- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Designes
Home » Designes

क्यों चौंक गए ना पढ़कर, बात ही बेहद मज़ेदार है. दरअसल, ऋषि कपूर की एक फैन ने उन्हें सोशल मीडिया पर इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने स्वेटर बुननेवाली मांओं को ढेर सारी स्वेटर की डिज़ाइन्स दी है. जिन महिलाओं को बुनाई करना बेहद पसंद है और जिन्हें अक्सर स्वेटर्स की नई-नई डिज़ाइन्स की तलाश रहती है उनके लिए ऋषि कपूर फेवरेट हैं. क्योंकि उन्हें ऋषिजी ने अपनी फिल्मों के ज़रिए कई बेहतरीन स्वेटर की डिज़ाइन्स मुहैया करवाई है.
Hahahahahahaha. That’s a very unusual compliment. Thank you! https://t.co/Ue5ZuYS39a
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 4, 2020
इस तरह की प्रशंसा पाकर ऋषि कपूर भी थोड़ा-सा आश्चर्यचकित हो गए. ठहाका लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह सामान्य बात तो नहीं है, पर मुझे इस बात की ख़ुशी है. आपका धन्यवाद!..
फिल्मों में स्टार्स के ड्रेसेस, हेयर स्टाइल, डॉयलॉग्स, गाने, एक्शन का क्रेज़ लोगों में हमेशा ही रहा है. फैशन वर्ल्ड भी फिल्मी सितारों के आउटफिट्स, जो फिल्मों में पहने जाते हैं जैसे ड्रेसेस मार्केट में लाते रहते हैं, जिससे उनके फैन्स उसे ख़रीद व पहन सकें. फिर चाहे वो मैंने प्यार किया का भाग्यश्री के मशहूर ड्रेसेस हो या फिर तेरे नाम में सलमान ख़ान का मजनूंवाला हेयर स्टाइल. दर्शकों व फैन्स ने हमेशा इसे हाथोंहाथ लिया है.
लेकिन शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि ऋषि कपूर को फिल्मों में पहने गए उनके स्वेटर्स के लिए कॉम्पिलिमेंट मिला है. जो थोड़ा अजीब है, पर है क़ाबिल-ए-तारीफ़. इसी पर हमने ऋषि कपूर के पहनावे की बारीक़ी से जांच की, तो वाकई में यह सच के क़रीब लगा. ऋषि अपने स्टाइलिश व आकर्षक कपड़ों के लिए हमेशा से जाने जाते रहे हैं. शायद ही कोई फिल्म हो, जिसमें उन्होंने स्टाइलिश के कपड़े न पहने हों, वरना उनकी हर फिल्म में उनका पहनावा शानदार रहा है.
ऋषि कपूर की पहली फिल्म बॉबी से लेकर अब तक की मुल्क, राजमा चावल, झूठा कहीं का, द बॉडी में भी उम्र के इतने पड़ाव गुज़रने के बाद भी वहीं आकर्षण व जानलेवा अंदाज़ बरक़रार है. दीवाना, दामिनी, कर्ज़, नगीना, चांदनी जैसी फिल्मों में उनके स्वेटर्सवाले आउटफिट में तो वे और भी हैंडसम लगते हैं. आइए, उन पर एक नज़र डालते हैं.