- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Mouni Roy
Home » Mouni Roy

टीवी के जाने माने एक्टर और ‘नागिन’ फेम अर्जुन बिजलानी की मां अस्पताल में भर्ती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अस्पताल से अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है और उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है. अर्जुन बिजलानी ने वीडियो को पोस्ट कर अपनी मां से कहा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी. इसके अलावा एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘लव यू मां.’
फोटो और वीडियो को देखने के बाद अर्जुन बिजलानी के टीवी इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और फैन्स उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान और मौनी रॉय ने भी अर्जुन की अस्वस्थ मां के जल्द ठीक होने की कामना की है. हिना खान ने लिखा है- ‘वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी… हमारी दुआएं उनके साथ हैं.’
हिना खान के अलावा ‘नागिन’ में अर्जुन की को-स्टार रह चुकीं मौनी रॉय ने भी उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मौनी रॉय ने कमेंट कर लिखा है- ‘ढेर सारी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के साथ अपना प्यार भेज रही हूं.’ टीवी की नागिन मौनी रॉय के अलावा एक्टर विनीत रैना ने भी लिखा है- ‘गेट वेल सून… मैं आपके हाथ का खाना जल्दी खाना चाहता हूं… प्रार्थना, शुभकामनाएं… ढेर साला प्यार…’ इनके अलावा टीवी के कई और सितारों ने अर्जुन बिजलानी की मां के जल्दी ठीक होने की कामना की है. यह भी पढ़ें: NSE ने ट्विटर पर शेयर की ‘नागिन’ मौनी रॉय की हॉट तस्वीरें, फिर डिलीट कर मांगी माफी (NSE Shares ‘Nagin’ Mouni Roy’s Hot Pictures on Twitter, Later Deletes Them And Issues an Apology)
बता दें कि अर्जुन बिजलानी ने 11 जनवरी 2021 को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे अस्पताल में शूट किया गया था. वीडियो में अस्पताल के बेड पर उनकी मां लेटी हुई नज़र आ रही हैं, जिससे पता चलता है कि तबीयत ठीक न होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो में अर्जुन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मम्मा आप जल्दी ही ठीक हो जाओगी. हालांकि एक्टर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनकी मां को आखिर हुआ क्या है? यहां क्लिक कर देखें वीडियो… यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई, अनीता हसनंदानी, निया शर्मा, करणवीर वोहरा… इन 6 मशहूर टीवी कलाकारों ने इसलिए बदला अपना नाम… (Rashmi Desai, Anita Hassanandani, Nia Sharma, Karanvir Bohra… 6 TV Actors Who Have Changed Their Names For Fame)
अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्हें कुछ समय पहले ही एक वेब सीरीज़ में देखा गया था. 38 वर्षीय एक्टर ने एकता कपूर के सीरियल ‘कार्तिक’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उनके अपोज़िट फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट नज़र आई थीं, लेकिन उन्हें एकता कपूर के हिट शो ‘नागिन’ से बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. इसके अलावा अर्जुन कई फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं और कई टीवी शोज़ को भी होस्ट कर चुके हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘नागिन’ फेम मौनी रॉय बी-टाउन की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर टेलीविज़न और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी स्टनिंग और हॉट तस्वीरों के ज़रिए इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के ट्विटर हैंडल का भी तापमान बढ़ाया. दरअसल, शनिवार यानी 9 जनवरी को एनएसई ने गलती से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मौनी की कुछ हॉट तस्वीरें शेयर कर दीं, जिनमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर के टॉप और मेटालिक स्कर्ट में नज़र आ रही हैं.
एनएसई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर मौनी रॉय की हॉट तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- शनिवार को बढ़ता तापमान… @RoyMouni लुभावनी लग रही हैं. हालांकि गलती का एहसास होने पर एनएसई ने फौरन इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और इसके साथ ही माफीनामा जारी करते हुए कहा कि यह एनएसई अकाउंट को संभालने वाली एजेंसी द्वारा की गई मानवीय त्रुटि थी और कोई हैकिंग नहीं थी.
माफीनामा जारी करते एनएसई ने ट्वीट किया कि आज दोपहर 12.25 बजे NSE के हैंडल पर एक अवांछित पोस्ट किया गया था. यह हमारे खाते को संभालने वाली एजेंसी द्वारा की गई एक मानवीय त्रुटि थी और कोई हैकिंग नहीं थी. असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं. हालांकि मौनी की तरफ से अभी इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. यह भी पढ़ें: एथनिक ड्रेस में दिखा मौनी रॉय का ट्रेडिशनल अवतार, एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Mouni Roy Looks Stunning in Her Traditional Avatar, Beautiful Pictures of Actress Goes Viral)
बता दें कि एनएसई ने मौनी की जो तस्वीरें गलती से ट्विटर पर शेयर की थी, उन्हें एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की थी. इन फोटोज़ में मौनी ब्लैक टॉप और मेटालिक स्कर्ट में स्टनिंग लग रही हैं. उनके सेक्सी अंदाज़ वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं, जिस पर उनके फैन्स के ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी आए हैं.
इसके अलावा मौनी रॉय के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर मौनी की स्टनिंग तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देख मौनी के फैन्स लट्टू हो गए हैं. इस तस्वीर में मौनी व्हाइट आउटफिट में नज़र आ रही हैं. बैकलेस ड्रेस में मौनी बालों को आगे करके कैमरे के सामने कमाल का पोज़ दे रही हैं. उनकी अदाएं देख फैन्स के रातों की नींद उड़ गई है.
उधर, मौनी की एक और तस्वीर फैन्स की बेकरारी बढ़ा रही है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस किसी पूल के किनार पोज़ देती दिखाई दे रही हैं. इसमें मौनी का बोल्ड अंदाज़ देखते ही बन रहा है. पूल साइड पर वह कैमरे में देखकर अपना फोटो सेशन करा रही हैं. हालांकि यह तस्वीर पिछले साल की बताई जा रही है, लेकिन फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: मौनी रॉय ने बादलों से आउटफिट में कार में बैठ कराया ग्लैमरस फोटोशूट, लिखा- आसमान उसके लिए काफी है, क्योंकि वो बादलों पर चलनेवाली है (Mouni Roy’s Glamorous Photoshoot In Blue Outfit In Car Goes Viral)
मौनी के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उन्होंने एक स्पाई थ्रिलर ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में अभिनय किया है, जो ZEE5 पर रिलीज़ हुई है. इसके अलावा मौनी के चाहने वाले उन्हें जल्द ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखेंगे, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन भी नज़र आएंगे. बता दें कि इससे पहले मौनी को अक्षय कुमार के अपोज़िट फिल्म ‘गोल्ड’ में देखा जा चुका है.
गौरतलब है कि मौनी रॉय को सबसे पहले ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में देखा गया था और वो साल 2007 से सीरियल्स में एक्टिव हैं. उन्हें टीवी के कई पॉपुलर शोज़ ‘ज़रा नचके दिखा’, ‘कस्तुरी’, ‘पति-पत्नी और वो’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’, ‘झलक दिखला जा 7’ और ‘नागिन’ के सीज़न-1 और सीज़न-2 में देखा जा चुका है.

मौनी रॉय बेहद ग्लैमरस हैं इसमें दो राय नहीं और उनकी फ़ैन फ़ालोइंग भी काफ़ी ज़्यादा है. उनका ग्लैमरस अंदाज़ लोगों को बेहद पसंद आता है. जब वो नागिन बनी थीं तब भी वो टीवी की हॉटेस्ट नागिन थीं, शो के बाद उनकी पॉप्युलैरिटी में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ था और उनको बॉलीवुड का टिकट भी मिल गया था.
इन दिनों मौनी वेब सीरीज़ और बॉलीवुड के प्राजेक्ट्स में व्यस्त हैं, वो फ़िल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगी और फ़िलहाल वेब सीरीज़ लंदन कॉन्फिडेंशियल में पने काम से वाहवाही लूट रही हैं. मौनी इंस्टाग्राम पर काफ़ी ऐक्टिव रहती हैं और आए दिन उनकी ग्लैमरस तस्वीरें देखने को मिल ही जाती हैं. उनकी सभी पिक्स इंटरनेट पर वाइरल हो जाती हैं क्योंकि फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं.
हाल ही में मौनी ने एक अनोखे आउटफिट में अनोखे अंदाज़ में फोटोशूट कराया, जो वाइरल हो गया. मौनी ने ये तस्वीरें इंस्टा पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में मौनी ने बादलों सा नीले रंग का बेहद ग्लैमरस आउटफिट पहना हुआ है और मौनी ने ये शूट कार में बैठकर कराया है.
मौनी ने कैप्शन दिया है… आसमान उसके लिए काफी है, क्योंकि वह बादलों पर चलने वाली है… मौनी की ये तस्वीरें काफ़ी अनोखी, अलग और ग्लैमरस हैं और इन पर नज़रें पड़ते ही आप इन्हें देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
फैंस को भी उनका ये स्टाइल काफ़ी भा रहा है और वो कह रहे हैं कि आपने इस ड्रेस को ग्लैमरस बना दिया… कोई उन्हें हसीन तो कोई अप्सरा या परी कह रहा है!
Photo Courtesy Instagram

छोटे पर्दे की सबसे खूबसबूरत ‘नागिन’ और ‘देवों के देव महादेव’ में सती का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय के हुस्न के लाखों दीवाने हैं. उनकी कातिल अदाओं और मनमोहक मुस्कान पर उनके फैन्स अपना दिल हार जाते हैं. अपनी दमदार अदायगी से लोगों के दिलों को जीतने वाली मौनी रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. अपनी बोल्ड, सेक्सी और हॉट फोटोज़ के जरिए इंटरनेट पर आग लगाने वाली मौनी रॉय ने एक बार फिर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका ट्रेडिशनल अवतार नज़र आ रहा है.
एथनिक ड्रेस में अपना स्टनिंग लुक फ्लॉन्ट करती मौनी रॉय इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं. इन तस्वीरों में मौनी की खूबसूरती देखते ही बन रही है. लहंगा चोली में मौनी रॉय गज़ब की सुंदर दिख रही हैं और उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
एथनिक ड्रेस में मौनी ने कैंडिड पोज़ दिए हैं, जिसे देख उनके फैन्स एक बार फिर उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं. अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘नाचो ना मोनोबीना.’ यह भी पढ़ें: रेड कलर की रफल साड़ी में बेहद स्टनिंग लग रही है मौनी रॉय (Actress Mouni Roy Looks Stunning In Red Color Ruffled Saree)
दरअसल, मौनी को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस से कुछ खास लगाव है, इसलिए वो समय-समय पर अपने ट्रेडिशन लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
वायरल हो रही तस्वीरों में मौनी ने व्हाइट कलर के लहंगे और दुपट्टे के साथ डिजाइनर चोली पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने लहंगे के मैचिंग का ज्वेलरी सेट भी पहना है.
मौनी का यह ट्रेडिशनल अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वो मौनी की खूबसूरती की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस में दिखा निया शर्मा का बोल्ड अवतार, टीवी की ‘नागिन’ की ये हॉट फोटोज़ देख उड़ जाएंगे आपके होश (Nia Sharma’s Bold Avatar in Black Dress, Glamorous Pics of Nagin will Steal Your Heart)
उनके फैन्स भला उनकी तारीफ करने से खुद रोक भी कैसे सकते हैं? आखिर टीवी की ये खूबसूरत नागिन अपनी अदाओं से इंटरनेट का तापमान जो बढ़ा रही है.
लहंगा और चोली में मौनी ने अपनी कुछ और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिनमें वो किसी गार्डन में बैठकर पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है- मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, कभी मुसकाए कभी छेड़े कभी बात करे… आगे बोलो…
मौनी के इस पोस्ट पर उनके चाहनों वालों ने अपनी प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं और इस गाने के आगे की लाइन को कमेंट के ज़रिए बताया है. यकीनन गार्डन में पोज़ करती मौनी की ये तस्वीरें उनके फैन्स के दिल की धड़कनों को बढ़ा रही हैं और उनकी कातिलाना अदाएं उन्हें मदहोश कर रही हैं.
मौनी की इस तस्वीर के बारे में आपका क्या कहना है? इसमें मौनी का स्टनिंग लुक देखते ही बनता है. वो गार्डन में बैठकर कैमरे के लिए पोज़ देती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह भी पढ़ें: साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं ‘नागिन-5’ फेम सुरभि चंदना, देखें एक्ट्रेस की सेक्सी और हॉट फोटोज़ (Nagin-5 Fame Surbhi Chandna Looks Beautiful in Saree, See Her Sexy and Hot Photos)
भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की शौकीन मौनी रॉय ने इससे कुछ समय पहले भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिनमें वो साड़ी में नज़र आ रही थीं. एक्ट्रेस ने साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर कहा था कि साड़ी में लिपटकर उन्हें खूबसूरत एहसास होता है.
मौनी को सफेद ट्रेडिशनल साड़ी, डिज़ाइनर ब्लाउज़ और ज्वेलरी में देखकर तो यही लगता है कि उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है. फैन्स भी उनके ट्रेडिशनल अवतार से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए मौनी की ट्रेडिशनल लुक वाली तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.
मौनी के व्रकफ्रंट की बात करें तो उन्हें फैन्स जल्द ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखेंगे, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन भी नज़र आएंगे. इससे पहले मौनी को अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ में देखा जा चुका है.
गौरतलब है कि मौनी रॉय साल 2007 से सीरियल्स में काम कर रही हैं. सबसे पहले उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में देखा गया था. इसके साथ ही उन्हें ‘ज़रा नचके दिखा’, ‘कस्तुरी’, ‘पति-पत्नी और वो’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’, ‘झलक दिखला जा 7’ और ‘नागिन’ में देखा जा चुका है. ‘नागिन’ के सीज़न वन और सीज़न टू में मौनी ने शिवन्या और शिवांगी का किरदार निभाया था.

हिना खान, अंकिता लोखंडे, मौनी रॉय आदि अनेक एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की. अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से उन्होंने दर्शकों का दिल भी जीता. टीवी इंडस्ट्री से नाम और शोहरत हासिल कर चुकी ये एक्ट्रेसेस बॉलीवुड और वेब सीरीज़ में कदम रखने का मन बना चुकी हैं. अब ये एक्ट्रेसेस बड़े परदे और वेब सीरीज़ पर अपने हुस्न के जलवे बिखरने के लिए तैयार हैं. आज हम आपको ऐसी ही टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बता हैं–
- मौनी रॉय
आज मौनी रॉय टीवी में ही नहीं बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं. मौनी रॉय ने छोटे परदे के लोकप्रिय सीरियल ‘कस्तूरी’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. टीवी में सफल होने के बाद मौनी रॉय ने बॉलीवुड की ओर रुख किया. उनकी पहली फिल्म गोल्ड थी, जिसमें उनके अपोज़िट अक्षय कुमार थे. इस फिल्म में उनका रोल था, लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग की फैंस ने तारीफ की. इसके बाद वे रोमियो अकबर वॉल्टर, मेड इन चाइना और लंदन कॉन्फिडेंशल में नज़र आईं. उनकी आने फिल्म ब्रह्मास्त्र है, इसमें उनके साथ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर हैं.
2. हिना खान
टीवी एक्ट्रेस हिना खान आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से की थी लेकिन हिना खान ने अब टीवी को अलविदा कह दिया है. अपने एक इंटरव्यू में हिना खान इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि अब वे टीवी सीरियल्स पर अपना ध्यान लगाने की बजाय फिल्मों पर फोकस करेंगी. इसी कारण से घर-घर में मशहूर हुई हिना खान ने सुपर हिट टीवी शो “नागिन-5 बीच में ही छोड़ दिया. हिना खान की पहली फिल्म हैक्ड थी, जिसमें उन्होंने बतौर हीरोइन काम किया था. साइबर क्राइम पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट हैं. हिना खान की अगली फिल्म विशलिस्ट है, जो कि अगले हप्ते रिलीज़ होनेवाली है. विशलिस्ट को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है . इस फिल्म को लेकर हिना बहुत एक्साइटेड है.
3. अंकिता लोखंडे
जी टीवी पर प्रसारित होने वाला एकता कपूर का पॉप्युलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ से अंकिता लोखंडे ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. लेकिन अब वह शो ऑफ एयर हो चका है. और अंकिता अब फिल्मों में एक्टिव हैं. अंकिता की पहली फिल्म मणिकर्णिका थी, जिसमें वे कंगना रनौत के साथ सपोर्टिंग रोल में नज़र आई थीं. इसके बाद अंकिता टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3 में भी दिखाई दीं.
4. सरगुन मेहता
शो ’12/24 करोल बाग’ और बालिका वधु से प्रसिद्धि पानेवाली सरगुन मेहता टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. टीवी सीरियलों के अलावा सरगुन पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग करती हैं. उनकी कई पंजाबी फ़िल्में सुपर हिट रहीं. सरगुन पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार मानी जाती हैं. हाल ही में एक गाना तितलियां’ रिलीज़ हुआ है. वो भी ब्लॉकबस्टर रहा.
5. राधिका मदान
अपने पहले शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से राधिका घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी थी. हिना खान और अंकिता लोखंडे की तरह अब राधिका मदान ने छोटे परदे को बाय-बाय बोल दिया है. राधिका की पहली फिल्म “अंग्रेजी मीडियम” थी, जिसमें वे इरफान खान के साथ नज़र आई थी.
6. आशा नेगी
एक्ट्रेस आशा नेगी ने भी टीवी की दुनिया में “पवित्र रिश्ता” से कदम रखा था. उसके बाद आशा नेगी एक्टर रित्विक धनजानी के साथ हुए ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. अब सुनने में आ रहा है कि आशा टीवी शो की जगह नेगी वेब सीरीज में नज़र आएंगी. वे भी हिना और अंकिता की तरह अब फिल्मों में एक्टिंग करेंगी.
7. संजीदा शेख
संजीदा शेख ने सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’ से टेलीविज़न की दुनिया में एंट्री मारी. इसके बाद वे ‘कयामत’, ‘क्या दिल में है’, ‘पिया का घर प्यारा लागे’ और ‘बदलते रिश्तों की दास्तां’ आदि धारावाहिकों में संजीदा शेख ने काम किया और दर्शकों की वाहा-वाही लूटी. बाकी एक्ट्रेसेस भी संजीदा इंडस्ट्री छोड़ने का मन लिया है और अब वे फिल्मों में हाथ आजमा रही हैं. संजीदा की पहली फिल्म ‘बागबान’ थी. उसके बाद संजीदा फिल्मों में नज़र नहीं आई. ख़बरों के अनुसार 2021 में फिल्म ‘काली कुही’ और ‘कुन फाया फुन’ में दिखाई देंगी.
8. रिताशा राठौर
‘बढ़ो बहू’ फेम रिताशा राठौर ने भी टीवी को अलविदा कह दिया है. अब वे फ्रीलांस ऐक्टर और होस्ट का काम कर रही हैं.

त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. धीरे-धीरे सेलेब्स त्योहारों के रंग में रंगे हुए नज़र आ रहे हैं. इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को फेस्टिवल में पहने जाने वाले आउटफिट्स के बारे में टिप्स आउट ट्रिक्स बताने शुरू कर दिए हैं. इनके फेस्टिवल लुक से प्रेरित होकर आप भी अपने लिए शानदार लुक सेलेक्ट कर सकती हैं.
सबसे बड़ा सवाल है कि किस फेस्टिवल में कौन-सा आउटफिट पहना जाए, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, टीवी के मोस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेसेस- हिना खान, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि चंदना, श्रद्धा आर्या एयर मोनालिसा सहित अनेक सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना फेस्टिव लुक शेयर किया है, इन एक्ट्रेसेस के ट्रेडिशनल आउटफिट को देखकर आप अपने लिए फेस्टिव ड्रेस, फैशन और स्टाइल का सिलेक्शन कर सकते है-
डिज़ाइनर साड़ी
डिज़ाइनर साड़ियों से त्योहारों पर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो स्टाइल, फैशन और डिज़ाइन के बारे में इन एक्ट्रेसेस से टिप्स ले सकती हैं.
मोनालिसा
View this post on InstagramA post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on Oct 26, 2020 at 3:01am PDT
श्रद्धा आर्या
View this post on InstagramA post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on Oct 20, 2020 at 1:30am PDT
कृष्णा मुखर्जी
View this post on InstagramA post shared by Krishna Mukherjee (@krishna_mukherjee786) on Oct 25, 2020 at 6:16am PDT
फ्लोर लेंथ, अनारकली और सीक्वेंस वाले सूट
आजकल मार्केट में फ्लोर लेंथ, अनारकली और सीक्वेंसवाले सूट हर छाए हुए हैं. आप चाहे शिवांगी जोशी, हिमांशी खुराना और हिना खान की तरह स्टाइलिंग कर सकती हैं-
हिना खान
View this post on InstagramA post shared by HK (@realhinakhan) on Oct 27, 2020 at 1:35am PDT
शिवांगी जोशी
View this post on InstagramOutfit:- @taandonreynu Styled:- @nehaadhvikmahajan 📸 @prashantsamtaniphotography
A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on May 12, 2019 at 10:05am PDT
टीना दत्ता
View this post on InstagramA post shared by ✨Tinzi In TinzelTown✨🧚♀️ (@dattaatinaa) on Aug 28, 2020 at 5:38am PDT
दिव्यांका त्रिपाठी
View this post on InstagramA post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on Feb 2, 2020 at 10:08am PST
श्वेता तिवारी
View this post on InstagramA post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on Dec 21, 2017 at 10:30am PST
जेनिफर विंगेट
View this post on InstagramA post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on Mar 10, 2018 at 7:00am PST
सिंपल और डिसेंट सूट
जरूरी नहीं हैवी वर्क वाल्व सूट फेस्टिवल में पहने जाएं, सिंपल और डिसेंट सूट के साथ मैचिंग की एक्सेसरी पहनकर भी आप अपनी पर्सनालिटी करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय और दिव्यांका त्रिपाठी की तरह फेस्टिव लुक दे सकती हैं.
मौनी रॉय
View this post on InstagramA post shared by mon (@imouniroy) on May 25, 2020 at 7:09am PDT
View this post on Instagram🌦 . . @hananjafry @the_jewel_gallery @rishika_devnani @mallikajolly
A post shared by mon (@imouniroy) on Sep 2, 2019 at 9:34pm PDT
माही विज
View this post on InstagramA post shared by Mahhi ❤️tara❤️khushi❤️rajveer (@mahhivij) on Oct 25, 2020 at 7:18am PDT
दीपिका कक्कड़
View this post on InstagramA post shared by Dipika (@ms.dipika) on Oct 1, 2020 at 12:04am PDT
चिकनकारी वर्क
फेस्टिवल पर अगर हैवी वर्क वाला आउटफिट पहनने का मूड नहीं है, तो आप चिकनकारी वर्क वाले कुर्ते के साथ ऑक्सीडाइस ज्वेलरी पहन सकती हैं
View this post on InstagramHappiness 🌼 #mood #love #potd #natural #candid #instagram
A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on Jul 23, 2020 at 11:56pm PDT
सुरभि ज्योति
View this post on InstagramSTYLED BY:[email protected] OUTFIT:- @rashmi3381 #aarya JEWELERY:- @adan_creation_
A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) on Dec 17, 2019 at 12:47am PST

आज हम आपको मिलवा रहे छोटे परदे की उन टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्टेसेस जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लोकप्रियता के मामले में बी-टाउन की हीरोइन्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं. आइये जानते हैं कौन हैं वो?
- दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी की सबसे सक्सेसफुल और डिसेंट एक्ट्रेसेस दिव्यांका त्रिपाठी भले ही किसी कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाडी में नज़र नहीं आई हो, लेकिन आज उनकी गिनती छोटे परदे की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. शो ये है मोहब्बतें और बनूं मैं तेरी दुल्हन जैसे सुपरहिट डेली सोप से घर-घर में मशहूर हुई दिव्यांका त्रिपाठी केवल इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी उनकी जबर्दस्त फैन-फॉलोइंग हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली दिव्यांका की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है. नच बलिए 8 की जज रह चुकी सोनाक्षी सिन्हा ने शो के दौरान परफॉर्म करने पर दिव्यांका से कहा था कि उनकी मम्मी पूनम सिन्हा इशिता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी की बहुत बड़ी फैन है.
2. हिना खान
टीवी एक्ट्रेस हिना खान आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. स्टार प्लस के सुपरहिट शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल चुरा लिया. जब हिना खान इस शो से जुडी थी, तब तक यह शो टीआरपी में टॉप में था. इस शो से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. इसके बाद हिना रियलिटी शो बिग बॉस में भी नज़र आईं, जहां दर्शकों को उनकी पेर्सनलिटी का बिलकुल अलग रूप दिखाई दिया.
3. मौनी रॉय
छोटे परदे का कम्पलीट पैकेज है मौनी रॉय. बात चाहे खूबसूरती की हो या एक्टिंग की, स्टाइल, फैशन की हो या फिटनेस की या फिर कमाई की- किसी भी बात में मौनी रॉय बॉलीवुड की हीरोइनों से कम नहीं है. देवों के देव- महादेव से मौनी रॉय फैंस की नज़र में आई, लेकिन शोहरत की ऊंचाई तक पहुंचाया उन्हें सीरियल नागिन 3 ने. शानदार एक्ट्रेस के अलावा मौनी एक टैलेंटेड डांसर भी हैं और होस्ट भी. इस बात से इंकार नहीं नहीं किया जा सकता है कि आज मौनी रॉय बी- टाउन की हॉटीज़ से बहुतआगे निकल गई है.
4. करिश्मा तन्ना
मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना छोटे परदे का जाना पहचाना नाम है. उन्हें शोहरत क्योंकि सास भी कभी बहू, नागार्जुन- एक योद्धा, रियलिटी शो बिग बॉस (2014) और झलक दिखला जा (2016) से मिली. छोटे परदे का उनका यह सफर इतना कामयाब रहा कि डायरेक्टर राज कुमार हिरानी द्वारा संजय दत्त पर बनी बायोपिक “संजू” में रणबीर कपूर के साथ नज़र आईं.
5. निया शर्मा
सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आकर निया शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि वे उनकी फैन-फॉलोइंग बॉलीवुड हॉटीज- कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की तुलना में बहुत ज्यादा है. टीवी शो ” जमाई राजा” से निया घर-घर में मशहूर हो गई और जल्द ही स्माल स्क्रीन का जाना-पहचाना चेहरा बन गई. अब वह डिजिटल एंटरटेनमेंट के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं.
6. जेनिफर विंगेट
ब्यूटीफुल जेनिफर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म राजा को रानी से प्यार हो गया से की थी. कुछ समय ब्रेक लेने के बाद जेनिफर 14 साल की उम्र में फिल्म कुछ ना कहो में नज़र आईं. जेनिफर काफी सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुडी हुई हैं. टीवी शो सरस्वतीचंद्र में लीड रोल निभाने वाली जेनिफर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके अफेयर के चर्चे भी इंडस्ट्री में मशहूर हैं. जेनफेर को असली पहचान पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘बेहद’से मिली. आज जेनिफर एक्टिंग के साथ-साथ अनेक तरह के एक्सपेरिमेंट करने की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तुलना में अधिक पॉप्युलर हैं.
7. दृष्टि धामी
दिल मिल गए, गीत-हुई सबसे पराई, मधुबाला- एक इश्क एक जूनून और एक था राजा एक थी रानी जैसे सुपरहिट शो में उनकी भूमिकाओं के लिए पहचाना जाता है. दर्शक उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. अपने किरदार की वजह से दृष्टि धामी को फैंस का जो प्यार मिला, वो दृष्टि धामी को बी-टाउन की एक्ट्रेसेस से ज्यादा पॉप्युलर बनाता है.
8. सनाया ईरानी
लाखों दिलों को जीतने वाली सनाया ईरानी ने मिले जब हम तुम, इस प्यार को क्या नाम दूं?, छनछन और रंगरसिया जैसे शो में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. छोटे परदे की यह सफल अभिनेत्री नच बलिए में अपने हस्बैंड मोहित सहगल के साथ दिखाई दीं. छोटे परदे की इस सफलता ने सनाया को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कहीं अधिक मशहूर कर दिया.

मौनी रॉय के जितने फैंस हैं उतने ही लोग उन्हें ट्रोल करनेवाले भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी काफ़ी हॉट पिक्चर्स भी शेयर करती हैं जिन्हें देख अक्सर लोग उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते हैं. लेकिन उन्हें ट्रोल करने वाले भी कम नहीं. उनकी हर तस्वीर पर अक्सर लोग उनकी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर तंज कसते हैं.
लोगों को लगता है कि उनकी ख़ूबसूरती नेचुरल नहीं हैं, उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवा करवा के ये रूप रंग हासिल किया है. उनकी फ़िगर भी ऐसी ही सर्जरीज़ की देन है. इसलिए लोग उन्हें प्लास्टिक दीदी कहते हैं. कोई उनकी तुलना राखी सावंत से करता है तो कोई माइकल जैकसन से.
दरअसल मौनी जब टीवी इंडस्ट्री में आई थीं तब में और अब में उनके लुक्स में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ है, लेकिन यह बात तो और भी कई सितारों पर लागू होती है, पर हां, मौनी के हेटर्स की कमी नहीं.
मौनी को पार्वती के रोल में काफ़ी पसंद किया गया था लेकिन अब लोगों को लगता है कि वो ज़्यादा ही आर्टीफिशियल हो गई हैं और उनकी ख़ूबसूरती के कोई मायने नहीं.
लोग अक्सर कहते हैं कि अच्छे भले चेहरे का इन्होंने ये हाल बना लिया, ये ऊपर से नीचे तक पूरी तरह प्लास्टिक ही है. यही नहीं कई लोग तो यह भी आरोप लगाते हैं कि ये पिकचर्स के ज़रिए बस एक्सपोज़ करने में ही दिलचस्पी लेती हैं.
ऐसा नहीं है कि सब उन्हें ट्रोल ही करते हैं, उनकी ख़ूबसूरती तारीफ़ भी बटोरती है. कोई उन्हें हॉटेस्ट नागिन कहता है तो कोई सेक्सी, लेकिन उनको ट्रोल करने से भी लोग बाज़ नहीं आते.
जैसे ही उनकी नई तस्वीर आती है लोग कहने लगते हैं लो आ गई प्लास्टिक दीदी.

टीवी एक्ट्रेसेस का लुक हमेशा चर्चा में रहता है. घर-घर की चहेती ये टीवी एक्ट्रेसेस उनके फैन्स के लिए ट्रेंड सेटर भी होती हैं. कई महिलाएं अपनी पसंदीदा टीवी एक्ट्रेस का लुक भी फॉलो करती हैं. यदि आप भी अपनी फेवरेट टीवी एक्ट्रेसेस का लुक फॉलो करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टीवी की 5 पॉप्युलर एक्ट्रेसेस का ट्रेडिशनल लुक. यदि आपको अलग-अलग डिज़ाइन के ब्लाउज़ पहनना पसंद हैं, तो आप दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, शिवांगी जोशी के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स ट्राई कर सकती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, शिवांगी जोशी के ये फैशनेबल ब्लाउज़ हमने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ख़ास आपके लिए सिलेक्ट किए हैं.
1) मौनी रॉय (Mouni Roy) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)
2) अनीता हसनंदानी ( Anita Hassanandani) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
3) दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी (Exclusive: 5 Different Ways Of Wearing Saree)
4) रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
5) शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं

मौनी रॉय अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर हमेशा न्यूज़ में रहती हैं और उनकी ये लेटेस्ट पिक्स उनके सिज़लिंग लुक को और सेक्सी बना रही हैं.

इन दिनों टीवी पर नागिन 4 टीआरपी लिस्ट में धूम मचाए हुए है. दर्शकों ने हमेशा की तरह ही एकता कपूर के सुपरनैचुरल थ्रिलर को हाथों-हाथ लिया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको ऐसी टीवी एक्ट्रेसेज़ से मिला रहे हैं, जिन्होंने टीवी पर नागिन की भूमिकाएं निभाई हैं.
निया शर्मा
निया शर्मा इन दिनों नागिन 4 में बिंद्रा की भूमिका निभा रही हैं. शुरुआत में निया शो में सलवार-सूट पहने नज़र आती थीं, लेकिन अब वे साड़ी और धोती इत्यादि पहनती हैं.
सुरभि ज्योति
सुरभि नागिन 3 में बेला का किरदार निभाती थीं. वे ज़्यादातर साड़ियां ही पहनती थीं और दर्शकों को उनका पहनावा बहुत अच्छा लगता था.
सयांतनी घोष
हालांकि सयांतनी ने नामकरण, महाभारक, अदालत जैसे बहुत से लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में काम किया है. लेकिन नागिन में अमृता के किरदार ने इन्हें असली पहचान दिलाई और इन्हें लोकप्रिय बना दिया. इस शो में वे बहुत हॉट दिखीं. सयांतनी इन दिनों नागिन 4 में मान्यता के किरदार में नज़र आती हैं.
मॉनी रॉय
नागिन के पहले दो सेशन्स में शिवन्या और शिवांगी का किरदार निभाकर मॉनी रॉय सफलता की बुलंदियों पर चढ़ गईं. इस सीरियल की सफलता ने उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए और अब वे बॉलीवुड फिल्मों में नजर आती हैं.
अदा खान
मॉनी की तरह ही अदा खान ने भी नागिन के पहले दो सेशन्स में काम किया, जिसमें उन्होंने शेषा और रुचिका का किरदार निभाया. शो में उनके एक्सप्रेशन्स इतने अच्छे थे , कि मॉनी रॉय का बड़ा रोल होने के बावजूद उन्होंने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी.
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना टीवी की सबसे नई नागिन हैं, जिन्हें एकता कपूर ने कुछ दिनों पहले ही इंट्रोड्यूस किया है. इसके पहले भी तन्ना में नागार्जुन नामक टीवी शो में मस्किनी नागिन की भूमिका निभाई थी.
अनीता हसनंदानी
अनीता नागिन 3 की दूसरी नागिन हैं. शो में उनके लुक्स और कैरेक्टर को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है, क्योंकि यह ये है मोहब्बतें मे उनके किरदार शगुन से काफी अलग है.
मीनीषा लांबा
मीनीषा लांबा ने तेनाली रामा सीरियल में विषकन्या का किरदार निभाया था, जिसमें वे काफी हॉट व सेंसुअस दिखी थीं.
प्रियाल गौड़
प्रियाल गौड़ ने रोमांटिक फैंटेसी ड्रामा इच्छाप्यारी नागिन में नागिन की किरदार निभाया था. इस शो में दर्शकों ने उनके रोल को बहुत पसंद किया था.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड फिल्मों की 7 ख़ूबसूरत नागिन, आपको कौन-सी पसंद है? (7 Bollywood Actresses Who Played Role Of Nagin)

Entertainment: मॉनी रॉय का यह कूल साड़ी लुक लगा रहा है इंटरनेट पर आग… (Mouni Roy’s Cool Saari Look)
ग्लैमरस गर्ल मॉनी आजकल सोशल मीडिया पर अपनी जो भी पिक्चर्स शेयर करती हैं, वो उनके फैंस के होश उड़ा देती हैं, क्योंकि मॉनी ट्रेडिशनल आउटफिट्स को भी इतने मॉडर्न, बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ में पहनती हैं कि उनका कूल लुक बन जाता है सुपर हॉट! तो आप भी देखें उनके ये डिफरेंट साड़ी लुक्स…