- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
eijaz khan
Home » eijaz khan

बिग बॉस में ट्विस्ट पे ट्विस्ट आ ही रहे हैं और ऐसे ट्विस्ट जो कोई सोच भी नहीं सकता, लोग जिनको विनर मानकर चल रहे थे वो एक एक कर घर से बेघर होते ना रहे हैं. फैंस जैस्मिन भसीन के एविक्शन को हज़म भी नहीं कर पाए थे कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि भी बॉस में एक और शॉकिंग एविक्शन होने जा रहा है. खबरों की मानें तो इस बार स्टार कंटेस्टेंट एजाज़ खान घर से बाहर जाएंगे. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं, स्पॉट बॉय के मुताबिक़ इस बात एजाज़ ही घर से बेघर होंगे, जिसकी वजह उनकी एक आनेवाली फ़िल्म!
एजाज़ को फैंस का सपोर्ट और वोट्स दोनों ही मिल रहे हैं लेकिन बावजूद इसके उन्हें घर से बाहर जाना होगा क्योंकि उन्होंने घर में जाने से पहले एक फ़िल्म साइन की थी और लॉकडाउन के चलते उसकी शूटिंग नहीं हो पाई थी, इस बीच शो आ गया जो एजाज़ ने साइन कर लिया, पहले शो जनवरी में ख़त्म होनेवाला था लेकिन अब टीआरपी के चलते शो को डेढ़ महीने के लिए इक्स्टेंड कर दिया गया है, लेकिन अब एजाज़ की फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू होने जा रही है, हालाँकि एजाज़ की टीम डेट्स मैनेज करने में जुटी है पर खबरों के मुताबिक़ अब एजाज़ को अपनी डेट्स और फ़िल्म के कमिट्मेंट के चलते घर से बाहर जाना ही होगा!
फैंस के लिए ये एविक्शन भी काफ़ी शॉकिंग होगा क्योंकि एजाज़ ने इस शो को काफ़ी गम्भीरता से खेला, टास्क में जी जान लगा दी और शो को जीतने का जज़्बा जो उनमें दिखा वो शायद ही किसी और में दिखा, ऐसे में अगर एजाज़ घर से बाहर जाते हैं तो फैंस का दिल टूट जाएगा.
शो के दौरान पवित्रा पुनिया और एजाज़ की केमिस्ट्री को भी काफ़ी पसंद किया गया था और हाल ही में पवित्रा घर में ख़ासतौर से एजाज़ के लिए आई थीं जहां दोनों ने ना सिर्फ़ अपने प्यार का इज़हार किया था बल्कि बात शादी तक भी पहुंच चुकी है, एजाज़ के परिवार से भी ये खबरें आई थीं कि एजाज़ की ख़ुशी जिसमें है उसी में परिवार भी खुश है.
ख़ैर, जहां तक एजाज़ के एविक्शन की बात है तो ये तो अब आनेवाले एपिसोड्स ही बताएंगे कि इस ख़बर में कितना दम और कितनी सच्चाई है. लेकिन काफ़ी हद तक चान्स है कि एजाज़ अब शो से बाहर आ जाएं!
Photo Courtesy: Instagram

एली गोनी बिग बॉस के घर में वापसी के बाद शो में जैसे मसालेदार तड़का लग गया है. एली गोनी शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं, इसलिए उनके शो से बाहर होने पर उनके फैन्स काफी दुखी थे. अब एली गोनी की बिग बॉस के घर में शानदार वापसी हो गई है और एली ने शो में बहुत कुछ एक्सपोज़ भी कर दिया है. बिग बॉस के घर में अपनी दोबारा एंट्री के तुरंत बाद एली ने घर के अन्य कंटेस्टेंट से कहा कि वो अपने अच्छे दोस्त एजाज़ खान का असली चेहरा सबके सामने एक्सपोज़ करेंगे और एली ने ऐसा ही किया.
एली गोनी ने इस तरह एक्सपोज़ किया एजाज़ खान का असली चेहरा
पहले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान ‘ग़लतफहमी के गुब्बारे’ टास्क के दौरान एली ने अपने ‘टच’ इशू के लिए एजाज़ का सामना किया और पूछा कि जब अर्शी खान ने उन्हें गले लगाया तो उन्हें कोई दिक्कत क्यों नहीं हुई. उन्होंने यहां तक कहा कि एजाज़ उन सभी चीजों को कर रहे हैं, जिनके लिए उन्होंने खुद आपत्तियां उठाई थीं. इसीलिए मंगलवार के नॉमिनेशन के दौरान एली ने एजाज को नॉमिनेट किया और अपने ‘टच’ इशू की ओर भी इशारा किया. एली ने अपने बयान में ये भी कहा कि बाद के तीन अन्य कंटेस्टेंट (जैस्मीन भसीन, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला) फिनाले के लायक नहीं थे.
जहां तक एजाज़ खान की बात है, तो उनका हालिया व्यवहार और उनके बयान इस सीजन के अन्य कंटेस्टेंट के साथ अच्छे नहीं रहे हैं. एली जब घर से बाहर हुए और उन्होंने बाहर से शो देखा, तो उन्हें ये अच्छी तरह समझ आ गया है कि शो के दूसरे कंटेस्टेंट कैसे हैं. इसीलिए घर में दुबारा एंट्री के बाद एली ने एजाज़ खान को एक्सपोज़ करने का फैसला किया और उन्होंने ऐसा किया भी है. यही नहीं, नॉमिनेशन के दौरान एली ने ये तक कह दिया कि पहले वो एजाज़ को पसंद करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
बता दें कि ‘बिग बॉस’ ने हाल ही में शो में एक नया एक्सपेरिमेंट किया है, जिसके चलते एक्स-कंटेस्टेंट को ‘चैलेंजर्स’ के रूप में शो में एंट्री दी गई है. इसी वजह से शो में एली गोनी, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य जैसे बाहर हो चुके कंटेस्टेंट को शो में फिर से एंट्री मिली है. ये सारे एक्सपेरिमेंट्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए किए गए हैं.

बिग बॉस के घर में पवित्रा और एजाज़ के रिश्ते की काफ़ी चर्चा रही, उनका रिश्ता था भी नर्म-गर्म सा, कभी बेहिसाब अपनापन तो कभी जानी दुश्मनों सी लड़ाई. लोग समझ ही नहीं पाए कि ये प्यार था या कुछ और था. खुद एजाज़ और पवित्रा भी कन्फ़्यूज़्ड से लगे अपने रिश्ते को लेकर. इसी बारे में पवित्रा ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया और अपने रिश्ते पर बात की.
पवित्रा ने सबसे पहले तो यह क्लीयर किया कि एजाज़ के साथ उनका रिश्ता फेक नहीं था, उन्होंने सिर्फ़ शो के लिए या कैमरे के लिए यह रिश्ता नहीं बनाया. वो वाक़ई एजाज़ को पसंद करती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वो प्यार में हैं. पवित्रा ने कहा उनकी फ़ीलिंग्स सच्ची हैं लेकिन इसको प्यार नहीं कह सकते क्योंकि वो और एजाज़ एक ऐसे शो का हिस्सा थे जहां रोज़ पल पल रिश्ते और इक्वेशंस बदलती हैं, ऐसे में शो के अंदर अपने रिश्ते को लेकर खुद एजाज़ और पवित्रा भी कन्फ़्यूज़्ड से थे.
पवित्रा ने यह भी कहा कि वैसे भी वो शो में शादी करने तो गई नहीं थीं. पवित्रा ने गेम के बारे में कहा कि उन्होंने और एजाज़ ने कभी भी एक दूसरे का इस्तेमाल गेम के लिए नहीं किया, दोनों ने ही अपना अपना गेम अपने हिसाब से खेला है.
क्या पवित्रा बिग बॉस के घर के बाहर अपने रिश्ते को एक मौक़ा देना चाहेंगी, इस पर पवित्रा ने कहा हां, क्यों नहीं, घर के बाहर ज़रूर मौक़ा देना चाहूंगी, लेकिन आगे ये रिश्ता किस दिशा में जाता है इस पर अभी कुछ नहीं कहा का सकता!
ग़ौरतलब है कि शो के दौरान पवित्रा और एजाज़ को एक डेट पर जाने का भी मौक़ा मिला था और बाक़ी सेलेब्स भी आकर दोनों की केमिस्ट्री के बारे में यही कहते थे कि दोनों को एक दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि पवित्रा एजाज़ को समझती हैं. पवित्रा का यह कहना था कि वो एजाज़ को पसंद करती हैं और शो के दौरान उनके क़रीब चली गई थीं और उन्होंने एजाज़ से काफ़ी उम्मीदें भी लगा रखी थीं जो पूरी नहीं हुईं जिसका उन्हें बुरा भी लगा था, लेकिन बावजूद इसके उनके बीच की भावनाओं को प्यार नहीं कहा जा सकता!
पवित्रा ने माना कि दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए स्पेशल जगह है और हमेशा रहेगी और पवित्रा ने पानी फ़ीलिंग्स को सच्ची और अच्छी वाली फ़ीलिंग्स बताया!

बिग बॉस के घर में नए रिश्ते बनते हैं और उन रिश्तों की इक्वेशन रोज़ बदलती भी है. यहां बड़ी ही जल्दी दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त बन जाते हैं.
पवित्रा और कविता कौशिक की ज़रा भी नहीं बनती थी और उसकी वजह थे एजाज़ खान. पवित्रा और एजाज़ में क़रीबी बढ़ रही थी और कविता एजाज़ से नफ़रत करती थी तो उनके राडार पर पवित्रा भी आ गई थीं. लेकिन अब सब बदल गया है. पवित्रा और एजाज़ में काफ़ी झगड़े और बहस होने लगी और पवित्रा अक्सर कहती हैं कि वो अकेली खेल रही हैं, एजाज़ से उनका कोई प्यार या लव एंगल नहीं है.
इसी बीच हाल ही में पवित्रा ने अपनी एक निजी बात कविता से शेयर की. उन्होंने कहा कि वो एक दिन भी ऐसा नहीं जाता कि मैं अपने एक्स मंगेतर को याद ना करती हूं. अपनी टूटी सगाई पर बात करते हुए वो बोलीं कि मेरी सगाई 2015 में हुई थी और हम दोनों 2018 तक साथ रहे. रिश्ता टूटने पर मेरे मंगेतर ने कभी भी शादी न करने का फैसला किया था और कहा था कि अगर कोई लड़की उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बन सकती है तो वह सिर्फ मैं हूं.
पवित्रा ने सगाई टूटने की वजह भी बताई कि कुछ शक और ग़लतफ़हमियां हो गई थीं इसलिए रिश्ता तोड़ने का फ़ैसला लिया.
पवित्रा की सगाई बिजनेसमैन सुमित महेश्वरी के साथ हुई थी और वो अब भी दोस्त हैं. बिग बॉस में आने से पहले भी वो उनसे मिली थीं.
पवित्रा ने कविता को कहा कि बिग बॉस के घर मे वो अकेली हैं और अकेले ही खेल रही हैं. एजाज़ के साथ वो कोई लव एंगल नहीं बना रहीं. दरअसल एजाज़ पवित्रा के क़रीब आ रहे थे लेकिन पवित्रा पीछे हट गई, कविता ने भी पवित्रा को पहले कहा था कि वो भटके नहीं और एजाज़ संग लव एंगल बनाकर गेम में आगे ना बढ़े.
पवित्रा का कहना है कि अगर वो एजाज़ के साथ नज़दीकियां बढ़ाएंगी तो उनके पूर्व मंगेतर को बुरा लगेगा, जो वो नहीं चाहतीं क्योंकि उनके एक्स बेहद अच्छे थे और उन्हें हमेशा सपोर्ट करते थे. पवित्रा ने कहा मैं बिग बॉस में शादी करने थोड़ी आई हूं और मैंने पहले ही सबकुछ साफ़ साफ़ कह दिया था कि दोस्ती को प्यार ना समझा जाए!
यह भी पढ़ें: Big Boss 14: कविता कौशिक ने ख़ुद को बताया अली गोनी का बाप तो भड़के अली… कहा- तेरी औक़ात नहीं, जीना हराम कर दूंगा तेरा! (Aly Goni Gets Violent With Kavita Kaushik, She Asks Bigg Boss To Evict Him)