- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
kareena kapoor
Home » kareena kapoor

फिल्मों में आपने वैसे तो कई सितारों को अपने पार्टनर्स को प्रपोज़ करते हुए देखा है, लेकिन रियल लाइफ में इन सेलेब्स ने कैसे अपने पार्टनर को प्रपोज़ किया था, इसके बारे में जानने को हर कोई बेताब रहता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं, जिनकी लव स्टोरी इतनी दिलचस्प है कि फैन्स उनके बारे में जानना पसंद करते हैं. हिंदी सिनेमा जगत में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने पार्टनर्स को शादी के लिए प्रपोज़ किया, बल्कि अपनी पसंद से शादी करके खुशहाल जीवन भी जी रहे हैं. चलिए जानते हैं अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, इन सेलेब्स ने किस तरह से अपने पार्टनर्स को प्रपोज़ किया था और शादी के लिए उन्हें राज़ी किया.
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी बॉलीवुड की आइडियल जोड़ियों में से एक मानी जाती है. बताया जाता है कि अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में होटल की बालकनी में घुटनों के बल बैठकर ऐश्वर्या राय को प्रपोज़ किया था. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है प्रपोज़ करते वक्त अभिषेक ने जो अंगूठी ऐश को दी थी वो गोल्ड या डायमंड की नहीं, बल्कि नकली थी. यह भी पढ़ेंं: कंगना रनौत से लेकर अभिषेक बच्चन तक, जब खुद को किरदार में ढालने के लिए इन सेलेब्स ने बढ़ाया अपना वज़न (From Kangana Ranaut to Abhishek Bachchan, When These Celebs Gained Weight to Get Into The Character)
सैफ अली खान-करीना कपूर
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है. बताया जाता है कि फिल्म ‘टशन’ के दौरान सैफ और करीना एक-दूसरे के करीब आए थे. पहले सैफ ने करीना को सीधे शादी के लिए प्रपोज़ किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. हालांकि सैफ ने हार नहीं मानी और तीसरी बार जब उन्होंने करीना को प्रपोज़ किया तो वो इनकार नहीं कर पाई और सैफ से शादी के लिए हां कर दी.
शाहरुख खान-गौरी खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी से भला कौन नहीं वाकिफ है. दोनों की मुलाकात पहली बार स्कूल के दिनों में हुई थी. कहा जाता है कि स्कूल के दिनों से ही शाहरुख गौरी को पसंद करते थे. बताया जाता है कि पहली बार शाहरुख ने मुंबई के बीच पर गौरी को शादी के लिए प्रपोज़ किया था.
कुणाल खेमू-सोहा अली खान
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान की मुलाकात पहली बार एक फिल्म के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों एक-दूजे के करीब आए. बताया जाता है कि सोहा एक महीने की यूरोप ट्रिप पर गई थीं और तभी कुणाल ने उन्हें प्रपोज़ करने का प्लान बनाया. वो सोहा को अपने साथ डिनर के लिए पेरिस ले गए, जहां उन्होंने घुटनों के बल बैठकर रोमांटिक अंदाज़ में सोहा को प्रपोज़ किया. यह भी पढ़ें: पति से तलाक लेने के बाद इन एक्ट्रेसेस को मिली शोहरत, कई ने तो एक्टिंग के लिए छोड़ दिया पार्टनर का साथ (These Actresses Got Fame after Getting Divorce From Husband, Some of Them Left Their Partner for Acting)
करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु पहली बार फिल्म अलोन के सेट पर मिले थे, जिसके बाद इनके बीच प्यार का खूबसूरत सिलसिला शुरु हुआ. बताया जाता है कि 31 दिसंबर की रात जब दोनों नए साल का जश्न साथ मना रहे थे, तभी आतिशबाज़ी के बीच करण ने बिपाशा को अंगूठी दे दी. अंगूठी देखते ही वो सहम गईं, क्योंकि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि करण इतनी जल्दी उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ करेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा के साथ मिलकर बीते शनिवार को बड़ी बहन करिश्मा कपूर के घर पर पार्टी की. बता दें .2 सप्ताह पहले करीना कपूर खान और अमृता अरोरा की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दोनों ने कई दिनों तक घर में खुद को क्वारंटाइन भी किया.
इस पार्टी में करीना कपूर और अमृता अरोरा के अलावा सैफ अली खान, तैमूर, मलाइका अरोरा, अर्जुन सहित और भी गेस्ट थे, यह पार्टी करीना की बड़ी बहन करिश्मा के घर पर थी.
करीना कपूर ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरीज में पार्टी की फोटोज़ को पोस्ट किया है. पोस्ट की गई फोटोज में उनके साथ उनकी बेस्टफ्रेंड अमृता अरोरा भी है. पार्टी की इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा, ‘हम वापस आ गए हैं’ करीना के पति सैफ अली खान और उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान भी करीना के साथ करिश्मा के घर पर हुई पार्टी में शामिल हुए.
अमृता अरोरा ने भी अपनी फैमिली के साथ करिश्मा कपूर के घर हुई पार्टी में शिरकत की. आइए देखते हैं पार्टी की कुछ तस्वीरें-

एक वक़्त था जब करीना अपनी एक्टिंग, ब्यूटी और स्टाइल सेंस को लेकर सबकी वाहवाही बटोरती थीं, लेकिन आज कल वो जो भी करती हैं लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज़ नहीं आते. पहले सैफ़ से शादी को लेकर, फिर तैमूर के नाम को लेकर, उसके बाद छोटे बेटे जेह के नाम पर और फिर अपनी प्रेगनेंसी बुक के टाइटल केलिए करीना लगातार ट्रोल के निशाने पर ही हैं.
इतना ही नहीं, वो कुछ बेहतरीन भी करती हैं, तब भी लोग उनको ट्रोल करने का कोई न कोई बहाना ढूंढ़ ही लेते हैं, यही वजह है कि करीना इस बार अपने योगा को लेकर खबरों में हैं.
दरअसल करीना ने 108 बार सूर्य नमस्कार का एक वीडीयो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. करीना ने लिखा 108 बार सूर्य नमस्कार कर लिया, शुक्रगुज़ार हूं और आज रात अपना पंपकिन पाई खाने को तैयार हूं.
https://www.instagram.com/reel/CWsceThIdkY/?utm_medium=copy_link
ज़ाहिर है, इस वीडीयो में करीना का ज़बर्दस्त फिटनेस लेवल नज़र आ रहा है और कई यूज़र्स उनकी फिटनेस की तारीफ़ भी कर रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जो उन पर निशाना साध रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि पर ये तो ग़लत कर रही हो… एक ने लिखा- मुस्लिम में योगा करना गुनाह है… मत करो खुले में… वर्ना कोई मौलवी फ़तवा निकाल देगा…
कुछ यूज़र्स कह रहे हैं कि लास्ट के 3 रिकॉर्ड करने हैं क्या बस… ऐसे तो मैं बहुत कर दूं… एक यूज़र ने कहा कि वैसे भी कौन सा जवान हो जाओगी, अपनी बहन से टिप्स लिया करो फिटनेस के…
कुछ ने करीना का मज़ाक़ उड़ाते हुए लिखा कि लोग योगा करके पतले होते हैं, आप मोटे होते जा रहे हो… एक ने कहा कि इनका सूर्य नमस्कार हमसे अलग क्यों है, शॉर्ट वर्ज़न है…
ख़ैर यूज़र्स जो बोलें, काफ़ी फैंस उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, कोई उनको फिटनेस क्वीन तो कोई परफेक्ट बता रहा है.
देखा जा सकता है कि करीना ओपन प्लेस में योग कर रही हैं और उन्होंने पिंक स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक ट्रैक पैंट पहना है. फैंस उनको प्रेरणादायक बता रहे हैं.
वर्क फ़्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही आमिर खान संग फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगी.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

करीना कपूर और सैफ़ अली खान के छोटे बेटे जेह स्टार बन चुके हैं, उनकी हर एक्टिविटी पर फैंस और मीडिया की नज़र रहती है. जेह की एक और अनदेखी क्यूट तस्वीर सामने आई है सर्वे है दिवाली के मौक़े की, जिसमें मासी करिश्मा कपूर ने जेह को गोद में ले रखा है और साथ ही लिखा है- मेरे जेह बाबा के साथ ये दिवाली है कितनी ख़ास… प्यार और रोशनी…
करिश्मा भी इस तस्वीर में बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने ऑलिव कलर का सूट पहन रखा है और जेह ने वाइट प्रिंटेड कुर्ता और प्लेन पजामा पहना हुआ है. उनके कुर्ते के प्रिंट पर ब्लू और रेड प्रिंट हैं. जेह के एक्सप्रेशन भी बड़े क्यूट हैं. वो थोड़े से हैरान होकर कैमरे में देख रहे हैं…
खुद करीना ने भी अपने इंस्टा पेज पर दिवाली की पोस्ट शेयर की है, जिसमें सैफ़, तैमूर और जेह नज़र आ रहे हैं. करीना ने लिखा है- सिर्फ़ एक ही है जो मुझे पोज़ देने से ध्यान भटका सकता है… हैप्पी दिवाली इंस्टा फ़ैमिली, लव यू ऑल… हैश टैग में करीना ने लिखा है द मेन ऑफ़ माई लाइफ़…
बात करिश्मा की करें तो उन्होंने न सिर्फ़ बहन करीना के साथ पोज़ दिया बल्कि फुलझाड़ियां छुड़ाने का मज़ा भी लिया. करीना ने रानी कलर का सूट पहना हुआ था.
करीना हाल ही में फ़ैमिली के साथ राजस्थान में जैसलमेर के ट्रिप पर गई थीं और अब दिवाली के मौक़े पर मुंबई लौट कर अपनी बहन व परिवार संग दिवाली सेलिब्रेट करने का मज़ा लिया उन्होंने.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ की रिलीज़ को 14 साल पूरे हो गए हैं. आज से ठीक 14 साल पहले यानी 26 अक्टूबर 2007 को यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. ‘जब वी मेट’ में शाहिद कपूर और करीना कपूर लीड रोल में नज़र आए थे. फिल्म में दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग के पहले से ही शाहिद और करीना एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और कहा जाता है कि शूटिंग के लिए दोनों एक ही कार से सेट पर जाया करते थे. ‘जब वी मेट’ ही वो फिल्म है जो करीना कपूर के फिल्मी करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई.
फिल्म ‘जब वी मेट’ में शाहिद और करीना की जोड़ी ने न सिर्फ दर्शकों के दिलों को जीता था, बल्कि इस फिल्म के कई डायलॉग्स भी दर्शकों की जुबां पर छा गए थे. रोमांस की आसान व्याख्या और करीना की ‘मैं अपनी फेवरेट हूं’ से लेकर ‘क्यों देखूं मैं गन्ने के खेत’ जैसे डायलॉग काफी पसंद किए गए थे. फिल्म में चुलबुली और एनर्जी से भरपूर गीत यानी करीना कपूर की मुलाकात बिज़नेसमैन आदित्य यानी शाहिद कपूर से होती है जो आत्महत्या करने का विचार कर रहा होता है. इस मुलाकात के बाद दोनों की ज़िंदगी में जो टर्न आता है वो दर्शकों को फिल्म से आखिर तक बांधे रखता है. यह भी पढ़ें: क्या आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कर रहे हैं इस साल दिसंबर में शादी? (Are Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Getting Married In December 2021)
फिल्म में शाहिद और करीना की सहज केमेस्ट्री दिखाई गई थी, जो उस समय रिलेशनशिप में थे, लेकिन एक लवबर्ड के तौर पर यह उनका एक साथ आखिरी प्रोजेक्ट भी था. फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि यह फिल्म कैसे भाग्य के एक अजीब मोड़ पर थी, क्योंकि वो इस फिल्म के साथ-साथ ‘टशन’ की शूटिंग भी कर रही थीं, जिसमें सैफ अली खान एक्ट्रेस के अपोज़िट थे, जो अब करीना के पति हैं. करीना ने बताया था कि वो शाहिद ही थे, जिन्होंने उनसे कहा था कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुन लेनी चाहिए, जिसके बाद वो इस फिल्म को करने के लिए राज़ी हुई थीं.
करीना ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस बात का पूरा यकीन था कि फिल्म ‘टशन’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि यह यशराज की फिल्म थी. एक्ट्रेस ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि वो यशराज की फिल्म को करने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और उन्हें लग रहा था कि ‘टशन’, फिल्म ‘जब वी मेट’ पर भारी पड़ेगी और उनका जीवन बदल जाएगा. उन्हें लगता था कि वो इस फिल्म की बदौलत अगली उमा थुरमन बन जाएंगी, लेकिन जब ‘टशन’ रिलीज़ हुई तो इसे नेगेटिव रिव्यू मिले.
करीना का कहना है कि ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने हंसते हुए कहा था कि डेस्टिनी की अपनी प्लानिंग थी, इस फिल्म और ‘टशन’ की मेकिंग के दौरान बहुत कुछ हुआ. इस फिल्म ने जहां एक्ट्रेस के करियर को बदल दिया, तो वहीं ‘टशन’ ने उनकी ज़िंदगी बदल दी, क्योंकि इसी फिल्म में उन्हें सैफ अली खान के रूप में अपने सपनों का राजकुमार मिला और उन्होंने उनसे शादी कर ली, जबकि ‘जब वी मेट’ के बाद शाहिद और करीना की राहें हमेशा के लिए एक-दूसरे से जुदा हो गईं.
बता दें कि डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस फिल्म को करीब 15 करोड़ के बजट में तैयार किया था और जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई तो इसने 44 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म के लिए करीना कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला. फिल्म में सिंगर श्रेया घोषाल के गाने ‘ये इश्क हाय…’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. यह भी पढ़ें: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की डेट आई सामने, इस दिन लेंगे सात फेरे (Vicky Kaushal and Katrina Kaif’s wedding date revealed, will tie the Knot soon)
शाहिद और करीना की लव स्टोरी की बात करें तो उनकी प्रेम कहानी का आगाज़ साल 2004 में हुआ था. दोनों की लव स्टोरी उस दौरान बी-टाउन के अलावा मीडिया की भी सुर्खियां बनीं. दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता रहा. इतना ही नहीं दोनों ने पब्लिकली भी अपने रिलेशनशिप की बात को स्वीकार किया था, लेकिन यह वही फिल्म है जिस दौरान दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें भी सामने आईं. साल 2006 में जब इस फिल्म की शूटिंग शुरु हुई थी, तब दोनों के बीच रिश्ते अच्छे थे, लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और यह दोनों की एक साथ आखिरी फिल्म साबित हुई.
गौरतलब है कि शाहिद और करीना ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था. इस जोड़ी को ’36 चाइना टाउन’, ‘चुप चुपके’, ‘जब वी मेट’ में एक साथ देखा गया था. हालांकि दोनों के ब्रेकअप के बाद साल 2010 में उनकी फिल्म ‘मिलेंगे-मिलेंगे’ रिलीज़ हुई थी. रील लाइफ से लेकर रीयल लाइफ में सुर्खियां बटोरने वाले शाहिद और करीना के रिलेशनशिप के खत्म होने की खबरों पर आखिरी बार तब मुहर लगी, जब साल 2007 में ‘लैक्मे फैशन वीक’ में करीना कपूर, सैफ अली खान के साथ नज़र आई थीं. यह भी पढ़ें: Bollywood Quiz – Jab We Met

करीना के नन्हे नवाब जेह अली खान हो चुके हैं आठ महीने के और उनकी क्यूटनेस बढ़ती ही जा रही है. यही वजह है कि फैंस और मीडिया बॉस उनकी एक झलक और एक तस्वीर के लिए टूट पड़ते हैं और उनकी हर पिक्चर वायरल हो जाती है. लेकिन फैंस का काम आसान कर देती हैं जेह की बुआ यानी सैफ़ कि बहन सबा अली खान पटौदी. वो अक्सर अपनी थ्रो बैक फ़ैमिली पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने जेह की एक और प्यारी व अनदेखी पिक्चर शेयर की है जिसमें जेह बुआ की गोद में बैठे हुए हैं, जेह का नन्हा हाथ और उंगलियां मुंह में हैं और बुआ उनको बड़े लाड़ से निहार रही हैं.
जेह सच में बड़े क्यूट लग रहे हैं और फैंस को उनकी ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है. फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं… एक ने लिखा कि क्यूट बेबी के दांत आ रहे हैं इसलिए वो अपने मसूड़ों के साथ स्ट्रगल करता दिख रहा है.,. आप बेहद प्यारी आंटी हैं सभी बच्चों के लिए, भगवान आप पर कृपा बनाए रखे… सबा ने इस यूज़र को जवाब भी दिया है.
एक ने सबा को कहा कि ये आपके बचपन की तस्वीरों जैसा ही दिखता है… अन्य यूज़र ने लिखा- चंदा है तू, मेरा सूरज है तू… ओ मेरी आंखों का तारा है तू…
बुआ सबा ने पिक्चर शेयर कर लोगों से पूछा था कि इसको कैप्शन दें और साथ ही उन्होंने लिखा कि ये मेरा कॉपीराइट है इसलिए कृपया यूज़ करने पर टैग ज़रूर करें!
बता दें कि करीना और सैफ़ बच्चों संग मंगलवार को मुंबई के प्राइवट एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे और माना जा रहा है कि वो शहर से दूर कुछ वक़्त परिवार के साथ पटौदी पैलेस में बिताने के लिए रवाना हुए हैं!
जहां तक सबा की बात है तो वो दिल्ली की नामी ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं पर अपने परिवार से उनका लगाव और प्यार उनके सोशल मीडिया एक्टिविटी से साफ़ झलकता है, जहां वो काफ़ी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपने मम्मी-पापा से लेकर पूरे परिवार की थ्रोबैक व अनदेखी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं!
Photo Courtesy: Instagram/sabapataudi

वक़्त के साथ तो हर कोई बदलता है, लेकिन कुछ लोग एवरग्रीन होते हैं और वक़्त का उनके लुक्स पर कोई ज़्यादा असर नहीं होता, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो पहले से काफ़ी बदल चुके होते हैं. यहां हम ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स की बात करेंगे जो अपनी पहली फ़िल्म में जैसे नज़र आते थे उससे वो आज इतने अलग दिखते हैं कि पहचान पाना मुश्किल हो जाता है.
कुछ अपनी पहली मूवी में इतने ग्लैमरस नहीं लगते थे जितने वो आज दिखते हैं, वो काफ़ी ग्रूम हो चुके हैं और अब पहले से कहीं खूबसूरत और फिट दिखते हैं. आप भी देखें उनके तब के और अब के लुक्स में फ़र्क़…
शिल्पा शेट्टी ने बाज़ीगर से अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की थी, उसके बाद उनके लुक्स में बदलाव आया है और कहा जाता है कि उन्होंने सर्जरी से भी अपने लुक्स में बदलाव किए हैं.
अक्षय कुमार ने सौगंध फ़िल्म से डेब्यू किया था, फिट तो वो तब भी थे लेकिन उनका टफ़ लुक अब ज़्यादा बेहतर लगता है…
सैफ़ अली खान फ़िल्मों में आए तो थे चॉकलेटी हीरो के तौर पर लेकिन अब वो काफ़ी टफ़ लगते हैं…
किंग खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है लेकिन फ़िल्म दीवाना में उनका इनोसेंट लुक देख कौन कह सकता था कि एक दिन ये पूरी इंडस्ट्री ही नहीं पूरे देश के दिलों पर राज करेंगे. उस वक़्त न उनका हेयर स्टाइल इतना स्टाइलिश था और ना वो इतने ग्रूम्ड थे…
करिश्मा कपूर को प्रेम कैदी में जब सबने देखा तो किसी को लगा नहीं था कि कपूर ख़ानदान की ये बेटी इतना आगे तक जाएगी, तब उनके हेयर स्टाइल से लेकर आइ ब्रोज़ तक कुछ भी ग्रूम्ड नहीं था और फिर वो सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस के रूप में जानी जाने लगीं…
बहन करिश्मा से अलग थी करीना, वो काफ़ी स्टाइलिश थीं लेकिन उनका बेबी फ़ैट लुक हटकर जब उन्होंने साइज़ ज़ीरो का कॉन्सेप्ट इंडस्ट्री को दिया तो सब उन्हें सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में जानने लगे…
सांवली सलोनी काजोल आज हो चुकी हैं बेहद हॉट. उनकी पहचान एक नॉन ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर थी जो अक्सर अवॉर्ड फ़ंक्शन में भी अपनी नेचुरली कर्ल्ड बालों और फ़िल्मों में बिना आइ ब्रोज़ के नज़र आती थीं, लेकिन समय के साथ वो भी बदलीं और उनका लुक भी…
दबंग खान एक सुपर रोमांटिक हीरो की तरह मैंने प्यार किया के प्रेम बने थे लेकिन आज वो सुलतान हैं. रोमांटिक स्वीट बॉय से फिटेस्ट सलमान खान का ये ट्रान्स्फ़ॉर्मेशन काफ़ी अच्छा रहा, वो तब भी फेवरेट थे और अब भी…
प्रियंका चोपड़ा जब मिस वर्ल्ड बन फ़िल्मों में आई थीं तब देसी गर्ल के नाम से मशहूर हुईं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनका फ़िल्मी सफ़र तमिल फ़िल्म से हुआ था और आज वो बॉलीवुडही नहीं पूरे हॉलीवुड पर भी राज कर रही हैं… ये देसी गर्ल अब बन चुकी हैं बेहद बोल्ड और हॉट…
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एंट्री भी स्वीट रोमांटिक हीरो के तौर पर हुई थी. क़यामत से क़यामत तक का आमिर अब गजनी बन चुका है, जो रफ़ टफ़ भी है, एलीयन भी और थ्री इडीयट्स का सायंटिस्ट और नटखट कॉलेज बॉय भी…
Photo Courtesy: Instagram/Social Media (All Photos)

आज पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. आइए जानें किसने क्या लिखे.
कंगना रनौत
दशहरा विश करने के लिए कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अपने फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा कि ‘जीत हमेशा अच्छाई की होती है.’
अमिताभ बच्चन
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहनेवाले और फैंस के साथ हमेशा कनेक्टेड रहनेवाले बिग बी अमिताभ बच्चन ने दशहरा के खास अवसर पर अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. पोस्ट शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा “हैप्पी दशहरा”.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने दशहरे के मौके पर एक वीडियो शेयर करके फैन्स क दशहरा की शुभकामनाएं दीं. वीडियो में शिल्पा उसने कहती हैं कि देवी दुर्गा हम सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करें. आपको और आपके प्रियजनों को दशहरा की शुभकामनाएं.
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने भी अपने फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं है. जूनियर बच्चन ने ट्विटर पर लिखा- प्रेम, शांति और ख़ुशियों के साथ, आपके जीवन में हमेशा सत्य की जीत हो. आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.
करीना कपूर
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट करके फैंस के लिए ‘हैप्पी दशहरा’ विश किया है.
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस के बीच दशहरा की शुभकामनां दी और लिखा ‘दशहरा की शुभकामनाएं’.
परेश रावल
दशहरा पर परेश रावल ने भी दशहरे पर एक फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है विजयदशमी. इस फोटो के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “नवरात्रि का समापन दुर्गा विसर्जन के साथ होता है. आज मां जल में समाहित हो जाती हैं एवं भक्तगण मां से अगले वर्ष फिर आने की प्रार्थना करते हैं.”

एक वक़्त था जब करीना कपूर और सैफ़ अली खान के बड़े बेटे तैमूर मीडिया के हॉट फेवरेट थे, लेकिन जबसे छोटे नवाब जेह यानी जहांगीर अली खान आए हैं वो सारी लाइम लाइट चुरा ले जाते हैं.
इसकी वजह उनकी क्यूटनेस तो है ही लेकिन वो नन्हे से हैं इसलिए और भी प्यारे लगते हैं. हालाँकि उनकी झलक पाना इतना आसान नहीं, करीना अक्सर कोशिश करती हैं मीडिया कैमरे से जेह को दूर रखने की, लेकिन कैमरे से भला कौन बच सकता है,
वैसे जेह की बुआ सबा अली खान, सोहा अली खान और बहन सारा भी उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
आप भी देखें उनकी चुनिंदा तस्वीरें जो फैंस की फ़ेवरेट बनीं.
इसमें बुआ सबा ने जेह संग तस्वीर शेयर करके फैंस से पूछा था क्या हम एक जैसे दिखते हैं?
सोहा की बेटी इनाया के साथ जेह अपना पहला रक्षाबंधन मानते हुए.
ये थ्रोबैक तस्वीर हाल ही में करीना ने शेयर की थी और जेह के गालों को अपनी लाइफ़ बताया था.
ये करीना की प्रेगनेंसी बुक के वक़्त की पिक है जिसमें तैमूर तो दिख रहे हैं लेकिन जेह का चेहरा छिपा हुआ है.
Photo Courtesy: Instagram/social media/viralbhayani

बॉलीवुड की बेबाक बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) वैसे तो फैंस के दिलों पर राज करती हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं, जिसपर करीना के फैंस जमकर प्यार की बरसात भी करते हैं. हमेशा अपने स्टाइल सेंस की बदोलत फैशन आइकॉन बनी रहने वाली करीना भी कई बार स्टाइल के मामले में कुछ ऐसा कर जाती हैं, जो फैंस को नागवार गुजरता है. ऐसे में वही प्यार लुटाने वाले फैंस अपना गुस्सा ज़ाहिर करने से भी पीछे नहीं हटते हैं.
इन दिनों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार बेबो को फैंस का प्यार कम और गुस्सा ज़्यादा मिल रहा है. दरअसल बात ये है कि बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर विरय भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करीना का एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें करीना मुंबई के खार इलाके में हैं. ऐसा लगता है कि ये किसी शूटिंग लोकेशन का वीडियो हो. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने जो कपड़ा पहन रखा है वो उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. करीना के इस वीडियो ने लोगों के गुस्से का पारा हाई कर दिया है. आप भी देखें वो वायरल वीडियो –
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने ब्लैक कलर का जींस और ब्लैक कलर का ही जैकेट पहना हुआ है. तो वहीं इस ड्रेस को मैच करते हुए व्हाइट कलर का शूज पहना है और काला चश्मा लगा रखा है. इतना तो फैंस के लिए ठीक है, लेकिन जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने जैकेट के ज़िप को खुला छोड़ रखा है, जिसकी वजह से उनका स्पोर्ट्स ब्रा साफ तौर पर नज़र आ रहा है. वैसे करीना लग तो काफी स्टनिंग रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को बेबो का ये ड्रेसिंग सेंस बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है.
जैसे ही करीना का ये वीडियो वायरल हुआ लोगों ने भद्दे कमेंट करने की शुरुआत कर दी. किसी ने लिखा, “करीना मलाइका की दूसरी बहन है” तो किसी ने कमेंट किया, “चेन लगा लो, दो बच्चों की मां हो.” तो वहीं एक यूज़र ने कमेंट किया, “आधा चेन खुला है, कितना बेकार लग रहा है और ये भी अजीब लग रही हैं.” कियी ने ये भी लिखा कि, “जैकेट का जिप खोलना जरूरी है क्या?”
वैसे कई लोग ऐसे भी हैं, जो करीना कपूर के इस ड्रेसिंग सेंस की तारीफ भी कर रहे हैं. वैसे आपका करीना के इस स्टाइल पर क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

करीना कपूर की हर अदा सुर्खियां बटोरती है, लेकिन कुछ समय से वो ट्रोल ज़्यादा हो रही हैं, कभी अपनी किताब के टाइटल को लेकर तो कभी बेटे के नामकरण के चलते वो लोगों के निशाने पर रही हैं. हाल ही के करीना का एक वीडीयो वायरल हो रहा है जिसकी वजह से वो फिर लोगों के निशाने पर आ गई हैं और हो रही हैं बुरी तरह ट्रोल!
दरअसल इस वीडीयो में करीना घर से बाहर निकल रही हैं और काफ़ी स्टाइल में वो हाथों में कॉफ़ी मग लेकर लंबी डेनिम शर्ट और शॉर्ट टाइट्स के साथ अपनी गाड़ी की तरफ़ जा रही हैं. इस बीच वहां खड़ा गार्ड उनको सैल्यूट करता है, लेकिन करीना पर इसका कोई असर नहीं होता, वो उसको बिना देखे पूरी तरह इग्नोर करके अपनी गाड़ी की तरफ़ बढ़ जाती हैं और बैठ जाती हैं.
करीना का ये अंदाज़ लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. लोगों कहने लगे कि आख़िर किस बात का घमंड है इन्हें, ये इतना हवा में क्यों उड़ रही हैं… किसी ने कहा एटीट्यूड वाली आंटी तो कोई बोला लगता है उनको चश्मा लग गया है… एक ने कहा इनको अपने कर्मियों के ग्रीटिंग का जवाब तक देने की सेंस नहीं है…
ज़ाहिर सी बात है लोगों को करीना का येबर्ताव ज़रा भी रास नहीं आ रहा और वो उनको घमंडी कह रहे हैं, इससे पहले भी सीता के रोल को लेकर फ़ीस की खबर पर वो काफ़ी ट्रोल हुई थी!
आप भी देखें बेबो का ये वीडीयो!
https://www.instagram.com/reel/CUeQRz_js3d/?utm_medium=copy_link
Photo/Video Courtesy: Instagram

करीना कपूर ने हाल ही में मालदीव में अपना 41वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. करीना मालदीव में अपनी छुट्टियाँ पति सैफ़ और दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर संग एंजॉय कर रही हैं. बेबो वैसे भी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहने लगी हैं और रोज़ मालदीव वेकेशन की पिक्चर्स और ख़ासतौर से बिकिनी पिक्चर्स वो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करती रहती हैं.
करीना ने अब एक न्यू पिक्चर शेयर की है जिसमें उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक बिकिनी पहनी और और उसके ऊपर एक वाइट शर्ट. ये मिरर सेल्फी है जिसमें करीना काफ़ी फिट भी लग रही हैं. करीना की ये पिक्चर वायरल हो रही है और सभी को बेहद पसंद भी आ रही है. दूसरे बेटे के जन्म के बाद अब बेबो अपनी पुरानी फिट फ़िगर की तरफ़ जल्दी से बढ़ रही हैं.
करीना ने इस पिक्चर को कैप्शन दिया है- चलो गर्मियां ख़त्म हुईं. बता दें करीना ने 21 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाया था और उसकी तस्वीरें भी काफ़ी वायरल हुई थीं. करीना ने फैंस को भी थैंकयू कहा था.
करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अर्जुन कपूर द्वारा शेयर की गई एक को अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जिसमें अर्जुन ने बेबो को जन्मदिन की शुभकामना दी है और इस तस्वीर में सैफ़,अर्जुन और तैमूर तो साफ़ दिख रहे हैं लेकिन पीछे करीना भी दिख रही हैं. अर्जुन ने कहा कि इस पिक को शेयर करने के लिए माफ़ करना… वहीं बैंक ने कहा कि ये उनकी फेवरेट पिक्चर है!
बात करीना के काम की करें तो वो आमिर खान संग लाल सिंह चढ़ा में नज़र आनेवाली हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)