- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Kbc
Home » Kbc

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के आखिरी एपिसोड की शूटिंग तो पूरी कर ली लेकिन साथ ही अपने रिटायरमेंट का हिंट भी दे दिया है.अमितभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में केबीसी सीजन 12 के अंतिम पड़ाव की बात लिखी तो यहीं अपने रिटायर होने की बात भी कही. उन्होंने अपने ब्लॉग में इसका जिक्र करते हुए लिखा, मैं अब थक चुका हूँ और रिटायर हो चुका हूँ… मैं माफ़ी मांगना चाहता हूँ आप सभी से. .. कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग का यह आखिरी दिन बहुत लंबा रहा है… शायद कल बेहतर हो पाउँगा ,लेकिन याद रखियेगा… काम तो काम होता है और इसे पूरी शिद्दत से लिया जाना चाहिए.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया है. की उनके केबीसी के सेट का आखिरी दिन कैसा बीता बिग बी का लिए केबीसी काफी मायने रखता है. हर सीजन लोग केबीसी के साथ बिग बी से भी मिलना चाहते हैं. सेट के स्टाफ के बारे में उन्होंने लिखा ,जो प्यार और स्नेह पैदा किया गया वो सेट के आखिरी दिन विदाई देता है…सब एक साथ जमा हुए। चाहत तो कभी न रुकने की है लेकिन आगे बढ़ते रहना है…मैं उम्मीद करता हूँ कि यह जल्द ही दोबारा हो…क्रू और टीम काफी केयरिंग और हार्डवर्किंग थी…ये वैसे चीज़ें हैं जो सेट से आपको खींचती हैं. पूरी टीम साथ इकठ्ठी हुई जिनके पास एक दूसरे के साथ बिताई कई महीनों की अच्छी यादें हैं. .
बिग बी ने आगे ब्लॉग में लिखा ,सेट पर प्यार,केयर ,स्नेह, गिफ्ट्स का आदान प्रदान किया गया साथ की एक दूसरे की सराहना कर उनकी तारीफ की गयी. पूरी टीम की तरफ से बहुत ही सूंदर जेस्चर रहा… आगे बढ़ते रहते हैं…और आंसू बहते हैं… लेकिन एक कल नया दिन होता है…बिग बी ने ब्लॉग लिखने के बाद सेट छोड़कर जाते हुए तस्वीर भी पोस्ट की.
कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग से पहले बिग बी कोरोना संक्रमित हो गए थे। कोरोना से ठीक होते ही बिग बी ने केबीसी की शूटिंग शुरू कर दी थी. और अब तक लगातार वे केबीसी का शूट कर रहे हैं. केबीसी गेम शो में होस्ट के तौर पर केवल बिग बी ही लोगों की पसंद रहे हैं. हालाँकि बिग बी ने खुलकर रिटायरमेंट की बात कहने के साथ फिर नयी उम्मीद की भी बात कही लेकिनउनके रिटायरमेंट वाली ब्लॉग ने उनके फ़ैन्स को निराश कर दिया है.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

कौन बनेगा करोड़पति काफ़ी ज्ञानवर्धक शो माना जाता है और इसके आकर्षण की एक और वजह है शो के होस्ट अमिताभ बच्चन!
लेकिन अब शो और अमिताभ पर क़ानूनी मुसीबत आन पड़ी हैक्योंकि इनपर लखनऊ में fir दर्ज हो गई है. इन पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप है.
दरअसल शो के एक एपिसोड में ६.४० लाख के सवाल में विवादित प्रश्न पूछा गया था. इसमें पूछा था कि डॉ. अंबेडकर व उनके समर्थकों ने किस धार्मिक पुस्तक की प्रतियाँ जलाई थीं- ऑप्शन : A- विष्णु पुराण, B- भगवदगीता, C- ऋगवेद और D- मनुस्मृति
इसका जवाब था मनुस्मृति और इसके बाद अमिताभ ने यह भी बताया कि इसकी प्रतियाँ जलाने के पीछे की वजह क्या थी. अमिताभ बच्चन ने बताया कि डॉ. बी. आर अंबेडकर ने जातिगत भेदभाव सही ठहराने के लिए प्राचीन हिंदू ग्रंथ ‘मनु स्मृति’ की निंदा की थी और उसकी प्रतियाँ जलाई थीं, यह घटनाक्रम 1927 का था.
लेकिन इसके बाद विवाद शुरू हो गया और इस रथ के प्रश्न को हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचानेवाला माना गया. यहां तक कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी शो पर निशाना साधते हुए लिखा कि कम्युनिस्ट्स ने केबीसी को हाईजैक कर लिया है.
KBC has been hijacked by Commies. Innocent kids, learn this is how cultural wars are win. It’s called coding. pic.twitter.com/uR1dUeUAvH
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 31, 2020
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो ने लाखों-करोड़ों लोगों को एक नई पहचान दी. अपनी मेहनत और लगन के बल पर बहुतों ने इस शो में न सिर्फ़ पैसे जीते, बल्कि उन्हें नाम और शोहरत भी मिली. उन्हीं विनर्स में से एक हैं पोरबंदर के तत्काल एसपी रवि मोहन सैनी, जिन्होंने साल 2001 में केबीसी में 1 करोड़ रुपये जीते थे. 14 वर्षीय रवि मोहन सैनी ने यह कमाल केबीसी जूनियर में करके दिखाया था.
साल 2001 में जब केबीसी जूनियर आया था, तब बहुत से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. रवि मोहन सैनी उस समय महज़ 14 साल के थे और 10वीं कक्षा में पढ़ रहे थे. उस शो में पूछे गए सभी 15 सवालों के सही जवाब देकर रवि मोहन सैनी ने 1 करोड़ रुपये जीते थे.
रवि मोहन सैनी के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब उनसे शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने पूछा था कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया था कि वो बड़े होकर आईपीएस बनना चाहते हैं. कहना होगा कि रवि ने जो सपना उस उम्र में देखा था, उसे पूरा किया. यक़ीनन उनके माता पिता को उन पर गर्व होगा कि आज वो आईपीएस बन गए हैं और पोरबंदर में बतौर सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस अपना कार्यभार भी संभाल लिया है.
आपको बता दें कि रवि राजस्थान के अलवर के रहनेवाले हैं. उनके पिता रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हैं. स्कूल ख़त्म होने के बाद रवि ने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया. उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें उनका 416वां रैंक था. 2014 में गुजरात कैडर के लिए उनका सिलेक्शन हुआ था. रवि मोहन सैनी ने बताया कि 1 करोड़ की राशि जीतने के बाद डिडक्शन आदि के बाद उन्हें 69 लाख रुपये मिले थे.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्म्स से की (8 Bollywood Actresses Who Started Their Career From South Indian Films)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल की 40वें हफ्ते की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) को इस हफ्ते जबरदस्त फायदा पहुंचा है. टीआरपी रेटिंग में ये शो टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा. इसकी एक वजह बिनिता जैन रहीं, जिन्होंने पिछले हफ्ते एक करोड़ की राशि जीती.
विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 12 को इस हफ्ते भी नुकसान उठाना पड़ा. इसकी एक वजह ये भी है कि बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति का टाइम स्लॉट एक ही है. ऐसे में दर्शक अमिताभ बच्चन को देखना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस को 19वें स्थान से संतोष करना पड़ा. एकता कपूर का सीरियल नागिन 3 अभी भी टॉप पर है. शो में विक्रांत के वापस आने से बेला-माहिर की जिंदगी में उथल पुथल मच गया है, जो दर्शकों को रास आ रहा है. हालांकि एकता के ही दूसरे सीरियल कसौटी जिंदगी की से भी काफ़ी उम्मीदें थीं. पहले हफ्ते टॉप 10 में जगह बनाने के बाद इस शो की टीआरपी में गिरावट आई है और 15वें नंबर पर खिसक गया है.
वहीं स्टार भारत पर हाल ही में शुरू हुए शो राधाकृष्ण ने धमाकेदार एंट्री की है. पहले ही हफ्ते ये शो टीआरपी लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गया.
टॉप 10 शो की लिस्ट
1. नागिन 3 (कलर्स)
2. कुंडली भाग्य (जी टीवी)
3. कौन बनेगा करोड़पति 10 (सोनी टीवी)
4. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस)
5. कुल्फी कुमार बाजेवाला (स्टार प्लस)
6. राधाकृष्ण (स्टार भारत)
7. इंडियन आइडल 10 (सोनी टीवी)
8. कुमकुम भाग्य (जी टीवी)
9. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी)
10. इश्क सुभानल्लाह (जी टीवी)
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00