- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Film Actress
Home » Film Actress

बिग बॉस 14 में जिस तरह लोग बार-बार घर से बाहर जाकर रिएंटर हो रहे हैं उसे देखकर अब लोग उकता गए हैं और वो समझ ही नहीं पा रहे कि ये हो क्या रहा है. शायद मेकर्स खुद भी कन्फ़्यूज़ हैं कि करना क्या है.
पहले निक्की तंबोली कम वोट्स के कारण बाहर हुईं लेकिन उनको फिर एक मौक़ा दे दिया और घर में भेज दिया गया, फिर राहुल वैद्य खुद शो से क्विट कर गए लेकिन उनको भी फिर घर में भेजा गया और अब एजाज़ खान बाहर गए हैं लेकिन उनकी जगह देवोलीना खेलेंगी जब तक कि वो वापस नहीं आते.
रही बात विकास गुप्ता की तो उनके तो क्या कहने, उनके लिए तो जैसे ये बिग बॉस का घर नहीं लोकल ट्रेन है, कभी चढ़ते हैं, कभी उतरते हैं. ये सब देख फैंस भी कन्फ़्यूज़ हो गए और शो में इंट्रेस्ट खोते जा रहे हैं. उनका कहना है शो अपनी क्रेडिबिलिटी खो रहा है. एक वक़्त था जब बिग बॉस में एंटर होना बड़ी बात थी और शो से बाहर होने के बाद एक मौक़ा और मिलना तो बसे सपना ही था पर अब तो जिसे देखो उसे मौक़ा मिल रहा है.
फैंस ही नहीं, सेलेब्स भी यही कह रहे हैं और इस सीज़न का हिस्सा रही कश्मीरा शाह भी इससे दुखी हैं. उन्होंने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे ये रीएंट्री का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आ रहा, एक बार सदस्य बाहर जाता है तो वो बाहर से बहुत कुछ देखकर आता है, उसे पता चल जाता है कि दूसरों का गेम क्या है और इसका उसको फायदा मिलता है. वो दोबारा घर में जाकर दूसरों का गेम भी ख़राब करता है. विकास गुप्ता तो घर में आते-जाते रहते हैं, जिसपर लोग भी सवाल कर रहे होंगे.
मुझे लगता है दर्शकों को भी ये कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आ रहा होगा और उनके मन भी यही सवाल उठ रहा होगा कि एक ही सदस्य की बार बार एंट्री क्यों हो रही है. ये बिलकुल बोरिंग है और कितनी बार ये एंट्री-एग्ज़िट होती रहेगी, इससे शो की वैल्यू भी कम होती है और लोगों का भरोसा भी.
कश्मीरा से पहले भी कई सेलेब इस बात को उठा चुके हैं. काम्या पंजाबी से लेकर देवोलीना और विशाल सिंह भी ये बात कह चुके हैं और फैंस के ट्वीट्स से भी ये बात साफ़ हो गई कि उनको भी ये पसंद नहीं आ रहा.
The amount of people are coming back in the big boss house is amazing 😂 looks like the show is not going to end till dec 2021. Good for me 😍 big fan of the show ❤️let’s just call the show a comeback season 14 instead of BB14 #BB14 😂😂
— vishal singh (@Vishal_singh786) December 21, 2020
Enough of this #VikasGupta
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) January 18, 2021
Kitni baar swaagat karoge iska?
Isko yahi bitha lo season 15 me bhi bula lena.#BiggBoss14
🤣🤣🤣
— #AsliFansMissJasmin (@sehgal_vinayak) January 18, 2021
Isko @BiggBoss ka senior most citizen ghoshit kardo
Photo Courtesy Instagram

सोनल चौहान आजकल हॉलिडे मूड में हैं और वो गोवा के बीच पर अपनी छुट्टियां मना रही हैं. सोनल वहां से अपने इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने जिस फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं उन्होंने इंटरनेट पर आग लगा दी.
सोनल ने पिंक और वाइट बिकिनी में एक फोटोशूट कराया जिसमें वो काफ़ी हॉट लग रही हैं. साथ ही सोनल ने फैंस को आमंत्रित भी किया है कि अगर आप गहराई से नहीं डरते तो मेरे साथ आओ… दूसरे कैप्शन में सोनल ने लिखा है- ख़ुशियां चुनो… आज, कल और हमेशा!
सोनल को फ़िल्म जन्नत से काफ़ी पहचान मिली थी और वो वर्ष 2005 में मिस वर्ल्ड टुरिज़म का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी हैं, ऐसा करनेवाली वो पहली भारतीय भी बनी. पहली बार उन्होंने सिल्वर स्क्रीन शेयर की हिमेश की फ़िल्म आप का सुरूर में इमरान हाशमी के साथ.
वो कई अवार्डस के लिए नॉमिनेट भी हुई लेकिन साल 2017 में उन्होंने डिक्टेटर के लिए tsr tv नेशनल फ़िल्म अवार्डस में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जीता. कुल मिलाकर सोनल के लिए यह कहा जा सकता है कीं वो खूबसूरत भी हैं और टैलेंटेड भी.
फ़िलहाल तो उनकी इन तस्वीरों पर फैंस भी काफ़ी प्यार बरसा रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram

सारा अली खान और वरुण धवन की केमिस्ट्री फ़िल्म कुली नंबर वन में देखने को लोग बेताब हैं. उनकी मूवी ओटीटी प्लैट्फ़ॉर्म पर 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन रिलीज़ होगी. इस बात का ऐलान सारा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में किया है, उन्होंने डेनिम ऑन डेनिम लुक में अपनी कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं, जिनमें वो लग रही हैं बेहद कूल.
साथ ही सारा ने कैप्शन दिया है सी यू कल आप लोग भी मुझे देख सकते हैं.
सारा का इन पिक्चर्स में ऑल डेनिम लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा है…
कुली नंबर वन गोविंदा और करिश्मा की कुली नंबर वन की ही रीमेक है. इसके गाने पहले ही इंटर्नेट पर धूम मचा चुके हैं. फ़िल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ही हैं और सारा-वरुण पहली बार एक साथ नज़र आने वाले हैं, इनकी केमिस्ट्री प्रोमो में और गानों में तो वाक़ई काफ़ी बेहतरीन लग रही है, बाक़ी तो फ़िल्म देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं. फ़िलहाल तो सारा का स्टनिंग लुक ही इंटरनेट पर आग लगा रहा है!

सना खान ने जब शोबिज़ को अलविदा कहा था तब लोगों को काफ़ी हैरत हुई थी लेकिन उससे ज़्यादा हैरानी या यूं कहें लोगों को शॉक तब लगा जब अचानक सूरत के मौलाना अनस से सना ने निकाह कर लिया था. सना ने इसके बाद अपने निकाह से जुड़ी तस्वीरें शेयर की और अब वो कश्मीर में हनीमून मनाकर लौटी हैं तो टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने शौहर से पहली मुलाक़ात से लेकर बॉलीवुड छोड़ने, अपने ब्रेकअप और शौहर के लुक्स पर भी खुलकर बात की.
सना ने बताया वो पहली बार अनस से मक्का में 2017 में मिली थीं. उसके बाद साल 2018 में वो उनसे फिर कनेक्ट हुईं कब सना को धर्म से जुड़े कुछ सवाल करने थे. इसके बाद 2020 में वो फिर से कनेक्ट हुए और निकाह कर लिया. सना का कहना है कि निकाह का फ़ैसला कोई रातोंरात नहीं लिया गया था. मैंने ऐसे शख़्स को पाने के लिए कई साल तक दुआ की और उनमें जो बात सबसे ज़्यादा मुझे पसंद है वो ये कि वो शरीफ हैं, उनमें हया है. वो चीज़ों या लोगों को लेकर जजमेंटल नहीं हैं. उन्होंने एक बात रही थी कि अगर कोई चीज गटर में गिर गई है तो उसके ऊपर दस बाल्टी पानी भी डाल दो, वो साफ नहीं होगी, लेकिन उसे गटर से बाहर निकालकर एक ग्लास पानी डाल दो, वो साफ हो जाएगी. उनकी यह बात मुझे प्रभावित कर गई.
फैमिली प्लानिंग को लेकर सना का कहना है कि मेरे शौहर ज़रूर कुछ वक़्त चाहते हैं और उन्होंने मुझसे कहा भी कि थोड़ा वक़्त लेना चाहिए लेकिन मैं जल्दी ही मां बनना चाहती हूं.
सना ने उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया जो अक्सर सोशल मीडिया पर उनके शौहर के लुक्स को लेकर कुछ ना कुछ कमेंट करते रहते हैं. सना ने कहा कि मैंने इन ट्रोल्स के लिए शादी नहीं की है, मेरी शादी से दूसरों को आख़िर क्या परेशानी है, मेरे शौहर एक अच्छे आदमी हैं, नेक इंसान हैं और मैं उन्हें गुड लुकिंग मानती हूं, शायद आपके लिए वो गुड लुकिंग न हों, पर मुझे इस बात की परवाह नहीं है. भले ही लोगों को हमारे लुक्स को लेकर जो भी लगता है लेकिन हम दोनों एक दूसरे के साथ बेहद कम्फ़र्टेबल हैं. यह सहजता ही तो ज़रूरी होती है.
सना और अनस ने यह भी साफ़ किया कि सना का इंडस्ट्री छोड़ने का फ़ैसला खुद का था, अनस ने उन्हें कभी इस बात के लिए नहीं कहा, यहां तक कि कुछ लोग अनस को यह भी कहते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस से निकाह क्यों किया, पर अनस का मानना है कि उन लोगों की सोच छोटी है. अनस के मुताबिक़ सना बेहद साफ़ दिल की हैं और जल्द ही लोगों को माफ़ कर देती हैं. सना से वो निकाह करना चाहते थे और ऊपरवाले ने उनकी दुआ क़ुबूल कर ली, सना के साथ वो कम्प्लीट महसूस करते हैं.
सना ने यह भी बताया कि अक्सर लोग उनसे यह सवाल करते हैं कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद क्या वो सोशल मीडिया भी छोड़ देंगी, सना बोलीं कि संन्यास लेने और धार्मिक लाइफ फॉलो करने में फर्क होता है, लोगों को लगता है कि मैंने संन्यास ले लिया है और जहां तक बॉलीवुड भी छोड़ने की बात है तो मुझे एहसास हो रहा था कि यह जगह मेरे लिए नहीं है पर वो मेरी रोज़ीरोटी थी, अपने घर में में ही कमानेवाली थी. पर लॉकडाउन में मुझे यह उठाने की हिम्मत आ ही गई.
कुछ लोग ऐसा भी सोचते हैं कि सना का ब्रेकअप हो गया इसलिए जल्दबाज़ी और प्रेशर में शादी कर ली, इस पर सना का कहना है कि जल्दबाज़ी या प्रभाव में आकर आप अफेयर कर सकते हो लेकिन शादी एक बड़ा फ़ैसला है तो वो प्रभाव में नहीं की जा सकती. मेरी पिछली ज़िंदगी जो पीछे रह गई उसमें बॉयफ़्रेंड होना आम बात है, यही कुछ बातें हैं जिनका मुझे अफ़सोस भी है लेकिन अब भविष्य की ओर देखना है जहां मुझे ज़िम्मेदार पेरेंट की भूमिका निभानी है, जहां मुझे अच्छी बातें अपने बच्चों को पासऑन करनी हैं.

सर्द मौसम हो और सनसेट की हल्की सुनहरी गुनगुनी धूप, तो हाथों में चाय का प्याला तो ज़रूर होना चाहिए… बस ऐसी ही तस्वीर सारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उनके हाथों में चाय का प्याला है, सुनहरी धूप में उनकी ख़ूबसूरती और भी निखर रही थी. सारा ने कैप्शन दिया है- विंटर चाय, सेटिंग स्काई… सारा की इस तस्वीर को बेहद पसंद किया जा रहा है क्योंकि ये उनकी नो मेकअप यानी बिना मेकअप की तस्वीर है और यह अब वायरल हो रही है!
तस्वीर में सारा ने गुलाबी स्वेटर पहना हुआ है और ऊपर से गुलाबी प्रिंटेड शॉल भी लिया हुआ है. सारा वाक़ई काफ़ी प्यारी लग रही हैं और फैंस इस तस्वीर पर दिल खोल के कमेंट्स भी कर रहे हैं… कोई कह रहा है बेहद प्यारी तो कोई बोल रहा है नेचुरल ब्यूटी! किसी किसी की दीवानगी इतनी ज़्यादा है कि वो कह रहे हैं काश! हम ये चाय का कप होते…
इससे पहले भी सारा का वर्कआउट विडीओ काफ़ी वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर भी सारा की फ़ैन फ़ॉलोइंग बहुत ज़्यादा है. सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पिकशेयर की है जिसमें वो किसी के साथ हैं, सारा ने पिंक स्वेटर और शॉल पर ब्लू जींस पहनी हुई है.
बात सारा की आनेवाली फ़िल्मों की करें तो वो वरुण धवन के साथ कुली नं. 1 में नज़र आएंगी, यह फ़िल्म गोविंदा और करिश्मा की कुली नं. 1 का ही रीमेक है. सारा और वरुण की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफ़ी उत्साहित हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी, ऐमज़ॉन प्राइम पर. फिल्म को डायरेक्ट किया है डेविड धवन ने.
फ़िल्म का गाना भी काफ़ी धूम मचा रहा है और वरुण के साथ पहली बात स्क्रीन शेयर करनेवाली सारा को लोग देखने को बेक़रार हैं क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री काफ़ी अच्छी लग रही है.
इससे पहले सारा का वर्कआउट विडीओ भी धमाल मचा चुका है, जिसमें लोग दूसरे शख़्स को वर्क आउट करते देख ज़्यादा मज़ा ले रहे थे-
हाल ही में सारा ने अतरंगी रे की शूटिंग कम्प्लीट की है जिसमें वो अक्षय कुमार के अपोज़िट हैं. दोनों की जोड़ी काफ़ी अच्छी लग रही है.
सारा ने अपना डेब्यू किया था सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से! हाल ही में ड्रग्स मामले में और सुशांत की मौत को लेकर भी सारा से पूछताछ की गई थी जिसके बाद लोग बॉलीवुड और स्टार किड्स को ट्रोल करने लगे थे. कहा गया था कि सैफ़ भी सारा से नाराज़ थे लेकिन बाद में सैफ़ का बयान आया कि हर हाल में अपनी बेटी को सपोर्ट कर रहे हैं! बात सारा की इस तस्वीर की करें तो लोग सच में उनकी मासूमियत पर दिल हार बैठे!

प्रेगनेंसी में भी करीना कपूर काफ़ी प्रॉजेक्ट्स में बिज़ी हैं, उन्होंने आमिर के साथ लाल सिंह चड्ढा के लिए भी अगस्त में शूट किया था और अब वो काफ़ी सारे एंडॉर्समेंट के लिए शूट कर रही हैं, इस बीच करीना के स्टाइलिश मटरनिटी आउटफिट्स काफ़ी सुर्खियाँ बटोरते रहते हैं.
करीना ने हाल ही में पूमा इंडिया के लिए एड शूट किया था जहां पहले तो उन्होंने सेल्फ़ी पोस्ट की और बाद में स्टाइलिश पिक जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आई. साथ ही उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी डाला है- हम दोनों पूमा इंडिया के सेट पर!
हम दोनों से करीना का मतलब वो और उनके बेबी से था, करीना से चेहरे पर भी प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ नज़र आ रहा है. करीना का दूसरा बेबी मार्च में होगा और अपनी पहली प्रेगनेंसी के वक़्त भी वो चाहती थीं कि उन्हें बेटी हो क्योंकि वो खुद एक बेटी हैं और उनका कहना था कि उन्होंने अपने पैरेंट्स के लिए एक बेटे से ज़्यादा किया है!
करीना की इस तस्वीर को काफ़ी पसंद भी किया का रहा है और सराहा भी का रहा है कि प्रेगनेंसी में भी वो अपने काम को पूरी ज़िम्मेदारी से कर रही हैं. मसाबा गुप्ता ने भी करीना को काफ़ी सराहा है, वहीं जैकलीन फ़र्नांडिस ने इसे इंस्पायरिंग यानी प्रेरणादायक बताया.
इस शूट में करीना मोनोक्रोमैटिक लुक में नज़र आ रही हैं, उन्होंने पिंक कलर की हाई वेस्ट योगा पैंट्स के साथ उसी रंग की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी है और उसी कलर से लेयरिंग भी की है! साथ ही उन्होंने पिंक कलर के ही फ़्लिप फ़्लॉप पहने हैं.
करीना ने उनकी पिक के कमेंट्स को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और वहीं उनका जवाब भी दिया…

प्रियंका चोपड़ा काफ़ी एक्टिव रहती हैं सोशल मीडिया पर और अपनी पिक्स भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने ब्लू जींस और वाइट टॉप में कैज़ुअल लुक वाली तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें लोगों का इतना प्यार मिल रहा है कि ये तस्वीरें वायरल हो गई, ना सिर्फ़ प्रियंका के फैंस बल्कि स्टार्स भी खुद को इन तस्वीरों पे कमेंट करने से रोक नहीं पाए!
ऋतिक रोशन ने पिक पर कमेंट किया- क्या बात है… वहीं राजकुमार राव ने हार्ट यानी दिल का ईमोजी डालकर प्रियंका के लुक के लिए अपना प्यार जताया. अनुषा दांडेकर ने ब्यूटिफ़ुल लिखा है तो फ़रहा अली खान ने कहा गॉर्जियस!
फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और प्रियंका को पूछ रहे हैं कि तुम इतनी खूबसूरत क्यों हो!
इस पिक्स को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- ‘ब्लू जींस बेबी’.
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ हैं राजकुमार राव और आदर्श गौरव!
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी Unfinished के लॉन्च की तैयारी में हैं और इस किताब को लिखने का फ़ैसला उन्होंने 2018 में किया था. यह किताब अगले महीने रिलीज होगी. इससे पहले प्रियंका ने किताब का पहला लुक साझा करते हुए लिखा था कि वो एहसास जो पहली बार अपनी किताब को पकड़ने पर मुझे हुआ, मज़ाक़ कर रही हूं अभी सिर्फ़ किताब का जैकेट आया है, अगले महीने तक इसकी प्रिंट कॉपी आने तक मैं इंतज़ार नहीं कर सकती!

किसान आंदोलन से जो कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की ट्विटर वॉर शुरू हुई वो अब पर्सनल होती जा रही है. कंगना जहां ट्विटर पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं वहीं दिलजीत काफ़ी समय से ट्विटर से ग़ायब थे, ऐसे में कंगना को एक और मौक़ा मिल गया दिलजीत को छेड़ने का. कंगना ने पीले रंग की साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया कि आज हैदराबाद में 12 घंटे की शिफ़्ट में काम काम करने के बाद शाम को एक चैरिटी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई रवाना हुई, वैसे पीले रंग में मैं कैसी लग रही हूं?
इसके बाद कंगना ने दिलजीत की चुटकी लेते हुए हैशटैग करके पूछा कि एक और बात- दिलजीत कित्थे आ #Diljit_Kitthe_aa ?
उनको यहां ट्विटर पर हर कोई ढूंढ़ रहा है.
Today after working in a 12 hours shift in Hydrabad this evening I flew down to Chennai to attend a charity event, how do I look in yellow? Also #Diljit_Kitthe_aa ?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
Everyone is looking for him here on twitter 🌹 pic.twitter.com/Sbx6K4Shvb
कंगना के ट्वीट के बाद #Diljit_Kitthe_aa ट्रेंड करने लगा. काफ़ी देर तक तो दिलजीत का रीऐक्शन नहीं आया, उन्होंने समय ज़रूर किया लेकिन फिर ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद कर दी. दिलजीत ने पंजाबी में ट्वीट किया कि सुबह उठ के जिम गया.. फिर सारा दिन काम किया और अब मैं सोने लगा हूं.. ये लो पढ़ लो मेरा शेड्यूल…
दिलजीत ने हैशटैग्स #MeraSchedule का यूज़ किया और साथ में हंसनेवाली इमोजी डालकर लिखा #AaJa #Aaja 😂
Subha Uth Ke GYM Laya..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 11, 2020
Fer Sara Din Kam Kita .. 😎
Hun Mai Saun Lagga Haan..😊
AH Lao Fadh Lao MERA SCHEDULE 😂😂#MeraSchedule #AaJa #Aaja 😂
इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट्स आने लगे कि अब आएगा मज़ा… किसी ने कहा मज़ा आ गया आ गए पाजी! लोगों को दिलजीत का जवाब इतना मज़ेदार लगा कि लोग हंसने लगे और उनका यह जवाब ट्रेंड करने लगा!
जैसाकि सब जानते ही हैं कि कंगना और दिलजीत की यह ज़ुबानी जंग किसान आंदोलन को लेकर शुरू हुई थी जब प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत ने आंदोलन का समर्थन किया था और कंगना ने इनके लिए कहा था कि ये लोकल क्रांतिकारी हैं और देशद्रोहियों की गुडबुक्स में आना चाहते हैं, जिसके बाद दिलजीत ने बैक टु बैक ट्वीट्स कर कंगना को जवाब दिया था.
यही नहीं कंगना ने आंदोलन में भाग ले रही एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की आंदोलनकर्ता बता दिया था जिसके बाद दिलजीत और कंगना में लड़ाई शुरू हो गई थी जो अब तक जारी है!

बॉलीवुड की ये ऐसी कैट फाइट है जिसके चर्चे आज तक होते हैं. दरअसल यह मामला 2001 का है जब बिपाशा इंडस्ट्री में नई थीं और अजनबी फ़िल्म में करीना के साथ काम कर रही थीं. दोनों लीड रोल में थीं और उनके अपोज़िट अक्षय कुमार और बॉबी देओल थे.
इस फ़िल्म के दौरान ही करीना और बिपाशा में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई और झगड़ा इस तक बढ़ गया कि करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कहकर ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.
इसके बाद बिपाशा ने करीना के साथ कभी काम ना करने का फ़ैसला लिया और दोनों ने ही लंबे समय तक इस बात पर कई इंटरव्यूज़ में एक-दूसरे पर दोषारोपण करते हुए अपनी-अपनी सफ़ाई दी.
बताया जाता है कि यह लड़ाई डिज़ाइनर और कॉस्ट्यूम को लेकर हुई थी. फिल्म के दौरान करीना के डिज़ाइनर विक्रम फड़नीस ने बिपाशा की मदद की थी, जिससे करीना ख़ासी ख़फ़ा हो गई थी. करीना को यह बात पसंद नही आई और वो विक्रम से भी नाराज़ हो गई थीं. खबरों के अनुसार, करीना के डिज़ाइनर ने उनसे बिना पूछे बिपाशा की मदद कर दी थी और वहीं बिपाशा ने भी करीना से इजाज़त नहीं ली थी. करीना को विक्रम का बिपाशा की मदद करना इतना नागवार गुज़रा कि उन्होंने बिपाशा को काली बिल्ली कह दिया और दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि करीना ने बिपाशा को तमाचा जड़ दिया.
बिपाशा ने इस बारे में उस वक़्त कहा था कि करीना ने ज़रा सी बात का बतंगड़ बना दिया था. बात करीना और उनके डिज़ाइनर के बीच की थी, मुझे क्यों ज़बरदस्ती घसीटा गया.
वहीं करीना ने भी कुछ समय बाद इस विषय पर कहा था कि बिपाशा सिर्फ़ लाइमलाइट में आने के लिए इस लड़ाई और मेरे नाम का इस्तेमाल कर रही हैं, तभी तो वो हर जगह बस मेरी ही बात करती रहती हैं, क्या बिपाशा को अपने टैलेंट पे भरोसा नहीं. वो चार पेज के इंटरव्यू में तीन पेज में तो बस मेरी ही बात करती हैं.
दोनों के बीच लंबे समय तक कोल्ड वार चली. करीना ने उस वक़्त बिप्स के बॉयफ़्रेंड जॉन अब्राहिम को एक्सप्रेशनलेस तक कहा था तो वहीं बिपाशा ने करीना के लिए कहा था कि उनके पास ज़्यादा ही एक्सप्रेशन हैं.
ख़ैर, काफ़ी समय बाद 2008 में करीना ने लड़ाई ख़त्म करते हुए बिपाशा को सैफ़ की बर्थडे पार्टी में बुलाया जिसे बिपाशा ने स्वीकार कर लिया, अब दोनों के बीच सब ठीक हैं. करीना जहां अपने दूसरे बेबी के इंतज़ार में हैं और आमिर के साथ उनकी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा भी तैयार है.
वहीं बिपाशा भी करन सिंह ग्रोवर के साथ शादी एंजॉय कर रही हैं.
हालाँकि एक टीवी शो के दौरान करीना ने कहा था कि उन्होंने कभी बिपाशा को काली बिल्ली नहीं कहा, अब सच क्या है ये तो वो दोनों ही जानें लेकिन बिना आग के धुआं नहीं उठता.

सोनम कपूर को भले ही लोग काफ़ी ट्रोल करते हैं, उन्हें नेपोटिज़्म का प्रोडक्ट, मंद बुद्धि और ना जाने क्या क्या कहा जाता है लेकिन फिर भी वो अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं हटतीं और जब मुद्दा महिलाओं से जुड़ा हो तो वो खुलकर बोलती हैं.
हाल ही में एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में सोनम ने फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सिस्म पर बात की और अपनी राय रखी. सोनम ने कहा मैंने खुद देखा है कि किस तरह महिलाओं को यहां ट्रीट किया जाता है, अगर आप महिला हो और बॉलीवुड में हो तो आपको अलग ही नज़रिये से देखा जाता है. उन्हें क्रिएटिव पर्सन या आर्टिस्ट ना मानकर मात्र दोयम दर्जे का माना जाता है. एक्ट्रेस के लिए कहानी, डायलॉग और गाने तक अलग ही तरह से लिखे जाते हैं. उनसे एक निश्चित तरीक़े से व्यवहार करने, कपड़े पहनने और एक्टिंग करने की अपेक्षा की जाती है.
हम में और मेल एक्टर्स में क्या फ़र्क़ है? लेकिन उनके लिए इस तरह से बात नहीं की जाती जिस तरह से महिलाओं के लिए की जाती है. ऐसा लगता है कि महिलाओं को लेकर आज भी वही सदियों पुरानी सोच को लेकर हम चल रहे हैं.
यहां तक कि अगर किसी एक्ट्रेस के बेहतर करियर के लिए यह माना जाता है कि उसे किसी बड़े हीरो के साथ काम करना चाहिए, कोई एक्ट्रेस किसी बड़े स्टार के साथ काम कर ले तो उसको एक अचीवमेंट की तरह देखा जाता है. बहुत ज़रूरी है कि इस सोच में बदलाव आए और ये बदलाव खुद महिलाएँ ही ला सकती हैं, उन्हें खुद अपना स्टैंड लेना होगा.
मुझे देख कर डर लगता है कि किस तरह से मेरी कलीग्स को मानसिक आघात से गुजरना पड़ता है. महिलाओं को दरअसल सॉफ़्ट टार्गेट समझा जाता है. खुद महिलाओं को तय करना होगा कि क्या सिर्फ़ पैसा ही ज़रूरी है? उसके लिए आप बहुत कुछ ऐसा करते हो जो आपके सम्मान के लिए सही नहीं. महिलाओं को ये सोच छोड़कर अपने लिए बेहतर विकल्प तलाशने होंगे.
महिलाओं को जिस तरह से पर्दे पर दर्शाया जाता है उसे लेकर आवाज़ उठानी चाहिए और उन्हें इतना बोल्ड होना चाहिए कि लिंगभेद को बढ़ावा देनेवाली फ़िल्मों को वो ना कह सकें!
photo courtesy: Instagram

काजल अग्रवाल इन दिनों अपने हनीमून पर हैं और वो मालदीव के खूबसूरत नज़ारों का मज़ा भी ले रही हैं और पति गौतम के साथ खुलकर रोमांस भी कर रही हैं. इतना ही नहीं काजल कई तस्वीरें फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं ताकि वो भी मालदीव की ख़ूबसूरती में क़ैद हो जाएं!
हाल ही में काजल ने जो पिक्स शेयर की उनमें बेहद ही सुंदर नजारा देखने को मिला. काजल ने अपने अंडरवॉटर बेडरूम की तस्वीरें शेयर कीं. पानी के अंदर बना उनका बेडरूम बहुत ही आलीशान है और वो चारों तरफ़ मछलियों से घिरी हैं. काजल ने लिखा भी है कि ये मुझे देख रही हैं या मैं इन्हें!
आप भी देखें उनके इस ड़्रीमी हनीमून की तस्वीरें!
इसमें काजल थोड़ा फिटनेस और वर्कआउट की प्रैक्टिस करने की कोशिश में हैं ताकि हनीमून की ख़ुशी में सेहत नज़रअंदाज़ ना हो जाए! एक फ़ैन ने तो काजल ke कैप्शन और पिक पर कमेंट करते हुए इसे मर्मेड योगा बताया है!

करीना कपूर अब दूसरी बार मां बननेवाली हैं और प्रेग्नेंसी का ग्लो उनके चेहरे पर साफ़ नज़र आ रहा है. इसके अलावा करीना का मैटरनिटी वॉर्डरोब भी काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रहा है. वो हमेशा ही स्टाइलिश नज़र आती हैं लेकिन स्टाइल और फैशन से परे करीना की एक स्ट्रॉन्ग साइड भी सामने आ रही है. करीना का एक पुराना वीडीयो आजकल काफ़ी वायरल हो रहा है. उस वक़्त करीना पहली बार गर्भवती थीं और वो जहां भी जाती थीं लोग उनसे सवाल करते थे की वो क्या चाहती हैं- बेटा या बेटी?
तब करीना ने कहा था इस बात से फ़र्क़ नहीं पड़ता कि क्या हो, बच्चा हेल्दी हो ये ज़रूरी है, लेकिन चूंकी वो एक लड़की हैं तो वो भी चाहती हैं कि उन्हें पहली संतान के रूप में बेटी का तोहफ़ा मिले.
करीना ने इस वीडीयो में कहा कि उन्होंने भी एक बेटी होकर अपने पैरेंट्स के लिए बेटे से ज़्यादा किया है और जो लोग महिलाओं को समानता का दर्जा नहीं दे पाते उन्हें यह समझना चाहिए कि भगवान ने महिला को ही हक़ दिया है कि वो जीवन दे सके, जीव को पैदा कर सके!
पहली बार तो करीना को बेटी नहीं हुई और तैमूर जैसा क्यूट बेटा हुआ जो इंटरनेट सेंसेशन बन गया, शायद इस बार करीना की ख्वाहिश पूरी हो!