- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
birthday
Home » birthday

सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. परिवार और क़रीबी दोस्तों के साथ अपने पनवेल के फॉर्म हाउस पर जन्मदिन की पार्टी दी. कल रात से ही जश्न का दौर शुरू हो चुका है. मीडिया व फोटोग्राफर तमाम लोग उनकी एक झलक लेने के लिए बेक़रार रहे और उन्होंने लिया भी. सलमान ने किसी को निराश भी नहीं किया.
सभी लोगों ने उनके लिए बार-बार यह दिन आए, बार-बार दिल ये गाए… गाने के साथ में ख़ूब प्यार और जोश के साथ जन्मदिन की बधाई दी. इसमें फोटोग्राफर भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भाईजान की ख़ूब सारी फोटोग्राफ्स ली और उन्हें धन्यवाद भी कहा समय देने के लिए.
वैसे एक दिन पहले सलमान को सांप ने काट लिया था. यह ख़बर पूरी तरह से छाई रही और वायरल हो गई थी. सलमान ने इस घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रात को एक सांप घर में घुस आया था. बच्चे डर गए थे. तब उन्होंने सांप को हटाने के लिए एक लकड़ी मंगाई, पर लकड़ी बहुत छोटी दी गई थी. फिर उन्होंने उस लकड़ी से सांप को उठाया. सांप लकड़ी में लिपट गई. बाद में वे उससे बाहर छोड़ने के लिए जाने लगे, तब तक सांप उनके क़रीब आ गई और उनके हाथ पर एक बार नहीं कई बार बार काटा.
सलमान खान का पनवेल का फॉर्म हाउस जिस गांव में है वह जंगलों से घिरा है. वहां के जो स्थानीय लोग ने कहा कंगारी सांप है. सलमान ने अपने सांप काटने की घटना को बड़े ही दिलचस्प तरीक़े से मज़ेदार ढंग से शेयर की. देखें यह वीडियो.
सलमान के जन्मदिन पर उनके पिता सलीम खान, मां,बहन, भाई और साले आयुष शर्मा सब पूरा परिवार जुटा हुआ था. उन्होंने केक काटा और सभी को साथ गाने गाते मस्ती में झूमते हुए अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बीच सलमान ने कई बातें भी कहीं, जो उनके फैंस के लिए अनमोल तोहफ़ा है. उन्होंने एक मज़ेदार बात भी कही कि उन्होंने जन्मदिन पर बीइंग ह्यूमन के प्रोडक्ट्स पर ख़ास 50% डिस्काउंट दिया था. इस पर उन्हें एक तरह से काफ़ी घाटा भी हो गया है, पर यह उनका मज़ाकभरा पहलू था. सलमान खान के फैंस ने तस्वीरें और वीडियो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. देखें उसकी झलकियां भी.
मज़ेदार बात यह भी है कि भांजी अयात अपने मामा सलमान के साथ अपना जन्मदिन शेयर करती हैं.
गौर करनेवाली बात है कि आज ही के दिन उनकी बहन अर्पिता और आयुष शर्मा की बेटी आयत का भी जन्मदिन होता है, जो दो साल पहले आज ही के दिन पैदा हुई थीं.
सलमान खान ने बिग बॉस के सेट पर भी आलिया भट्ट और RRR फिल्म की टीम के साथ बर्थडे केक काटा था और सेलिब्रेट किया था.
आइए सलमान खान की जन्मदिन पर उनकी पनवेल फार्महाउस की धमाल पार्टी और सेलिब्रेशंस की तस्वीरें और वीडियोज़ देखते हैं…
Photo Courtesy: Instragram

ख़ूबसूरत गॉर्जियस अनन्या पांडे का आज जन्मदिन है. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से जो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की, वक़्त के साथ अपना एक मज़बूत मुक़ाम भी हासिल कर लिया है. पति पत्नी और वो तथा खाली पीली फिल्म, जो ईशान खट्टर के साथ की थी, में भी लोगों ने अनन्या को काफ़ी पसंद किया. यंग जनरेशन उन्हें बेहद पसंद करती है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस फॉलोइंग भी ज़बरदस्त है. अनन्या पांडे के बारे में उनके फैंस बहुत कुछ जानना चाहते हैं. आज उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कई कही-अनकही बातें जानने की कोशिश करेंगे.
आज अनन्या पांडे को उनके जन्मदिन पर उनके को-स्टार ईशान खट्टर ने उनकी दो प्यारी सी तस्वीर, एक में वे ख़ूब मुस्कुरा रही हैं और दूसरे में एक शॉर्ट ड्रेस में बड़ी प्यारी लग रही हैं, इन दो तस्वीरें डालकर उन्होंने मज़ेदार ढंग से जन्मदिन की बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
- अनन्या का ड्रेस सेंस गज़ब का रहा है. उनकी स्टाइल, अदाएं, फैशन आज के युवा बेइंतहा पसंद करते हैं. उन पर जमकर अपने कमेंट्स भी देते रहते हैं.
- जब कभी अनन्या अपने शॉर्ट स्कर्ट, मिनी ड्रेस, अट्रैक्टिव स्कर्ट स्विमिंग सूट, बिकनी, ट्रेडिशनल या वेस्टर्न ड्रेसेस में आकर्षक अंदाज़ में अपने तस्वीरें पोस्ट करती हैं, तब उनके फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. उन्हें लाइक करते हैं. और देखते ही देखते उनकी पोस्ट वायरल हो जाती है.
- उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म से नहीं, बल्कि पेरिस के ले बॉल में अपना डेब्यू किया था. ले बॉल पेरिस एक ऐसा इवेंट है, जहां विश्व के एलीट बैकग्राउंड की 25 लड़कियों को ग्रांड बॉल डेब्यू के लिए सिलेक्ट किया जाता है.
- उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, जो उनकी पहली फिल्म थी कि शूटिंग के समय वे काफ़ी डरी और घबराई हुई थीं, ख़ासकर करण जौहर से, जो फिल्म के निर्माता थे.
- अनन्या पांडे ने अपने स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी स्कूल में की और कॉलेज विदेश में लॉस एंजेलिस की यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया से किया था.
- अनन्या के एक नहीं दो नहीं, बल्कि कई सारे क्रश हैं. उन्हें कई मेल बेहद पसंद है और आकर्षित करते हैं.
- उन्होंने अपने इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था कि उन्हें एक्टर कार्तिक आर्यन काफ़ी पसंद हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह हॉट सीन वरुण धवन के साथ करना पसंद करेंगी, तब उन्होंने कहा था कि उनके ढेर सारे क्रश हैं.
- उन्हें क्रिकेटर विराट कोहली बहुत पसंद है. वे उनके फेवरेट हैं.
- कहा जाता है कि अनन्या डिज़ाइनर मोनिशा सिंह के बेटे करण के साथ रिलेशनशिप में भी थीं, लेकिन उनका कहना था कि दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं.
- उनकी फेवरेट फूड की बात की जाए, तो उन्हें पिज़्ज़ा और चॉकलेट काफ़ी पंसद है और इसे खाते हुए वे ख़ूब एंजॉय करती हैं.
- अनन्या अपनी दादी स्नेहलता के काफ़ी क़रीब थीं. उन्हें अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं. जब उनका देहांत हुआ था, तब अनन्या ने उन्हें लेकर बेहद इमोशनल नोट लिखा था कि कैसे उनकी दादी उनके लिए पावर और आदर्श रही हैं.
- अनन्या को पेट्स का भी शौक है.
- घूमना-फिरना ख़ूब पसंद करती हैं. अक्सर विदेशों के अपने ट्रिप की लाजवाब फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.
- उन्हें पार्टी करना, ड्रिंक लेना भी अच्छा लगता है.
- अनन्या बुक्स पढ़ने की भी शौकीन हैं और कई अंतरराष्ट्रीय लेखक से प्रभावित हैं और जिन्हें पढ़ना वे पसंद करती हैं.
- उनका फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स न्यूयॉर्क, लंदन और लास वेगास है.
- अभिनेता शाहरुख खान के दोनों बच्चे सुहाना व आर्यन और संजय कपूर की बेटी शनाया अनन्या के बचपन के दोस्त हैं.
- इन लोगों के साथ अनन्या काफ़ी मस्तीभरे फोटोज़ और वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.
- हाल ही में आर्यन ड्रग्स केस में आर्यन के साथ अनन्या के व्हाट्सएप चैट पर गांजा पीने-पिलाने की बातचीत को लेकर एनसीबी ने पूछताछ के लिए अनन्या को बुलाया था. उस समय वे काफ़ी घबराई हुई थीं और पूछताछ में कई बार रोईं भी.
- अनन्या पांडे की आनेवाली फिल्म में ‘खो गए हम कहां’ में वे एक अलग अंदाज़ में नज़र आएंगी. इसके अलावा शकुन बत्रा की फिल्म, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण व सिद्धार्थ चतुर्वेदी हैं, एक ट्रायंगल लव स्टोरी है.
आइए आज उनके जन्मदिन पर उनकी बचपन की और अब तक की सारी तस्वीरों को देखते हैं.
Photo Courtesy: Instagram

मात्रा 16 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) अपने बोल्ड अंदाज़ और ग्लैमरस फोटोज़ के लिए काफी मशहूर हैं. 4 अगस्त को एक्ट्रेस का बर्थडे होता है. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली शमा की इंस्टा प्रोफाइल उनके ग्लैमरस होने का सबूत देती रहती है. वो जब भी सोशल साइट्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, वो देखते ही देखते वायरल हो जाया करती है. शमा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
शमा सिकंदर (Shama Sikander) जितनी अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं, उतनी ही वो अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पॉपुलर हैं. फिर चाहे वो प्लास्टिक सर्जरी की खबरों पर रिएक्ट करने की बात हो या फिर मीटू मूवमेंट पर बोलना हो. जैसा कि हमने आपको बताया कि शमा ने काफी कम उम्र में ही काम करने की शुरुआत कर दी थी. एक्ट्रेस ने एक बार रिवील किया था, कि जब वो महज 14 साल की थी, तभी उन्हें यौन उत्पीड़न झेलना पड़ा था. ये भी पढ़ें : शाहरुख खान की शर्टलेस वायरल फोटो देख फैंस हुए क्रेजी, बोले- ‘कहां छुपा के रखा था’ (Fans Went Crazy Seeing Shahrukh Khan’s Shirtless Viral Photo, Said- ‘Where Was It Hidden’)
दरअसल शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने कहा था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें मोलेस्ट किया था. बहुत ही गलत तरीके से उस डायरेक्टर ने शमा की जांघ पर हाथ रखा था. शमा को आज भी उस पल की याद झकझोर कर रख देता है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था – “जब मैं सिर्फ 14 साल की थी, वो मेरे करियर का शुरुआती दौर था. एक डायरेक्टर ने मेरे जांघ के ऊपर हाथ रखा था. मैंने तुरंत ना कहा और उसे हटा दिया.” ये भी पढ़ें : अर्जुन कपूर ने शेयर किया मलाइका अरोड़ा का वीडियो, लिखा- अब और इंतज़ार नहीं कर सकता (Arjun Kapoor Shared Malaika Arora’s Video, Wrote- Can’t Wait Anymore)
इतना ही नहीं, उस डायरेक्टर ने शमा से कहा था – “क्या तुम्हें लगता है, कि तुम स्टार बन पाओगी. यहां तुम्हें कोई नहीं छोड़ेगा. अगर डायरेक्टर नहीं तो एक्टर, और एक्टर नहीं तो प्रोड्यूसर तो तुम्हारा शोषण करेगा ही. इससे तुम बच ही नहीं सकती हो.” शमा ने कहा कि, उस समय वो काफी कम उम्र की थी और सपने उनके काफी बड़े थे. ये भी पढ़ें : अब भारत के एथलीट्स की अगुवाई करेंगे सोनू सूद, बने ओलंपिक मूवमेंट के ब्रांड एम्बेसडर (Sonu Sood Will Now Lead The Athletes Of India, Become The Brand Ambassador Of The Olympic Movement)
ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव देख चुकी शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने बताया था कि, वो बाइपोलर डिसऑर्डर (एक तरह की मानसिक बीमारी) से भी जूझ चुकी हैं. एक बार हालात ऐसे बन गए थे, कि उन्होंने सुसाइड करने तक का मन बना लिया था. अपने डिसऑर्डर से बाहर निकलने के बाद वेब शो ‘सेक्सोहॉलिक’ से उन्होंने कम बैक किया था. शमा ने वेब सिरीज ‘माया’ में भी काम किया है. वैसे तो एक्ट्रेस ने अनेकों फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली टीवी शो ‘ये मेरी लाइफ़’ है से.
शमा ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म ‘मन’ में भी काम किया था. बता दें कि आज आप जिस शमा सिकंदर (Shama Sikander) को देख रहे हैं, उस शमा के लिए मुंबई में शुरुआती दिनों में सर्वाइव कर पाना भी मुश्किलों भरा होता था. कई इंटरव्यू में शमा ने इस बात का जिक्र किया है, कि उनके पास खाने को कुछ नहीं होता था. ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT : न्यूड योगा करने के लिए मिला था ऑफर, एक्स कंटेस्टेंट विवेक मिश्रा ने किया कंफर्म (Bigg Boss OTT : Was Offered To Do Nude Yoga, Ex-Contestant Vivek Mishra Confirmed)
हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में शमा को छोटे-मोटे रोल्स ही मिले, फिल्म ‘प्रेम अगन’ के बाद वो ‘अंश’, ‘मन’, ‘बायपास रोड’ और ‘द कॉन्ट्रक्ट’ जैसी फिल्मों में नज़र आईं. फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी शमा ने काम किया, जिनमें ‘बालवीर’, ‘सेवन’ और ‘सीआईडी’ जैसे शोज शामिल हैं. ये भी पढ़ें : फिल्मों में कैसे शूट होता है किसिंग और इंटीमेट सीन, ऋचा चड्ढा और अली फजल ने किया खुलासा (How Kissing And Intimate Scenes Are Shot In Films, Richa Chadha And Ali Fazal Revealed)
शमा सिकंदर के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वे एक अमेरिकी बिजनेसमैन के साथ रिश्ते में हैं. शमा ने सगाई कर ली है, अब शादी का इंतज़ार है.

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पहली फिल्म दबंग में ही अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था. इसमें कोई दो राय नहीं कि इस फिल्म की हीरोइन बनने के लिए उन्हें काफ़ी मेहनत करनी पड़ी थी. एक समय उनका वज़न 90 किलो से भी अधिक था. उन्होंने हीरोइन के रोल के लिए कम से कम अपना 30 किलो वज़न कम किया और इसके लिए उन्हें दो साल लग गए थे… सोनाक्षी के पिता अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा नहीं चाहते थे कि उनकी लाडली बेटी फिल्मों में आए, पर सलमान खान के बहुत कहने पर वे राज़ी हुए…
और भी कई दिलचस्प बातें सोनाक्षी के जन्मदिन पर जानते हैं. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
इस कोरोना काल में सोनाक्षी जागरूकता के लिए भी समय-समय पर अपना योगदान देती रहती हैं. मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसटिंग आदि के लिए भी लोगों को आगाह करती रहती हैं.
- सोनाक्षी के पसंदीदा निर्देशक संजय लीला बंसाली, अभिनेता ऋतिक रोशन और रसेल पीटर्स और अभिनेत्री रानी मुखर्जी हैं. वैसे सोनाक्षी को ‘कहो ना प्यार है’ के समय से ही ऋतिक रोशन को लेकर क्रश था.
- फैशन डिज़ाइनिंग में ग्रेजुएट सोनाक्षी ने अभिनय में आने से पहले कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म ‘दिल लेके देखो’ के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किया.
- सोनाक्षी अच्छी पेंटिंग कर लेती हैं. उनके घर में स्टूडियो है, जहां पर फ्री होने पर अक्सर पेंटिंग करती हैं.
- सोनाक्षी मॉडलिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं और कई फैशन शो में रैंप वॉक कर चुकी हैं.
- फिल्मों में आने और वज़न कम करने में सलमान खान ने सोनाक्षी की ख़ूब मदद की. वे उन्हें काफ़ी वॉक करवाते थे.
- वे अभिनय को वज़न से नहीं जोड़ती, इसलिए वे साइज़ ज़ीरो में भी विश्वास नहीं करती.
- पिता शत्रुघ्न सिन्हा की भावनाओं और सम्मान का ख़्याल रखते हुए सोनाक्षी ने फिल्मों में ना किसिंग सीन किए, ना ही बिकनी पहनी.
- एक्ट्रेस रीना रॉय को लेकर समानता को नकारते हुए उनका कहना है कि वे अपनी मां पूनम की तरह दिखती हैं.
- खाने की शौकीन सोनाक्षी को इंडियन व थाई फूड पसंद है.
- पहनावे में साड़ी बेहद पसंद है और अक्सर फिल्मों में तो पहनती ही हैं. लुटेरा फिल्म के एक गाने के लिए तो उन्होंने नौ साड़ियां पहनी थीं.
- अभिनय के साथ-साथ गाने का भी हुनर सोनाक्षी में है. फिल्म ‘रियो 2’ में ज्वेल नाम के कैरेक्टर के लिए गाने के साथ फिल्म में अपनी आवाज़ भी दी थी.
- सोनाक्षी का नाम बंटी सचदेव के साथ जोड़ा गया, जो एक्टर सोहेल खान के साले हैं. रणवीर सिंह, शाहिद कपूर के साथ भी उनका नाम जोड़ा जाता रहा है. वेट लॉस के लिए सोनाक्षी ने शाहिद कपूर का ही ट्रेनर हायर किया था.
- अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी हिट रही है. दोनों के साथ की सभी फिल्में सफल रहीं.
- उन्हें कबड्डी पसंद है. उनकी यूनाइटेड सिंग्स नाम की कबड्डी टीम में इंग्लैंड की कंपनी हायरे ग्रुप के साथ साझेदारी भी है.
- जानवरों से बेहद प्यार होने के कारण पेटा के कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
- अपने को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज़ से लेकर डायट का तक ध्यान रखती हैं. उनके वर्कआउट में कार्डियो वर्कआउट, फंक्शनल ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग स्पिनिंग, हॉट योग, स्विमिंग, योग, पिलाटे, हैडस्टेंड रोइंग, स्किपिंग, बेटल रोप्स, टेनिस आदि शामिल हैं.
- फिटनेस को लेकर सोनाक्षी हेल्दी बॉडी व हेल्दी माइंड में विश्वास करती हैं. हमेशा पॉजिटिव रहती हैं, ताकि ख़ुश रहें. मन को हेल्दी रखने के लिए मेडिटेशन करती हैं.
- सोनाक्षी का कहना है कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वे एक समझदार लड़के को डेट करें, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कोई लड़का ही नहीं है… एक सेलिब्रिटी को डेट किया था और दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगी… पर उन्होंने उस शख़्स का नाम नहीं बताया.
- उनकी आनेवाली फिल्म क्रेज़ी हम और भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया में उनका एक अलग अवतार देखने मिलेगा. आइए देखते हैं पापा की लाडली सोनाक्षी की बचपन की और आज की प्यारी तस्वीरें –
Photo Courtesy: Instagram

करीना कपूर अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. वे अपनी कोई भी बात खुलकर कहती हैं बिना लाग लपेट के. अपनी ज़िंदगी को बिंदास अंदाज़ में जीती हैं. आज उन्होंने अपने नंदोई यानी उनकी ननद सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू को जन्मदिन की बधाई बड़े ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तरीक़े से दी. उन्होंने कुणाल और अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों की एक ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर की. इसमें कुणाल खेमू, सोहा, सैफ, तैमूर और कुणाल की बेटी इनया के साथ करीना स्विमिंग पूल में पानी का आनंद ले रही हैं. करीना रेड बिकिनी में काफ़ी बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही हैं. परिवार के सभी लोग ख़ूब मस्ती कर रहे हैं. इस मज़ेदार फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कुणाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की तस्वीर हम रिक्रिएट करेंगे. कुणाल ने भी हंसते हुए सहमति जताई.
इसी तरह से करीना ने अपने बेस्ट फ्रेंड करण जौहर को भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ स्टाइलिश तरीक़े से आई लव यू… कहते हुए जन्मदिन की मुबारकबाद दी. करीना जो भी करती हैं लोगों को ख़ूब पसंद आता है और उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. जैसे कि इन दोनों तस्वीरों को भी लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है और काफ़ी जमकर कमेंट्स भी उनके फैन्स दे रहे हैं. वैसे भी इनके बच्चे तैमूर-इनाया तो है ही स्टार किड्स. इन्हें सभी ख़ूब पसंद भी करते हैं. कभी-कभी तो वे अपने पैरेंट्स को भी मात दे देते हैं.
आइए, कुणाल खेमू और करण जौहर की ख़ूबसूरत तस्वीरें को देखते हैं उनके जन्मदिन पर…
Photo Courtesy: Instagram

एक ओर भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबको घरों में फिर से क़ैद होने के लिए मजबूर कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ़ लोग अपने ख़ास पलों को और ख़ास दिन को अपने बेहद करीबी लोगों के साथ मिलकर एंजॉय करने के तरीक़े भी ढूंढ ही लेते हैं. इसी कड़ी में बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट रह चुके पवित्रा पुनिया और एजाज़ खान ने भी कुछ बेहद ख़ास लम्हे साथ गुज़ारे क्योंकि मौक़ा है पवित्रा के जन्मदिन का तो भला एजाज़ उन्हें स्पेशल फ़ील कराने से पीछे कैसे हट सकते हैं?
पवित्रा 22 एप्रिल को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौक़े पर उनके प्यार, उनके बॉयफ़्रेंड एजाज़ खान ने उन्हें दिया ख़ास सरप्राइज़.
एजाज़ ने पवित्रा के लिए घर को खूबसूरत ग़ुब्बारों से सजाया और खूबसूरत ग़ुब्बारों के साथ केक भी दिया. दोनों बे घर पर एक-दूसरे के साथ सेलिब्रेट किया और इस सरप्राइज़ से पवित्रा ख़ासी खुश और इक्सायटेड नज़र आई. एजाज़ ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी कीं. एजाज़ ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बेबी. मुस्कुराती रहो. चमकती रहो. मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं. लॉकडाउन में हैपी बेबी पवित्रा की पाउटी विद एक. टू मच केक हो गया.
तस्वीरों में पवित्रा की ख़ुशी साफ़ झलक रही है और दोनों ने रोमांटिक पोज़ भी दिया है.
इन तस्वीरों को लोगों का प्यार मिल रहा है और साथ ही पवित्रा और एजाज़ के दोस्तों के भी बधाई संदेश आ रहे हैं.
हमारी तरफ़ से भी पवित्रा को जन्मदिन की शुभकामना!
पवित्रा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर बधाई देनेवालों को थैंकयू कहने के लिए पिक्चर्स शेयर कीं…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

आलिया भट्ट आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. बहुत कम समय में आलिया ने अपने लाजवाब अभिनय से हर किसी को प्रभावित किया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से जो उनका करियर शुरू हुआ गली बाॅय तक उन्होंने एक से एक बेहतरीन फिल्में कीं और अपने अभिनय का लोहा मनवाया. फिर चाहे वह राजी, हाईवे, उड़ता पंजाब हो, सब में आलिया की बेहतरीन अदाकारी देखने मिली. आनेवाली फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और आरआरआर को लेकर भी वे काफ़ी चर्चा में हैं. कल ही उन्होंने अपनी फिल्म आरआरआर की ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर की और बताया कि आज इसका अलग लुक देखने मिलेगा.
आलिया के मेंटर करण जौहर ने भी कल शाम आलिया के जन्मदिन पर शानदार पार्टी रखी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दोस्त और को-स्टार शामिल हुए. पार्टी में ब्लैक ड्रेस में आलिया बेइंतहा ख़ूबसूरत लग रही थीं. इसमें अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, अयान मुखर्जी, शशांक खैतान फिल्म निर्देशक सब आए, बस उनके बॉयफ्रेंड रणबीर ही नहीं आ पाए. दरअसल, कोरोना होने के कारण वे घर पर क्वारंटीन है. आलिया जहां अपने बेमिसाल अभिनय के लिए चर्चा में रहीं, वहीं रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी.
आज आलिया के जन्मदिन पर उनकी बचपन की प्यारी क्यूट तस्वीरों के साथ-साथ कल रात की पार्टी और कुछ बेहतरीन अनदेखी तस्वीरों को भी देखेंगे. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन, सभी दोस्त, रणबीर, अयान मुखर्जी आदि के साथ की तस्वीरें देखने को मिलती हैं.
उनसे जुड़ी कई दिलचस्प और मज़ेदार बातों को भी जानते हैं.
- हर कोई समझता है कि आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन इससे 13 साल पहले यानी 1999 में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की संघर्ष फिल्म में उन्होंने बचपन का रोल किया था. तभी वे बहुत ही प्यारी लगी थी. सही मायने में उन्होंने अपने अभिनय का आगाज़ इस फिल्म से किया था.
- आलिया जब तीन साल की थीं, तब उन्हें जुगल हंसराज से क्रश था. उन दिनों जुगुल उनके पापा महेश भट्ट की फिल्म पापा कहते हैं में काम कर रहे थे. एक बार उनके साथ घर पर आए थे, तब आलिया उन्हें देखकर शरमा के पर्दे के पीछे छुप गई थीं. जुगल ने तब घर से निकलते ही… गाना भी गाया था. यानी उनका पहला क्रश रणबीर नहीं जुगल हंसराज थे.
- बहुत कम लोग जानते हैं कि आलिया का जन्म ब्रिटेन में हुआ था और उन्हें ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त है.
- आलिया को जानवरों से बेहद प्यार है, ख़ासकर डॉगी, बिल्लियों से. उनकी शीबा नाम की प्यारी कैट थी, जिसके साथ तरह-तरह की फोटोग्राफ्स वे अपने सोशल मीडिया पर डालती थीं.
- आलिया को खाने का शौक है, ख़ासकर आलू, इसलिए उन्हें प्यार से आलू भी बुलाया जाता है.
- वे अच्छा पेंटिंग भी कर लेती हैं. उन्होंने अपनी चारकोल की एक पेंटिंग शेयर भी की थी.
- जब वे 11 साल की थीं, तब ब्लैक फिल्म के सेट पर रणबीर कपूर को देखकर उन पर फ़िदा हो गईं थीं. तब रणबीर निर्देशक संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे.
- आलिया की रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड जैसे दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से अच्छे संबंध है.
- आलिया और रणबीर की जोड़ी सभी ख़ूब पसंद करते हैं. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं.

अनुपम खेर ने आज अपना जन्मदिन कुछ अलग ही अंदाज़ में मनाया. उन्होंने अपने सड़कों के दोस्त, जो प्यारे बच्चे हैं के साथ डांस करते हुए, ब्रेकफास्ट करके जन्मदिन का आगाज़ किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चों के साथ डांस करते हुए वीडियो भी शेयर किया.
अपने संदेश में उन्होंने इन सभी बच्चे का नाम भी लिखेव- कोहिनूर, भारती, राहुल, साक्षी, दिव्या, दर्शना, योगेश, आर्यक. ये सभी लंबे समय से उनके दोस्त हैं. जब अनुपम मुंबई में मॉर्निंग वॉक पर जाते थे, तब ये उनके दोस्त बन गए थे. वे अक्सर उनके साथ बिताए लम्हों के वीडियो शेयर करते रहे हैं. एक बार जब वे विदेश से काफ़ी महीनों बाद घर लौटे थे, तब इन बच्चों को गिफ्ट देते और बात करते हुए वीडियो साझा किया था, जिसमें अनुपम बच्चों को बता रहे थे कि विदेश में और लॉकडाउन के समय उन्होंने बच्चों को काफ़ी मिस किया.
अपने इन्हीं फ्रेंड्स के साथ वायरल पावरी हो रही है… अंदाज़ में उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेट किया. यहां पर आने के लिए वे अपने मित्र हरमन और आर्यन के साथ मुंबई के सड़कों पर ऑटोरिक्शा से घूमते हुए पहुंचे थे.
अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, साइना नेहवाल, करणवीर बोहरा तमाम सेलिब्रिटीज़ और उनके प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दीं.
Dear @AnupamPKher, have the happiest birthday. Am shooting here in Mumbai even on a Sunday…hope you’re having a relaxed day in some cooler climes. Catch up soon. Love and prayers 🤗 pic.twitter.com/tH7beiewsU
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 7, 2021
अक्षय कुमार ने अनुपम के साथ अपनी प्यारी-सी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि रविवार के दिन भी वे मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं. जल्द ही मिलते हैं… कहकर उन्हें ढेर सारी दुआएं और प्यार दिया.
ऐक्टिंग के बादशाह अनुपम खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएँ. अनुपम की मेहनत और लगन से भरी ज़िंदगी सिखाती है: ‘कुछ भी हो सकता है’. जुग जुग जियो मेरे दोस्त. @AnupamPKher pic.twitter.com/XwcC0djXlP
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) March 7, 2021
वैसे भी अनुपम ने ख़ुद को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक मज़ेदार वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन के साथ कई मजेदार होर्डिंग हाथ में लेकर अपने बारे में जानकारी दी. इस मैटर में अनुपम ने आज मेरा अच्छा दिन है यानी टुडे इज माय बेस्ट डे (हाल ही में लॉकडाउन के अपने अनुभव पर उन्होंने यह बुक लिखी), अपने माता-पिता, जय हो… का ज़िक्र भी किया, जिन्होंने उन्हें दुनिया में लाया. आज के दिन उन्होंने अपने स्पेशल दिन को और भी ख़ास बनाने के लिए सभी से रिक्वेस्ट की कि उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दें. उनका यह अनोखा अंदाज़ सभी को ख़ूब पसंद आ रहा है. सब जी भर के दुआएं दे रहे और बर्थडे विश कर रहे हैं!..
अनुपम खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं है उन्होंने अब तक 500 से भी अधिक फिल्में, 100 से भी अधिक नाटक किए हैं. अपने लंबे फिल्मी सफ़र में उन्होंने हर तरह की भूमिकाएं निभाई. फिर चाहे वह नायक, खलनायक, चरित्र अभिनेता, कॉमेडियन का ही क्यों ना हो… हर क़िरदार में उन्होंने अपने सशक्त अभिनय का लोहा मनवाया है. उनकी बातें, संदेश, कविताएं, सुविचार लोगों के दिल को छूते हैं. आइए, अनुपम खेर की मां दुलारी, पिता पुष्कर, ज़िंदगी, दोस्तों, रिश्ते, जज़्बात, आशाएं आदि से जुड़ी बातें, पंक्तियां, भावनाएं, उम्दा वीडियो देखते, सुनते और पढ़ते हैं.
आख़िर क्यों रिश्तों की
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 4, 2021
गलियां इतनी तंग है;
शुरूआत कौन करे
यही सोचकर बात बंद है … 🙂
सुबह की सब ख़्वाहिशों को
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 3, 2021
शाम तक टाला है ….
ज़िंदगी को हमने कुछ इस तरह
संभाला है ….. 🙂
जो मिल गया वो
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 2, 2021
मक़ाम कैसा …
जो छू ही लिया तो चाँद कैसा…. 🙂
मेरी सहेली की तरफ़ से अनुपम खेर को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! वे यूं ही लोगों को प्रोत्साहित करते रहें.. मनोरंजन करते रहें और सकारात्मक माहौल बनाते रहें!.. जय हो!!
आज मेरा हैप्पी बर्थडे है।वैसे तो आप मेरे लिए रोज़ प्रार्थना करते होंगे।पर आज स्पेशल डे पे और भी प्यार, दुआऔ और आशीर्वाद की ज़रूरत है।This video says it all. Now go ahead and wish me #HappyBirthday!! 😍🙏😍 #SpecialDay #Blessings #Love #Birthday pic.twitter.com/l8DkfeTUNM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 7, 2021
उसने एक ही बार कहा ‘दोस्त’ हूँ,
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 1, 2021
फिर मैंने कभी नहीं कहा ‘व्यस्त’ हूँ .. 🙂

श्रद्धा कपूर ने पिछले साल अपना जन्मदिन मालदीव में मनाया था. जहां पर उनके भाई प्रियांक शर्मा जो उनकी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे हैं कि शादी शजा मोरानी से हुई थी, जो फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी हैं. प्रियांक भी साल 2019 में फिल्म सब कुशल मंगल में नज़र आए थे. उनके साथ ही एक्टर रवि किशन की बेटी रीवा ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मालदीव में पूरा परिवार जुटा हुआ था. शादी के मस्ती और धूम के साथ श्रद्धा परिवार के बीच अपना जन्मदिन सेलिब्रेट की थी.
उन दिनों प्रियांक-शजा की हल्दी सेरिमनी और शादी की अन्य रस्मों की तस्वीरें ख़ूब वायरल हुई थीं. श्रद्धा ने हर रस्म में हिस्सा लेते हुए ख़ूब मस्ती और एंजॉय किया था. आख़िरकार उनके मौसी के बेटे की शादी जो थी. श्रद्धा की इन ख़ुशियों में उनके बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा भी शामिल हुए थे. कहा जा रहा है कि परिवार से रज़ामंदी मिल चुकी है और जल्द ही दोनों शादी करनेवाले हैं. आपको बता दें कि रोहन श्रद्धा के बचपन के दोस्त हैं. फ़िलहाल बॉलीवुड में मशहूर फोटोग्राफर हैं. दोनों की अफेयर की ख़बरें साल 2018 से ही आ रही थीं.
पिता शक्ति कपूर की माने तो उनका कहना है कि अभी सही उम्र है श्रद्धा को शादी कर लेनी चाहिए. वह जिससे भी करेगी हमें ख़ुशी होगी. वैसे रोहन और श्रद्धा बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं. वह अच्छा लड़का है… शक्ति की बातों से लग रहा है कि उन्होंने भी इस रिश्ते को हरी झंडी दे दी है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा जब जल्द हम श्रद्धा कपूर के घर शहनाई की गूंज सुनें.
अपने इंस्टाग्राम पर श्रद्धा ने एक ख़ूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे समंदर किनारे स्काई ब्लू कलर का लहंगा फ्लॉन्ट कर रही हैं. लहंगे में ग़ज़ब की सुंदर लग रही हैं श्रद्धा. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है. साथ ही चोकर नेकलेस भी कैरी किया है. प्रतिभावान श्रद्धा स्वभाव से बेहद शर्मीली हैं. उनकी पर्सनल लाइफ व फिल्मी जर्नी पर एक नज़र डालते हैं.
- श्रद्धा कपूर की मां एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, वहीं पिता शक्ति कपूर पंजाबी परिवार से हैं.
- श्रद्धा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के जमुनाबाई स्कूल से की.
- अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में पढ़ाई के साथ वे फुटबॉल और हैंडबॉल भी ख़ूब खेलती थीं.
- आगे की पढ़ाई श्रद्धा ने बॉस्टन में की, लेकिन फिल्मों में काम करने के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी.
- दरअसल, फेसबुक पर देखने के बाद फिल्म निर्माता अंबिका हिन्दुजा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘तीन पत्ती’ के लिए सिलेक्ट कर लिया था.
- श्रद्धा को बचपन से ही पेंटिंग, स्केचिंग व गार्डनिंग का शौक रहा है.
- वे स्कूल के दिनों से ही कविताएं भी लिखती रही हैं.
- वरुण धवन श्रद्धा के बचपन के दोस्त हैं और उन्हें प्यार से वो आज भी चिरकुट कहकर ही बुलाते हैं.
- वे एक अच्छी डांसर और सिंगर भी हैं.
*श्रद्धा का लता मंगेशकर से भी गहरा नाता है. श्रद्धा की मां शिवांगी गायिका लता मंगेशकर की भतीजी हैं. मशहूर संगीतज्ञ कृष्णाराव कोल्हापुरे के बेटे पंढरीनाथ कोल्हापुरे श्रद्धा के नाना हैं. पंढरीनाथ की मां दीनानाथ मंगेशकर की सौतेली बहन यानी कि लता मंगेशकर, आशा भोसले, मीना, ऊषा और हृदयनाथ मंगेशकर की बुआ थीं. श्रद्धा ख़ुद भी काफ़ी अच्छा गाती हैं. फिल्म एक विलेन, बागी, रॉक ऑन 2 और हाफ गर्लफ्रेंड में गाए उनके गाने लोगों ने काफ़ी पसंद किए.
- उन्हें बचपन से ही संगीत का अच्छा ज्ञान है. बता दें कि फिल्म ‘एक विलेन’ में ‘तेरी गलियां’ वाला गाना श्रद्धा ने ही गाया था, जिसे बेहद पसंद किया गया.
- बचपन में जब उनके पापा शक्ति कपूर अलग-अलग तरह के गेटअप में शूटिंग से घर आते थे, तो उन्हें देखकर वे कंफ्यूज हो जाती थीं.
- उन्हें लगता था कि उनके पापा के पास कोई जादुई शक्ति है, जिससे वे फिल्मों में अलग दिखते हैं और घर पर कुछ अलग रहते हैं.
- श्रद्धा की सहेलियां उनके पापा से डरती थीं, इसलिए उनके घर आने से भी कतराती थीं. क्योंकि शक्ति विलेन का रोल करते थे और सहेलियां उन्हें बुरा इंसान समझती थीं.
- शक्ति कपूर पर जब कास्टिंग काउच का इल्ज़ाम लगा था, तब श्रद्धा काफी डरी हुई और तनाव में रहती थीं. तब उनकी मां शिवांगी ने उन्हें समझाया. तब जाकर उन्हें इसे फेस करने की ताक़त मिली और उन्हें समझ में आया कि मीडिया काफ़ी कुछ बढ़ा-चढ़ाकर चीज़ों को कहते, दिखाते व लिखते हैं.
- श्रद्धा कपूर जब फर्स्ट में थी, तब उन्हें अपने क्लासमेट से क्रश था.
- उन्हें बिजली के कड़कने से काफ़ी डर लगता है.
- श्रद्धा को वेस्टर्न के साथ इंडियन और ट्रेडिशनल ड्रेस काफ़ी पसंद है. वे अधिकतर लहंगा, पंजाबी सूट या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आती हैं.
- शर्मीले स्वभाव के कारण उन्हें पार्टियों में मिक्सअप होने में बड़ी मुश्किलें आती हैं, इस कारण वे बहुत कम ही पार्टी अटेंड करती हैं.
- उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत तीन पत्ती फिल्म से की. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले, आर. माधवन जैसे स्टार थे.
- इसके बाद उन्होंने लव का द एंड, आशिकी 2, गोरी तेरे प्यार में, एक विलेन, हैदर, उंगली, एबीसीडी 2, बागी 2, द फ्लाइंग जट, रॉक ऑन 2, ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, हसीना पार्कर, नवाबजादे, स्त्री, बत्ती गुल मीटर चालू, साहो, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर, बागी 3 आदि एक से बढ़कर एक फिल्में कीं.
- लेकिन उन्हें सही मायने में सफलता आशिकी 2 से मिली थी. इसके अलावा एबीसीडी 2 में वरुण धवन के साथ उनकी जोड़ी हिट रही, इसमें लोगों ने श्रद्धा के लाजवाब डांस के टैलेंट को भी देखा.
- श्रद्धा की फिल्मी करियर की कामयाबी में निर्देशक मोहित सूरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनके साथ तीन हिट फिल्में कीं- आशिकी 2, एक विलेन, हाफ गर्लफ्रेंड.
- श्रद्धा लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नज़र आएंगी.
मेरी सहेली की तरफ़ से श्रद्धा कपूर को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!.. आइए देखते हैं श्रद्धा की दिलकश अदाएं, शादी की मस्ती की और बचपन की अनदेखी तस्वीरें…
Photo Courtesy: Instagram

90 के दशक के सुपरस्टार रहे बॉबी देओल 52 साल के हो गए हैं. अक्सर बॉलीवुड पार्टी से दूर रहने वाले बॉबी फिल्मों से भी दूर हैं. धर्मेन्द्र पाजी के छोटे बेटे बॉबी का पूरा नाम विजय सिंह देओल है. फिल्म बरसात से बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉबी ने फिल्म धरम वीर में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. उन्होंने हमराज़, गुप्त, अजनबी, सोल्जर जैसी कई हिट फिल्में की हैं. अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्मों अपने, यमला पगला दीवाना में वो अपने पिता और भाई सनी के साथ नज़र आए. बॉबी के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं और हर कदम पर उनकी पत्नी तान्या ने उनका साथ दिया है. कई सालों से बॉबी फिल्मों से दूर हैंं. फिर भी रेस ३ और हाउसफुल ४ में दिखाई दिए. लोगों ने उन्हें पसंद भी किया. लेकिन आश्रम और क्लास ऑफ 83 वेब सीरीज़ ने उन्हें मानो नया जीवनदान दिया. दर्शकों ने उनकी अभिनय अदायगी और क़िरदार को ख़ूब सराहा. अब जल्द ही बच्चन पांडे फिल्म में अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे. मेरी सहेली की ओर से उन्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!

रितिक रोशन ने आज अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को एक अनमोल तोहफ़ा दिया उनकी आनेवाली फिल्म ‘वेधा’ का फर्स्ट लुक शेयर करके.. तमिल रीमेक इस फिल्म में सैफ अली खान भी उनके साथ होंगे और यह फिल्म सितंबर 2022 में रिलीज़ होगी. ऋतिक हर साल अपने बर्थडे पर कुछ न कुछ नया अपने चाहनेवालों को देते रहते हैं.. पिछले साल उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ की घोषणा की थी. इस बार ‘वेधा’ फिल्म का ज़बरदस्त लुक शेयर किया.
पिछले साल रितिक रोशन ने अपने जन्मदिन पर अपनी आनेवाली फिल्म फाइटर की झलक शेयर की थी. यह एक ज़बर्दस्त मूवी है, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण पहली बार नज़र आएंगी. दीपिका ने भी इस डबल धमाकेदार सेलिब्रेशन की ख़ुशी ज़ाहिर की थी.
पिछले साल उनके जन्मदिन पर कुछ इस तरह की उनके चाहनेवालों और अपनों की प्रतिक्रिया रही.
Presenting a glimpse of the MARFLIX vision as #Fighter! Looking forward to my first flight alongside the exceptional @deepikapadukone. All buckled up for this #SiddharthAnand joyride. pic.twitter.com/gaqv53xbO9
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 10, 2021
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 10, 2021
पूर्व पत्नी सुजैन खान ने रितिक की दोनों बच्चों के साथ ख़ूबसूरत वीडियो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया. इसके लिए स्वीट कहते हुए रितिक रोशन ने धन्यवाद कहा.
वही फरहान अख्तर ने दोनों की युवा दिनों की फोटो, जिसमें रितिक और फरहान काफ़ी स्मार्ट लग रहे हैं साझा करके उन्हें मुबारकबाद दी. साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर और बहन ज़ोया ने भी बधाई दी.
प्रीति जिंटा ने रितिक रोशन के साथ कोई मिल गया, मिशन कश्मीर, लक्ष्य कई फिल्मों में साथ काम किया है. अपनी इन्हीं फिल्मों की क्लिपिंग और पति के साथ रितिक से जुड़े ख़ास लम्हों की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. प्रीति ने एक मज़ेदार वाक्या भी बताया कि कैसे उनके जन्मदिन पर केक लेकर रितिक सुजैन के साथ उनका इंतज़ार करते रहे, जो एक ख़ूबसूरत याद है उनके लिए. प्रीति ने रितिक की काफ़ी तारीफ़ करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी.
इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने उन्हें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी बातों को शेयर करते हुए बधाई दी. रितिक रोशन को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! आज उनसे जुड़ी कई कही-अनकही बातों को जानते हैं!..
जनवरी 10 को रितिक रोशन का जन्मदिन रहता है. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म कहो ना प्यार है… से अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था. फिल्म दर फिल्म उनके अभिनय में और भी निखार आता गया. एक से एक बेहतरीन फिल्में कोई मिल गया, कृष, धूम 2, जोधा अकबर, क़ाबिल, वॉर, सुपर 30 आदि में रितिक रोशन ने अपनी क़ाबिलियत साबित की.
फिल्मी सफ़र तो बचपन से ही शुरू हो गया था, जब उनके दादाजी प्रकाश ने फिल्म आशा में उन्हें छोटी-सी भूमिका दी. इसमें रितिक ने जितेंद्र के साथ डांस किया था. दादाजी रितिक के काम से इतने ख़ुश हुए कि उन्हें 100 रुपए ईनाम में दिए. बहुत कम लोग जानते हैं कि रितिक रोशन का असली सरनेम नागरथ है. फिर बाल कलाकार के रूप में रितिक ने कई फिल्में कीं, जैसे- आपके दीवाने, भगवान दादा, आसपास. छोटी भूमिका में ही उन्होंने लोगों को काफ़ी प्रभावित किया.
रितिक को बचपन से ही कई समस्याएं थीं, जैसे- उनके हाथ की छह उंगलियों का होना, उनका हकलाना, पानी और ऊंचाई से डर.. अपनी रुक-रुककर बोलने की समस्या के चलते वे अक्सर स्कूल के ओरल टेस्ट में बैठते ही नहीं थे. इसके लिए स्कूल बंक करना, बीमार पड़ना, अपने हाथ तोड़ लेना जैसी हरक़त करते थे. लेकिन धीरे-धीरे वक़्त और अपनी जी तोड़ कोशिश से उन्होंने अपनी हर समस्या और कमज़ोरियों पर विजय पाई.
रितिक ने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है के लिए अभिनय, डांस, गाना, घुड़सवारी, तलवारबाज़ी सब कुछ सीखा. साल 2002 में ‘कहो ना प्यार है’ ने कई कीर्तिमान बनाए थे, उसमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे अधिक यानी 92 पुरस्कार जीतनेवाली पहली फिल्म ख़ास रही. इस फिल्म की अपार सफलता का आलम यह रहा कि रितिक को हज़ारों की तादाद प्रेम और शादी के प्रपोजल आए.
फिल्मी सितारों के प्रशंसकों से भी जुड़ी अजीबोगरीब दास्तान रही है. रितिक रोशन की ऐसी ही एक दीवानी फैन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. अमेरिका के 33 साल के दिनेश्वर को अपनी पत्नी दोजॉय की रितिक को लेकर दीवानगी इस क़दर नागवार गुज़री कि ईर्ष्या और क्रोध में पत्नी की हत्या कर दी और ख़ुद भी आत्महत्या कर ली.
कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर रितिक ने खुलकर कहा कि फिल्म कृष 3 के सेट पर कुछ ग़लतफ़हमियां हुई थीं, जिस वजह से कंगना उन पर आरोप लगा रही हैं. उन दिनों कंगना उन्हें अपनी ट्रेनिंग की वीडियो भेजा करती थीं, जिसका रितिक हमेशा फीडबैक दिया करते थे.
2013 में रितिक ने अपना फैशन ब्रांड HRX मार्केट में लाए थे, जिसे उनके फैन्स ने बेइंतहा पसंद किया. रितिक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पांचवें ऐसे कलाकार हैं, जिनकी मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद में लगाई गई है.
धूम 2 के अपने क़िरदार के लिए रितिक ने अपना काफ़ी वज़न घटाया था. इसके अलावा स्केटबोर्डिंग, स्नो बोर्डिंग, रोलरबलैडिंग और सैंड सर्फिंग भी सीखी थी. बैंग बैंग फिल्म में फ्लाइबोर्डिंग स्टंट करनेवाले वे पहले एक्टर बन गए थे. थाईलैंड में इसकी शूटिंग के समय स्टंट करते समय उनके सिर में चोट भी लग गई थी और एक क्रॉनिक सबडुरल हेमाटोमा को राहत देने के लिए ब्रेन की सर्जरी करनी पड़ी थी.
रितिक कितने सरल और सहज हैं, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जब राकेश रोशन फिल्मों की शूटिंग करते थे, तब उनके सहायक के रूप में रितिक हर छोटे-मोटे काम करने से भी नहीं हिचकिचाते थे. फिर चाहे वो कलाकारों को चाय देना हो, ज़मीन साफ़ करना हो…
जब रितिक 21 साल के थे, तब स्कोलियोसिस (मेरुवक्रता यानी रीढ़ की हड्डी का एक तरफ़ झुकना) का निदान किया गया था. डॉक्टर ने उन्हें डांस करने से मना कर दिया था. लेकिन रितिक ने कोशिश, मेहनत और संघर्ष करते हुए इससे उबरे. आज उनके डांस को देख लगता नहीं कि कभी उन्हें कोई भयंकर समस्या थी. उनकी आनेवाली फिल्म कृष 4, रामायण, सत्ते पे सत्ता, रामायण, रांझणा 2 वॉर 2 और फाइटर सभी में उनकी ज़बर्दस्त भूमिका है यानी साल 2021 रितिक रोशन के लिए भी धमाकेदार रहनेवाला है.
– ऊषा गुप्ता
Photo Courtesy: Instagram

बिग बॉस 14 के सेट पर इस बार डबल सेलिब्रेशन होने वाला है। क्रिसमस का त्योहार तो घर में सेलिब्रेट हो ही रहा है। अब नया साल और सलमान खान का जन्मदिन भी घर वालों को मनाने का मौका मिला है। सलमान इस साल 27 दिसंबर को 55 साल के हो जाएंगे। बिग बॉस के सेट पर वह अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं।
सलमान अपने जन्मदिन पर अक्सर छुट्टी लेना पसंद करते हैं। 27 दिसबंर से शुरू हुई उनकी छुट्टी नए साल के जश्न के बाद खत्म होती है। सलमान छुट्टियों में अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर होते हैं। लेकिन इस साल जन्मदिन पर काम कर रहे हैं। वह बिग बॉस 14 के होस्ट हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन की पार्टी बिग बॉस 14 के सेट पर ही होने वाली है।
वीकेंड का वार पर सलमान का जन्मदिन मनाने के लिए जैक्लिन फर्नानडिज, शहनाज गिल, रवीना टंडन और धर्मेंश येलांदे पहुंचेगे। सेट पर डांस पार्टी के साथ, शहनाज गिल अपनी प्रसिद्ध लाइन, जिस पर लोग इन दिनों अपनी वीडियो बना रहे हैं त्वाडा कुत्ता टॉमी पर सलमान के साथ परफॉर्म भी करेंगी, साथ ही वह घर वालों को नसीहत भी देंगी। धर्मेश भी अपने डांस का जलवा दिखाएंगे। वहीं शहनाज घर वालों को कुछ नसीहत देंगी। रवीना और जैक्लिन भी कुछ सरप्राइज लेकर आएंगी।
जैक्लिन और सलमान की साथ में आगामी फिल्म किक 2 होगी, जिसकी घोषणा जैक्लिन के जन्मदिन पर हुई थी। सलमान की आगामी फिल्मों में राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई, अंतिम और कभी ईद कभी दीवाली जैसी फिल्में शामिल है। वह शाहरुख खान के साथ पठान फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस भी करने वाले हैं।