- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Bollywood Actors
Home » Bollywood Actors

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारों की किस्मत रातों-रात चमक जाती है और वो देखते ही देखते लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने लगते हैं. ऐसे कई सितारे हैं जो सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, जबकि कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिनके करियर की शुरुआत बेहद शानदार हुई और उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह भी बनाई, लेकिन उनकी एक गलती उन पर इस कदर भारी पड़ गई कि उनका अच्छा-खासा फिल्मी करियर एक पल में तबाह हो गया. आइए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही सितारों पर…
शक्ति कपूर
हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन शक्ति कपूर करीब 4 दशक तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहे और अपनी विलेन वाली छवि से हर किसी का दिल जीता, लेकिन एक बार वो कास्टिंग काउच के स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए. स्टिंग ऑपरेशन में शक्ति कपूर एक एक्ट्रेस से काम के बदले फेवर मांगते हुए कैमरे पर कैद हुए थे. उनकी इस गलती से न सिर्फ उनकी इमेज पर दाग लगा, बल्कि उनके करियर पर भी इसका बुरा असर पड़ा. यह भी पढ़ें: जब इन सितारों को घंटों तक करना पड़ा कपिल शर्मा का इंतज़ार, लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम (When These Stars had to Wait for Hours for Kapil Sharma, Many Big Names are Included in The List)
शाइन अहूजा
बॉलीवुड एक्टर शाइनी अहूजा के फिल्मी करियर की शुरुआत काफी शानदार हुई और उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप भी छोड़ी, लेकिन फिर उन पर मेड के साथ रेप करने का आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. उनकी इस गलती के कारण उनका अच्छा खासा फिल्मी करियर बर्बाद हो गया.
विवेक ओबेरॉय
एक्टर विवेक ओबेरॉय का फिल्मी करियर भी काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने सलमान खान से दुश्मनी मोल ले ली. उन्होंने बकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान खान पर उन्हें धमकाने के आरोप लगाए थे. इस घटना के बाद से उनका फिल्मी करियर लगातार नीचे ही गिरता चला गया.
फरदीन खान
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने काफी कम समय में फैन्स के बीच अपने लिए एक खास जगह बना ली थी. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी के लिए दर्शकों की खूब वाहवाही भी लूटी, लेकिन फिर ड्रग्स केस में नाम आने और उनकी गिरफ्तारी के बाद उनका करियर खत्म सा हो गया. यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने बताया कि आखिर जिम में क्यों जा रही है लोगों की जान, इन बातों का रखें खास ध्यान (Sunil Shetty Told Why People’s Lives Are Going In The Gym, Take Special Care Of These Things)
मनीषा कोइराला
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. हालांकि अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में मनीषा नशे की तरफ खींचती चली गईं. एक समय ऐसा आया जब वो शराब और सिगरेट की आदी हो गईं. उनकी इस आदत के चलते उनका फिल्मी करियर लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच गया.

बॉलीवुड की गलियारों में सितारों के रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबरें बेहद आम हैं. रिलेशनशिप और ब्रेकअप के अलावा कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के अफेयर की खबरें भी उड़ती रहती हैं, जिनमें से कुछ खबरों में सच्चाई होती है तो कुछ महज़ कोरी अफवाह होती हैं. वहीं कुछ शादीशुदा एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनके एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी, जिसका कुछ एक्टर्स की शादीशुदा ज़िंदगी पर असर भी हुआ तो कुछ सितारे इतने खुशकिस्मत भी निकले हैं, जिनकी पत्नियां उनके एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की खबरों के बीच मुश्किल हालात में डटकर उनके साथ खड़ी रहीं और उनका साथ नहीं छोड़ा. आइए ऐसे ही एक्टर्स और उनकी पत्नियों पर एक नज़र डालते हैं.
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के बीच अफेयर की खबरें कई सालों तक सुनने को मिलती रहीं. वैसे तो अमिताभ हमेशा ही रेखा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों को नकारते रहे, लेकिन रेखा ने इशारों-इशारों में कई बार इसे कुबूल भी किया. हालांकि दोनों के अफेयर की चर्चाओं के बावजूद जया बच्चन हमेशा अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ खड़ी रहीं और उन्होंने अपने पति का साथ कभी नहीं छोड़ा. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों से जुड़ी इन अफवाहों ने जब बटोरी थीं सुर्खियां, झूठी खबरों को फैन्स ने भी मान लिया था सच (When These Rumors Related to Bollywood Stars Made Headlines, Fans also Accepted False News as True)
शाहरुख खान
कई सुपरहिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. उनका नाम वैसे तो कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, लेकिन बाद में उनके अफेयर्स की खबरें अफवाह ही साबित हुईं. खासकर प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहरुख खान के रिलेशनशिप को लेकर कई तरह की बातें मीडिया में आईं, लेकिन इन खबरों का उनकी पत्नी गौरी खान पर कोई असर नहीं हुआ और वो अपने पति के साथ खड़ी रहीं.
अक्षय कुमार
खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम शादी से पहले और शादी के बाद भी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. खासकर प्रियंका चोपड़ा के साथ जब उनका नाम जुड़ा तो उसका कुछ असर उनकी निज़ी ज़िंदगी पर भी देखने को मिला, लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अपने पति पर भरोसा जताया. आज दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.
गोविंदा
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन कहे जाने वाले मशहूर एक्टर गोविंदा ने एक्ट्रेस नीलम के साथ कई फिल्मों में काम किया. उस दौरान दोनों के अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा. यहां तक कि गोविंदा का नाम रानी मुखर्जी के साथ भी जुड़ा, बावजूद इसके पत्नी सुनीता पूरे भरोसे के साथ अपने पति के साथ शिद्दत से खड़ी रहीं.
आदित्य पंचोली
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के बारे में भला कौन नहीं जानता है. मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि कंगना रनौत, आदित्य पंचोली के साथ लिव-इन में रह चुकी हैं, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. इन खबरों के बावजूद आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब हमेशा उनके साथ रहीं और उन्हें छोड़ने का ख्याल भी उनके मन में नहीं आया. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर कपिल शर्मा तक, जब नशे में टल्ली होकर इन सितारों ने की शर्मनाक हरकत (From Salman Khan to Kapil Sharma, These Stars Did a Shameful Act When They Got Drunk)
शत्रुघ्न सिन्हा
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम कई बार रीना रॉय से जुड़ा. कहा जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में थे और शत्रुघ्न सिन्हा की शादी के बाद भी दोनों की नज़दीकियों की खबरें मीडिया में अक्सर आती रहीं, लेकिन उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने कभी भी अपने पति का साथ नहीं छोड़ा और उन पर अपना भरोसा कायम रखा.

बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार फिल्मों में अपने किरदार को जीवंत करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं, ताकि वो सिनेमा घरों में दर्शकों की खूब वाहवाही लूट सकें. बेशक फिल्मों में टॉप की एक्ट्रेसेस भी होती हैं, बावजूद इसके कई बार स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब के एक्टर्स को महिला का किरदार भी निभाना पड़ता है. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक तस्वीर वायरल होने के बाद यह चर्चा जोरों है कि उनसे पहले कौन-कौन से एक्टर्स फिल्मों में महिला का किरदार निभा चुके हैं. आइए एक नज़र डालते हैं आमिर खान से लेकर सलमान खान तक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पहले बॉलीवुड की फिल्मों में महिला का किरदार निभाने वाले एक्टर्स पर…
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ का एक मोशन पोस्टर जारी हुआ, जिसमें एक्टर महिला के किरदार में नज़र आ रहे हैं. हालांकि इस तरह का किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया है, लेकिन उनके इस नए लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. यह भी पढ़ें: किसी ने फिटनेस ट्रेनर को दिया दिल तो किसी को हुआ फोटोग्राफर से प्यार, जानें इन स्टार किड्स के बॉयफ्रेंड्स के बारे में (Somebody Gave Heart to Fitness Trainer, Some Fell in Love With Photographer, Know About Boyfriends of These Star kids)
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी फिल्म में महिला के किरदार में नज़र आ चुके हैं. अमिताभ को फिल्म ‘लावारिस’ के गाने मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है के लिए महिला के गेटअप में नज़र आए थे. फिल्म में उनके गेटअप को काफी पसंद किया गया था.
आमिर खान
फिल्म ‘बाज़ी’ के एक गाने में आमिर खान ने महिला का गेटअप लिया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कोई खास कमाल तो नहीं दिखा सकी, लेकिन फिल्म में आमिर के इस लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
सलमान खान
बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान भी फिल्म ‘जानेमन’ में महिला के किरदार में दिखाई दे चुके हैं. यह फिल्म न तो दर्शकों के दिलों की जीत पाई और न ही सल्लू मियां का महिला वाला गेटअप लोगों को कुछ खास पसंद आया.
सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान फिल्म ‘हमशकल्स’ में लड़की के गेटअप में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में सैफ के इस महिला किरदार को दर्शकों ने नापसंद किया था. इतना ही नहीं यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी.
रितेश देशमुख
एक्टर रितेश देशमुख भी फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए महिला बन चुके हैं. रितेश ने फिल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ में सोनिया नाम की लड़की का किरदार निभाया था. उनका यह फीमेल लुक दर्शकों को खूब पसंद आया था.
श्रेयस तलपडे
रितेश के अलावा एक्टर श्रेयस तलपड़े भी फिल्म में एक महिला के किरदार में नज़र आ चुके हैं. श्रेयस ने फिल्म ‘पेइंग गेस्ट’ में महिला का रोल निभाया था, लेकिन वो अपने किरदार से दर्शकों का दिल नहीं जीत सके और यह फिल्म भी प्लॉप रही. यह भी पढ़ें: शादी के बाद अपने पैरेंट्स से दूर हुए बॉलीवुड के ये कपल्स, पार्टनर के साथ रहते हैं अलग आशियाने में (These Bollywood couples, who are Away from Their Parents after Marriage, Live in Separate House with Their Partner
गोविंदा
बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर वन’ गोविदा को वैसे तो कई सुपहरिट फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार में देखा जा चुका है, लेकिन फिल्म ‘आंटी नंबर वन’ में गोविंदा ने महिला का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिनके लिए कभी फैन्स की दीवानगी देखते ही बनती थी. इन एक्टर्स ने एक समय में अपने करियर का सुनहरा दौर देखा, लेकिन उनकी एक गलती ने देखते ही देखते उनका करियर बर्बाद कर दिया. जी हां, इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने करियर का आगाज़ बेहद शानदार तरीके से किया था और वो फैन्स के दिलों पर राज भी करने लगे थे, लेकिन तभी उन्होंने कुछ ऐसा काम कर दिया, जिससे उनका अच्छा खासा करियर खराब हो गया और वो फिल्मों से मानों गायब ही हो गए. आइए एक नज़र डालते हैं उनस सितारों पर…
विवेक ओबेरॉय
साल 2002 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले विवेक ओबेरॉय के करियर का शानदार आगाज़ हुआ था, लेकिन साल 2003 में उनका नाम ऐश्वर्या राय से जुड़ा, जिसके बाद ऐश के एक्स-बॉयफ्रेंड सलमान खान ने कथित तौर पर उन्हें परेशान करना शुरु किया. विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन इसका असर सीधे उनके करियर पर देखने को मिला. इस घटना के बाद लोग उन्हें काम देने में आनाकानी करने लगे और देखते ही देखते विवेक ओबेरॉय के करियर पर ब्रेक लग गया. यह भी पढ़ें: इसलिए आलिया भट्ट ने किया था शादी से पहले रणबीर कपूर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला, एक्ट्रेस ने बताई वजह (That’s Why Alia Bhatt Decided to be in a Live-in Relationship With Ranbir Kapoor Before Marriage)
शाइनी आहूजा
बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा तो लगभग ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर ही हो गए हैं. दरअसल, ‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘गैंगस्टर’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के ज़रिए दर्शकों का दिल जीतने वाले शाइनी आहूजा पर साल 2009 में अपनी नौकरानी से रेप करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें सात साल के लिए जेल भेज दिया गया और उसके बाद से वो अब तक बॉलीवुड में वापसी नहीं कर पाए.
गोविंदा
बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ के नाम से मशहूर गोविंदा ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक समय ऐसा आया कि उनकी एक गलती से उनका अच्छा-खासा करियर तबाह हो गया. दरअसल, उन्होंने साल 2004 में राजनीति में जाने का फैसला किया, लेकिन राजनीति में उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और फिर जब उन्होंने फिल्मों में वापसी की तो उन्हें यहां भी असफलता हाथ लगी.
फरदीन खान
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के फिल्मी करियर की शुरुआत भी काफी अच्छी हुई थी, लेकिन उन्होंने अपनी ही गलती से अपना करियर खराब कर लिया. दरअसल, साल 2001 में उन पर ड्रग्स की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था, जिसके बाद से वो फिल्मों से बिल्कुल गायब ही हो गए.
मनीषा कोइराला
एक समय ऐसा था, जब मनीषा कोइराला का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था. 90 के दशक की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने ‘सौदागर’, ‘1942: अ लव स्टोरी’ और ‘बॉम्बे’ जैसी फिल्मों में काम किया है. कहा जाता है कि वो अपने करियर के पीक पर शराब की आदी हो गईं, जिसके बाद उन्हें फिल्मों में बड़े किरदार मिलने बंद हो गए. इसके बाद वो कैंसर की शिकार भी हुईं और देखते ही देखते उनका करियर थम सा गया.
शक्ति कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन रहे हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उनके करियर पर दाग लग गया. बताया जाता है कि साल 2005 में शक्ति कपूर एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे, जिसमें वो एक लड़की से काम दिलाने के बदले में सेक्सुअल फेवर मांगते हुए दिखाई दिए थे. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ फेम असीम रियाज ने साधा सलमान खान पर निशाना, नाम लिए बगैर एक्टर को बताया धोखेबाज़ (‘Bigg Boss’ Fame Asim Riaz Targeted Salman Khan, Without Naming He Called Him a Cheater)
अमन वर्मा
एक ऐसा दौर था जब छोटे पर्दे पर अमन वर्मा का सिक्का चलता था और उन्हें फिल्मों में भी काम मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी एक गलती से सब कुछ गंवा दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2005 में एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में वो काम के बदले एक लड़की से सेक्सुअल फेवर मांगते हुए नज़र आए थे. इस घटना के बाद से उनके करियर पर ब्रेक लग गया.

दिल चाहता है कभी ना बीते ये चमकीले दिन… कुछ इसी धींगामस्ती भरे अंदाज़ में शाहिद कपूर, कुणाल खेमू और ईशान खट्टर ने अपनी रोड ट्रिप को यादगार बनाया. तीनों बाइक राइडिंग द्वारा अपने इस सफ़रनामे के ना केवल ख़ूबसूरत पड़ाव से गुज़रे, बल्कि इसे लाजवाब और बेहतरीन बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी.
शाहिद कपूर ने अपने छोटे भाई ईशान और दोस्त को-स्टार कुणाल खेमू के साथ फ्रांस की आकर्षक वादियों में बेमिसाल जगहों और रोमांच से भरपूर प्लेस पर बाइक राइडिंग का लुत्फ़ उठाया.
तीनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रोमांच, जोश-जुनून से भरपूर यात्रा की एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कीं. इस पर उनके अपनों से लेकर प्रशंसकों ने भरपूर प्यार लुटाया और मज़ेदार कमेंट्स भी दिए. ख़ासकर शाहिद-ईशान की मां नीलिमा अज़ीम ने अपने बेटों के हर पोस्ट पर दिलचस्प बातें लिखकर अपना ढेर सारा प्यार बरसाया. एक्टर रोहित बोस ने भी यंग राइडर ग्रुप का हिस्सा न होने पर अफ़सोस जताया और यह भी आगाह किया कि अगली बार वे इस टोली में शामिल होने से नहीं चूकेंगे.
ईशान खट्टर के एक डैशिंग लाजवाब फोटो पर मॉम नीलिमा ने डैशिंग स्टनिंग बॉय… लिखने के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी लव इमोजी द्वारा अपने इम्प्रेस होने के अंदाज़ को शेयर किया.
शाहिद, कुणाल, ईशान, उनके दोस्त राजा मेनन व सुवेद लोहिया की बाइक राइडिंग की टोली को देख नीलिमा अज़ीम ने इस पर फिल्म बननी चाहिए जैसी मज़ेदार बात भी कह दी. वैसे भी इन्हें देखते हुए बरबस आमिर खान, अक्षय खन्ना, सैफ अली खान की फिल्म दिल चाहता है याद आ जाती है और ख़ासकर उसका गाना- दिल चाहता है कभी न बीते ये चमकीले दिन…
तीनों की मस्ती, हवा में कलाबाजियां करते, दीवारों पर चढ़ते हुए, पानी में गोते लगाते हुए फोटोज़ और वीडियोज़ को देखते हुए जहां एक तरफ़ हंसी आती है, तो दूसरी तरफ़ रोमांच का एहसास भी होता है. इनकी शरारतें और फन को देख लग ही नहीं रहा था कि वे कोई स्टार्स, शादीशुदा या फिर पैरेंट्स हैं. जी हां, शाहिद कपूर जहां दो प्यारे बच्चों मीशा और ज़ेन के पिता हैं, तो वहीं कुणाल खेमू भी क्यूट और समझदार इनाया के प्यारे पापा हैं. हां, ईशान भले कुंवारे होने का लुत्फ़ उठा रहे हैं. लेकिन शाहिद और कुणाल ने उन्हें भरपूर टक्कर देते हुए यह साबित कर दिया कि वे भी किसी से कम नहीं, विशेषकर दीवारों पर चढ़ते हुए और हवा में लहराते हुए…
आइए देखते हैं इनकी दोस्ती, मस्ती और रोमांच से भरपूर फोटोज़ और वीडियोज़…
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
Photo Courtesy: Instagram

जब भी ज़िक्र टीवी की संस्कारी बहू का होता है, तब दिव्यांका त्रिपाठी का नाम ज़रूर लिया जाता है. जी हां, दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करती हैं. उन्होंने टीवी सीरियल्स के अलावा बतौर होस्ट भी खूब काम किया है. फैन्स के बीच दिव्यांका के लिए फैन फॉलोइंग भी देखते ही बनती है. दिव्यांका के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. भले ही दिव्यांका के चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन एक्ट्रेस बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर्स की सबसे बड़ी फैन हैं. दिव्यांका जिन दो एक्टर्स की सबसे बड़ी फैन हैं, उनके नाम जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
दिव्यांका त्रिपाठी बॉलीवुड में विलेन और अन्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले एक्टर सोनू सूद की फैन हैं. इसके साथ ही वो बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान की सबसे बड़ी फैन हैं. इन दोनों एक्टर्स की फिल्मों को देखना वो पसंद करती हैं और इनकी एक्टिंग की कायल हैं. सोनू सूद और सलमान खान उनके फेवरेट एक्टर्स तो हैं ही, लेकिन अगर उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस की बात करें तो नरगिस उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं. यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी ने रेडियो में एंकरिंग से की थी अपने करियर की शुरुआत, आज हैं टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस (Divyanka Tripathi Started Her Career by Anchoring in Radio, Today She is The Most Popular TV Actress)
आपको बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और वो टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट सीरियल्स में काम किया है. कई सीरियल्स में उन्होंने अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर न सिर्फ गहरी छाप छोड़ी है, बल्कि वो घर-घर में भी काफी फेमस भी हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिव्यांका बेहद खूबसूरत हैं, तभी तो वो ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी हैं. दरअसल, साल 2003 में दिव्यांका ने मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब अपने नाम किया था. एक्ट्रेस ने दूरदर्शन के एक टेलीफिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया था. वो आकाशवाणी में बतौर शो प्रेज़ेंटर भी काम कर चुकी हैं. इसके बाद तो जैसे दिव्यांका के करियर की गाड़ी दौड़ने लगी.
हालांकि दिव्यांका को सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से असली पहचान मिली, इसके अलावा उन्हें ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता के किरदार में खूब पसंद किया गया था. इन दोनों सीरियल्स की बदौलत उनकी पॉपलैरिटी में जबरदस्त इज़ाफा हुआ. इसके अलावा उन्हें कई रियलिटी शोज़ में भी देखा जा चुका है.
दिव्यांका ने साल 2017 में ‘नच बलिए 8’ में हिस्सा लिया और वो इसकी विनर भी रहीं. इसके बाद साल 2021 में दिव्यांका को रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में देखा जा चुका है, जिसमें वो खतरनाक स्टंट करती नज़र आई थीं. भले ही वो इस शो की विनर नहीं बन पाईं, लेकिन फर्स्ट रनर अप बनकर उन्होंने हर किसी को खासा प्रभावित किया.
दिव्यांका की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम सबसे पहले ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ के को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों करीब 9 साल तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिर निजी कारणों से दोनों का ब्रेकअप हो गया. शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद दिव्यांका बुरी तरह से टूट गई थीं, लेकिन फिर उन्होंने किसी तरह से खुद को संभाला. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया बेन बनने वाली थीं दिव्यांका त्रिपाठी, इस वजह से ठुकरा दिया यह ऑफर (Divyanka Tripathi was about to Become Daya Ben of ‘TMKOC’, Because of This She Rejected The Offer)
शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ में विवेक दहिया की एंट्री हुई. दोनों की मुलाकात ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर हुई थी. इसी सीरियल के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर उन्होंने इस रिश्ते को शादी के रिश्ते में बदलने का फैसला किया. साल 2016 में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद से अक्सर दिव्यांका अपने पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, इसलिए उन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है. बिग बी के अलावा सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार जैसे कई सितारे भी बॉलीवुड पर सालों से राज कर रहे हैं. बेशक इन सितारों ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है. आज इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने फ्लॉप फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. चलिए जानते हैं फ्लॉप फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड के सितारों के बारे में, जो अब इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 1969 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन यह फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप रही. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी की मदद ले चुकी हैं ये मशहूर अभिनेत्रियां, शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल (These Actresses have Taken Help of Breast Implant Surgery, Names From Shilpa Shetty to Kangana Ranaut are Included)
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान का इंडस्ट्री में सिक्का चलता है और लोग उन्हें प्यार से भाईजान कहकर पुकारते हैं. आपको बता दें कि सलमान ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन यह फिल्म दर्शकों का दिल न जीत सकी.
ऐश्वर्या राय बच्चन
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से डेब्यू किया था. ऐश्वर्या की पहली फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई, लेकिन अब ऐश्वर्या का नाम इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार है.
अक्षय कुमार
हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही हैं. हम आपको बता दें कि अक्षय ने भी फ्लॉप फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म ‘सौगंध’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर का नाम इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. रणबीर ने फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू किया था और उनके साथ सोनम कपूर ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यह भी पढ़ें: तो इसलिए खुद को बैक टू बैक फिल्मों में बिज़ी रखते हैं अक्षय कुमार, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (That’s Why Akshay Kumar Keeps Himself Busy in Back to Back Films, You Will Also be Surprised to Know the Reason)
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन उनकी पहली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. करीना ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी.

यूं तो बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री में प्यार, ब्रेकअप जैसी चीज़ें बेहद आम हो गई हैं. एक साथ काम करते-करते कई सितारों के बीच प्यार हो जाता है और वो शादी के बंधन में बंध भी जाते हैं, लेकिन उनमें से कुछ सितारे शादी के मामले में लकी साबित नहीं हो पाते हैं, लिहाजा किसी न किसी वजह से उनका तलाक हो जाता है. हालांकि उनमें भी कई सेलेब्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने तलाक के बाद किसी और का हाथ थाम लिया, जबकि कुछ ने सिंगल रहना ही बेहतर समझा. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे एक्टर्स की, जिन्होंने शादी तो बड़े अरमानों से की, लेकिन उनकी शादी टिक नहीं पाई. चलिए जानते हैं ऐसे ही एक्टर्स के बारे में, जो तलाक के बाद भी सिंगल हैं और अब तक दूसरी शादी नहीं की है.
बॉलीवुड और टेलीविज़न जगत की कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपने पार्टनर्स से कानूनी तौर पर तलाक लेने के बाद शादी करने के बजाय अपनी सिंगल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं तो वहीं कई ऐसे एक्टर्स भी हैं जिन्होंने तलाक लेने के बाद दूसरी शादी नहीं की है. इन एक्टर्स में ऋतिक रोशन, राहुल रॉय और सचिन श्रॉफ जैसे नाम शामिल हैं. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, जानें शादियों में परफॉर्म करने के लिए कितना चार्ज करते हैं बॉलीवुड के ये सितारे (From Katrina Kaif to Salman Khan, Know The Fee of these Bollywood stars for Performance in Wedding)
राहुल रॉय
‘आशिकी’ फिल्म में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों की जीतने वाले एक्टर राहुल रॉय ने साल 2000 में राजलक्ष्मी से शादी की थी, लेकिन शादी के करीब 14 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. राहें जुदा होने के कई साल बाद भी राहुल ने दूसरी शादी नहीं की और अपनी सिंगल लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन
‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैंडसम हंक ऋतिक रोशन लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करते हैं. अपनी पहली ही फिल्म के बाद उन्होंने सुजैन खान से शादी कर ली थी, लेकिन साल 2014 में कपल ने तलाक लेकर फैन्स को झटका दे दिया था. तलाक के बाद से ऋतिक और सुजैन ने दोबारा शादी नहीं की है. दोनों अपनी सिंगल लाइफ को जी रहे हैं.
सचिन श्राफ
टीवी की फेमस एक्ट्रेस जूही परमार ने टीवी एक्टर सचिन श्राफ से साल 2009 में शादी की थी. शादी के कई साल बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी और दोनों ने 2018 में तलाक ले लिया. पत्नी से तलाक लेने के बाद सचिन श्राफ सिंगल लाइफ जी रहे हैं और उन्होंने फिलहाल दोबारा शादी करने के बारे में कुछ नहीं सोचा है.
ऋषिकेश पांडेय
टीवी एक्टर और सीआईडी फेम ऋषिकेश पांडेय भी अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद अब तक सिंगल हैं. बताया जाता है कि पत्नी से अलग होने के बाद वो अपने बेटे के साथ रहते हैं.
रणवीर शौरी
बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी और एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2010 में शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई. साल 2015 में रणवीर शौरी और कोंकणा ने तलाक ले लिया, जिसके बाद से दोनों ही सिंगल हैं. यह भी पढ़ें: जेएनयू से लेकर कपड़ों की नीलामी तक, जब इन विवादों के चलते सुर्खियों में रहीं दीपिका पादुकोण (From JNU to The Auction of Clothes, When Deepika Padukone Was in Headlines Due to These Controversies)
अनंत जोग
टीवी के जाने माने एक्टर अनंत जोग ने मराठी एक्ट्रेस मंजरी जोग के साथ सात फेरे लिए थे, लेकिन उनके वैवाहिक जीवन में खटास आ गई और कपल ने साल 2012 में तलाक ले लिया. तलाक के बाद अनंत और मंजरी में से किसी ने भी दोबारा शादी नहीं की.

सोनू सूद: आज सोनू सूद का जन्मदिन है, उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!.. उन्होंने अपने जन्मदिन पर ज़रूरतमंदों की अपने सामर्थ्य अनुसार अपने अंतिम सांस तक मदद करने की प्रतिज्ञा भी ली. आज की तारीख़ में सोनू लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं, कोरोना काल में जिस तरह सोनू लोगों की मदद कर रहे हैं वो वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है! देखें उनके बचपन की क्यूट पिक्चर्स.
On my birthday I pledge to serve the needy to the best of my abilities till my last breath.
— sonu sood (@SonuSood) July 30, 2021
शाहिद कपूर: बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक हैं शाहिद और बेहतरीन डान्सर भी. शाहिद बचपन से ही ऐड फ़िल्म्स और म्यूज़िक वीडीयोज़ में नज़र आए हैं लेकिन उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें ज़रूर देखें… शाहिद के साथ इशान खट्टर भी आपको कहीं कहीं नज़र आएंगे.
अमिताभ बच्चन: बिग बी अपने पैरेंट्स के काफ़ी क्लोज़ थे और अक्सर उनके साथ अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन उनकी कुछ रेयर पिक्चर्स आपने नहीं देखी होंगी.
अक्षय कुमार: मिस्टर खिलाड़ी भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं, वो हमेशा देश की मुश्किल घड़ी में देश के साथ खड़े नज़र आते हैं और उनकी फ़िल्में भी सामाजिक संदेश देनेवाली होती हैं. देखिए खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय की ये चाइल्डहुड पिक्चर्स.
शाहरुख़ खान: रोमांस के बादशाह शाहरुख़ बचपन में थे बड़े क्यूट. उनकी बचपन की तस्वीरें अब्राम से मिलती जुलती लगती हैं.
सलमान खान: दबंग खान बचपन से ही अपनी आंखों से बोलते नज़र आते हैं. उनकी आंखें काफ़ी एक्सप्रेसिव लगती हैं. देखें उनके बचपन की प्यारी तस्वीरें.
रणबीर कपूर: रणबीर की चाइल्ड हुड पिक्चर्स अक्सर उनकी मॉम नीतू कपूर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, वो बचपन में भी बहुत क्यूट थे और आज भी इतने ही क्यूट लगते हैं. देखें उनकी रेयर और अनदेखी बचपन की तस्वीरें.

श्रुति हासन और शोभा डे के बाद अब एक्टर अनु कपूर ने भी लगाई उन सेलेब्स की क्लास जो महंगी जगहों पर छुट्टियाँ बिताकर वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. अक्सर कोई ना कोई सेलेब कभी मालदीव, कभी गोवा तो कभी किसी और महंगी व लग्ज़ुरीयस जगह छुट्टी मनाता नज़र आ ही जाता है. वो लोग अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करके जताते हैं कि वो कितना एंजॉय कर रहे हैं. ऐसे ही अमीर व मशहूर लोग, जो विभिन्न क्षेत्रों व मीडिया से आते हैं उनके लिए अनु कपूर ने बड़े की विनम्र अंदाज़ में ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि मैं विनम्रता से उन अमीर और मशहूर हस्तियों से आग्रह करता हूं जो अलग-अलग कार्यक्षेत्र से आते हैं कि कृपया ऐसे समय में जब पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है तब महंगी जगह पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट ना करें. किसी को जला के मजलूमों की बद्दुआ क्यों लेना?
अनु कपूर जैसे सुलझे विचारों वाले शख़्स और बेहतरीन एक्टर की इस बात का समर्थन सभी लोग कर रहे हैं और ट्वीट करके उनकी बात से सहमति जता रहे हैं.
I humbly appeal to rich and famous from all walks of life and media not to post their pictures vacationing at exotic locations while the most of the world suffers with pandemic
— ANNU KAPOOR (@annukapoor_) April 23, 2021
किसी को जला के मज़लूमों की बद्दुआ क्यों लेना ?
लोग कह रहे हैं कि काश आपकी बातों कि गहराई को वो लोग समझ पाएं, इस बुरे दौर में छुट्टियाँ मनाने से बेहतर होता वो लोग ज़रूरतमंदों की मदद करते. थैंक यू अनु जी!
अनु कपूर ना सिर्फ़ अच्छे अभिनेता हैं बल्कि अच्छे होस्ट और बेहतरीन सिंगर भी हैं और एक्टिंग जगत में लोग उनका नाम अदब से लेते हैं और फैंस के बीच भी वो खड़े लोकप्रिय हैं और लोग उनका सम्मान भी करते हैं, ऐसे में उनके इस ट्वीट की काफ़ी तारीफ़ हो रही है!
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो आज बेहद सक्सेसफुल हैं, लेकिन करियर की शुरुआत में इन एक्टर्स को अपने लुक्स, फ़िज़िक और स्किन कलर की वजह से काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा था. लेकिन इन्होंने अपने लुक्स को अभी खुद पर हावी नहीं होने दिया, अपने टैलेंट पर यकीन किया और आज बेहद सक्सेसफुल हैं.
राजकुमार राव
राजकुमार राव की गिनती आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है. वो एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन मूवीज कर चुके हैं और नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचना राजकुमार राव के लिए इतना आसान नहीं था. करियर की शुरुआत में राजकुमार राव अपने लुक्स की वजह से कई बार भी रिजेक्शन झेल चुके हैं. शुरुआत में ऑडिशन के बाद कई डायरेक्टर्स ने उनसे कहा कि हीरो के रोल के लिए जो फ़िज़िक या लुक्स चाहिए वो उनके पास नहीं है, लेकिन उन्होंने सबको झुठला दिया और आज अच्छे एक्टर्स के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं.
मनोज बाजपेयी
इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी का नाम सबसे टॉप पर है. एक से बढ़कर एक ब्लॉक बस्टर परफॉर्मेंस देने के बाद भी इस नेशनल अवार्ड विनिंग एक्टर को इंडस्ट्री में वो प्यार या जगह नहीं मिली, जो मिलनी चाहिए थी. एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बीपी कि फ़िल्म जुबैदा में अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें अपने लुक के लिए नेगेटिव कमेंट्स सुनने पड़े थे. कुछ क्रिटिक्स ने यहां तक कहा था कि फ़िल्म में वो प्रिंस जैसे बिल्कुल नहीं लगे. इस सबसे मनोज को तब बहुत बुरा लगा था, लेकिन आज मनोज बाजपेयी खुद को एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर प्रूव कर चुके हैं और उन्होंने उन सबको गलत ठहरा दिया है, जो कहते थे कि एक साधारण चेहरे वाला सक्सेसफुल एक्टर नहीं बन सकता.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के मंजे हुए एक्टर हैं. उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हैं. लेकिन डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह से उन्हें भी शुरुआत में काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा. एक कास्टिंग डायरेक्टर ने तो एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया कि नवाज़ुद्दीन के डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह से उन्हें फ़िल्म में सभी डार्क कॉम्प्लेक्शन वाले एक्टर्स को लेना पड़ा. हालांकि नवाज़ुद्दीन कहते है कि वो कभी अपने कॉम्प्लेक्शन पर ध्यान ही नहीं देते. उनका पूरा फोकस सिर्फ एक्टिंग पर होता है. शायद यही वजह है कि वो खुद को बतौर एक्टर साबित कर पाए हैं.
रणवीर सिंह
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन रणवीर सिंह को भी करियर की शुरुआत में अपने स्किन कलर की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा था. ये बात एक इंटरव्यू में खुद रणवीर ने बताया था कि उन्हें कई बार ये कहकर रिजेक्ट कर दिया गया था कि वो गुड लुकिंग नहीं हैं और उनमें हीरो मटेरियल नहीं है. इस वजह से उन्हें फिल्में भी नहीं मिलती थीं. लेकिन अपने टैलेंट के बल पर आज रणवीर हर बड़े बैनर के साथ काम कर रहे हैं.
आदिल हुसैन
आदिल हुसैन अपने खास लुक और बेहतरीन एक्टिंग के ज़रिए इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुके हैं. आदिल हुसैन ने अपने के इंटरव्यू में स्किन कलर को लेकर हो रहे डिस्क्रिमिनेशन पर बात की है. उनका कहना है कि स्किन कलर को लेकर अब लोगों की सोच बदल रही है, लेकिन ये बदलाव बहुत धीमा है. वो चाहते हैं कि सिनेमा के ज़रिए भी हम इस बदलाव में योगदान दें. वो ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि स्किन कलर की वजह से वो भी काफी रिजेक्शन झेल चुके हैं.
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु को उनके स्किन कलर की वजह से इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि बचपन में रिश्तेदारों के भी ताने सुनने पड़े. यहाँ तक कि बॉलीवुड में सक्सेस पाने के बाद भी उनके नाम के साथ डार्क एंड हॉट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था. इतना ही नहीं करीना ने तो एक बार उन्हें काली बिल्ली तक कह दिया था. लेकिन बिपाशा ने कभी अपने कॉम्प्लेक्शन की वजह से अपना कॉन्फिडेंस कम नहीं होने दिया और उन्होंने हमेशा कहा कि मेरा स्किन कलर मुझे डिफाइन नहीं करता. मुझे ये पसंद है और मैं इसे नहीं बदलना चाहती.

ग्लैमर और चकाचौंध से भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन सितारों के बीच रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं. आपने भी कई मशहूर सेलिब्रिटीज़ के अफेयर और ब्रेकअप की खबरें तो सुनी ही होंगी, लेकिन बॉलीवुड में होने वाली शादियों की बात करें तो बॉलीवुड के अधिकांश सितारे जहां लव मैरिज करने में भरोसा रखते हैं तो वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने परिवार वालों की इच्छा का मान रखते हुए अरैंज मैरिज किया और खुशी-खुशी अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही 5 फेमस एक्टर्स के बारे में, जिनके अफेयर के किस्से तो सुनने को मिले, लेकिन उन्होंने परिवार का मान रखते हुए अरेंज मैरिज कर अपना घर बसाया.
1- शाहिद कपूर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का नाम बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर के साथ जुड़ा था और दोनों के अफेयर की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन शाहिद ने शादी अपने परिवार वालों की मर्ज़ी से की. शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ साल 2015 में शादी की थी. शादी के बाद शाहिद-मीरा ज़िंदगी में बेटी मीशा और बेटे ज़ैन के रूप में खुशियों ने दस्तक दी. कपल खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को एन्जॉय कर रहा है. यह भी पढ़ें: फिटनेस के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स, फिटनेस मेंटेंन करने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत (7 Bollywood Actors Who Are Fitness Freak)
2- विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में शानदार अभिनय के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीतने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय भले ही पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे, लेकिन उनका रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सका. हालांकि ऐश्वर्या के साथ नाम जुड़ने के बावजूद उन्होंने परिवार की मर्ज़ी से ही अपनी जीवनसाथी को चुना. उन्होंने कर्नाटक के मंत्री जीवाराज अल्वा की बेटी प्रियंका से शादी की है.
3- नील नितिन मुकेश
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने अचानक शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्होंने चोरी-छुपे अपने परिवार के पंसद की लड़की से अरेंज मैरिज कर ली. उनकी पत्नी का नाम रुक्मणी सहाय है. हालांकि नील नितिन मुकेश का नाम दीपिका पादुकोण के साथ भी जुड़ा था, लेकिन अरेंज मैरिज करके एक्टर खुश हैं और दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.
4- गोविंदा
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा ने कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. गोविंदा 90 के दशक के सुपरहिट कलाकारों में से एक रहे हैं और आज भी उनके चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. हालांकि कई हीरोइनों के साथ गोविंदा के अफेयर की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन उन्होंने अरेंज मैरिज करके अपना घर बसाया था. उनकी पत्नी का नाम सुनिता है और इस जोड़ी में शादी के कई साल बाद भी प्यार बरकरार है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फ़िल्मों के 10 दमदार खलनायक, जिन्होंने अपने किरदारों को कर दिया सदा के लिए अमर (10 Iconic Villains of Bollywood, Who Made Their Character Immortal)
5- राकेश रोशन
इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि बॉलीवुड के फेमस एक्टर ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने भी अरेंज मैरिज की थी. राकेश रोशन की पत्नी और ऋतिक रोशन की मां पिंकी के पिता हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक रहे हैं. राकेश रोशन ने शादी के मामले में अपने परिवार वालों की खुशी का ख्याल रखा और अरेंज मैरिज की थी.