Close

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का न्यू लुक हो रहा है वायरल, डिलीट की पुरानी पिक्चर्स, मामा अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया रिएक्ट! (Viral Pics: Amitabh Bachchan’s Grandson Agastya Nanda Shares New Pictures On Instagram, Deletes Old Posts)

बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा अपनी नई पोस्ट और तस्वीरों से काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. अगस्त्य ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी सारी पुरानी पिक्चर्स डिलीट के दी हैं और शेयर कीं अपने नए अवतार की हॉट स्टाइलिश पिक्चर्स. उनकी इन सनकिस्ड तस्वीरों को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और फैंस के अलावा सेलेब्स भी इन पर कमेंट कर रहे हैं.

अगस्त्य की बहन नव्या नवेली और मामा अभिषेक बच्चन भी इन तस्वीरों पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. नव्या नवेली ने 'अग्ग्लू' लिखकर कॉमेंट किया है और मामा अभिषेक ने हार्ट का ईमोजी कमेंट में पोस्ट किया है. संजय कपूर की पत्नी माहीप कपूर ने भी कमेंट किया और लिखा- हैंडसम और विक्रम फडनिस ने भी लिखा- हैंडसम हाउ आर यू???

Agastya Nanda

अगस्त्य भले ही फ़िल्मों में अब तक नहीं आए हों पर सोशल मीडिया पर उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है और वो यहां किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं. कई स्टार्स उनको फ़ॉलो करते हैं. अगस्त्य श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बेटे हैं और कुछ समय से वो अपने न्यू लुक के लिए मेहनत भी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने वर्क आउट की पिक्चर भी शेयर की थी, जो काफ़ी वायरल हुई थी.

Agastya Nanda

हो सकता है कि ये न्यू लुक उनका इंडस्ट्री में कदम रखने का संकेत हो, हालाँकि श्वेता ने पहले इस बारे में कहा था कि वो नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे इंडस्ट्री में आएं लेकिन पहले भी अगस्त्य के बॉलीवुड में आने के संकेत तो मिले थे.

Agastya Nanda

बात करें इस नए अंदाज़ की तो अगस्त्य ने काफ़ी स्टाइल में पोज़ दिया है, वो बेड पर दिख रहे हैं और सन लाइट उनके चेहरे को छू रही है, वो वाइट टीशर्ट व ब्लैक जैकेट पहने हुए हैं, जिसमें वाक़ई काफ़ी हैंडसम और स्मार्ट लग रहे हैं.

Agastya Nanda
Agastya Nanda

अगस्त्य ने सारी पुरानी तस्वीरें डिलीट कर दीं बस कुछ चुनिंदा तस्वीरें ही रखी हैं …

Agastya Nanda
Agastya Nanda
Agastya Nanda

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम-मंदाकिनी: अंडरवर्ल्ड डॉन का प्यार ही बन गया बदनुमा दाग, छीन ली इज़्ज़त-शौहरत, कर दिया गुमनाम! (Secret Love Story Of Mandakini & Dawood Ibrahim)

Share this article

आलिया भट्ट ने ख़ास कैप्शन के साथ शेयर की बचपन की फोटो के साथ अभी की तस्वीर, मां सोनी राज़दान और रणबीर कपूर की बहन को ख़ूब भा रही है उनकी क्यूटनेस! (Adorable: Alia Bhatt Shares Then-And-Now Beach Pictures, Mom Soni Razdan Says, Awww Baby)

आलिया भट्ट की क्यूटनेस का दीवाना भला कौन नहीं. आलिया की फ़ैन फ़ॉलोइंग भी काफ़ी ज़्यादा है. आलिया की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि वो अब भी बेहद क्यूट लगती हैं. आलिया ने बचपन में भी फ़िल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है और अब जब हम उनकी वो तस्वीरें देखते हैं तो लगता है वो बचपन में जितनी प्यारी थीं आज भी उतनी ही प्यारी हैं. उनके चेहरे पर बच्चों की सी मासूमियत आज भी बरक़रार है.

Alia Bhatt

बात करें आलिया की इस पोस्ट की तो उन्होंने काफ़ी समय बाद अपनी कोई पर्सनल तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है क्योंकि इन दिनों वो COVID से संबंधित पोस्ट्स और जानकारी ही शेयर करती हैं ताकि लोगों को मदद मिल सके.

आलिया ने अपनी अभी की और अपने बचपन की तस्वीरें साझा की है और कैप्शन दिया है- क्योंकि कोई मायने नहीं रखता कि हम कौन हैं.

आलिया ने जो अपनी अभी की तस्वीर शेयर की है उसमें वो समंदर किनारे बैठी हैं और यलो कलर का फ़्लोरल शॉर्ट व क्रॉप टॉप पहना है. आलिया ने हैट भी पहना है और वो नो मेकअप लुक में नज़र आ रही हैं. इसी के बाद आलिया ने अपने बचपन की भी तस्वीर शेयर की है और उसमें भी वो समंदर किनारे ही बैठी हैं और बहुत क्यूट लग रही हैं.

आलिया की इस तस्वीर पर रिद्धिमा कपूर से लेकर उनकी मॉम सोनी राज़दान तक कमेंट कर चुके हैं. सोनी राज़दान ने लिखा है ऑऑ बेबी! बाक़ी सेलेब्स ने भी हार्ट का ईमोजी बनाया है.

फैंस को भी आलिया का ये अंदाज़ बहुत भा रहा है!

Alia Bhatt
Alia Bhatt
Alia Bhatt

अगर वर्क फ़्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही गंगूबाई काठियावाड़ और rrr में दिखाई देंगी.

Alia Bhatt

आलिया ने इससे पहले भी अपनी बीच पिक्स शेयर कर वाहवाही लूटी है.

Alia Bhatt
Alia Bhatt

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह पढ़ें: ‘निशा के पास अब सेफ नहीं है मेरा बेटा’ बोले करण मेहरा, कहा- बेटे कविश की सुरक्षा को लेकर लग रहा है डर! (‘My Son Is Not Safe With Nisha Anymore’, Says Karan Mehra)

Share this article

श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, बताया क्या रखा है नाम… (Shreya Ghoshal Shares The First Picture Of Her Newborn, Reveals The Name Of Her Baby Boy)

22 मई को शसिंगर श्रेया घोषाल ने बेटे को जन्म दिया और उसके बाद बधाइयों का ताँता लग गया था. लेकिन फैंस को इंतज़ार था बेबी कि फ़र्स्ट पिक्चर का और वो ये भी जानना चाहते थे कि आख़िर बच्चे का नाम क्या रखा है श्रेया और उनके पति शिलादित्य ने.

तो अब फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ क्योंकि श्रेया ने एक प्यारी सी फ़ैमिली पिक्चर के साथ बच्चे की पहली झलक और उसका नाम भी इंस्टाग्राम पर अनाउन्स किया. श्रेया ने बेटे का नाम रखा है देवयान मुखोपाध्याय.
श्रेया ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसमें श्रेया ने बेटे को हाथों में थामा हुआ है और उनके पति व श्रेया भी बच्चे को भावुक होकर ममताभरी नज़रों से निहार रहे हैं.

Shreya Ghoshal

श्रेया ने कैप्शन में लिखा है- मिलिए देवयान मुखोपाध्याय से. ये 22 मई को आए और हमारी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई. इनकी पहली झलक से ही हमारे मन में वो प्यार और ममता उमड़ पड़ी थी जो अपने बच्चे के लिए सिर्फ़ उसके माता-पिता महसूस करते हैं. एक अनियंत्रित और उत्साहित प्यार. ये अब भी एक सपने जैसा लग रहा है. मैं और शिलादित्य ज़िंदगी के इस खूबसूरत तोहफ़े के लिए शुक्रगुज़ार हैं.

Shreya Ghoshal


श्रेया को फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं!

Share this article

उतरन की इच्छा टीना दत्ता ने टॉपलेस शूट की बोल्ड पिक्चर्स शेयर कर कहा, अगर मैं गर्मी बढ़ा दूं तो बुरा तो नहीं मानेंगे, क्योंकि…! (Smoking Hot: Uttaran Fame Tina Dutta Shares Topless Photos From Her Recent Photoshoot)

उतरन की वो मासूम सी दिखनेवाली इच्छा यानी टीना दत्ता इन दिनों आग लगाने से बाज़ नहीं आ रही. वो बैक टु बैक बोल्ड फोटोशूट करवाकर सबको चौंका रही हैं. उनकी क्यूटनेस अब सेक्सी अवतार में बदल चुकी है.
टीना ने अपनी लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट पर बेहद ही बोल्ड पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें वो टॉपलेस नज़र आ रही हैं, लेकिन इसको बेहद क्लासी तरीक़े से शूट और एडिट किया गया है, जिससे ये वल्गर नहीं बल्कि हॉट लग रही हैं.

Tina Dutta

टीना ने कैप्शन भी काफ़ी बोल्ड दिया है. टीना कह रही हैं कि अगर मैं टेम्प्रेचर बढ़ा दूं तो बुरा तो नहीं मानेंगे आप लोग? मुझे लगता है नए महीने में बदलाव तो होना ही चाहिए. टीना ने आगे लिखा है कि ये तस्वीर एडिटेड है लेकिन मेरी यही सोच है कि अगर आप अपने शरीर के साथ कम्फ़र्टेबल हैं तो सब ठीक है… याद रखें जो आपको सहज लगे वो करें बिना ये चिंता करे कि दूसरे क्या सोचेंगे!

टीना की इस पोस्ट को फैंस पसंद कर रहे हैं. आप भी देखें ये हॉट पिक्चर्स…

Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta

इससे पहले भी टीना कई ग्लैमरस फोटोशूट करा चुकी हैं… इस तस्वीर में टीना का हेयर लुक सबको बेहद पसंद आया, क्योंकि उनके फ़ेस की क्यूटनेस और मासूमियत सबको आकर्षित करती है.

Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta
Tina Dutta

टीना को ट्रेडिशनल लुक में भी लोग बहुत पसंद करते हैं बल्कि ज़्यादा पसंद उसी लुक में करते हैं क्योंकि उनको अपनी वही मासूम इच्छा याद आ जाती है जिसको उतरन में उन्होंने देखा था… भोली भाली सी… इच्छा

Tina Dutta

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी के नाम पर दिल्ली में बिक रहे हैं स्पेशल कबाब और चाप, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट! (Baby Doll Chaap: Sunny Leone Reacts To A Malai Chaap Restaurant Naming Their Chaap-Kebab After Her)

Share this article

जय भानुशाली और माही विज की प्यारी परी तारा भानुशाली ने क्यूट अंदाज़ में कहा ईद मुबारक, तो फैंस बोले माशा अल्लाह! (Eid Mubarak: Mahhi Vij & Jay Bhanushali’s Daughter Tara Looks Super Cute In Eid Outfit)

मौक़ा ईद का हो तो सजना संवरना तो बनता ही है और ऐसे में बड़े ही क्यों छोटे बच्चे भी चाहते हैं वो कुछ ख़ास पहनें. तो भला इंटरनेट और सोशल मीडिया स्टार तारा भानुशाली इस मौक़े पर ख़ास कैसे नहीं लगतीं. तारा ने बड़े ही क्यूट अंदाज़ में सबको कहा ईद मुबारक! तारा ने ईद की प्यारी सी ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वो बड़ी ही प्यारी लग रही हैं. तारा ने वाइट और गोल्डन ज़री वर्क वाला कुर्ता और शरारा पहना है और उसपर दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ है!

इतना ही नहीं तारा ने ज्वेलरी भी बड़ी प्यारी पहनी है और अपने लुक को प्यारे अंदाज़ में कम्प्लीट किया है. तारा के माथे पर स्टोनवर्क का टीका है. सिर पर फ़्लॉवर वाला हेयर बैंड भी है और गले में गोल्डन पोटली बैग झूल रहा है. हाथों में मैचिंग बैंगल्स हैं.
ये पिक्चर तारा के वेरिफ़ाइड इंस्टाग्राम पेज पर है और लोगों को बेहद पसंद आ रही है. कैप्शन में ईद मुबारक लिखा है तो फैंस भी उनको विश कर रहे हैं, कोई उन्हें नहीं परी, कोई क्यूट तो कोई लग रहा है माशा अल्लाह!

Tara Bhanushali
Tara Bhanushali

इससे पहले तारा और माही की इंस्टा स्टोरी पर तारा की एक और क्यूट पिक शेयर हुई है जिसमें वो ब्लू कलर की फ़्रॉक में दिख रही हैं, उनके हाथ में टॉय कैमरा है और साइड विंडो में चांद मुबारक… ईद मुबारक डिसप्ले हो रहा है!

Tara Bhanushali
Tara Bhanushali
Tara Bhanushali

तारा का ये क्यूट अंदाज़ सभी को भा रहा है और वो भी उसको ब्लेसिंग दे रहे हैं!

Tara Bhanushali

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Eid Mubarak 2021: दीपिका कक्कड़, गौहर खान से लेकर मोहसिन खान समेत इन टीवी सितारों ने फैन्स से कहा- ईद मुबारक, देखें PICS(Eid Mubarak 2021: Dipika kakkad, Gauhar Khan To Mohsin Khan TV Celebs Wish Fans Eid Mubarak, See Pics)

Share this article

कंगना रनौत हुईं कोरोना पॉज़िटिव, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे पता नहीं था ये मेरे शरीर में पार्टी कर रहा है, अब मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी! (Kangana Ranaut Tests Positive For Covid-19, Actress Says, I Will Demolish The Virus)

कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है लेकिन इन दिनों वो पंगा क्वीन भी हो गई हैं क्योंकि वो अपनी बेबाक़ी से काफ़ी लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं. इसी बेबाक़ी ने उनके ट्विटर अकाउंट को बैन करवा दिया और अब कंगना खुद कोरोना की चपेट में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी.

Kangana Ranaut

कंगना ने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से मुझे थकान और कमजोरी महसूस हो रही थी, साथ ही आंखों में जलन भी महसूस हो रही थी. मुझे अपने होम टाउन हिमाचल जाना था इसलिए मैंने कल अपना टेस्ट करवाया, जिसकी आज रिपोर्ट पॉज़िटिव आई! मैंने खुद को क्वारेंटीन कर किया है. मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि ये वायरस मेरी बॉडी में पार्टी कर रहा है, लेकिन अब जब मुझे पता चल चुका है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी. कृपया अपने आप पर किसी भी शक्ति को हावी न होने दें. अगर आप इससे डरेंगे तो ये आपको और ज़्यादा डराएगा. आओ मिलकर इसे खत्म करें. कोविड-19 बस थोड़े समय के फ्लू के अलावा कुछ और नहीं… पर ये लोगों को डरा रहा है. हर हर महादेव!

Kangana Ranaut

कोरोना की दूसरी लहर ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के भी कई लोगों को अपना तेज़ी से शिकार बना लिया है और यही वजह है कि रोज़ किसी न किसी के संक्रमित होने की खबर आती ही है!

Share this article

टीवी एक्टर नकुल मेहता के 2 महीने के बेटे सूफी की हुई सर्जरी, पत्नी जानकी पारेख ने शेयर किया इमोशनल नोट, कहा आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे! (Jankee Parekh-Nakuul Mehta’s 2-Month-Old Son Sufi Undergoes Surgery)

शो इश्कबाज फेम नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने इसी साल फरवरी में बेटे को जन्म दिया. बड़े प्यार से उसका नाम उन्होंने रखा सूफी. लेकिन हाल ही में जानकी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी कि सूफी को बायलेट्रल इन्गुइनल हर्निया की समस्या थी, जिसके लिए उन्हें मात्र दो महीने के सूफी की सर्जरी कराने की जरूरत थी.

Nakuul Mehta

जानकी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट के ज़रिए पूरी बात का खुलासा किया. जानकी लिखती हैं कि तीन हफ़्ते पहले हमें डॉक्टर ने जानकारी दी कि सूफी को बायलेट्रल इन्गुइनल हर्निया है और इसकी फ़ौरन सर्जरी करनी होगी. हालाँकि डॉक्टर ने जानकारी दी कि ये नवजात शिशु के लिए पूरी तरह सेफ़ सर्जरी है लेकिन बेटे को जनरल एनेस्थीसिया दिया जाएगा ये सोचकर ही मेरा दिल टूट गया. ये सब जानकर मेरे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे और अगली तीन रातें मैंने सूफी को सर्जरी के लिए तैयार करने में बिताई. मुझे सबसे ज़्यादा जो बात खाए जा रही थी वो ये कि सूफी को सर्जरी से पहले 4 घंटे और सर्जरी के बाद 2 घंटे बिना कुछ खाए रहना रहना था और उसको एनेस्थीसिया दिया जाना था. इसलिए सर्जरी के दिन तक मैं ये सुनिश्चित करती थी कि उसे रात को 3 बजे उठाकर खाना खिलाऊं और उसके बाद वो 4-4:30 घंटे तक वो पाए और उठते ही उसे खाने की ज़रूरत ना पड़े. उसका बॉडी क्लॉक मुझे उस हिसाब से बदलना था, ताकि वो उठने पर दूध के लिए रोए नहीं, क्योंकि सात घंटे कम नहीं होते बिना दूध के इतने छोटे बच्चे के लिए. दूध पीकर उसके चेहरे पे जो मुस्कान आती है वो अनमोल होती है. लेकिन जैसे बच्चों को इग्ज़ाम के लिए तैयार करते हैं उसी तरह मैंने सूफी को तैयार किया.

Jankee Parekh

मैं उससे लगातार बात करती थी कि वह मेरी बातों को महसूस कर सके और जैसा मैंने सोचा व प्लान किया था वैसा सब कुछ हुआ. सर्जरी सफल हुई.
जानकी ने अपने बेटे को सर्जरी से उठने के बाद बहुत ज़्यादा प्यार किया और उसे अपना चैम्पीयन बताया.
एक्टर नकुल ने भी इस पोस्ट पे रीऐक्ट करते हुए अपनी पत्नी जानकी और बेटे सूफी को चैम्पीयन बताया. इसके अलावा बाक़ी टीवी सेलेब ने भी कमेंट कर हौसला बढ़ाया! सबने सूफी के लिए ढेर सारी दुआएं और प्यार भेजा!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने अपने माता-पिता की एनीवर्सरी पर ऐसे खोला उनकी लव स्टोरी का राज, कहा ये बात नानी ने बताई (Kangana Ranaut Reveals Her Parents Love Story On Their Wedding Anniversary, Actress Says They Had A Raging Affair)

Share this article

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की छोटी-सी बिटिया मीशा बन चुकी हैं बड़ी फोटोग्राफर, मम्मी मीरा ने पिक्चर शेयर कर लिखा- मेरी स्वीटहार्ट की नज़रों से! (Mira Rajput & Shahid Kapoor’s Little Princess Misha Turns Photographer For Mama Mira)

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं और बीच-बीच में वो अपने बच्चों की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं, इसके अलावा मीरा अक्सर अपनी बिटिया मीशा में हिडन टैलेंट के बारे में भी बताती हैं और पोस्ट करती हैं. पिछले दिनों मीरा ने मीशा द्वारा पापा शाहिद के लिए ख़ासतौर से बेक किए गए केक की पिक्चर पोस्ट की थी. इससे पहले भी मीशा ने पापा शाहिद के लिए केक बेक किया था और वो अक्सर ऐसा करती हैं. मीरा ने यह भी बताया था कि उनके दोनों बच्चे पापा के काफ़ी क्लोज़ हैं.

Mira Rajput & Shahid Kapoor’s Little Princess Misha

और अब मीशा बन चुकी हैं बेहतरीन फोटोग्राफर जिसका सबूत खुद मीरा की वो तस्वीर है जिसे क्लिक किया है नन्ही मीशा ने. ये तस्वीर मीरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और एक इमोशनल नोट भी लिखा है- मेरी स्वीटहार्ट की नज़रों से. वह वाक़ई कैमरे के साथ बेहतरीन होती जा रही है और यह बात मुझे प्राउड मम्मा बनाती है. वो अपनी हॉबी डिवेलप कर रही है. लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी रहूंगी और तुम्हारे पीछे भी रहूंगी, क्योंकि मेरी डार्लिंग तुम शाइन करने वालों में से हो.

Shahid Kapoor’s Little Princess Misha
Mira Rajput & Her Little Princess Misha

वैसे तस्वीर देखकर वाक़ई ये कहना ग़लत नहीं होगा की नन्ही सी मीशा में काफ़ी हुनर है. मीरा की ये तस्वीर काफ़ी खूबसूरत लग रही है, जिसमें वो गार्डन में बैठी नज़र आ रही हैं. मीरा ने वाइट आउटफिट पहना है और सन ग्लासेस लगाया है जो थोड़ा फंकी है. मीरा के बाल खुले हैं और वो काफ़ी फ्रेश नज़र आ रही हैं. आप भी देखें मीशा का हुनर...

Mira Rajput
Mira Rajput

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शेयर किया बेबी अनायरा का प्यारा वीडियो, जिसे देख आप भी कहेंगे ‘सो क्यूट’ (Comedian Kapil Sharma Shares a Cute Video of Baby Anayra, Must Watch)

Share this article

दिव्यांका त्रिपाठी क्यों नहीं करतीं बिकिनी में फोटोज़ शेयर, एक्ट्रेस ने खोला राज़ और बताया हैरान कर देनेवाला सच! (Popular Tv Actress Divyanka Tripathi Reveals Why She Does Not Share Bikini Pictures On Social Media)