- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Cancer
Home » Cancer

यह तो हम सभी जानते हैं कि सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी से जंग लड़ रही हैं. पिछले साल सोशल मीडिया पर कैंसर की खबर शेयर करने बाद सोनाली इलाज (Treatment) के लिए न्यू यॉर्क (New York) चली गई थीं. कुछ महीने वहां बिताने के बाद वे भारत आईं हैं. यहां वे अलग-अलग इवेंट्स व शो में शामिल होकर आम लोगों अपनी जंग के बारे लोगों को अवगत कराती हैं. हाल ही में ऐसे ही इंवेट में शामिल होने जयपुर पहुंचीं. वहां उन्होंने कैंसर के बाद अपनी ज़िंदगी में आए बदलावों पर बात की.
उस इवेंट पर सोनाली बेंद्रे की तुलना मनीषा कोइराला से किया गया. इस पर कमेंट करते हुए सोनाली ने कहा कि वे कैंसर सर्वाइवर का रोल कभी नहीं करेंगी. आपको बता दें कि मनीषा कोइराला को भी कैंसर था. उन्होंने फिल्म संजू में कैंसर पीड़ित नर्गिस दत्त का किरदार निभाया था. इस बारे में बोलते हुए सोनाली ने कहा, ” मनीषा ने कैंसर मुक्त होने के बाद कमबैक किया था, लेकिन मैॆ अभी तक कैंसर मुक्त नहीं हुई हूं. मेरी जर्नी थोड़ी अलग है. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी कैंसर सर्वाइवर का रोल करूंगी. मैं कैंसर सर्वाइवर का बोझ लेकर घूमना नहीं चाहती. मैं उन मुश्किल दिनों को दोबारा याद नहीं करना चाहती. मैं आगे बढ़ना चाहती हूं. मैं इस बारे में बात इसलिए करती हूं ताकि लोगों में जागरुकता आ सके. मैं कोई डॉक्टर या वैज्ञानिक नहीं हूं, लेकिन अगर लोगों को इस बारे में बताकर थोड़ा अवेयरनेस फैला सकूं तो मुझे अच्छा लगेगा. ”
इस इंवेट में सोनाली ने यह भी बताया कि बाल निकालना उनके लिए सबसे बुरा अनुभव था. उन्होंने कहा कि मेरे बाल हमेशा से स्ट्रेट थे. लेकिन अब मेरे नए उगे बाल थोड़े कर्ली हैं. मैं अपनी लाइफ के सेकेंड राउंड में मेरे बाल थोड़े कर्ली उग रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें वैसे ही रखना चाहती हूं . मैं अब परफेक्शन नहीं चाहती.”
आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने 2002 में गोल्डी बहल से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है. अपने बेटे से कैंसर की खबर शेयर करना कितना मुश्किल था, इस बारे में बोलते हुए सोनाली ने बताया,” मैंने और गोल्डी ने महसूस किया कि वो हमारी ज़िंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और जब हमारे जीवन में इतना बड़ा तूफान आया है तो उसे इस बारे में बताना बहुत ज़रूरी है. इसके अलावा मेरा अपना भी एक स्वार्थ था. मुझे यह पता था कि मैंने कितने समय तक ज़िंदा रह पाउंगी इसलिए मैं अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय उसके साथ बिताना चाहती थी.” इसके पहले एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में सोनाली बेंद्र ने बताया था कि जब मुझे बाल कटवाने के लिए कहा गया तो मुझे बहुतों से सलाह दी कि मैंने पुराने बालों को रख लूं और उसी से बिग बनवा हूं, लेकिन मैं पुराने बाल नहीं चाहती थी. मैं उससे छुटकारा पाना चाहती थीं.”
ये भी पढ़ेंः सनी लियोनी ऐसे करती हैं ट्रोलर्स से डील (Sunny Leone Opens Up About Trolls On Arbaaz Khan’s Chat Show)

पिछले साल जब बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने सोशल मीडिया पर अपने कैंसर (Cancer) की ख़बर का खुलासा किया था तो सभी अचंभित रह गए थे. लेकिन सोनाली बहुत बहादुरी के साथ कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं. आपको तो पता ही है कि सोनाली न्यूयॉर्क में चल रहे ट्रीटमेंट (Treatment) से छोटा-सा ब्रेक लेकर इंडिया आई हुईं हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कैंसर से अपनी जंग और उससे जुड़ी मुश्क़िलों के बारे में बताया.
सोनाली बेंद्रे ने कहा, ”मैं इलाज के लिए न्यूयॉर्क नहीं जाना चाहती थी. मेरे पति चाहते थे कि हम न्यूयॉर्क जाएं. इसे लेकर मैंने फ्लाइट में उनसे लड़ाई की. मैंने उनसे कहा, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं. यहां पर भी अच्छे डॉक्टर हैं. आप मुझे वहां पर क्यों लेकर जा रहे हैं? इसके बाद सब घर, परिवार छोड़कर लगेज पैक करके हम निकल गए. उस वक्त मैं नहीं समझ पा रही थी कि क्या हो रहा था.”
उन्होंने बताया, ”हम न्यूयॉर्क पहुंचे और उसके दूसरे दिन डॉक्टर के पास गए. हमने डॉक्टर को जो टेस्ट की रिपोर्ट भेजी थी उसे डॉक्टर ने अच्छे से देखा और बोला, यह कैंसर का चौथा स्टेज है और आपके बचने की उम्मीद सिर्फ 30 फीसदी है. ये बात सुनकर मैं सन्न रह गई. इस दौरान मैं गोल्डी की तरफ मुड़ी और कहा- भगवान का शुक्र है जो आप मुझे यहां ले आए.”
सोनाली कैंसर की वजह खुद को मानने लगी थी. वह सोचने लगी थी कि उन्होंने कुछ गलत किया है जिसके कारण उन्हें ऐसी बीमारी हुई है. सोनाली ने बताया, ”सभी मुझसे बोलते थे कि तुम्हारी लाइफ स्टाइल ऐसी कभी नहीं रही. आपके साथ यह कैसे हो गया. उस दौरान मैं वास्तव में सोचने लगी थी कि मैंने लाइफ में कुछ गलत किया है इसलिए मेरे साथ यह सब हो रहा है. मैं न्यूयॉर्क में मनोचिकित्सक के पास गई. उस समय मेरे साथ क्या हो रहा था मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. मैं कभी भी निगेटिव नहीं रही हूं. मैं हमेशा से ही पॉजिटिव विचार वाली रही हूं. इ्न्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए मैं मनोचिकित्सक के पास गई थी.”
ये भी पढ़ेंः इस महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे वरुण धवन? (Varun Dhawan Will Get Married In This Month?)

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह ख़बर वायरल हो रही थी कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को पेट का कैंसर (Stomach Cancer) हुआ है. जिसे सुनकर शाहिद के फैन्स बहुत निराश थे यह न्यूज़ इसलिए भी चिंताजनक है कि पिछले एक साल में बॉलीवुड के कई एक्टर्स को कैंसर होने की ख़बरें आ चुकी हैं. इनमें इरफ़ान ख़ान, सोनाली बेंद्रे का नाम शामिल है. यही नहीं ऋषि कपूर भी अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं हालांकि उनकी बीमारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
आपको बता दें कि एक वेबसाइट में ख़बर दिखाई गई कि शाहिद को पेट का कैंसर है. जिस खारिज करते हुए शाहिद कपूर के परिवार ने बयान दिया था. एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए शाहिद के परिजनों ने कहा कि ‘लोग कुछ भी कैसे लिख सकते हैं और इस अफवाह का कोई आधार नहीं है. इस तरह की अफवाह फैलाने का ज़िम्मेदार किसे ठहराया जाए.’
इसके बाद आज शाहिद कपूर ने ख़ुद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं है और वो एक दम स्वस्थ्य हैं. शाहिद कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘दोस्तों मैं एकदम स्वस्थ्य हूं. आप लोग कृपया किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें.’ हमें पूरी उम्मीद है कि शाहिद कपूर के फैंस को इस ट्वीट के बाद करार आएगा. अगर शाहिद कपूर के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी है. इसके बाद वो अब ‘कबीर सिंह’ नाम की फिल्म को शूट कर रहे हैं. शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का ऑफीशियल हिन्दी रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ किआरा आडवाणी जैसी अदाकारा भी दिखाई देंगी. हाल में ‘कबीर सिंह’ के सेट से शाहिद कपूर का लुक लीक हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ेंः ईशा के संगीत सेरेमनी में अमेरिकी पॉप सिंगर बेयॉन्स की धूम

फ़्रेंडशिप डे पर सोनाली बेंद्रे ने शेयर की दिल को छू लेनेवाली पिक और इमोशनल मैसेज… (This is me. And in this moment, I am really happy: Sonali Bendre)
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैन्सर SW जूझ रही हैं… लेकिन उनके जज़्बे और ज़िंदादिली को सभी सलाम कर रहे हैं… रविवार फ़्रेंडशिप डे के मौक़े पर उन्होंने सुजैन खान के साथ एक पिक सोशल मीडिया पर शेयर की… साथ ही लिखा के ये मैं हूं…और इस पल मैं बेहद ख़ुश हूं. लोग मुझे अजीब नज़रों से देखते हैं जब मैं ये कहती हूं, पर ये सच है और मैं बताती हूं कि कैसे ये सच है… मैं अब हर पल को जी रही हूँ… हर उस मौक़े को हाथ से नहीं जाने दे रही जो मुझे ख़ुशी दे सकता है.

प्यार ख़ूबसूरत एहसास है, जो ज़िंदगी को ख़ुशनुमा बना देता है. उस पर मोस्ट रोमांटिक लवर का साथ हो, तो ज़िंदगी का हर लम्हा ख़ास बन जाता है. तब यही ख़्वाहिश रहती है कि ताउम्र यूं ही साथ बना रहे. तो चलिए उन सात राशियों के बारे में जानते हैं, जो बेहद रोमांटिक होती हैं.
सिंह
– इस राशिवाले बेहद रोमांटिक व इमोशनल होते हैं.
– इनकी प्यार की अपनी अलग ही दुनिया होती है, जिसमें वे अपने पार्टनर के अलावा किसी की भी दख़लअंदाज़ी बर्दाश्त नहीं करते.
– ये अपने प्यारभरे अंदाज़ और उमंग-उत्साह के कारण जीवनसाथी को हमेशा प्रभावित करते हैं.
– पार्टनर की ख़ुशी, भावनाओं व कंफर्ट का पूरा-पूरा ख़्याल रखते हैं.
– ये थोड़े फिल्मी भी होते हैं. कभी-कभी प्यार में फिल्मी अंदाज़ में पार्टनर को इम्प्रेस करना इन्हें अच्छा लगता है.
– इन्हें आदर्श प्रेमी कहलाना पसंद है, क्योंकि इनका हर एक्शन इसी तरह का होता भी है.
मिथुन
– इन्हेें पहली नज़र का प्यार सबसे अधिक प्रभावित करता है.
– इस राशि के लोग अपने पार्टनर से डर्टी टॉक करने में माहिर होते हैं.
– इंटिमेसी के मामले में थोड़ी हिचक बनी रहती है, पर अपने सॉफ्ट लव वाले अंदाज़ में सब संभाल लेते हैं.
– फ्लर्ट के मामले में इनका कोई मुक़ाबला नहीं, जिससे हर कोई प्रभावित हुए बिना नहीं रहता.
– अपने फ्लर्टिंग के टैलेंट के चलते जीवनसाथी को भी हमेशा ख़ुश रखते हैं.
– लेकिन इनकी प्यार की दीवानगी कभी-कभी परेशानी का सबब भी बन जाती है.
मेष
– मेष राशिवाले एनर्जी से भरपूर होने के साथ बेहद रोमांटिक होते हैं.
– चाहत को लेकर इनका बोल्ड अंदाज़ लवर्स को काफ़ी प्रभावित करता है.
– लवमेकिंग के मामले में ये पार्टनर की बजाय ख़ुद ही शुरुआत करना अधिक पसंद करते हैं.
– इनका प्यारभरा अप्रोच पार्टनर को रिलेशन बनाने के लिए प्रेरित करता है.
– प्यार में इनकी पहल इस कदर प्रभावशाली रहती है कि पार्टनर ना नहीं कह पाते.
वृश्चिक
– ये लवमेकिंग के मामले में रोमांच व जुनून से भरपूर होते हैं.
– लेकिन ये किसी भी शख़्स के क़रीब तब आते हैं, जब उनसे भावनात्मक रिश्ता मज़बूत हो जाता है.
– इन्हें प्यार में एक्सपेरिमेंट्स करना बहुत अच्छा लगता है.
– इसके लिए ये नए-नए आइडियाज़ अपनाते रहते हैं और पार्टनर को इम्प्रेस करने का कोई भी मौक़ा नहीं चूकते हैं.
– प्यार में विश्वास इनके रिश्ते की पहली शर्त होती है. यदि आपसी विश्वास नहीं, तो प्यार भी नहीं यानी मुहब्बत में इन्हें ईमानदारी अधिक पसंद है.
यह भी पढें: पति की इन 7 आदतों से जानें कितना प्यार करते हैं वो आपको
यह भी पढ़ें: आख़िर क्यों बनते हैं अमर्यादित रिश्ते?
वृषभ
– इस राशि के लोग अपने पार्टनर को ख़ुश करने के लिए नए-नए आइडियाज़ खोजते रहते हैं.
– ये रोमांस के साथ-साथ सेक्सुअल रिलेशन को लेकर भी काफ़ी एक्साइटेड व इनोटिव होते हैं, जिसके कारण पार्टनर भी एक्साइटेड
रहते हैं.
– कई बार पार्टनर को रोमांचित करने के लिए हद से आगे भी बढ़ जाते हैं.
– ये प्रेमी हो या लाइफ पार्टनर हर किसी को प्यार में ख़ुश रखने की कूबत रखते हैं.
– इनके जीवन में प्यार ही सब कुछ है. इसके बगैर जीवन की यह कल्पना भी नहीं कर सकते.
कर्क
– इनकी यह ख़ूबी है कि ये अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करते हैं.
– छोटी-छोटी बातों से प्यार के पल जुटाते हैं.
– कभी-कभी अचानक प्यारभरा सरप्राइज़ देने से भी नहीं चूकते.
– इनका प्यार व जुनून इनकी अनुपस्थिति में भी जीवनसाथी को रोमांचित करता है.
– इनके लिए प्यार के साथ-साथ विश्वास भी काफ़ी मायने रखता है.
तुला
– रोमांस के मामले में ये छुपे रुस्तम होते हैं, क्योंकि इनके स्वभाव को देखते हुए कोई नहीं कह सकता कि ये पर्सनल लेवल पर बेहद रोमांटिक हैं.
– जीवनसाथी का बहुत ख़्याल रखते हैं और अपने बेपनाह प्यार से उन्हें भावविभोर कर देते हैं.
– साथ ही पार्टनर की पसंद-नापसंद को भी महत्व देते हैं. ऐसा नहीं कि पार्टनर का मूड नहीं और ये प्यार के पींगे बढ़ा रहे हैं.
– इनके प्यार की ख़ुमारी का आलम यह होता है कि न दिन देखते हैं, न रात, जब पार्टनर को किसी चीज़ की ख़्वाहिश हुई, उसे जुटाने में रात-दिन एक कर देते हैं यानी ये जुनून की हद तक प्यार करते हैं.
– पार्टनर के प्रति प्यार में इस कदर वफ़ादार होते हैं कि उनसे अपने जीवन से जुड़ी कोई भी बात नहीं छिपाते हैं.
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़ें: लड़कियों के 15 दिलचस्प झूठ

बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो जाने की खबर ने उनके परिवार और चाहने वालों को बहुत बड़ा सदमा पहुंचाया है. सोनाली बेंद्रे इस समय कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं. सोनाली बेंद्रे ने कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी हालत बताई है और इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिख कर उनके लिए दुआ करने वालों को धन्यवाद कहा है.
सोनाली ने कैंसर के इलाज के लिए अपने बाल कटवाए हैं और इसी के फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बाल कटवाते हुए सोनाली बेंद्रे काफी भावुक होती नजर आ रही हैं, वहीं तस्वीरों में वो छोटे बालों में मुस्कुरा रही हैं. कैंसर के दौरान बाल गिरते हैं जिस वजह से डॉक्टर्स बाल कटवाने की सलाह देते हैं और ऐसा ही सोनाली बेंद्रे के साथ भी हुआ है. कैंसर की बीमारी के कारण उन्हें अपने ख़ूबसूरत बाल कटाने पड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सोनाली बेंद्रे ही नहीं, इन 5 सितारों को भी कैंसर ने बनाया था अपना शिकार
https://www.instagram.com/p/BlC-rdwFZPC/?taken-by=merisahelimagazine
यह भी पढ़ें: Shocking: सोनाली बेंद्रे को कैंसर, न्यूयॉर्क में चल रहा है इलाज़
बता दें की सोनाली बेंद्रें ने [अपनी बीमारी की जानकारी ख़ुद सोशल मीडिया पर दी थी. सोनाली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कई बार ज़िंदगी आपको ऐसे मोड़ पर ले आती है जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होता है. मुझे हाईग्रेड कैंसर डायग्नोज हुआ है जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था. मुझे हल्का दर्द था. टेस्ट कराने पर पता चला कि कैंसर है. मेरे दोस्त और परिवार के लोग साथ हैं और मुझे सहारा दे रहे हैं. मैं बहुत ख़ुशकिस्मत हूं और इसके लिए सभी की शुक्रगुज़ार हूं. इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मैं न्यूयॉर्क मैं हूं. मैं इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हूं. इस बीमारी से लड़ने का सबसे बेहतरीन तरीक़ा है कि तुरंत ऐक्शन लिया जाए. मैं और मेरा पूरा परिवार आशावान हैं और हम इससे लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है. इससे ज़्यादा हिम्मत और कौन-सी चीज़ से मिल सकता है.
https://www.instagram.com/p/BlCuNJflovR/?taken-by=iamsonalibendre

मशहूर ज्योतिष (Jyotish) और वास्तु एक्सपर्ट पंडित राजेंद्रजी से जानें कैसा रहेगा यह साल 2018 (Yearly Horoscope, 2018) आपके लिए. इस साल कैसी रहेगी आपकी लवलाइफ (Love Life), आपकी सेहत, आपकी आर्थिक स्थिति और भी बहुत कुछ.
Aries Yearly Horoscope, 2018 राशि: मेष- वार्षिक राशिफल, 2018
Taurus Yearly Horoscope, 2018 राशि: वृषभ- वार्षिक राशिफल, 2018
Gemini Yearly Horoscope, 2018 राशि: मिथुन- वार्षिक राशिफल, 2018
Cancer Yearly Horoscope, 2018 राशि: कर्क- वार्षिक राशिफल, 2018
यह भी पढ़े: वार्षिक राशिफल 2018 (Yearly Horoscope 2018)
Leo Yearly Horoscope, 2018 राशि: सिंह- वार्षिक राशिफल, 2018
Virgo Yearly Horoscope, 2018 राशि: कन्या- वार्षिक राशिफल, 2018 (Virgo)
Libra Yearly Horoscope, 2018 राशि: तुला- वार्षिक राशिफल, 2018
Scorpio Yearly Horoscope, 2018 राशि: वृश्चिक- वार्षिक राशिफल, 2018
यह भी पढ़े: टॉप 25 वास्तु टिप्स: बिना तोड़-फोड़ के कैसे दूर करें वास्तु दोष?
यह भी पढ़े: धन प्राप्ति के लिए 25 Effective वास्तु टिप्स
Sagittarius Yearly Horoscope, 2018 राशि: धनु- वार्षिक राशिफल, 2018
Capricorn Yearly Horoscope, 2018 राशि: मकर- वार्षिक राशिफल, 2018
Aquarius Yearly Horoscope, 2018 राशि: कुंभ- वार्षिक राशिफल, 2018
Pisces Yearly Horoscope, 2018 राशि: मीन- वार्षिक राशिफल, 2018
यह भी पढ़े: 45 फेंगशुई टिप्स से लाएं घर में सुख-समृद्धि

मशहूर ज्योतिष (Jyotish) और वास्तु एक्सपर्ट राजेंद्रजी से जानें कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिए. इस हफ़्ते ( Weekly Horoscope ) कैसी रहेगी आपकी लवलाइफ (Love Life), आपकी सेहत, आपकी आर्थिक स्थिति और भी बहुत कुछ. इस सबके साथ एक ख़ास गुडलक टिप जो आपके लिए होगा लाभदायक. साथ ही जानें बाहरी बाधाओं को दूर करने के गुडलक टिप्स (Good Luck Tips).
राशि: मेष (Aries)
https://www.youtube.com/watch?v=be5-W3cpplw
राशि: वृषभ (Taurus)
https://www.youtube.com/watch?v=rFQJ7A3gPU0
राशि: मिथुन (Gemini)
राशि: कर्क (Cancer)
यह भी पढ़ें: लीडरशिप क्वॉलिटी से भरपूर होते हैं नवंबर में जन्मे लोग
राशि: सिंह (Leo)
राशि: कन्या (Virgo)
https://www.youtube.com/watch?v=zNC5aL3NnPE&t=12s
राशि: तुला (Libra)
राशि: वृश्चिक (Scorpio)
https://www.youtube.com/watch?v=V7AbkerrOs8
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1
राशि: धनु (Sagittarius)
https://www.youtube.com/watch?v=-8KTyPd_3zM
राशि: मकर (Capricorn)
राशि: कुंभ (Aquarius)
https://www.youtube.com/watch?v=rYWe8rHJw3E
यह भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे
राशि: मीन (Pisces)
https://www.youtube.com/watch?v=xeE5PYFpdY0
बाहरी बाधाओं को कैसे दूर करें?
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 4, 13, 22 और 31 को जन्में हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है 4

मशहूर ज्योतिष (Jyotish) और वास्तु एक्सपर्ट राजेंद्रजी से जानें कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिए. इस हफ़्ते ( Weekly Horoscope ) कैसी रहेगी आपकी लवलाइफ (Love Life), आपकी सेहत, आपकी आर्थिक स्थिति और भी बहुत कुछ. इस सबके साथ एक ख़ास गुडलक टिप जो आपके लिए होगा लाभदायक. साथ ही जानें पुराने रोग से छुटकारा पाने के लिए गुडलक टिप्स (Good Luck Tips).
राशि: मेष (Aries)
https://www.youtube.com/watch?v=GVcUN_rDsCE
राशि: वृषभ (Taurus)
https://www.youtube.com/watch?v=-3NRJHRvoLY
राशि: मिथुन (Gemini)
https://www.youtube.com/watch?v=j3p-bi06KJ4
राशि: कर्क (Cancer)
https://www.youtube.com/watch?v=9p9Kl2dYKMM
यह भी पढ़ें: लीडरशिप क्वॉलिटी से भरपूर होते हैं नवंबर में जन्मे लोग
राशि: सिंह (Leo)
https://www.youtube.com/watch?v=zm5ExiOBiRo
राशि: कन्या (Virgo)
https://www.youtube.com/watch?v=ld4GWGfezXA
राशि: तुला (Libra)
https://www.youtube.com/watch?v=VJG_qLqIDeM
राशि: वृश्चिक (Scorpio)
https://www.youtube.com/watch?v=5ytRRdhVGqk
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1
राशि: धनु (Sagittarius)
https://www.youtube.com/watch?v=GqfRqOgs4Ec&t=23s
राशि: मकर (Capricorn)
https://www.youtube.com/watch?v=NeFLPbyPjrI
राशि: कुंभ (Aquarius)
https://www.youtube.com/watch?v=FqVxVRqe8RA
यह भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे
राशि: मीन (Pisces)
https://www.youtube.com/watch?v=8t0Sl30mh0Y
पुराने रोग से छुटकारा पाने के लिए गुडलक टिप्स
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 4, 13, 22 और 31 को जन्में हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है 4

मशहूर ज्योतिष (Jyotish) और वास्तु एक्सपर्ट राजेंद्रजी से जानें कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिए. इस हफ़्ते कैसी रहेगी आपकी लवलाइफ (Love Life), आपकी सेहत, आपकी आर्थिक स्थिति और भी बहुत कुछ. इस सबके साथ एक ख़ास गुडलक टिप जो आपके लिए होगा लाभदायक. साथ ही जानें घर में समृद्धि बढ़ाने के लिए गुडलक टिप्स (Good Luck Tips).
राशि: मेष (Aries)
https://www.youtube.com/watch?v=r1XDnajPVh0
राशि: वृषभ (Taurus)
https://www.youtube.com/watch?v=7bx8WQB-voA&t=20s
यह भी पढ़ें: दीपावली 2017: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 20 अचूक उपाय
राशि: मिथुन (Gemini)
https://www.youtube.com/watch?v=OgXVUHI-Trw&t=10s
राशि: कर्क (Cancer)
https://www.youtube.com/watch?v=gmOOhFGKWOc
राशि: सिंह (Leo)
https://www.youtube.com/watch?v=EVv7T4mAW00
राशि: कन्या (Virgo)
https://www.youtube.com/watch?v=GD0BrdwFIII
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर धन प्राप्ति के लिए आज़माएं १० चमत्कारी उपाय
राशि: तुला (Libra)
https://www.youtube.com/watch?v=W6hDy9DmMr0&t=3s
राशि: वृश्चिक (Scorpio)
https://www.youtube.com/watch?v=OMyg0s-xWdg
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1
राशि: धनु (Sagittarius)
https://www.youtube.com/watch?v=gxWZm0BI4eQ&t=4s
राशि: मकर (Capricorn)
https://www.youtube.com/watch?v=Q_nQOVNdkwI&t=5s
राशि: कुंभ (Aquarius)
https://www.youtube.com/watch?v=4a35MkwhGiI&t=10s
यह भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे
राशि: मीन (Pisces)
https://www.youtube.com/watch?v=45gXK72Zz_c
घर में समृद्धि बढ़ाने के लिए गुडलक टिप्स
यह भी पढ़ें: होम डेकोरेशन आइडियाज़ फॉर फेस्टिवल सीज़न

मैं 18 वर्षीया युवती हूं. हर महीने पीरियड्स के पहले मेरे ब्रेस्ट्स में बहुत दर्द होता है और गांठ भी आ जाती है, जिसके लिए मुझे पेनकिलर लेनी पड़ती है. पर पीरियड्स के बाद न दर्द रहता है और न ही कोई गांठ. मुझे गायनाकोलॉजिस्ट के पास जाने में डर लग रहा है. कहीं ये कैंसर तो नहीं?
– कशिश शुक्ला, इंदौर.
हर महीने चलनेवाले इस चक्र को साइकलिकल मस्ताल्गिया कहते हैं. पीरियड्स के सेकंड हाफ में प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन के कारण शरीर में वॉटर रिटेंशन बढ़ जाता है, जिसके कारण ब्रेस्ट्स में भारीपन और दर्द होता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जो ज़्यादातर महिलाएं महसूस करती हैं. पर अगर दर्द ज़्यादा है, तो डॉक्टर को दिखाएं. आत्मसंतुष्टि के लिए एक बार डॉक्टर से ब्रेस्ट चेकअप ज़रूर करवाएं.
यह भी पढ़ें: पर्सनल प्रॉब्लम्स: गर्भधारण नहीं कर पा रही हूं, क्या मुझमें कोई प्रॉब्लम है?
मेरी शादी को तीन साल हो गए हैं, पर अभी तक मैं कंसीव नहीं कर पाई हूं. हम दोनों ने सारे टेस्ट्स करवाए, पर मेरे पति का स्पर्म काउंट कम है, इसलिए डॉक्टर ने तीन महीने की दवा दी है. क्या यह 1-2 महीने में नहीं हो सकता?
– सुमन मिश्रा, मेरठ.
स्पर्म की कमी पुरुषों में आम समस्या है. दवाई का नियमित सेवन, किसी तरह का ट्रॉमा या इंफेक्शन, कोई सर्जरी, डायबिटीज़, कीमो थेरेपी या रेडियो थेरेपी आदि स्पर्म काउंट कम होने के कारण हैं. इस स्थिति को ओलिगो स्पर्मिना कहते हैं. दरअसल, स्पर्म का साइकल 72-90 दिनों का होता है, जिसमें स्पर्म मैच्योर होते हैं. इसीलिए आपके डॉक्टर ने 3 महीने की दवा दी है. 3 महीने बाद टेस्ट ज़रूर करवाएं.
यह भी पढ़ें: पर्सनल प्रॉब्लम्स: सेक्स के दौरान वेजाइनल ब्लीडिंग के क्या कारण हो सकते हैं?
डॉ. राजश्री कुमार
स्त्रीरोग व कैंसर विशेषज्ञ
[email protected]
हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारा एेप इंस्टॉल करें: Ayurvedic Home Remedies
यह भी पढ़ें: पर्सनल प्रॉब्लम्स: क्या पीरियड्स न आना प्रेग्नेंसी की निशानी है?

मशहूर ज्योतिष (Jyotish) और वास्तु एक्सपर्ट राजेंद्रजी से जानें कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिए. इस हफ़्ते कैसी रहेगी आपकी लवलाइफ (Love Life), आपकी सेहत, आपकी आर्थिक स्थिति और भी बहुत कुछ. इस सबके साथ एक ख़ास गुडलक टिप जो आपके लिए होगा लाभदायक. साथ ही जानें पाप शमन के लिए बेहतरीन उपाय (Good Luck Tips).
राशि: मेष (Aries)
https://www.youtube.com/watch?v=JstZtCMZtH8&t=52s
राशि: वृषभ (Taurus)
https://www.youtube.com/watch?v=Pk2zJdMhNME
राशि: मिथुन (Gemini)
https://www.youtube.com/watch?v=H_rADLJOObc
यह भी पढ़ें: मशहूर टैरो कार्ड रीडर साई अंजली से जानें अपना वार्षिक राशिफल
राशि: कर्क (Cancer)
https://www.youtube.com/watch?v=dY8j4kNdBlQ&t=9s
राशि: सिंह (Leo)
https://www.youtube.com/watch?v=IfzgwPSfOBE
राशि: कन्या (Virgo)
https://www.youtube.com/watch?v=SgiCa1rWaJM
राशि: तुला (Libra)
https://www.youtube.com/watch?v=IKI8jeA-I08
राशि: वृश्चिक (Scorpio)
https://www.youtube.com/watch?v=q-12LPZuDVs&t=4s
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1
राशि: धनु (Sagittarius)
https://www.youtube.com/watch?v=NJglYam2IVc
राशि: मकर (Capricorn)
https://www.youtube.com/watch?v=dPaAysAQ7Ok
यह भी पढ़ें: आयुर्वेदिक होम रेमेडीज़ ऐप- मेरी सहेली
राशि: कुंभ (Aquarius)
https://www.youtube.com/watch?v=nBU4EMYQksE
यह भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे
राशि: मीन (Pisces)
https://www.youtube.com/watch?v=5qHhtVgvrCg
पाप शमन के लिए बेहतरीन उपाय (गुडलक टिप्स)
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 3, 12, 21 और 30 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 3