Tag Archives: Juhi Parmar
देखिए टीवी एक्ट्रेस जूही परमार की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन के पिक्स (Juhi Parmar Celebrated Her Daughter Birthday in Style)
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) की बेटी (Daughter) समायरा (Samaira) 6 साल की हो गई. इस अवसर पर जूही ने शानदार बर्थडे पार्टी (Birthday Party) का आयोजन किया. बेटी के जन्मदिन पर जूही की ख़ुशी देखते ही बनती थी. समायरा ने बर्थ डे पर बहुत ही प्यारा गाउन पहन रखा था. वो किसी परी से कम नहीं लग रही थी. जूही ने बर्थडे सेलिब्रेशन के पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि,” जब मैं अपने ब्लेसिंग्स गिनने लगती हूं तो मेरी प्यारी बेटी तुम सब सबसे ऊपर रहती हो. तुम इस पल का कब से इंतजार कर रही थी और आख़िरकार कल वो रात थी. कल रात के सेलिब्रेशन के क्षण बार-बार मेरी आंखों के सामने आ रहे हैं. प्लीज़ तुम इतनी जल्दी बड़ी मत हो. क्योंकि मुझे तुम्हारी मासूमियत और प्योरिटी बहुत पसंद है.”
जूही ने इस अवसर पर समायरा के नाना-नानी और मौसी के पिक्चर्स शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा और लिखा कि जब मैं शूट पर होती हूं तो आप मेरी बेटी को बहुत प्यार से रखते हैं और मासी के साथ तो समायरा रिश्ता बहुत स्पेशल है. समायरा के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए धन्यवाद.
समायरा के पिता सचिन श्रॉफ ने भी उसकी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे लव.
आपको याद दिला दें कि जूही और सचिन एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. पिछले साल ही दोनों का डायवोर्स हुआ. उसके बाद से समायरा जूही के पास रहती है. सिंगल पैरेंटिंग के बारे में बोलते हुए जूही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह सच है कि यह आसान नहीं है. मुझे बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके दो पहलू हैं. दोहरी ज़िम्मेदारी के साथ ही मुझे दोहरा प्यार और अटेंशन भी मिलता है. भगवान ने औरतों को बहुत मजबूत बनाया है. वे हर तरह की परिस्थिति का सामना करने का ज़ज़्बा रखती हैं.
छोटे पर्दे की कुमकुम का हुआ पति से तलाक, जानें बतौर एलिमनी जूही ने की है कौन सी मांग (Kumkum Fame Juhi Parmar and Sachin Shroff are finally Divorced)
छोटे पर्दे की कुमकुम के नाम से मशहूर अभिनेत्री जूही परमार (Juhi Parmar) का आख़िरकार तलाक हो ही गया. क़रीब 8 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद जूही और उनके पति सचिन श्रॉफ ने 20 दिसंबर 2017 को तलाक के लिए अर्जी दी थी. अब दोनों को बांद्रा फैमिली कोर्ट से तलाक की मंजूरी मिल गई है. हालांकि ख़बरों की मानें तो तलाक के बदले में जूही ने सचिन से किसी भी तरह से पैसों की कोई मांग नहीं की है, लेकिन उनकी चार साल की बेटी समायरा जूही के पास रहेंगी और सचिन उससे समय-समय पर जाकर मिल सकते हैं.
बता दें कि इस कपल ने 15 फरवरी 2009 में शाही तरीके से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में कड़वाहट आने लगी थी. दोनों के रिश्तों में कड़वाहट इस हद तक बढ़ गई कि दोनों ने तलाक लेने का फ़ैसला किया और पिछले 18 महीनों से दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे.
बहरहाल, दोनों के रिश्ते के टूटने के पीछे की असली सच्चाई क्या है ये तो नहीं पता, लेकिन एक बार मीडिया से रूबरू होते हुए सचिन ने बताया था कि जूही को बहुत ज़्यादा गुस्सा आता है और उनकी यही आदत उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. उधर, जूही का कहना था कि वो सचिन की भूलने की आदतों से बेहद परेशान हो गई थीं. वो कई बार चीज़ें रखकर भूल जाते थे, जिससे उन्हें परेशानी होती थी.
यह भी पढ़ें: लोगों ने कहा मोटी तो टीवी की निमकी मुखिया ने ऐसे की सबकी बोलती बंद
इस तारीख़ को तलाक लेकर हमेशा के लिए अलग हो जाएगा टीवी का यह कपल (This Famous TV Couple will get divorce after 15 days)
सीरियल ‘कुमकुम’ की फेम रह चुकी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) और उनके पति सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) के बीच अनबन और तलाक की ख़बरें काफ़ी समय सुनने में आ रही थीं, लेकिन ताज़ा ख़बरों के अनुसार इस महीने की 25 तारीख़ को दोनों औपचारिक तौर पर एक-दूसरे से अलग हो जाएंगे. कहा जा रहा है कि यह कपल पिछले 18 महीनों से अलग रह रहा है और आगामी 25 तारीख़ को दोनों को कोर्ट की तरफ से तलाक मिल जाएगा. बता दें कि दोनों की एक बेटी है, जो तलाक के बाद मां जूही के साथ रहेगी और सचिन अपनी बेटी समायरा से वक़्त-वक़्त पर मिल सकेंगे.
बता दें कि 15 फरवरी 2009 में जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने जयपुर में रॉयल वेडिंग की थी. दोनों की शादी जयपुर की टॉप 50 रॉयल शादियों की लिस्ट में शामिल है. बताया जाता है कि शादी के दो साल बाद ही दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में तकरार बढ़ने लगी थी, लेकिन बेटी समायरा के जन्म के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारने का एक मौका भी दिया, बावजूद इसके दोनों के बीच कड़वाहट बढ़ती ही गई और नौबत तलाक तक आ पहुंची.
हालांकि दोनों के रिश्ते के टूटने की असल वजह क्या है ये तो नहीं पता, लेकिन जूही का कहना था कि सचिन कई बार चीज़े भूल जाते थे, जिससे उन्हें काफ़ी परेशानी होती थी, जबकि सचिन का कहना था कि जूही बहुत गुस्सेवाली हैं, वो बात-बात पर गुस्सा करती हैं और उनका गुस्सा उन्हें पसंद नहीं था.
यह भी पढ़ें: इस बिज़नेसमैन को डेट कर रही हैं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे
जूही परमार ने बताई तलाक़ की वजह (Juhi Talks About Reason For Divorce)
यह तो आपको पता ही होगा कि टीवी के मशहूर कपल जूही परमार (Juhi parmar) और सचिन श्राफ (Sachin Shroff) के तलाक़ की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जब से उनके तलाक़ की ख़बर आई है, तब से ख़बरों का बाज़ार गरम है. हर कोई तलाक़ के कारणों पर अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहा है. सुनने में यह भी आ रहा है कि जूही के ग़ुस्सैल स्वभाव के कारण उनकी शादी नहीं चल पाई. इन सभी ख़बरों से जूही बहुत आहत हैं. इस बारे में अफवाहों को दरकिनार करने के लिए उन्होंने एक मशहूर अंग्रेज़ी अख़बार में इंटरव्यू दिया.
जूही ने कहा, ‘ सचिन और मैंने आपसी सहमति के बाद ही तलाक़ के अर्जी डाली है और मैंने यह शर्त रखी है कि हमारी बेटी समायरा की कस्टडी सिर्फ़ मुझे मिलनी चाहिए.’ कुमकुम एक प्यारा सा बंधन नामक सीरियल से मशहूर हुई जूही के बारे में यह भी सुनने को अा रहा है कि जूही के ग़ुस्सैल स्वभाव के कारण दोनों का तलाक़ हुआ है. इस बारे में बात करते हुए जूही ने कहा, मैं ग़़ुस्सैल स्वभाव की नहीं हूं. मैं सिर्फ़ साफ़-साफ़ बात करती हूं और ग़लत को ग़लत कहती हूं. मुझे इस बात का गर्व है कि मैं एक निडर और ईमानदार व्यक्ति हूं.
जूही और सचिन की शादी वर्ष 2009 में हुई थी और तलाक़ के एक साल पहले से ही दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया था. जूही ने कहा कि शूटिंग स्थल दूर होने के कारण मैंने अपना बेस उमरगांव शिफ़्ट कर दिया था और यह दूरी हमारे तलाक़ की वजह नहीं है. मेरे उमरगांव शिफ़्ट होने के पहले से ही हम अलग रहने लगे थे. मुझे काम के लिए घर के बाहर निकलना पड़ा, क्योंकि मुझे अपना घर और बच्ची का पालन-पोषण करना था. शादी का सफल होना या फेल होना, दोनों व्यक्तियों पर निर्भर करता है, किसी एक पर नहीं. किसी एक पर दोष डालना बहुत आसान होता है. जूही ने बताया कि हमने अलग होने का निर्णय सिर्फ़ इसलिए किया ताकि हमारी बेटी की परवरिश अच्छे माहौल में हो सके. हमारी शादी में शुरुआत से ही समस्याएं थी. एक दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे. हमारे स्वभाव में कोई मेल ही नहीं था और हम कभी एक हो ही नहीं सकते. हमारा बैंकग्राउंड, सोच, नज़रिया और जीवन से उम्मीद एक-दूसरे से एकदम विपरीत है. हमने शादी चलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन एेसा हो न सका.
जूही आगे बता करते हुए कहती हैं, कि फिलहाल मैं घर और काम के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हूं. फिलहाल मेरा फोकस करियर पर है. मैं अपनी बेटी के लिए काम कर रही हूं. नाम के लिए नहीं. जूही ने यह भी कहा कि मैंने सचिन से सैटेलमेंट के लिए पैसों की मांग नहीं की. हां उसे समायरा के उज्जवल भविष्य के लिए कॉन्ट्रिब्यूट करना होगा, क्योंकि वह हम दोनों की ज़िम्मेदारी है.
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
[amazon_link asins=’B078KG11TT,B078M5VVZF,B06XC6RDGF,B078C8R32X’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f3189fce-f10f-11e7-96a7-453d609874ed’]
Pics: आश्का की बैचलरेट पार्टी में पहुंची टीवी जगत की हसिनाएं (Pics: TV actress Aashka Goradia bachelorette Party)
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेन्ट और टीवी की मशहूर एेक्ट्रेस आश्का गरोडिया (Aashka Goradia) 3 दिसंबर को अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड ब्रेंट ग्लोब से शादी करने वाली हैं. हाल ही में उनकी बैचलर पार्टी होस्ट की गई. जिसमें मॉनी रॉय, जूही परमार और अदा ख़ान सहित टीवी जगत की कई एेक्ट्रेस शामिल हुईं. पार्टी में मॉनी रॉय ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में तो वहीं अदा डार्क ब्लू स्लिट गाउन में दिखीं. वहीं दुल्हन बनने जा रहीं आश्का पार्टी में रॉयल ब्लू ड्रेस में नज़र आईं. जूही ने इस पार्टी की फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. इन फोटोज़ में वे आश्का को किस करतीं और उनके साथ पार्टी एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. पार्टी में माही विज, ‘दीया और बाती हम’ की एक्ट्रेस कनिका माहेश्वरी भी नज़र आईं. देखें उनकी बैचलरेट पार्टी के पिक्स.
आपको बता दें कि आश्का और ब्रेट पारंपरिक भारतीय शादी और व्हाइट वेडिंग दोनों ही करनेवाले हैं. शादी की रस्में 1 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी. दोनों पहले चर्च में शादी करेंगे. उसके बाद 2 दिसंबर को मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम होंगे, जिसमें क़रीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे, उसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के बाद धूमधाम से 3 दिसंबर को शादी होगी.
ये भी पढ़ेंः Hot!!! दीपिका ने स्विमसूट में कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें उनके सेक्सी पिक्स
[amazon_link asins=’B07644HJTN,B01N54C8AN,B076H37YSD,B01M0PUPZ0′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1c890457-d0e1-11e7-8ca4-61a5c30c9499′]