- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Mohena kumari Singh
Home » Mohena kumari Singh

ये रिश्ता क्या कहलाता है से कीर्ति के किरदार के रूप में मशहूर हुई मोहिना कुमारी सिंह और उनके परिवार के 6 सदस्यों के बहुत बड़ी राहत की ख़बर आई है कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया. जी हां, पिछले एक महीने से अस्पताल में जूझ रही मोहिना और उनके परिवार के सदस्य रिपोर्ट नेगेटिव आने से बेहद ख़ुश हैं. मोहिना के फैन्स के लिए भी यह ख़बर राहत देनेवाली है.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैन्स और चाहनेवालों को यह ख़ुश ख़बरी देते हुए मोहिना ने कहा कि आख़िरकार एक महीने बाद हमारा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया. एम्स ऋषिकेश के सभी डॉक्टर्स और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद कहते हुए उन्होंने लिखा कि इस वायरस के बारे में मौजूद जो भी जानकारी है, उसके सहारे सभी का इलाज करनेवाले ये डॉक्टर्स अपना बेस्ट दे रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on
कोविद 19 से लड़ाई के दौरान जिन डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स से ऐक्ट्रेस मिलीं, उन सभी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हम डॉक्टर्स डे मना रहे हैं. अपनी ज़िंदगी में मैं कई बेहतरीन डॉक्टर्स, नर्सेस, कम्पाउंडर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ से मिली. मैं उन सभी को उनकी सेवा भावना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने लोगों को उनके दुख-दर्द से राहत दिलाई. मैं उम्मीद करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि सभी डॉक्टर्स ये हर उम्र, समाज और धर्म के लोगों के लिए कर रहे हैं. डॉक्टर्स पर लोगों को पूरा विश्वास है और हम हमेशा यही उम्मीद करते हैं कि आप निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करते रहेंगे. मेहनत, ईमानदारी और निःस्वार्थ भाव से सेवा करनेवाले सभी डॉक्टर्स को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं. आपकी सेवा के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
आपको बता दें कि पिछले एक महीने से मोहिना कुमारी अपने पति सुयश और परिवार के अन्य 5 सदस्यों के साथ ऋषिकेश के एम्स में भर्ती हैं. कुछ दिनों पहले ही मोहिना ने अस्पताल से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कोरोना की यह लड़ाई शारीरिक से ज़्यादा मानसिक है. उन्होंने बताया कि वो मानसिक रूप से काफ़ी परेशान थीं, पर उन्होंने ख़ुद को ख़ुश रखने की कसम खायी. कोरोना का टेस्ट निगेटिव आने के लिए आपको पॉज़िटिव रहने की बेहद ज़रूरत है. साथ ही फैन्स को हिम्मत देते हुए मोहिना ने कहा कि हालांकि इंडिया में मृत्यु दर काफी कम है, फिर भी हम सभी को हमेशा सतर्क रहने की ज़रूरत है, ताकि हम इस चेन को तोड़ सकें.
कुछ देर पहले ही मोहिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने भाई दिव्यराज सिंह रेवा की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने की खबर दी. भाई के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा हम निगेटिव हो गए, पर आप पॉज़िटिव हो गए… पर मेरा विश्वास करें यह उतना भी बुरा नहीं है, जितना हमें लगता है. इसके साथ ही मोहिना ने भाई को कुछ हिदायतें भी दीं, जो सभी कोरोना मरीजों को दी जाती है.
View this post on InstagramA post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. हमारे यहां भी कोरोना का खौफ दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. अब तो तमाम बड़े-बड़े सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. कल ही म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का इस संक्रमण से निधन हो गया है और अब खबर मिली है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं.
मोहिना कुमारी ही नहीं उनके फैमिली के चार और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए गए हैं, जिनमें मोहिना के अलावा उनके ससुर और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मोहिना के पति सुयश, जेठानी आराध्या और उनके पांच साल के बेटे श्रेयांश शामिल हैं. जबकि सतपाल महाराज के बड़े बेटे श्रद्धेय का सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मोहिना कुमारी और उनका परिवार फिलहाल क्वॉरंटीन में है. जिला प्रशासन ने उनकी कोठी वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है.
इसके अलावा उनके घर में काम करने वाले 17 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन सभी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
दरअसल शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी और मोहिना की सास अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद उनके परिवार के सभी सदस्यों और उनके स्टाफ के सैंपल सहित कुल 41 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से कुल 22 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
मोहिना के मुताबिक, उनमें कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है. यही हाल परिवार के बाकी सदस्यों का भी है. शायद यही वजह है कि उनके परिवार में कोरोना इतनी तेजी से फैला. मोहिना ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए उन्होंने अपने घर में मास्क लगाने से लेकिर सोशल डिस्टेंसिग और सैनेटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा, लेकिन इसके बावजूद वो और उनका परिवार इस बीमारी की चपेट में आ गया. यहां तक कि बेहतर इम्युनिटी और खुद को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए मोहिना कुमारी योगा भी करती थीं और सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए अपने फैंस को कोरोना के बारे में जानकारी भी देती रहती थीं. इतना ही नहीं मोहिना कुमारी सिंह ने तो इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए फैंस को कुछ उपाय भी बताए थे. फिर भी आज उनका पूरा परिवार इसकी चपेट में आ चुका है.
आपको बता दें कि मोहिना कुमारी की शादी बीते साल अक्टूबर में ही सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से हुई है. ये शादी एक रॉयल वेडिंग थी जो रीवा में हुई थी. पॉप्युलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति मनीष गोयनका का रोल प्ले कर चुकी मोहिना खुद भी शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वे रीवा के महाराज पुष्पेंद्र सिंह की बेटी हैं.
वहीं बात करें तो मोहिना कुमारी के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ के सीजन 3 से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘दिल दोस्ती डांस’ में नजर आईं. ‘झलक दिखला जा’ डांस रियलिटी शो के कई सीजनों में भी मोहिना ने बतौर कोरियोग्राफर काम किया.
मोहिना कुमारी बॉलीवुड फिल्म ‘एबीसीडी’ में नजर आई थीं. इसके बाद मोहिना लंबे समय तक स्टार प्लस के धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आईं और उन्हें कीर्ति के रोल में सबने बहुत पसंद भी किया, लेकिन शादी के बाद उन्होंने इस इस सीरियल को अलविदा कह दिया और इसके बाद से वे अपने परिवार के साथ ही वक्त बिता रही हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति व रेवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह की शादी न्यूज़ चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बनी थी और हो भी क्यों ना शाही घराने की शादियां लोगों को बहुत कम ही देखने को मिलती हैं. उनकी शादी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री आध्यात्मिक गुरु सतपालजी महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से 14 अक्टूबर को हुई और उसके बाद से ही है मोहिना का ड्रेसिंग सेंस भी बदल गया है.
वेस्टर्न आउटफिट्स की दीवानी मोहिना शादी के बाद से ही पारम्परिक भारतीय परिधानों में नज़र आती हैं. राजकुमारी होने के बावजूद मोहिना ने अपने दिल की सुनी और कोरियोग्राफी के बाद एक्टिंग में भी अपनी छाप छोड़ी. यही कारण है कि रेवा की इस राजकुमारी ने लोगों के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बनाई है.
शॉर्ट ड्रेसेस और स्लिट ड्रेसेस की शौक़ीन मोहिना अब ज़्यादातर साड़ी या सलवार कमीज़ में नज़र आती हैं. हालांकि उनके ससुरालवालों को तरफ़ से उन्हें ऐसी कोई रोकटोक नहीं है, फिर भी वो शादी के बाद पारंपरिक कपड़ों में नज़र आती हैं.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: थ्रोबैक पिक: छोटी सारा को भी पसंद था सजना-धजना, सारा अली खान ने कहा- ख़राब लग रही हूं…! (Throwback: Sara Ali Khan Shares Her Love For Dressing Up In This Pic)