- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Erica Fernandes
Home » Erica Fernandes

एरिका फ़र्नांडिस (Erica Fernandes) न सिर्फ़ अपने स्टनिंग लुक्स (stunning looks) और साड़ी ड्रेपिंग (saree draping) स्टाइल के लिए जानी जाती हैं बल्कि उनकी एक्टिंग स्किल्स भी उतनी ही लाजवाब है. चाहे कसौटी ज़िंदगी की में प्रेरणा का रोल हो या फिर कुछ रंग प्यार के में प्रेमिका, पत्नी और फिर मां व बहू के किरदार, सबमें खूब जंची हैं एरिका.
एरिका बेहद स्टाइलिश हैं और उनकी एक और ख़ासियत ये भी है कि ऊं पर हर स्टाइल अच्छा लगता है. उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी तगड़ी है. फ़ैन उनको सबसे ज़्यादा शाहीर शेख़ के साथ पसंद करते हैं. हाल ही में दोनों का वो कशिश गाना भी रिलीज़ हुआ है, जिसमें उनकी वही ज़बरदस्त केमिस्ट्री नज़र आ रही है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CnToiq4OWLy/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
बहरहाल एरिका ने अपनी कुछ लेटेस्ट पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो नज़र आ रही हैं देसी लुक में. एक्ट्रेस ने कुल मिलाकर चार तस्वीरें शेयर की हैं- दो साड़ी में और दो सूट में. इसके बाद एरिका ने कैप्शन में लिखा- आप इंडियन ट्रेडिशनल वेयर में क्या पहनना पसंद करते हैं- साड़ी या सूट्स? एरिका के लाइट पीचिश पिंक कलर के आउटफ़िट्स पहने हैं जिनमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं.
उनके इस कैप्शन पर फैंस भी दिल खोलकर जवाब दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आप पर सब जंचता है. एक ने लिखा- स्वर्ग की अप्सरा से भी ज़्यादा खूबसूरत हो तुम. अन्य ने लिखा- सूट आपको सूट करता है तो कुछ ने लिखा बेशक आप सूट में भी अच्छी लगती हैं लेकिन साड़ी का कोई जवाब नहीं.
फैंस उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और कह रहे हैं आप हर रंग में बेहद हसीन लगती हो. साथ ही वो उनके काम की भी तारीफ़ करते नहीं ठक रहे.

छोटे पर्दे की कई एक्ट्रेसेस अपनी दमदार अदायगी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. हालांकि इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस जहां अपने को-स्टार के साथ इंटीमेट या किसिंग सीन्स देने से परहेज़ नहीं करती हैं, जबकि कई एक्ट्रेसेस अपनी शर्तों पर काम करने के लिए जानी जाती हैं. जी हां, टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स को करने से साफ इनकार कर दिया. इस लिस्ट में अनुष्का सेन से लेकर जन्नत जुबैर जैसी यंग एक्ट्रेसेस के नाम भी शामिल हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.
जन्नत जुबैर
छोटे पर्दे की अभिनेत्री जन्नत जुबैर कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस को लेकर कहा जाता है कि वो जब भी किसी शो में काम करती हैं तो उनकी पहली शर्त यही होती है कि वो पर्दे पर इंटीमेट सीन्स नहीं करेंगीं. उन्होंने ‘तू आशिकी’ सीरियल में किसिंग सीन करने से मना किया था और जब मेकर्स ने उसके लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया तब भी एक्ट्रेस ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी. यह भी पढ़ें: ‘ये है मोहब्बतें’ फेम चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन ने महज़ 15 साल की उम्र में ख़रीदा करोड़ों का आलीशान घर… दिव्यांका त्रिपाठी की रील लाइफ बेटी ने अपनी रियल लाइफ मां के लिए कही ख़ास बात… (‘Yeh Hai Mohabbatein’ Fame Child Actress Ruhaanika Dhawan Buys Lavish House At The Age Of 15, Deets Inside)
अनुष्का सेन
‘बालवीर’ और ‘झांसी की रानी’ जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकीं अनुष्का सेन भी टीवी की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो पर्दे पर किसिंग और इंटीमेट सीन्स करना पसंद नहीं करती हैं. अनुष्का का कहना है कि वो अपनी उम्र के हिसाब से ही रोल करना पसंद करती हैं और इंटीमेट सीन्स करने से वो बचती हैं.
एरिका फर्नांडिस
टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार एरिका फर्नांडिस वैसे तो रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं, लेकिन वो पर्दे पर हॉट और इंटीमेट सीन्स करने से परहेज करती हैं. एक्ट्रेस को पर्दे पर किसिंग सीन करना पसंद नहीं है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो बोल्ड शोज़ से दूर रहती हैं और अगर ऐसे शोज़ के ऑफर आते हैं तो वो मना कर देती हैं.
कृतिका सेंगर
टीवी सीरियल ‘कसम’ में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस कृतिका सेंगर भी अपनी शर्तों पर काम करना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो पर्दे पर इंटीमेट या किसिंग सीन्स को लेकर वो कंफर्टेबल महसूस नहीं करती हैं. हालांकि उन्हें इस बात से कोई परहेज़ नहीं है कि शोज़ में किसिंग सीन के लिए उनकी बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाए.
हिबा नवाब
‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘वो तो है अलबेला’ और ‘मेरी सासू मां’ जैसे कई सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस हिबा नवाब पर्दे पर बोल्ड और इंटीमेट सीन्स करने में असहज महसूस करती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें कई बार इस तरह के रोल ऑफर हुए, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिए. यह भी पढ़ें: असल ज़िंदगी में जेठालाल से भी छोटे हैं उनके बापू जी, ‘तारक मेहता’ में खुद से दोगुनी उम्र का निभाते हैं किरदार (Bapu Ji is even younger than Jethalal in Real Life, He Plays A Character Twice of His Age in ‘Taarak Mehta’)
गौहर खान
अपनी प्रेग्नेंसी फेज़ को एन्जॉय कर रहीं गौहर खान भी उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो पर्दे पर किसिंग सीन करना पसंद नहीं करती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो पर्दे पर उन्होंने कभी किसिंग सीन न किया है और न वो कभी करना चाहती हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो कभी भी किसी वेब सीरीज़ या फिल्मों में रोमांटिक सीन नहीं करेंगी.

टीवी की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस सीरियल्स में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं और उन्हीं में से एक हैं एरिका फर्नांडिस. ‘कसौटी जिंदगी की 2’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ जैसे सीरियल्स के ज़रिए घर-घर में पॉपुलर होने वाली एरिका फर्नांडिस को लेकर बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि वो साउथ की कई फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. दरअसल, टीवी में डेब्यू करने से पहले एरिका ने साउथ इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस इंडस्ट्री में उन्होंने महज़ 18 साल की उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था, लेकिन उन्हें असली पहचान छोटे पर्दे पर ही मिली. एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि साउथ की फिल्म से उन्हें क्यों रिप्लेस किया गया था.
इंटरव्यू में एरिका फर्नांडिस ने बताया कि 18 साल की उम्र में जब वो साउथ की एक फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें डायरेक्टर ने पैड अप करने के लिए कहा था. एरिका की मानें तो उस समय वो बहुत पतली थीं और पतले होने की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा कि वो काफी पतली थीं और डायरेक्टर के अनुसार फिट नहीं थीं, इसलिए उन्हें पैड अप करना पड़ता था, ताकि वो जिस तरह की भूमिका चाहते थे, एक्ट्रेस वैसी नज़र आ सकें. यह भी पढ़ेंं: इन दो को-स्टार्स के साथ जुड़ चुका है एरिका फर्नांडिस का नाम, अफेयर की खबरों ने खूब बटोरी थीं सुर्खियां (Erica Fernandes’s name has been associated with these two co-stars, Affair rumors were in Headline)
एरिका ने कहा कि साउथ की उस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वेट गेन भी किया था, बावजूद इसके उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया. जिस दिन एरिका को वज़न बढ़ाने के बाद भी रिप्लेस कर दिया गया, तब एक्ट्रेस को लगा कि वो तो पहले से ही जानते थे कि मैं पतली हूं. फिल्म के लिए वज़न बढ़ाने में काफी मेहनत करनी पड़ी और मेरा कुछ किलो वज़न भी बढ़ गया था. हालांकि एरिका का कहना है कि उनका वज़न उतना नहीं बढ़ पाया था, जितना कि डायरेक्टर चाहते थे.
इस इंटरव्यू में एरिका ने अपने करियर के शुरुआती दौर के स्ट्रगल के बारे में बात की, क्योंकि शुरुआत में उन्हें एक पतली एक्ट्रेस के तौर पर ही देखा जाता था. अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए ही एक्ट्रेस ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया कि किस तरह से उन्हें फिल्म के लिए पैड अप करने के लिए कहा गया था, वहीं एक फिल्म के लिए वज़न बढ़ाने के बाद भी उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. एरिका की मानें तो इन सभी वजहों से उनका सेल्फ एस्टिम काफी प्रभावित हुआ और वो बहुत ही इंट्रोवर्ट हो गईं. यह भी पढ़ें: टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने ठुकराए वेब सीरीज़ के ऑफर, इंटीमेट सीन्स करने के लिए नहीं हुईं तैयार (These TV Actresses Rejected Offers of Web Series, They Were Not Ready to Do Intimate Scenes)
गौरतलब है कि एरिका फर्नांडिस ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन साउथ इंडस्ट्री में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया और साल 2016 में टीवी सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में अपनी दमदार भूमिका के चलते वो घर-घर में लोकप्रिय हुईं. इसके बाद साल 2018 में वो सुर्खियों में तब आई, जब यह खबर आई कि उन्हें एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में प्रेरणा के किरदार के लिए चुना गया है.

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) का नाम टीवी की मोस्ट ब्यूटीफूल और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. टीवी सीरियल्स में अपनी दमदार भूमिका के लिए एरिका अपने फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. वैसे तो लोग उन्हें टीवी सीरियल्स की वजह से जानते हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से नहीं, बल्कि फिल्मों से की थी. हालांकि उन्हें सही मायनों में शोहरत टीवी पर ही मिली है. ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में नज़र आ चुकीं एरिका अपनी एक्टिंग के अलावा अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. जी हां, उनका नाम उनके को-स्टार्स के साथ जुड़ चुका है और उनके अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी है. आइए जानते हैं किन एक्टर्स के साथ एरिका का नाम जुड़ चुका है.
एरिका को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी तब मिली, जब उन्होंने ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में पार्थ समथान के अपोज़िट प्रेरणा का किरदार निभाया था. इस सीरियल को लोगों ने काफी पसंद किया और पर्दे पर पार्थ के साथ उनकी केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. इसी सीरियल के दौरान उनका नाम पार्थ समथान के साथ जुड़ने लगा और उनके अफेयर की खबरों को हवा मिल गई. लेकिन दोनों ही सेलेब्स ने अफेयर की खबरों का खंडन करते हुए एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त ही बताया. यह भी पढ़ें: शहीर शेख ने पहली बार दिखाई बेटी अनाया की झलक, अडोरेबल वीडियो में लाड़ली के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए शहीर, आप भी देखें! (Shaheer Sheikh Shares A Cute Video With Daughter Anaya, See Video)
पार्थ समथान के अलावा एरिका का नाम शहीर शेख के साथ भी जुड़ चुका है. ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ सीरियल में एरिका और शहीर शेख ने लीड रोल प्ले किया. इस सीरियल के दौरान दोनों के अफेयर की खूब चर्चाएं भी हुईं, लेकिन बाद में खुद शहीर शेख ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया और एरिका को अपना अच्छा दोस्त बताया. इस सीरियल में एरिका के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
आपको बता दें कि एरिका मुंबई की ही रहने वाली हैं. उनका जन्म भी यहीं हुआ था और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी मुंबई में ही हुई है. टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एरिका ने तमिल फिल्म ‘Ainthu Ainthu Ainthu’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद एरिका ने टीवी का रूख किया और यहीं से उन्हें घर-घर में लोकप्रियता मिली.
भले ही एरिका को फिल्मों में सफलता नहीं मिली हो, लेकिन वो टीवी का एक जाना-माना चेहरा हैं. एरिका का नाम ब्यूटी पेजेंट में भी आ चुका है और वो ब्यूटी पेजेंट में कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. उन्होंने मिस इंडिया में भी भाग लिया था, लेकिन वो इसका खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं. यह भी पढ़ें: शादी के 4 महीने पूरे होने पर करिश्मा तन्ना को पति वरुण बांगेरा से मिली महंगी डायमंड रिंग, एक्ट्रेस ने रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए शेयर किया ख़ास वीडियो! (‘Happy 4 Months Baby’ Says Karishma Tanna As She Gets A Diamond Ring From Husband Varun Bangera On Their 4th Month Anniversary, Watch Video)
एरिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपने वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिन्हें उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर एरिका की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्हें 41 लाख से भी ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं और उनके फैन्स की यह संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.

छोटे पर्दे पर नाम और शोहरत हासिल कर चुके कई ऐसे सेलिब्रिटीज़ हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माई. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आज़माने वाले कई सितारों को इसमें कामयाबी मिली तो कई दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. ठीक उसी तरह से बॉलीवुड के कई कामयाब सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की, लेकिन उन्हें छोटे पर्दे पर आने के बाद नाम और शोहरत मिली. चलिए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले टीवी के मशहूर सितारों की इस लिस्ट पर…
मौनी रॉय
टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय का नाम टीवी की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार है. टीवी पर अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौनी ने अपने करियर की शुरुआत ही फिल्म से की थी. जी हां, टीवी सीरियल्स में आने से पहले मौनी ने फिल्म ‘रन’ में काम किया था, फिर साल 2018 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ में काम करने के बाद एक बार फिर से उन्होंने बड़े पर्दे का रुख कर लिया.
एरिका फर्नांडिस
सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी छोटे पर्दे पर आने से पहले फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने टीवी पर आने से पहले हिंदी फिल्म ‘बबलू हैप्पी है’ के अलावा कई तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में काम किया है.
रोनित रॉय
साल 1992 में आई फिल्म ‘जान तेरे नाम’ में बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले रोनित रॉय को भी टीवी पर आने के बाद शोहरत मिली. उन्होंने ’15 अगस्त’, ‘सैनिक’, ‘तहकीकात’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ‘अदालत’ जैसे सीरियल्स में काम किया है. टीवी सीरियल्स के अलावा उन्होंने वेब सीरीज़ में भी काम किया है और वो फिर से फिल्मों का रुख कर चुके हैं.
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट टीवी की दुनिया की एक बेहतरीन अदाकारा हैं, लेकिन टीवी पर आने से पहले उन्होंने साल 1995 में फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘राजा की आएगी बारात’, ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ में भी नज़र आई थीं, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2001 में एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कुसुम’ से मिली, फिर उन्हें ‘सरस्वती चंद्र’ और ‘बेहद’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है.
दीपशिखा नागपाल
टीवी सीरियल ‘सोनपरी’ में काली परी का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली दीपशिखा नागपाल टीवी पर आने से पहले साल 1994 में आई फिल्म ‘बेताज बादशाह’ में काम कर चुकी थीं. इसके अलावा उन्होंने ‘गैंगस्टर’, ‘कोयला’, ‘पुलिस स्टेशन’ जैसी फिल्मों में काम किया है. टीवी पर आने के बाद दीपशिखा ‘शक्तिमान’, ‘शरारत’, ‘बालवीर’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में नज़र आ चुकी हैं.

एरिका फर्नांडिस भारतीय टेलिविज़न का बेहद पॉप्युलर नाम है. एरिका ने अपने ऑन स्क्रीन सफ़र की शुरुआत साउथ की फ़िल्मों से की थी और टीवी पर डेब्यू किया था कुछ रंग प्यार के ऐसे भी कि फ़र्स्ट सीज़न से. वो शो, शो में शाहीर और एरिका की केमिस्ट्री और शो में एरिका का सोनाक्षी का किरदार बेहद पॉप्युलर हुआ थे. सोनाक्षी को एक मज़बूत, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर लड़की के रूप में दिखाया गया था और लोगों को वो बेहद पसंद आया था. यहीं से एरिका के फ़िल्मी सफ़र ने ऐसी उड़ान भरी थी कि वो टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई.
इसके बाद सीज़न 2 को भी बहुत पसंद किया गया. एरिका को कसौटी ज़िंदगी की 2 में भी प्रेरणा का रोल मिला और वो भी बहुत पसंद किया गया. अब दर्शक कुछ रंग प्यार के शो के तीसरे सीज़न से भी काफ़ी अपेक्षाएं लगाए बैठे थे, लेकिन इस शो के प्लॉट और सोनाक्षी के किरदार ने न सिर्फ़ दर्शकों को बल्कि खुद एरिका को भी काफ़ी निराश किया और यही वजह है कि एरिका ने आख़िरकार शो को गुड बाय कह दिया.
एरिका ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखकर अपने दिल की बात कही… एरिका ने लिखा- सबसे पहले तो मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने कुछ रंग प्यार के को शुरुआत से ही बेहद पसंद किया. आप सबने जो प्यार बरसाया वो दिल को छू लेनेवाला था. जब किन्हीं वजहों से शो को पहली बार ऑफ एयर होना पड़ा तब आप सभी का वही प्यार एक महीने बाद ही शो को वापस स्क्रीन पर खींच लाया था और कुछ रंग प्यार के परिवार बेहद उत्साहित और रोमांचित था. जहां तक सोनाक्षी के कैरेक्टर की बात है तो वो किरदार सिर्फ मेरे ही नहीं, आप सभी के भी दिलों के बेहद करीब रहा. वो सोनाक्षी, जिसे पहले और दूसरे सीज़न में बेहद मज़बूत, स्मार्ट और संतुलित दिखाया गया था, वो सोनाक्षी अब इस तीसरे सीज़न में भी देखने की उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से हमें ठीक इसके विपरीत ही देखने को मिला.
एरिका ने आगे लिखा है कि पहले सीज़न की सोनाक्षी ऑफ़िस जाती थी, जॉब करती थी, यूं ही घर पर ख़ाली नहीं बैठी रहती थी. एरिका ने फैंस से अपील की है कि वो पहले और दूसरे सीज़न की उस मज़बूत सोनाक्षी को याद रखें न कि तीसरे सीजन की इस कमज़ोर और भ्रमित यानी कन्फ़्यूज़्ड सोनाक्षी को.
एरिका ने लिखा है कि कभी कहानी अपने स्वाभिमान के लिए कड़े निर्णय लेने पड़ते हैं. आप हमेशा दूसरों की जिम्मेदारियां अपने कंधों पर नहीं ले सकते. आपको अपने बारे में भी सोचना पड़ता है. इस सीज़न ने आपको भी निराश किया क्योंकि पहले सीज़न में ड्रामा और नेगेटिविटी नहीं थी.
एरिका के इस निर्णय से भले ही फैंस उन्हें स्क्रीन पर मिस करने की बात करके दुखी हो रहे हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर उनके इस निर्णय के साथ हैं और उनको शुभ कामनाएं दे रहे हैं कि आप बहुत ईमानदार हो और आप इससे कहीं बेहतर डिज़र्व करते हो. आपको और बड़े प्रॉजेक्ट्स मिलेंगे इसलिए हमारी बेस्ट विशेज़ आपके साथ हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

एरिका फ़र्नांडिस टीवी का बेहद पॉप्युलर नाम है. लोग उन्हें कसौटी ज़िंदगी की प्रेरणा के नाम से भी जानते हैं तो कुछ लोग उन्हें कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की सोनाक्षी के रूप में ज़्यादा पसंद करते हैं. एरिका बेहद स्टाइलिश हैं और उनके ट्रेडिशनल लुक्स उतने ही पॉप्युलर. सूट-सलवार में तो वो हसीन लगती ही हैं पर उनका साड़ी पहनने का अंदाज़ बेहद स्टाइलिश है, इसमें बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस उनके सामने टिक नहीं पातीं.
सबसे ख़ास बात ये है उनकी कि वो भले ही साड़ी जैसे पारंपरिक लिबास को बेहद मॉडर्न अंदाज़ में पहनती हैं लेकिन वो बिल्कुल भी ख़राब या ओवर नहीं लगता, वो वाक़ई काफ़ी खूबसूरत लगती हैं और उतनी ही ख़ूबसूरती के साथ उसको कैरी भी करती हैं. चाहे पैंट के साथ साड़ी पहननी हो या बूट्स के साथ पेयर करना हो या फिर प्योर ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी, वो सभी कुछ बेहद ख़ूबसूरती और शालीनता से करती हैं. इसीलिए लोग उनके इसी एलीगेंट स्टाइल के क़ायल हैं.
कुछ रंग प्यार के शो के तीसरे सीज़न में भी उनका साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल सुर्खियाँ बटोर रहा है और लोग बस उनको देखते ही रह जाते हैं. माथे पर बिंदी और बेहद शालीनता से किया गया मेकअप,हेयर स्टाइल और साड़ी पहनने की अदा सबको लुभा रही है…
एरिका की ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ भी उतनी ही क्लासी होती हैं और वो सिंपल सलवार सूट में भी बेहद प्यारी लगती हैं…
Photo Courtesy: Instagram/Twitter (All Photos)

देव और सोनाक्षी के रूप में एरिका फर्नाडीस और शहीर शेख ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ के साथ धमाकेदार वापसी कर चुके हैं. सोमवार (12 जुलाई) को रात 8:30 बजे इस सीरियल के तीसरे सीज़न का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ. इससे पहले दर्शक सोनाक्षी और देव की अलग-अलग भावनाओं से रूबरू हो चुके हैं, जिसमें दोनों के बीच एक-दूसरे का साथ, आपसी समझ, प्यार, समझौता, नाराज़गी, जुदाई और परवरिश जैसे कई पहलुओं को खूबसूरती से दर्शाया गया था. एरिका फर्नांडीस और शहीर शेख के शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ के पहले एपिसोड को देखने के बाद दर्शक अपनी प्रतिक्रियाएं देने से खुद को नहीं रोक पाए. फैन्स ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे रिएक्ट किया.
कई फैन्स ने पहले एपिसोड को देखने के बाद एरिका और शहीर के लिए अपने प्यार को दर्शाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने एरिका और शहीर की सराहना करते हुए शो के कुछ पलों को शेयर किया, जिन्हें वे देखना पसंद करते थे. चलिए एक नज़र डालते हैं फैन्स के ट्विटर रिएक्शन्स पर… यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से लेकर ‘द कपिल शर्मा शो 2’ तक, इन टीवी शोज़ के नए सीज़न जल्द ही हो रहे हैं शुरू (From ‘Khatron Ke Khiladi 11’ to ‘The Kapil Sharma Show 2’, New Seasons of These TV Shows Are Starting Soon)
एक यूजर ने लिखा- कुछ रंग का पहला एपिसोड माइंड ब्लोइंग है… पूरी तरह से पसंद आया… देव और ईश्वरी के बंधन को पसंद किया, लेकिन मेरे लिए छोटू देव का मतलब शुभ का कहना है कि शहनाज़ दी का संवाद मेरे लिए एपिक मुमेंट था… अगले का इंतज़ार है.
1st episode of kuch rang is mind-blowing ❤️❤️❤️😘😘😘 loved it totally 😊 loved the bond of Dev and iswari but for me chotu Dev means Subh saying shehnaaz di dilouge is Epic moment for me 🥺🥺😭😭😘😘
— 💞💞💞 BLUSHING GIRL 💞💞💞 (@sidnaaz_lovers) July 12, 2021
Hayeeeeee waiting for the next@Shaheer_S #EricaFernandes #KRPKAB3 pic.twitter.com/gt5dmjfQco
एक फैन ने ट्वीट कर लिखा है- शहीर शेख की मुस्कान का हमेशा अलग प्रशंसक आधार होता है. देव के रूप में वह बहुत सुंदर और सुरुचिपूर्ण दिख रहे थे. मैंने हमेशा देवाक्षी की केमेस्ट्री के बारे में सुना है… आज वास्तव में उनकी उपस्थिति का आनंद लिया.
#ShaheerSheikh‘s smile always has separate fanbase. as dev he was looking so handsome n elegant. i always heard #Devakshi chemistry today really enjoyed their presence.
— Opsora (@Being_romeli) July 12, 2021
KRPKAB 3 JOURNEY BEGINS#KRPKAB3 #Devakshi #KuchRangPyarKeAiseBhi3 #WelcomeBackDevakshi
दर्शकों का एक वर्ग है जिन्होंने एपिसोड के आखिर में ट्विस्ट को स्वीकार किया और कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे पसंद नहीं किया और अपनी निराशा भी व्यक्त की. चलिए एक नज़र डालते हैं कुछ और रिएक्शन्स पर…
Loved it first episode #welcomebackdevakshi but why this unrealistic twist not required #KRPKAB3 #soha #asha @IamEJF @Shaheer_S #KuchRangPyaarKeAiseBhi
— divya (@diviakhurana) July 12, 2021
I’ll be okay only when it is shown that the man is lying🤧🤧. I am not ready to accept that Soha is not their daughter🥺🥺. #KRPKAB3
— mererangonmein (@mererangonmein) July 12, 2021
Disappointed:-( #KRPKAB3 #KuchRangPyaarKeAiseBhi
— ✨𝓐𝓵𝓸𝓷𝓮⁷ 💜🐯🐥 (@consuela_drama) July 12, 2021
Apart frm the characters, it overwhelming to hear that OST again ♥️ Dev & maa scene were so pure.#ShaheerAsDev #ShaheerSheikh @Shaheer_S #KuchRangPyaarKeAiseBhi3 #KRPKAB3
— 𝓝𝒊𝒅𝒉𝒂 (@itzcooltobekind) July 12, 2021
पिछले सीज़न की तरह शो के तीसरे सीज़न में भी एरिका और शहीर एक साथ नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा इसमें सुप्रिया पिलगांवकर भी हैं, जो बाद में ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका निभाती हैं. दरअसल, वो शहीर ही थे, जिन्होंने सुप्रिया को प्यार से मां कहकर पुकारने का आग्रह किया था. बता दें कि सुप्रिया पिलगांवकर देव की मां ईश्वरी के रोल में नजर आएंगी. यह शो प्यार में डूबी इस जोड़ी के बदलते वक्त के साथ बदलते रिश्तों को उजागर करने वाला है. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे और शहीर शेख ने शुरू की पवित्र रिश्ता 2.0 की शूटिंग, फैन्स ने कहा, कोई नहीं ले सकता सुशांत सिंह राजपूत की जगह, देखें वायरल तस्वीरें (Ankita Lokhande And Shaheer Sheikh Begin Shooting For Pavitra Rishta 2.0, Fans Missing Sushant Singh Rajput)
‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ को देखने की सबसे बड़ी वजह टीवी की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक देव और सोनाक्षी को एक साथ एक बार फिर से देखना है. उनकी केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब इस शो का तीसरा सीज़न उनके बदलते रिश्तों को दर्शाने वाला है, जिसमें दोनों मिलकर अपनी ज़िंदगी में आने वाली चुनौतियों का सामना करते नज़र आएंगे. शो का तीसरा सीज़न दर्शकों के लिए एक मनोरंजक सफर साबित होने वाला है, जिसमें कई दिलचस्प मोड़ के साथ एक बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी.

आज दुनिया भर में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जा रहा है. ऐसे में योग करने से भला टीवी के सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं? अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टेलीविज़न के जाने माने सितारों ने न सिर्फ योग किया, बल्कि उन्होंने योग के महत्व को बताने के लिए सोशल मीडिया पर योग करते हुए अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे महामारी काल में योग ने फिट रहने में उनकी मदद की है. चलिए जानते हैं कैसे टीवी के सितारों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया और उन्हें फिट रखने में योग ने कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
एरिका फर्नांडिस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने कहा कि हाल ही मैं अपने अभ्यास के साथ नियमित नहीं रही हूं, लेकिन योग ने निश्चित रूप से मेरे शरीर को लचीला बनाने में मदद की है. योग के साथ, ध्यान ने मुझे शांत और केंद्रित रहने में मदद की है. ध्यान ने मुझे कई अनियंत्रित परिस्थियों के प्रति अपना नज़रिया बदलने में भी मदद की है.
रुबीना दिलैक
टीवी की किन्नर बहू की मानें तो योग ने उन्हें स्वस्थ, शांत और अधिक केंद्रित होने में मदद की है. एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं ध्यान का अभ्यास भी कर रही हूं, जिससे मुझे और अधिक जागरूक होने में मदद मिली है. मुझे लगता है कि योग ने कोविड-19 से रिकवर होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ब्रिथिंग एक्सरसाइज और प्राणायाम के कारण मेरे लंग्स तेजी से ठीक हो पाए.
वत्सल सेठ
एक्टर वत्सल सेठ का कहना है वो स्कूल के दिनों से ही योग का अभ्यास कर रहे हैं और हमेशा इसका आनंद लेते हैं. वत्सल की मानें तो पिछले दो सालों से वो योग करने के साथ और अधिक नियमित हो गए हैं और योग से उन्हें एक शांत व्यक्ति बनने और हमेशा खुद को कंट्रोल रखने में मदद मिली है. एक्टर का कहना है कि योग से मुझे हर स्थिति में शांत रहने और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली है, जिसमें कोविड-19 से जूझना भी शामिल है.
शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला ने कहा है कि योग ने मुझे एक मज़बूत शरीर और मन को निरोगी बनाने में मदद की है. वेट मैनेजमेंट से लेकर तनाव को कंट्रोल करने तक योग ने मेरी काफी हद तक मदद की है. इसके साथ ही महामारी के दौरान मुझे पॉज़िटिव रहने में मदद मिली है. लॉकडाउन के शुरुआती चरण के दौरान योग और ध्यान ने मुझे चिंता और भावनात्मक तनाव को नियंत्रित करने में मदद की है.
पूजा बनर्जी
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की मानें तो योग उनका तारणहार रहा है, क्योंकि दो साल पहले उन्हें एक बड़ी चोट लगी थी और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वोअपने हाथों की पूरी कार्यक्षमता का उपयोग कर पाएंगी, लेकिन लगातार काम, दृढ़ संकल्प और योग के माध्यम से उन्होंने अपने दाहिने हाथ की 100 फीसदी कार्यक्षमता और अपने बाएं हाथ में 85 फीसदी से अधिक कार्यक्षमता हासिल कर ली है. एक्ट्रेस का कहना है कि योग के कारण उन्होंने अपनी ताकत वापस पा ली है.
टीना दत्ता
‘उतरण’ फेम टीना दत्ता का कहना है कि योग से उनके जीवन में काफी पॉज़िटिव बदलाव आए हैं. एक्ट्रेस की मानें तो योग उनके जीवन का एक अभिन्न अंग है और वो हमेशा अपनी सुबह की शुरुआत एक अच्छे योग सेशन से करती हैं. इससे उन्हें अपने दिमाग को शांत और शरीर को फिट रखने में मदद मिलती है. योग से उन्हें काफी शांति मिलती है.
कविता कौशिक
कविता कौशिक अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक्ट्रेस ने कई योग मुद्राओं की अपनी तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया है. कविता ने इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘आज कोई फैंसी कोट्स नहीं है, बस यह तथ्य कि योग आपका सबसे अच्छा दोस्त है, आपको मज़बूत बनाता है, आपको हमेशा स्वस्थ कंपनी में व्यस्त रखता है और यह बहुत मज़ेदार है. यह कठिन समय में आपका सबसे बड़ा सहारा बन सकता है.’
धीरज धूपर
धीरज धूपर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी पत्नी के साथ योगा पोज़ की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें योगा करते हुए धीरज धूपर अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा को किस करते दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘योग क्लब #अंतरराष्ट्रीययोगदिवस’ दोनों की मुलाकात साल 2009 में ‘मात-पिता के चरणों में स्वर्ग’ के सेट पर हुई थी और कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने साल 2016 में शादी कर ली.
गुरमीत चौधरी
टीवी के जाने माने एक्टर गुरमीत चौधरी ने हरियाली के बीच योग करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘योग से ही होगा.’ एक्टर की मानें तो योग मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए बेहद ज़रूरी है.
आमना शरीफ
आमना शरीफ ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘योग, विश्व को भारत की सौगात. गर्व की भावना तब पैदा होती है, जब आप महसूस करते हैं कि योग ने उन लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित किया है, जिन्होंने इसे विश्व स्तर पर जीवन जीने का एक तरीका बनाया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं.’
करण पटेल
टीवी एक्टर करण पटेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी बेटी मेहर के साथ योग सेशन की एक मनमोहक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया है- ‘मुझे लगता है कि मेहर को पता था कि किसी दिन यह तस्वीर हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे मनाने के लिए एक पोस्ट के रूप में जाएगी. योग से ही होगा और अब से योग ऐसा ही होगा.’ बता दें कि करण पटेल और अंकिता भार्गव ने साल 2019 में बेटी मेहर का इस दुनिया में स्वागत किया था.

रोहित शेट्टी का पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 11 वां सीज़न जल्द ही शुरू होनेवाला है. दर्शक अपने इस फेवरेट शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. शो इस इस सीजन को और भी एक्साइटिंग बनाने के लिए मेकर्स भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए मेकर्स टीवी के बड़े-बड़े स्टार्स को अप्रोच कर रहे हैं, ताकि ये शो टीवी पर तहलका मचा सके. आइये जानते हैं कि शो के लिए मेकर्स अब तक किन एक्टर्स को अप्रोच कर चुके हैं.
एजाज़ खान
‘बिग बॉस 14’ के बाद एजाज खान इन दिनों पवित्रा पुनिया के साथ अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है.
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे लम्बे समय से टीवी से गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर अक्सर ही उनसे जानना चाहते हैं कि टीवी पर उनकी वापसी कब होगी. और अंकिता राजी हुईं तो शायद बहुत जल्दी ही उनके फैन्स उन्हें खतरों के खिलाड़ी में देखेंगे, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार शो के मेकर्स ने उन्हें भी अप्रोच किया है.
एरिका फर्नांडिस
‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के मेकर्स शो के लिए कई बार अप्रोच कर चुके हैं. हालांकि एरिका ने अब तक हां नहीं की है.
अभिनव शुक्ला
‘बिग बॉस 14’ के जरिए अभिनव शुक्ला को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी है. इसका पूरा-पूरा फायदा अभिनव शुक्ला को मिल सकता है. वो भी शो में नज़र आ सकते हैं.
पार्थ समथान
‘कैसी ये यारियां’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ फेम पार्थ समथान ने फिलहाल टीवी से ब्रेक लिया है और बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सुना है खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स पार्थ को इस शो में लेना चाहते हैं और उन्हें मनाने की कोशिश भी कर रहे हैं.
रुबीना दिलाइक
‘बिग बॉस 14’ विनर रुबीना दिलैक शो जीतने के बाद लोगों के दिलो दिमाग में छाई हुई हैं. फिलहाल रुबीना के पास कई ऑफर्स आ रहे हैं और खतरों के खिलाड़ी का ऑफर भी उन्हें मिला है और उनके फैन्स उन्हें शो में देखकर बेशक बहुत खुश होंगे.
शाहीर शेख
इंडियन टेलीविजन के फेमस एक्टर शाहीर शेख की अच्छी पूरी दुनिया में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. शाहीर शेख की इसी पॉपुलैरिटी का फायदा ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के मेकर्स उठाना चाहते हैं, इसलिए उन्हें भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. वैसे खबर है कि शाहीर शेख और उनकी वाइफ को नच बलिए 10 का ऑफर भी आया है. अब देखिए वो किस शो को हां कहते हैं.
राहुल वैद्य
‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप राहुल वैद्य की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. राहुल वैद्य भी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नज़र आ सकते हैं.
अर्जुन बिजलानी
टीवी के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी काफी लम्बे समय से टीवी से दूर रहे हैं. अब खबर है कि अर्जुन को भी इस शो का न्योता भेजा गया है. इसमें कोई शक नहीं है कि अर्जुन के फैन उन्हें इस शो में देखने के लिए बेताब रहेंगे.
निक्की तम्बोली
‘बिग बॉस 14’ ने कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली की पॉपुलैरिटी भी बढ़ाई है. बिग बॉस में निक्की ने ये साबित कर दिया है कि वो टास्क भले ही ना जीतें, लेकिन गेम में टिकी जरूर रहती हैं. उनके इसी रवैये को कैश करने के लिए ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के मेकर्स ने उन्हें भी शो के लिए कॉन्टैक्ट किया है.
उर्वशी ढोलकिया
‘कसौटी ज़िंदगी की’ फेम कोमोलिका उर्फ उवर्शी ढोलकिया को लोग आज भी नहीं भूले हैं. खबरों की मानें तो उर्वशी को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के मेकर्स ने अप्रोच किया था और उर्वशी ने इस ऑफर को एक्सेप्ट भी कर लिया है. यानी उनका इस शो में आना कन्फर्म हो गया है.
मोहित मलिक
मोहित मलिक इस दिनों अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. उनकी वाइफ प्रेग्नेंट हैं और वो पूरा समय अपनी वाइफ के साथ स्पेंड करना चाहते हैं. मोहित भी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नज़र आ सकते हैं.
असीम रियाज
‘बिग बॉस 13’ फेम असीम रियाज को ‘खतरों के खिलाड़ी’ के मेकर्स ने पिछले सीजन के लिए भी अप्रोच किया था, लेकिन असीम ने ना कर दी थी. खबर है कि इस सीजन के लिए मेकर्स ने एक बार फिर उन्हें अप्रोच किया है. हालांकि अभी उनकी ओर से मेकर्स को कुछ भी कंफर्मेशन नहीं दी गई है.
शेफाली जरीवाला
‘बिग बॉस 13’ में कांटा लगा गर्ल यानि कि शेफाली जरीवाला ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. शेफाली काफी समय से किसी अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद वो इस शो का हिस्सा बनने को तैयार हो जाएं.
शरद मल्होत्रा
‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ और ‘नागिन 5’ फेम शरद मल्होत्रा को भी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के मेकर्स ने इस शो का ऑफर दिया था, लेकिन खबर है कि शरद ने किसी वजह से ये ऑफर ठुकरा दिया है.
सुरभि चंदना
‘नागिन 5’ फेम सुरभि चंदना की पॉपुलैरिटी भी कम नहीं है. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के मेकर्स जानते हैं कि सुरभि का शो में शामिल होना शो के लिए बेशक फायदेमंद होगा, इसीलिए सुरभि को भी शो का ऑफर दिया गया है.

टेलीविज़न की पॉप्युलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट बिकिनी फोटोज़ शेयर की. इन तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि एरिका इन लेटेस्ट तस्वीरों के साथ ही अपने ट्रैवल गोल को भी कम्पलीट कर रही है.
मालदीव्स आजकल बॉलीवुड और टीवी जगत के सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन बन गया है. तभी तो अधिकतर सेलेब्स- शिल्पा शेट्टी, करण सिंह ग्रोवर, सारा खान, तापसी पन्नू अपने काम से ब्रेक लेकर मालदीव्स छुट्टियां बिताने जा चुके हैं. इनके अलावा अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी छुट्टियां इतने मालदीव्स पहुंच गई है.
एरिका मालदीव्स से छुट्टियां बिताकर वापस लौट आई है. यहां से आने के बाद एरिका ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस लुक तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
एरिका के मालदीव्स वेकेशन का सबसे स्टनिंग क्लिक है ये तस्वीर.
ग्लैमरस और हॉट लुक वाली इन तस्वीरों में एरिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि एरिका फर्नांडीज़ फिटनेस फ्रीक है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने मल्टी कलर्ड स्विम वियर में अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट किया. साथ में एरिका ने चंकी ब्रेसलेट, एयरिंग्स और हेडबैंड कैरी किया है.
कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं हैं कि आपको बीच वेकेशन पर क्या पहनना है? एरिका की आगे की तस्वीरें देखिए, क्योंकि एरिका का बीच लुक के लिए परफेक्ट है

बीच के अलावा एरिका अलग-अलग जगहों पर पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं.

थाई हाई स्लिट स्कर्ट और स्ट्रैपलेस क्रॉप टॉप में एरिका बेहद स्टनिंग लग रही है.

ब्लू गाउन में बीच बैठी हुई एरिका मालदीव्स का तापमान बढ़ा रही है.

एरिका ने मालदीव्स के दौरान बिकिनी वाली तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं. उनकी बिकिनी लुक वाली पर फैंस खूब कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं.

इस तस्वीर में एरिका नीले समंदर में झूला झूलते हुए दिखाई दे रही है.

एरिका की तरह ऐसा कौन होगा, जो इस खूबसूरत बीच पर झूला झुलना नहीं चाहेगा.

एरिका समंदर में एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

समंदर किनारे झूला झूलने का मज़ा लेते हुए एरिका.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए टेली दिवा ने कैप्शन लिखा, “गोल्डन गर्ल”

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एरिका फर्नांडिस टेली वर्ल्ड की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस है.एरिका ने अपना करियर मॉडल के तौर पर शुरू किया था. मॉडलिंग के साथ-साथ एरिका ने अनेक ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया. इसके अलावा एरिका ने तमिल फिल्मों में काम किया है.

एरिका ने 2016 में टेलीविजन की दुनिया में अपने कदम रखे थे. उनका पहला सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी था. जिसमें एक्टर शेहर शेख के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। उसके बाद एरिका पॉपुआलर सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की-2’ में प्रेरणा शर्मा के किरदार में नज़र आईं. एरिका ने अभी तक दो सीरियल में काम किया है, लेकिन इन दोनों शो के जरिए वह लाखों दिलों को जीतने में कामयाब रही. इतना ही नहीं, अब वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी बन गई हैं।

अपनी लेटेस्ट हॉट और सेक्सी फोटोज़ से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाने वाली कोई और नहीं, बल्कि कसौटी ज़िंदगी की-2 की एरिका फर्नांडिस हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्लू बिकिनी पहने हुए एरिका ने सोशल मीडिया पर सिज़लिंग फोटोज़ साझा की हैं. उनकी ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल होने लगी हैं. आइए एक नज़र डालते हैं एरिका फर्नांडिस के कातिलाना अंदाज़ वाली इन सिज़लिंग फोटोज़ पर-
टेली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है. यह उनके ऑन-स्क्रीन लुक, वेकेशन फोटोज़, सोशल मीडिया गेम और वेब सीरीज़ में काम करने का नतीजा ही तो है. बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स बिजी रहने के बाद आख़िरकार एरिका फर्नांडिस ने अपने लिए कुछ क्वालिटी टाइम बिताने का फैसला किया और अपने बिजी रूटीन से ब्रेक लेने के लिए मुंबई के पास एक रिसॉर्ट में एरिका छुट्टियां बिता रही हैं.

स्विमिंग पूल में बिकिनी पहनकर पाउट करते हुए एरिका फर्नांडिस की इन लेटेस्ट बोल्ड फोटोज ने फैंस को क्रेजी बना दिया है. वे जमकर एरिका के इस बोल्ड बिकिनी अवतार पर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं

एरिका फर्नांडिस ने स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए एक के बाद एक हॉट पोज़ देते हुए रही हैं

एरिका को अक्सर उनकी टोंड बॉडी और एब्स के लिए सराहा जाता है. ब्लू बिकिनी में उनकी टोंड बॉडी और एब्स साफ़ दिखाई दे रहे हैं

पूल के किनारे पर एरिका रिलेक्स मूड में नज़र आ रही है.

एरिका फर्नांडिस ने टीवी के पॉप्युलर शो ‘कसौटी जिंदगी की -2’ में काम किया है. इस शो में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि अब यह शो ऑफ एयर हो चुका है, लेकिन एरिका फर्नांडिस फैंस के दिलों में अपने लिए जगह बना चुकी है.

एरिका ने कई डेली सोप में काम किया है और हर बार वह स्मॉल स्क्रीन पर छाई रहीं और हर बार उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिला.

आखिरी बार एरिका अपने को-स्टार हर्षद चोप़डा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में ‘जुदा कर दिया’ में दिखाई दी. इस सांग को म्यूजिक जोड़ी संजय-अजय ने कम्पोज़ किया और गीत के बोल संजीव चतुर्वेदी ने लिखे थे.

गाने के रिलीज़ होने से पहले, ऐसी अफवाहें थीं कि एरिका और हर्षद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनकी छुट्टियों साथ बिताने वाली तस्वीरें भी वायरल हो गई थीं.