- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Nora Fatehi
Home » Nora Fatehi

टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज़ व वीडियोज़ को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इसी कड़ी में दीपिका ने अपना एक लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नोरा फतेही के सॉन्ग ‘छोड़ देंगे’ पर ठुमके लगाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस के जबरदस्त डांस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किया जा रहा है.
संध्या बिंदणी ऊर्फ दीपिका सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो नोरा फतेही के सुपरहिट सॉन्ग छोड़ देंगे पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. वीडियो में उनके डांस मूव्स को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी डांस की जमकर सराहना कर रहे हैं. ट्रेडिशनल अवतार में डांस करती दीपिका का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स कमेंट्स और लाइक्स के ज़रिए एक्ट्रेस के टैलेंट की खुलकर तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो में दीपिका सिंह लॉन्ग कुर्ती और प्लाज़ो पैंट में नज़र आ रही हैं. अपने इस अवतार में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने इस अवतार के साथ एक्ट्रेस ने ओपन हेयर स्टाइल रखा है और उनका लुक बेहद आकर्षक लग रहा है. अपने डांस वीडियो के अलावा दीपिका ने इसी अवतार में अपनी कुछ फोटोज़ भी शेयर की हैं, जिसे फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि दीपिका अक्सर अपने डांस वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इससे पहले हाल ही में दीपिका ने दो वीडियो पोस्ट किए हैं, एक वीडियो में दीपिका ‘देसी गर्ल’ गाने पर ठुमके लगा रही हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में वो ‘तरसती है निगाहें’ सॉन्ग पर एक्ट करती दिख रही हैं. वीडियो में दीपिका सिल्वर कलर की साड़ी में अपने जलवे बिखेरती हुई नज़र आ रही हैं. उनके दोनों वीडियो को फैन्स ने अपना खूब प्यार दिया है.
दीपिका के करियर की बात करें तो उन्होंने साल स्टार प्लस के हिट शो ‘दीया और बाती हम’ में संध्या राठी का किरदार निभाया था. संध्या बिंदणी की भूमिका में दीपिका एक आईपीएस ऑफिसर बनी थीं, जो अपने परिवार को संभालते हुए अपने सपने को साकार करती हैं.
दीपिका ने साल 2011 से 2016 तक इस सीरियल में संध्या राठी की भूमिका निभाई थी. इसके बाद साल 2018 में उन्हें वेब सीरीज़ ‘द रियल सोलमेट’ में देखा गया था. वहीं कलर्स टीवी के शो ‘कवच…महाशिवरात्रि’ में भी दीपिका दमदार भूमिका में नज़र आ चुकी हैं.
दीपिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2 मई 2014 को टेलीविज़न शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी. दोनों की शादी में इस शो के सभी स्टार कास्ट शामिल हुए थे. बता दें कि रोहित राज गोयल सीरियल ‘दीया और बाती हम’ के डायरेक्टर थे, लेकिन शादी के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया. इस कपल का एक बेटा भी है और दोनों अपने बेटे के साथ ज़िंदगी के हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं.

बॉलीवुड की ‘डांसिंग क्वीन’ नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने काफी कम समय में बॉलीवुड में अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल की है. नोरा फतेही अपने जबरदस्त डांस परफॉर्रमेंस और स्टाइलिश अंदाज़ के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अपने मदमस्त अंदाज़ से फैन्स के दिलों को धड़काने वाली नोरा फतेही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. कई डांस नंबर्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली नोरा फतेही का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आग के बीच डांस करती नज़र आ रही हैं.
हाल ही में रिलीज़ हुए वीडियो में नोरा ‘छोड़ देंगे’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, नोरा ने इस गाने से जुड़ा एक सीन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो आग के बीचों-बीच डांस कर रही हैं. इस वीडियो में नोरा फतेही का अंदाज़ और डांस दोनों ही इंटरनेट पर आग लगा रहा है. इस वीडियों को फैन्स बार-बार देख रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने शेयर किया अपना लेटेस्ट डांस वीडियो, जिसे देखकर फैन्स ने कहा ये…(Bollywood Actress Zareen Khan’s Dance Video Of Shudh Kathak Tihaai Will Leave You Mesmerised)
बताया जा रहा है कि इस सॉन्ग से जुड़ा यह हिस्सा नोरा फतेही का भी पसंदीदा है और इसकी जानकारी खुद नोरा ने दी है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- ‘मेरा पसंदीदा हिस्सा, अरे तुम क्या जानोगे कितना मज़ा आता है दिल तोड़कर, आंखों में अपनी हम नमी, अरे बनने ना देंगे…’ वीडियो में नोरा फतेही रेड कलर के आउटफिट में आग के बीच डांस करती दिख रही हैं. इसमें उनका लुक भी काफी खूबसूरत लग रहा है.
इस गाने में उनके साथ एहान भट्ट भी नज़र आए हैं. इस सॉन्ग में दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और फैन्स को यह बहुत पसंद आ रहा है. हालांकि इससे पहले भी नोरा का एक सॉन्ग रिलीज़ हुआ था, जिसमें वो पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के साथ नज़र आई थीं. इस गाने ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया.
उधर, हाल ही में नोरा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें नोरा रेड कलर के आउटफिट में सीढ़ियों से उतरते हुए डांस कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही ‘साकी-साकी’ गाना गा रही हैं. इस वीडियो को नोरा के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में नोरा की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इस वीडियो की सबसे खास बात तो यह है कि इसमें नोरा ही नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी जैसे सेलिब्रिटीज़ नज़र आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की मालदीव्स वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर लगा रही हैं आग, एक्ट्रेस ने शेयर की गर्ल गैंग के साथ बिकिनीवाली तस्वीरें (Alia Bhatt’s Maldives Pics Set Internet On Fire, Actress Shares Bikini Photos With Girl Gang)
गौरतलब है कि नोरा फतेही जल्द ही फिल्म ‘भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म से नोरा का एक क्लिप भी वायरल हुआ था, जिसमें उनकी एक्टिंग देख लोग कायल हो गए. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से धमाल मचाया है. उनके हिट डांस नंबर्स में ‘दिलबर’, ‘साकी-साकी’ और ‘कमरिया’ जैसे गाने शामिल हैं.

लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में बॉलीवुड के कई सितारों ने रैक्प वॉक किया. इस समर में कौन-से आउटफिट फैशन में होंगे और आपके वॉर्डरोब में आपको कौन-से आउटफिट सजाने हैं, ये सारा कुछ तय हुआ लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में. भारत के सबसे बड़े फैशन हब लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में इस बार बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े स्टार्स ने रैम्प वॉक किया. आइए, हम आपको मिलवाते हैं लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 के शो स्टॉपर्स से.
1) करीना कपूर खान
फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 के ग्रांड फिनाले की शो स्टॉपर हमेशा की तरह ग्लैमरस करीना कपूर खान ही थी. पिछले कई सालों से करीना कपूर ही फैशन वीक के ग्रांड फिनाले की शो स्टॉपर हैं. करीना कपूर लैक्मे का एक बड़ा चेहरा हैं और करीना कपूर का लुक उस सीज़न का ट्रेंड बन जाता है. फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में करीना कपूर ने फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के लिए रैम्प वॉक किया.
2) अनन्या पांडे
जानेमाने बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे लैक्मे की ब्रांड अम्बेस्डर हैं इसलिए अनन्या पांडे ने फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में लैक्मे के प्रॉडक्ट्स को हाईलाइट किया. साथ ही अनन्या पांडे ने फैशन डिज़ाइनर अनीता श्रॉफ के कॉन्वर्जेशन में भी हिस्सा लिया.
3) श्रद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फैशन डिज़ाइनर पंकज और निधि की शो स्टॉपर थी.
4) डायना पेंटी
एक्ट्रेस डायना पेंटी ने फैशन डिज़ाइनर शिवन और नरेश के लिए रैम्प वॉक किया.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक बॉलीवुड एक्ट्रेस को पसंद है रेड साड़ी (Bollywood Actress Likes Red Saree From Kareena Kapoor To Katrina Kaif)
5) अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी ने डिज़ाइनर रितु कुमार के लिए रैम्प वॉक किया.
6) नोरा फतेही
ग्लैमरस नोरा फतेही फैशन डिज़ाइनर गौरी और नयनिका की शो स्टॉपर थी. नोरा का लुक हमेशा की तरह बहुत ग्लैमरस था.
7) तारा सुतारिया
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने पुनीत बालन के लिए रैम्प वॉक किया.
8) सनी लियोनी
हॉट-सेक्सी सनी लियोनी ने पेटा इंडिया के लिए रैम्प वॉक किया. लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में सनी लियोनी का लुक बहुत गॉर्जियस था.
यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भारतीय परिधान को दिया ग्लोबल लुक (8 Bollywood Actresses Gave Global Look To Indian Apparel)
9) मलाइका अरोड़ा
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मलाइका अरोड़ा ने लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में डिज़ाइनर वरुण चक्किलम के लिए रैम्प वॉक किया.
10) दिया मिर्ज़ा
क्यूट दिया मिर्ज़ा ने हाउस ऑफ कोटवारा के लिए रैम्प वॉक किया.
11) नेहा धूपिया
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने आईएनआईएफडी के लिए रैम्प वॉक किया.
12) सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ाने तेलंगाना गवर्नमेंट के लिए रैम्प वॉक किया, जिसकी थीम थी ग्लोबलाइज़िंग तेलंगाना हैंडलूम.
यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर की तरह पहनें साड़ी (10 Saree Tips For Plus Size Women)
13) बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
ग्लैमरस कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर फैशन डिज़ाइनर संजुक्ता दत्ता के शो स्टॉपर थे.
14) शिखर धवन
क्रिकेटर शिखर धवन ने फैशन डिज़ाइनर समंत चौहान के लिए रैम्प वॉक किया.
15) आदित्य रॉय कपूर
एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने रीबॉक ब्रांड के लिए रैम्प वॉक किया.

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनका ख़ास वर्ग होता है, उसी में से एक है स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म. डांस-म्यूज़िक के शौकिन और इसके प्रति जुनून रखनेवाले लोग वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, प्रभु देवा के साथ-साथ अन्य कलाकारों के डांस स्टेप्स देख, वाह.. कहे बिना नहीं रह सकेंगे. निर्देशक रेमो डिसोजा ने एक बार फिर डांस में कमाल कर दिखाया है. उनकी इसके पहले की एबीसीडी 1 और 2 दोनों ही ख़ूब पसंद की गई थी.
वरुण धवन के डांस का तूफ़ान देखते ही बनता है. उस पर नोरा फतेही के डांस की गर्मी ने तो पहले से ही लोगों पर नशा कर रखा है. और हमारे इंडियन माइकल जैक्सन प्रभु देवा भी पूरे रंग में रंगे दिखाई दिए. श्रद्धा कपूर की अदाएं, नखरे, नृत्य व बदमाशियां लुभाती हैं. सजह यानी वरुण धवन भारत से लंदन आते हैं, डांस में नाम कमाने के लिए. भाई पुनीत के घायल होने और डांस कॉम्प्टीशन हारने पर उनकी ख़ातिर ट्रॉफी जीतने के लिए नए सिरे से संघर्ष शुरू कर देते हैं. श्रद्धा कपूर, भी डांस के हुनर दिखाने के लिए बेताब हैं. वरुण-श्रद्धा दोनों की नोक-झोंक व पंगे होते रहते हैं, ख़ासकर अपनी-अपनी टीम के क्रिकेट मैच को लेकर, क्योंकि श्रद्धा पाकिस्तान से हैं. कितने ही दिलचस्प मोड़ से गुज़रती है फिल्म और हर बार डांस के नए जलवे.. सिनेमा हॉल में अलग ही समां बांध देते हैं.
तनिष्क बागची, सचिन-जिगर, बादशाह के संगीत का जादू फिल्म की जान है. म्यूज़िक ही तो है, जो हर पल थिरकने को मजबूर कर देती है. नेहा कक्कड़ व बादशाह का गाना गर्मी… तो पहले ही हंगामा मचा चुका है. इस गाने को कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरी़के से ख़ूब प्रमोट भी किया, जिसे यूज़र्स ने बेहद पसंद किया. इनके अलावा यश नर्वेकर, सचेत परंपरा, गैरी संधू, जैस्मीन सैंडलस के आवाज़ का नशा डांस विद सांग को परफेक्ट मैच करता है. प्रभु देवा के मुक़ाबला गाने का रिक्रिएशन स्ट्रीट डांसर का ख़ास आकर्षण है. इसमें सभी छोटे-बड़े आर्टिस्ट के डांस के स्टेप्स लाजवाब हैं.
इन दिनों भूषण कुमार कई बेहतरीन फिल्मों को निर्मित करते जा रहे हैं. इसमें कृष्णा कुमार और दिव्या खोसला भी उनका बख़ूबी साथ निभा रहे हैं. रेमो डिसूजा की टीम के कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, सलमान युसुफ ख़ान व राघव जुयाल के बिना फिल्म की कल्पना ही नहीं की जा सकती. इन चारों ने भी अपने अभिनय-नृत्य से फिल्म में डांस के जोश व दीवानगी को बरक़रार रखा है. डांस बेस फिल्मों में रेमो डिसूजा का कोई विकल्प नहीं, ये उन्होंने इस पर आधारित अपनी तीनों ही फिल्मों में साबित कर दिखाया है. डांस दीवानों के लिए स्ट्रीट डांसर बहुत कुछ सिखाता व मनोरंजन भी करता है. तो चलिए, नृत्य-संगीत की दुनिया में धूम मचाते कलाकारों को देखने का लुत्फ़ उठाएं और वीकेंड को यादगार बनाएं.
View this post on Instagram#Streetdancer3d in time square @spotifyindia 🙏
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on
यह भी पढ़े: फिल्म रिव्यूः पंगा ( Movie Review Of Panga)

नोरा फतेही ने अपनी मदमस्त अदाओं और जानलेवा डांस से बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. जहां सत्यमेव जयते फिल्म में उनका आइटम सांग दिलबर… दिलबर… ने धूम मचा दी थी. उसी तरह स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म की गर्मी… गाने ने माहौल गरमा दिया है. फिल्म हो या रियल दोनों में ही नोरा की अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं.
फ़िलहाल सोशल मीडिया पर अपने वायरल वीडियो के लिए तो वे सुर्ख़ियों में हैं ही, इसके अलावा अपनी कई फिल्मों में दिलकश जलवे से यह कनाडियन मॉडल व एक्ट्रेस दर्शकों के दिलोदिमाग़ पर छाई हुई हैं.
View this post on InstagramA post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on
बैले डांस के लिए ख़ास जानी जानेवाली नोरा फतेही ने दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे बाहुबली, भारत व सत्यमेव जयते फिल्मों के गाने से मशहूर हुईं. लेकिन स्ट्रीट डांसर में उनका अलग ही अंदाज़ और बोल्डनेस देखने को मिल रहा है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी वे एक से एक वीडियो डालकर इस ठंड मौसम में लोगों के जज़्बात में गर्मी ला रही हैं. वरुण धवन के साथ भी उनके कई वीडियो और अवॉर्ड शो में परफॉर्म किए गए नृत्य वायरल हुए हैं. आप भी उनके रील व रियल दोनों ही अदाओं का आनंद लीजिए.
View this post on InstagramA post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on
View this post on InstagramA post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on
View this post on InstagramGarmi Garmi on stage with @varundvn 🔥🔥 #starscreenawards2019 @starplus
A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on