- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
king khan
Home » king khan

सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड और जमकर विरोध किए जाने के बाद भी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और पठान की टीम फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रही है. आपको बता दें कि करीब 4 साल बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बतौर लीड एक्टर पर्दे पर वापसी की है. इससे पहले उनकी फिल्में ‘ज़ीरो’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ फ्लॉप रही थी. फिल्म की सक्सेस के बाद एक्टर ने बताया कि वो अपने फेल्योर को लेकर बाथरूम में बैठकर रोया करते थे. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा.
आपको बता दें कि हाल ही में किंग खान फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस को लेकर मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने वो किस्सा बताया जब वो अपने बाथरूम में बैठकर रोया करते थे. किंग खान ने ‘ज़ीरो’ और अपनी बाकी फिल्मों के फेल्योर को लेकर कहा कि हर किसी का फेल्योर से डील करने का अपना अलग तरीका होता है. यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: पठान- शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी (Movie Review- Pathaan)
इवेंट में शाहरुख खान ने कहा कि मेरे घर में एक खास बाथरूम है और मेरी फैमिली के लोग इस बात को बखूबी जानते हैं कि जब मैं उस बाथरूम में होता हूं तो रो रहा होता हूं. उन्होंने कहा- लेकिन यह सब सोमवार के बारे में है, क्योंकि जब रविवार को फिल्म खराब हो जाती है तो आप सोमवार को उठकर यह सोचते हैं कि आपको और मेहनत करनी चाहिए थी.
उन्होंने आगे कहा कि अगर फिल्म अच्छी चल जाती है तो सोमवार को आप यह सोचकर उठते हैं कि मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए फिर से खुद को पहले से ज्यादा बेहतर साबित करना होगा, इसलिए इंडस्ट्री के लिए सोमवार फिर से बिज़नेस में आने वाला है.
किंग खान की मानें तो उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में लोगों को निराश किया, इसलिए वो इसकी ज़िम्मेदारी महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश करते हैं, क्योंकि एक फिल्म से हज़ारों लोग जुड़े होते हैं और ऐसे में जब हम दर्शकों को निराश करते हैं तो खुद को दोषी महसूस करते हैं, इसलिए अपने फेल्योर से सबक लेते हुए हम आगे और ज्यादा मेहनत करते हैं.
दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ दिसंबर 2018 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी, जिसने 90.28 करोड़ का बिज़नेस किया था. यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी, जिसके बाद एक्टर बाथरूम में रोया करते थे. उससे भी पहले साल 2017 में उनकी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. यह भी पढ़ें: ‘या सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान’ जानें नेहा धूपिया ने क्यों कही थी ये बात, वायरल हो रहा है नेहा का बयान (Either Sex Sells Or SRK’ Why Neha Dhupia Has Stated This For King Khan, Netizens Recall Her Statement Amidst ‘Pathan’ Success)
गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हुई है, जिसने भारत में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है, जबकि दुनियाभर में इसका कलेक्शन 600 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम में मुख्य भूमिका निभाई है.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं और सक्सेस के कई रिकॉर्ड्स (Pathan box office record) तोड़ रही है. देश ही नहीं दुनियाभर में फिल्म ने तहलका मचा रखा है और शाहरुख का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच किंग खान (King Khan) को लेकर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का एक पुराना बयान खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल हाल ही में नेहा धूपिया ने भी किंग खान की फिल्म देखी और उन्हे फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने ट्वीटर पर जमकर फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा, खचाखच भरा थिएटर, सिटियां, चियर्स और एंटरटेनमेंट. हमने हर डायलॉग पर तालियां बजाई, जब जब पठान को देखा, सीट से उठ खड़े हुए… थैंक यू SRK इस सिनेमेटिक विक्ट्री के लिए.
जैसे ही नेहा ने ट्विटर पर किंग खान और पठान की तारीफ की एक यूजर को उनका पुराना स्टेटमेंट याद आ गया जो उन्होंने शाहरुख के लिए कहा था. उस यूजर ने नेहा को टैग करते हुए लिखा, “लगभग दो दशक पहले नेहा धूपिया ने कहा था, या सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान और उनकी ये बात आज भी सच लगती है. इसके बाद से नेहा का ये पुराना बयान वायरल हो रहा है.
इस ट्वीट पर नेहा ने भी रिएक्ट किया है और लिखा है, “हां आज 20 साल बाद भी मेरा ये स्टेटमेंट सच है. ये एक एक्टर का करियर नहीं, बल्कि एक किंग का साम्राज्य है.”
बता दें कि ये बयान नेहा धूपिया ने तब दिया था जब 2004 में उनकी फिल्म जूली रिलीज़ हुई थी, जिसमें बोल्ड सीन्स देकर वो चर्चा में आ गई थीं. तब उन्होंने कहा था, “जूली में लव मेकिंग सीन्स में मैंने नंगी पीठ दिखाई है और मुझे सेक्स सिंबल कहलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. यहाँ या तो सेक्स बिकता है या शाहरुख खान. मैं अगले पांच फिल्मों में सेक्स प्रैप्स बनकर सामने आऊंगी.” अब शाहरुख की सुपर सक्सेस को देखकर नेटीजन्स को नेहा का ये बयान याद आ रहा है.
बात करें पठान की तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है और् कहा जा रहा है कि एक अभी बॉक्स ऑफिस पर कई और रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. फिल्म में किंग खान से लेकर दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम सभी का काम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के साथ-साथ अपने अटपटे बयानों को लेकर भी लोगों के बीच खासा सुर्खियों में रहती हैं. वैसे इन दिनों हर तरफ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की चर्चा हो रही और ऐसे में भला उर्फी जावेद कुछ रिएक्ट न करें, ऐसा कैसे हो सकता है? एक तरफ जहां हर कोई पठान में शाहरुख खान के लुक का कायल हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ उर्फी जावेद ने तो उनकी दूसरी बीवी बनने की ही ख्वाहिश जता दी. उर्फी ने हाल ही में पैपराज़ी के कैमरे पर कहा कि वो शाहरुख खान से शादी करना चाहती हैं.
उर्फी भले ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं, लेकिन वो जहां भी जाती हैं पैपराज़ी उनसे पहले ही वहां पहुंच जाते हैं. इसी तरह हाल ही में पैपराज़ी ने उर्फी जावेद से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर सवाल पूछ लिया, फिर बायकॉट ट्रेंड पर बोलते हुए उर्फी ने कहा कि मेरा बायकॉट कर दो. उसके बाद जब पैपराज़ी ने पूछा कि वो पठान शाहरुख खान के बारे में क्या कहना चाहेंगी? यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद को मुंबई में नहीं मिल रहा किराए का आशियाना, सोशल मीडिया सेंसेशन ने बताई चौंकाने वाली वजह (Uorfi Javed is Not Getting House on Rent in Mumbai, Social Media Sensation Reveals Shocking Reason)
इस सवाल का जवाब देते हुए सोशल मीडिया सेंसेशन ने शाहरुख खान की बीवी बनने की ही इच्छा ज़ाहिर कर दी. उन्होंने कहा- आई लव यू शाहरुख खान, मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो. उर्फी के इस जवाब वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर उर्फी के मज़े ले रहे हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं कि उर्फी हमेशा अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार भी उन्होंने क्रिएटिविटी की हद पार कर दी. हाल ही में उर्फी जावेद एक ब्लैक कलर के अजीबो-गरीब ड्रेस में स्पॉट हुईं. फ्लेयर वाली लॉन्ग स्कर्ट के साथ उर्फी ने ऊपर कोन वाली ब्रा पहनी है. ब्लैक कलर के इस कोन ब्रा पर गोल्डन वर्क किया हुआ है. यह भी पढ़ें: अपने पापा के डर से घर छोड़कर भाग गई थीं उर्फी जावेद, पिता को लेकर कर चुकी हैं चौंकाने वाले खुलासे (Uorfi Javed Ran Away From Home due to Fear of Father, Has Made Shocking Revelations About Him)
गौरतलब है कि अंगप्रदर्शन करने और अपने अजीबो-गरीब स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बोल्ड सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके ड्रेसिंग सेंस की वजह से गूगल पर भी उन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है. ड्रेसिंग सेंस के लिए सर्च करना लाज़मी भी है, क्योंकि उर्फी प्लास्टिक, डस्टबिन बैग, कैसेट रील, जंजीर, सिम, बियर कैन के ढक्कन जैसी कई बेकार की चीज़ों का इस्तेमाल करके ड्रेस बना लेती हैं, जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है.

शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ (Shah Rukh Khan’s Pathaan) 25 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तहलका मचा दिया है. ‘पठान’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कहीं थिएटर में लोग पठान की रिलीज़ की खुशी (Pathaan craze) में डांस कर रहे हैं तो कहीं किंग खान की 4 साल बाद वापसी पर जश्न मना रहे हैं. पठान के इस क्रेज़ को देखकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी यू टर्न लिया है और कल तक फिल्म पर निशाना साधनेवाली कंगना अब खुलकर फिल्म की तारीफ कर रही हैं.
कंगना का पठान की तारीफ करना इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि ट्वीटर पर वापसी के साथ ही एक दिन पहले ही उन्होंने पठान का नाम लिए बिना ही फिल्म की कमाई की प्रीडिक्शन्स को लेकर निशाना साधा था. लेकिन अब वो फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ती दिख रही हैं.
अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की रैप-अप पार्टी में मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि वो चाहती हैं कि ‘फिल्म जरूर चले’. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की तारीफ भी की. कंगना ने कहा, “पठान अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है. मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए.” इस पर अनुपम खेर ने हिंदी में यह भी कहा, “यह (पठान) एक बहुत बड़ी और बहुत बड़े बजट वाली फिल्म है.”
इससे पहले ‘पठान’ की रिलीज के दिन कंगना ने ट्विटर पर फिल्म पर निशाना साधा था. कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “फिल्म इंडस्ट्री मूर्ख है, जहां एक आर्ट प्रोजेक्ट्स की सफलता का अंदाजा पैसों से लगाया जाता है. किसी भी आर्ट की सफलता के बाद वे आपके चेहरे पर कमाई के आंकड़े फेंकते हैं, जैसे कि कला का कोई अन्य उद्देश्य ही नहीं है. इससे उनकी निम्न मानसिकता उजागर होती है.” हालांकि इस ट्वीट में कंगना ने पठान का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनके तेवर देखकर साफ लग रहा था कि उनके निशाने पर पठान और किंग खान ही हैं. ऐसे में अचानक उनके सुर बदलने से नेटीजन्स हैरान हैं.
बता दें कि खान स्टार्स से कंगना के पंगे कोई नई बात नहीं है. कंगना मानती हैं कि वो इन खान स्टार्स से बेहतर एक्ट्रेस हैं. इतना ही नहीं ये वही कंगना है जिन्होंने सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ काम करने से इनकार कर दिया था और अक्सर इनके खिलाफ बयान बाज़ी करती रहती हैं. हालांकि बाद में उन्होंने सलमान के साथ दोस्ती कर ली थी.
बात करें पठान की तो फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही करीब 65 करोड़ की कमाई की है और कहा जा रहा है कि कमाई के मामले में ये कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. फिल्म में किंग खान से लेकर दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम सभी का काम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. उन्हें रोमांस का किंग कहा जाता है. बेमिसाल एक्टर होने के साथ ही शाहरुख बेहतरीन इंसान भी हैं. किंग खान को फैमिली मैन भी कहा जाता है, क्योंकि अपने पूरे परिवार के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है और लगभग हर जश्न वो अपने परिवार के साथ ही मनाना पसंद करते हैं.
शाहरुख खान ने अपने माता-पिता (Shah Rukh On his parents) को बहुत ही कम उम्र में खो दिया था. वे अपनी मां से बेइंतहा प्यार करते थे. उन्होंने एक बार बताया था कि उन्होंने जिंदगी में कभी दुआ नहीं मांगी थी, लेकिन जब उनकी मां ICU में थीं और उन्हें ब्रीदिंग अटैक पड़ा था, तब उन्होंने पहली बार दुआ मांगी थी. किंग खान को हमेशा इस बात का अफ़सोस रहता है कि उनकी मां उनकी सक्सेस नहीं देख पाईं. एक बार फिर वो मां को याद कर इमोशनल हो गए हैं और इतनी बड़ी बात बोल दी है कि फैंस भी उनकी बातें सुनकर भावुक हो रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
दरअसल किंग खान (King Khan) बीते दिन शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में मौजूद थे. उन्हें वहां ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया. यहां उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया. यहां जब उनसे ये सवाल किया गया कि अगर आज उनके माता-पिता ज़िंदा होते तो जो भी उन्होंने हासिल किया है, जो सक्सेस उन्हें मिली है उसे देखकर उनके माता-पिता क्या कहते?
इस सवाल का जवाब देते हुए पर शाहरुख खान इमोशनल (Shah Rukh Khan gets emotional) हो गए और उन्होंने कहा, “मुझे तो लगता है कि मेरी मां सबसे पहले मुझे देखकर यही कहती, तुम बहुत पतले हो गए हो. थोड़ा सा वेट पुट ऑन करो. तुम्हारा मुंह कैसा हो गया है अंदर-अंदर, तुम्हारे गाल भी अंदर चले गए हैं.”
शाहरुख खान ने आगे कहा, “मेरे माता-पिता ज़िंदा होते तो मेरी अचीवमेंट पर बेहद खुश होते… अगर मैं सच में इसे एक अचीवमेंट कह सकते हैं तो मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे हम सभी को करना चाहिए और जीना चाहिए… मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने अपने तीनों बच्चों की परवरिश करी है, मेरे माता पिता को उस पर गर्व होता. वे बेहद खुश होते.”
बता दें कि शाहरुख करीब 3 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रहे हैं. जल्द ही वे ‘जवान’ (Jawan) और ‘पठान’ (Pathan) फिल्म में नजर आएंगे, ये दोनों ही एक्शन फ़िल्में हैं, जिसमें शाहरुख का अलग अंदाज़ ही दिखाई देगा.

बच्चे हों या बड़े, सभी के फेवरेट और बॉलीवुड के किंग खान आज 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. आधी रात से ही उनके फैंस अपने फेवरेट स्टार के घर मन्नत के बाहर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए जमा होने लगे थे. एक्टर ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया. आधी रात को अपने घर की छत पे आकर फैंस का वेलकम किया और सिग्नेचर पोज़ में आभार प्रकट किया.
बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी एक्टर के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके मुंबई के सी फेसिंग मेंशन मन्नत के बाहर जमा हुए.
फैंस के इस प्यार को देखते हुए किंग खान भी अपने घर की छत पर आए और फैंस का आभार व्यक्त किया.
जबर्दस्त क्राउड के अपार प्यार को देखते हुए शाहरूख खान ने हाथ हिलाया, फ्लाइंग किस किया और अपना सिग्नेचर पोज़ दिखाकर अपने फैंस की शुभकामनाओं के लिए उनका धन्यवाद किया.
अपने प्रशंसकों का वेलकम करने के लिए आए किंग खान के साथ उनकेसबसे छोटे बेटे अबराम भी थे. इस दौरान शाहरूख ऑल ब्लैक आउटफिट में नज़र आए.
आधी रात को मन्नत के बाहर फैंस के साथ एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
एक वीडियो में शाहरुख़ खान फैंस को हाथ हिलाते हुए, किस करते हुए फैंस के प्यार के सामने झुकते हुए दिखते रहे हैं.
फिर वे फैंस के साथ सेल्फी लेते हैं. एक्टर के प्यार में डुबे हुए उनके फैंस ने शाहरूख के जन्मदिन के मौके पर कुछ पटाखे भी फोड़े.
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो, बता दें कि शाहरूख खान जल्द ही फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर लौटने वाले हैं.
इस फिल्म में उनकी को-स्टार दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं.

बॉलीवुड के सुपस्टार शाहरुख खान अपने फैंस के दिलों पर कितना राज करते हैं, ये तो हर कोई जानता है. आज के समय में वो इंडस्ट्री में कितनी बड़ी शख्सियत हैं, वो भी हर कोई जानता है, और वो कितने पैसे वाले हैं, उसकी भी जानकारी उनके हर चाहनेवालों को है. लेकिन क्या आपको पता है कि किंग खान जिस स्टारडम को आज जी रहे हैं, उसे हासिल करने के लिए उन्होंने टिकट काउंटर पर बैठकर खुद की फिल्म का टिकट भी बेचा है? आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये सच है.
शाहरुख खान से जुड़ा ये किस्सा साल 1994 का है, जब उनकी फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ रिलीज हुई थी. अपनी इस फिल्म को लेकर शाहरुख काफी ज्यादा एक्साइटेड थे और उन दिनों वो कोई बड़े स्टार भी नहीं थे. ऐसे में जिस दिन उनकी ये फिल्म रिलीज हुई थी, उस दिन उन्होंने मुंबई के थियेटर के अडवांस टिकट बुकिंग काउंटर पर बैठकर खुद टिकट बेचा था. इसमें एक और खास बात ये थी कि उन्होंने टिकट बेचते हुए हर टिकट पर अपना ऑटोग्राफ दिया था. शाहरुख के ऑटोग्राफ वाले टिकट को पाकर लोग काफी ज्यादा खुश थे.
फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में किंग खान के साथ एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने लीड रोल प्ले किया था. तो वहीं दीपक तिजोरी भी इस फिल्म के एक अहम किरदार में नज़र आए थे. इस फिल्म में अपने शानदार एक्टिंग से शाहरुख खान ने हर किसी के दिल को जीत लिया था. इस फिल्म के बाद शाहरुख के फैंस की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई थी. लेकिन आपको जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए शाहरुख मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
कहते हैं कि फिल्म के मेकर्स इसमें आमिर खान और जूही चावला को लेना चाहते थे, जबकि शाहरुख को दीपक तिजोरी वाला रोल ऑफर किया जा रहा था. लेकिन किसी वजह से आमिर खान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और जूही चावला ने भी डेट्स की कमी का हवाला देकर फिल्म करने से इनकार कर दिया. अब मेकर्स के पास शाहरुख ही लीड रोल के लिए सही ऑप्शन नजर आ रहे थे, सो उन्होंने किंग खान को इस फिल्म में लीड रोल का ऑफर दे दिया. हालांकि जूही चावला ने इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस जरूर दिया था.
आगे चलकर शाहरुख का स्टारडम दिन ब दिन बढ़ता ही चला गया. अब तो ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में शाहरुख के चाहने वाले भरे पड़े हैं. आज के समय में शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की एक फिल्म भी करने वाले हैं. हालांकि अब तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

वैसे तो किसी भी फिल्मों को करने के लिए एक्टर्स को मेकर्स के अनुसार काम करना पड़ता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मेकर्स के सामने स्टार अपनी कुछ डिमांड रखते हैं, जिसे पूरी करने पर ही वो फिल्में साइन करते हैं. उन्हीं एक्टरों में शामिल हैं बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार और उनके अलावा और भी कुछ एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो अपनी शर्तों पर भी फिल्में करते हैं. आज हम आपको यहां उन्हीं स्टार और उनके शर्तों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आपको जानकारी न हो.
सलमान खान (Salman Khan)
अब सलमान खान (Salman Khan) के स्टारडम को भला कौन नहीं जानता हैं. वो ऐसे सुपरस्टार हैं, जिसके नाम पर ही फिल्में करोड़ों की कमाई कर लिया करती हैं. अपने इस भाईजान के लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़ कर बोलती है. हालांकि सलमान के बारे में ये बात जग जाहिर है कि वो फिल्मों में किसिंग सीन नहीं देते हैं. अपनी इसी शर्त पर वो किसी भी फिल्म को साइन करते हैं. वैसे अब तो इंडस्ट्री में हर फिल्म मेकर सलमान खान के इस डिमांड से वाकिफ है. ऐसे में उनके सामने जिस भी फिल्म का ऑफर आता है उसमें उनके लिए कोई किसिंग सीन होता ही नहीं है.
आमिर खान (Aamir Khan)
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) फिल्मों के मामले में काफी ज्यादा चूजी हैं. वो एक अच्छी सक्रिप्ट चुनने के लिए मशहूर हैं. आमिर खान को फिल्म में ‘लो एंगल शॉट’ रखना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वो इसी शर्त पर कोई भी फिल्म साइन करते हैं कि उसमें ‘लो एंगर शॉट’ नहीं होगा.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
बॉलीवुड के बादशाह कहें या फिर किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की डिमांड के बारे में आपको शायद ही पता हो. दरअसल आपके चहीते इस रोमांस के किंग को घोड़े से काफी ज्यादा डर लगता है. वो किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने अपनी ये शर्त रख देते हैं कि उनके फिल्म में उनका ऐसा कोई सीन ना हो जिसमें उन्हें घोड़े की सवारी करनी पड़े.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने फिटनेस के लिए जितने मशहूर हैं उतने ही वो अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए भी जाने जाते हैं. वो किसी भी सूरत में अपनी फैमिली और फिटनेस से समझौता नहीं करते हैं. इसलिए किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले वो ये शर्त रखते हैं कि रविवार को और लेट नाइट शूटिंग वो नहीं करेंगे.
रितिक रौशन (Hritik Roshan)
हर मामले में परफेक्ट रितिक खुद को मेंटेंन करने के लिए जिम और अपने खास डाइट का काफी सख्ती से पालन करते हैं. ऐसे में वो किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने ये शर्त रखते हैं कि शूटिंग लोकेशन साइट पर बेस्ट जिम की सुवीधा हो और वो अपने पर्सनल शेफ को साथ में रखेंगे, जिससे कि उनके खास डाइट के साथ किसी तरह का कोई समझौता न हो सके.
कंगना रनौत (Kangna Ranaut)
अपनी बेबाक बोल के लिए महूर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangna Ranaut) फिल्में साइन करने से पहले मेकर्स से अपने लिए एक पर्सनल एसिस्टेंट की डिमांड रखती हैं. इसके अलावा उनकी दूसरी शर्त ये भी होती है कि जब तक उनका पेमेंट क्लियर नहीं हो जाता फिल्म रिलीज नहीं किया जाए.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सिर्फ ए लिस्टर एक्टर के साथ ही फिल्में करती हैं. उनकी शर्त होती है कि भले ही एक्टर कितना भी टैलेंटेड क्यों न हो, लेकिन अगर वो पॉप्युलर नहीं है तो करीना उनके साथ काम नहीं करेंगी.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर सफलतापूर्वक तय किया है. प्रियंका चोपड़ा किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने ये शर्त रखती हैं कि फिल्म में वो कोई भी न्यूड सीन नहीं देंगी.

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान आज 56 साल के हो गए हैं. करीब 30 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था. साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन किंग खान की फिल्मों की फेहरिस्त में कुछ ऐसी फिल्में भी शामिल हैं, जिन्हें वो खुद याद भी नहीं करना चाहेंगे. किंग खान के बर्थडे के खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी एक फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा, जिसके चलते उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में कोहराम मच गया था. दरअसल, जब शाहरुख के अफेयर क खबर उनकी एक को-एक्ट्रेस के साथ सुनने को मिली तो गौरी खान काफी परेशान हो गई थीं, जिसके बाद गुस्से में आकर किंग खान ने ऐसा कदम उठाया था कि उन्हें जेल भी जाना पड़ गया.
साल 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘माया मेमसाब’, शाहरुख खान की एक ऐसी फिल्म है, जिसके कारण न सिर्फ किंग खान को, बल्कि फिल्म की को-एक्ट्रेस दीपा साही को भी काफी ज़िल्लत झेलनी पड़ी थी. शाहरुख की डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ तो सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन उनकी फिल्म ‘माया मेमसाब’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई, पर यह फिल्म दीपा साही और शाहरुख खान के बीच फिल्माए गए बोल्ड इंटीमेट सीन को लेकर काफी चर्चा में रही. ऐसे में एक रिपोर्टर ने मैगज़ीन में शाहरुख और उनकी को-एक्ट्रेस दीपा साही की अफेयर की खबर छाप दी, जिसके बाद तो जैसे शाहरुख की शादीशुदा ज़िंदगी में तूफान ही आ गया. यह भी पढ़ें: शाहरुख के बंगले का पहले नहीं था मन्नत नाम, जानिए क्या था इसका ओरिजिनल नाम(Shah Rukh Khan’s bungalow was not called Mannat before, Find out it’s original name)
मैगज़ीन में शाहरुख और उनकी को-एक्ट्रेस दीपा साही के बीच अफेयर की खबर को पढ़कर गौरी खान काफी परेशान हो गईं, उन्हें लगने लगा था कि कहीं उन्होंने शाहरुख से शादी करके गलती तो नहीं कर दी. कथित तौर पर अफेयर की झूठी खबर से पत्नी को परेशान देख बादशाह खान गुस्से में आग-बबूला हो गए और वो इस खबर को लिखने वाले रिपोर्टर को मारने के लिए पहुंच गए वो भी अपने ससुर द्वारा दी गई तलवार को लेकर…
बताया जाता है कि शाहरुख खान इतनी बुरी तरह से पत्रकार पर भड़क गए थे कि उसे पीटने के लिए उसके पास पहुंच गए. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने खुद बताया था कि उन्होंने पत्रकार के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था. हालांकि इस घटना के अगले दिन ही सेट पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा. बता दें कि इस फिल्म में दिखाए गए बोल्ड सीन्स की वजह से शाहरुख और दीपा साही को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आईं थी, जिनमें से एक थी उनके बीच अफेयर की खबर, जिसने गौरी और शाहरुख खान को काफी परेशान कर दिया था. 90 के दशक की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक ‘माया मेमसाब’ को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया था.
इस फिल्म में शाहरुख खान ने अपनी लाइफ का पहला इंटीमेट सीन दिया था, जो फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा. इस फिल्म के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि शाहरुख शायद इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे, लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया. उन्होंने ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी, फिर इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर उन्होंने साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड के असली किंग खान हैं. यह भी पढ़ें: शाहरुख और गौरी ने बेटे के लिए बनाए हैं ये खास रूल्स, बेल मिलने के बाद घर लौटे आर्यन खान को करना होगा इसका पालन (Shahrukh and Gauri Have Made These Rules for Their Son, Aryan Khan Will Have To Follow After Returning Home)
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘पठान’ और फिल्म ‘लायन’ की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन क्रूज़ शिप ड्रग्स केस में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद मेकर्स ने शूटिंग को कुछ समय के लिए होल्ड कर दिया है. हालांकि उनके बेटे आर्यन खान ज़मानत के बाद घर लौट आए हैं, लेकिन लगता है कि फिलहाल शाहरुख अपनी फैमिली के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं. उन्हें आखिरी बार 3 साल पहले फिल्म ‘ज़ीरो’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नज़र आई थीं.

बॉलीवुड के सुपरस्टार, बादशाह और किंग खान जैसे नामों से पॉप्युलर एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ आखिर कौन ऐसी एक्ट्रेस होगी जो काम नहीं करना चाहेगी. लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि इंडस्ट्री की एक दो नहीं, बल्किन 5 ऐसी मशहूर अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने किंग खान के साथ फिल्म करने से साफतौर पर इनकार कर दिया. आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म में उनके अपोजिट काम करने से मना कर दिया.
नयमतारा ने ठुकराया था शाहरुख की फिल्म
कुछ दिनों पहले ये खबर काफी सुर्खियों में थी कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) साउथ के जाने माने डायरेक्टर एटली के साथ एक बड़ी फिल्म करने जा रहे हैं. कहा जाता है कि इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोज़िट लीड रोल के लिए एक्ट्रेस नयनतारा को अप्रोच किया गया था, लेकिन फिर अब खबर आ रही है कि नयनतारा ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया. इस फिल्म के ऑफर को ठुकराने के पीछे की वजह के बारे में कहा जाता है कि एक्ट्रेस के पास डेट्स की कमी थी, जिसके कारण उन्होंने शाहरुख के साथ इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया. वैसे भी जब से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है, फिल्म की शूटिंग लटक गई है.
सामंथा ने भी किया इनकार
तेलुगु इंडस्ट्री की सुपरस्टार नयनतारा को कौन नहीं जानता. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. खबरों की मानें तो डायरेक्टर एटली ने सामंथा को भी शाहरुख के साथ लीड रोल के लिए ऑफर दिया था, लेकिन किसी निजी कारणों का हवाला देते हुए सामंथा ने भी फिल्म को करने से इनकार कर दिया.
कंगना रनौत ने ठुकरा दी थी फिल्म
शायद आप जानते हों कि बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना रनौत शाहरुख खान की काफी बड़ी फैन हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगि कि कंगना ने भी शाहरुख के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया था. कहा जाता है कि कंगना रनौत को आनंद एल राय ने फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान के ऑपोजिट रोल ऑफर किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे करने से साफतौर पर इनकार कर दिया. दरअसल कंगना का कहना था कि फिल्म में उनका किरदार उतना सॉलिड नहीं था. अब ये तो हम सभी जानते हैं कि कंगना रनौत अपनी फिल्मों को लेकर कितनी ज्यादा चूजी हैं.
श्रीदेवी ने भी ठुकरा दिया था शाहरुख के साथ फिल्म का ऑफर
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने भी शाहरुख खान की एक फिल्म को करने से इनकार कर दिया था. कहते हैं कि शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘डर’ में शाहरुख के ऑपोज़िट लीड रोल के लिए श्रीदेवी को यश चोपड़ा ने अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. बाद में जूही चावला को ये फिल्म मिली और उनके काम को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. फिल्म में शाहरुख खान ने निगेटिव रोल प्ले किया था, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला.
करिश्मा कपूर ने भी ठुकरा दी थी सुपरहिट फिल्म
करिश्मा कपूर ने शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में काम किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि शाहरुख खान की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ के लिए करण जोहर ने करिश्मा कपूर को ऑफर दिया था, लेकिन करिश्मा ने इसे करने से इनकार कर दिया था. बता दें कि इस फिल्म का ऑफर रवीना टंडन. तब्बू, उर्मिला मातोंडकर और ट्विंकल खन्ना को भी मिला था, लेकिन उन सबने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था. बाद में रानी मुखर्जी और काजोल ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग कर लोगों को दीवाना बना दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल दिखाया वो किसी से छुपा नहीं है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) यूं हि किंग नहीं कहलाते हैं. वो गरीबी का स्वाद चखे हैं, मेहनत की भट्टी में तपे हैं और ज़िंदगी के हर जंग से लड़े हैं. तब जाकर सफलता की उड़ान उड़े हैं. आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसे हासिल करने के सपने बड़े से बड़े देखते रह जाते हैं, लेकिन हर किसी के लिए इस तरह के मुकाम को हासिल करना आसान नहीं होता. आज हम आपको शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो दिखाएंगे, जिसमें वो अपने पिता की मौत के बाद ज़िंदगी में आए खालीपन और गरीबी के बारे झकझोर देने वाली बातें बता रहे हैं.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बचपन गरीबी में गुज़रा था. शाहरुख के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद था, जो कि एक फ्रीडम फाइटर थे. जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो वो दिल्ली आ गए. दिल्ली में ही उन्होंने अपना एक रेस्ट्रॉन्ट शुरु किया. कहने को तो वो गरीब थे, लेकिन दिल उनका काफी अमीर था. अपने बच्चों यानि शाहरुख और उनकी बहनों को उन्होंने ज़िंदगी की काफी अच्छी सीख दी थी. उन्हें अच्छे संस्कार और अच्छी तालीम दी थी. उन्हीं के दिए सीख और संस्कार की बदोलत शाहरुख खान ने ज़िंदगी में इतना कुछ हासिल कर लिया, जिसके लोग सपने भी नहीं देख पाते.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को अपने पिता पर काफी ज्यादा गर्व है. उनके द्वारा दिए सीख को अब तक शाहरुख खान भूले नहीं हैं. हालांकि शाहरुख खान अपने पिता की तरह मरना नहीं चाहते हैं. इस बात का जिक्र शाहरुख खान ने साल 2012 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने अपने पिता को ‘सबसे सफल फेल्यिर’ बताया था.
उसी इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई इमोशल किस्से कहे थे. उन्होंने कहा था कि किस तरह पिता की मौत ने उनकी ज़िंदगी में एक खालीपन लाने का काम किया था. जिंदगी में आए उसी खालीपन को भरने के लिए किंग खान ने एक्टिंग का सहारा लिया.
दरअसल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पिताजी कैंसर से पीड़ित थे. जब शाहरुख सिर्फ 15 साल के थे, तभी पिता का देहांत हो गया. हालात ऐसे थे कि हॉस्पीटल से जब पिता का डेड बॉडी घर लाना था, तो उस वक्त कोई ड्राइवर उन्हें घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ था. उस वक्त शाहरुख काफी छोटे थे. उन्हें बिल्कुल भी गाड़ी चलाना नहीं आता था. लेकिन उस वक्त न जाने कैसे उन्होंने गाड़ी चलाई और पिता की बॉडी को घर लेकर आ गए. उस वक्त शाहरुख की मां उनके साथ थी. उन्होंने शाहरुख से पूछा कि, तुमने गाड़ी कब चलाना सीखा? मां का सवाल सुन शाहरुख भी हैरान हो गए और बोले – बस अभी.
शाहरुक खान (Shahrukh Khan) ने आगे बताया कि उस समय उन्हें खुद ये समझ नहीं आया था कि आखिर उन्होंने गाड़ी चला कैसे ली. उन्होंने बताया कि आखिर कोई उनके पिता की बॉडी को घर पहुंचाने के लिए राजी क्यों नहीं था. दरअसल हर किसी को यही लगता था कि वो उन्हें वो पैसे नहीं देंगे. पिता की मौत से एक रात पहले जब उनके पड़ोसी का ही एक ड्राइवर शाहरुख और उनकी मां को हॉस्पीटल ले कर जा रहा था तो वो बता रहा था कि जिनके लोग मर जाते हैं उनके घरवाले ठीक से पैसे भी नहीं देते. बस यही कहकर उन्हें अस्पताल में उतारकर वो ड्राइवर चला गया था.
पिता की मौत से बहन को लगा था सदमा
जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी मां पिता की बॉडी को लेकर घर आए और अपनी बहन को इस बात की जानकारी दी तो वो खुद को संभाल ही नहीं पाई थीं और बेहोश हो गईं थीं. शाहरुख खान ने बताया कि लगातार 2 सालों तक उनकी बहन पिता के जाने से शॉक में रही थीं और डिप्रेशन में चली गई थीं. शाहरुख खान के इस वीडियो को notwhyral नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया है. आप भी देखें शाहरुख खान का वो वीडियो-
बहन की ऐसी हालत देख शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बहुत बुरा लग रहा था. वो नहीं चाहते थे कि उनकी हालत भी उनकी बहन की तरह हो जाए. उन्होंने खुद को बहुत हिम्मत देने की कोशिश की थी. उस मुश्किल दौर से लड़ने के लिए उन्होंने खुद को तैयार किया. खुद को डिप्रेशन में आने से बचाने के लिए उन्होंने एक्टिंग करने की शुरुआत की. शाहरुख खान ने बताया कि, जिस दिन उनके पिता ने उन्हें हमेशा के लिए छोड़ दिया और इस दुनिया को अलविदा कह गए उसी दिन उन्होंने ज़िंदगी को जीने का एक रूखा तरीका सीख लिया था.
इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा था कि वो अपने पिता की तरह अनजान बनकर इस दुनिया से नहीं जाना चाहते थे. उन्हें अपने पिता पर काफी गर्व था, लेकिन शाहरुख मानते हैं कि कहीं न कहीं उनके पिता के अंदर फेलियर को लेकर एक डर था. आज शाहरुख खान के अंदर उस तरह का कोई डर नहीं है.

टेलिविजन इंडस्ट्री के पॉप्युलर कमीडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से हर किसी को खुशी देने का काम करते हैं. कपिल का कॉमेडी शो एकमात्र ऐसा शो है, जिसे हर कोई देखना चाहता है, क्योंकि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बातें हर किसी को गुदगुदाती है. दुखी से दुखी चेहरा भी खुशी से खिलखिला उठता है. लेकिन लोगों में खुशियां बांटने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की हैप्पी लाइफ में भी एक ऐसा मोड़ आया था, जब वो काफी ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे. डिप्रेशन ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बुरी तरह से प्रभावित किया था. ऐसे बुरे हालात में कपिल को सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का साथ मिला, जिसकी वजह से वो उस बुरे दौर से खुद को बाहर निकाल पाने में सफल हो पाए थे.
दरअसल ये उन दिनों की बात है, जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के बीच लड़ाई को लेकर खबरों का बाज़ार काफी ज्यादा गर्म रहा करता था. हर ओर इनके बीच हुए तकरार की खबरें जोरों पर थी. कपिल के लिए तारीफों के पुल बांधने वाले लोग भी उनके खिलाफ बोलने लग गए थे. ऐसे में हर ओर से अपने लिए बुरा सुनने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इतने ज्यादा परेशान होने लग गए थे कि उन्हें शराब पीने की बुरी लत लग गई. खुद को काफी अकेला महसूस करने लगे थे. हालात ऐसे हो गए कि वो काफी ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे. ऐसे में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ही वो शख्स थे जिन्होंने कपिल को अल्कोहल और एंगज़ाइटी से लड़ने में मदद की थी.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने खुद ही अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इस बात का खुलासा किया था. कपिल ने बताया था कि वो शाहरुख ही थे, जिन्होंने उन्हें मेंटली और फिजिकली अपनी जगह वापस लौटने में हेल्प की थी. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ही उन्हें काफी समझाया था और कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर खुद को इन सब से बाहर निकालने की सलाह भी दी थी. शाहरुख खान के कहने के बाद ही कपिल ने खुद को टाइम दिया और इन सबसे बाहर निकलने की ठान ली.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया था कि, “मैं स्टेज पर परफॉर्मेंस के लिए नहीं आ पा रहा था और शूटिंग कैंसल कर दिया करता था. तब मैं एंगज़ाइटी की समस्या से जूझ रहा था और खुद को शराब के नशे में डुबो देता था. मैं खुद को अपने पैट डॉग के साथ ऑफिस में बंद कर दिया करता था. लोगों ने शो पर आना बंद कर दिया था और मैं सबकी निगाहों पर था. एक मेरे क्लोज़ फ्रेंड ने मुझे उसके समंदर किनारे मौजूद अपार्टमेंट में शिफ्ट होने को कहा. उसे लगा था कि बाहर का नज़ारा बदलने से मुझमें बदलाव आएगा. मैं जब उसकी बालकनी से समंदर देखता था मुझे लगता था कि मैं उसमें कूद जाऊं. मैं काफी डिप्रेस था. मुझे लगा था कि दुनिया ने मुझपर तोप तानकर रखा है.”
अपने उस बुरे दौर के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कहा था कि, “मैं अपनी फिल्म के लिए काफी ट्रैवल किया करता था. करीब 7-8 घंटे इसमें जाता था और मीडिया ने मेरे बारे में काफी कुछ कहा कि मैं अल्कोहलिक हो गया हूं. मैंने कभी पीआर नहीं रखा जो ऐसी खबरों पर कंट्रोल रख सके. और फिर एक ट्वीटर था और इतना सारा प्रेशर. मेरे खिलाफ नेगेटिव पब्लिसिटी ने मुझे डिप्रेशन में लाकर खड़ा कर दिया था.”
खैर जो भी हो. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की लाइफ में आए बुरे दिनों का अंत हुआ और फिर से कपिल शर्मा अपनी उसी खुशहाल लाइफ में लौट आए हैं.