- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Kareena Kapoor And Saif Ali Khan
Home » Kareena Kapoor And Saif Ali...

सैफ़ अली खान (Saif Ali khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की गाड़ियों (luxurious cars) में एक नहीं बल्कि दो और नई गाड़ियों (two new cars) का इज़ाफ़ा हो गया है. कपल ने पहले नई क़ीमती ब्लैक कलर की जीप रैंग्लर (black keep wrangler) ख़रीदी, जिसमें पहली राइड का मज़ा लिया नन्हे तैमूर (taimur) ने और संडे यानी 2 अक्टूबर को कपल के घर आई न्यू वाइट मर्सेडीज़ (white Mercedes) और इस नई कार में पहली राइड का मज़ा लेते नज़र आए नन्हे जेह (jeh) कार के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. कार में जेह संग उनकी नैनी भी दिख रही हैं और फैंस कमेंट भी कर रहे हैं कि असली मज़ा तो बच्चों की नैनी ले रही हैं.
इस बेशक़ीमती गाड़ी को कपल ने कुछ समय पहले ही बुक कर लिया था और टेस्ट ड्राइव के बाद अब रविवार को उन्होंने इस गाड़ी को अपने घर का नया सदस्य बना लिया है. लोग शोरूम तक जाते हैं गाड़ी ख़रीदने लेकिन करीना और सैफ़ की गाड़ी खुद उनके घर तक पहुंची है. करीना को कार को अनवेल करते देखा जा सकता है.बेबो ने इस मौक़े पर कैज़ुअल ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक पजामा पहना हुआ था और उनकी गोद में नज़र आ रहे थे जेह बाबा.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjM-X-KjKCg/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
इस कार की पहली राइड का मज़ा भी जेह बाबा ने ही लिया, उनको गाड़ी में राइड का मज़ा लेते तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है.
इससे पहले जीप रैंग्लर कि बात करें तो इस गाड़ी को सैफ़ काफ़ी पहले से ख़रीदना चाह रहे थे, सैफ़ को महंगी गाड़ियों का काफ़ी शौक़ है. सैफ़ ही नहीं करीना को भी कार्स का काफ़ी शौक़ है. बात इस कार की करें तो इसके दो वेरिएंट हैं- एक की क़ीमत 57 लाख है तो दूसरे की 63 लाख है? मगर ऑन रोड प्राइस 67 लाख रुपये की है. कहा जाता है कि जीप रैंग्लर काफ़ी सुविधाजनक है और रफ़ रोड पर भी ये देती है स्मूद ड्राइव, क्योंकि ये गाड़ी ख़ास तौर से ऑफ रोडिंग के लिए ही बनी है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjKyu7oqqIu/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
वर्क फ़्रंट की बात की जाए तो हाल ही में सैफ़ की विक्रम वेधारिलीज़ हुई है जिसे ठीक ठाक रेस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं करीना की लाल सिंह चड्ढा बुरी रथ फ़्लॉप साबित हुई.

विक्रम वेधा (Vikram vedha) शुक्रवार को रिलीज़ (Friday release) होने जा रही है लेकिन सेलेब्स के रिव्यूज़ (celeb review) आने लगे हैं. सैफ़ अली खान (Saif Ali khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर (starrer) इस फ़िल्म का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है और सेलिब्रिटीज़ स्क्रीनिंग के बाद पहले राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने और अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फ़िल्म की जमकर तारीफ़ की है.
करीना ने फ़िल्म देखने के बाद फ़िल्म की हर चीज़ को बेस्ट बताया- एक्टर्स से लेकर डायरेक्शन तक करीना सबसे इम्प्रेस हुईं. उन्होंने सैफ़ और ऋतिक की भी खूब सराहना की. करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फ़िल्म का रिव्यू पोस्ट किया है और लिखा है- बेस्ट फिल्म. बेस्ट एक्टर्स. बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायरेक्टर्स. क्या फिल्म है. ब्लॉकबस्टर. करीना फ़िल्म के लिए खूब सारे हार्ट और फ़ायर के ईमोजी भी पोस्ट किए.
राकेश रोशन भी बेटे ऋतिक की फ़िल्म से काफ़ी ख़ुश दिखे. उन्होंने ट्वीट किया- विक्रम वेधा देखी. टेरिफ़िक फ़िल्म है. इसका श्रेय डायरेक्टर, एक्टर्स और पूरी टीम को जाता है… वाउ!
Saw Vikram Vedha TERRIFIC credit to the director, actors & the team WOW! pic.twitter.com/621nJZA9bf
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) September 26, 2022
फ़िल्म में ऋतिक गैंगस्टर के रोल में हैं तो वहीं सैफ़ बने हैं पुलिस ऑफ़िसर. फ़िल्म में राधिका आप्टे भी हैं और इसका निर्देशन किया है पुष्कर-गायित्री ने, जिन्होंने तमिल में भी इस फ़िल्म का डायरेक्शन किया है. ओरिजनली तमिल में बनी विक्रम वेधा तो सुपर हिट रही अब देखना है हिंदी में ये क्या कमाल दिखाती है. फ़िल्म का गाना ऐल्कोलिया पहले ही धूम मचा रहा है, वहीं ऋतिक और सैफ़ का लुक भी फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो कई कपल्स ऐसे हैं, जो अपनी असल जिंदगी की रोमांटिक केमेस्ट्री के लिए फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनमें सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी टॉप पर आती है. करीना और सैफ अक्सर पैपराजी के कैमरों में कैद होते रहते हैं, इसके साथ ही दोनों अक्सर लाइम लाइट में बने रहते हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सैफ और करीना की उम्र में एक बड़ा फासला है, बावजूद इसके दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री हर किसी को पसंद आती है. सैफ और करीना साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन इससे पहले उन्होंने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और लिव-इन में भी रहे. हालांकि यहां सवाल यह है कि क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान करीना को दो बार प्रपोज़ कर चुके थे और एक्ट्रेस उनके प्रपोज़ल को दो बार रिजेक्ट कर चुकी थीं, फिर वो शादी के लिए कैसे राज़ी हुईं, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है.
दरअसल, करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सैफ को हां करने से पहले वो उनके शादी के प्रपोज़ल को दो बार रिजेक्ट कर चुकी थीं. करीना का कहना है कि उन्होंने शादी के लिए राज़ी होने में कुछ समय लिया, लेकिन वो हमेशा से इस बात को लेकर श्योर थीं कि वो सैफ से शादी करेंगीं. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने खास अंदाज़ में विश किया सारा अली खान को बर्थडे, पापा सैफ के साथ बचपन की क्यूट तस्वीर शेयर कर लिखा ये (Kareena Kapoor Wishes Sara Ali Khan On Her Birthday, Shares Adorable Moment With Papa Saif Ali Khan)
दरअसल, करीना इन दिनों फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वो रूपा का किरदार निभा रही हैं जो लाल सिंह (आमिर खान) के शादी के प्रपोज़ल को ना कहती हैं. ऐसे में इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सैफ को हां कहने से पहले उनकी शादी के प्रपोज़ल को भी ठुकराया था? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि हां, मुझे अब ठीक से याद भी नहीं है, लेकिन ऐसा दो बार हुआ था. दो बार मैंने उनके प्रपोज़ल को ना कहा था, लेकिन ज़रूरी यह है कि आखिर में मैंने हां कर दी थी.
जब उनसे सैफ के प्रपोज़ल को दो बार ठुकराए जाने की वजह पूछी गई तो एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मैं सैफ के साथ प्यार में थी, हो सकता है कि उस वक्त मुझे यह लगा हो कि यह बहुत जल्दी है, या फिर हम बस एक-दूसरे को थोड़ा-बहुत ही जान रहे हैं. मुझे लगता है कि इसी वजह से मैंने उनके प्रपोज़ल को दो बार ना कह दिया था, लेकिन मुझे पता था कि मैं उनसे ही शादी करने वाली हूं.
सैफ अली खान और करीना कपूर की लव स्टोरी की बात करें तो इस जोड़ी ने 2003 में आई फिल्म ‘कारगिल’, साल 2006 में आई फिल्म ‘ओमकारा’ में साथ काम किया था, लेकिन साल 2008 की फिल्म ‘टशन’ के सेट पर साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच काफी नज़दीकियां बढ़ गई थीं. उसी साल सैफ ने करीना संग अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था और करीना के नाम का टैटू अपनी बॉडी पर बनवाया. करीब चार साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली. यह भी पढ़ें: काफी कोशिशों के बाद भी नहीं छूट सकी है करीना कपूर ये गंदी आदत, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kareena Kapoor Has Not Been Able to Leave This Dirty Habit Even After Many Efforts, You Will be Stunned to Know)
गौरतलब है कि शादी के करीब चार साल बाद 2016 में करीना अपने शौहर सैफ अली खान के पहले बच्चे तैमूर अली खान की मां बनीं. इसके बाद उन्होंने पिछले साल ही फरवरी महीने में अपने दूसरे बेटे जेह का इस दुनिया में स्वागत किया. बहरहाल, प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है, जिसमें मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं.

बड़े पर्दे पर बॉलीवुड स्टार्स अपने प्यार का इजहार अपने पार्टनर से बेहद खास अंदाज में करते आए हैं. जिसमें कुछ ऐसे प्रपोजल सीन्स हैं जो हिंदी सिनेमा में आइकॉनिक भी रहे हैं और जिसे देखकर आम आदमी भी प्रेरणा लेता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के सितारे सिर्फ सिल्वर स्क्रीन के लिए रोमांटिक हों, बल्कि कई ऐसे स्टार्स हैं जो असल जिंदगी में अपने पार्टनर से प्यार का इजहार बेहद अलग और यादगार तरीके से कर चुके हैं. आइए जानते हैं कौन कौन हैं वो एक्टर.
सैफ अली खान -करीना कपूर – सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के लवेबल कपल में से एक हैं. कई साल डेट करने के बाद आज अपने दो बेटों के साथ ये जोड़ी खुशहाल शादी में है, लेकिन ऐसा नहीं है कि करीना का दिल जीतने में सैफ को मशक्कत ना करनी पड़ी हो. उन्होंने करीना को जब पहली बार पेरिस के एक बार में शादी के लिए प्रपोज किया, तो करीना ने इस रिश्ते को भाव न देते हुए इनकार किया था. लेकिन सैफ ने हार नहीं मानी और उन्होंने दूसरी बार कहीं और अपने दिल की बात कही और इस बार भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी. मगर जब तीसरी बार सैफ ने सबके सामने नोट्रे डैम चर्च में करीना को प्रपोज किया तो वो मना नहीं कर पाई थीं. करीना इस मूमेंट को काफी यादगार और खास मानती हैं.
रणबीर कपूर – आलिया भट्ट – यूं तो रणबीर कपूर के दिल पर बॉलीवुड की कई खूबसूरत हसीनाओं ने राज किया है, जिसमें से कई के साथ शादी तक की खबरें सामने आई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि रणबीर कपूर को अपनी मिसेज बनाने के लिए अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड आलिया भट्ट परफेक्ट लगीं. आलिया ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ पर बताया कि कैसे खास अंदाज में रणबीर कपूर ने उन्हें शादी के लिए मनाया था. रणबीर ने उन्हें ‘केन्या’ के ‘मसाई मारा’ के जंगलों में बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था. आपको बता दें ये कपल शादी से पहले कई बार जंगल सफारी पर छुट्टियां मनाने जाता था.
प्रियंका चोपड़ा – निक जोनस – ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की लाइफ में यूं तो कई देसी मुंडे आए, लेकिन उनके दिल को जीतने में कामयाब रहे विदेशी हैंडसम हंक निक जोनस, जिनके साथ आज वो हैपली मैरिड हैं. जहां प्रियंका के दुनिया भर में फैन्स हैं, वहीं निक पर भी दुनिया भर की लड़कियां मरती हैं, लेकिन उनके दिल पर देसी गर्ल इस कदर छा गईं थीं कि वो चंद मुलाकातों में तय कर चुके थे कि वो प्रियंका को ही अपनी दुल्हनियां बनाएंगे. इसके लिए उन्होंने पीसी को प्रपोज करने के लिए काफी तैयारी की. आपको बता दें तीसरे डेट पर प्रियंका को निक ने ‘ग्रीस’ में एक वेकेशन पर बुलाया था और इसी वेकेशन के दौरान निक ने पीसी को प्रपोज किया था, जिसके लिए उन्होंने एक हफ्ते पहले ही रिंग खरीद ली थी. जिसे देसी गर्ल ने खुशी से स्वीकार किया था.
सोनम कपूर – आनंद आहूजा – बॉलीवुड का क्यूटेस्ट कपल सोनम कपूर और उनके हसबैंड आनंद आहूजा को माना जाता है. बेशक आनंद बॉलीवुड से नहीं हैं लेकिन उन्होंने बेहद फिल्मी अंदाज में न्यूयॉर्क के सड़कों पर घुटनों के बल झुक कर सोनम को अपना लाइफ पार्टनर बनाने के लिए एक रिंग देकर प्रपोज किया था. उनके इस खास अंदाज पर सोनम इस कदर फिदा हुईं कि वो मना नहीं कर पाईं.
शाहरुख खान – गौरी खान – किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान ने अपने फैंस को बड़े पर्दे पर खास अंदाज से रोमांस का पाठ पढ़ाया है. फिल्मों में अपनी गर्लफ्रेंड को अपने दिल की बात बताने के लिए उन्होंने कई तरह के पापड़ बेले हैं जो उनके चाहने वालों को काफी पसंद आए. पर ऐसा नहीं है कि रियल लाइफ में उन्होंने गौरी (उनकी पत्नी) को आसानी से पा लिया था. बताते हैं कि शाहरुख गौरी को प्रपोज करने के लिए दिल्ली से मुंबई आए थे और घुटनो के बल बैठकर उन्होंने जुहू बीच पर शादी के लिए पूछा था.

मध्यप्रदेश के खंडवा ज़िले के एक प्राइवट स्कूल का अजीब सा मामला सामना आया जिस पर अब विवाद हो चला है. इस स्कूल में जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान की छठी क्लास की परीक्षा के दौरान बच्चों से पूछा गया कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और सैंफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे का पूरा नाम लिखो. तैमूर से जुड़े इस बेतुके सवाल पर बच्चों के पैरेंट्स ने काफ़ी नाराज़गी व्यक्त की है, क्योंकि उनका कहना है कि क्या ये कोई महापुरुष हैं?
ये खंड़वा के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल का मामला है, जहां इस तरह का बेतुका सवाल परीक्षा में आया. इसे देख बच्चों का तो सिर घूम ही गया, अभिभावक भी ख़ासे नाराज़ हुए. मामला मीडिया में आने के बाद काफ़ी तूल पकड़ गया. पालक संघ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और पैरेंट्स का भी कहना है कि किसी महापुरुष को लेकर सवाल कर लिया जाता, लेकिन ये सवाल बहुत ही वाहियात है. पलक संघ ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की, जिसके बाद स्कूल की कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया.
पालक संघ के संरक्षक डॉ. अनीश अरझरे ने कहा कि अगर स्कूल को सवाल करना था तो शहीदों या महापुरुषों के बलिदान को लेकर या उनके नाम को लेकर सवाल करते, बच्चों को क्या अब ये भी याद रखना होगा कि किस फ़िल्म स्टार के बच्चे का क्या नाम है? जिला शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार भालेराव ने इस पूरे मामले और विवाद पर कहा कि पैरेंट्स और शिक्षक संघ की शिकायत के बाद स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजा है, अगर संतोषजनक जवाब न मिला तो आगे कड़ी कार्रवाई हो सकती है. एस. के. भालेराव का ये भी कहना है कि स्कूल में बच्चों को राष्ट्र हित से जुड़ी बातें सिखई और बताई जानी चाहिए.
Photo Courtesy: Twitter/Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करीना कपूर ने अपने दूसरे बच्चे की तस्वीर अब तक सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है लेकिन उसकी झलक करीना अक्सर अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. एक ऐसी ही तस्वीर करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमे उन्होंने एक बार फिर अपने बेटे के चेहरे को इमोजी से छुपा दिया है. लेकिन ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
तस्वीर में करीना तो नज़र नहीं आ रही हैं लेकिन तैमूर अली अपने पिता सैफ अली खान के साथ अपने छोटे भाई को निहारते नज़र आ रहे हैं. करीना कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’मेरा वीकेंड कुछ ऐसा है..और आपका ?’ ये तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो गयी और करीना कपूर को फैंस ने कमेंट भेजने शुरू कर दिए. इससे पहले भी करीना कपूर ने विमेंस डे पर अपने बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट की थी लेकिन उसमे भी उन्होंने चेहरा छुपा दिया था.
करीना कपूर ने 21 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। लेकिन अब तक करीना कपूर और सैफ अली खान ने ना ही उसके नाम का खुलासा किया है और ना ही तस्वीर शेयर की है. करीना कपूर के फैंस बेबी का नाम जानने और बच्चे का चेहरे देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
अपने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले ही करीना कपूर और सैफ अली खान नए घर में शिफ्ट हो गए थे। इससे पहले तैमूर के जन्म की तस्वीरें करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसकी वजह से तैमूर की बड़ी फैन फ़ॉलोविंग सोशल मीडिया पर हैं. तैमूर की तस्वीरों को दूसरे फिल्म स्टार्स से ज्यादा लाइक्स मिलते हैं लेकिन लगता है पटौदी परिवार इस बार अपने दूसरे बेटे को मीडिया से दूर ही रखना चाहता है इसलिए अब तक दूसरे बच्चे की तस्वीरें उन्होंने पोस्ट नहीं की हैं.

एक बार फिर मौसी बनने की ख़ुशी में करिश्मा कपूर ने अपनी छोटी बहन करीना कपूर की ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो आपने आज तक कभी नहीं देखी होगी. आइए, देखते हैं करीना कपूर की ये ख़ास तस्वीर…
करिश्मा कपूर ने शेयर की न्यू बॉर्न करीना की अनदेखी तस्वीर
कपूर परिवार की लाड़ली बेटी और पटौदी फैमिली की लाड़ली बहू करीना कपूर एक बार फिर से मां बन गई हैं और इस ख़ुशी के मौके पर दोनों परिवार करीना को दिल से बधाई दे रहे हैं. करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर इस ख़ुशी के मौके पर खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने इंस्टाग्राम पर न्यू बॉर्न करीना की अनदेखी तस्वीर शेयर की है. करिश्मा कपूर ने न्यू बॉर्न करीना की अनदेखी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये मेरी बहन, जब वो न्यू बॉर्न थी और अब वो दोबारा मम्मा बन गई है. और मैं एक बार फिर से मौसी बन गई हूं. मैं बहुत उत्साहित हूं. #goodwishes #congratulations #onlylove’ फैन्स आज के दिन न्यू बॉर्न करीना की तस्वीर देखकर बहुत खुश हैं और उन्हें कमेंट करके बधाई दे रहे हैं.
करिश्मा कपूर के अलावा करीना की चचेरी बहन यानी नीतू और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी करीना को बधाई दी है. रिद्धिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करीना और करिश्मा के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए करीना को बधाई दी है.
सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने भी बुआ बनने की ख़ुशी में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें करीना, सैफ और तैमूर को देखा जा सकता है. इसके साथ सबा ने कैप्शन में लिखा है, ‘अपने अनमोल बच्चे के जन्म पर जश्न मना रहे हैं. बधाई!’
बहुत प्यार है करिश्मा और करीना में
कपूर परिवार की इन दोनों बहनों में आपस में बहुत प्यार है. करिश्मा कपूर अपनी बहन करीना को बच्चे की तरह प्यार करती हैं और उसे अपनी लाइफ लाइन भी कहती हैं, वहीँ करीना कपूर भी अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर पर जान छिड़कती हैं. ये दोनों बहनें हमेशा अच्छे दोस्त की तरह रहती हैं. इन दोनों बहनों के गर्ल गैंग में मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी शामिल हैं. बता दें कि ये चारों फ्रेंड्स अक्सर एक साथ नज़र आती हैं और इनकी गर्ल गैंग एक साथ खूब एंजॉय करती हैं. इनके फैन्स को इनकी दोस्ती बहुत पसंद है और अपने फैन्स से कनेक्टेड रहने के लिए ये चारों अक्सर अपनी फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
प्रेग्नेंसी में भी एक्टिव थी करीना कपूर
जहां तक करीना कपूर की बात है, तो करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव रही हैं. इससे पहले भी जब वो मां बनी थी, तो उन्होंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया था और इस बार भी लॉकडाउन में भी करीना कपूर अपना रेडियो शो ‘व्हॉट वुमन वॉन्ट’ कर रही थी, इसके साथ ही करीना ने आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की शूटिंग पूरी की और कुछ ऐड्स फिल्म्स में भी काम किया है. करीना कपूर ये मानती हैं कि प्रेग्नेंसी में आप यदि एक्टिव रहती हैं, तो आपके बच्चे की हेल्थ अच्छी रहती है.
आज यानी 21 फरवरी 2021 को करीना कपूर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपने दूसरे बेबी बॉय को जन्म दिया है. करीना कपूर के दूसरे बेबी के जन्म के बाद फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. कपूर और पटौदी खानदान में ख़ुशी का माहौल है और परिवार के सभी सदस्य करीना कपूर को दूसरी बार मां बनने की बधाई दे रहे हैं.
करीना कपूर को एक बार फिर से मां बनने की ढेर सारी बधाई!

करीना कपूर खान सोशल अकॉउंट पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. करीना दूसरी बार माँ बनने वालीं हैं और उससे जुड़ी अपनी तस्वीरें और अनुभव शेयर करती रहती हैं. इस बार करीना ने अपने नए घर में तैमूर और इनाया की साथ में बैठी तस्वीर पोस्ट की है.तैमूर और इनाया दोनों ही स्विमिंग पूल में खेलने के बाद डाइनिंग टेबल पर साथ में बैठे हुए क्यूट सी स्माइल दे रहे हैं. साथ ही घर में थोड़ी दूर सैफ अली खान और कुणाल खेमू भी बात करते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर पोस्ट करने के बाद करीना ने लिखा। ‘क्या दोनों बहोत अमेजिंग नहीं लग रहे साथ?’ इसके साथ करीना ने हैशटैग करते हुए टीम और इन्नी भी लिखा.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया के साथ करीना के नए घर फैमिली टाइम बिताने पहुंचे थे. करीना कपूर ने जैसे ही इन दोनों की पिक्स पोस्ट की लोगो ने इन तस्वीरों पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया और ढेर सारे मैसेज भेजने शुरू कर दिए. तैमूर अली खान की काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है लेकिन सोहा की बेटी इनाया भी पैपराजी की पसंद हैं. दोनों की तस्वीर पर हमेशा ढेरों लाइक्स मिलते हैं. करीना की ड्यू डेट इसी महीने है. अपनी प्रेगनेंसी की तस्वीरों को करीना हमेशा इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट करती रहती हैं.
करीना को अपनी डिलीवरी का बेसब्री से इंतज़ार है.आखिरी महीने में करीना कभी नर्वस तो कभी स्ट्रांग दिखाई देती हैं. करीना ,उनके दोस्त और फैंस उनके दूसरे बच्चे के आने का इंतज़ार कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या करीना और सैफ इस बार मीडिया में अपने नए बच्चे की तस्वीर शेयर करेंगे या विराट और अनुष्का की तरह उसे मीडिया से दूर रखेंगे.

करीना कपूर दूसरी बार माँ बनानेवाली हैं और अपने इस पल को वे काफी एन्जॉय कर रही हैं. करीना की ड्यू डेट काफी नजदीक है लेकिन करीना इस वक़्त भी अपने काम में पूरी तरह व्यस्त दिखाई देती हैं. हालांकि करीना काम के साथ साथ अपनी सेहत का ध्यान बराबर रखती हैं. करीना ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट की हैं ,जहाँ करीना सुबह के योग सेशन को करती दिख रही हैं. फैंस को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट देने के अलावा करीना अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों में बिना हिचकिचाए करीना अपना बेबी बंप दिखा रही हैं.
करीना के इस बेबी बंप वाले पोस्ट ने लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इन तस्वीरों के साथ करीना ने लिखा, ‘थोड़ा सा योग और थोड़ी सी शांति’. इसके अलावा करीना ने एक और पोस्ट किया जिसमे वे स्ट्रेचिंग करती दिखाई दे रहीं हैं. इन तस्वीरों के साथ करीना ने ये भी लिखा कि ‘ज्यादा से ज्यादा स्ट्रेच करने की कोशिश ‘.
अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करीना कपूर खान और सैफ अली खान नए घर में करना चाहते थे,इसलिए दोनों नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. नए घर की झलक बेबो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दिखा चुकी हैं. बात करें करीना की फिल्मों की तो करीना आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नज़र आएंगीं. डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की यह फिल्म टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फारेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक होगी. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल के आखिर में रिलीज़ हो सकती हैं.

करीना कपूर खान इन दिनों काफी बेसब्र नज़र आ रही हैं. करीना अब अपने जीन्स को मिस कर रही हैं. फैशन दिवा करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं , और उनकी ड्यू डेट भी नजदीक है. यहीं वजह है की करीना अपने पुराने कपड़ों को काफी मिस कर रही हैं. करीना को अपने जीन्स से काफी लगाव है. इसलिए करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा है की पता नहीं कब वे जीन्स पहन पाएंगी.
करीना कपूर खान एक स्टाइल आइकॉन मानी जाती हैं. एयरपोर्ट लुक हो या फिर रेड कारपेट लुक करीना का स्टाइल हमेशा सुर्ख़ियों में रहा है. करीना जब पहली बार माँ बानी थीं तब भी उन्होंने मीडिया के सामने खुद को स्टाइलिश अंदाज़ में ही रखा था. और उनका प्रेगनेंसी लुक काफी लोकप्रिय भी हुआ था. इस बार भी करीना ऐसी ही बिंदास और बेबाक अंदाज़ में दिखाई देती हैं. करीना अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. और इस हालत में भी जमकर शूट कर रही हैं. करीना इन दिनों क्लिनिक और शूटिंग लोकेशन पर अपने मम्मी लुक में देखी जा सकती हैं.
करीना ने इससे पहले एक और तस्वीर पोस्ट की थी जिसमे उन्होंने लिखा था कि ”मैं इंतज़ार कर रही हूँ.” करीना के ये लाइन पोस्ट करते ही उनके दोस्तों ने और फैंस ने भी उन्हें मैसेज भेजने शुरू कर दिए ,और कहा कि वे भी इंतज़ार कर रहे हैं.
करीना कपूर खान आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ में नज़र आएंगीं इसके अलावा करीना करण जोहर की फिल्म ‘तख़्त’ में भी होंगीं अपने काम के अलावा करीना अपना नए ड्रीम होम भी तैयार करवा रही हैं. अपने दूसरे बेबी का स्वागत करीना अपने नए घर में करना चाहतीं हैं.

करीना ने अपने नए घर की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट की। जिसमें वह डिजाइनर के साथ खड़े होकर अपने अपार्टमेंट को डिज़ाइन करवाती दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में करीना ने अपने इस अपार्टमेंट को अपना ड्रीम होम बताया है. इस तस्वीर के साथ करीना ने लिखा कि फिर से अपने पसंदीदा के साथ, ड्रीम होम। करीना जहां मुंबई में इस वक्त रह रही हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर उनका यह नया घर है। काफी वक्त से नए घर के इंटीरियर का काम चल रहा है। ऐसे में करीना अपने नए घर को अपने मुताबिक सेट करने में कोई कमी नहीं रखना चाहती हैं। उनके घर का अहम हिस्सा उनकी लाइब्रेरी है। उसी हिस्से को करीना ने इस तस्वीर में दिखाया भी है।
करीना कपूर और सैफ अली खान के लिए उनके घर की लाइब्रेरी काफी मायने रखती है, दोनों को अक्सर लाइब्रेरी में क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा सकता है, सैफ तो फुर्सत के पलों में लाइब्रेरी में किताबें पढ़ना ही पसंद करते हैं. करीना भी अपने घर की लाइब्रेरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
करीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। लेकिन इन दिनों करीना लगातार काम कर रही हैं, विज्ञापनों की शूटिंग के दौरान करीना की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. करीना आमिर खान के साथ अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. और अपने शो ”व्हाट वूमेन वांट” की शूटिंग लगातार कर रही हैं. इसके अलावा करीना अपने परिवार के साथ हर त्यौहार के सेलब्रेशन में भी उत्साह के साथ दिखाई देती हैं.
प्रेग्नन्सी में करीना एक्टिव रहने में ज्यादा यकीन रखतीं हैं. करीना का कहना है कि उन्हें कामकाजी महिला होने पर गर्व है।उनका मानना है, गर्भवती होने पर आप जितना एक्टिव होंगे उतना होने वाले बच्चे के लिए अच्छा होगा, वह भी हेल्थी और एक्टिव होगा.

मातृत्व का अनुभव हर महिला के लिए खास होता है। अपने इसी खास अनुभव को किताब के जरिए बताएंगी करीना कपूर खान जी हाँ २० दिसंबर यानि तैमुर के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के साथ करीना ने बताया की वे प्रेगनेंसी पर जल्द ही किताब पब्लिश करने वाली हैं. करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘मां बनने वाली सभी महिलाओं के लिए मेरी किताब करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल का ऐलान करने के लिए आज सबसे उपयुक्त दिन है।
करीना अपनी इस किताब में मॉर्निंग सिकनेस से लेकर डायट, फिटनेस और मां बनने तक की सभी जानकारियां साझा करेंगीं। करीना ने आगे लिखा की आप सबके द्वारा इस किताब को पढ़े जाने का और इंतजार नहीं कर सकती हूं।‘ यह किताब जगरनॉट बुक्स द्वारा साल 2021 में प्रकाशित की जाएगी। इस किताब में करीना गर्भावस्था के दौरान विभिन्न चिकित्सकीय उपचारों से लेकर खान-पान, माहौल और फिटनेस जैसी सभी चीजों से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगी और सुझाव देंगी। करीना प्रेगनेंसी में भी काफी एक्टिव हैं और यूट्यूब पर अपने शो ‘वॉट वुमेन वांट’ के साथ साथ कई विज्ञापन भी शूट कर चुकी हैं.करीना की प्रेग्नेंसी वाली पिक्स अक्सर मीडिया में दिख जाती हैं और करीना पूरे स्टाइल के साथ तस्वीर खिचवाती भी नज़र आती हैं.
रविवार को तैमूर के जन्मदिन के दिन अपनी किताब के बारे में करीना ने तो बताया ही साथ ही तैमूर का बर्थडे भी काफी शानदार तरीके से मनाया गया.हालाँकि महामारी के कारण कुछ खास लोग ही बर्थडे पार्टी में शामिल हुए जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।तैमूर के बर्थडे की थीम अवेंजर्स रखी गयी थी.
उम्मीद है की करीना की जल्द पब्लिश होनेवाली किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल’ गर्भावस्था से लेकर बच्चे को जन्म देने तक के हर लम्हे को महिलाओं के लिए यादगार बनाने में मददगार साबित होगी।