- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Nusrat Jahan pregnancy
Home » Nusrat Jahan pregnancy

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन से अलग होने व शादी में अनबन की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके बावजूद प्रेग्नेंट नुसरत जहां फैन्स का मनोरंजन करने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर कर रही हैं. हाल ही में नुसरत जहां ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटोज़ शेयर की थीं और अब एक्ट्रेस ने अपने हॉट फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्विमिंग पूल में अपनी बोल्ड अदाओं से आग लगाती नज़र आ रही हैं. जी हां, प्रेग्नेंट नुसरत जहां ने स्विमिंग पूल में हाल ही में हॉट फोटोशूट कराया है और अपनी कातिलाना अदाओं से कहर बरपाती दिख रही हैं.
नुसरत जहां ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका बोल्ड और हॉट अंदाज़ देखते ही बन रहा है. स्विमिंग पूल के भीतर ब्लू एंड ब्लैक कलर के आउटफिट में उनका बोल्ड अंदाज़ फैन्स को मदहोश कर रहा है. वीडियो में नुसरत जहां कैमरे के लिए अलग-अलग तरह के पोज़ करती दिख रही हैं. स्विमिंग पूल के भीतर भीगी हुई नुसरत जहां के बोल्ड अंदाज़ को देख उनके फैन्स की बेकरारी बढ़ रही है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
पति निखिल जैन से अलग रह रहीं नुसरत जहां अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. प्रेग्नेंसी में स्विमिंग पूल में उतरीं नुसरत कैमरे की ओर देखते हुए ग्लैमरस पोज़ दे रही हैं. उन्होंने इस फोटोशूट के लिए हैवी मेकअप किया है और अपनी आंखों को स्मोकी लुक दिया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘कोई रिस्क नहीं, कोई स्टोरी नहीं.’ उनका यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
हॉट फोटोशूट के वीडियो को शेयर करने के अलावा नुसरत ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं. इस पोस्ट में वो कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स को प्रमोट करती नज़र आ रही हैं. नुसरत ने सोमवार को यह तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो साड़ी पहने हुए हैं और गर्भनिरोधक गोली का प्रचार कर रही हैं. हालांकि नुसरत ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया, लेकिन उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ तौर पर नज़र आ रहा था.
गौरतलब है कि नुसरत जहां ने साल 2019 में टर्की के बोडरम में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी ने मीडिया में काफी सुर्खियां भी बटोरी, लेकिन शादी के महज दो साल के भीतर ही दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में कड़वाहट आने लगी. शादी में आए तनाव के कारण दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. जब उनकी शादी में चल रहे तनाव की खबरें मीडिया में आई तो नुसरत ने अपने बयान में कहा कि निखिल के साथ उनकी शादी रजिस्टर्ड ही नहीं है, इसलिए यह शादी अमान्य है और ऐसे में तलाक का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफ़ी सुर्ख़ियों में हैं. नुसरत ने अपनी शादी को अमान्य बताकर सबको चौंका दिया था और साथ ही ये खबर भी आई कि नुसरत मां बननेवाली हैं. इसके बाद लोग लगातार नुसरत से सवाल कर रहे हैं. यहां तक कि निखिल जैन ने भी कहा कि उनको नुसरत की प्रेग्नेंसी की कोई खबर नहीं और चूंकी वो दोनों पिछले कई महीनों से अलग रह रहे हैं तो ये बच्चा उनका नहीं.
अपनी निजी ज़िंदगी में इतनी उथल-पुथल के बाद भी नुसरत सोशल मिडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीरें भी कुछ समय पहले पोस्ट की थीं…
लेकिन अब जिस बात को लेकर वो ट्रोल हो रही हैं उसकी वजह ये है कि कुछ रोज़ पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनके द्वारा किए गए एक एड की पिक्चर पोस्ट की है. यह एड गर्भ निरोधक गोली का है. इस एड की तस्वीर में नुसरत ने साड़ी पहनी हुई है, माथे पे बिंदी है और मांग में सिंदूर भरा है. बस इसी को देख लोगों का ग़ुस्सा भड़क गया.
कुछ लोगों ने उन पर सिंदूर के अपमान का आरोप लगाया तो कुछ ने कहा कि ये भावनाओं से खिलवाड़ है.
एक यूज़र ने लिखा कि सिंदूर लगा कि किस दुःख में सिंदूर लगा रखा है, किसी ने कहा कि जब शादी अमान्य है तो सिंदूर लगाकर ढोंग क्यों कर रही हो… लोग ये भी कह रहे हैं कि तुमने तो कहा था कि तुम शादीशुदा नहीं हो, तो अब ये सिंदूर क्यों?
ट्रोल्स का कहना है कि इस तरह तुमने सिंदूर का अपमान व हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है… दरअसल नुसरत तभी से लोगों के निशाने पर हैं जबसे उन्होंने ये कहा कि भारत में उनकी शादी अमान्य है.
नुसरत ने निखिल से साल 2019 में तुर्की में शादी की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल के चुनाव के वक़्त उनका नाम बंगाली फ़िल्मों के अभिनेता व बीजेपी नेता यश दासगुप्ता के साथ जुड़ा और उनके अफ़ेयर की चर्चा काफ़ी हुई. फ़िलहाल नुसरत और निखिल की शादी टूटने के कगार पर है और इसीलिए लोगों का कहना है कि जब शादी को मानती ही नहीं तो सिंदूर लगा के ड्रामा क्यों कर रही है नुसरत, आख़िर वो साबित क्या करना चाहती है!
नुसरत ने अपने इंस्टा से पति निखिल जैन संग जो भी तस्वीरें थीं वो भी डिलीट कर दी हैं और अब वो जो भी पिक्चर्स शेयर करती हैं उनमें न तो उनकी मांग में सिंदूर नज़र आटा है और न ही वो शादीशुदा लगती हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

बांग्ला फिल्म की पॉपुलर एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. उनकी वैवाहिक रिश्ते की उधड़ती डोर के कारण वो चर्चा में हैं. आखिर जिस निखिल जैन पर जान छिड़कती थीं नुसरत जहां, उससे उनका रिश्ता कैसे टूटा? ऐसा क्या हुआ कि नुसरत ने अपनी शादी को ही अमान्य करार दे दिया है? क्या उनके इस ब्रेकअप के पीछे लव ट्राएंगल वाला मामला है? आइये जानते हैं दोनों की प्यार और शादी से अलगाव तक पूरी कहानी.
कैसे शुरू हुई थी इनकी लवस्टोरी
नुसरत और निखिल की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम इंस्टरेस्टिंग नहीं है. उनके प्यार की शुरुआत दरअसल एक साड़ी स्टोर के विज्ञापन के सिलसिले में हुई थी. निखिल को दुर्गापूजा के वक्त कोलकाता में एक साड़ी स्टोर खोलना था और ओपनिंग उन्हें किसी बंगाली एक्ट्रेस या मॉडल के हाथों कराना था. आखिरकार नुसरत जहां उनके ब्रांड के लिए फाइनल हो गईं. इसी ब्रांड के शूट के दौरान दोनों मिले. दोनों एक दूसरे को अच्छे लगे. पहले दोस्ती हुई, फिर लगा प्यार करने लगे हैं.
निखिल ने बिल्कुल फ़िल्मी अंदाज़ में किया था नुसरत की प्रपोज़
जितनी फिल्मी इनकी मुलाकात थी, उतने ही फिल्मी ढंग से निखिल ने उन्हें प्रपोज़ भी किया था. निखिल ने बड़े ही स्पेशल डे यानी अपने बर्थडे पर नुसरत को अपने दिल की बात कही है.दरअसल, उस दिन बर्थडे पार्टी के बाद निखिल नुसरत को घर छोड़ने जा रहे थे. रास्ते में निखिल ने गाड़ी खराब होने की एक्टिंग की और गाड़ी से बाहर आ गए. वहीं घुटनों पर बैठकर उन्होंने नुसरत को प्रपोज कर दिया. नुसरत ने भी फौरन हां कह दिया.
तुर्की में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी दोनों ने
2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आखिरकार नुसरत जहां ने शादी अनाउन्स दी थी और दोनों ने 19 जून को तुर्की में शादी कर ली. नुसरत और निखिल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. शादी के बाद सफेद और लाल रंग की साड़ी, माथे पर सिंदूर और चूडा यानी नई नवेली दुल्हन की तरह सजकर नुसरत ने सांसद पद की शपथ ली थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. इसके बाद भी कभी दुर्गापूजा के मौक़े पर ढोल बजा कर तो कभी अपने बयानों के जरिए नुसरत लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहीं.
पश्चिम बंगाल की शायद सबसे पॉपुलर कपल में शामिल नुसरत-निखिल के रिश्ते इस अंजाम तक पहुँचेंज, इसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी. जितनी फिल्मी इनके जुड़ने कहानी थी, उतनी ही फिल्मी इनके अलग होने की दास्तां भी है, जिसमें रोज़ नए मोड़ आ रहे हैं.
आख़िर दोनों में विवाद शुरू कैसे हुआ?
शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा. लेकिन बाद में निजी संबंधों में दरार की अटकलें लगने लगीं. नुसरत और उनके पति निखिल में अनबन की ख़बरें पिछले कई महीनों से आ रही थीं. लेकिन नुसरत या निखिल ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. उसके बाद बीजेपी नेता यश दासगुप्ता से नुसरत की नज़दीकियां बढ़ने की भी ख़बरें आईं. बीते दिनों इन दोनों ने एक साथ अजमेर शरीफ़ समेत कई शहरों के दौरे किए. लेकिन तब भी कपल ने चुप्पी साधे रखी.
लेकिन हाल ही में जब नुसरत के प्रेग्नेंट होने की ख़बरें आईं और उनके पति ने कह दिया कि उनको इस प्रेगनेंसी के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं और वे लंबे अर्से से नुसरत के संपर्क में नहीं हैं तो इसके बाद यह विवाद अचानक तेज़ हो गया. तभी पता चला कि दोनों पिछले 6 महीने से अलग रह रहे हैं. ऐसे में कई तरह के सवाल पूछे जाने लगे और इस कपल की पर्सनल लाइफ की परतें धीरे-धीरे खुलने लगीं और इसकी शुरुआत नुसरत ने ख़ुद की.
नुसरत ने निखिल से शादी की वैधता पर खुद ही उठा दिए सवाल, कहा यह शादी नहीं, लिव-इन-रिलेशनशिप था
जब दोनों के बिगड़े रिश्ते ली कहानियां सामने आने लगीं, तो नुसरत ने कहा दिया कि उन्होंने निखिल के साथ शादी ही नहीं की थी. उनका कहना था कि यह शादी नहीं बल्कि एक लिव-इन-रिलेशनशिप था. उनका कहना है कि निखिल जैन के साथ उनकी शादी कभी वैध नहीं थी क्योंकि भारत में अंतरधार्मिक विवाह को विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की ज़रूरत होती है, जो उनके मामले में कभी नहीं हुआ. चूंकि विवाह क़ानूनी, वैध और टिकाऊ नहीं था, इसलिए इस मामले में तलाक़ का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि हमारा अलगाव काफ़ी पहले ही हो चुका है. इतना ही नहीं नुसरत ने पति निखिल पर उनके बैंक एकाउंट से पैसे निकालने का आरोप भी लगाया.
निखिल जैन का क्या कहना है
नुसरत की प्रेगनेंसी की खबरों पर निखिल पहले ही बोल चुके हैं कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. वे लंबे अर्से से नुसरत के संपर्क में नहीं हैं. बाकी तमाम आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “जिस दिन मुझे पता चला कि नुसरत किसी और के साथ रहना चाहती हैं, मैंने उसी दिन दीवानी मामला दायर किया था. मैं पिछले साल नवंबर से उससे अलग रह रहा हूँ. विवाह का रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से मैंने शादी ख़ारिज करने की अपील की है. जुलाई में इस मामले की सुनवाई होगी.”
फिलहाल तो नुसरत-निखिल की इस लव-हेट स्टोरी से सभी हैरान हैं. इस मामले में आए दिन नई बातें सामने आ रही हैं, नए सवाल उठ रहे हैं.