Big Boss

दिशा परमार 11 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस ख़ास दिन को वो मना रही हैं कश्मीर में. जी हां दिशा कश्मीर के ट्रिप पर पति राहुल वैद्य के साथ हैं और राहुल ने उन्हें ख़ास अंदाज़ में जन्मदिन विश करते हुए पिक्चर्स शेयर की हैं.

Rahul Vaidya and Disha Parmar
Rahul Vaidya and Disha Parmar

राहुल ने एक नोट लिखा है कि सिर्फ़ एक ही लड़की है जिससे मैं शादी कर सकता था और वो तुम हो. पिछले साल इसी दिन तुमको प्रपोज़ करने से लेकर आज तुम्हारे पति की हैसियत से तुम्हारे इस दिन को तुम्हारे साथ सेलिब्रेट करना बेहद खूबसूरत है. हमेशा ऐसे ही खुश और मुस्कुराती रहो! हैप्पी बर्थडे दिशा!

दिशा इन दिनों बड़े अच्छे लगते हैं कि सीज़न 2 में प्रिया के किरदार में नज़र आ रही हैं और नकुल मेहता संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. दिशा अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. दिशा को राहुल ने बिग बॉस के दौरान घर के भीतर से ही प्रपोज़ किया था जिसे दिशा ने घर में बतौर गेस्ट आकर स्वीकार भी किया था.

Rahul Vaidya and Disha Parmar

बिग बॉस के बाद दोनों ने शादी कर ली और हाल ही में वो मालदीव में अपना हनीमून मनाकर आए थे. फ़िलहाल दोनों कश्मीर में रोमांटिक हो रहे हैं.

Rahul Vaidya and Disha Parmar
Rahul Vaidya and Disha Parmar
Rahul Vaidya and Disha Parmar

राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी दिशा की केक कट करते हुए पिक्चर्स शेयर की हैं… जिसमें लिखा है हैप्पी बर्थडे माइन!

Disha Parmar
Disha Parmar
Disha Parmar
Disha Parmar
Disha Parmar
Disha Parmar
Disha Parmar
Disha Parmar

दिशा ने भी अपने इंस्टा पर अपनी चंद तस्वीरें शेयर की हैं…

Disha Parmar
Disha Parmar

राखी सावंत के नाम का मतलब ही है टोटल एंटरटेनमेंट, राखी वैसे भी ड्रामा क्वीन हैं और उनकी हर बात इतनी दिलचस्प होती है कि लोग उनको सुनना और देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प क़िस्सा राखी ने सुनाया. राखी एक कॉमेडी शो में गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थीं और वहां जज की कुर्सी पर फ़राह खान भी मौजूद थीं. राखी ने उनको मैं हूं ना फ़िल्म में काम देने के लिए शुक्रिया कहा. राखी ने इस मूवी में एक बेहद ग्लैमरस लड़की का रोल किया था.
स्पॉटबॉय के मुताबिक़ राखी ने कहा कि मैं हमेशा अपना बेस्ट देती थी खुद को स्लिम और फिट रखने व दिखाने के लिए और रोज़ सिर्फ़ एक कटोरी दाल पीती थी. मेरे हालात और चीज़ें इतनी अच्छी तो नहीं थीं लेकिन फिर एक दिन फ़राह मैम के ऑफ़िस से फोन आया कि उन्होंने मुझे शाहरुख़ खान के रेड चिलीज़ के ऑफ़िस में ऑडिशन के लिए बुलाया है. मेरे तो होश ही उड़ गए थे और मां ने मुझे और एक कटोरी दाल पिलाई तब मुझे होश आया. यहां से मेरे लिए चीज़ें बदलनी शुरू हुईं.

Rakhi Sawant

यह भी पढ़ें: ब्लैडर कैंसर से पीड़ित हैं फिल्ममेकर-एक्टर महेश मांजरेकर, जल्दबाज़ी में करनी पड़ी सर्जरी, जानें अब कैसा है हाल! (Filmmaker Mahesh Manjrekar Diagnosed With Urinary Bladder Cancer, Undergoes Surgery)

मैंने ऑडिशन की तैयारी शुरू कर दी और मुझे बताया गया था कि मेरा रोल एक ग्लैमरस लड़की का होगा इसलिए मुझे ऑडिशन के लिए ग्लैमरस कपड़े पहनकर जाना था, क्योंकि मुझे कहा गया था कि उस रोल के लिए मुझे ग्लैमरस लगना है. लेकिन मेरी समस्या ये थी कि मैं चॉल में रहती थी और जिस जगह मैं रहती थी वहां ऐसे ग्लैमरस कपड़े पहनकर बाहर जाना संभव नहीं था, क्योंकि वहां आप ऐसे कपड़ों में बाहर नहीं निकल सकते थे. तब मैंने अपनी मां से पूछा कि क्या करना चाहिए… तब उन्होंने मुझे पर्दों का एक सेट दिया, जिसे मैंने अपने ग्लैमरस कपड़ों पर लपेटा और फिर मैं ऑडिशन के लिए गई.

Rakhi Sawant

राखी ने बताया कि फ़राह मैम ने उनमें भरोसा जताया और ऑडिशन की इजाज़त दी, वेन्यू पर पहुंचकर पर्दा हटाया और अपनी लाइंस बोलीं.
राखी ने कहा कि मेरा काम टीम को पसंद आया और रोल मुझे मिल गया. मैं हूं ना में राखी ने उसी ग्लैमरस लड़की का रोल निभाया था जिस पर फिल्म में लकी यानी ज़ायद खान पहले अट्रैक्टेड थे.
बात राखी की करें तो बिग बॉस में वापस आकर वो फिर खबरों में आ गई थीं और अब बिग बॉस ott पर भी जाने के लिए उन्होंने स्पाइडर विमन का गेटअप लेकर खूब हंगामा किया था, जिसके बाद उन्हें वहां भी बतौर गेस्ट बुलाया गया!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: बेटे और पति संग मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं अनीता हसनंदानी, एक्ट्रेस ने शेयर की बेटे आरव के पहले ट्रिप की प्यारी तस्वीरें! (Family Time: Anita Hassanandani Enjoying First Vacation Of Her Son Aarav In Maldives, See Cute Pictures)

बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली जसलीन मथारू को भूल तो नहीं गए आप? जी हां, वही जसलीन जो भजन सिंगर अनूप जलोटा के साथ जोड़ी बनाकर आई थी. पहले कहा कि उनकी शिष्या हूं फिर कहा हम तो प्रेमी जोड़े हैं. उस वक़्त सभी सकते में आ गए थे. अनूप जलोटा की इमेज जैसी लोगों के ज़हन में थी उससे उलट ही निकली, वहीं दोनों के बीच उम्र के बड़े अंतर के चलते भी लोग असमंजस में थे कि आख़िर हो क्या रहा है. सबको लग रहा था कि गोलमाल है सब.

Jasleen Matharu
Jasleen Matharu

लेकिन इसके चलते जसलीन को काफ़ी पब्लिसिटी मिली और उनको लोग पहचानने लगे. बिग बॉस के बाद उन्होंने अनूप संग शादी का भी स्वांग रचा जो बाद में पता चला कि नाटक ही था. अनूप संग अलबम में भी नज़र आई जिसमें अनूप भी रॉक स्टार बने दिखे. ख़ैर, कुछ वक़्त बाद जसलीन ने ये ज़रूर कहा कि ये लिंकअप उनपर और उनके परिवार पर भारी पड़ गया. उन्होंने तो सिर्फ़ शरारत के चलते ये कहानी बनाई थी और वो अनूप जी की सच्ची शिष्या ही हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं. खुद अनूप जलोटा ने भी कहा था कि वो जसलीन कि कन्यादान करेंगे और उनके बीच कुछ नहीं है!

Jasleen Matharu
Jasleen Matharu

जसलीन को आपने बिग बॉस हाउस में देखा होगा होगा तब वो काफ़ी गोल मटोल नज़र आती थीं लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने खूब मेहनत की और इतना पसीना बहाया कि अब वो हो गई एकदम फिट, स्लिम और ग्लैमरस. उनकी बॉडी फ़ैटलेस है और आप भी देखें ये ग़ज़ब का ट्रैान्स्फ़ॉर्मेशन…

Jasleen Matharu
Jasleen Matharu

खुद जसलीन भी अपने इस बदलाव की पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनकी बॉडी में तब और अब का फ़र्क़ साफ़ नज़र आता है.

Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu
Jasleen Matharu

एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो लग रही हैं बड़ी क्यूट. इन तस्वीरों के ज़रिए उन्होंने अपनी स्ट्रगल स्टोरी भी बयां की. राखी ने तस्वीरें शेयर करके लिखा कि बचपन से लेकर अब तक का सफ़र, मैं बेहद खुश हूं. मैंने ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं तो कृपया मेरे बचपन की तस्वीरों पर ज़रूर कमेंट करें.

Rakhi Sawant
Rakhi Sawant
Rakhi Sawant

फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और राखी पर बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं. राखी ने अपने संघर्ष के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बेहद गरीब परिवार से थीं, जहां महिलाओं पर काफ़ी पाबंदी भी हुआ करती थी. वो चाल में रहा करती थीं और परिवार की हालत इतनी ख़राब थी कि वो देहाड़ी पर काम करने को मजबूर थीं. उन्हें रोज़ के 50 रुपए मिला करते थे. यहां तक कि बिग बॉस में भी उन्होंने बताया था कि टीना अंबानी की शादी में भी उन्होंने खाना परोसने का काम किया था जिसके बदले उन्होंने 50 रुपए कमाए थे.

Rakhi Sawant
Rakhi Sawant

राखी ने ये भी बताया था कि उनको भर पेट खाना तक नसीब नहीं होता था और वो पड़ोसियों का जूठा खाना खाने को मजबूर थीं. उनके द्वारा बचा हुआ खाना जब फेंक दिया जाता था तब वो उसे उठाके खाती थीं.

Rakhi Sawant
Rakhi Sawant
Rakhi Sawant

कम लोग ही जानते हैं कि राखी का असली नाम नीरू भेदा है, राखी सावंत नाम उन्होंने इंडस्ट्री के लिए रखा था. आज राखी एक बड़ा नाम है और उन्होंने अपना मुक़ाम खुद बनाया. वो बेहद अच्छी डान्सर हैं और उनके काम को लोग सराहते हैं.

Rakhi Sawant
Rakhi Sawant

राखी बिग बॉस 14 में वापस नज़र आई थीं क्योंकि उन्हें पैसों की ज़रूरत है, उन्होंने काम करना बंद कर दिया था पर अब वो वापस काम करना चाहती हैं और उनकी मां कैन्सर से जूझ रही हैं, उनके इलाज के लिए भी उन्हें पैसों की ज़रूरत है.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, आखिरी पोस्ट शेयर कर एक्टर ने बताई वजह (Aamir Khan Says Goodbye to His Social Media Account, Actor Reveals The Reason in His Last Post)

राखी सावंत ने बिग बॉस में भले ही लोगों को खूब हंसाया और उनके मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि इस ड्रामा क्वीन के दिल में दुखों का अपार समंदर है. बात-बात में उनके मुंह से ये निकल भी जाता था बिग बॉस हाउस में कि मुझे वो सब नहीं मिला जो दूसरों को मिला. ना शादी सही है, ना पति का सुख, ना प्यार.

Rakhi Sawant

ज़ाहिर सी बात है राखी ने काफ़ी संघर्ष करके अपना नाम और मुक़ाम बनाया है और इस बार बिग बॉस में उनके आने की वो जो वजह बताती थीं वो यही कि उन्हें पैसों की ज़रूरत है क्योंकि उनकी मां जया अस्पताल में भर्ती हैं.
राखी के भाई राकेश ने ही ये ख़ुलासा किया था कि उनकी मां आईसीयू में है क्योंकि उनके गाल ब्लैडर में कैंसरस ट्यूमर है. उनकी मां ने भी वीडियो कॉल पर राखी से बात की थी और तब राखी ने अपनी मां को कहा था कि आप कमज़ोर मत पड़ना, मेरे आने तक मज़बूत बनी रहना. उनकी मां की कीमोथेरेपी शुरू होने जा रही थी और राखी ने अपनी विश मांगने के समय भी राहुल के ये पूछने पर कि आपने अपनी मां से मिलने की विश क्यों नहीं मांगी यही कहा था कि उनको देखकर मैं कमज़ोर पड़ जाती जो मैं नहीं चाहती और मेरी मां भी शेरनी है तो वो ठीक होंगी!

Rakhi Sawant's Mom

बहरहाल राखी ने बिग बॉस में भी 14 लाख का सूटकेस लेकर शो छोड़ने का फ़ैसला किया था और वो पहले से ही कहती आ रही थीं कि अगर मौक़ा मिला तो मैं मनी बैग लेकर जाना प्रिफ़र करूंगी. पैसे लेने कि बाद भी उन्होंने कहा था कि इससे मेरी मां का इलाज हो पाएगा और मैं अस्पताल के बिल्स चुकता कर पाऊंगी.

Rakhi Sawant

यहां तक कि राखी को सपोर्ट करने आए विंदु दारा सिंह ने भी उनको यही अड्वाइस दी थी कि बैग उठाने का मौक़ा मिले तो बैग ले लेना. राखी ने ऐसा ही किया और अब बाहर आने के बाद पहली बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल को छू लेनेवाली अपनी मां की तस्वीरें शेयर की हैं और इनके साथ ही फैंस से अपील भी कि है कि वो उनकी मां के लिए दुआ करें.

Rakhi Sawant
Rakhi Sawant's Mom

राखी ने लिखा है कि कृपया मेरी मां के लिए प्रार्थना कीजिए, वो कैंसर ट्रीटमेंट से गुज़र रही हैं!

वाक़ई ये तस्वीरें और राखी का संदेश काफ़ी इमोशनल करनेवाला है, जो राखी सबको हंसाती है उसने आज लोगों को इमोशनल कर दिया!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: टूट गया ‘ये रिश्ता…’ फेम कांची सिंह-रोहन मेहरा का रिश्ता, 5 साल डेट करने के बाद हुए अलग (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai couple Rohan Mehra And Kanchi Singh Part Ways After Dating For Five Years)

रूबीना दिलैक आख़िर बिग बॉस 14 की विजेता बनकर ट्रोफ़ी ले ही गई और उम्मीद भी यही थी कि वो विनर बनकर ही बाहर आएंगी. रूबीना ने ना सिर्फ़ अपने गेम से बल्कि अपने स्टाइल और लुक्स से भी पूरे सीज़न लोगों का दिल जीता और बात करें उनके ग्रांड फिनाले लुक की तो वो था बेहद ख़ास!

रूबीना ने आइवरी कलर का सीक्वन्स गाउन पहना था, जिसमें वो किसी परी या अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. रूबीना के गाउन में रफ़ल स्लीव्स थे जो उनको काफ़ी सूट कर रहे थे. उनका मेकअप बिल्कुल भी लाउड नहीं था, मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों को पीछे टाई किया था.

Rubina Dilaik

बात ज्वेलरी की करें तो वो भी काफ़ी क्लासी थीं और मिनिमल व आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रही थीं. रूबीना काफ़ी क्लासी लग रही थीं पूरे लुक में और यही वजह है कि फैंस उनके लुक पर पूरी तरह फिदा हो गए और ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ़ की.

Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik

बात रूबीना के बिग बॉस हाउस में स्टाइल और लुक की करें तो वो भी काफ़ी चर्चा में रहा

Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram

यह भी पढ़ें: किन्नर बहू से बिग बॉस 14 की विनर तक, देखें रूबीना दिलैक की अनसीन पिक्स, बचपन से लेकर अब तक इस रीवाइंड लुक वीडियो में! (BB14 Winner: Watch Rewind Look Of Rubina Dilaik)

Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram
Rubina Dilaik
Photo Courtesy Instagram

यह भी पढ़ें : Big Boss 14 Grand Finale: सबको पछाड़ रूबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस 14 का ख़िताब! राहुल वैद्य रहे रनर अप! (BB14 Grand Finale: Rubina Dilaik Lifts The Trophy, Rahul Vaidya First Runner Up)

रूबीना बन चुकी हैं बिग बॉस 14 की विनर और आप भी चाहते होंगे उनके बारे में और ज़्यादा जानें, आख़िर किन्नर बहू जैसा चुनौतीपूर्ण किरदार निबाहने से लेकर बिग बॉस जैसा चैलेंजिंग रीऐलिटी शो करने तक उन्होंने अपने ख़ास व्यक्तित्व से सबको सम्मोहित ही किया है!

तो इस रिवाइंड लुक वीडीयो में देखें उनके बचपन से लेकर अब तक के ख़ास लम्हे, उनकी रेयर तस्वीरें, चाइल्ड्हुड, टीनएज से लेकर अब तक!

Congratulations Rubina!

जिस पल का था बेसब्री से इंतज़ार वो अब ख़त्म हो चुका है और फैंस ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि उनकी प्यारी रूबीना ने आख़िर जीत लिया बिग बॉस 14 का ख़िताब!

वैसे तो कहीं ना कहीं हर किसी को ये अंदाज़ा था कि रूबी ही होगी विनर लेकिन जिस तरह से इस सीज़न में अंत तक ट्विस्ट आए उससे एक अंदेशा भी था कि आख़िरी पलों में बाज़ी पलट ना जाए! क्योंकि अली गोनी निक्की तंबोली से पहले आउट हो गए तो मन में शंका ज़रूर पैदा हुई थी लेकिन अब सब शंकाओं का समाधान हो चुका और हमारी विनर हमको मिल चुकी!

बधाई हो रूबीना!

Rubina Dilaik

राहुल वैद्य ने भी काफ़ी अच्छा गेम दिखाया लेकिन एक को जीतना था तो रूबी जीत गई पर हारे तो राहुल भी नहीं, उनको भी शुभ कामनाएं!

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: किन्नर बहू से बिग बॉस 14 की विनर तक, देखें रूबीना दिलैक की अनसीन पिक्स, बचपन से लेकर अब तक इस रीवाइंड लुक वीडियो में! (BB14 Winner: Watch Rewind Look Of Rubina Dilaik)

बिग बॉस 14 का फिनाले बॉस कुछ ही कदम की दूरी पर है लेकिन इसमें ट्विस्ट्स अब भी कम नहीं हो रहे, द ख़बरी की खबर को सच माना जाए तो फिनाले से ठीक पहले राखी सावंत 14 लाख की रक़म लेकर घर छोड़ चुकी हैं और सबसे शॉकिंग ये है कि अली गोनी भी चौथी पोज़ीशन के चलते बाहर हो चुके हैं और जो तीन फ़ायनलिस्ट हैं वो है- रूबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली.

Aly Goni

इसमें सबसे हैरानी की बात है कि निक्की जो अब तक लास्ट के थी वो तीसरे नंबर पर कैसे आ गई और अली जिसको जीत का एक बड़ा दावेदार माना जा रहा था वो इतनी जल्दी कैसे एविक्ट हो गए! अगर ये खबर सच है तो काफ़ी हैरान करनेवाली है !

Aly Goni

ये वाक़ई हैरानी की बात है कि जो निक्की तंबोली काफ़ी पहले ही कम वोट्स के चलते आउट हो चुकी थीं और जो इतनी बदतमीज़ नज़र आ रही थीं वो टॉप थ्री तक कैसे पहुंच गई?

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: करीना-सैफ़ के दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही ट्विटर पर छिड़ी नाम रखने की जंग, किसी ने कहा बाबर, तो कोई बोला ख़िलजी और चंद मिनटों में औरंगज़ेब करने लगा ट्रेंड! (Aurangzeb, Babar Trends On Twitter After Kareena-Saif Welcome Their Second Child)

भले ही फिनाले बेहद क़रीब है लेकिन ट्विस्ट एंड टर्न्स का सिलसिला ख़त्म नहीं हो रहा. हाल ही में जो प्रोमो रिलीज़ हुआ है उसमें साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि घर में गेस्ट्स आने वाले हैं, पहले हर्ष और भारती आते हैं और शो में हंसी मज़ाक़ का सिलसिला शुरू हो जाता है. इसके अलावा ये भी देखा गया है कि राहुल और रूबीना एक-दूसरे से पहले की तरह तू तू मैं मैं कर रहे हैं जिसमें राहुल रूबीना को कहते हैं कि थोड़ी गुंजाइश रखो करेक्शन की, जिसपर रूबीना कहती हैं कि क्या तुम करेक्शन सेंटर या कंसीलर हो और मैं क्या शो के बाद तुम्हारे घर आनेवाली हूं!

इसके बाद रूबीना निक्की को घर की सबसे कन्फ़्यूज़्ड सदस्य कहती हैं तो वहीं राखी भी निक्की को काली नागिन बुलाती हैं. अली गोनी भी निक्की को टार्गेट करके कहते हैं कि ये हर किसी को कहती है मैंने तेरे लिए ये किया मैंने वो किया… हालाँकि ये सब एक हंसी-मज़ाक़ के टास्क में होता है, लेकिन इसके बाद एंट्री होती है राजकुमार राव की, वो अपने नए लुक में काफ़ी डैशिंग लग रहे हैं. मूछों के साथ वो सूतेड-बूटेड नज़र आ रहे हैं और उनके आने के साथ ही एक सस्पेन्स का माहौल भी बनने लगता है.

Biggboss

राजकुमार दरअसल अपनी फ़िल्म रूही के प्रमोशन के लिए आए हैं लेकिन वो साथ ही एक ट्विस्ट भी लाए हैं. राजकुमार सभी घरवालों से कहते हैं कि अब सीन पलटेगा, जिसको सुनकर सभी घरवालों के होश उड़ जाते हैं. एक तरफ़ फिनाले सामने है तो दूसरी तरफ़ मिड वीक एविक्शन की तलवार अब तक लटक रही है उनके सिर पर क्योंकि सलमान खान ने कहा था कि एक मिड वीक एविक्शन होगा. इससे पहले ये अटकलें लगाई जा रही थी कि निक्की छः लाख रुपए लेकर घर छोड़ देंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. तो क्या अब राजकुमार अपने साथ निक्की या राखी को लेके जायेंगे क्योंकि ये दोनों ही बॉटम टू में हैं या ये ट्विस्ट कुछ और है.

Rajkummar Rao

खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि वो किसी को लेकर नहीं बल्कि घर में किसी को छोड़कर जाएंगे. एक और सदस्य ठीक फिनाले से पहले घर इतने इन पांच फ़ायनलिस्ट के साथ होनेवाला है! अब ये तो आज यानी 19 फ़रवरी के एपिसोड में ही पता चलेगा कि अब सीन कैसे पलटेगा और राजकुमार क्या ट्विस्ट लाएंगे!

Photo Courtesy: Instagram/colorstv

यह भी पढ़ें: पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं, तो ट्रोलर्स के निशाने पर क्यों आये अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुपम खेर (Petrol Petrol @ 100: Why Akshay Kumar, Amitabh Bachchan, Anupam Kher Are Getting Trolled So Badly)

बिग बॉस के आख़िरी वीकेंड के वार में सलमान खान ने अनाउन्स किया था कि इस फिनाले वीक में भी एक मिड वीक एविक्शन होगा, तभी से अटकलें लग रही हैं कि राखी या निक्की में से कोई जाएगा, क्योंकि इन्हीं दोनों को सबसे काम वोट्स मिल रहे हैं. कभी राखी चौथे नंबर पर आ जाती हैं तो कभी निक्की.

Nikki Tamboli

कहा तो ये भी जा रहा है कि निक्की अब लीड ले चुकी हैं लेकिन मेकर्स राखी सावंत को एंड तक रखना चाहते हैं. इसी बीच अब जो प्रोमो आया है उसमें दिखाया गया है कि घरवालों को अपने साथी सदस्यों की इच्छा पूरी करने के लिए अपनी सबसे फ़ेवरेट चीज़ की क़ुर्बानी देनी होगी, जैसे- राखी सावंत को कहा जाएगा कि वो रितेश का लेटर फाड़ दें और राहुल वैद्य को दिशा परमार का दुपट्टा टुकड़े-टुकड़े करने को कहा जाएगा ताकि निक्की की इच्छा पूरी हो!

घरवालों का निर्णय तो आज यानी 17 फ़रवरी के एपिसोड में पता चल जाएगा लेकिन एक बात ने सबका ध्यान खींचा है कि निक्की को प्रोमो में बिग बॉस की तरफ़ से 6 लाख लेकर शो क्विट करने का ऑफर दिया जाएगा, जिसके बाद लाइव फ़ीड में निक्की कहीं दिखाई नहीं जा रहीं. पहले तो ये खबर आई कि निक्की ने शो छोड़ दिया है लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हुई.
फिर खबरें ये आने लगीं कि बिग बॉस ने फैंस को कंफ़्यूज़ करने के लिए जानबूझकर निक्की को छिपा रखा है ताकि शो को दिलचस्प बनाया जा सके.

कहीं कहीं खबर ये भी आ रही हैं कि निक्की ये पैसे ले चुकी है जबकि कुछ फैंस ने कहा है कि उन्होंने निक्की को लाइव फ़ीड के देखा है और वो घर में हैं!

इस बीच प्रोमो में दिखाया गया था कि राखी भी निक्की को कहती हैं कि ये रक़म कम नहीं है, काफ़ी ज़्यादा है aur निक्की भी इसको लेने के लिए बेताब नज़र आती हैं! अब जब तक इस एविक्शन की पुष्टि नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: मीरा राजपूत पर ही ठहर गई सबकी नज़र, जब वो पहुंची बेस्ट फ्रेंड की शादी में, फैंस बोले- दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत हसीना! (Mira Rajput Looks Drop Dead Gorgeous As She Attends Best Friend’s Wedding)

बिग बॉस के घर से हुआ तरह अभिनव शुक्ला को बाहर किया गया था उससे सभी नाराज़ थे और इस एविक्शन को सभी ने अनफेयर भी बताया था क्योंकि अभिनव भी जीत के बड़े दावेदार थे और उन्होंने इस गेम का क़द अपने शालीन व्यक्तित्व और खेल से बढ़ा दिया था जिस वजह से उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी बढ़ गई थी.

हालाँकि घर के सदस्य शुरू से ही मानते आ रहे थे कि अभिनव यहां कुछ माहिर करते और बोरिंग है, इसके अलावा रूबीना और अभिनव को एक अतिरिक्त फायदा मिल रहा है साथ होने से. लोग ये भी कहते पाए गाए कि जिस दिन अभिनव जाएगा उस दिन से रूबीना का असली खेल नज़र आएगा. अभिनव फिनाले वीक से ठीक पहले घरवालों के कनेक्शन बनकर आए लोगों के वोटों के आधार पर बाहर हुए थे ना कि पब्लिक वोटिंग से.

लेकिन लेटेस्ट प्रोमो में अभिनव और रूबीना फिर से घर में साथ दिखाई दे रहे हैं जिसको देख फैंस काफ़ी उत्साहित हैं. इस प्रोमो में साफ़ नज़र आ रहा है कि बिग बॉस ने दोनों के लिए डेट अरेंज की है क्योंकि बिग बॉस हाउस में भी वैलेंटाइंस वीक मनाया जा रहा था तो पहले राहुल की गर्लफ़्रेंड दिशा परमार आई थीं और अब अभिनव शुक्ला रूबीना के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने घर में आए हैं.

Abhinav Shukla and Rubina Dilaik

इस प्रोमो में अभिनव की नज़रों में रूबी के लिए बेशुमार प्यार नज़र आ रहा है और रूबीना भी कहती हैं कि बिग बॉस ने हमें फिर से अपने रिश्ते को बेहतर तरीक़े से समझने का मौक़ा दिया. दोनों ही बिग बॉस को इस बात का शुक्रिया अदा करते हैं कि कहां तो वो शो में आने से पहले तलाक़ लेने की तरफ़ बढ़ रहे थे और कहां अब उन्होंने एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझना शुरू कर दिया है. रूबी कहती हैं कि तुम्हारी स्ट्रगल मेरी स्ट्रगल होगी और तुम्हारी चाहत मेरी चाहत! रूबीना कहती हैं कि वो खुद को भी बदल पाईं इस शो की वजह से और अपने रिश्ते को भी बेहतर कर पाईं!

इन्हीं सबके बीच अभिनव ये कहते दिखे रूबीना को कि फिर से शादी कर लेते हैं, ये कहते हुए उनकी आंखों में बेशुमार प्यार नज़र आ रहा था और रूबीना भी काफ़ी खुश हुईं ये सुनकर!

Abhinav Shukla and Rubina Dilaik

फैंस तो ये भी कहने लगे कि इनका प्यार और जोड़ी देख कर कहीं बिग बॉस अगली बार से कपल बिग बॉस ही शुरू ना कर दें. बहरहाल बात करें इस डेट नाइट की तो रूबीना ने बेहद प्यारा गाउन पहना हुआ है और अभिनव भी सूट में नज़र आ रहे हैं. दोनों साथ में काफ़ी खुश और अच्छे लग रहे हैं और वाइन के साथ चीयर्स करते नज़र आ रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे को किस किया भले ही कांच की दीवार थी बीच में पर वो किस काफ़ी पैशनेट था.

Abhinav Shukla and Rubina Dilaik

ये सब देख अली गोनी भी जैस्मिन को मिस करने लगे और वहीं राखी सावंत भी हार्ट शेप बलून लेकर अपने पति रितेश को याद करती नज़र आई. राखी इस बार इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े! देखने में तो ये प्रोमो मज़ेदार लग रहा है जिसका प्रसारण आज रात यानी 16 फ़रवरी को होगा और फैंस इसे देखने को काफ़ी उत्साहित हैं, क्योंकि उनको उनकी फ़ेवरेट जोड़ी एक बार फिर साथ दिखेगी!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: एजाज़ खान के एविक्शन पर पवित्रा पुनिया का रिएक्शन, बोलीं- ट्रोफी तो मेरे पास है, तेल लेने गए बाक़ी सब, एजाज़ ने भी किया ये ख़ुलासा! (BB14: Pavitra Punia Reacts On Eijaz Khan’s Eviction, ‘Trophy To Mere paas hai’ Says Pavitra)

×