- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Karan Kundrra
Home » Karan Kundrra

‘बिग बॉस 15’ का खिताब जीतने के बाद से तेजस्वी प्रकाश लगातार सुर्खियों में हैं. उन्हें अक्सर करण कुंद्रा के साथ कई मौकों पर स्पॉट किया जाता है. इसके साथ ही तेजस्वी करण के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में यह जोड़ी कगंना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में नज़र आई थी, जिसमें तेजस्वी और करण जेलर और वॉर्डन बनकर पहुंचे थे. अब रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को पहला विनर मिल चुका है, क्योंकि मुनव्वर फारुकी ने सभी कैदियों को पीछे छोड़ते हुए विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. जहां एक तरह इस शो के विनर मुनव्वर फारुकी खबरों में छाए हुए हैं तो वहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की भी चर्चा जोरों पर है.
‘लॉक अप’ में जेलर और वॉर्डन बनकर पहुंचे तेजस्वी और करण की दमदार बॉन्डिंग ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस शो के फिनाले में करण और तेजस्वी एक-दूसरे से जुड़े कुछ राज खोलते नज़र आए. इसी दौरान तेजस्वी ने करण की एक खास चीज के बारे में बताया, जिसमें वो अक्सर खोए रहते हैं और उन्हें ऐसा करते देख तेजस्वी बुरी तरह से जल-भुन जाती हैं. आइए जानते हैं आखिर किस चीज से तेजस्वी प्रकाश को जलन होती है? यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे को पसंद हैं ऐसे लड़के, बॉलीवुड के इस एक्टर जैसा लवर पाने की है ख्वाहिश (Ananya Panday Like This Kind of Boy, Wants Lover Like This Bollywood Actor)
दरअसल, ‘लॉक अप’ के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस दौरान करण कुंद्रा से जुड़ा राज़ खोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब वह करण कुंद्रा के साथ होती हैं तो वह उस समय सिर्फ अपने फोन में खोए रहते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि करण फोन में बिजी देख उन्हें काफी जलन होती है. जी हां, तेजस्वी की मानें तो करण कुंद्रा हमेशा अपने फोन में खोए रहते हैं और उन्हें फोन से सबसे ज्यादा प्यार है.
तेजस्वी जैसे ही करण कुंद्रा से जुड़ा यह खुलासा करते हुए अपनी जलन के बारे में बताती हैं, वैसे ही तेजस्वी के आरोपों से बच निकलने का नायाब तरीका करण ढूंढ निकालते हैं. करण कहते हैं कि वो भले ही फोन में बिज़ी रहते हैं, लेकिन वो उस वक्त फोन में सिर्फ तेजा की तस्वीर को ही निहारते रहते हैं. करण जिस तरह से अपना बचाव करते हैं और तेजा के आरोपों का जवाब देते हैं, उसे सुनकर फैन्स काफी खुश हो जाते हैं. इसके साथ ही तेजस्वी के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है.
आपको बता दें कि टीवी की क्वीन एकता कपूर के शो ‘लॉक अप’ में एक्टर करण कुंद्रा जेलर की भूमिका में नज़र आए तो वहीं फिनाले वीक में करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश की एंट्री स्पेशल क्वीन कार्ड पावर के ज़रिए हुई थी. भले ही शो में तेजस्वी ने क्वीन वार्डन बनकर शॉर्ट अपीयरेंस दी, लेकिन एक बार फिर से टीवी स्क्रीन पर करण और तेजा की जोड़ी को देखकर फैन्स काफी खुश हुए. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ही नहीं एक सफल बिज़नेस वुमन भी हैं रकुल प्रीत सिंह, इस काम से करती हैं तगड़ी कमाई (Rakul Preet Singh is Also a Successful Business Woman, She Earns a Lot From This Work)
बहरहाल, ‘लॉक अप’ में एक एपिसोड के लिए करण और तेजस्वी की फीस की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वार्डन बनने के लिए तेजस्वी ने एक एपिसोड के लिए 2 से 3 लाख रुपए चार्ज किए हैं तो वहीं करण कुंद्रा के फीस की बात करें तो उन्हें भी जेलर बनने के लिए पर एपिसोड 2 से 3 लाख रुपए बतौर फीस दिए जा रहे थे.

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक लवबर्ड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बाद ऑफिशिलयी पति-पत्नी बन चुके हैं. 14 अप्रैल को कपल ने शादी की और दोनों की शादी की चर्चा अभी तक बी-टाउन में चल रही है. शादी के बाद आलिया और रणबीर दोनों ही अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए काम पर लौट चुके हैं. लंबे रिलेशनशिप के बाद अब जब आलिया और रणबीर ने शादी रचा ली है तो फैन्स की निगाहें बॉलीवुड के उन लवबर्ड्स पर जा टिकी हैं, जिनकी शादी का उन्हें कब से इंतज़ार है. आइए नज़र डालते हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद अब फैन्स को बॉलीवुड की किन मशहूर अभिनेत्रियों के शादी के बंधन में बंधने का बेसब्री से इंतज़ार है. इस लिस्ट में आथिया शेट्टी से लेकर तारा सुतारिया तक के नाम शामिल हैं.
मलाइका अरोड़ा
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. पिछले कुछ सालों से कपल एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है, ऐसे में कई बार उनकी शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. अब आलिया भट्ट की शादी के बाद फैन्स की निगाहें मलाइका और अर्जुन पर टिक गई हैं. फैन्स अब जल्द ही इस कपल को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर? जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू…! (Sachin Tendulkar’s Daughter Sara Tendulkar All Set To Make Her Bollywood Debut Soon? Deets Inside)
दिशा पाटनी
बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पाटनी लंबे समय से टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी देखा गया है. ऐसे में फैन्स इस कपल के शादी के बंधन में बंधने का काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि दोनों कब शादी के बंधन में बंधेंगे फिलहाल इस पर सस्पेंस बरकरार है.
तारा सुतारिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम आदार जैन के साथ जुड़ा है. कहा जाता है कि तारा करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर के कज़िन आदार जैन को काफी समय से डेट कर रही हैं. ऐसे में रणबीर की शादी के बाद फैन्स की निगाहें आदार जैन और तारा सुतारिया पर टिक गई हैं. अब फैन्स को दोनों की शादी का इंतज़ार है.
आथिया शेट्टी
केएल राहुल के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करके आथिया शेट्टी ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया है. इसके साथ ही दोनों की शादी की चर्चा भी ज़ोरों पर होने लगी है. दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें मीडिया में आ रही हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि कपल कब शादी के बंधन में बंधता है.
रकुल प्रीत सिंह
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कुछ समय पहले ही एक्टर और प्रोड्यूसर जैसी भगनानी के साथ अपने रिलेशनशिप को ओपन किया था. जैकी के साथ जब से रकुल ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया है, तब से फैन्स उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं. हालांकि दोनों कब शादी करेंगे, इसके बारे में कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन फैन्स को दोनों की शादी का इंतज़ार है. यह भी पढ़ें: न हाथों में चूड़ा, न मांग में सिंदूर, बिना मंगलसूत्र के सिंपल लुक में शादी के बाद पहली बार बाहर निकलीं नई-नवेली दुल्हनिया आलिया भट्ट, फैंस बोले- क्या ये हाफ मैरिज थी? तो कुछ ने कहा- मिसेज़ कपूर ग्लो कर रही हैं! (Alia Bhatt Spotted For The First Time After Wedding, Fans Say- Mrs Kapoor Is Glowing)
तेजस्वी प्रकाश
‘बिग बॉस 15’ का खिताब अपने नाम करने वाली टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. दोनों ने रियलिटी शो बिग बॉस में ही अपने प्यार को पब्लिक कर दिया था और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है.

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता के किरदार के लिए घर-घर में मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पिछले साल नवंबर महीने में ही श्रद्धा ने नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग सात फेरे लिए थे और वो अपनी मैरिड लाइफ के हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बंधन में बंधने से पहले श्रद्धा ने राहुल को कुछ समय तक डेट किया था, लेकिन एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप को सबसे सीक्रेट रखा था. यहां तक कि फेरों की रस्म अदा करने से पहले तक उन्होंने अपने दूल्हे का चेहरा किसी को नहीं दिखाया था. अचानक शादी करके सबको सरप्राइज़ करने वाली श्रद्धा आर्या की ज़िंदगी में एक ऐसा दौर भी था, जब वो टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं.
जी हां, शादी से पहले ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता की लाइफ में एक ऐसा समय भी आया था, जब उनका नाम करण कुंद्रा के साथ जुड़ने लगा था. अफेयर और रिलेशनशिप की खबरों ने जब ज़ोर पकड़ना शुरू किया तो एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप का सच सबको बताया था. यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में ऐसे शुरु हुई थी श्रद्धा आर्या और राहुल नागल की लव स्टोरी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा (This is How The Love Story of Shraddha Arya and Rahul Nagal Started in Real Life, Actress Revealed)
दरअसल, श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ एक म्यूज़िक वीडियो में काम किया था. ‘ना मार’ नाम के इस म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में आने लगीं. फैन्स भी करण और श्रद्धा को एक साथ देखना काफी पसंद कर रहे थे. जब करण और श्रद्धा का यह म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हुआ तो उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया और लोगों ने दोनों पर खूब प्यार भी बरसाया. इसके साथ ही दोनों के रिलेशनशिप की खबरों को भी हवा मिल गई.
एक इंटरव्यू में जब श्रद्धा आर्या से करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि हमारी पहली मुलाकात ही दोस्त की तरह हुई. एक्ट्रेस की माने तो गाने की शूटिंग के बाद वो एक बार करण से मिली थीं और उनके साथ लंच पर गई थीं. उसी दौरान करण कुंद्रा और ‘ना मार’ म्यूज़िक वीडियो की टीम ने मिलकर श्रद्धा के लिए प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली थी.
अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर श्रद्धा ने कहा था कि उसी दिन उन्होंने करण के साथ बहुत सारी फोटोज़ क्लिक कीं और इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर कर दी. एक्ट्रेस की मानें तो उसी के बाद से उनकी करण के साथ अफेयर की खबरों को हवा मिल गई और यह खबर जंगल में आग की तरह फैलने लगी. यहां तक कि एक्ट्रेस को लोग फोन करके इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने की बधाई तक देने लगे थे.
श्रद्धा ने अपने रिलेशनशिप पर जब सफाई देते हुए लोगों से कहा कि ऐसा कुछ नहीं है तब भी लोगों ने कहा- अरे कपल नहीं भी हो तो कोई बात नहीं, दोनों एक साथ बहुत क्यूट लग रहे हो. अफेयर की खबरों के चर्चा में आने के बाद सिर्फ श्रद्धा ने ही नहीं, बल्कि करण ने भी श्रद्धा संग अफेयर या डेटिंग की खबरों से इनकार किया था. यह भी पढ़ें: पति राहुल नागल की गैर-मौजूदगी में घर पर यह काम करती हैं श्रद्धा आर्या, टीवी की प्रीता ने दिखाई झलक (Shraddha Arya Does This Work at Home in The Absence of Husband Rahul Nagal, Preeta Shows a Glimpse)
गौरतलब है कि इन दिनों करण कुंद्रा ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी और तेजस्वी को देखते ही करण का दिल उनके लिए ज़ोरों से धड़कने लगा था. शो के दौरान करण ने कई बार तेजस्वी से अपना हाल-ए-दिल बयां किया था, जिसके बाद दोनों की प्रेम कहानी शुरु हुई. शो के खत्म होने के बाद भी दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया जाता है. आलम तो यह है कि दोनों की शादी को लेकर भी आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है और फैन्स भी इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा की लव स्टोरी इसी रियलिटी शो से शुरु हुई थी. शो के खत्म होने बाद अक्सर दोनों को एक-दूसरे के साथ कई मौकों पर स्पॉट किया जाता है और उनकी लव स्टोरी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दोनों की केमेस्ट्री को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं, तभी तो वो जल्द से जल्द इस कपल को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. अब कपल की शादी की अटकलों के बीच हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि दोनों बेबी प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि क्या शादी से पहले ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को पैरेंट्स बनने की जल्दी हैं. चलिए जानते हैं बेबी प्लानिंग पर एक्टर का क्या कहना है?
आपको बता दें कि हाल ही में एक्टर करण कुंद्रा ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में चर्चा की है. इंटरव्यू के दौरान करण ने बताया कि उनकी लेडीलव तेजस्वी करीब 25 बच्चों की मां बनना चाहती हैं, जबकि उन्हें सिर्फ एक बेटी ही चाहिए. करण की इस बात को सुनकर तो ऐसा ही लगता है जैसे वो पापा बनने के लिए शादी तक का भी इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: बेटी पलक के जन्म से पहले श्वेता तिवारी को सता रहा था इस बात का डर, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Shweta Tiwari was Scared Due to This Thing Before Birth of Her Daughter Palak, You Will Be Stunned to Know)
इंटरव्यू में आगे करण ने बताया कि उन्हें यकीन है कि वो एक अच्छे पिता बनेंगे. करण की मानें तो वो अपनी बहन के बच्चों के साथ जिस तरह का अटैचमेंट महसूस करते हैं, वो बहुत खास है. बेटी का पिता बनने की ख्वाहिश रखने वाले करण ने अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए कहा कि मेरी बेटी हो जाए और दो-तीन मर्डर ना हो तो मेरा नाम बदल देना.
दरअसल, हाल ही में करण कुंद्रा अपनी फैमिली के साथ तेजस्वी प्रकाश के घर गए थे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों की शादी को लेकर फैमिली की मुलाकात हुई है. दोनों परिवारों की मुलाकात के बाद हुआ भी कुछ ऐसा ही और दोनों की लव स्टोरी में सबसे बड़ी खुशी का लम्हा उस वक्त आया जब तेजस्वी और करण की फैमिली ने दोनों के रिश्ते के लिए हामी भर दी. करण के पिता का कहना है कि तेजस्वी अब उनके घर का दिल बन चुकी हैं और हर कोई इस रिश्ते से बेहद खुश है. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट साइज की वजह से बॉडी शेमिंग झेल चुकी ‘नागिन’ सायंतनी घोष का छलका दर्द, एक महिला ने पूछा था- बहुत सेक्स करती होगी(Sayantani Ghosh opens up about being body shamed for having bigger breasts,a woman asked her ‘You must have a lot of sex’)
बहरहाल, दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात ‘बिग बॉस 15’ के दौरान हुई थी, दोनों ही इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे थे, जहां उन्हें एक-दूसरे के लिए प्यार वाली फीलिंग्स का एहसास हुआ. शो के दौरान ही करण ने तेजस्वी के सामने अपना हाल-ए-दिल बयां कर दिया था और शो खत्म होने के बाद भी दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है. फैन्स दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं, तभी तो उन्होंने प्यार से इस लवबर्ड को ‘तेजरन’ नाम भी दे दिया है.

करण कुंद्रा भले ही बिग बॉस टाइटल तो नाहीं जीत पाए, लेकिन उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग ज़बर्दस्त है. करण ने हाल ही में एक लाइव सेशन में बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद अपनी एक्टिविटीज़ के बारे में बताया. उनका ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, इंस्टा लाइव के इस सेशन में करण ने बताया कि फ़ाइव स्टार होटेल से निकलकर उन्होंने फुटपाथ पर बैठकर ठंडी बीयर का मज़ा लिया और बटर चिकन भी खाया.
करण ने कहा- तीन बटर चिकन खा चुका हूं. बिग बॉस के सेट से बाहर निकलकर मैंने और ओमी ने फुटपाथ पर बैठकर बीयर पी तो बड़ी फीलिंग आई… बड़ी फीलिंग आई… ठंडी बीयर निकली उसमें से…
https://www.instagram.com/reel/CZcDwVXFkqx/?utm_medium=copy_link
इसके बाद उनके पेरेंट्स का ज़िक्र आता है तो करण थोड़ा रुक जाते हैं और कहते हैं पापा के सामने मैं थोड़ा ठीक से रहता हूं, इसलिए जब तक यहां पर मम्मी-पापा हैं तब तक मैं थोड़ा शरीफ बनने की कोशिश करूंगा, लेकिन जो फीलिंग आई बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर, फुल फाइव स्टार से निकलकर जो मैंने सड़क पर बैठकर, फुटपाथ पर बैठकर मैंने और ओमी ने जो बीयर पी है, वो बहुत मजेदार थी.
ये वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है और फैंस को ये बड़ा मज़ेदार लग रहा है. इस वीडियो पर करण में खुद भी कमेंट किया है कि लड़के डाउन टु अर्थ हैं, कहीं भी एडजस्ट हो जाते हैं… करण की इस बात पर फैंस कह रहे हैं कि इसीलिए आप हमारे फेवरेट हो. एक फ़ैन ने कहा कि सच सुनकर बड़ा करार आया. एक अन्य फ़ैन ने लिखा- करण और बीयर दोनों चिल्ड हैं, कोई उनको किंग कह रहा है तो कोई उनकी सदगी और साफ़गोई की तारीफ़ कर रहा है. फैंस काफ़ी मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सेशन अब तक का सबसे हिट और रिकॉर्ड तोड़ रहा!
बिग बॉस हाउस में भी करण ने तेजस्वी के पेरेंट्स से बात की थी तब भी शराब का ज़िक्र हुआ था और कहा था बाहर आकर दोनों खम्बा लेकर बैठेंगे!

हाल ही में राखी और उनके पति रितेश के घर में आने से जहां घर में ख़ुशी का माहौल बना था वो अब जंग के मैदान में तब्दील हो चुका है. घर वाले जहां रितेश को जीजाजी कह रहे थे वहीं अब करण और रितेश की लड़ाई ने साबित कर दिया कि इस घर में कोई किसी का सगा नहीं.
वीकेंड के वार में घरवालों को एक टास्क मिलता है, जहां नेहा धूपिया जज बनकर बतौर गेस्ट आती हैं. वो सबसे कुछ सवाल पूछती हैं और उसके बाद उन्हें घरवालों को टैग देने के लिए कहती हैं. रितेश से जब करण कुंद्रा और तेजस्वी के रिश्ते के बारे के पूछा जाता है तो वो उनके रिश्ते को फ़ेक बताते हैं. रितेश ने कहा कि उनको दोनों के बीच ऐसी कोई केमिस्ट्री नज़र नहीं आती और उनको लगता है कि ये सिर्फ़ गेम के लिए लव एंगल लेकर आए हैं.
करण की बारी जब आती है तो वो रितेश के लिए कहते हैं कि जो आदमी स्टॉक के लिए पत्नी को छोड़कर चला जाए मेरी नज़र में वो कायर है. जो इंसान स्टॉक की वैल्यू को बीवी से ऊपर रखे, जो आदमी शादी छोड़कर भाग जाए, तीन साल तक पत्नी को छोड़ दे वो कायर ही होता है.
Neha Dhupia ki adalat hui out of order! 😱 Kya khamiyan ginana padega contestants par bhaari?
— Voot Select (@VootSelect) November 28, 2021
Dekhiye #BiggBoss15 Before TV only on #VootSelect.#BiggBoss15OnVoot #BiggBossOnVoot #VootSelect #BiggBoss15Live #BiggBoss15LiveOnVoot #BiggBoss24HrLive@BeingSalmanKhan @ColorsTV pic.twitter.com/DCcWnKFUu1
इस पर रितेश भड़क जाते हैं और कहते हैं कि ये मेरा पर्सनल मामला है, आपको हक़ नहीं है निजी मामले में दखल देने का, जिस पर करण कहते हैं कि तेजस्वी और मेरा भी पर्सनल मामला था पर आपने उसे फेक कहा, तो रितेश ने कहा कि वो गेम के हिसाब से बोले, जबकि करण निजी हमला कर रहा है.
करण ने फिर कहा शादी करके भागा, तीन साल बाद आया, ये सुनकर राखी भड़क गईं और अपने पति के सपोर्ट में उतर आई. राखी ने करण की एक्स अनुषा दांडेकर का नाम लिए बिना कहा कि तूने सारी लड़कियों को धोखा दिया, तू क्या साथ निभाएगा, भगोड़ा तो तू है और रितेश शादी करके दो साल बाद नहीं आया, ये मेरा पर्सनल मैटर है.
ये विवाद इतना बढ़ गया कि खुद नेहा धूपिया को बीच-बचाव करने आना पड़ा, उनके समझाने के बाद मामला थोड़ा ठंडा पड़ा. करण का मानना है कि रितेश उनके ख़िलाफ़ पहले से ही गेम प्लान तय करके आए हैं और इसीलिए उनको टार्गेट कर रहे हैं.
वहीं नेहा करण को पूछती हैं कि आठ हफ़्ते हो गए आपने क्या किया, करण कहते हैं मैंने प्यार किया, तो नेहा बोलीं- वो भी नहीं खुल के किया न, ऐसे क्यों रहता है, चौड़ में आना… इसी तरह बाक़ी घरवालों को भी वो कहती हैं कि आप लोग एंटरटेन नहीं कर रहा इसलिए इनको बुलाना पड़ा… जो एंटरटेन नहीं करेगा वो घर जाएगा!

टीवी के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत जितने धमाकेदार अंदाज़ से हुई थी, उसी तरह से यह शो पहले दिन से ही लोगों के बीच काफी सुर्खियों में है. एक ओर जहां घरवाले आपसी तू तू- मैं-मैं और लड़ाई-झगड़ों को लेकर दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं तो वहीं इसमें कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती नज़दीकियां भी दर्शकों को इस शो से बांधे रखने में अहम भूमिका निभा रही है. शो के कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की बात करें तो दोनों के बीच काफी प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. करण कुंद्रा तो पहले ही तेजस्वी प्रकाश के लिए अपना हाल-ए-दिल बयां कर चुके हैं और अब लगता है कि तेजस्वी के मन में भी उनके लिए फीलिंग्स जागने लगी है, तभी तो तेजस्वी ने करण को अपना क्रश बता दिया है. जी हां, तेजस्वी ने करण कुंद्रा को अपना क्रश बताया है, जिसे सुनने के बाद एक्टर ने जो रिएक्शन दिया वो जानने लायक है.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दोनों ही टीवी के काफी फेमस स्टार हैं, लेकिन दोनों की मुलाकात पहली बार ‘बिग बॉस 15’ के घर में ही हुई है. शो के शुरुआत से ही करण कुंद्रा को तेजस्वी की नादानी और उनकी अदाएं भाने लगी थी, इसलिए शायद करण ने यह कहने में ज़रा सी भी देर नहीं की कि वो तेजस्वी को पसंद करते हैं. भले ही तेजस्वी और करण ने एक-दूसरे को अब तक प्रपोज़ नहीं किया है, लेकिन दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: राकेश बापट ने शो में लौटने से आखिर क्यों किया इनकार, मेडिकल इमरजेंसी के चलते एक्टर हुए थे बाहर (Bigg Boss 15: Raqesh Bapat Refuse to Return to The Show, Actor Quit The Show Due to Medical Emergency)
बात करें ‘बिग बॉस 15’ के लेटेस्ट एपिसोड की तो तेजस्वी ने करण कुंद्रा को अपना क्रश बताया है. दरअसल, शो के हालिया एपिसोड में दोनों देर रात तक एक-दूसरे से बात कर रहे थे और इस बातचीत के दौरान तेजस्वी ने करण को अपना क्रश बता दिया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए करण ने कहा कि वो उनके टाइप के नहीं हैं. करण ने तेजस्वी से कहा कि यह तो निश्चित है कि मैं आपका क्रश नहीं हूं, क्योंकि मैं आपके टाइप का नहीं हूं. हालांकि मैं आपके जीवन में प्रिय हूं और मैंने आपकी ज़िंदगी में अपनी जगह बना ली है. इसके बाद करण कहते हैं कि तेजस्वी उन्हें इस तरह से पसंद नहीं करती हैं, जिस तरह से एक्टर करते हैं.
करण इतने पर ही नहीं रुकते हैं और आगे कहते हैं कि मैं अगर एक कदम आगे नहीं बढ़ाता और अपनी फीलिंग्स को शेयर नहीं करता तो हम दोस्त नहीं बन पाते. अगर मैंने तुमसे यह नहीं कहा होता कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं तो हमारा कनेक्शन कभी बन नहीं पाता. इस पर सहमति ज़ाहिर करते हुए तेजस्वी कहती हैं कि बेशक मैं इस बात को स्वीकार करती हूं. इस बातचीत के दौरान करण मज़ाक में तेजस्वी से कहते हैं कि मैं आपका क्रश नहीं हूं. हालांकि मैंने जो शुरु से आपके लिए महसूस किया है, उसे क्रश कहा जाता है. आपने इस बात को इसलिए एक्सेप्ट किया, क्योंकि आपको लगा कि मैं एक अच्छा लड़का हूं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वीआईपी टिकट न मिलने पर चाकू उठाकर अफसाना खान ने की ऐसी हरकत, सिंगर को किया गया शो से आउट (Bigg Boss 15: Afsana Khan picks Up Knife when She Did Not Get VIP Ticket, Singer Kicked Out of Show)
भले ही बिग बॉस के इस सीज़न में घरवालों के बीच जमकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं, लेकिन शो शुरुआत से ही टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है. ऐसे में मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर तमाम तरह के हथकंडे अपना लिए, ताकि शो किसी तरह से टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बना सके, लेकिन उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स इस शो को तय समय से पहले ही खत्म कर सकते हैं.

‘बिग बॉस 15’ कई दिलचस्प पलों से भरा हुआ है और यह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी कर रहा है. इस शो के प्रतियोगी दर्शकों को एंटरटेन करने और घर में टिके रहने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. रियलिटी शो का 28वां दिन भी मस्ती और इमोशनल पलों से भरा रहा, जिसमें करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की बातचीत ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. शो में देखा जा रहा है कि करण के मन में तेजस्वी के लिए प्यार भरी भावनाएं जागने लगी हैं और उन्होंने अपनी भावनाओं का इज़हार भी कर दिया है. ‘बिग बॉस 15’ में तेजस्वी प्रकाश के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हुए करण ने कहा कि वो अकेलापन महसूस कर रहे हैं.
हालांकि शो में देखा गया कि तेजस्वी प्रकाश ने डबल गेम खेलने के लिए करण कुंद्रा को फटकार लगाई. तेजस्वी ने करण को बताया कि कैसे उन्होंने सभी को निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी के खिलाफ कर दिया. ऐसे में जब उनके बारे में सबकी राय खट्टी हो गई तो करण उनसे बात करने गए और अपने तरीके को सुधार करने की कोशिश की. तेजस्वी कहती हैं कि आपका व्यवहार ठीक नहीं है, मेरे साथ यह खेल मत खेलो. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: राकेश बापट को सता रही है शमिता शेट्टी की याद, एक्टर ने शेयर की लेडी लव के साथ फोटो तो फैन्स ने कह दी ये बात (Bigg Boss 15: Raqesh Bapat is Missing Shamita Shetty, Actor Shares Photo With Lady Love Then Fans Said This)
वहीं करण तेजस्वी को यह समझाने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने यह जानबूझकर नहीं किया था. करण ने दलील दी कि यह आमतौर पर मुद्दों को संबोधित करने का उनका तरीका है. एपिसोड के दौरान तेजस्वी कई बार करण पर गुस्सा होती नज़र आईं. बाद में करण उनसे कहते हैं कि वह घर में अकेलापन महसूस करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुबूल किया कि वो उनके लिए प्यार वाली फीलिंग रखते हैं.
इसके बाद अकासा सिंह से करण बात करते हैं और उससे कहते हैं कि तेजस्वी ने उन्हें डांटा और उसने सही चीज़ें बोलीं. मैंने सोचा ऐसा कोई मिलेगा जो मुझे अकेला महसूस न कराए. काश तेजा … ओह माय गॉड… एक्टर ने आगे कहा कि मैं उसे पसंद करता हूं… भगवान ने जितना दिमाग दिया है, उतना स्वैग भी दे दिया होता. जो मुझे चाहिए वो तो मैं लेकर ही रहूंगा, फिर कुछ समय बाद करण तेजस्वी के बगल में बैठ जाते हैं और पूछते हैं कि वो कब तक सोएंगी? इस पर तेजस्वी कहती हैं कि अगर वो जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं, लेकिन करण ऐसा नहीं करते हैं.
करण तेजस्वी से कहते हैं कि बिग बॉस के घर में उन्हें अकेलापन महसूस हो रहा है, इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें अपनी प्राथमिकताएं सीधे तय करनी चाहिए. वो कहती हैं कि प्रायोरिटीज़ सेट कर अपनी, उसके बाद तू अकेलापन फील नहीं करेगा. आगे तेजस्वी मजाक करते हुए कहती हैं कि कैसे करण की एक्स-गर्लफ्रेंड उसके आसपास उसकी भलाई के लिए प्रार्थना कर रही होगी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: ‘वीकेंड का वार’ में जब सलमान खान ने किया राज कुंद्रा का ज़िक्र, शमिता शेट्टी का हुआ ये हाल (Bigg Boss 15: When Salman Khan Takes Raj Kundra’s Name in ‘Weekend Ka Vaar’, Shamita Shetty Reacts Like This)
बहरहाल, ‘बिग बॉस 15’ में जो कंटेस्टेंट्स दिखाई दे रहे हैं, उनमें विशाल कोटियन, करण कुंद्रा, राजीव अदतिया, तजेस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, मीशा अय्यर, ईशान सहगल, आकाश सिंह, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, अफसाना खान और जय भानुशाली शामिल हैं. साहिल श्रॉफ, विधि पांड्या और डोनल बिष्ट घर से बेघर हो गए हैं. गौरतलब है कि यह शो करीब 105 दिनों तक चलेगा.

होस्ट सलमान खान का विवादित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ अपने धमाकेदार आगाज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है. इस शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर को किया गया था और पहले दिन से ही घरवाले अपने झगड़े, नोकझोंक और तू-तू-मैं-मैं के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब भी रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक देखने को मिल रही है. वैसे इतने बड़े रियलिटी शो में इन कंटेस्टेंट्स को इतनी बुरी तरह से लड़ते देख एक सवाल को ज़हन में आता ही होगा कि आखिर ये किस बैकग्राउंड से आते हैं या फिर ये कितने पढ़े लिखे हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि शो में बुरी तरह से आपस में लड़ने-झगड़ने वाले कंटेस्टेंट्स में कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, चलिए एक नज़र डालते हैं उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर…
तेजस्वी प्रकाश
टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज़ में नज़र आ चुकीं तेजस्वी प्रकाश अपने गेम से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. अगर बात की जाए उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो एक्ट्रेस पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: अफसाना खान की हरकतों से खफा हुए सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने पर जमकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan got Angry on Afsana Khan, Slams Her for Ageist Comment on Shamita Shetty)
उमर रियाज
‘बिग बॉस 13′ के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज के भाई उमर रियाज मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वो कितने पढ़े-लिखे हैं. हम आपको बता दें कि “बिग बॉस 15’ में नज़र आ रहे उमर रियाज पेशे डॉक्टर हैं और उन्होनें डॉक्टरी की पढ़ाई की है.
करण कुंद्रा
टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा को आखिरी बार टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा गया था. करण कुंद्रा शो की शुरुआत से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की है, लेकिन उन्होंने इस पेशे के बजाय एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना.
प्रतीक सहजपाल
होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत से ही प्रतीक सहजपाल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. प्रतीक ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें टीवी की क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज़ ‘बेबाक’ में भी देखा जा चुका है, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने लॉ में ग्रैजुएशन किया है.
शमिता शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी के बाद अब बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वो राकेश बापट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बात करें शमिता शेट्टी की पढ़ाई की तो उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने लंदन से फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स भी किया है.
विशाल कोटियन
टीवी के एक्टर विशाल कोटियन को ‘महाभारत’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. अब विशाल कोटियन बिग बॉस 15 में नज़र आ रहे हैं और अगर बात करें उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
डोनल बिष्ट
टेलीविज़न एक्ट्रेस और फेमस मॉडल डोनल बिस्ट ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. टीवी सीरियल ‘एक दीवाना था’ में नज़र आ चुकीं डोनल ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुना.
अफसाना खान
शमिता शेट्टी पर एज शेमिंग को लेकर कमेंट करने वाली सिंगर अफसाना खान की दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई थी. अफसाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर हैं, लेकिन उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
सिम्बा नागपाल
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ और ‘रोडीज’ के फेम सिम्बा नागपाल ‘बिग बॉस 15’ में अपने गेम के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो टीवी की एक जानेमाने एक्टर भी हैं, लेकिन बात की जाए उनकी पढ़ाई की तो उन्होंने सुशांत आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर से अपनी पढ़ाई पूरी की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वरुण सूद बोले- करण कुंद्रा बनेंगे इस सीज़न के विनर, प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के फैन्स ने जताया ऐतराज़ (Bigg Boss 15: Varun Sood said – Karan Kundrra Will Be The Winner of This season, Pratik Sehajpal and Umar Riaz Fans Object to This)
मीशा अय्यर
आखिर में बात करें मीशा अय्यर की तो उन्होंने मुंबई के एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट्स नज़र आ रही मीशा अय्यर शो की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. उन्हें ‘एस ऑफ स्पेस’ में देखा जा चुका है.

टेलीविज़न के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को शुरु हुए अभी सिर्फ दो ही हफ्ते हुए हैं, लेकिन लगता है रोडीज़ और स्प्लिट्सविला फेम वरुण सूद को अभी से पता चल गया है कि बिग बॉस के इस सीज़न का विजेता कौन बनने वाला है, तभी तो उन्होंने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ विनर के नाम तक का ऐलान कर दिया है. जी हां, रियलिटी टीवी स्टार ने अपने नए ट्वीट में खुलासा किया है कि ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी कौन अपने साथ घर ले जाएगा? बता दें कि वरुण सूद ने कहा है कि करण कुंद्रा इस सीज़न के विनर बनेंगे, जिसके बाद प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के फैन्स ने सोशल मीडिया पर ऐतराज़ जताया है.
वरुण सूद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘बिग बॉस 15’ के विनर के नाम का ऐलान करते हुए लिखा है- @kkundrra #BB15 जीतेंगे. हालांकि वरुण सूद का यह ट्वीट बहुत से यूजर्स को पसंद नहीं आया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इसे लेकर घमासान छिड़ गया.
— Varun Sood (@VSood12) October 16, 2021
खासकर, प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज़ के फैन्स को वरुण सूद द्वारा विनर के तौर पर करण कुंद्रा का नाम लेना नागवार गुज़रा और उन्होंने करण कुंद्रा को विनर घोषित करने के लिए रियलिटी स्टार की जमकर खिंचाई की. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है- ‘मेरे शब्दों को मार्क करें #प्रतीक सहजपाल इस शो को जीतेंगे.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘उमर रियाज़ दिलों पर राज कर रहे हैं. अगर यह दर्शकों के वोट पर आधारित है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे फेवरेट जीतें, लेकिन हमेशा की तरह, विनर पहले से ही मेकर्स द्वारा तय किया जाता है.’
Mark our words #PratikSehajpal will win this show 😚
— BBFanGirl❤️ (@BiggBossFanClu2) October 16, 2021
Umar Riaz Ruling Hearts
— Maitrisha (@Maitrisha16) October 16, 2021
If it’s based on audience vote then we will make sure our dr win. But as usual winner is already decided by makers
Haan jo tum bologe wo hoga! Pratik will win #BBKingPratik
— Pratikdiehard fan (@Pratikfam__) October 16, 2021
Inshallah umar will win bb15 🤞
— DrTamanna (@shahin78622) October 16, 2021
Umar Riaz Ruling Hearts#UmarRiaz #UmarArmy
करण कुंद्रा की बात करें तो उन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा गया था और वो बिग बॉस में अच्छा प्रदर्शन करके लोगों के दिलों को जीतने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं करण कुंद्रा ट्विटर के सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक हैं, जो अक्सर चार्ट पर ट्रेंड करते हैं. उनके अलावा उमर रियाज़, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, अफसाना खान और जय भानुशाली ने भी अलग-अलग वजहों से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
वहीं खबर है कि इस सीज़न में तड़का बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ला सकते हैं. इन वाइल्ड कार्ड एंट्री में ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट और शमिता शेट्टी के कथित बॉयफ्रेंड राकेश बापट और करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो का हिस्सा बनने के लिए अनुषा को मेकर्स की ओर से मोटी रकम ऑफर की गई है. अगर अनुषा शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए आती हैं तो उनका सामना एक्स बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से होगा. बता दें कि करीब छह साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 15’ का ग्रैंड प्रीमियर 2 अक्टूबर को हुआ था और सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं. शो की शुरुआत से ही घरवालों के बीच घमासान शुरु हो गया है. इससे पहले के सीज़न्स की तुलना में इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े, वाद-विवाद से लेकर रोमांस तक, सब कुछ ओवर द टॉप पहुंच रहा है. प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के बीच की लड़ाई हो या फिर अफसाना खान द्वारा शमिता शेट्टी पर एज शेमिंग कमेंट की बात हो, घर के सदस्य किसी न किसी वजह से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहे हैं.

‘बिग बॉस 15’ को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और बिग बॉस हाउस में लगातार किसी न किसी बात को लेकर घमासान मचा हुआ है. कंटेस्टेंट्स के बीच अभी से झगड़ा और विवाद शुरू हो गया है और बिग बॉस हाउस दो हिस्सों में बंट गया है. प्रतीक सहजपाल तो पहले दिन से सबसे लड़ाई मोल ले रहे हैं और अब करण कुंद्रा ने भी शमिता शेट्टी को कुछ ऐसा कह दिया है कि नया विवाद खड़ा हो गया है और अब तो शमिता शेट्टी की मां भी करण कुंद्रा पर भड़क गई हैं.
दरअसल हाल ही में करण कुंद्रा ने शमिता को आंटी बुला दिया और इसके बाद से ही वो एज शेमिंग को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. इतना ही नहीं शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर शमिता की मां भी गुस्सा गई हैं और उन्होंने ‘बिग बॉस 15’ के होस्ट सलमान खान से अपील तक कर दी है कि शो में ऐसी बातें बंद करवाएं.
आपसी लड़ाई में शमिता को आंटी कहकर करण हुए ट्रोल
दरअसल इसकी शुरूआत जय और प्रतीक की लड़ाई से हुई. एक टास्क के दौरान जय और प्रतीक के बीच लड़ाई हो गई और ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि प्रतीक ने जय का कॉलर पकड़ लिया. इस लड़ाई के बीच करण कुंद्रा को महसूस हुआ कि शमिता शेट्टी ने उन्हें ‘क्लासलेस’ कह दिया है. इस पर करण ने शमिता को आंटी बुलाते हुए कह दिया, ‘हम अपने दम पर खड़े हैं और वो आंटी को भी समझा देना कि भाई क्लास-व्लास कोई बात मत करना आगे से.’ इसके बाद से ही करण को इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
मां सुनंदा ने की करण कुंद्रा के खिलाफ एक्शन लेने की अपील
अब बेटी शमिता को आंटी कहे जाने पर उनकी मां सुनंदा शेट्टी भी एक्शन में आ गई हैं और करण कुंद्रा पर भड़क गई हैं. इतना ही नहीं मां सुनंदा शेट्टी ने ऐज शेमिंग पर बात करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की अपील कर रही हैं.
नेहा भसीन ने भी लगाई फटकार
शमिता को आंटी कहने पर नेहा भसीन ने भी करण कुंद्रा की क्लास लगाई है और इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर करण से माफी मांगने को कहा है. नेहा ने अपने पोस्ट में लिखा है, “करण कुंद्रा आप 37 साल के हैं. बड़े हो जाएं. शमिता से माफी मांगें और अपने कान खोल लें, क्योंकि क्लासलेस शब्द का इस्तेमाल निशांत ने किया था.” इसके अलावा कश्मीरा शाह ने भी इस बात पर नाराजगी जाहिर की है.
बता दें कि इस बार ‘बिग बॉस 15’ के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स एग्रेसिव हो रहे हैं और शो में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. ये सब देखते हुए लग रहा है कि बिग बॉस का ये सीज़न धमाकेदार होनेवाला है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इसे टेलीविज़न पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक माना जाता है. यह सीरियल दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ है कि कई सालों से चार्ट पर यह शो टॉप पर रहा है. इस सीरियल के कलाकारों को भी दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया है, बावजूद इसके कई कलाकारों ने शो को अचानक छोड़ने का फैसला कर लिया और शो को अलविदा कह दिया. चलिए जानते हैं शो को कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने विभिन्न कारणों से शो को अलविदा कहना ही बेहतर समझा.
मोहसिन खान
मोहसिन खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं और वो पांच साल से भी ज्यादा समय से इस शो का हिस्सा हैं, लेकिन शो में जनरेशन लीप के चलते उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन जनरेशन लीप के चलते उम्रदराज शख्स का किरदार निभाने से बचना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है. एक्टर ने टेलीविज़न के साथ-साथ ओटीटी और फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: निशा रावल को चाहिए अपने बेटे कविश की कस्टडी, पति करण मेहरा से एलिमनी के तौर पर पैसे लेने से किया इनकार (Nisha Rawal Wants Custody of Her Son Kavish, Refuses to Take Money From Husband Karan Mehra as Alimony)
मोहिना कुमारी
एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने शो को छोड़ने का फैसला करके हर किसी को चौंका दिया था. सीरियल में उन्होंने कार्तिक की बहन कीर्ति की भूमिका निभाई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के चलते शो को छोड़ने का फैसला किया और सुयश रावत के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने अपना बेस शिफ्ट कर लिया. साल 2019 में शो छोड़ने और अपने पति के साथ एक नई जगह पर जाने को लेकर उन्होंने कहा था कि वो एक्टिंग और मुंबई को अलविदा कह देंगी.
देबलीना चटर्जी
‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में गायत्री के कैरेक्टर को कई एक्ट्रेसेस ने प्ले किया, लेकिन सिमरन खन्ना के शो में शामिल होने से पहले देबलीना चटर्जी गायत्री की भूमिका निभा रही थीं. हालांकि शो में 5 साल के लीप के चलते एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया, क्योंकि वो एक मां की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं.
हिना खान
हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का लीड रोल प्ले किया था, लेकिन अचानक से उन्होंने साल 2016 में शो को अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि शो में 8 साल के लीप के कारण एक्ट्रेस ने इस डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. इसके साथ ही उनका रिश्ता शो में नैतिक की भूमिका निभाने वाले लीड एक्टर करण मेहरा के साथ कुछ ठीक नहीं था. शो के निर्माता राजन शाही ने भी कहा था कि अक्षरा के बिना भी शो अच्छा परफॉर्म कर सकता है.
करण मेहरा
हिना खान के शो छोड़ने के ठीक बाद करण मेहरा ने भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शो को छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें खुद की देखभाल करने की ज़रूरत थी.
रोहन मेहरा
हिना खान और करण मेहरा के शो छोड़ने के कुछ समय बाद ही रोहन मेहरा ने भी डेली सोप को अलविदा कह दिया था. सीरियल में उन्हें करीब एक साल तक नक्श के किरदार में देखा गया था. उन्होंने इस शो को छोड़कर अपने लिए और अधिक अवसर तलाशने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: टीवी के इन फेमस सितारों ने बताई अपनी वो एक आदत, जिससे उन्होंने कोरोना काल में खुद को किया आज़ाद (These Famous TV Stars Talk About Their One Habit, From Which They Freed Themselves During The Corona Pandemic)
कांची सिंह
कांची सिंह को असली गायत्री ऊर्फ गायू के रूप में देखा गया था. एक्ट्रेस ने भी अपने बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा के शो छोड़ने के बाद डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं पूरी तरह से समझती हूं कि एक पॉपुलर जोड़ी कार्तिक और नायरा से किसी और कैरेक्टर पर ध्यान केंद्रित करना शो के लिए हानिकारक हो सकता है, लेकिन मेरे कैरेक्टर को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया था.