- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Decorate Your Home with col...
Home » Decorate Your Home with col...

बचपन के वो मासूम पल जिन्हें हम अपनी यादों में हमेशा के लिए क़ैद कर लेना चाहते हैं. बच्चों का कमरा ऐसा हो कि उन्हें लगे उनका एक अलग रंग-बिरंगा और शरारती कोना घर में मौजूद है सिर्फ़ उनके लिए. आपके लिए हम लाए हैं 20 से भी अधिक डेकोर आडियाज़ ताकि आपने बच्चे की ख़ुशियाँ यहां महक और चहक उठें
सिर्फ़ कलर्स ही नहीं रूम में इस तरह चीज़ें हों कि वो खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाएं, वहां की लाइटिंग ऐसी हो कि पॉज़िटिव वाइब्ज़ आएं, उन्हें हैपी और हेल्दी फ़ील हो और पढ़ाई में भी उनका मन लगे.
इन सबके साथ बच्चों की सेफ़्टी का ख़याल रखना भी बेहद ज़रूरी है. कोई भी टॉक्सिक या ऐसा सामान ना हो जिससे बच्चे को और उसकी हेल्थ को ख़तरा हो. उसे नींद भी अच्छी आए और वेंटिलेशन भी प्रॉपर हो- इन सबका भी ध्यान रखा जाए.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

बेडरूम ऐसी प्राइवेट जगह होती है, जहां हम रिलैक्स करते हैं. सुकून के पल अपनों के साथ बिताते हैं. ज़ाहिर है उसका डेकोर भी ऐसा होना चाहिए कि आपको मानसिक सुकून के साथ साथ सुविधा भी महसूस हो.
बेडरूम के कलर से लेकर सजावट और फ़र्नीचर तक ऐसा होना चाहिए कि हम पॉज़िटिव महसूस कर सकें. तो यहां हम आपके लिए लाए हैं बेडरूम डेकोर आइडियाज़ जिससे आपको अपने सपनों के आशियाने को सजाने में मदद मिलेगी.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

अगर आप अपने घर को फ्रेश लुक देना चाहते हैं, तो ले आइए कलरफुल फर्नीचर और होम डेकोर एक्सेसरीज़, ताकि रंग आपके घर में ही नहीं, आपकी ज़िंदगी में भी ख़ुशियां लाएं. कलरफुल एक्सेसरीज़ से सजा घर न केवल बोरिंग लाइफ में फ्रेशनेस का अहसास कराता है, बल्कि घर को फ्रेश लुक देता है.
ब्राइट कलर्स एक्सेसरीज़
अगर आप मिनटों में अपने घर को फ्रेश और न्यू लुक देना चाहती हैं, तो घर को सजाने के लिए बोल्ड और ब्राइट कलर के होम डेकोर का सिलेक्शन करें.
फ्लावर डेकोर
घर को सजाने के लिए आप अर्टिफिशियल फूलों का प्रयोग भी कर सकती हैं. बाज़ार में ढेरों कलरफुल आर्टिफिशिल फ्लावर्स मिल जाएंगे. आप चाहें तो फूलों की बजाय कलरफुल फ्वालर पॉट भी चुन सकती हैं. इन दिनों निऑन कलर के फ्लावर पॉट काफ़ी पॉप्युलर हैं, आप इनका चुनाव भी कर सकती हैं.
कैंडल्स का कमाल
अपने सेंटर टेबल को स्टाइलिश लुक देने के लिए कलरफुल कैंडल्स का सिलेक्शन करें. बाज़ार मे डिफरेंट कलर, डिफरेंट शेप और फ्रेगरेंस वाले कैंडल्स मिलते हैं, जिनका सिलेक्शन आप अपनी चॉइस के अनुसार कर सकते हैं.
और भी पढ़ें: टॉप 5 कलर थीम
कलरफुल फर्नीचर
टिपिकल टाइप के फर्नीचर ख़रीदने की बजाय लेटेस्ट डिज़ाइन वाले फर्नीचर ख़रीदें. आजकल बाज़ार में स्टाइलिश, नए-नए डिज़ाइन और कलर वाले फर्नीचर मिलते हैं, अपनी पसंद के अनुसार इनका चुनाव करें.
डायनिंग आर्ट
डायनिंग रूम को बोल्ड-ब्राइट लुक देने के लिए ब्राइट कलर का डायनिंग टेबल चुन सकती हैं या फिर लाइट कलर के डायनिंग टेबल को ब्राइट कलर के टेबल क्लॉथ, डिनर सेट, क्रॉकरी आदि से सजा सकती हैं.
क्विक आइडियाज़
सोफा और कुर्सियों के कवर बदलकर भी आप अपने घर को ख़ूबसूरती से सजा सकती हैं. हां, कवर के लिए ब्राइट कलर का चुनाव करें, जो आपके आशियाने को रंगों से भर दें.
विंडो ड्रेसिंग
अगर आपके घर की दीवारें लाइट कलर की हैं, तो ब्राइट कलर के कर्टन का चुनाव करके आप अपने घर को रंगों से सजा सकती हैं.
किड्स कॉर्नर
बच्चों के कमरे को सजाने के लिए उनके पसंदीदा कलर, कार्टून कैरेक्टर, कलरफुल डेकोरेटिव आइटम्स को ध्यान में ज़रूर रखें. आप चाहें तो बच्चों को ही उनके रूम के डेकोर एक्सेसरीज़ चुनने को कह सकती हैं.
और भी पढ़ें: क्या कहता है घर आपके बारे में?
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00