- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Kbc
Home » Kbc

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जो बिना रुके, बिना थके लगातार फिल्मों पर फिल्में, शोज पर शोज, विज्ञापन पर विज्ञापन किए जा रहे हैं. उम्र भले ही बढ़ती जा रही है, लेकिन जोश में ज़रा भी फर्क नहीं. हुनर के इस खान की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. तभी तो आज भी इंडस्ट्री में उनकी जितनी डिमांड है उतनी शायद ही किसी और की हो. टीवी जगत का सबसे सुपहिट और पॉप्युर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बिना शायद ही इतना हिट होता. उनका अंदाज़े बयां, कंटेस्टेंट से दोस्ताना रवैया, दमदार आवाज़ और शानदार पर्सनालिटी का हर कोई कायल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो को होस्ट करने के लिए एक एपिसोड के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कितनी फीस लेते हैं? नहीं, तो चलिए जानते हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैसे तो 79 साल के हो चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आकर हर कोई रिटायरमेंट की ज़िंदगी जी रहा होता है, लेकिन बिग बी के मामले में रिटायरमेंट नाम की तो जैसे कोई चीज़ ही नहीं है. भले ही उनकी उम्र बढ़ रही है, लेकिन उनका जोश और जज्बा तो जैसे जवान ही होता जा रहा है. अब इस बात का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि कोरोना महामारी के काल में भी उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की शूटिंग के साथ साथ अपने दूसरे प्रोजेक्ट का काम भी तेजी से पूरा करने की कवायद की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 3 से 5 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. इसके अलावा उनकी कमाई का ज़रिया कई और भी है, जिसमें विज्ञापनों की बात करें तो वो एक टीवी एड के लिए 2 से 3 करोड़ की फीस लेते हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्हें हर फिल्म के पीछे कम से कम 7 से 8 करोड़ रुपए की फीस मिलती है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हर साल की कमाई लगभग 60 करोड़ रुपए की है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास लगभग 2946 करोड़ की प्रॉपर्टी है. वक्त के साथ साथ उन्होंने अपने फीस में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि एर बार उनकी लाइफ में ऐसा समय भी आया था जब उनके पास काम नहीं था. काम की तलाश में उन्हें काफी भटकना पड़ता था. पैसों की काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन जब दुबारा से काम मिलने की शुरुआत हुई को फिर थमने का नाम नहीं लिया. बिग बी अपनी कमाई को सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी खरीदने में इनवेस्ट करते हैं. खबरों की मानें तो उनके पास विदेशों में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है. बताया जाता है कि सिर्फ मुंबई में उनके पास 5 से ज्यादा घर हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) महंगी गाड़ियों के काफी ज्यादा शौकीन हैं. उनके पास 11 से भी ज्यादा लग्ज़री गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ और भी कई प्रोजेक्ट लाइन में हैं.

बिग बी अमिताभ बच्चन अक्सर अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव रहनेवाले अमिताभ ने अपने बर्थडे पर भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से अपने मन की बात शेयर की. जैसा कि बिग बी कई बार अपने सोशल मीडिया में गलतियां कर जाते हैं, उन्होंने अपनी बर्थडे पोस्ट में भी गलती कर दी और अपनी ही उम्र गलत बता दी, लेकिन बेटी श्वेता ने कमेंट कर तुरंत उन्हें करेक्ट किया.
दरअसल आज जन्मदिन के मौके पर बिग बी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी उम्र का भी जिक्र किया है. इस फ़ोटो में बिग बी कंधे पर एक स्लिंग बैंग लिए चलते नज़र आ रहे हैं. ये फ़ोटो शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है, ‘अस्सी की ओर चले……’
यही फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘जब साठा (60 ) तब पाठा, जब अस्सी (80) तब लस्सी !!! मुहावरे को समझना भी एक समझ है!!’ जैसा कि बिग बी अक्सर अपने ट्वीट्स में गलतियां कर देते हैं और ट्वीट्स के नंबर गलत लिख देते हैं, तो यहां भी उन्होंने अपने जन्मदिन का नंबर ही गलत लिख दिया. लेकिन बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने तुरन्त ही अपने पिता की गलती सोशल मीडिया पर ही बता दी. श्वेता ने कमेंट करते हुए लिखा, ’79’ और अपने पिता को याद दिलाया कि उन्होंने अपनी उम्र एक साल ज्यादा लिख दी है. इस तरह श्वेता ने कमेंट कर पापा अमिताभ को बताया कि आज उनका 79वां जन्मदिन है ना की 80 वां.
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके फैन्स और बॉलिवुड सेलेब्स सुबह से ही उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. अमिताभ ने सभी फैंस और शुभ चिंतकों को धन्यवाद करने के लिए खास ब्लॉग भी लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरा दिल जो इन सारी बधाइयों से भर गया है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं आपको कैसे बताऊं, आप सबका एक एक करके शुक्रिया अदा करना आसान नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि आप मुझे समझते हैं और मैं आपको. हमारा एक दूसरे के लिए यह प्यार ही काफी है.’
इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को जन्में अमिताभ बच्चन 79 की उम्र में भी काफी एनरजेटिक और फिट नजर आते हैं. इस उम्र में जहां लोग आराम करने के बारे में सोचते हैं, वहीं बिग बी आज भी 16 घंटे काम करते हैं और यंग लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बने हुए हैं.

टीवी इंडस्ट्री का पॉप्युलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ वैसे तो हमेशा ही काफी दिलचस्प होता है, लेकिन खासकर शुक्रवार के दिन जब सेलेब्स शो पर गेम खेलने आते हैं, तो लोगों की दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ जाती है. दरअसल इस खास मौके पर जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनके प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के क्वेश्चन पूछते हैं, तो ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का और भी अच्छा मौका मिल जाता है. ऐसे में अब ‘KBC’ के अपकमिंग शो में जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आने वाले हैं, जिसका ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार है.
टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के आनेवाले शुक्रवार के शो में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) हॉटशीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवालों के जवाब देते नज़र आएंगे. इस दौरान बिग बी उनसे ढेर सारे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछते हुए पुरानी यादों को ताजा करेंगे. इस खास एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स से जुड़े कई दिलचस्प बातों का खुलासा हुआ है.
‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के इस स्पेशल एपिसोड के नए प्रोमो को सोनी लिव पर शेयर किया गया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) से उनके भिड़ू भाषा का राज पूछते हुए नज़र आ रहे हैं. बिग बी उनसे पूछते हैं- “भिडू, एक सवाल है. ये जो भिडू भाषा है तुमने कैसे उसको अपनाया?” अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस सवाल पर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने जो जवाब दिया उसे सुनकर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) खुद को हंसने से नहीं रोक पाते हैं और बिग बी भी हैरान हो जाते हैं.
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जवाब में कहते हैं कि, “सर पहले तो ये अपना एरिया ऐसा और फिर आप थे.” जैकी के इस जवाब ने बिग बी को निशब्द कर दिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ का फेमस डायलॉग सुनाते हैं. डायलॉग को सुनकर हर कोई ताली बजाने लग जाते हैं. गेम खेलते-खेलते बातों का सिलसिला जारी रहता है. शो के हर एपिसोड में कंटेस्टेंट अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हैं. ऐसे में सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं रह जाते हैं.
इस शो में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने पुशअप्स मारकर अपनी फिटनेस का सबूत भी दिया. जानकारी हो कि एक्टर सुनील शेट्टी की उम्र वैसे तो 60 साल है, लेकिन उनके फिटनेस को देख ऐसा लगता है मानो वो दिन-ब-दिन और भी जवां ही होते जा रहे हैं. गौरतलब है कि शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का ये 13 वां सीजन चल रहा है. शो में हर शुक्रवार के एपिसोड में सेलेब्स आकर गेम खेलते हैं. ऐसे में शो को लेकर लोगों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो को देखने के लिए दर्शक राइट टाइम पर टीवी स्क्रीन के सामने बैठ जाते हैं और इस शो को पूरे परिवार के साथ देखते हैं. ‘केबीसी 13’ में आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों के अलावा देश की जानीमानी हस्तियां भी हिस्सा लेती हैं. हॉट सीट पर बैठकर जिनसे बिग बी सवाल-जवाब करते हैं और उनकी ज़िंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से भी बयां करते हैं. इस बार भी केबीसी 13 की हॉट सीट पर बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार नज़र आनेवाले हैं, जिनके नाम हैं सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ.
जी हां, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ शो में हॉट सीट पर नज़र आने वाले हैं, जिसकी एक झलक सामने आई है. दरअसल, केबीसी 13 में जाने की जानकारी खुद सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करके दी है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- किधर अपुन लोग? @apnabhidu #friendship #friendshipgoals #hero. बेशक इस तस्वीर को देखने के बाद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों की मौजूदगी में यह एपिसोड कितना दिलचस्प होने वाला है. यह भी पढ़ें: KBC 13: दीपिका पादुकोण ने कहा ‘पीकू’ है उनकी पसंदीदा फिल्म, तो फराह खान ने दी उन्हें शो से बाहर जाने की धमकी (KBC 13: Deepika Padukone Says ‘Piku’ is Her Favorite Film, Farah Khan Threatens Her to Walk Out of The Show)
सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ न सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स हैं, बल्कि दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे अरसे से जानते हैं और बॉलीवुड में ये दोनों सितारे दोस्ती का बहुत गहरा बंधन साझा करते हैं. सुनील शेट्टी द्वारा शो के सेट से फोटो शेयर किए जाने के बाद कई हस्तियों ने कहा है कि वे इस एपिसोड को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. तनीषा मुखर्जी, संगीता बिजलानी, रोहित बोस रॉय सहित कई सेलिब्रिटीज़ ने इस एपिसोड को देखने की उत्सुकता ज़ाहिर की है.
बता दें कि शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे हुए नज़र आएंगे. शुक्रवार के एपिसोड को शानदार शुक्रवार के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें जानी-मानी हस्तियां किसी खास कारण से इस शो में हिस्सा लेती हैं और शो से जो धनराशि जीतते हैं उसे किसी अच्छे काम के लिए डोनेट करते हैं. इसी कड़ी में आने वाले शुक्रवार को सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे. यह भी पढ़ें: #KBC 13: शो में दिखा बिग बी का स्टाइलिश लुक, चर्चा में है होस्ट की टाई-बो, जानें कौन करता है KBC में अमिताभ बच्चन की स्टाइलिंग? (Stylist Behind The Tie-Bow Dashing Look For Big B In The New Season Of KBC 13)
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलीन थ्रोवर नीरज चोपड़ा और ओलंपियन पीआर श्रीजेश शो में पहुंचे थे, जहां दोनों ने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया और अपने बारे में दिलचस्प बातें भी बताई. इससे पहले शो में फराह खान और दीपिका पादुकोण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. दीपिका और फराह खान की मौजूदगी वाला एपिसोड भी दर्शकों को काफी पसंद आया था.

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाले क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ धमाकेदार अंदाज़ में टेलीविज़न पर आ रहा है. जवाब आप ही हो… थीम के साथ बिग बी द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो ‘केबीसी 13’ का 23 अगस्त से टेलीविज़न पर शानदार आगाज़ होने वाला है. शो के नए सीज़न में लोगों के अधिकार, ज्ञान, ध्यान और सम्मान को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस शो ने इतने सालों से दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखा है, लेकिन अब जब यह शो महामारी के दौरान फिर से आ रहा है तो इसमें कुछ ज़रूरी बदलाव किए गए हैं.
जी हां, ‘केबीसी 13’ में कुछ बड़े बदलाव दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं. यह शो कुछ नए नियमों और अपडेट के साथ लॉन्च होने को तैयार है, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए. चलिए जानते हैं शो में किए गए 5 बड़े बदलावों के बारे में… यह भी पढ़ें: KBC-13: जानें कब और कितने बजे से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति-13’, मेकर्स ने जारी किया प्रोमो वीडियो (Know Telecast Time And Schedule Of ‘Kaun Banega Crorepati-13’)
1- फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट
शो में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है को है ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ में. दरअसल, इस राउंड में बदलाव करते हुए इसे ‘ट्रिपल टेस्ट’ कर दिया गया है. जहां पहले कंटेस्टेंट्स को एक सवाल का जवाब क्रोनोलॉजिकल फॉर्म में देना पड़ता था, वहीं अब उनसे सामान्य ज्ञान के तीन सवाल पूछे जाएंगे और उन्हें सवाल के साथ चार ऑप्शन दिए जाएंगे. जो भी कंटेस्टेंट सबसे कम टाइम में तीनों सवालों के सही जवाब दे पाएगा, उसे सीधे हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा.
2- शानदार शुक्रवार
कौन बनेगा करोड़पति के पिछले सीजन्स में जिस तरह से अमिताभ बच्चन द्वारा कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में रियल लाइफ हीरोज़ से मुलाकात कराई जाती थी. वहीं इस सीज़न में हर शुक्रवार को ‘शानदार शुक्रवार’ मनाया जाएगा और शक्रवार स्पेशल एपिसोड में पहले की तरह ही खास लोगों को इनवाइट किया जाएगा और उनसे दर्शकों को रूबरू कराया जाएगा.
3- ऑडियंस पोल
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते भले ही स्टूडियो में ऑडियंस के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन का विकल्प कंटेस्टेंट को दिया जाएगा. हालांकि इसमें जो बदलाव किया गया है वो यह है कि इस बार शो में ऑडियंस पोल के लिए ऑडियंस लाइव तौर पर जुड़ेगी. इसके अलावा तीन लाइफलाइन, फिफ्टी-फिफ्टी, आस्क द एक्सपर्ट, फ्लिप द क्वेश्चन जैसी लाइफ लाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
4- धुक- धुकी जी एक्शन में
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देने वाले कंटेस्टेंट्स को एक निर्धारित समय सीमा दी जाती है. सवाल का जवाब देने की जो समय सीमा रखी जाती है, इस सीज़न में उसका नाम ‘धुक-धुकी जी’ रखा गया है.
5- सेट का नया लुक
‘केबीसी 13’ में जो पांचवां बड़ा बदलाव किया गया है वो इस शो के सेट से जुड़ा हुआ है. जी हां, ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में शो का पूरा सेट दर्शकों को बिल्कुल नया दिखने वाला है. क्विज़ शो का यह सेट दर्शकों को फ्रेश लुक और फील देगा. एलईडी से फ्लोर को डिज़ाइन करने के साथ ही गेम प्ले ग्राफिक्स और वर्चुअल सीलिंग सेट की शोभा में चार चांद लगाने वाले हैं. यह भी पढ़ें: ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के साथ वापस आ रहे हैं अमिताभ बच्चन, नए सीज़न के लिए इस दिन से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन (Amitabh Bachchan Returns With ‘Kaun Banega Crorepati 13’, Registration For New Season Starts From This Day)
गौरतलब है कि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी ‘केबीसी 13’ को लेकर काफी एक्साइटेड़ हैं. बिग बी करीब 21 साल से इस शो से जुड़े हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो इतने सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब पिछले सीज़न में स्टूडियो में ऑडियंस नहीं थी. बिग बी का कहना है कि वो आडियंस और उनकी एनर्जी को बेहद मिस करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने खुशी जताई है कि इस सीज़न में नए तरीके से ऑडियंस उनके साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. बहरहाल, जो लोग केबीसी के नए सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उनका इंतज़ार आगामी 23 अगस्त को खत्म होने वाला है.

कभी अंधे रास्तों पर चलते-चलते ख़ुद ही अपनी रोशनी तलाश कर लेना… कभी ठोकरों के बीच ख़ुद संभलकर अपनीमंज़िल को पा लेना… ज़िंदगी की तपती धूप के बीच सूरज को ही हथेली में कैद कर लेना, तो कभी चुभती चांदनी कोदामन में समेटकर दूसरों के जीवन को रोशन कर देना… जहां ख़ुद का रास्ता बेहद कठिन हो, वहां मासूम-सी, नासमझ उम्र में दूसरों की राहें न स़िर्फ आसान बनाने का जज़्बा रखना, बल्कि उन्हें नई मंज़िलों तक पहुंचाने कासंकल्प लेना साधारण बात नहीं है… यही वजह है कि साधारण-सी नज़र आनेवाली फ़ातिमा ख़ातून (Fatima Khatoon) ने बेहद असाधारण काम किया है अपने जीवन में… जिस्मफ़रोशी के दलदल से ख़ुद निकलकर दूसरों के जीवन कोसंवारना बेहद कठिन है… लेकिन नामुमकिन नहीं… यह साबित कर दिखाया है फ़ातिमा ने.
मासूम उम्र में दिखाए बड़े हौसले…
“नौ वर्ष की मासूम उम्र में तीन गुना अधिक उम्र के व्यक्ति से शादी और कुछ ही समय बाद इस बात का एहसास होना कियह दरअसल शादी थी ही नहीं, यह तो सीधे-सीधे जिस्मफ़रोशी थी… दरअसल, शादी के नाम पर ख़रीद-फ़रोख़्त कीशिकार हुई थी मैं. जब तक कुछ समझ पाती, तब तक मैं इस चक्रव्यूह में फंस चुकी थी. धीरे-धीरे समझने लगी कि मेरेपति और सास असल में वेश्यालय चलाते हैं.”
बिहार की रहनेवाली फ़ातिमा अपने आप में हिम्मत व हौसले की बड़ी मिसाल हैं. उनके इसी जज़्बे को सलाम करते हुएहमने उनसे उनके संघर्षपूर्ण जीवन की चुनौतियों पर बात की.
अपने संघर्ष के बारे में वो आगे कहती हैं, “मैं अक्सर देखती थी कि लड़कियां व महिलाएं यहां बहुत सज-धजकर रहती थीं. बचपन में ज़्यादा समझ नहीं पाती थी, लेकिन धीरे-धीरे मुझे एहसास हो गया कि यहां सब कुछ ठीक नहीं है. अपनी साससे पूछने पर मुझे यही कहा जाता कि मैं अभी छोटी हूं. ये सब समझने के लिए और मुझे अपने काम से काम रखना चाहिए. समय बीत रहा था कि इस बीच मेरी बात वहां एक लड़की से होने लगी, जिससे मुझे पता चला कि उस लड़की को औरवहां रह रही अन्य लड़कियों से भी ज़बर्दस्ती वेश्यावृत्ति करवाई जाती है. जब मैं 12 साल की थी, तब मुझे एक रोज़ मौक़ामिला. मेरा परिवार एक शादी में गया हुआ था और मैंने वहां से 4 लड़कियों को आज़ाद करवाने में मदद की. उसके बादमुझे काफ़ी मारा-पीटा गया. कमरे में बंद करके रखा गया. खाना नहीं दिया गया.”
इतनी कम उम्र में इतना हौसला? क्या कभी डर नहीं लगा?
“कहते हैं ना कि एक स्तर पर आकर डर भी दम तोड़ देता है. मेरे साथ भी यही हुआ. रोज़ इतना अत्याचार और मार खाते-खाते मेरा सारा डर ही ख़त्म हो चुका था. मार-पीट के डर ने मेरे हौसले कम नहीं होने दिए.
मैंने भी सोच लिया था कि वैसे भी एक रोज़ तो मरना ही है, तो क्यों न कुछ बेहतर काम करके मरें. 12 साल की उम्र में ही मैंमां बन चुकी थी. अक्सर मुझे मेरी बेटी के नाम पर इमोशनली ब्लैकमेल किया जाता कि अगर मैं चुप न रही, तो मेरी बेटीको मार दिया जाएगा. लेकिन मैंने भी यह सोच लिया था कि एक बेटी को बचाने के बदले में बहुत-सी बेटियों की कुर्बानीदेना कितना सही होगा? ‘अपने आप’ नामक एनजीओ से जुड़ने के बाद मुझे हौसला मिला, जिससे मेरी लड़ाई को भी बलमिला कि कैसे एक लड़की रोज़ इन लड़कियों को मरते हुए देख सकती है?
मेरे घरवालों तक जब यह बात पहुंची, तो वो भी बीच-बीच में आते थे, लेकिन मुझे वापस घर ले जाने को वो भी तैयार नहीं थे.
इसी बीच समय गुज़रता गया, मेरी उम्र बढ़ रही थी, मेरी हिम्मत भी बढ़ गई थी. मेरी सास ने मेरी ही एक दोस्त, जो वहींकाम करनेवाली एक सेक्स वर्कर की बेटी थी, को ज़बर्दस्ती जिस्मफ़रोशी में शामिल करने की कोशिश की. यह जानने केबाद मैं काफ़ी ग़ुस्से में थी और मैंने अपनी सास को लकड़ी से पीट डाला. उसके बाद तो मैं खुलेआम उन सबका विरोधकरने लगी.
साल 2004 में मुझे एक बहुत बड़ा सपोर्ट मिला, जब एनजीओ ‘अपने आप’ से मेरा संपर्क हुआ और मैंने वो जॉइन कर लिया.”
आपके मन में कोई शिकायत, कोई सवाल या किसी भी तरह की भावनाएं, जज़्बात… जो आप कहना चाहती हों लोगोंसे?
“बहुत कुछ है मन में…
- मेरा कहना यही है कि ख़रीददारों को क्यों नहीं पकड़ा जाता है?
- ज भी महिलाओं की स्थिति में अधिक बदलाव नहीं आया है, चारदीवारी में कैद उस औरत को कोई नहीं पूछता.
- परिवारवाले हमें वापस अपनाना ही नहीं चाहते. ऐसे में परिवारों को व समाज को अपनी सोच बदलनी चाहिए, क्योंकि इसमें हमारा तो कोई क़ुसूर नहीं होता, तो सज़ा स़िर्फ हमें ही क्यों मिलती है?
- जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी, कुछ भी नहीं बदलेगा.”
क्या आप लोग ऐसा कोई अभियान भी चलाते हैं, जिसमें परिवारवालों से संपर्क करके अपनी बच्चियों को अपनाने की बातहोती हो?
“जी हां, हम परिवारवालों को भी जागरूक करते हैं. हम चाहते हैं कि समाज इन बच्चियों को अपनाए. लेकिन समाज तोपरिवार से ही बनता है, तो इसमें पहल परिवारवालों को ही करनी होगी.
दरअसल, मैं यह देखती और महसूस करती हूं कि जब एक आम लड़की का बलात्कार होता है, तो किस तरह सेमीडियावालों से लेकर देश का हर आदमी जागरूक हो जाता है. बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, न्यूज़ में भी दिखाया जाता है, लोगविरोध करते हैं, मोर्चा निकालते हैं, चक्का जाम करते हैं, लेकिन लाल बत्ती इलाकों में रोज़ 100 बार लड़कियों काबलात्कार होता है… कितने लोग परवाह करते हैं?
सच में औरत आज भी आज़ाद नहीं हुई है. यही वजह है कि हम ऐसी महिलाओं को न स़िर्फ उस गंदगी से बाहर निकालनेका प्रयास करते हैं, बल्कि उन्हें पढ़ा-लिखाकर अपने पैरों पर खड़ा करते हैं, ताकि परिवार व समाज के मुंह फेरने के बाद भीवो दोबारा उस जगह जाने को मजबूर न हों. ख़ुद अपना गुज़ारा कर सकें और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकें.”
फ़ातिमा को उनके बेहतरीन काम के लिए अन्य संस्था से भी इनाम मिला, वे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में भी आकर 25 लाख का इनाम जीतकर गई थीं. अमिताभ बच्चन साहब और उस एपिसोड में ख़ास अतिथि रानी मुखर्जी ने भी फ़ातिमा केहौसलों को सलाम किया. हम भी उनकी निर्भीकता व कम उम्र में ही बड़ा काम करने की परिपक्वता को सेल्यूट करते हैं.
– गीता शर्मा

बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीज़न के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में इस शो के ज़रिए लोगों को एक बार फिर से करोड़ों कमाने का मौका मिल सकता है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लोगों के सबसे पसंदीदा गेम शो है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. यह एक ऐसा शो है, जिसमें शामिल होने वालों को अपनी किस्मत बदलने का सुनहरा मौका मिलता है. अब जल्द ही अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के साथ वापसी कर रहे हैं और इसके साथ ही शो के लिए रजिस्ट्रेशन करने की घोषणा भी कर दी गई है.
सोनी टीवी ने बुधवार को ‘केबीसी 13’ का ऐलान करते हुए कहा है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के लिए रजिस्ट्रेशन 10 मई से शुरू हो जाएगा. सोनी टीवी ने बकायदा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक 29 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन खास अंदाज़ में एंट्री करते हैं और लोगों से शो के रजिस्ट्रेशन की बात कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ सोनी टीवी ने कैप्शन लिखा है- ‘आ रहे हैं फिर एक बार मिस्टर अमिताभ बच्चन लेकर केबीसी के सवाल. तो उठाइए फोन और हो जाइए तैयार, क्योंकि 10 मई से केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं.’
सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अमिताभ बच्चन यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि आपके और आपके सपनों के बीच का फासला कितना है? तीन अक्षरों का…’कोशिश’ तो अपने सपनों को सच करने के लिए फोन उठाइए और तैयार हो जाइए, क्योंकि 10 मई से शुरु हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन. हॉट सीट और मैं आपका इंतज़ार कर रहे हैं. आप भी हो जाइए तैयार.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच पिछले साल केबीसी 12 दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय रहा और अब कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच बिग बी शो के 13वें सीज़न के साथ वापसी कर रहे हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि नए सीज़न को इस साल अगस्त में ऑन-एयर किया जा सकता है, जबकि पिछले साल कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से सितंबर महीने में इस शो को टेलीकास्ट किया गया था.
बताया जा रहा है कि केबीसी 13 के इस वीडियो का फुटेज पिछले साल का है और इसके लिए अमिताभ ने घर बैठे अपनी आवाज़ दी है. दरअसल, कोविड-19 के कारण महाराष्ट्र में टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, इसलिए शो का नया प्रोमो नहीं बन पाया है. इस शो को लेकर सूत्रों का कहना है कि फिलहाल नए सीज़न के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जा रही है. शूट के लिए फाइनल कंटेस्टेंट्स मिलने में अभी समय लगेगा. उम्मीद है कि तब तक मुंबई में हालात बेहतर हो जाएं और शो के एपिसोड्स की शूटिंग की जा सके.
बहरहाल, कहा जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल शो के लिए ऑडिशन्स भी डिजीटल प्रक्रिया के ज़रिए संपन्न कराए जाएंगे. हालांकि शो में जाने से पहले प्रतियोगियों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुज़रना होगा. इसके लिए 10 मई से दो हफ्तों तक अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर हर रात 10 बजे एक सवाल पूछेंगे और सवाल का सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा. इस प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतियोगियों की स्क्रीनिंग होगी, फिर उनका ऑनलाइन ऑडिशन लिया जाएगा. ऑडिशन में सिलेक्ट होने वाले प्रतियोगी पर्सनल इंटरव्यू के लिए जाएंगे.

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के आखिरी एपिसोड की शूटिंग तो पूरी कर ली लेकिन साथ ही अपने रिटायरमेंट का हिंट भी दे दिया है.अमितभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में केबीसी सीजन 12 के अंतिम पड़ाव की बात लिखी तो यहीं अपने रिटायर होने की बात भी कही. उन्होंने अपने ब्लॉग में इसका जिक्र करते हुए लिखा, मैं अब थक चुका हूँ और रिटायर हो चुका हूँ… मैं माफ़ी मांगना चाहता हूँ आप सभी से. .. कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग का यह आखिरी दिन बहुत लंबा रहा है… शायद कल बेहतर हो पाउँगा ,लेकिन याद रखियेगा… काम तो काम होता है और इसे पूरी शिद्दत से लिया जाना चाहिए.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया है. की उनके केबीसी के सेट का आखिरी दिन कैसा बीता बिग बी का लिए केबीसी काफी मायने रखता है. हर सीजन लोग केबीसी के साथ बिग बी से भी मिलना चाहते हैं. सेट के स्टाफ के बारे में उन्होंने लिखा ,जो प्यार और स्नेह पैदा किया गया वो सेट के आखिरी दिन विदाई देता है…सब एक साथ जमा हुए। चाहत तो कभी न रुकने की है लेकिन आगे बढ़ते रहना है…मैं उम्मीद करता हूँ कि यह जल्द ही दोबारा हो…क्रू और टीम काफी केयरिंग और हार्डवर्किंग थी…ये वैसे चीज़ें हैं जो सेट से आपको खींचती हैं. पूरी टीम साथ इकठ्ठी हुई जिनके पास एक दूसरे के साथ बिताई कई महीनों की अच्छी यादें हैं. .
बिग बी ने आगे ब्लॉग में लिखा ,सेट पर प्यार,केयर ,स्नेह, गिफ्ट्स का आदान प्रदान किया गया साथ की एक दूसरे की सराहना कर उनकी तारीफ की गयी. पूरी टीम की तरफ से बहुत ही सूंदर जेस्चर रहा… आगे बढ़ते रहते हैं…और आंसू बहते हैं… लेकिन एक कल नया दिन होता है…बिग बी ने ब्लॉग लिखने के बाद सेट छोड़कर जाते हुए तस्वीर भी पोस्ट की.
कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग से पहले बिग बी कोरोना संक्रमित हो गए थे। कोरोना से ठीक होते ही बिग बी ने केबीसी की शूटिंग शुरू कर दी थी. और अब तक लगातार वे केबीसी का शूट कर रहे हैं. केबीसी गेम शो में होस्ट के तौर पर केवल बिग बी ही लोगों की पसंद रहे हैं. हालाँकि बिग बी ने खुलकर रिटायरमेंट की बात कहने के साथ फिर नयी उम्मीद की भी बात कही लेकिनउनके रिटायरमेंट वाली ब्लॉग ने उनके फ़ैन्स को निराश कर दिया है.

कौन बनेगा करोड़पति काफ़ी ज्ञानवर्धक शो माना जाता है और इसके आकर्षण की एक और वजह है शो के होस्ट अमिताभ बच्चन!
लेकिन अब शो और अमिताभ पर क़ानूनी मुसीबत आन पड़ी हैक्योंकि इनपर लखनऊ में fir दर्ज हो गई है. इन पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप है.
दरअसल शो के एक एपिसोड में ६.४० लाख के सवाल में विवादित प्रश्न पूछा गया था. इसमें पूछा था कि डॉ. अंबेडकर व उनके समर्थकों ने किस धार्मिक पुस्तक की प्रतियाँ जलाई थीं- ऑप्शन : A- विष्णु पुराण, B- भगवदगीता, C- ऋगवेद और D- मनुस्मृति
इसका जवाब था मनुस्मृति और इसके बाद अमिताभ ने यह भी बताया कि इसकी प्रतियाँ जलाने के पीछे की वजह क्या थी. अमिताभ बच्चन ने बताया कि डॉ. बी. आर अंबेडकर ने जातिगत भेदभाव सही ठहराने के लिए प्राचीन हिंदू ग्रंथ ‘मनु स्मृति’ की निंदा की थी और उसकी प्रतियाँ जलाई थीं, यह घटनाक्रम 1927 का था.
लेकिन इसके बाद विवाद शुरू हो गया और इस रथ के प्रश्न को हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचानेवाला माना गया. यहां तक कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी शो पर निशाना साधते हुए लिखा कि कम्युनिस्ट्स ने केबीसी को हाईजैक कर लिया है.
KBC has been hijacked by Commies. Innocent kids, learn this is how cultural wars are win. It’s called coding. pic.twitter.com/uR1dUeUAvH
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 31, 2020

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो ने लाखों-करोड़ों लोगों को एक नई पहचान दी. अपनी मेहनत और लगन के बल पर बहुतों ने इस शो में न सिर्फ़ पैसे जीते, बल्कि उन्हें नाम और शोहरत भी मिली. उन्हीं विनर्स में से एक हैं पोरबंदर के तत्काल एसपी रवि मोहन सैनी, जिन्होंने साल 2001 में केबीसी में 1 करोड़ रुपये जीते थे. 14 वर्षीय रवि मोहन सैनी ने यह कमाल केबीसी जूनियर में करके दिखाया था.
साल 2001 में जब केबीसी जूनियर आया था, तब बहुत से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. रवि मोहन सैनी उस समय महज़ 14 साल के थे और 10वीं कक्षा में पढ़ रहे थे. उस शो में पूछे गए सभी 15 सवालों के सही जवाब देकर रवि मोहन सैनी ने 1 करोड़ रुपये जीते थे.
रवि मोहन सैनी के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब उनसे शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने पूछा था कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया था कि वो बड़े होकर आईपीएस बनना चाहते हैं. कहना होगा कि रवि ने जो सपना उस उम्र में देखा था, उसे पूरा किया. यक़ीनन उनके माता पिता को उन पर गर्व होगा कि आज वो आईपीएस बन गए हैं और पोरबंदर में बतौर सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस अपना कार्यभार भी संभाल लिया है.
आपको बता दें कि रवि राजस्थान के अलवर के रहनेवाले हैं. उनके पिता रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हैं. स्कूल ख़त्म होने के बाद रवि ने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया. उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें उनका 416वां रैंक था. 2014 में गुजरात कैडर के लिए उनका सिलेक्शन हुआ था. रवि मोहन सैनी ने बताया कि 1 करोड़ की राशि जीतने के बाद डिडक्शन आदि के बाद उन्हें 69 लाख रुपये मिले थे.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्म्स से की (8 Bollywood Actresses Who Started Their Career From South Indian Films)

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल की 40वें हफ्ते की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) को इस हफ्ते जबरदस्त फायदा पहुंचा है. टीआरपी रेटिंग में ये शो टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा. इसकी एक वजह बिनिता जैन रहीं, जिन्होंने पिछले हफ्ते एक करोड़ की राशि जीती.
विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 12 को इस हफ्ते भी नुकसान उठाना पड़ा. इसकी एक वजह ये भी है कि बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति का टाइम स्लॉट एक ही है. ऐसे में दर्शक अमिताभ बच्चन को देखना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस को 19वें स्थान से संतोष करना पड़ा. एकता कपूर का सीरियल नागिन 3 अभी भी टॉप पर है. शो में विक्रांत के वापस आने से बेला-माहिर की जिंदगी में उथल पुथल मच गया है, जो दर्शकों को रास आ रहा है. हालांकि एकता के ही दूसरे सीरियल कसौटी जिंदगी की से भी काफ़ी उम्मीदें थीं. पहले हफ्ते टॉप 10 में जगह बनाने के बाद इस शो की टीआरपी में गिरावट आई है और 15वें नंबर पर खिसक गया है.
वहीं स्टार भारत पर हाल ही में शुरू हुए शो राधाकृष्ण ने धमाकेदार एंट्री की है. पहले ही हफ्ते ये शो टीआरपी लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गया.
टॉप 10 शो की लिस्ट
1. नागिन 3 (कलर्स)
2. कुंडली भाग्य (जी टीवी)
3. कौन बनेगा करोड़पति 10 (सोनी टीवी)
4. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस)
5. कुल्फी कुमार बाजेवाला (स्टार प्लस)
6. राधाकृष्ण (स्टार भारत)
7. इंडियन आइडल 10 (सोनी टीवी)
8. कुमकुम भाग्य (जी टीवी)
9. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी)
10. इश्क सुभानल्लाह (जी टीवी)
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए यहां क्लिक करें