controversy

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में द कश्मीर फ़ाइल्स (The Kashmir files) दिखाई गई लेकिन इसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया. IFFI जूरी हेड और इज़राइल के फिल्म मेकर नदव लैपिड ने फ़िल्म के लिए विवादित टिप्पणी की है जो किसी को पसंद नहीं आ रही. लैपिड ने इस फ़िल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा मूवी बताया. उन्होंने फ़िल्म की आलोचना की और कहा कि ये मूवी फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दिखाने लायक़ तक नहीं थी. इसे देखकर हम डिस्टर्ब हो गए. उन्होंने कहा इतने प्रतिष्ठित फ़िल्म समारोह में ऐसी फ़िल्म दिखाने पर वो हैरान हैं.

इस बयान के बाद लोग भड़क गए और विवाद काफ़ी बढ़ गया. अनुपम खेर से लेकर अशोक पंडित तक ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुपम खेर ने कहा कि झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो…सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.

अशोक पंडित ने कहा कि नदव लैपिड ने द कश्मीर फ़ाइल्स के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया है उस पर मुझे बेहद आपत्ति है. तीन लाख कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को चित्रित करना अश्लील नहीं हो सकता. मैं एक फ़िल्ममेकर व कश्मीरी पंडित होने के नाते उनके इस शर्मनाक बयान की घोर निंदा करता हूं.

इसके अलावा अशोक पंडित ने अन्य लोगों व फ़िल्म मेकर्स से भी एकजुट होने की अपील की है. वहीं विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट किया है और उन्होंने सीधे तौर पर कुछ न कहकर इशारों में कहा है कि सच सबसे ख़तरनाक होता है और वो लोगों से झूठ तक बुलावा देता है.

दूसरी ओर ये मामला अब राजनीतिक रूप भी के चुका है. भाजपा के विरोधी इसको मोदी जी व भाजपा की फ़िल्म बता रहे हैं और लैपिड का समर्थन कर रहे हैं वहीं अन्य लोग लैपिड के बयान को शर्मनाक बता रहे हैं.

इस मामले में भारत में इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नदव लैपिड के बयान को निजी बताया और कहा कि नदव लैपिड के बयान पर हमें शर्म आती है. उनका कहना है कि भारत और हम मित्र हैं क्योंकि हमारे दुश्मन एक हैं. भारत ने हमें बतौर मेहमान यहां आमंत्रित किया था, यहां मेहमानों को भगवान समझा जाता है, लेकिन आपने भारत के भरोसे व मेहमाननवाज़ी का दुरुपयोग किया है.

कंगना सिर्फ़ बॉलीवुड क्वीन ही नहीं, बल्कि पंगा क्वीन भी हैं. हाल ही में कंगना ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी आलोचना चारों तरफ़ से होने लगी थी और कंगना से अवॉर्ड वापसी की माँगे भी तेज़ी से होने लगी थी. कंगना ने कहा था कि साल 1947 में जो आज़ादी मिली थी वो वो दरअसल भीख थी, देश को सही मायने ने असली आज़ादी तो साल 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. इसके बाद कंगना की काफ़ी आलोचना होने लगी लेकिन अब उनको दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का समर्थन मिला है.

Kangana Ranaut

विक्रम महाराष्ट्र के पुणे में हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां उन्होंने कहा कि कंगना बिल्कुल सही कह रही हैं. विक्रम ने कहा कि मैं कंगना के बयान से सहमत हूं क्योंकि उस वक़्त हमें आज़ादी दी गई थी. ब्रिटिश राज के दौरान जब स्वतंत्रता सेनानियों को फाँसी दी गई थी तब बहुत से लोग मूक दर्शक बने हुए थे और इनमें से कई वरिष्ठ नेता थे जिन्होंने उन स्वतंत्रता सेनानियों को फाँसी से बचाने की कोशिश तक नहीं की, जो अंग्रेजों के ख़िलाफ़ लड़े थे.

माना जा रहा है कि विक्रम गोखले का इशारा पंडित नेहरू व गांधी की ओर था जो अगर उस वक़्त चाहते तो शहीद भगत सिंह की फाँसी रुकवाने का प्रयास कर सकते थे और शायद वो इसमें सफल भी हो जाते लेकिन उन्होंने कोई कोशिश नहीं की…

Vikram Gokhale

विक्रम गोखले का कहना है कि वो किसी दल का समर्थन नहीं करते लेकिन देशहित में जो काम करता है उसकी सराहना करना ज़रूरी है, वहीं ग़लत बात पर विरोध भी ज़रूरी है. उनका कहना है कि भाजपा समेत सभी दल वोटों की राजनीति करते हैं और विवादों में अपना लाभ देखते हैं. त्रिपुरा में हुई साम्प्रदायिक हिंसा और उसकी प्रतिक्रिया में अमरावती व अन्य शहरों में हुए दंगों पर विक्रम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हर दल वोट के लिए ये करता है और ये साम्प्रदायिक दंगे वोट बैंक की राजनीति का ही नतीजा हैं.

विक्रम गोखले का ये भी मानना है कि जनता व देश की भलाई के लिए भाजपा व शिवसेना को फिर से एकजुट होना चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए.

Photo Courtesy: Twitter/Instagram

कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच का विवाद अब गोविंदा की पत्नी और कृष्णा की पत्नी के बीच की लड़ाई बन चुका है. गोविंदा की पत्नी सुनीता ने पहले कश्मीरा को बुरी बहू बताया था और कहा था कि मां- बेटे के बीच बोलनेवाली वो कौन होती है. घर में लड़ाई तभी शुरू होती है जब आप बुरी बहू ले आते हो.

इसके बाद कश्मीरा ने भी सुनीता को क्रूर सास कहा था कि उनके बेटे ने पूछा बुरी बहू क्या होती है तब उन्होंने उसको बताया कि बुरी बहू वो होती है जिसके क्रूर सास होती है.

Kashmera Shah

अब फिर से कश्मीरा ने सुनीता पर तंज कसा और उनको गोविंदा की मैनेजर बता दिया. कश्मीरा अपने बच्चों और पति कृष्णा संग स्पॉट की गई थीं जहां फोटोग्राफर ने उनसे इस विवाद के बारे में सवाल किया कि जो भी विवाद चल रहा है उस पर वो कुछ कहना चाहती हैं, तब कश्मीरा ने कहा कि गोविंदा जी बहुत अच्छे एक्टर हैं और एक एक्टर के तौर पर मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं, उनके अलावा मैं किसी और को नहीं जानती. मैं मैनेजर्स के बारे में बात नहीं करती. ये बोलकर कश्मीरा ने हंस पड़ीं जैसे वो खिल्ली उड़ा रही हों.

Kashmera Shah

ये विवाद साल 2016 से शुरू हुआ था जब कश्मीरा ने एक ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं तब सुनीता को लगा कि ये बात गोविंदा के लिए कही गई है. इसके बाद जब भी गोविंदा अपनी पत्नी संग कपिल शर्मा शो पर आए हैं तब कृष्णा मंच से ग़ायब रहे हैं. उनका कहना था कि दोनों परिवार एक मंच साझा नहीं करना चाहते. इस पर सुनीता भड़क गई कि घर की बातें गोविंदा बाहर नहीं करना चाहते लेकिन कृष्णा पब्लिसिटी के लिए मामा का नाम लेता है इसलिए मैं ज़िन्दगीभर उसकी सूरत नहीं देखूंगी और मेरे रहते तो ये लड़ाई अब ख़त्म नहीं होगी. सुनीता ने ये भी कहा था कि वो गोविंदा का पूरा काम सम्भालती हैं और उनके पास समय नहीं बेकार की बातों का. जिनको बच्चों की तरह पाला वो ही बदतमीज़ी करने लगे हैं.

Govinda

जब कश्मीरा से इस पर रीऐक्शन मांगा गया था तब उन्होंने कहा था कि कौन सुनीता? मैं किसी को नहीं जानती, मैंने अपना नाम खुद कमाया है और मैं किसी एक्टर की पत्नी होने के नाते नहीं जानी जाती. इसके बाद सुनीता ने कैश को बुरी बहू कहा था और फिर कैश में भी उनको क्रूर सास कह दिया. पर अब ये मामला ठंडा होता नज़र नहीं आ रहा, देखते हैं सुनीता का इस पर क्या रीऐक्शन आता है क्योंकि कैश ने उनको गोविंदा का मैनेजर बता डाला!

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: शादी की 22वीं सालगिरह पर माधुरी दीक्षित ने रोमांटिक वीडियो शेयर कर पति श्रीराम नेने संग दिखाई अपनी मैजिकल जर्नी (22 Magical Years Of Togetherness… Madhuri Dixit Shares Romantic Video For Husband Shriram Nene On Their Marriage Anniversary)

बिग बॉस ओटीटी जब से शुरू हुआ तभी से इसकी काफ़ी चर्चा हो रही है. करण जौहर इसको होस्ट कर रहे हैं और अब शो से एलिमिनेशन का दौर भी शुरू हो चुका है. घर से बाहर जानेवाली पहली कंटेस्टेंट हैं उर्फ़ी जावेद और घर से बाहर आते ही उन्होंने धमाका कर दिया. उर्फ़ी जब घर में थीं तब उन्होंने बताया था कि यहां सेक्स हो चुका है. लेकिन इसको शो की एडिटिंग में काट दिया था और अब ये वीडितो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उर्फ़ी दावा कर रही हैं कि इस घर में दो घंटे तक इन कैमरा सेक्स हो चुका है.

Urfi Javed

हुआ यूं शो के कंटेस्टेंट जीशान खान ने उर्फी जावेद का साथ छोड़ दिव्या अग्रवाल के साथ कनेक्शन बना लिया था, जिसके बाद उर्फी डंपिंग जोन में चली गई थी. इसके बाद उर्फ़ी को खुद को एलिमिनेशन से बचाने का मौक़ा दिया गया, जिसमें 45 मिनट तक उर्फ़ी को दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करना था. इसी दौरान कैमरे के सामने उर्फी ने अनजाने में कुछ ऐसा खुलासा कर दिया, जिसे मेकर्स को एपिसोड से हटाना पड़ा.

Urfi Javed

लेकिन अब वो ही वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसको मेकर्स ने हटा दिया था. इस वायरल वीडियो में उर्फी को कहते सुना जा सकता है, ‘जैसा कि मैंने आपको बताया कि यहां सेक्स हो चुका है. इस बिग बॉस ओटीटी के घर में. पता नहीं आपको दिखाया गया होगा कि नहीं, पर यहां सेक्स हो चुका है ऑन कैमरा.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के वो बड़े खुलासे, जो बने टॉक ऑफ द टाउन (Big Revelations Of Bigg Boss Contestants, Which Became The Talk Of The Town)

Urfi Javed

उर्फी की बातों को सुनने के बाद प्रतीक सहजपाल बीच में टोकते हैं कि वॉट? उर्फी जवाब में कहती हैं, सबको पता है, नहीं बतानी थी क्या ये बात. प्रतीक सो रहे थे क्या जब सेक्स हो रहा था ऑन कैमरा? प्रतीक कहते हैं कि मैंने नहीं देखा, तब उर्फ़ी बोलती हैं, तुमने सेक्स नहीं देखा? तुमने सेक्स होते हुए नहीं देखा? यहां पर दो बन्दर जब सेक्स कर रहे थे, तब पता नहीं प्रतीक क्या कर रहा था. उर्फ़ी की बात सुन प्रतीक अपना सिर पीटने लगते हैं और कहते हैं कि मुझे लगा पता नहीं किसकी बात कर रही है.

Photo/Video Courtesy: Instagram/Twitter/Big Boss live feeds

यह भी पढ़ें: ख़ुशी कपूर या शनाया कपूर- किसका ट्रेडिशनल लुक किस पर पड़ा भारी, लहंगे में दोनों ही लग रही हैं बेहद प्यारी! (Khushi Kapoor, Shanaya Kapoor Lehenga Pictures Take The Internet By Storm)

श्वेता तिवारी ख़तरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए जैसे ही केप टाउन के लिए निकलीं उनके पति अभिनव कोहली ने यहां जमकर हंगामा शुरू कर दिया. बैक टु बैक इंस्टा पर कई विडीओज़ जारी कर अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाने शुरू कर दिए कि श्वेता मेरे चार साल के बेटे को किसी होटेल में अकेला छोड़ कर विदेश शूटिंग के लिए भाग गई! इतना ही नहीं, अभिनव ने आरोपों की झड़ी ही लगा दी श्वेता पर और कहा कि मेरा बेटा बीमार था, COVID के समय वो इसे असुरक्षित करके चली गई, उसकी जान ख़तरे में है और ये सब कहकर अभिनव ने चाइल्ड हेल्पलाइन से भी मदद मांगी थी. साथ ही श्वेता को कोर्ट में घसीटने की धमकी भी दी थी. अभिनव ने ये भी कहा था कि श्वेता को मैंने कहा था कि बेटे को मेरे पास छोड़ दे लेकिन वो उसे होटेल में अकेला छोड़ चली गई!

Abhinav Kohli

अब श्वेता तिवारी में बॉलीवुड बबल से बातचीत में अभिनव के इन तमाम आरोपों का जवाब दिया है. श्वेता ने बताया कि केप टाउन आने से पहले अभिनव को फ़ोन पर सब बताकर आई थी. रेयांश के बारे में भी बताया कि वो उसकी नानी और पलक के साथ घर में तमाम रिश्तेदारों के साथ रहेगा. शो वाले तो रेयांश और उसकी नानी को साथ ले जाने का पूरा खर्चा तक उठाने को तैयार थे लेकिन अभिनव नहीं माना तो मैं उन्हें साथ नहीं ला सकी.

Shweta Tiwari

इतना ही नहीं मैंने उसे बताया था कि मैं खुद भी विडीओ कॉल के ज़रिए बेटे के साथ टच में रहूंगी, लेकिन उसके विडीओज़ देख मैं हैरान हूं, आख़िर उसका एजेंड़ा क्या है. उसने ऐसे आरोप क्यों लगाए!

हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ वो रोज़ बेटे से फ़ोन पर बात कर सकता है और वो करता भी है, हमने कभी रोका नहीं. लेकिन अब वो ड्रामा कर रहा है कि उसको पता ही नहीं बेटा कहां है, तो ये अजीब बात है. वो कभी बेटे के लिए एक पैसे की मदद नहीं करता, मैं अकेले उसकी परवरिश करती हूं.

Shweta Tiwari

लेकिन मामला यहीं नहीं थमा, अभिनव ने श्वेता के इस इंटरव्यू पर पलटवार किया और फिर से इंस्टा पर लाइव जाकर कहा कि श्वेता झूठी है, मेरा बेटा होटेल में ही है. उसके pr उसके लिए कितना भी काम कर लें लेकिन सच यही है. मैं कोर्ट की तारीख़ का इंतज़ार कर रहा हूं, मेरा बेटा मुझे दे दो क्योंकि मैं उसका नैचरल गार्डीयन हूं. मैं उसका पिता हूं. उसके बाद अभिनव ने फिर लाइव आकर कहा कि इंटरव्यू के आख़िरी भाग के बारे में तो मैं कहना ही भूल गया, तुमने कहा मैं एक पैसा खर्च नहीं करता, तुमको पता है जब मैं शो कर रहा था और अभी हाल ही में भी मैंने 40% पैसा ऑनलाइन तुम्हारे अकाउंट में ट्रान्स्फ़र किए हैं. तुमको पता है श्वेता तुम गिरती ही जा रही हो… और कितना गिरोगी!

इस लिंक्स पर जाकर आप अभिनव के वो लाइव विडीओ फ़ीड देख सकते हैं…https://www.instagram.com/tv/COm__ufngZp/?igshid=1u1fhobppyjrw

दूसरी लाइव फ़ीड…

https://www.instagram.com/tv/COnBW26HiZw/?igshid=10nnso61kp6gd

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी शूटिंग के लिए निकली विदेश, तो अभिनव कोहली ने मचाया बवाल, कहा- मेरा बीमार बच्चा कहां है? चाइल्ड हेल्पलाइन से भी मांगी मदद! (Abhinav Kohli Accuses Shweta Tiwari As She Leaves For Shooting Without His Consent, Asks- ‘Where Is My Kid?’)

कार्तिक आर्यन को रातोंरात फ़िल्म दोस्ताना 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया तो ये खबर आग की तरह फैल गई. कई तरह की अटकलें लगने लगीं. करण जौहर ने फ़िल्म की नई कास्टिंग की बात भी कही. कार्तिक ने फ़िल्म के लिए 20 दिनों की शूटिंग भी पूरी कर ली थी लेकिन बताया जा रहा है कि फ़िल्म की आगे की स्क्रिप्ट कार्तिक को पसंद नहीं आ रही थी और वो उसमें फेरबदल करवाना चाहते थे, यही बात करण को नागवार गुज़री. करण को कार्तिक का रवैया अनप्रोफेशनल और ग़ैरज़िम्मेदार लगा और दोनों के बीच इस बात को लेकर अनबन इतनी बढ़ गई कि करण ने कार्तिक को रिप्लेस करने का मन बना लिया और अब करण ने कार्तिक को फ़िल्म से निकालने के बाद इंस्टाग्राम पर भी उन्हें अनफ़ॉलो कर दिया है जिससे ये ज़ाहिर हो गया कि ये मनमुटाव सुलझनेवाला नहीं.

Karan Johar

माना जा रहा है कि अब करण भविष्य में कभी कार्तिक के साथ काम करना पसंद नहीं करेंगे. धर्मा प्रोडक्शन की ओर से एक ऑफिशियल पोस्ट भी जारी की गई जिसमें लिखा था कि व्यावसायिक कारणों के चलते, जिस पर हमने शालीनता से शांति बनाए व चुप्पी बनाए रखने का निर्णय किया था, हम Collin D’Cunha के निर्देशन में बन रही दोस्ताना 2 की रिकास्टिंग करने जा रहे हैं. ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें

Dharma Productions

कार्तिक के बाहर होने की खबर के बाद से ही फैंस कार्तिक के समर्थन और करण के विरोध में खड़े हो गए और कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर कहा कि कार्तिक इन चिल्लरों से डरने की ज़रूरत नहीं. कंगना ने ट्वीट में लिखा कि कार्तिक यहां तक अपने दम पर पहुंचा है और आगे भी वो ऐसा करता रहेगा, सिर्फ़ पापा जो और उसकी नेपो क्लब से गुज़ारिश है कि कार्तिक को अकेला छोड़ दो, सुशांत की तरह उसके पीछे मत पड़ो और उसे फांसी पर लटकने के लिए मजबूर मत करो.गिद्धों उसे अकेला छोड़ दो, चिंदी नेपोज भागो यहां से. कंगना ने ये ट्वीट तरण आदर्श के उस ट्वीट कि बाद किया जिसमें उन्होंने करण की तरफ़ से कहा था कि उन्होंने दोस्ताना विवाद पर शालीनता बनाए रखी. कंगना ने नेपोटिज़्म को लेकर फिर अपना मोर्चा खोल दिया.

वहीं इस पूरे विवाद पर कार्तिक की तरफ़ से कोई बयान या पक्ष नहीं आया. खबर ये भी आ रही है कि कार्तिक आर्यन के रवैये से ऐसे लग रहा था कि एक न्यू कमर जाह्नवी कपूर और धर्मा प्रोडक्शन को तेवर दिखा रहे थे, जिसे पसंद नहीं किया गया, क्योंकि इस तरह 20 दिन शूटिंग के बाद उनको फ़िल्म से बाहर करने पर करोड़ों का नुक़सान तो होगा ही, खुद कार्तिक का भी भविष्य दांव पर लग जाएगा क्योंकि ये उनके करियर की शुरुआत है.

Kartik Aaryan

माना जा रहा है कि कार्तिक की जगह अब फ़िल्म में विक्की कौशल या राजकुमार राव नज़र आ सकते हैं.

Photo Courtesy: Twitter/Instagram

यह भी पढ़ें: ‘शक्तिमान’ के ‘डॉक्टर जैकाल’ फेम ललित परिमू हुए कोरोना संक्रमित, प्लाज्मा के लिए डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार (‘Dr Jackal’ Fame Lalit Parimoo Tests Covid Positive, Director Hansal Mehta Appeals ‘Need Plasma’ For Actor On Social Media)

बिग बॉस से भले ही कविता कौशिक बाहर हो गई हों और अभिनव शुक्ला ने फिनाले में जगह भी बना ली हो पर इनके घर का झगड़ा रुक नहीं रहा और अब ये पर्सनल अटैक पर आ चुका है.

पिछले दिनों घर में रूबीना और कविता का बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था जिसके बाद कविता ने घर छोड़ दिया था, कविता ने रूबीना को यह भी कहा था कि क्या रूबीना अपने पति की सच्चाई जानती हैं? कविता में तब कहा था कि वो बाहर जाकर सबको अभिनव की सच्चाई बताएंगी.

Kavita Kaushik and Ronnit Biswas

उसके बाद कई सेलेब्स ने अपनी अपनी राय रखी थी कि रूबीना ने जिस भाषा का प्रयोग किया और अभिनव ने भी उनको रोका नहीं वो सही नहीं था, लेकिन अब कविता के पति रोनित बिस्वास ने अभिनव शुक्ला पर कई गंभीर और चौंकानेवाले आरोप लगाए हैं. रोनित ने कहा कि अभिनव कोई जेंटलमैन नहीं हैं. नशे के आदी हैं. शराब के नशे में धुत्त होकर उसने कविता को मैसेज किए थे और मिलने की ज़िद करने लगा था, कविता इतनी परेशान हो गई थी कि पुलिस तक बुलानी पड़ी थी.

Kavita Kaushik and Ronnit Biswas

अब सच सबके सामने लाने का वक़्त आ चुका है. इसने शूटिंग के लिए हमारा घर मांगा था, हमने ना सिर्फ़ इसको घर दिया शूटिंग के लिए बल्कि फ़्री में काम भी किया, इसने भीख मांगी थी और अब ये उसी महिला को कहता है असको मारेगा, मर्द? वाक़ई?

Abhinav Shukla


इस पूरे मामले पर काम्या पंजाबी ने भी ट्वीट किया था कि मैं दोनों को जानती हूं लेकिन आप कविता को जानबूझकर उकसाते हैं. जब आप खुद अपनी पर्सनल बातें नेशनल टीवी पर करते हैं तो दूसरों से उम्मीद ना करें कि वो बोलेंगे नहीं. यह एक गेम है और यहां ऐसा होगा ही!

Abhinav Shukla
Abhinav Shukla and Rubina

रोनित के इस खुलासे पर ट्विटर पर लोगों ने रिऐक्ट किया और कहा कि ये बेहद पर्सनल अटैक है और पहले आपकी पत्नी ने इतना कुछ एजाज़ के लिए बोला और अब आप शुरू हो गए, आप लोगों से कोई दोस्ती तो दूर बात तक नहीं करेगा और खुद आपकी पत्नी ने ही शो पर कहा था कि वो अभिनव को पसंद करती हैं.

Abhinav Shukla and Ronnit Biswas

ख़ैर अब तो ये सिलसिला चलेगा और इस बीच अभिनव भी फ़ायनलिस्ट बन चुके हैं, देखते हैं बिग बॉस का विनर कौन बनता है!

यह भी पढ़ें: साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं ‘नागिन-5’ फेम सुरभि चंदना, देखें एक्ट्रेस की सेक्सी और हॉट फोटोज़ (Nagin-5 Fame Surbhi Chandna Looks Beautiful in Saree, See Her Sexy and Hot Photos)

मधुर भंडारकर ने करण जौहर पर ना सिर्फ़ फिल्म का टाइटल चुराने का इल्ज़ाम लगाया बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी बात रखी.

करण के वेब शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives Of Bollywood Wives) को लेकर यह इल्ज़ाम है. हाल ही में इसके ट्रेलर रिलीज़ के बाद मधुर ने ट्वीट किया कि प्रिय करण जौहर आप और अपूर्व मेहता ने मुझसे वेब के लिए इस टाइटल की मांग की थी, जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया था, क्योंकि मेरा काम प्रोजेक्‍ट पर चल रहा था. यह नैतिक और सैद्धांतिक रूप से गलत है कि आपने फिर भी इस टाइटल ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का इस्तेमाल कर लिया. कृपया मेरे प्रोजेक्ट को बर्बाद ना करें. मैं विनम्रतापूर्वक आपसे आग्रह करता हूं कि इसका शीर्षक बदल दें.

ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है, कोई करण को मूवी माफ़िया कह रहा है तो कोई कंगना के समर्थन में बात कर रहा है कि जब कंगना ने आवाज़ उठाई तब कोई नहीं बोला.

Karan Johar

मधुर ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) में भी धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. IMPPA का कहना है कि उन्होंने करण जौहर को यह टाइटल जारी नहीं किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार एसोसिएशन ने धर्मा प्रोडक्शन और नेटफ्लिक्स को पत्र लिखकर टाइटल बदलने के लिए कहा है.

Madhur Bhandarkar

बात इस वेब शो की करें तो यह बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की लाइफ़स्टाइल को लेकर है कि वो कैसे अपनी ज़िंदगी जीती हैं और पर्सनल लाइफ़ में क्या क्या करती हैं. करण और अपूर्व मेहता की तरफ़ से इस बारे में फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन यह पहली बार नहीं है कि करण विवादों में घिरे हों, उनका और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है और हाल ही में सुशांत की मौत के बाद तो वो काफ़ी खबरों में रहे, कभी उन पर नेपोटिज़्म को बढ़ावा देने का तो कभी ड्रग्स पार्टी अरेंज करने का आरोप लगता है रहा. और अब ताज़ा मामला चोरी का.

यह भी पढ़ें: जब करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली बोलकर जड़ दिया था थप्पड़, जानें क्या थी वो डर्टी कैट फाइट! (Throwback: Ugly Cat Fight, When Kareena Kapoor Allegedly Slapped Bipasha Basu)

कौन बनेगा करोड़पति काफ़ी ज्ञानवर्धक शो माना जाता है और इसके आकर्षण की एक और वजह है शो के होस्ट अमिताभ बच्चन!

लेकिन अब शो और अमिताभ पर क़ानूनी मुसीबत आन पड़ी हैक्योंकि इनपर लखनऊ में fir दर्ज हो गई है. इन पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप है.

दरअसल शो के एक एपिसोड में ६.४० लाख के सवाल में विवादित प्रश्न पूछा गया था. इसमें पूछा था कि डॉ. अंबेडकर व उनके समर्थकों ने किस धार्मिक पुस्तक की प्रतियाँ जलाई थीं- ऑप्शन : A- विष्णु पुराण, B- भगवदगीता, C- ऋगवेद और D- मनुस्मृति

इसका जवाब था मनुस्मृति और इसके बाद अमिताभ ने यह भी बताया कि इसकी प्रतियाँ जलाने के पीछे की वजह क्या थी. अमिताभ बच्चन ने बताया कि डॉ. बी. आर अंबेडकर ने जातिगत भेदभाव सही ठहराने के लिए प्राचीन हिंदू ग्रंथ ‘मनु स्मृति’ की निंदा की थी और उसकी प्रतियाँ जलाई थीं, यह घटनाक्रम 1927 का था.

लेकिन इसके बाद विवाद शुरू हो गया और इस रथ के प्रश्न को हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचानेवाला माना गया. यहां तक कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी शो पर निशाना साधते हुए लिखा कि कम्युनिस्ट्स ने केबीसी को हाईजैक कर लिया है.

पूनम पांडे का नाम भला कौन नहीं जानता और यह भी सभी जानते हैं कि उनका और कॉन्ट्रोवर्सी का नाता काफ़ी पुराना है. पूनम की हाल ही में शादी हुई थी और महज़ 13 दिनों में ही पूनम ने हनीमून के दौरान अपने पति सैम बॉम्बे पर उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगा दिया. साथ ही पूनम ने यह भी आरोप लगाया कि सैम ने उन्हें धमकी भी दी.

पूनम और सैम लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. सैम की पहले भी एक शादी हो चुकी है और उससे उन्हें दो बच्चे भी हैं. पूनम की शिकायत के बाद सैम को गोवा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था.

पूनम और सैम ने 10 सितंबर को ही शादी की थी और पूनम ने पिक शेयर करते हुए कैप्शन दिया था कि आपके साथ सात जन्म की उम्मीद लगा रही हूं. सैम ने भी मिस्टर एंड मिसेज बॉम्बे के नाम से कैप्शन के साथ पिक शेयर की थी.

पूनम पांडे उस वक़्त चर्चा में आई थी जब भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था और पूनम ने ऐलान किया था कि वो भारत के जीतने पर अपनी न्यूड पिक डालेंगी और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया.

पूनम अपनी सोशल साइट पर काफ़ी बोल्ड पिक्स डालती रहती हैं और अक्सर खबरों में बनी रहती हैं.

जहां तक सैम का सवाल है तो वो जानेमाने एड-फिल्म मेकर हैं और उन्होंने बड़े-बड़े फ़िल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स के साथ काम किया है- जैसे: दीपिका, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, विराट कोहली, युवराज सिंह.

यह भी पढ़ें: पद्मावत से लेकर छपाक, अब ड्रग कनेक्शन: इन 8 विवादों से जुड़ा है बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का नाम! (Padmaavat to Chhapaak-Drug Connection: 8 Controversies Of Bollywood’s Mastani Deepika Padukone)

सालों पहले शाहरुख ख़ान ने एक अवॉर्ड शो में कहा था कि उन्हें अवॉर्ड नहीं मिलता, तो वे पैसे लेकर आए थे, उसे ख़रीदने के लिए… जाने-अनजाने में उन्होंने फिल्मों के लिए दिए जानेवाले कई अवॉर्ड्स के कर्ता-धर्ताओं पर प्रश्नचिह्न लगाया था. जो सिलसिला बरसों से था, वो आज भी बरक़रार है. गली बॉय को तेरह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिलना, जबकि उससे बेहतर कई फिल्में नामांकित थीं, कुछ अजीब ही नहीं, गोलमाल भी लगता है, ऐसा फैन्स व कई मशहूर हस्तियां कह रही हैं.

 Awards Surrounded By Controversies

 

View this post on Instagram

Alvida Awards..!!!

A post shared by Manoj Muntashir (@manojmuntashir) on

यूं तो कई फिल्मी पुरस्कारों में गाहे-बगाहे भेदभाव का आरोप लगता ही रहा है. लेकिन इस बार तो अति ही हो गई. एक तरफ़ सुपर 30, केसरी, मणिकर्णिका, छिछोरे, मिशन मंगल, कबीर सिंह जैसी फिल्मों को सिरे से नकार दिया गया. केसरी फिल्म के गीत तेरी मिट्टी… को अवॉर्ड न मिलने पर इसके गीतकार मनोज मुंतशिर इस कदर आहत हुए कि उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अवॉर्ड शो में ताउम्र न जाने की बात तक कह दी. डियर अवॉर्ड… से उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा, जो वायरल हो गया. बॉयकॉट फिल्मफेयर भी ट्रेंड कर रहा है, जिस पर सिनेमा प्रेमी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

अपने बेबाक़ बोल के लिए मशहूर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने तो भाई-भतीजावाद पर कटाक्ष करते हुए करण जौहर, आलिया भट्ट की टीम को ख़ूब खरी-खरी सुना दी. बकौल उनके पिछले साल औसत मूवी के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दे दिया गया था. इस बार तो और भी अति हो गई उनके सर्पोटिंग रोल यानी गली बॉय फिल्म में बहुत कम उनका काम था, के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार पकड़ा दिया गया. बात चुभनेवाली है, पर सच्चाई है इसमें कोई दो राय नहीं. कंगना रनौत, विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियों के बेहतरीन परफॉर्मेंस की अनदेखी की गई.

सोशल मीडिया पर आमिर ख़ान का एक वीडियो भी ख़ूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने इस बात का स्पष्टीकरण दिया है कि क्यों वे अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाते. जब उनके जैसे सशक्त अभिनेता के साथ बरसों से भेदभाव होता रहा है, तो आज के कलाकारों का क्या कहना. वीकेंड में एक तरफ़ जहां अवॉर्ड शो विवादों से घिरा रहा, तो दूसरी तरफ़ बिग बॉस 13 के विजेता को लेकर भी कुछ कम छींटाकशी नहीं हुई. आसीम के फैन्स ने इसके निर्माता चैनल व सलमान ख़ान पर भी फेवरिज़्म के इल्ज़ाम लगाए. अधिकतर लोगों का मानना था कि सिद्धार्थ शुक्ला, जो विजेता रहे हैं, से अधिक क़ाबिल आसिम थे, उन्हें विनर बनाना था. फैन्स के अलावा रश्मि देसाई ने भी अपनी पसंद आसिम को ही बताया. उन्होंने भी शो से निकलने के बाद दिए गए इंटरव्यू भी यह बात कही.

फिल्मी पुरस्कारों को लेकर लंबे समय से आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं. दर्शकों का तो यह भी कहना था कि गली बॉय फिल्म तो ओरिजनल कॉन्सेप्ट भी नहीं था, इसी कारण ऑस्कर से बाहर हो गया था. फिर भी इसे सबसे अधिक पुरस्कार मिले, भला यह कहां का न्याय है. सिने प्रेमियों ने अपना ग़ुस्सा इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स बनाकर प्रकट की. सोशल मीडिया पर ये मज़ेदार मीम्स का हर कोई ख़ूब आनंद ले रहा है. इस पर एक नज़र डालते हैं.

https://twitter.com/RowdyRahul20/status/1228754215641735168

 

 

चाहे कोई भी अवॉर्ड्स हों, फिल्मों को लेकर या फिर टीवी शोज़ के, अवॉर्ड देनेवालों को इस बात का ख़्याल रखना होगा कि सही व उपयुक्त पात्र को ही पुरस्कार मिले, वरना वो दिन दूर नहीं जब वे अपनी साख व विश्‍वसनीयता पूरी तरह से खो बैठेंगे. इस विषय में आपकी क्या राय है, आप इसे कितना सही या ग़लत मानते हैं, ज़रूर बताएं.

यह भी पढ़ेअंदर से ऐसा दिखता है दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दाहिया का आशियाना, देखें पिक्स (Check Out Inside Pictures Of Divyanka Tripathi And Vivek Dahiya’s Luxurious House In Mumbai)

यूं तो अधिकतर मामलों में फिल्मी सितारों (Film Stars) व इससे जुड़े कलाकारों पर उंगलियां उठती रही हैं. लेकिन अब ताज़ातरिन पैसे लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर पॉलिटिशियन (Politician) के लिए प्रचार-प्रसार का मामला उछला है. एक मशहूर ऑनलाइन वेबसाइट पॉर्टल ने कई फिल्मी हस्तियों की स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) कर इसका खुलासा किया है.

 

उनके द्वारा एक पीआर एजेंसी के रूप में कलाकारों के पास पहुंचकर उनसे यह पूछा गया कि यदि उन्हें पैसा देकर उनके सोशल अकाउंट से किसी ख़ास पार्टी के फेवर में प्रचार करने के लिए कहा जाए, तो क्या वे ऐसा करेंगे. इस पर कई नामी-गिरामी स्टार्स ने हामी भरी, जिसमें सोनू सूद, जैकी श्रॉफ, विवेक ओबेरॉय, सनी लियोनी, महिमा चौधरी, अमीषा पटेल, शक्ति कपूर, कैलाश खेर, कृष्णा अभिषेक, राखी सावंत आदि हैं. लेकिन यह भी उतना ही कड़वा सच है कि क्या स्टिंग ऑपरेशन निष्पक्ष था. कहीं इसके आड़ में किसी ख़ास पार्टी द्वारा दुष्प्रचार करने की मंशा तो नहीं थी?

Bolloywood Sting Operation

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बिकाऊ बॉलीवुड स्लोगन के आड़ में हर कोई अपनी भड़ास निकाल रहा है, पर तस्वीर के दूसरे पहलू पर कितने लोगों ने जानने-समझने की कोशिश की? क्या स्टिंग ऑपरेशन बिकाऊ नहीं हो सकता? इस तरह की स्टिंग करनेवाले ख़ुद कितने ईमानदार हैं, यह आप कैसे कह सकते हैं?

हंगामा मचने पर सोनू सूद और सनी लियोनी ने तो स्पष्टीकरण भी दे डाली कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.

आख़िरकर मीडिया वर्ग कब अपनी ज़िम्मेदारियों को समझेंगे और लोगों तक विवादस्पद व सनसनीखेज ख़बरों की जगह सही ख़बरें देने की कोशिश करेंगे. माना मसाला व कंट्रोवर्सीवाली न्यूज़ देना अक्सर उनकी मजबूरी बन जाती है, पर उन्हें यह भी समझना होगा कि इससे अन्य सच्चे व सही लोगों का व्यक्तित्व प्रभावित होता है.

 

×