर हो क्या रहा है. सबको लग रहा था कि गोलमाल है सब.
लेकिन इसके चलते जसलीन को काफ़ी पब्लिसिटी मिली और उनको लोग पहचानने लगे. बिग बॉस के बाद उन्होंने अनूप संग शादी का भी स्वांग रचा जो बाद में पता चला कि नाटक ही था. अनूप संग अलबम में भी नज़र आई जिसमें अनूप भी रॉक स्टार बने दिखे. ख़ैर, कुछ वक़्त बाद जसलीन ने ये ज़रूर कहा कि ये लिंकअप उनपर और उनके परिवार पर भारी पड़ गया. उन्होंने तो सिर्फ़ शरारत के चलते ये कहानी बनाई थी और वो अनूप जी की सच्ची शिष्या ही हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं. खुद अनूप जलोटा ने भी कहा था कि वो जसलीन कि कन्यादान करेंगे और उनके बीच कुछ नहीं है!
जसलीन को आपने बिग बॉस हाउस में देखा होगा होगा तब वो काफ़ी गोल मटोल नज़र आती थीं लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने खूब मेहनत की और इतना पसीना बहाया कि अब वो हो गई एकदम फिट, स्लिम और ग्लैमरस. उनकी बॉडी फ़ैटलेस है और आप भी देखें ये ग़ज़ब का ट्रैान्स्फ़ॉर्मेशन…
खुद जसलीन भी अपने इस बदलाव की पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनकी बॉडी में तब और अब का फ़र्क़ साफ़ नज़र आता है.

एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो लग रही हैं बड़ी क्यूट. इन तस्वीरों के ज़रिए उन्होंने अपनी स्ट्रगल स्टोरी भी बयां की. राखी ने तस्वीरें शेयर करके लिखा कि बचपन से लेकर अब तक का सफ़र, मैं बेहद खुश हूं. मैंने ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं तो कृपया मेरे बचपन की तस्वीरों पर ज़रूर कमेंट करें.
फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और राखी पर बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं. राखी ने अपने संघर्ष के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बेहद गरीब परिवार से थीं, जहां महिलाओं पर काफ़ी पाबंदी भी हुआ करती थी. वो चाल में रहा करती थीं और परिवार की हालत इतनी ख़राब थी कि वो देहाड़ी पर काम करने को मजबूर थीं. उन्हें रोज़ के 50 रुपए मिला करते थे. यहां तक कि बिग बॉस में भी उन्होंने बताया था कि टीना अंबानी की शादी में भी उन्होंने खाना परोसने का काम किया था जिसके बदले उन्होंने 50 रुपए कमाए थे.
राखी ने ये भी बताया था कि उनको भर पेट खाना तक नसीब नहीं होता था और वो पड़ोसियों का जूठा खाना खाने को मजबूर थीं. उनके द्वारा बचा हुआ खाना जब फेंक दिया जाता था तब वो उसे उठाके खाती थीं.
कम लोग ही जानते हैं कि राखी का असली नाम नीरू भेदा है, राखी सावंत नाम उन्होंने इंडस्ट्री के लिए रखा था. आज राखी एक बड़ा नाम है और उन्होंने अपना मुक़ाम खुद बनाया. वो बेहद अच्छी डान्सर हैं और उनके काम को लोग सराहते हैं.
राखी बिग बॉस 14 में वापस नज़र आई थीं क्योंकि उन्हें पैसों की ज़रूरत है, उन्होंने काम करना बंद कर दिया था पर अब वो वापस काम करना चाहती हैं और उनकी मां कैन्सर से जूझ रही हैं, उनके इलाज के लिए भी उन्हें पैसों की ज़रूरत है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

राखी सावंत ने बिग बॉस में भले ही लोगों को खूब हंसाया और उनके मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि इस ड्रामा क्वीन के दिल में दुखों का अपार समंदर है. बात-बात में उनके मुंह से ये निकल भी जाता था बिग बॉस हाउस में कि मुझे वो सब नहीं मिला जो दूसरों को मिला. ना शादी सही है, ना पति का सुख, ना प्यार.
ज़ाहिर सी बात है राखी ने काफ़ी संघर्ष करके अपना नाम और मुक़ाम बनाया है और इस बार बिग बॉस में उनके आने की वो जो वजह बताती थीं वो यही कि उन्हें पैसों की ज़रूरत है क्योंकि उनकी मां जया अस्पताल में भर्ती हैं.
राखी के भाई राकेश ने ही ये ख़ुलासा किया था कि उनकी मां आईसीयू में है क्योंकि उनके गाल ब्लैडर में कैंसरस ट्यूमर है. उनकी मां ने भी वीडियो कॉल पर राखी से बात की थी और तब राखी ने अपनी मां को कहा था कि आप कमज़ोर मत पड़ना, मेरे आने तक मज़बूत बनी रहना. उनकी मां की कीमोथेरेपी शुरू होने जा रही थी और राखी ने अपनी विश मांगने के समय भी राहुल के ये पूछने पर कि आपने अपनी मां से मिलने की विश क्यों नहीं मांगी यही कहा था कि उनको देखकर मैं कमज़ोर पड़ जाती जो मैं नहीं चाहती और मेरी मां भी शेरनी है तो वो ठीक होंगी!
बहरहाल राखी ने बिग बॉस में भी 14 लाख का सूटकेस लेकर शो छोड़ने का फ़ैसला किया था और वो पहले से ही कहती आ रही थीं कि अगर मौक़ा मिला तो मैं मनी बैग लेकर जाना प्रिफ़र करूंगी. पैसे लेने कि बाद भी उन्होंने कहा था कि इससे मेरी मां का इलाज हो पाएगा और मैं अस्पताल के बिल्स चुकता कर पाऊंगी.
यहां तक कि राखी को सपोर्ट करने आए विंदु दारा सिंह ने भी उनको यही अड्वाइस दी थी कि बैग उठाने का मौक़ा मिले तो बैग ले लेना. राखी ने ऐसा ही किया और अब बाहर आने के बाद पहली बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल को छू लेनेवाली अपनी मां की तस्वीरें शेयर की हैं और इनके साथ ही फैंस से अपील भी कि है कि वो उनकी मां के लिए दुआ करें.
राखी ने लिखा है कि कृपया मेरी मां के लिए प्रार्थना कीजिए, वो कैंसर ट्रीटमेंट से गुज़र रही हैं!
वाक़ई ये तस्वीरें और राखी का संदेश काफ़ी इमोशनल करनेवाला है, जो राखी सबको हंसाती है उसने आज लोगों को इमोशनल कर दिया!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

रूबीना दिलैक आख़िर बिग बॉस 14 की विजेता बनकर ट्रोफ़ी ले ही गई और उम्मीद भी यही थी कि वो विनर बनकर ही बाहर आएंगी. रूबीना ने ना सिर्फ़ अपने गेम से बल्कि अपने स्टाइल और लुक्स से भी पूरे सीज़न लोगों का दिल जीता और बात करें उनके ग्रांड फिनाले लुक की तो वो था बेहद ख़ास!
रूबीना ने आइवरी कलर का सीक्वन्स गाउन पहना था, जिसमें वो किसी परी या अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. रूबीना के गाउन में रफ़ल स्लीव्स थे जो उनको काफ़ी सूट कर रहे थे. उनका मेकअप बिल्कुल भी लाउड नहीं था, मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों को पीछे टाई किया था.
बात ज्वेलरी की करें तो वो भी काफ़ी क्लासी थीं और मिनिमल व आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रही थीं. रूबीना काफ़ी क्लासी लग रही थीं पूरे लुक में और यही वजह है कि फैंस उनके लुक पर पूरी तरह फिदा हो गए और ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ़ की.
Really like anjel❤️❤️
— Avesh Mohammad (@AveshMohammad5) February 21, 2021
बात रूबीना के बिग बॉस हाउस में स्टाइल और लुक की करें तो वो भी काफ़ी चर्चा में रहा

रूबीना बन चुकी हैं बिग बॉस 14 की विनर और आप भी चाहते होंगे उनके बारे में और ज़्यादा जानें, आख़िर किन्नर बहू जैसा चुनौतीपूर्ण किरदार निबाहने से लेकर बिग बॉस जैसा चैलेंजिंग रीऐलिटी शो करने तक उन्होंने अपने ख़ास व्यक्तित्व से सबको सम्मोहित ही किया है!
तो इस रिवाइंड लुक वीडीयो में देखें उनके बचपन से लेकर अब तक के ख़ास लम्हे, उनकी रेयर तस्वीरें, चाइल्ड्हुड, टीनएज से लेकर अब तक!
Congratulations Rubina!

जिस पल का था बेसब्री से इंतज़ार वो अब ख़त्म हो चुका है और फैंस ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि उनकी प्यारी रूबीना ने आख़िर जीत लिया बिग बॉस 14 का ख़िताब!
वैसे तो कहीं ना कहीं हर किसी को ये अंदाज़ा था कि रूबी ही होगी विनर लेकिन जिस तरह से इस सीज़न में अंत तक ट्विस्ट आए उससे एक अंदेशा भी था कि आख़िरी पलों में बाज़ी पलट ना जाए! क्योंकि अली गोनी निक्की तंबोली से पहले आउट हो गए तो मन में शंका ज़रूर पैदा हुई थी लेकिन अब सब शंकाओं का समाधान हो चुका और हमारी विनर हमको मिल चुकी!
बधाई हो रूबीना!
राहुल वैद्य ने भी काफ़ी अच्छा गेम दिखाया लेकिन एक को जीतना था तो रूबी जीत गई पर हारे तो राहुल भी नहीं, उनको भी शुभ कामनाएं!
Photo Courtesy: Instagram

बिग बॉस 14 का फिनाले बॉस कुछ ही कदम की दूरी पर है लेकिन इसमें ट्विस्ट्स अब भी कम नहीं हो रहे, द ख़बरी की खबर को सच माना जाए तो फिनाले से ठीक पहले राखी सावंत 14 लाख की रक़म लेकर घर छोड़ चुकी हैं और सबसे शॉकिंग ये है कि अली गोनी भी चौथी पोज़ीशन के चलते बाहर हो चुके हैं और जो तीन फ़ायनलिस्ट हैं वो है- रूबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली.
इसमें सबसे हैरानी की बात है कि निक्की जो अब तक लास्ट के थी वो तीसरे नंबर पर कैसे आ गई और अली जिसको जीत का एक बड़ा दावेदार माना जा रहा था वो इतनी जल्दी कैसे एविक्ट हो गए! अगर ये खबर सच है तो काफ़ी हैरान करनेवाली है !
Exclusive and Confirmed
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 21, 2021
Most Shocking Elimination of the season. We have got top 3 nowhttps://t.co/9RJ85Uiu9o
#RakhiSawant Walked Out with 14 Lakhs in #BiggBoss14GrandFinale
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 21, 2021
Makers announced #NikkiTamboli got more votes than #AlyGoni and Eliminated aly
Now Makers can do anything
Votings looks Just a Formality
Who do u want to win??
Retweet for #RubinaDilaik
Like for #RahulVaidya
ये वाक़ई हैरानी की बात है कि जो निक्की तंबोली काफ़ी पहले ही कम वोट्स के चलते आउट हो चुकी थीं और जो इतनी बदतमीज़ नज़र आ रही थीं वो टॉप थ्री तक कैसे पहुंच गई?
Photo Courtesy: Instagram

भले ही फिनाले बेहद क़रीब है लेकिन ट्विस्ट एंड टर्न्स का सिलसिला ख़त्म नहीं हो रहा. हाल ही में जो प्रोमो रिलीज़ हुआ है उसमें साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि घर में गेस्ट्स आने वाले हैं, पहले हर्ष और भारती आते हैं और शो में हंसी मज़ाक़ का सिलसिला शुरू हो जाता है. इसके अलावा ये भी देखा गया है कि राहुल और रूबीना एक-दूसरे से पहले की तरह तू तू मैं मैं कर रहे हैं जिसमें राहुल रूबीना को कहते हैं कि थोड़ी गुंजाइश रखो करेक्शन की, जिसपर रूबीना कहती हैं कि क्या तुम करेक्शन सेंटर या कंसीलर हो और मैं क्या शो के बाद तुम्हारे घर आनेवाली हूं!
इसके बाद रूबीना निक्की को घर की सबसे कन्फ़्यूज़्ड सदस्य कहती हैं तो वहीं राखी भी निक्की को काली नागिन बुलाती हैं. अली गोनी भी निक्की को टार्गेट करके कहते हैं कि ये हर किसी को कहती है मैंने तेरे लिए ये किया मैंने वो किया… हालाँकि ये सब एक हंसी-मज़ाक़ के टास्क में होता है, लेकिन इसके बाद एंट्री होती है राजकुमार राव की, वो अपने नए लुक में काफ़ी डैशिंग लग रहे हैं. मूछों के साथ वो सूतेड-बूटेड नज़र आ रहे हैं और उनके आने के साथ ही एक सस्पेन्स का माहौल भी बनने लगता है.
राजकुमार दरअसल अपनी फ़िल्म रूही के प्रमोशन के लिए आए हैं लेकिन वो साथ ही एक ट्विस्ट भी लाए हैं. राजकुमार सभी घरवालों से कहते हैं कि अब सीन पलटेगा, जिसको सुनकर सभी घरवालों के होश उड़ जाते हैं. एक तरफ़ फिनाले सामने है तो दूसरी तरफ़ मिड वीक एविक्शन की तलवार अब तक लटक रही है उनके सिर पर क्योंकि सलमान खान ने कहा था कि एक मिड वीक एविक्शन होगा. इससे पहले ये अटकलें लगाई जा रही थी कि निक्की छः लाख रुपए लेकर घर छोड़ देंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. तो क्या अब राजकुमार अपने साथ निक्की या राखी को लेके जायेंगे क्योंकि ये दोनों ही बॉटम टू में हैं या ये ट्विस्ट कुछ और है.
खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि वो किसी को लेकर नहीं बल्कि घर में किसी को छोड़कर जाएंगे. एक और सदस्य ठीक फिनाले से पहले घर इतने इन पांच फ़ायनलिस्ट के साथ होनेवाला है! अब ये तो आज यानी 19 फ़रवरी के एपिसोड में ही पता चलेगा कि अब सीन कैसे पलटेगा और राजकुमार क्या ट्विस्ट लाएंगे!
Photo Courtesy: Instagram/colorstv

बिग बॉस के आख़िरी वीकेंड के वार में सलमान खान ने अनाउन्स किया था कि इस फिनाले वीक में भी एक मिड वीक एविक्शन होगा, तभी से अटकलें लग रही हैं कि राखी या निक्की में से कोई जाएगा, क्योंकि इन्हीं दोनों को सबसे काम वोट्स मिल रहे हैं. कभी राखी चौथे नंबर पर आ जाती हैं तो कभी निक्की.
कहा तो ये भी जा रहा है कि निक्की अब लीड ले चुकी हैं लेकिन मेकर्स राखी सावंत को एंड तक रखना चाहते हैं. इसी बीच अब जो प्रोमो आया है उसमें दिखाया गया है कि घरवालों को अपने साथी सदस्यों की इच्छा पूरी करने के लिए अपनी सबसे फ़ेवरेट चीज़ की क़ुर्बानी देनी होगी, जैसे- राखी सावंत को कहा जाएगा कि वो रितेश का लेटर फाड़ दें और राहुल वैद्य को दिशा परमार का दुपट्टा टुकड़े-टुकड़े करने को कहा जाएगा ताकि निक्की की इच्छा पूरी हो!
घरवालों का निर्णय तो आज यानी 17 फ़रवरी के एपिसोड में पता चल जाएगा लेकिन एक बात ने सबका ध्यान खींचा है कि निक्की को प्रोमो में बिग बॉस की तरफ़ से 6 लाख लेकर शो क्विट करने का ऑफर दिया जाएगा, जिसके बाद लाइव फ़ीड में निक्की कहीं दिखाई नहीं जा रहीं. पहले तो ये खबर आई कि निक्की ने शो छोड़ दिया है लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हुई.
फिर खबरें ये आने लगीं कि बिग बॉस ने फैंस को कंफ़्यूज़ करने के लिए जानबूझकर निक्की को छिपा रखा है ताकि शो को दिलचस्प बनाया जा सके.
LiveFeed #BiggBoss14
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 16, 2021
As per Livefeed #NikkiTamboli is Out Of the House
Wait for confirmation
कहीं कहीं खबर ये भी आ रही हैं कि निक्की ये पैसे ले चुकी है जबकि कुछ फैंस ने कहा है कि उन्होंने निक्की को लाइव फ़ीड के देखा है और वो घर में हैं!
#Makers are not Showing #NikkiTamboli on Camera to confuse Fans🤣
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 17, 2021
But she is still there in The House
इस बीच प्रोमो में दिखाया गया था कि राखी भी निक्की को कहती हैं कि ये रक़म कम नहीं है, काफ़ी ज़्यादा है aur निक्की भी इसको लेने के लिए बेताब नज़र आती हैं! अब जब तक इस एविक्शन की पुष्टि नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

बिग बॉस के घर से हुआ तरह अभिनव शुक्ला को बाहर किया गया था उससे सभी नाराज़ थे और इस एविक्शन को सभी ने अनफेयर भी बताया था क्योंकि अभिनव भी जीत के बड़े दावेदार थे और उन्होंने इस गेम का क़द अपने शालीन व्यक्तित्व और खेल से बढ़ा दिया था जिस वजह से उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी बढ़ गई थी.
हालाँकि घर के सदस्य शुरू से ही मानते आ रहे थे कि अभिनव यहां कुछ माहिर करते और बोरिंग है, इसके अलावा रूबीना और अभिनव को एक अतिरिक्त फायदा मिल रहा है साथ होने से. लोग ये भी कहते पाए गाए कि जिस दिन अभिनव जाएगा उस दिन से रूबीना का असली खेल नज़र आएगा. अभिनव फिनाले वीक से ठीक पहले घरवालों के कनेक्शन बनकर आए लोगों के वोटों के आधार पर बाहर हुए थे ना कि पब्लिक वोटिंग से.
लेकिन लेटेस्ट प्रोमो में अभिनव और रूबीना फिर से घर में साथ दिखाई दे रहे हैं जिसको देख फैंस काफ़ी उत्साहित हैं. इस प्रोमो में साफ़ नज़र आ रहा है कि बिग बॉस ने दोनों के लिए डेट अरेंज की है क्योंकि बिग बॉस हाउस में भी वैलेंटाइंस वीक मनाया जा रहा था तो पहले राहुल की गर्लफ़्रेंड दिशा परमार आई थीं और अब अभिनव शुक्ला रूबीना के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने घर में आए हैं.
इस प्रोमो में अभिनव की नज़रों में रूबी के लिए बेशुमार प्यार नज़र आ रहा है और रूबीना भी कहती हैं कि बिग बॉस ने हमें फिर से अपने रिश्ते को बेहतर तरीक़े से समझने का मौक़ा दिया. दोनों ही बिग बॉस को इस बात का शुक्रिया अदा करते हैं कि कहां तो वो शो में आने से पहले तलाक़ लेने की तरफ़ बढ़ रहे थे और कहां अब उन्होंने एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझना शुरू कर दिया है. रूबी कहती हैं कि तुम्हारी स्ट्रगल मेरी स्ट्रगल होगी और तुम्हारी चाहत मेरी चाहत! रूबीना कहती हैं कि वो खुद को भी बदल पाईं इस शो की वजह से और अपने रिश्ते को भी बेहतर कर पाईं!
इन्हीं सबके बीच अभिनव ये कहते दिखे रूबीना को कि फिर से शादी कर लेते हैं, ये कहते हुए उनकी आंखों में बेशुमार प्यार नज़र आ रहा था और रूबीना भी काफ़ी खुश हुईं ये सुनकर!
फैंस तो ये भी कहने लगे कि इनका प्यार और जोड़ी देख कर कहीं बिग बॉस अगली बार से कपल बिग बॉस ही शुरू ना कर दें. बहरहाल बात करें इस डेट नाइट की तो रूबीना ने बेहद प्यारा गाउन पहना हुआ है और अभिनव भी सूट में नज़र आ रहे हैं. दोनों साथ में काफ़ी खुश और अच्छे लग रहे हैं और वाइन के साथ चीयर्स करते नज़र आ रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे को किस किया भले ही कांच की दीवार थी बीच में पर वो किस काफ़ी पैशनेट था.
ये सब देख अली गोनी भी जैस्मिन को मिस करने लगे और वहीं राखी सावंत भी हार्ट शेप बलून लेकर अपने पति रितेश को याद करती नज़र आई. राखी इस बार इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े! देखने में तो ये प्रोमो मज़ेदार लग रहा है जिसका प्रसारण आज रात यानी 16 फ़रवरी को होगा और फैंस इसे देखने को काफ़ी उत्साहित हैं, क्योंकि उनको उनकी फ़ेवरेट जोड़ी एक बार फिर साथ दिखेगी!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)