- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Karanvir Bohra
Home » Karanvir Bohra

रश्मि देसाई, अनीता हसनंदानी, निया शर्मा से लेकर करणवीर वोहरा तक इन 6 मशहूर टीवी कलाकारों ने आखिर अपना नाम क्यों बदला? इससे पहले इनका नाम क्या था? आइए हम आपको बताते हैं इन 6 मशहूर टीवी कलाकारों के अपना नाम बदलने की वजह.
ग्लैमर इंडस्ट्री में जब मेहनत रंग नहीं लाती, तो सेलिब्रिटीज़ भाग्य का सहारा लेते हैं, जिसके चलते कोई अंगूठी पहनता है, तो कोई अपने नाम की स्पेलिंग बदल देता है, लेकिन 6 टीवी कलाकार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने डूबते करियर को बचाने के लिए और सफलता पाने के लिए अपना नाम तक बदल दिया. आइए, हम आपको उन टीवी कलाकारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपना नाम बदला.
1) निया शर्मा
टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपना नाम क्यों बदला. एक हाज़ारों में मेरी बहना है, काली, जमाई राजा, इश्क़ में मरजावां, खतरों के खिलाड़ी, नागिन जैसे शोज़ में काम कर चुकी निया शर्मा आज टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है. निया शर्मा को अपना नाम कॉमन लगता था इसलिए उन्होंने अपना नेहा शर्मा से बदलकर निया शर्मा कर दिया. निया शर्मा का ये स्टाइलिश नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और वो सफल व मशहूर हो गई हैं.
2) रश्मि देसाई
‘उतरन’ सीरियल की तपस्या यानी रश्मि देसाई को इस शो ने घर-घर की चहेती बना दिया, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि रश्मि देसाई का असली नाम दिव्या देसाई था. आपको जानकर हैरानी होगी कि रश्मि देसाई का नाम उनकी मां ने बदला है. रश्मि की मां ने एक प्रोफेशनल न्यूमरोलाॅजिस्ट के कहने पर उनका बदल दिया और इस तरह दिव्या देसाई बन गई रश्मि देसाई. रश्मि देसाई ने ‘उतरन’ सीरियल के आलावा दिल से दिल तक, झलक दिखला जा, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी, नच बलिए, बिग बॉस जैसे शो में काम किया है. रश्मि देसाई का ये बदला हुआ नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और आज रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का एक सफल चेहरा हैं.
3) अनीता हसनंदानी
‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल की शगुन यानी अनीता हसनंदानी का नाम पहले नताशा हसनंदानी था. बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है. दरअसल नाम बदलने के पीछे वजह ये थी कि उन्हें लगा, नताशा नाम लोगों को शायद जल्दी याद न रहे, लेकिन अनीता नाम बहुत पॉप्युलर है इसलिए लोग उसे याद रखेंगे. और हुआ भी यही, नताशा हसनंदानी जब से अनीता हसनंदानी बनीं, तब से उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई. ये है मोहब्बतें सीरियल की शगुन यानी अनीता हसनंदानी आज घर-घर में मशहूर हैं.
4) दलजीत कौर
कुलवधू, इस प्यार को क्या नाम दूं, काला टीका, नच बलिए, बिग बॉस जैसे शोज़ में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपना नाम बदल कर दीपा कर लिया है. दलजीत कौर ने कहा, “मेरा नाम बदलने का श्रेय मेरी मां को जाता है.” दलजीत की मां को लगता था कि उनका नाम बोलने में थोड़ा मुश्किल है और किसी की ज़ुबान पर नहीं चढ़ता, इसलिए उन्होंने दलजीत का नाम बदल दिया. दरअसल, दलजीत कौर को घर में सब दीपा बुलाते थे, इसलिए उनका नाम बदलकर दीपा कौर कर दिया गया. दलजीत कौर ने अपना नाम बदले जाने की खबर इंस्टाग्राम पर खुद दी.
5) रिद्धिमा तिवारी
दो दिल एक जान, ससुराल गेंदा फूल, गुलाम जैसे शोज़ में काम कर चुकी रिद्धिमा तिवारी ने अपना नाम श्वेता तिवारी से बदलकर रिद्धिमा तिवारी कर दिया. रिद्धिमा के अनुसार, उनके स्ट्रगलिंग दिनों में अपने नाम श्वेता तिवारी के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. श्वेता तिवारी नाम काफी काॅमन था और दूसरी एक्ट्रेस से भी उनका नाम मिलता था, इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला किया. रिद्धिमा तिवारी ने अपना नाम बदलने के लिए अपने गुरु से सलाह ली और न्यूमरोलॉजी का भी सहारा लिया. रिद्धिमा तिवारी का ये बदला हुआ नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और उन्हें सफलता दिलाने में भी सहायक साबित हुआ.
6) करणवीर वोहरा
करणवीर वोहरा ने अपने करियर की शुरुआत ‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल से की. इसके अलावा करणवीर वोहरा ने दिल से दी दुआ, सौभाग्यवती भव, शरारत, नागिन 2, क़ुबूल है आदि शो में भी काम किया है. लेकिन क्या आपको करणवीर वोहरा का असली नाम पता है? करण वीर वोहरा का जन्म राजस्थान के जोधपुर में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. करणवीर वोहरा के दादाजी ने उनका नाम मनोज वोहरा रखा था, क्योंकि वे एक्टर मनोज कुमार से काफी प्रभावित थे और चाहते थे कि उनका पोता भी बड़ा होकर मनोज कुमार जैसा बने. फिर जब करणवीर वोहरा ने ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की, तो कुछ प्रोफेशनल कारणों से उन्होंने अपना नाम मनोज वोहरा से बदल कर करणवीर वोहरा कर लिया. ये नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और करणवीर वोहरा टीवी इंडस्ट्री के स्टार बन गए.

साल 2020 का जब आगाज़ हुआ तब वह खुशी और उदासी एक साथ लेकर आया. इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण जहां हमने लॉकडाउन, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नए शब्दों का इस्तेमाल करना सीखा और इस महामारी ने न जाने कितनी ही ज़िंदगियों को प्रभावित भी किया, तो वहीं मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों के लिए यह साल खुशियां भी लेकर आया. बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे शादी के बंधनमें बंधे और कई सेलिब्रिटीज़ के घर नए मेहमान का आगमन भी हुआ. चलिए जानते हैं किन सितारों के घर साल 2020 में गूंजी किलकारी?
1- करणवीर बोहरा
टीवी के फेमस एक्टर करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजय के घर 20 दिसंबर को तीसरे बच्चे की किलकारी गूंजी है. करणवीर खुद को चार्ली कहते हैं, क्योंकि अब वो तीन बेटियों के पिता बन चुके हैं. तीसरे बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘मैं बेहद खुश हूं और अपनी खुशी को ज़ाहिर नहीं कर पा रहा हूं. मैं तीन बेटियों का पिता हूं. जीवन में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. मेरे जीवन में इन सभी एंजल्स को भेजने के लिए भगवान का शुक्रिया. मैं उनका अच्छे से ख्याल रखूंगा.’
2- पूजा बनर्जी
टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने कुणाल वर्मा से शादी की और अक्टूबर 2020 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बेटे के जन्म के बाद पूजा ने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि मैं अपने बच्चे को ठीक से देखने के लिए इंतज़ार करती रही, लेकिन मुझे पता चला कि बच्चे को एनआईसीयू में ले जाया गया था, क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. हालांकि अब पूजा का बेटा बिल्कुल स्वस्थ है. यह भी पढ़ें: इन सेलेब्स को साल 2020 में मिला अपना सच्चा प्यार, रचाई शादी (These Celebs Found Their True Love in The Year 2020 and Got Married)
3- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
साल 2020 बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए भी बेहद खास रहा है, क्योंकि इसी साल फरवरी में उनके घर किलकारी गूंजी है. शिल्पा शेट्टी ने सरोगेसी के ज़रिए अपनी बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा का स्वागत किया. शिल्पा शेट्टी बेटे विहान के बाद नन्ही परी के आने से बेहद खुश हैं.
4- अमृता राव
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के लिए भी साल 2020 तब खुशियों की सौगात लेकर आया, जब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. आरजे अनमोल से शादी करने के बाद अमृता ने 1 नवंबर 2020 को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा है.
5- कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन ने 7 फरवरी 2020 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी से हर किसी को स्तब्ध कर दिया. कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड Guy Hershberg ने अपनी बेटी का नाम Sappho रखा है.
6- नताशा स्टैंकोविक
साल 2020 क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैंकोविक के लिए खुशियों भरा साबित हुआ है. कपल ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है.
7- आफताब शिवदासानी
साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर आफताफ शिवदासानी के घर भी नए मेहमान का आगमन हुआ है. एक्टर ने अपनी बेटी के जन्म को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि मैं और मेरी पत्नी पैरेंट्स बन गए हैं और हम दो से तीन हो गए हैं.
8- सुमीत व्यास
एक्टर सुमीत व्यास और एकता कौल ने 4 जून को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी. सुमीत और एकता ने अपने बेटे का नाम वेद व्यास रखा है. यह भी पढ़ें: भविष्यवाणी 2021: शरद मल्होत्रा, एली गोनी, शशांक व्यास, अदा खान… ऐसे बीतेगा इन 6 टीवी एक्टर्स का 2021 का साल (2021 Astro Predictions: Sharad Malhotra, Aly Goni, Shashank Vyas, Adaa Khan… Check What 2021 Holds For These 6 TV Actors)
9- रुसलान मुमताज़
रुसलान मुमताज़ और उनकी पत्नी निराली ने लॉकडाउन के दौरान अपनी पहली संतान का स्वागत किया. रुसलान अपने बेटे को प्यार से छोटा बेबी कहकर पुकारते हैं. उनके बेटे का जन्म 26 मार्च 2020 को हुआ था.
10- गौरव चोपड़ा
टीवी के फेमस एक्टर गौरव चोपड़ा के घर नन्हे राजकुमार का जन्म 14 सितंबर 2020 को हुआ था. गौरव की पत्नी हितिशा ने बेंगलुरु के प्राइवेट हॉस्पिटल में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था.
गौरतलब है कि साल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नए साल का आगाज़ होने में चंद दिन ही रह गए हैं. यह साल किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा रहा है, लेकिन इन सेलेब्स के लिए यह साल खुशियों भरा साबित हुआ है, क्योंकि उनके घर में नए मेंबर की एंट्री हुई है.

करणवीर बोहरा इन दिनों कनाडा में हैं जहां उनकी ससुराल है. वो अपनी पत्नी टीजे सिद्धू के साथ वहां गए हुए हैं क्योंकि टीजे प्रेगनेंट हैं और कपल अपने तीसरे बच्चे को वेल्कम करनेवाला है.
इस बीच करण की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करण ने अंडरवियर पहना हुआ है और उन्होंने बाथरूम से सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है मज़ेदार कैप्शन. करण ने लिखा है कि मुझे कपड़े उतारने के लिए मालदीव जाने की ज़रूरत नहीं.
ग़ौरतलब है कि इन दिनों टीवी से लेकर फ़िल्मी सितारे तक मालदीव में छूटियों का लुत्फ़ उठा रहे हैं और वहां जाकर हॉट तस्वीरें भी पोस्ट करते हैं.
करण ने आगे लिखा है कि बहुत लोग मुझसे सवाल करते हैं कि मैं ऐक्टर हूं तो क्या मेरे सिक्स पैक एब्स नहीं हैं, उनके लिए मैं बताना चाहूंगा कि मैं अपने शरीर के लिए क्या क्या क्या करता हूं. इसके बाद करण ने अपने डायट और फ़िटनेस के फंडों के बारे में बात की कि पिछले एक साल से वो योगा और डायट के रहे हैं.
यह तस्वीरें और करण का कैप्शन इतना वायरल हो गया कि सिंगर इला अरुण भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं. उन्होंने मज़ाक़ में करण को हिदायत दी कि वो ससुराल में हैं तो उन्हें ससुराल की लाज रखनी चाहिए और उन्हें कम से कम वहां तो ढंग के कपड़े पहनने चाहिए. इला ने लिखा कि सारे कपड़े उतार फेंके ये कहां का फ़ैशन हुआ.
इला का यह कॉमेंट लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और करण ने भी उनको जवाब दिया कि एक ऐक्टर को शर्म नहीं करनी चाहिए!

जैसा कि आप सभी जानते हैं करणवीर बोहरा के घर जल्दी ही गुड न्यूज आने वाली है और उनके घर तीसरा बच्चा आनेवाला है, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. और अब पता चला है कि करणवीर का इस बच्चे की डिलीवरी कनाडा में होगी और करणवीर जल्दी ही सारे कामों से ब्रेक लेकर कनाडा रवाना होने वाले हैं, ताकि बच्चे के जन्म के समय पत्नी टीजे के पास रह सकें. इस बात की जानकारी खुद करणवीर ने दी है.
बता दें करणवीर की वाइफ टीजे इस वक्त प्रेग्नेंट है यह इनका तीसरा बच्चा होगा. इससे पहले कपल को जुड़वां बेटियां हैं. प्रेगनेंसी के दौरान कुछ समय पहले ही टीजे अपने माता पिता के पास कनाडा चली गई हैं और चूंकि उनकी ड्यू डेट करीब है, इसलिए अगले दो हफ्ते में करणवीर भी कनाडा रवाना होने वाले हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में करणवीर ने बताया कि, “मेरी पत्नी कनाडा के वेंकूवर के लिए रवाना हो गई है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं. यह हमारा तीसरा बच्चा है और हम सब घर में आनेवाले नए मेहमान को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले हमारी जुड़वा बेटियों वियना और बेला की डिलीवरी भी अपने ननिहाल वेंकूवर में ही हुई थी.”
हालांकि करणवीर और टीजे ने पहले प्लान किया था कि उनके तीसरे बच्चे की डिलीवरी यहीं इंडिया में करेंगे, लेकिन चूंकि उनकी जुड़वां बेटियों का जन्म कनाडा में किसी कंप्लीकेशन्स के आसानी से हो गया था, तो टीजे वहां ज्यादा कंफर्टेबल फील करती. फिर हमारी बेटियों की भी इच्छा थी कि उनका भाई या बहन नाना और नानी के घर पर पैदा हो, जिसके बाद हमने कनाडा में डिलीवरी कराने का फैसला किया.”
टीजे दोनों बेटियों के साथ पहले ही कनाडा रवाना हो चुकी हैं और करणवीर ने बताया कि वो भी अपने सारे पेंडिंग काम निपटा रहे हैं और दो हफ्ते का ब्रेक लेकर वो भी कनाडा के लिए रवाना हो जाएंगे, ताकि पत्नी और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें और नए मेहमान के आने की खुशी को खुद वहां रहकर महसूस कर सकें.
बता दें कि करणवीर और टीजे अक्सर बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं और उनकी फोटोज और वीडियोज़ से ये अन्दाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि वे अपने तीसरे बच्चे को लेकर कितने खुश हैं.

यूं लग रहा है जैसे सितारों के माता-पिता बनने का मौसम आ गया है. अभी कल ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पैरेंट्स बनने की ख़बर मिली थी. अनुष्का मां बननेवाली है और जनवरी में यह कपल ख़ुशख़बरी देनेवाला है. उसके बाद आज करणवीर बोहरा, जिनका जन्मदिन भी है, दोहरी ख़ुशी मना रहे हैं. करणवीर सीरियल्स और वेब सीरीज़ में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम. उनके एक्टिंग के वैसे ही सब दीवाने हैं, वह भी दोबारा पिता बन रहे हैं. उन्हें पहले से ही जुड़वा बेटियां हैं. दोनों ही बहुत प्यारी हैं.
टीजे सिद्धू ने पति करणवीर को जन्मदिन की बधाई और पापा बनने की गुड न्यूज ख़ास अंदाज़ में दी. सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज़ सभी को ख़ूब पसंद आ रहा है. टीजे ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे प्रेग्नेंट नज़र आ रही हैं. फोटो में करणवीर ने पत्नी टीजे के पेट पर हाथ रखा हुआ है. दोनों बेइंतहा ख़ूबसूरत और आकर्षक दिखाई दे रहे हैं. करणवीर पत्नी के साथ क्ले के ज़रिए बेबी बनाते नज़र आ रहे हैं. दोनों ही इस रोमांटिक तस्वीर में काफ़ी ख़ूबसूरत दिख रहे हैं.
इस जोड़ें ने साल 2006 में शादी की थी. शादी के बारह साल बाद दोनों के घर 19 अक्टूबर को दो बेटियां, जो जुड़वा हैंं, विएना और राया बेला ने जन्म लिया था. अब जल्द ही दोनों के घर एक और नन्हा मेहमान आनेवाला है. मुबारक हो!
करणवीर और उनकी पत्नी अपनी बेटियों की शरारत, मस्ती, उनसे जुड़े अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. उनकी दोनों बेटियां बहुत प्यारी हैं.
जब से करणवीर-टीजे ने अपनी इस ख़ुशी को सबके साथ शेयर किया है, तब से बधाइयों का सिलसिला चल रहा है. ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करते हुए इस ख़बर के साथ टीजे ने अपनी दोनों बेटियों की भी सुंदर सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने ‘बिग सिस्टर’ का टी-शर्ट पहना हुआ है. चाहे लड़का हो या लड़की दोनों की बड़ी बहन तो वे बनेंगी ही. छोटे से परिवार में एक और सदस्य जुड़ जाएगा. करणवीर को जन्मदिन और एक बार फिर पिता बनने की बहुत-बहुत बधाई हो!..
View this post on InstagramA post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on
View this post on InstagramA post shared by Teejay Sidhu (@bombaysunshine) on

टेलीविज़न शोज़ में जहां एक्टर्स एक प्रेमी, पति और बेटे की बेहतरीन भूमिकाएं निभाते हैं, वहीं एक्ट्रेसेस भी प्रेमिका, पत्नी और बेटी की ऐसी शानदार भूमिकाएं निभाती हैं कि उन्हें किसी और रूप में देखने की हम कल्पना भी नहीं कर पाते. लेकिन टीवी की दुनिया और परिवार से परे उनका एक अपना परिवार है, जो सचमुच में उनके लिए उनकी पूरी दुनिया है. अपने बच्चों के साथ इन स्टार्स को देखना वाकई मज़ेदार होता है, क्योंकि उस समय उनकी ख़ुशी का कोई पारावार नहीं होता. हमारी और आपकी ही तरह यह अपने बच्चों को बेहद चाहते हैं और उनके साथ समय बिताना उनका बेस्ट टाइम होता है. यहां हम आपको आपके ऐसे ही फेवरेट स्टार्स और उनके नन्हे मुन्नों के बेस्ट टाइम मेमोरीज़ की एक झलक दिखा रहे हैं, जिनसे साफ़ पता चलता है कि रियल लाइफ में ये एक बहुत अच्छे माता-पिता भी हैं.
अर्जुन बिजलानी
नागिन, इश्क़ में मरजावां, परदेश में है मेरा दिल जैसे पॉप्युलर शो करनेवाले अर्जुन टीवी के फेवरेट स्टार हैं. उनका एक बेटा है अयान बिजलानी. आप भी देखें उन दोनों की ये ख़ूबसूरत और प्यारी पिक्स.
करणवीर बोहरा
कसौटी ज़िंदगी की, दिल से दी दुआ- सौभाग्यवती भव, नागिन 2 और शरारत जैसे शो से घर घर में मशहूर हुए एक्टर करणवीर बोहरा की जुड़वा बेटियां हैं, जिनका नाम बेला और विएना है.
View this post on InstagramA post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on
गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी
कुटुंब सीरियल की मशहूर जोड़ी गौरी और हितेन भी प्राउड पैरेंट्स हैं. उनके जुड़वा बच्चे हैं नेवान और कात्या. देखें उनकी प्यारी सी फैमिली की ये ख़ूबसूरत तस्वीरें.
स्मृति खन्ना
मेरी आशिकी तुम से ही एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को एक प्यारी सी बेटी अनायका को जन्म दिया. देखें उनकी और उनकी बेटी की ये प्यारी सी तस्वीरें.
View this post on InstagramA post shared by SMRITI KHANNA (@smriti_khanna) on
दीपिका सिंह
पॉप्युलर टीवी शो दीया और बाती हम में संध्या का किरदार निभा घर घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने मई 2017 में बेटे सोहम को जन्म दिया था. मां-बेटे की ये जोड़ी भी है बेहद कूल.
यह भी पढ़ें: टीवी की प्यारी-सी ‘फुलवा’ अब हो गई हैं बड़ी, उनका स्टनिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान (Phulwa Fame Jannat Zubair’s Stunning Transformation)

अपने डूबते करियर को बचाने के लिए और सफलता पाने के लिए कई टीवी कलाकारों ने अपना नाम तक बदल दिया. सफलता पाने के लिए सेलिब्रिटीज़ क्या नहीं करते. फिटनेस, लुक्स, फैशन… हर चीज़ का ध्यान रखते हैं और जब इससे भी बात नहीं बनती, तो सफलता पाने के लिए अपना नाम तक बदल देते हैं. आइए, हम आपको उन टीवी कलाकारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपना नाम बदला.
अनीता हसनंदानी
ये है मोहब्बतें सीरियल की शगुन यानी अनीता हसनंदानी का नाम पहले नताशा हसनंदानी था. बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है. दरअसल नाम बदलने के पीछे वजह ये थी कि उन्हें लगा, नताशा नाम लोगों को शायद जल्दी याद न रहे, लेकिन अनीता नाम बहुत पॉप्युलर है इसलिए लोग उसे याद रखेंगे. और हुआ भी यही, नताशा हसनंदानी जब से अनीता हसनंदानी बनीं, तब से उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई. ये है मोहब्बतें सीरियल की शगुन यानी अनीता हसनंदानी आज घर-घर में मशहूर हैं.
रश्मि देसाई
उतरन सीरियल की तपस्या यानी रश्मि देसाई को इस शो ने घर-घर की चहेती बना दिया, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि रश्मि देसाई का असली नाम दिव्या देसाई था. आपको जानकर हैरानी होगी कि रश्मि देसाई का नाम उनकी मां ने बदला है. रश्मि की मां ने एक प्रोफेशनल न्यूमरोलाॅजिस्ट के कहने पर उनका बदल दिया और इस तरह दिव्या देसाई बन गई रश्मि देसाई. रश्मि देसाई ने उतरन सीरियल के आलावा दिल से दिल तक, झलक दिखला जा, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी, नच बलिए, बिग बॉस जैसे शो में काम किया है. रश्मि देसाई का ये बदला हुआ नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और आज रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का एक सफल चेहरा हैं.
करण वीर वोहरा
करण वीर वोहरा ने अपने करियर की शुरुआत ‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल से की. इसके अलावा करण वीर वोहरा ने दिल से दी दुआ, सौभाग्यवती भव, शरारत, नागिन 2, क़ुबूल है आदि शो में भी काम किया है. लेकिन क्या आपको करण वीर वोहरा का असली नाम पता है? करण वीर वोहरा का जन्म राजस्थान के जोधपुर में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. करण वीर वोहरा के दादाजी ने उनका नाम मनोज वोहरा रखा था, क्योंकि वे एक्टर मनोज कुमार से काफी प्रभावित थे और चाहते थे कि उनका पोता भी बड़ा होकर मनोज कुमार जैसा बने. फिर जब करण वीर वोहरा ने ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की, तो कुछ प्रोफेशनल कारणों से उन्होंने अपना नाम मनोज वोहरा से बदल कर करण वीर वोहरा कर लिया. ये नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और करण वीर वोहरा टीवी इंडस्ट्री के स्टार बन गए.
दलजीत कौर
कुलवधू, इस प्यार को क्या नाम दूं, काला टीका, नच बलिए, बिग बॉस जैसे शोज़ में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपना नाम बदल कर दीपा कर लिया है. दलजीत कौर ने कहा, “मेरा नाम बदलने का श्रेय मेरी मां को जाता है.” दलजीत की मां को लगता था कि उनका नाम बोलने में थोड़ा मुश्किल है और किसी की ज़ुबान पर नहीं चढ़ता, इसलिए उन्होंने दलजीत का नाम बदल दिया. दरअसल, दलजीत कौर को घर में सब दीपा बुलाते थे, इसलिए उनका नाम बदलकर दीपा कौर कर दिया गया. दलजीत कौर ने अपना नाम बदले जाने की खबर इंस्टाग्राम पर खुद दी.
निया शर्मा
एक हाज़ारों में मेरी बहना है, काली, जमाई राजा, इश्क़ में मरजावां, खतरों के खिलाड़ी, नागिन जैसे शोज़ में काम कर चुकी निया शर्मा आज टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है. निया शर्मा को अपना नाम कॉमन लगता था इसलिए उन्होंने अपना नेहा शर्मा से बदलकर निया शर्मा कर दिया. निया शर्मा का ये स्टाइलिश नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और वो सफल व मशहूर हो गई हैं.
रिद्धिमा तिवारी
दो दिल एक जान, ससुराल गेंदा फूल, गुलाम जैसे शोज़ में काम कर चुकी रिद्धिमा तिवारी ने अपना नाम श्वेता तिवारी से बदलकर रिद्धिमा तिवारी कर दिया. रिद्धिमा के अनुसार, उनके स्ट्रगलिंग दिनों में अपने नाम श्वेता तिवारी के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. श्वेता तिवारी नाम काफी काॅमन था और दूसरी एक्ट्रेस से भी उनका नाम मिलता था, इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला किया. रिद्धिमा तिवारी ने अपना नाम बदलने के लिए अपने गुरु से सलाह ली और न्यूमरोलॉजी का भी सहारा लिया. रिद्धिमा तिवारी का ये बदला हुआ नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और उन्हें सफलता दिलाने में भी सहायक साबित हुआ.

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पिक्स (Pics) शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. इन पिक्स में करणवीर बोहरा अपनी दो जुड़वां बेटियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि करणबीर की दोनों बेटियां विएना और बेला अपनी मां के साथ कनाडा गई हुई हैं. वहां उनके नाना-नानी रहते हैं. ऐसे में करणवीर अपनी बेटियों से मिलने अचानक कनाडा पहुंच गए. अपने पापा को देखकर दो लड़कियां बेहद खुश हो गईं. इन पिक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए करणवीर बोहरा ने लिखा, ” मैंने इन नन्हीं परियों को अपनी बांहों में लेने के लिए बहुत लंबा इंतजार किया है. ये इतनी ज़्यादा मीठी बातें करती हैं कि मैं उनकी आवाज़ दिन भर सुनना चाहता हूं. यह मेरा बेस्ट बर्थडे गिफ्ट हैं. मैं इन दोनों को कहीं जाने नहीं देना चाहता. ” आपको बता दें कि करणवीर बोहरा का जन्मदिन 28 अगस्त को था. ऐसे में वे इन खास दिन पर अपने परिवार को बहुत मिस कर रहे थे इसलिए उनसे मिलने कनाडा पहुंच गए.
View this post on InstagramA post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on
बता दें, करणवीर बोहरा ने साल 2006 में मॉडल और वीजे टीजे सिंधु से शादी की थी. जोड़ी की बेटियों का जन्म यूके में जून 2016 को हुआ था. जन्म के बाद उनकी पत्नी टीजे और बेटियां 6 महीने तक यूके में ही थे. करण शूटिंग से फ्री होकर बेटियों से मिलने अक्सर जाते थे.
करण और टीजे दोनों ही टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. टीजे ने शरारत, कभी कभी प्यार कभी कभी यार, संतोषी मां जैसे शोज़ में काम किया है. वहीं, करणवीर बोहरा ने जस्ट मोहब्बत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, शरारत, कसौटी जिंदगी की, कुसुम, कभी कभी प्यार कभी कभी यार, नागिन 2 सहित अन्य शो में अभिनय किया है और वे बिग बॉस 12 का हिस्सा भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यू- एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस-रोमांस से भरपूर साहो… (Film Review- Saaho- Action, Thriller, Suspense-Romance…)

मानो पूरी कायनात मेरे हाथों में सिमट आई हो… यह अल्फ़ाज़ एक पिता यानी करणवीर बोहरा के, जो दिल को छू जाते हैं. हाल ही में करणवीर जुड़वां बच्चियों के पिता बने हैं, वो भी शादी के 11 साल बाद. वे और उनकी पत्नी तीजे सिद्धू को तो मानो सारे जहां की ख़ुशियां मिल गई हैं. उन्होंने बेटियों को लेकर अपने जज़्बात कुछ इस तरह बयां किए- मुझे यूं लग रहा है जैसे मेरे हाथों में पूरी दुनिया सिमट आई है. हम दोनों को अब तक विश्वास नहीं हो रहा कि हम दो प्यारी-प्यारी बेटियों के माता-पिता बन गए हैं. हम ऊपरवाले के शुक्रगुज़ार हैं, जिन्होंने इन दो लिटिल एंजेल्स से हमारे घर को गुलज़ार कर दिया. पता नहीं क्यों मुझे ऐसा लगता है कि ये नन्हीं परियां किसी ख़ास उद्देश्य से हमारे जीवन में आई हैं. वो क्या है, मुझे नहीं मालूम. दोनों की मासूम-निश्छल नज़रें बहुत कुछ कहती हैं… जब वे रोती हैं, तब बड़े प्यार से मासूमियत व असहाय भाव से हमें देखती हैं… तब या तो उन्हें भूख लगी रहती है या फिर वे चाहती हैं कि हम उन्हें बांहों में ले लें. मेरे लिए उस पल उन्हें अपने से अलग करना बहुत मुश्किल होता है. तब मेरा दिल यही चाहत है कि उन्हें यूं ही बांहों में लिए रहूं,.. देखता रहूं… बातें करता रहूं… जब मैं अपनी नन्हीं परी को सीने से लगाकर सुलाने की कोशिश करता रहता हूं, तब वो अपनी नन्हीं-नन्हीं उंगलियों से मुझे इस तरह से पकड़ लेती है कि… सच, तब मेरी यही इच्छा होती है कि उनकी ज़रूरत के लिए मैं दुनिया का सब कुछ छोड़ दूं…
– ऊषा गुप्ता

करणवीर बोहरा और टीजे के घर आई दो नन्हीं परी. जी हां करणवीर बन गए हैं पापा दो ट्विन बेटियों के. करणवीर की पत्नी टीजे अपने माता-पिता के पास कनाडा में है और करणवीर मुंबई में नागिन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. बीच में वक़्त निकाल कर वो टीजे से मिलने गए थे. करणवीर कई दिनों से टीजे की मैटर्निटी फोटोशूट वाली पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर रहे थे. दोनों के लिए ये ख़ुशी का मौक़ा है. शादी के 11 सालों बाद दोनों को माता-पिता बनने का मौक़ा मिला है. दोनों को मेरी सहेली की ओर से ढेरों बधाइयां.