- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Nora Fatehi
Home » Nora Fatehi

दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपनी फिटनेस और डांस के लिए फेमस हैं. कई गानों में उनके जबरदस्त डांस मूव्स लोगों के सिर चढ़ कर बोले हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बोल्ड ब्यूटी को डांस की बारीकी देने वाली भी एक बॉलीवुड की ही हॉट और सिजलिंग बाला हैं. जिन्होंने दिशा को डांस सिखाया है.
दिशा की गुरु रह चुकी हैं साकी साकी गर्ल – दिशा पाटनी का बॉलीवुड में डांस गुरु कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड में कई जबरदस्त आइटम नंबर देने वाली नोरा फतेही हैं. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले यह दोनों हसीनाएं गुरु शिष्या का रिश्ता रखती थीं. दिशा पाटनी को नोरा फतेही डांस के गुर सिखाया करती थीं. दोनों की कई पिक्चर्स साथ में वायरल होती रही हैं.
दिशा को बता चुकी हैं बेस्ट स्टूडेंट – जहां आज कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट का किस्सा सुनने को मिलता है, वहीं दिशा और नोरा के बीच काफी हेल्दी और स्ट्रॉन्ग रिश्ता है. दिशा ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नोरा से डांस सीखा था और उन्हें वो अबतक अपना गुरु मानती हैं. वहीं नोरा ने भी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर दिशा के साथ एक पिक्चर शेयर कर दिशा को अपनी सबसे अच्छी स्टूडेंट बताया था.
स्लो मोशन गर्ल का मिला टैग – दिशा ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (2016) से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया था. दिशा ने साल 2017 में चाइनीज एक्शन कॉमेडी मूवी ‘कुंग फू योगा’ में भी काम किया है, जिसने जबरदस्त सफलता हासिल की. इसके बाद वो ‘बागी 2’ में रोमांटिक रोल प्ले करती दिखाई दीं. साल 2019 में वो सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नज़र आई थीं और उनका गाना स्लो मोशन लोगों को काफी पसंद आया था. उनके फैंस ने उन्हें स्लो मोशन गर्ल का नाम दिया था.
सोशल मीडिया पर भी दिखाती हैं डांस की झलक – दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने डांस विडियोज से अपने फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. इसके अलावा वो जिम से भी कुछ झलकियां शेयर करती हैं. दिशा पाटनी सलमान खान के ‘द बैंग टूर’ में भी अपने शानदार परफॉर्मेंस से समां बांध चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने कई हिट ट्रैक पर जमकर धमाल मचाया था.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को किस्मत से मिली थी डेब्यू फिल्म (Kangana Ranaut Got Her Debut Film By Luck)

कनैडियन मॉडल व अभिनेत्री नोरा फतेही आज करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि नोरा एक खूबसूरत मॉडल, एक्ट्रेस और बेमिसाल बेली डांसर हैं. नोरा ने ‘साकी साकी’, ‘दिलबर’, ‘कमरिया’, ‘डांस मेरी रानी’ जैसे कई आउटम सॉन्ग पर डांस करके लोगों को अपना दीवाना बनाया है. अपने टैलेंट के दम पर ही नोरा आज इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम बनाने में कामयाब रही हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर इतना आसान भी नहीं था, क्योंकि एक ऐसा वक्त भी था जब लोग उनका मज़ाक उड़ाया करते थे. लोगों द्वारा अपना मज़ाक उड़ाए जाने से निराश होने के बजाय नोरा ने उसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और आज वो इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें…
नोरा फतेही भारतीय नही हैं वो कनैडियन-मोरक्कन मूल की एक बेहतरीन डांसर हैं. डांस के साथ-साथ उनकी एक्टिंग में भी खासा दिलचस्पी थी और उनकी यह दिलचस्पी उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री तक खींच लाई. नोरा ने बहुत कम उम्र में ही स्ट्रगल शुरु कर दिया था, जब वो महज 16 साल की थीं तब वेट्रेस के तौर पर वो एक कॉफी शॉप पर काम करती थीं. नोरा की मानें तो कॉफी शॉप पर जब वो काम किया करती थीं, तब लोग उनसे काफी बुरा व्यवहार किया करते थे. यह भी पढ़ें:
#VIRAL VIDEO: ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर रणवीर सिंह और नोरा फतेही ने बढ़ाई ‘गरमी’, बोल्ड डांस वीडियो देखकर फैंस हुए क्रेजी (Ranveer Singh And Nora Fatehi Brought The Heat To ‘Dance Deewane Juniors’, Fans Got Crezy Watching The Video)
कॉफी शॉप में वेट्रेस के तौर पर काम करने वाली नोरा फतेही की लाइफ में एक ऐसा टाइम भी था, जब वो अपने खर्चे निकालने के लिए लॉटरी तक बेचने का काम करने लगी थीं. लॉटरी बेचकर वो अपने खर्चे पूरे करती थीं. छोटे-मोटे काम करने के बाद नोरा ने ग्लैमर इंडस्ट्री का रूख तो कर लिया, लेकिन यहां से आगे का सफर उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.
ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए नोरा मुंबई पहुंची तो शुरुआत में जब वो बॉलीवुड में ऑडिशन देने के लिए जाती थीं, तब उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी, जिसके चलते कास्टिंग डायरेक्टर उनका मज़ाक उड़ाया करते थे. ऑडिशन के दौरान हिंदी न बोल पाने के कारण कई बार नोरा का मज़ाक उड़ाया गया, जिसके चलते नोरा ने अपनी हिंदी पर काम किया. आज वो बहुत अच्छी हिंदी बोल लेती हैं और अपने ज्यादातर इंटरव्यू भी वो हिंदी में ही देती हैं. उन्हें हिंदी बोलते देख कोई यह नहीं कर सकता कि उन्हें कभी हिंदी बोलने नहीं आती थी.
नोरा फतेही आज इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती हैं और वो करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी नोरा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फैन्स उनकी तस्वीरों और वीडियो को खूब पसंद करते हैं. नोरा को अगर हिट मशीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि वो जिस फिल्म में भी कोई आइटम नंबर करती हैं या कोई म्यूजिक वीडियो करती हैं वो सुपरहिट हो जाती है. उनके आइटम सॉन्ग और वीडियो को करोड़ों व्यूज मिलते हैं. यह भी पढ़ें: नोरा फतेही संग रिलेशनशिप को लेकर टेरेंस लुईस ने तोड़ी चुप्पी… बोले- राज़ की बात राज़ रहने दो… जानें पूरी खबर! (‘Raaz Ki Baat Raaz Rehne Do’ Terence Lewis On Dating Rumours With Nora Fatehi, Deets Inside)
बेशक नोरा की डांसिंग स्किल का तो हर कोई दीवाना है और एक बेहतरीन डांसर होने के साथ-साथ नोरा एक अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. नोरा ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’, अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी एक्टिंग की है. इन फिल्मों में नोरा के एक्टिंग की दर्शकों ने खूब सराहना भी की. हिंदी फिल्मों के अलावा नोरा तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी सक्रीय हैं.

सोशल मीडिया पर ‘डांस दीवाने जूनियर’ का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह डांस वीडियो रणवीर सिंह और नोरा फतेही के डांस है. इस वीडियो में रणवीर सिंह और नोरा फतेही ने बोल्ड और सिज़लिंग डांस मूव दिखाए हैं. रणवीर और नोरा ने फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में नोरा फतेही के गाने ‘हाए गर्मी’ ने खूब धमाल मचाया। उनके बोल्ड डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हाल ही में रियलिटी डांसिंग टीवी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर रणवीर सिंह अपनी नई फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. शो के दौरान ही जज बनी नोरा फतेही ने ऐसे सिज़लिंग परफॉरमेंस दी की रणवीर सिंह भी अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाएं.
जैसे रणवीर सिंह स्टेज पर पहुंचकर नोरा के साथ मिलकर डांस करने लगे तो वहां पर मौजूद ऑडियंस उनके डांस मूव देखकर क्रेज़ी होने लगी. बता दें कि रणवीर अपनी आगामी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के प्रचार के लिए ‘डांस दीवाने जूनियर’ रियलिटी शो में आया थे. उनकी यह फिल्म 13 मई को रिलीज होने वाली है.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए इस वीडियो में रणवीर सिंह ने फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के एक सॉन्ग पर परफॉर्म किया है. नोरा के डांसिंग स्टेप्स को रणवीर ने हू-ब-हू कॉपी किया है. इस गाने को सिंगर नेहा कक्कड़ और बादशाह ने गया है.रणवीर और नोरा के इस डांस वीडियो को कई फैन पेजों द्वारा ऑनलाइन शेयर किया गया था.

जहां कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस का अपना स्वैग है तो वहीं नोरा फतेही भी डान्सिंग क्वीन हैं और उनकी ख़ूबसूरती इसमें चार चांद लगा देती है. दोनों ही रिएलिटी शो जज कर रहे हैं और जब व एक साथ मंच पर उतरकर लेग्स शेक करते हैं तब वाक़ई आग लगा देते हैं. उनकी सिज़लिंग केमिस्ट्री को देख अक्सर सबको शक होता है कि दोनों के बीच कुछ तो है और इतना ही नाहीं टेरेंस नोरा के साथ काफ़ी फ़्लर्ट भी करते हैं. यही वजह है कि दोनों की डेटिंग की खबर आग की तरफ़ फैल गई, पर इस खबर में कितनी सच्चाई है ये खुद टरेंसे ने बताया.
एक वेब पोर्टल से बातचीत में उनसे जब पूछा गया कि क्या वो नोरा को डेट कर रहे हैं तब उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- राज की बात राज रहने दो. मैं आपको ऑफ-कैमरा बताऊंगा.
आगे उन्होंने खुद राज़ से पर्दा उठाया और बोले कि हमारे बीच एक हेल्दी दोस्ती है. हां, ये नहीं कह सकते कि हम बेस्ट फ्रेंड हैं रोज़ एक-दूसरे को फ़ोन करते हैं लेकिन हमारी केमिस्ट्री अच्छी है और हम अच्छे दोस्त हैं. नोरा एक पॉज़िटिव इंसान हैं और मन की साफ़ हैं. वो बहुत प्यारी हैं और बहुत मेहनती भी हैं. बहुत अच्छे दोस्त हैं. नोरा रियल हैं, वो नो फ़िल्टर पर्सन हैं, जो दिमाग में होता है वो बोल देती हैं. वो कभी कभी कुछ भी बोल देती हैं बाद में उन्हें एहसास होता है कि ऐसा नहीं कहना चाहिए था, लेकिन फिर वो कहती हैं अब तो कह दिया. वो बेहतरीन डान्सर तो हैं ही पर हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे!
तो क्या भविष्य में टेरेंस नोरा को डेट कर सकते हैं इस सवाल पर वो हंस दिए और कहा कि हम प्यार को प्लान नाहीं कर सकते कि भविष्य में किसे डेट करना है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार ऐसे हैं, जो फिल्मों में आने से पहले कुछ और ही किया करते थे. जो आज लाखों दिलों पर राज करते हैं वो पहले कभी छोटी मोटी नौकरी किया करते थे. इस आर्टिकल में आप फिल्म इंडस्ट्री के 7 सकेस्फुल स्टार्स के बारे में जानेंगे, जिनमें से कोई टीचर, तो कोई वीडियो जॉकी था. कोई वेटर तो कोई डिजाइनर, तो कोई एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में जॉब करता था. तो चलिये जानते हैं उन सुपर सकसेस्फुल स्टार्स के पास्ट जॉब के बारे में.
आयुष्मान खुराना – गजब की गायिकी और एक्टिंग टैलेंट के मालिक एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. आज लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाले आयुष्मान कभी वीडियो जॉकी की नौकरी किया करते थे.
परिणीति चोपड़ा – बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा यश राज फिल्म्स स्टूडियो के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में रिलेशन कंसल्टेंट के तौर पर जॉब किया करती थीं.
रणवीर सिंह – बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह आज के समय में लाखों करोडों दिलों पर राज करते हैं. रणवीर के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मों में आने से पहले वो एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में नौकरी किया करते थे.
सोनाक्षी सिन्हा – बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर सक्सेसफुल एक्टर शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा खुद भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन आपको शायद इस बात की जानकारी नहीं हो कि फिल्मों में आने से पहले वो कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम किया करती थीं.
अक्षय कुमार – सुपरस्टार अक्षय कुमार के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि वो फिल्मों में आने से पहले बैंकॉक के एक होटल में शेफ और वेटर के तौर पर काम किया करते थे.
नोरा फतेही – बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने डांस मूव्स से लोगों को क्रेजी करने वाली सक्सेसफुल डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले वेट्रेस के तौर पर काम किया करती थीं.
कियारा आजवाणी – फिल्म ‘कबीर सिंह’ में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्मों में डेब्यू करने से पहले प्री-स्कूल में जॉब किया करती थीं.

दिलबर गर्ल नोरा फतेही कल से न्यूज़ में बनी हुई हैं. लेकिन इस बार उनके न्यूज़ में बने रहने की वजह बिल्कुल अलग है. दरअसल कल जब फैन्स ने नोरा की पोस्ट देखने के लिए उनका सोशल मीडिया पोस्ट देखा तो उसमें किसी भी तरह का कॉन्टेंट दिखाई नहीं दिया, तो उसमें ‘content unavailable’ दिखाई दिया. नोरा फतेही के फैन्स उनके ट्विटर अकाउंट को देखकर शॉक्ड हो गए कि आखिर नोरा ने अपना अकाउंट डिलीट क्यों किया और देखते ही देखते ट्विटर पर भी #NoraFatehi ट्रेंड होने लगा.
लेकिन अब पता चला है कि नोरा फतेही ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नहीं किया था, बल्कि उनका अकाउंट हैक हुआ था जिसके बाद उनकी सारी पोस्ट और फॉलोअर्स की लिस्ट गायब हो गई थी. करीब 4-5 घंटे तक गायब रहने के बाद उनका अकाउंट फिर से रिकवर हो गया है. एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनका अकाउंट हैक करने की कोशिश की गई थी, जिसकी वजह से अकाउंट गायब हो गया था.
अकाउंट रिकवर होते ही नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “सॉरी गाइज़, किसी ने जानबूझकर मेरा अकाउंट हैक कर लिया था. कोई हैकर सुबह से ही उनके अकाउंट को हैक करने की कोशिश कर रहा था. इंस्टाग्राम टीम का धन्यवाद जिसने मेरी हेल्प की और जल्दी से जल्दी सब ठीक कर दिया.”
बता दें कि अपने डांसिंग स्किल्स से लोगों को दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो अक्सर ही अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, साथ ही अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी इसी प्लेटफॉर्म के जरिए फैन्स को जानकारी देती हैं. फैंस भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं. उनके सोशल मीडिया पर 37.6 मिलियन फॉलोवर्स थे.
फिलहाल नोरा दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जहां से वे लगातार अपने वेकेशन की झलक फैंस के साथ शेयर कर रही थीं. पोस्ट्स शेयर कर रही थीं. वेकेशन की कई फोटोज नोरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. यहां तक कि नोरा ने व्हाइट लायन्स संग भी कुछ फोटोज शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था, “अब से लायन एनर्जी रही, क्योंकि यह बेहद खूबसूरत नजर आते हैं.”
खैर उनका इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर होते ही फैंस खुश हो गए हैं और अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की नेक्स्ट फोटोज़ और वीडियोज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का प्रकोप तेज़ी से फैल रहा है और मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोत्तरी होने लगी है. सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलेब्रिटीज़ भी कोरोना की चपेट में एक बार फिर से आने लगे हैं. खासकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है. हाल ही में करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना की चपेट में आ गई थीं, जिसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस को क्वारंटीन किया गया और अब उनके बाद नोरा फतेही कोरोना की चपेट में आ गई हैं. कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसकी जानकारी दी है.
जी हां, करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के ठीक होने के बाद अब नोरा फतेही कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उनके प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि फिलहाल वो क्वारंटीन में और डॉक्टरों की देखरेख में हैं. यह भी पढ़ें: ‘डांस मेरी रानी’ सॉन्ग का फर्स्ट लुक आया सामने, पोस्टर में दिखी गुरु रंधावा और नोरा फतेही के बीच जबरदस्त लव केमेस्ट्री (First Look of ‘Dance Meri Rani’ Song, Tremendous Love Chemistry Seen Between Guru Randhawa and Nora Fatehi in the Poster)
नोरा के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है- मैं नोरा फतेही की ओर से यह बताना चाहता हूं कि नोरा ने 28 दिसंबर को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. कोरोना की चपेट में आने के बाद नोरी इससे जुड़े सभी नियमों और एहतियात का पालन कर रही हैं. वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं और बीएमसी के साथ को-ऑपरेट कर रही हैं.
नोरा के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे लेकर उनके प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा है कि कल से इंटरनेट पर नोरा की स्पॉटिंग की कुछ फोटोज़ वायरल हो रही हैं. आपको बताना चाहता हूं कि ये तस्वीरें पहले के एक इवेंट की हैं और नोरा हाल ही में कहीं बाहर नहीं गई हैं. ऐसे में हम अपील करते हैं कि आप सभी उन पुरानी तस्वीरों को इग्नोर करें और उसे हाल ही की तस्वीर न समझें.
वहीं कोरोना संक्रमित नोरा फतेही ने भी इंस्टाग्राम पर फैन्स को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वो कोरोना की चपेट में आ गई हैं. वो कुछ दिनों से बेड पर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी से मास्क पहनने और कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की है. यह भी पढ़ें: निक जोनस के साथ नोरा फतेही मचाएंगी धमाल, इस इंटरनेशल मंच पर करेंगे परफॉर्म (Nora Fatehi Will Rock With Nick Jonas, Will Perform On This International Stage)
नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में नोरा को सिंगर और रैपर गुरु रंधावा के साथ नए म्यूज़िक वीडियो ‘डांस मेरी रानी’ में देखा गया था. इस गाने के आने के बाद नोरा और गुरु रंधावा लगातार इसका प्रमोशन कर रहे हैं. इस गाने के प्रमोशन के लिए कुछ समय पहले ही दोनों ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे.

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के मामले में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से कई दिनों से ईडी पूछताछ कर रही है. जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के सुकेश के साथ कनेक्शन की बात तो सामने आ ही चुकी थी और अब कई और बॉलीवुड हस्तियों के नाम इस मामले में सामने आ रहे हैं, जिसमें शिल्पा शेट्टी और श्रद्धा कपूर सहित कुछ एक्टर्स के नाम भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एजेंसी जल्दी ही इन बॉलीवुड सेलेब्स को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है.
पूछताछ के दौरान दिए बयान में सुकेश दावा किया है कि सुकेश 2015 से श्रद्धा कपूर को वह जानता है. यहां तक कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग केस में श्रद्धा का नाम आने रनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले में भी उसने उसकी मदद की थी.
बयान में सुकेश ने शिल्पा शेट्टी से कनेक्शन का भी खुलासा किया है. उसने बताया कि पति राज कुंद्रा की पोर्न वीडियो मामले में सशर्त रिहाई के लिए शिल्पा शेट्टी ने उससे भी संपर्क किया था.
उसने यह भी दावा किया कि वो एक्टर हरमन बावेजा को भी जानता है. उसका कहना है कि हरमन बावेजा उसके पुराने दोस्त हैं. वह हरमन बावेजा के साथ ‘कैप्टन’ फिल्म को प्रोड्यूस करनेवाला था, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका मेें थे.
इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिज़ और नोरा फतेही का नाम भी लिया था और दोनों से ही एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है. सुकेश ने जैकलीन और उसकी फैमिली को ढेर सारे महंगे गिफ्ट्स दिए थे. दोनों की पर्सनल फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसके बाद इनके अफेयर की भी खूब चर्चा हुई.
वहीं हाल ही में नोरा की सुकेश के साथ चैट भी वायरल हुई थी, जिसमें वो गिफ्ट लेने-देने की बात कर रहे हैं. नोरा ईडी से पूछताछ में कबूल कर चुकी हैं कि सुकेश ने उन्हें महंगी कार गिफ्ट की थी.
फिलहाल जैकलीन और नोरा के अलावा अब शिल्पा, श्रद्धा और हरमन का नाम आने के बाद अब इस केस में एक और नया मोड़ आ गया है. अब ये तीनों भी ईडी की रडार पर हैं और जल्द ही एजेंसी इनसे भी पूछताछ कर सकती है.

अपने जबरदस्त डांस मूव्स से हर किसी को दीवाना बनाने वाली खूबसूरत डांसर और एक्ट्रेस नोरा (Nora Fatehi) फतेही को पिछले कई दिनों से गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ स्पॉट किया जा रहा है. गुरु रंधावा और नोरा फतेही को एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देख कई फैन्स के मन में यह सवाल उठने लगे थे कि हो न हो दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है, जिसे वो दुनिया से छुपा रहे हैं, लेकिन अब इस राज़ से पर्दा उठ गया है. इस राज़ से पर्दा उठने के बाद दोनों को लेकर मीडिया में आ रही खबरों पर भी विराम लग गया है. दरअसल, दोनों स्टार्स एक नए प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक अब सबके सामने आ गया है. जी हां, गुरु रंधावा और नोरा फतेही के नए सॉन्ग ‘डांस मेरी रानी’ का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त लव केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
जल्द ही नोरा फतेही और गुरु रंधावा एक नए म्यूज़िक वीडियो में साथ नज़र आने वाले हैं और इस गाने के टाइटल के साथ-साथ इसके रिलीज़ डेट की घोषणा भी इस फर्स्ट लुक पोस्टर के ज़रिए कर दी गई है. फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैन्स अब उनके म्यूज़िक वीडियो के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. गुरु और नोरा की यह खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर से भूषण कुमार की टी-सीरीज़ के अपकमिंग सॉन्ग ‘डांस मेरी रानी’ में नज़र आने वाली है. यह भी पढ़ें: निक जोनस के साथ नोरा फतेही मचाएंगी धमाल, इस इंटरनेशल मंच पर करेंगे परफॉर्म (Nora Fatehi Will Rock With Nick Jonas, Will Perform On This International Stage)
इस पेप्पी नंबर का लुक एकदम नया और दिलकश है, जिसमें पॉपस्टार गुरु रंधावा अपने सिग्नेचर स्वैग में दिखाई दे रहे हैं, जबकि अपने डांस मूव्स के लिए फेमस नोरा एफ्रो-क्वीन के अवतार में नज़र आ रही हैं. इस नए ट्रैक को गुरु रंधावा और ज़हरा खान ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि गाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं और तनिष्क बागची ने इसे कंपोज़ किया है.
इस गाने में नोरा फतेही का लुक सबसे ज्यादा लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है, क्योंकि पोस्टर में नोरा का अब तक का सबसे अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है. फर्स्ट लुक पोस्टर में नोरा काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं, उनके कर्ली बालों और ड्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कि गाने में वो किसी और दुनिया में नज़र आने वाली हैं. पोस्टर में गुरु रंधावा, नोरा को अपनी गोद में बिठाए हुए नज़र आ रहे हैं. इस गाने के रिलीज़ डेट की बात करें तो यह गाना 21 दिसंबर 2021 को 12 बजकर 21 मिनट पर रिलीज़ होगा.
बता दें कि इससे पहले गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो नोरा के साथ किसी जंगल में पानी के बीचोबीच दिखाई दे रहे थे, जबकि नोरा जलपरी बनी हुई नज़र आईं. इस फोटो को शेयर करते हुए गुरु ने कैप्शन में लिखा था- ‘मेरी जलपरी रानी…’ यह भी पढ़ें: नोरा फतेही को देख खुला रह गया टेरेंस का मुंह, गीता कपूर बोलीं- मुंह तो बंद करो अंकल (Terence’s Mouth Was Left Open After Seeing Nora Fatehi, Geeta Kapoor Said- Shut Your Mouth Uncle)
गौरतलब है कि गुरु रंधावा एक ऐसे पॉपस्टार हैं, जिनके ज्यादातर सॉन्ग्स हिट रहे हैं. खासकर यूट्यूब पर तो उनके गाने लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. उनके गाने ‘हाई रेटेड गबरू’ की बात करें तो इसे यूट्यूब पर 1 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिले हैं. वहीं उनके गाने ‘लाहौर’ को 931 मिलियन व्यूज़ मिले हैं. गुरु रंधावा का नशा लोगों के सिर पर इस कदर चढ़कर बोलता है कि उनका कोई भी गाना जब रिलीज़ होता है तो वो लोगों की जुबां पर चढ़ जाता है, इसलिए फैन्स उनके हर गाने का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं.

मनी लॉन्डिंग केस में चार्जशीट फ़ाइल होते ही बड़े ख़ुलासे सामने आ रहे हैं. तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपए की वसूली मामले में ईडी ने चार्जशीट फ़ाइल की है, जिसमें महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर कई चौंकानेवाले ख़ुलासे सामने आ रहे हैं.
करोड़ों की ठगी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चंद्रशेखर समेत उनकी पत्नी लीना मारिया और 6 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ दिल्ली के पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. ईडी का दावा है कि सुकेश और जैकलीन एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और सुकेश जैकलीन पर करोड़ों रुपए लुटाता था.
रिपोर्ट में ये खुलासा भी हुआ कि सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख का क़ीमती घोड़ा और 9 लाख की क़ीमती पर्शियन कैट भी गिफ़्ट की थी.
चार्जशीट में जैकलीन के अलावा नोरा फतेही का नाम भी है, सुकेश ने नोरा को भी एक क़ीमती कार गिफ़्ट की थी. ईडी ने जैकलीन और नोरा से पहले ही पूछताछ कर ली है. नोरा का नाम सामने आने पर उन्होंने अपना पक्ष सामने रखते हुए कहा था कि वो किसी भी तरह के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल नहीं हैं, बल्कि वो खुद इसका शिकार हैं और ईडी को पूरा सहयोग करेंगी. ईडी भी नोरा को बतौर गवाह देख रहा है.
बताया जा रहा है कि नोरा को सुकेश कि पत्नी लीना ने एक इवेंट के लिए इन्वाइट किया था और उसी वजह से उनको कार गिफ़्ट की गई थी. नोरा ने ये भी साफ़ किया था कि सुकेश से उनका कोई पर्सनल रिलेशन नहीं है.
बात जैकलीन की करें तो कुछ रोज़ पहले सुकेश के साथ उनकी एक रोमांटिक पिक्चर वायरल हुई थी, जिसमें सुकेश और जैकलीन मिरर सेल्फ़ी में कोज़ी दिख रहे थे. सुकेश जैकलीन को गालों पर किस करते दिख रहे थे और एक-दो तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें जैकलीन सुकेश के गालों पर किस करती दिख रही हैं. इसके बाद ही दोनों के बीच रिलेशन की बात सामने आई.
हालाँकि जैकलीन ने सुकेश के साथ किसी भी तरह के रिलेशन से इंकार किया था. सुकेश पर देश भर में कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाने के कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि सुकेश जब ज़मानत पर बाहर था तब जैकलीन और उसकी कई बार मुलाक़ात हुई और दोनों ने होटेल में भी वक़्त बिताया था. तिहाड़ जेल मामला सामने आने पर ही जैकलीन का नाम सामने आया था.

नोरा का दूसरा नाम ही है हॉटनेस. उनका हर लुक इंटरनेट पर सुर्खियाँ बटोरता है. हर सेक्सी ड्रेस को वो इतनी सहजता से कैरी करती हैं कि हर कोई बस देखता ही रह जाता है. लेकिन सिर्फ़ मॉडर्न ही नहीं नोरा इंडियन ड्रेस में भी क़हर बरपाती हैं. जितनी हॉट वो वेस्टर्न ड्रेस में लगती हैं उतनी ही स्वीट वो ट्रेडिशनल ड्रेस में भी लगती हैं.
आप भी देखें उनके ये देसी लुक़्स…

‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ के जजेस मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंच रहे हैं. डांस रियलिटी शो के ये तीनों जजेस कपिल शर्मा के साथ मंच पर खूब धमाल करते दिखाई देंगे. चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में तीनों कॉमेडियन के साथ खूब मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. यहां इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि गीता कपूर शो में टेरेंस लुईस की पोल खोलती हैं और नोरा फतेही का नाम लेकर उनकी क्लास लेती दिख रही हैं. इस शो के अपकमिंग एपिसोड़ की झलक दिखाने वाला प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा मलाइका अरोड़ा से उनके पालतू कुत्ते के बारे में पूछते हैं, जिसे वह हर रोज़ सैर पर ले जाती हैं. इस पर गीता एक्ट करके दिखाती हैं कि मलाइका कैसे हर रोज़ चप्पल में भी स्टाइल से चलती हैं, जबकि टेरेंस यह बताते हैं कि कुत्ते को सैर कराने के दौरान वो कैसे तस्वीरें क्लिक कराने के लिए टर्न करती हैं. यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा शो में सिद्धू के लौटने की खबरों पर बोलीं अर्चना, ‘छोड़ दूंगी शो, मेरे पास और भी कई काम’ हैं (Archana Puran Singh On Siddhu Replacing Her In Kapil Sharma Show: ‘I Have Many Other Things To Do’)
‘द कपिल शर्मा शो’ में आगे टेरेंस लुईस की क्लास लगाई जाती है, कपिल उनसे पूछते हैं कि क्या शो में नोरा फतेही द्वारा मलाइका को रिप्लेस करने से चीज़ें बदल गईं. इस पर गीता उनकी पोल खोलते हुए बताती हैं कि इससे सभी कंटेस्टेंट्स बेहद खुश थे, क्योंकि टेरेंस नोरा को देखने में इतने ज्यादा खो जाते थे कि उन्होंने कंटेस्टेंट्स के एक्ट में कोई गलती नहीं निकाली.
वहीं वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कृष्णा अभिषेक ‘छैया-छैया’ गाने पर अपनी डांस परफॉर्मेंस से हर किसी को मदहोश कर देते हैं. वो टेरेंस से पूछते हैं कि वह इस गाने का हिस्सा क्यों नहीं थे, क्या उन्हें ट्रेन की टिकट नहीं मिली या फिर उनके पास घाघरा नहीं था. मलाइका भी कृष्णा के साथ ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाने पर डांस करती हैं. दोनों के धमाकेदार परफॉर्मेंस को देख दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं.
पिछले हफ्ते नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ हाल ही में रिलीज़ हुए गाने ‘कांटा लगा’ को प्रमोट करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इसके अलावा इंडियन आइडल के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने भी शो में अपने सुरों से समा बांधा था, जबकि कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने अपने एक्ट से हर किसी को खूब इंटरटेन किया. यह भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो: रोमांटिक सीन्स पर रणधीर कपूर ने कही ऐसी बात, बेटी करिश्मा अपनी आंखें बंद करने पर हो गईं मजबूर (The Kapil Sharma Show: Randhir Kapoor Comments On Romantic Scenes, Daughter Karisma Closes Her Eyes)
गौरतलब है कि जब से नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद के इस्तीफ़ा दिया है, टीवी की दुनिया से सिद्धू के कपिल शर्मा शो में वापसी की खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी मीम्स बनाकर शेयर किए जा रहे हैं और सिद्धू के इस्तीफे के बाद लोग कह रहे हैं कि अब अर्चना की कुर्सी खतरे में है. इस पर अर्चना पूरन सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर सिद्धू शो में लौटते हैं तो वो शो छोड़ने को तैयार हैं.