- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Bollywood Actress Bipasha Basu
Home » Bollywood Actress Bipasha Basu

बॉलीवुड की डस्की ब्यूटी और बिल्लो रानी बिपाशा बसु फिल्मी दुनिया से दूर रहकर अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. इसके साथ ही वो मां बनने के बाद से अपने मदरहूड फेज़ का भी लुत्फ उठा रही हैं. वैसे तो बिपाशा बसु शादी के पहले से ही फिल्मी पर्दे से गायब हैं और उनके पास सालों से कोई काम नहीं है, बावजूद इसके एक्ट्रेस करोड़ों में कमाती हैं. आखिर फिल्मों से नदारद रहने और कोई प्रोजेक्ट न होने के बावजूद एक्ट्रेस कैसे इतनी मोटी कमाई करते हैं. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ, इनकम और संपत्ति के बारे में…
एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में नज़र आ चुकीं 43 वर्षीय बिपाशा बसु को आखिरी बार साल 2015 में सस्पेंस, हॉरर फिल्म ‘अलोन’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अपोज़िट करण सिंह ग्रोवर नज़र आए थे और इसी फिल्म के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था, फिर दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली. उसके बाद से भले ही बिपाशा नई फिल्मों में नज़र न आई हों, लेकिन उनकी कमाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है. यह भी पढ़ें: तुम मेरे लिए सब कुछ हो… बिपाशा को करण सिंह ने रोमांटिक अंदाज़ में किया बर्थडे विश, शेयर की बिपाशा के साथ हॉट तस्वीर (‘You Are My Everything….’ Karan Singh Grover Pens Romantic Note On Bipasha Basu’s Birthday, Drops A Sizzling Pic With Birthday Girl)
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने ‘अलोन’ के अलावा फिल्म ‘हेट स्टोरी’ में भी साथ काम किया है. एक तरफ जहां बिपाशा का नाम बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार है तो वहीं करण सिंह ग्रोवर कामयाबी के मामले में अपनी पत्नी से काफी पीछे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ सक्सेस ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर से काफी आगे हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 15 मिलियन डॉलर (करीब 110 करोड़ रुपए) है, जबकि उनके पति करण सिंह ग्रोवर का नेटवर्थ 2 से ढ़ाई मिलियन डॉलर है.
फिल्मों से दूर और कोई काम न होने के बावजूद बिपाशा कई ज़रियों से मोटी कमाई करती हैं. वो कई मल्टीनेशनल कंपनियों के ऐड करती हैं और विज्ञापनों के ज़रिए वो करोड़ों में कमाती हैं. एक्ट्रेस को रिबॉक, एरिस्ट्रोक्रैट लगेज, फा डियोड्रेंट, गिनी ज्वैलरी, हेड एंड शोल्डर शैंपू जैसी कई कंपनियों के विज्ञापनों में देखा जा चुका है.
विज्ञापनों के अलावा बिपाशा स्टेज शो, ओपनिंग सेरेमनी जैसे कई इवेंट्स का हिस्सा बनकर भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं. बताया जाता है कि एक स्टेज शो के लिए बिपाशा करीब 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट करके भी तगड़ी कमाई करती हैं. यह भी पढ़ें: अपने जन्मदिन पर बिपाशा बसु ने बेटी के पैरों को चूमते हुए शेयर किया खूबसूरत वीडियो, एक्ट्रेस ने बेटी को बताया ‘बेस्ट गिफ्ट’ (Bipasha Basu Kisses Daughter Devi Basu Singh Grover’s feet in Adorable Video, Calls Her ‘Best Gift’, Watch Cute Video)
बिपाशा बसु की लाइफ भी काफी शानदार है और वो आलीशान घर में रहती हैं. उनके पास मुंबई और कोलकाता में आलीशान घर है. उन्होंने कई जगहों पर प्रॉपर्टी में भी इनवेस्ट किया है, जिसके ज़रिए कमाई होती है. एक्ट्रेस के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास पोर्शे, ऑडी 7, फॉक्सवैगन बीटल जैसी कई लग्ज़री और महंगी कारें मौजूद हैं.

बॉलीवुड के फेमस एक्टर जॉन अब्राहम 50 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी पर्सनालिटी यंग जनरेशन के लिए मिसाल पेश करती है. उन्होंने आज भी खुद को पूरी तरह से फिट बना कर रखा है. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन अब्राहम ने साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म में जॉन के साथ एक्ट्रेस बिपासा बसु ने लीड रोल प्ले किया था. दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इसी फिल्म के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब भी आने लगे थे और प्यार कर बैठे. दोनों के इस अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरने का काम किया था.
फिल्म ‘जिस्म’ की शूटिंग के दौरान हुए प्यार की इस शुरुआत का आलम ये हो गया था कि दोनों मीडिया के सामने भी खुलकर एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने लगे थे. हर तरह के पार्टी-फंक्शन में दोनों साथ में नजर आने लगे थे. कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों लिव इन में रहने लगे थे.
बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम की जोड़ी को बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल के तौर पर जाना जाने लगा था. लेकिन साल 2014 में इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. दोनों के 9 साल का रिश्ता महज एक ट्वीट की वजह से टूटकर बिखर गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम द्वारा किए गए एक ट्वीट ने बुरी तरह से बिपाशा बसु का दिल तोड़कर रख दिया था. दरअसल साल 2014 में जॉन अब्राहम ने न्यू ईयर के मौके पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने प्रिया रुंचल के नाम का जिक्र किया था. खबरों की मानें तो बिपाशा को जब जॉन और प्रिया के रिश्ते का पता चला तो बुरी तरह से उनका दिल टूट गया था. इसी वजह से बिपाशा ने जॉन से ब्रेकअप कर लिया था. गौरतब है कि साल 2014 में ही जॉन अब्राहम ने प्रिया से शादी कर ली थी.

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं और कपल ने अपनी बेटी की झलक दिखाते हुए उनका नाम भी रिवील किया है. बिपाशा और करण ने अपनी लाड़ली का नाम ‘देवी’ रखा है. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी बिपाशा काफी लाइमलाइट में रहीं. बिपाशा बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं बिपाशा एक कमाल की एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे और जब बिपाशा ने एक्टिंग की ख्वाहिश ज़ाहिर की तो उन्होंने करीब एक साल तक बेटी से बात नहीं की थी. आइए जानते बिपाशा से जुड़ी कुछ खास बातें…
एक बार जब बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ ‘एंटरटेनमेंट की रात 2’ में आई थीं, तब उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं. बिपाशा ने बताया था कि उनके पिता कभी भी उन्हें एक्ट्रेस या मॉडल नहीं बनाना चाहते थे, बल्कि उनकी ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी एक डॉक्टर बनें, लेकिन पिता की बात न मानते हुए एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर गूंजी किलकारी… एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म… (Congratulations! Bipasha Basu And Karan Singh Grover Blessed With A Baby Girl)
मॉडलिंग और फिल्मी दुनिया में करियर बनाने की बात सुनने के बाद बिपाशा के पिता उनसे इस कदर नाराज हो गए थे कि उन्होंने करीब एक साल तक उनसे बात ही नहीं की. बिपाशा की मानें तो जब उन्होंने अपने पिता से कहा कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं तो उनके पिता काफी गुस्सा हो गए थे. दरअसल, बिपाशा क्लास की टॉपर हुआ करती थीं, इसलिए उनके पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बनें. हालांकि जब उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमाया तो उनके माता-पिता काफी खुश हुए.
आपको बता दें कि महज 16 की उम्र से ही बिपाशा ने मॉडलिंग शुरु कर दी थी. मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद बिपाशा ने साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके बाद तो बिपाशा के पास फिल्मों की झड़ी लग गई और एक्ट्रेस को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा.
उनकी लोकप्रियता फिल्मी दुनिया में इस कदर बढ़ने लगी थी कि एक बार उन्होंने फिल्म ‘कॉर्पोरेट’ से एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को रिप्लेस कर दिया था. फिल्मों में बोल्ड और बेबाक अंदाज़ से अपना जलवा बिखेरने वाली बिपाशा बसु को ऊंचाई से बहुत डर लगता है. वहीं एक्ट्रेस के फेवरेट डेस्टिनेशन की बात करें तो उन्हें पेरिस में वेकेशन एन्जॉय करना काफी पसंद है. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर बिपाशा बसु तक, जब फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाकर इन अभिनेत्रियों ने लूटी दर्शकों की वाहवाही (From Priyanka Chopra to Bipasha Basu, When These Actresses Played Negative Characters in Films)
एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ बिपाशा की शुरुआत से ही पढ़ने-लिखने में काफी दिलचस्पी रही है. बिपाशा को किताबी कीड़ा भी कहा जाता है, क्योंकि उन्हें किताबें पढ़ना बेहद पसंद है और उन्हें जब भी समय मिलता है वो किताबों के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं. बेशक बिपाशा के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन एक्ट्रेस के क्रश की बात करें तो वो ब्रैड पिट की सबसे बड़ी फैन हैं.

बॉलीवुड आज कई मायनों में बड़ा और खुला हो गया है. जहां पहले के समय में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपनी पर्सनल जिंदगी से जुड़े मामलों को छुपा कर रखती थी, वहीं आज की अभिनेत्रियां किसी भी मुद्दे पर बोलने से हिचकिचाती नहीं हैं. फिर चाहे वो मुद्दा राजनीति का हो, सामाजिक हो या फिर खुद से हीं जुड़ा क्यों ना हो. जिसमें खुद के साथ हुए यौन शोषण तक के मामले भी सामने आए हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में, जिनके साथ बचपन या उनकी जवानी में छेड़छाड़ की वारदात हुई है और उन्होंने छेड़खानी करने वालों की बीच सड़क पिटाई भी की.
बिपाशा बसु – आम महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं तो हम कई बार देखते-सुनते हैं, लेकिन सेलिब्रिटीज को भी कई बार छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है. सिल्वर स्क्रीन पर बोल्ड और ग्लैमरस नजर आने वाली बिपाशा बसु भी मोलेस्टेशन का शिकार हो चुकी हैं. एक शख्स ने उन्हें नाइट क्लब में तब छेड़ा जब वो जॉन अब्राहम ( उस वक्त वो उन्हें डेट कर रही थीं) के साथ मौजूद थी. इसके बाद वो भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जॉन ने उसे सबके सामने अच्छे से सबक सिखाया था.
दीपिका पादुकोण – दीपिका पादुकोण भी अपने साथ हुई बदतमीजी पर खुलकर बोल चुकी हैं. ऐक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो 14 ,15 साल की थीं तब एक व्यक्ति ने सरेराह उनके साथ छेड़खानी को थी. इस दौरान उनका परिवार भी साथ था. पिता और बहन आगे चल रही थीं. वहीं वो अपनी मां के साथ जा रही थीं. इसी बीच वो शख्स उनके साथ गलत हरकत करने लगा, जिसके बाद दीपिका ने आव देखा न ताव उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
कुब्रा सेठ – कई फिल्मों और वेब सीरीज में अतरंग सीन दर्शाने वाली कुब्रा ने हाल ही में अपनी एक बुक लॉन्च की है. जिसमें उन्होंने अपने लाइफ से जुड़ी अच्छी और बुरी बातों के बारे में बताया है. उनके साथ ढाई साल तक यौन शोषण होने का खुलासा इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने बताया है कि जब वह अपने माता-पिता और भाई के साथ बैंगलोर के एक फेमस रेस्टोरेंट में गई थीं, तो वहां उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई. ये शख्स उसी रेस्टोरेंट का मालिक था. कुब्रा ने बताया कि उनकी फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक के व्यवहार से काफी खुश हुई. धीरे-धीरे वह शख्स परिवार का करीबी बन गया. इतना ही नहीं, वह हमारी फैमिली के हर सुख-दुख में शामिल होने लगा. उसने आर्थिक तौर से हमारी मदद भी की, लेकिन इसके तुरंत बाद उस शख्स ने कुब्रा के साथ यौन शोषण को अंजाम दिया और ये सिलसिला करीब ढाई साल तक चला.
कटरीना कैफ – ब्यूटीफुल ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ भी छेड़छाड़ की शिकार हो चुकी हैं. बात उन दिनों की है जब एक्ट्रेस कटरीना कैफ दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता आई हुई थीं. वहां उन्हें देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा था, जिसे एक्ट्रेस की सिक्योरिटी भी नहीं संभाल पाई. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनसे छेड़छाड़ कर दी जिसपर वो खूब गुस्सा हुई थीं.
सुष्मिता सेन – बोल्ड लुक ही नहीं, बल्कि बोल्ड एटिट्यूड के लिए फेमस सुष्मिता सेन के साथ एक 15 साल के लड़के ने भीड़ में बदतमजी की थी. इस बात का खुलासा खुद सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में किया था. सुष्मिता ने कहा कि ‘एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान एक लड़के ने मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. उसे लगा कि आस-पास काफी भीड़ है तो मुझे इसका पता नहीं चलेगा लेकिन वो गलत था. मैंने अपने पीछे से उसका हाथ पकड़ कर मोड़ दिया, लेकिन मैं हैरान तब रह गई जब ये पता चला की वो लड़का महज 15 से 16 का था.

फिल्मी सितारों का कॉन्ट्रोवर्सी से रिश्ता पुराना और गरहा रहा है. सितारों के बीच आए दिन कैट फाइट की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती हैं. कई बार तो इनके बीच के झगड़े पब्लिक की नजरों से भी छुपकर नहीं रह पाते. गुस्से में बेकाबू होकर कई स्टार्स ने पब्लिक प्लेस पर ही दूसरे स्टार को थप्पड़ जड़ दिया है. आज हम आपको बॉलीवुड के 4 सितारों के थप्पड़ कांड के बारे में बताएंगे, जो हमेशा चर्चा में बने रहे हैं.
गौहर खान – साल 2014 की बात है जब गौहर खान को एक इवेंट का दौरान सबके सामने थप्पड़ खाना पड़ गया था. ये घटना तब घटी जब गौहर खान एक रियलिटी शो की शूटिंग कर रही थीं. इसी शूटिंग के दौरान एक लड़के ने एक्ट्रेस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना के बाद वो वीडियो में रोती हुई नजर आई थीं. उस लड़के ने गौहर को थप्पड़ मारते हुए कहा था कि वो एक मुस्लिम लड़की होकर इतने छोटे कपड़े पहनती हैं.
एशा देओल ने अमृता रॉव को मारा था थप्पड़ – एक बार एशा देओल और अमृता रॉव की लड़ाई मारपीट तक जा पहुंची थी. फिल्म के सेट पर सबके सामने ही एशा देओल ने अमृता रॉव को जोरदाड़ थप्पड़ मार दिया था. दरअसल साल 2006 में जब फिल्म ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग चल रही थी उसी दौरान की ये घटना है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता रॉव ने सेट पर एशा देओल को गाली दी थी, जिसकी वजह से एशा के गुस्से का पारा हाई हो गया और उन्होंने सबसे सामने अमृता को थप्पड़ जड़ दिया.
करीना ने मारा था बिपाशा को थप्पड़ – थप्पड़ कांड वाला एक वाकया करीना कपूर खान और बिपाशा बसु के बीच भी हो चुका है. आपको जानकारी हो कि इन दोनों ही एक्ट्रेस ने एक साथ फिल्म ‘अजनबी’ में काम किया है. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी झगड़ा हो गया था. खबरों की मानें तो करीना के डिजाइनर ने बिना उन्हें बताए बिपाशा की मदद की थी, जिसकी वजह से करीना काफी ज्यादा गुस्से में आ गई थीं. ऐसे में गुस्साए करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली तो कहा ही साथ ही जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया। उसी दिन बिपाशा ने ये कह दिया था कि वो करीना के साथ कभी काम नहीं करेंगी.
करण सिंह ग्रोवर को जेनिफर विंगेट ने मारा था थप्पड़ – करण सिंह ग्रोवर की एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट ने एक बार जोरदार थप्पड़ मारा था. जेनिफर ने भी किसी टीवी शो के सेट पर ही सबके सामने करण को थप्पड़ मारा था. कहते हैं कि करण के एक्ट्रा अफेयर के बारे में जेनिफर को पता चल गया था, जिससे गुस्साए जेनिफर ने सारे क्रू मेंबर के सामने ही करण सिंह ग्रोवर को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गई.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपर सेक्सी, हॉट और टैलेंटेड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने कम ही समय में अच्छी खासी शोहरत कमा ली. हालांकि उन्होंने कम समय में ही फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन जब वो फिल्मों में आई थीं, तो उनका जलवा ही कुछ और था. फिल्मों में जैसे ही उन्होंने काम करने की शुरुआत की, ‘सेक्स सिंबल’ के नाम से फेमस हो गईं. कम समय में ही उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया.
बिपाशा बसु ने साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘फुटपाथ’, ‘ऐतबार’, ‘गुनाह’, ‘जिस्म’, ‘राज’ और ‘मदहोशी’ जैसी अनेकों फिल्मों में काम करके अपनी अलग ही पहचान बना ली। वो इंडस्ट्री में बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काफी मशहूर हुईं.
आखिरी बार बिपाशा बसु साल 2015 में आई फिल्म ‘अलोन’ में नज़र आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ करण सिंह ग्रोवर ने काम किया था. कहते हैं कि इसी फिल्म से दोनों की लव स्टोरी भी स्टार्ट हुई थी, जिसके बाद आगे चलकर साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली. फिर 5 साल के गैप के बाद साल 2020 में ओटीटी पर ‘डेंजरस सीरीज’ से बिपाशा ने डेब्यू किया.
बिपाशा बसु के कमाई का मुख्य जरिया बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट है. बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि सुजैन खान और मलाइका अरोड़ा के साथ मिलकर बिपाशा ऑनलाइन क्लोदिंग ब्रांड भी चलाती हैं. जी हां, ये तीनों हसिनाएं मिलकर ‘द लेबल लाइफ’ के नाम से एक लाइफस्टाइल रिटेल और क्लोदिंग वेबसाइट चलाती हैं, जहां पर डिजाइनर कपड़े मिलते हैं.
जहां बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेसेस कोई भी चीज महंगे से महंगे ब्रांड के ही यूज करते हैं, वहीं बिपाशा बसु का कहना है कि वो ब्रांड पर्सन नहीं हैं. मतलब की वो शॉपिंग करते वक्त इस बात को तवज्जो नहीं देती हैं कि वो बड़े ब्रांड के ही हो. वो तो सड़क किनारे भी बिना किसी परेशानी के शॉपिंग कर लेती हैं.
ये भी पढ़ें: 8 मौके, जब पायल रोहतगी की हुई जमकर थू थू (8 Occasions, When Payal Rohatagi Was Thrashed Fiercely)

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर करण सिंह ग्रोवर फिलहाल बिपाशा बसु के साथ अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. दिल्ली में जन्में करण सिंह ग्रोवर की शुरुआती पढ़ाई सऊदी अरब में हुई, फिर उन्होंने आईएचएम मुंबई से होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की. कुछ समय तक होटल इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री का रूख किया. हालांकि करण हमेशा अपनी प्रोफेशन लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहे. खासकर अपनी लव लाइफ और अफेयर्स को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. बिपाशा से शादी करने से पहले करण दो बार दूल्हा बन चुके थे और कई बार अलग-अलग लड़कियों को दिल भी दे चुके थे. उनके इसी दिलफेंक अंदाज़ के कारण एक एक्ट्रेस ने उन्हें सरेआम ज़ोरदार थप्पड़ लगा दिया था. चलिए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा.
दरअसल, करण सिंह ग्रोवर का नाम दिलफेंक एक्टरों में शुमार है, क्योंकि उनकी ज़िंदगी में कई लड़कियां आईं और बिपाशा बसु की लाइफ में एंट्री होने से पहले वो दो बार दूल्हा बन चुके हैं और दोनों पत्नियों को तलाक दे चुके हैं. उनकी विवादित पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2008 में उन्होंने एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ शादी की थी, लेकिन वो अपनी पहली पत्नी के साथ रिश्ते में ईमानदार न रह सके, क्योंकि शादी के बाद भी उनका दिल कई लड़कियों पर आया. कहा जाता है कि एक बार तो श्रद्धा ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था और फिर उनसे शादी तोड़ने का फैसला किया. शादी के महज 10 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. यह भी पढ़ें: करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के सख्त खिलाफ थे बिपाशा बसु के घरवाले, इस बात को लेकर जताई थी आपत्ति (Bipasha Basu’s Family Was Strongly Against Marriage With Karan Singh Grover, Had Raised Objections About This)
श्रद्धा निगम से अलग होने के बाद करण सिंह ग्रोवर का नाम डांस कोरियोग्रार निकोल के साथ जुड़ा और फिर उन्हें जेनिफर विंगेट से प्यार हुआ. जेनिफर से इज़हार-ए-मोहब्बत के बाद करण ने साल 2012 में उनसे शादी कर ली, लेकिन अफसोस अपनी दूसरी शादी के बाद भी वो अपने दिल को संभाल नहीं पाए और दूसरी लड़कियों के प्रति आकर्षित होने से खुद को नहीं रोक पाए.
कहा जाता है कि एक बार जेनिफर ने एक टीवी सीरियल के सेट पर पर अपने पति करण सिंह ग्रोवर को किसी लड़की के साथ देख लिया. किसी और के साथ देखकर जेनिफर गुस्से में आग बबूला हो गईं और वो खुद को कंट्रोल नहीं कर पाईं. जेनिफर ने बगैर कुछ सोचे-समझे सरेआम भरी महफिल में करण को एक ज़ोरदार तमाचा जड़ दिया. अपने दिलफेंक मिजाज़ की वजह से करण की दूसरी शादी भी टूट गई और साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया.
अपनी सेकेंड वाइफ जेनिफर विंगेट से अलग होने के बाद फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर उनकी मुलाकात बिपाशा बसु से हुई और वो अपना दिल एक बार फिर से हार बैठे. बिपाशा से अपना हाल-ए-दिल बयां करने को बेकरार करण ने 31 दिसंबर की रात थाइलैंड में एक रिंग के साथ बिपाशा को प्रपोज़ कर दिया. करण को इस तरह से प्रपोज़ करते देख बिपाशा ना नहीं बोल पाईं, जिसके बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली. यह भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले ये काम करते थे आपके फेवरेट स्टार्स (Your Favorite Stars Used To Do These Things Before Coming To The Movies
हालांकि दो बार तलाकशुदा करण सिंह ग्रोवर से शादी के लिए बिपाशा के परिवार वाले तैयार नहीं थे, लेकिन बिपाशा ने उन्हें समझाया, जिसके बाद वो शादी के लिए राज़ी हुए. शादी के पांच साल बाद भी दोनों अपनी मैरिड लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करते हैं.

बॉलीवुड की ब्लैक ब्यूटी एक्ट्रेस बिपाशा बसु इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं. 17 जनवरी 1979 को दिल्ली में जन्मी बिपाशा बसु ने मात्र 17 साल की उम्र से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया, जिनमें हिंदी के साथ-साथ बंगाली, तेलुगू, तमिल और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया. उनकी मां होममेकर और पिता सिविल इंजीनियर हैं. जब वो महज 8 साल की थीं, तब उनकी फैमिली दिल्ली से कोलकाता शिफ्ट हो गई. बिपाशा बसू अपने स्कूल में जिस तरह से रहती थीं उनको लोग लेडी डॉन बुलाया करते थे.
कोलकाता में बिपाशा जिस स्कूल में पढ़ती थीं उसमें उन्हें हेड गर्ल अप्वॉइंट किया गया था. स्कूल में उनके कमांडिंग पर्सनालिटी और उनके शॉर्ट बालों की वजह से उन्हें सब लेडी गुंडा बोलते थे. एक्ट्रेस ने एक बार खुद इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि वो बचपन में टॉम ब्यॉय थीं. उन्हें सब काफी पैंपर करते थे. घर में सबकी लाडली थी, जिस वजह से वो काफी ज्यादा शरारती हो गई थीं. वो हमेशा अपने हाथ में स्टिक लेकर घूमा करती थीं.
हालांकि बिपाश से जुड़ी एक और बात जानकर आपको काफी ज्यादा हैरानी होगी कि उन्हें बचपन के दिनों में लोग ज्यादा पसंद नहीं करत थे, क्योंकि उनका कलर काफी सांवला था और वो काफी मोटी भी थीं. यहां तक कि कॉलेज में भी उनके फ्रेंड्स उनके रंग की वजह से उन्हें काफी चिढ़ाते थे. लेकिन आगे चलकर उसी बिपाशा के लिए लोगों की दावानगी सर चढ़कर बोलने लगी. उनका रंग भले ही सांवला है, लेकिन उनकी खूबसूरती के आगे गोरी-गोरी लड़कियां भी पानी कम चाय नज़र आती हैं.
साल 1996 में बिपाशा बसु को एक मॉडल ने मॉडलिंग करने की सलाह दी. उनके कहने के बाद बिपाशा ने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई और सक्सेस भी हुईं. आगे चलकर उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. साल 2001 में एक्ट्रेस ने थ्रिलर फिल्म ‘अजनबी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. ‘अजनबी’ में उनके शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला था. इस फिल्म के बाद ही उन्होंने फिल्म ‘राज’ में काम किया था, जो बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद लगातार उन्होंनें कई फिल्मों में काम किया. आज के समय में भी वो हॉरर फिल्मों के लिए मेकर्स की पहली पसंद होती हैं.
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो काफी ज्यादा लाइम लाइट में रहीं. पहले तो एक्टर डिनो मोरिया के साथ उनका रिलेशनशिप खूब सुर्खियों में रहा, लेकिन किसी वजह से इनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद एक्टर जॉन अब्राहम के साथ बिपाशा रिलेशनशिप में थीं, लेकिन करीब 9 साल के बाद इनका रिलेशन भी खत्म हो गया. फिर जॉन के बाद हरमन बावेजा के साथ भी बिपाशा काफी सीरियस रिलेशनशिप में थीं, लेकिन हरमन से भी इनका किसी वजह से ब्रेकअप हो गया. बाद में टीवी एक्टर करण सिंग ग्रोवर के साथ उनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली. आज दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में काफी ज्यादा खुश हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट होना बेहद आम बात है. ऐसा ज़रूरी नहीं है कि अगर किसी फिल्म में दो अभिनेत्रिया पर्दे पर एक-दूसरे के साथ जितनी फ्रेंडली नज़र आती हैं, असल ज़िंदगी में भी उनके बीच उतना ही प्यार भरा रिश्ता हो. ये एक्ट्रेसेस पर्दे पर भले ही अपनी दुश्मनी न ज़ाहिर करती हों, लेकिन जब कभी उनका असल ज़िंदगी में आमना-सामना हो जाता है तो वो एक-दूसरे से बात तक करना पसंद नहीं करती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की दो खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेसेस बिपाशा बसु और करीना कपूर की कैट फाइट के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर किस वजह से गुस्से में आकर करीना कपूर ने सेट पर बिपाशा बसु को एक ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.
दरअसल, यह वाकया फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग के दौरान का है, जब इस फिल्म के सेट पर करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी. फिल्म ‘अजनबी’ में इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा अक्षय कुमार और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे. फिल्म के सेट पर दोनों के बीच की लड़ाई की चर्चा काफी दिनों तक मीडिया की सुर्खियां बनी रही. यह भी पढ़ें: शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस ने पर्दे पर किया कमबैक, लेकिन दर्शकों के दिलों को दोबारा जीतने में रहीं नाकाम (After Marriage These Actresses Made a Comeback on Screen But Failed to Win The Hearts of The Audience Again)
बताया जाता है कि जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब करीना और बिपाशा के बीच ड्रेस को लेकर झगड़ा हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रेस को लेकर दोनों एक्ट्रेसेस के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि करीना कपूर को गुस्सा आ गया और उन्होंने सेट पर ही बिपाशा बसु को थप्पड़ जड़ दिया. करीना सिर्फ थप्पड़ मारने तक ही नहीं रूकीं, उन्होंने बिपाशा के रंग पर तंज कसते हुए उन्हें काली बिल्ली तक कह दिया था.
फिल्म के सेट पर घटी इस घटना के बाद एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने कहा था- मुझे लगता है कि इस मामले को जबरदस्ती कुछ ज्यादा ही तूल दिया जा रहा है और बेवजह इसे राई का पहाड़ बनाया जा रहा है. एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर करीना को डिज़ाइनर से कुछ प्रॉब्लम थी तो उसमें मुझे क्यों घसीटा गया. करीना की हरकत को बचकाना बताते हुए बिपाशा ने कहा था कि वो अब कभी करीना के साथ दोबारा काम नही करेंगी. वहीं करीना ने भी एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे लगता है कि बिपाशा को अपने टैलेंट पर भरोसा नहीं है.
बंगाली परिवार में जन्मी बिपाशा बसु ने फिल्म ‘अजनबी’ से ही बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद बिपाशा ने कई बड़े एक्टर्स के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी न सिर्फ दमदार एक्टिंग दिखाई, बल्कि दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह भी बनाई. बिपाशा ने कई हॉरर फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘राज़’, ‘राज़ 3’, ‘क्रिएचर’, ‘आत्मा’, ‘अलोन’, ‘डरना ज़रूरी है’ जैसी फिल्में शामिल हैं. यह भी पढ़ें: इस एक्टर की वजह से आज तक शादी नहीं कर पाईं तब्बू, एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Tabu is Still Single Because of This Actor, Actress Revealed)
बहरहाल, बिपाशा बसु की निज़ी ज़िंदगी की बात करें तो उनका नाम जॉन अब्राहम, डिनो मारिया जैसे एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की है और अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बाद से बिपाशा फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने फैन्स से लगातार जुड़ी हुई हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली बिपाशा बसु अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.