- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
party makeup
Home » party makeup

5 ओकेज़न के लिए 5 मेकअप लुक्स (Different Makeup Looks) पाने के लिए आपको मेकअप की सही टेकनीक मालूम होनी चाहिए. परफेक्ट मेकअप करने और बेस्ट लुक पाने के लिए मेकअप किट में जो भी हो, उसे लगा लेना ही काफ़ी नहीं. आपको पता भी होना चाहिए कि आपको कब कैसा मेकअप करना है. 5 ओकेज़न के लिए 5 डिफरेंट मेकअप लुक्स पाने के लिए ट्राई करें हमारे बताए मेकअप टिप्स.
1) पार्टी मेकअप
* पार्टियों में मेकअप के साथ आप कुछ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
* डार्क कलर्स इस्तेमाल करें. बहुत सारा शिमर शाइन अप्लाई करें. ड्रामैटिक लुक का चुनाव कर सकती हैं.
* लेकिन ध्यान रखें अगर आपको पार्टी में डांस भी करना है, तो बहुत हैवी मेकअप न करें.
* लॉन्ग लास्टिंग मेकअप पार्टियों के लिए अच्छा रहता है. आंखों का मेकअप हल्का रखते हुए होंठों को हाइलाइट करें. हॉट रेड या पिंक लिपस्टिक लगाएं.
* इवनिंग पार्टीज़ के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. इससे आप ग्लैमरस नज़र आएंगी.
* या फिर लिप मेकअप को सिंपल रखकर हैवी काजल लुक भी अपना सकती हैं.
2) डे टाइम मेकअप
* डे मेकअप के लिए हमेशा सॉफ्ट और नेचुरल लुक ही सिलेक्ट करें.
* मेकअप के डार्क शेड्स यूज़ न करें.
* टिंटेड मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें.
* पीच, पिंक या लाइट ब्राउन आईशैडो से आंखों को हाइलाइट करें.
* काजल लगाएं. नेचुरल, पिंक या रेड लिप ग्लॉस लगाएं.
यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
3) इंटरव्यू के लिए मेकअप
* सिंपल पॉलिश्ड लुक बेस्ट है.
* मेकअप मिनिमल ही रखें यानी कम से कम मेकअप करें.
* गहरे रंगों से बचें. फ्रेश व क्लीन लुक अपनाएं.
* मेकअप करने से पहले चेहरे को मॉइश्चराइज़ करें. शियर फाउंडेशन लगाएं.
* अपने कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लीमेंट करता हुआ आईशैडो लगाएं.
* ब्रो लाइन पर हाईलाइटर लगाकर आईशैडो के साथ हल्का-सा स्मज कर दें.
* आईलाइनर और मस्कारा अप्लाई करें.
* लाइट शेड का लिप कलर लगाएं.
4) ऑफिस के लिए मेकअप
* ऑफिस मतलब नो मेकअप डे नहीं होता, ये बात ध्यान रखें.
* बल्कि सच्चाई तो ये है कि आप ख़ूबसूरत दिखेंगी, तभी आप में कॉन्फिडेंस भी आएगा.
* हां ऑफिस लुक के लिए मेकअप एकदम नेचुरल रखें. हैवी फाउंडेशन को तो भूल ही जाएं.
* कॉम्पैक्ट पाउडर, नेचुरल आईशैडो, मस्कारा, ब्लश और लिप ग्लॉस आपको प्रोफेशनल लुक देने के लिए काफ़ी हैं.
* ऑफिस पार्टीज़ के लिए मेकअप करते समय ब्लशर ज़रूर इस्तेमाल करें. ये आपको ड्रेसी और पॉलिश्ड लुक देगा.
यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)
5) नाइट पार्टी मेकअप
* बोल्ड आई मेकअप लुक अपनाएं.
* बेस मेकअप हैवी ही रखें.
* ब्राइट आईशैडो अप्लाई करें. ब्रो लाइन को ग्लिटरिंग हाइलाइटर से हाइलाइट करें.
* मस्कारा के डबल स्ट्रोक लगाएं और काजल लगाकर स्मज कर दें.
* स्मोकी आई मेकअप भी नाइट लुक के लिए ग्लैमरस लगता है.
* विंग्ड आई लाइनर ट्राई करें. कलर्ड आई लाइनर भी सिलेक्ट कर सकती हैं. साथ में ख़ूब सारा काज़ल लगाएं.
* पार्टी में जा रही हैं, तो मेकअप में शिमर-ग्लिटर ऐड करें. इससे परफेक्ट पार्टी लुक मिलेगा.
* शिमरी ब्लशर अप्लाई करें.
* नाइट लुक के लिए रेड या बेरी लिपस्टिक परफेक्ट होती है. आप चाहें, तो बोल्ड आईज़ के साथ न्यूड लिपस्टिक लुक भी ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन का मेकअप (ब्राइडल मेकअप) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप (Best Indian Bridal Makeup Step By Step)

यदि आप भी कॉन्टेक्ट लेंस (Contact Lenses) लगाती हैं तो आई मेकअप (Makeup) करते समय आपको 10 बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा. ख़ास पार्टी-फंक्शन में जाते समय महिलाएं चश्मा पहनना पसंद नहीं करतीं इसलिए ऐसे समय में यो कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं. इससे उन्हें किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ता. लेकिन कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय आई मेकअप बहुत ध्यान से करना चाहिए. आप भी यदि कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं, तो आपको भी आई मेकअप करते समय 10 बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
1) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने से पहले माइल्ड हैंड वॉश से हाथ धोकर साफ़ तौलिए से पोंछ लें. कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय विशेष सावधानी बरतें, वरना आंखों में जलन आदि की शिकायत हो सकती है.
2) पहले कॉन्टेक्ट लेंस लगाएं, उसके बाद आई मेकअप करें, क्योंकि आई मेकअप के बाद कॉन्टेक्ट लेंस लगाते वक़्त यदि आपसे छोटी-सी भी भूल हो गई, तो आपका आई मेकअप पूरी तरह बिगड़ सकता है. अतः आई मेकअप से पहले कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर उसे सेट होने दें.
3) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप की शुरुआत करें. आई मेकअप की शुरुआत आई शैडो से करें. पलकों पर हल्के हाथों से आई शैडो लगाएं.
यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
4) आई शैडो लगाने के बाद आंखों पर आई लाइनर अप्लाई करें.
5) आख़िर में आई मेकअप को कंप्लीट लुक देने के लिए मस्कारा लगा लें.
6) आंखों के अंदर की तरफ कुछ भी न लगाएं. कई महिलाएं अंदर की तरफ काजल लगाती हैं जिससे आंखों में जलन हो सकती है और नुकसान भी पहुंच सकता है. काजल लगाना ही है तो बाहर की तरफ लगाएं, लेंस लगाने के बाद आंखों के अंदर की तरफ काजल न लगाएं.
यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)
7) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप करते वक़्त न स़िर्फ सावधान रहें, बल्कि जल्दबाज़ी करने की ग़लती भी न करें. जल्दबाज़ी में आप आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप आराम से करें.
8) आई मेकअप रिमूव करने से पहले कॉन्टेक्ट लेंस निकाल लें. उसके बाद मेकअप रिमूव करें.
9) आई मेकअप रिमूव करने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें.
10) कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग करते समय मेकअप करने में भी जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए और मेकअप निकालने में भी सावधानी बरतनी चाहिए. आप हल्के हाथों से धीरे-धीरे आई मेकअप रिमूव करें.
सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:

कम उम्र की दिखना है तो मेकअप (Makeup) के कुछ ईज़ी ट्रिक्स (Easy Tricks) सीख लें. सही मेकअप ट्रिक्स (Makeup Tricks) से आप अपनी उम्र से 10 साल छोटी नज़र आ सकती हैं. हम महिला ये चाहती है कि वो अपनी असली उम्र से कम उम्र की नज़र आए. आप अपनी ये ख़्वाहिश मेकअप से पूरी कर सकती हैं. यदि आपको मेकअप की सही टेकनीक पता है, तो आप अपनी उम्र से 10 साल छोटी नज़र आ सकती हैं. आइए, हम आपको बताते हैं यंग नज़र आने के ईज़ी मेकअप टिप्स (Easy Makeup Tips).
कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप:
1) कम उम्र की दिखने के लिए मैट बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें, इससे चेहरे पर उभर आए उम्र के संकेत छिप जाते हैं, जबकि ग्लॉसी मेकअप से ये ज़्यादा हाईलाइट होते हैं.
2) फाउंडेशन लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि फाउंडेशन आपकी स्किन से मैच करता हो. गोरी दिखने के लिए लाइट शेड का फाउंडेशन न लगाएं, इससे आपकी ख़ूबसूरती निखरने के बजाय और बिगड़ जाएगी.
3) मेकअप करते समय प्राइमर का इस्तेमाल भी सोच-समझकर करें. यंग लुक के लिए पाउडर बेस वाला प्राइमर न इस्तेमाल करें, इससे आपके चेहरे की झुर्रियां साफ़ नज़र आ जाएंगी. जवां नज़र आने के लिए मॉइश्चराइज़र बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करें, इससे चेहरे की झुर्रियां कम नज़र आती हैं. यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो जेल बेस्ड प्राइमर लगाएं.
4) यंग लुक के लिए कंसीलर का इस्तेमाल भी ज़रूरी है. उम्र बढ़ने के साथ ही आंखों के नीचे और नाक के आसपास की त्वचा पर दाग-धब्बे नज़र आने लगते हैं. ऐसे में कंसीलर द्वारा इन दाग-धब्बों को आसानी से छुपाया जा सकता है. लेकिन कंसीलर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कंसीलर चेहरे के सिर्फ उन हिस्सों पर लगाएं जहां पर दाग-धब्बे हों, पूरे चेहरे पर कंसीलर लगाकर आप अपना लुक बिगाड़ सकती हैं इसलिए ऐसा बिल्कुल न करें. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कंसीलर का शेड आपकी स्किन से रंग से मेल खाता हो. दाग-धब्बे वाले हिस्से पर भी ज़रूरत से ज़्यादा कंसीलर न लगाएं.
यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)
5) मिनटों में यंग नज़र आने के लिए नॉर्मल फाउंडेशन के बजाय थ्री इन वन फाउंडेशन अप्लाई करें. इससे चेहरे पर मेकअप की लेयर कम नज़र आएंगी और आप यंग व फ्रेश नज़र आएंगी.
6) आई मेकअप लाइट रखें यानी आपके लिप और आई मेकअप में दो शेड का फर्क होना चाहिए. कम उम्र की दिखने के लिए पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का आईशैडो अप्लाई करें. आई मेकअप के लिए डार्क कलर्स का इस्तेमाल न करें.
7) आईब्रोज़ को भी ज़रूरत से ज़्यादा हाईलाइट न करें, ऐसा करने से आपको आर्टिफिशियल लुक मिलेगा. नैचुरल ब्यूटी के लिए मिनिमल मेकअप ही करें.
8) जरूरत से ज्यादा मस्कारा न लगाएं. ऐसा करने से आंखों पर ध्यान जाता है और झुर्रियों पर भी नज़र पड़ जाती है.
यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें नेल पॉलिश और पाएं सफलता (Best Nail Polish Colours For Your Zodiac Sign)
9) लिप मेकअप करते समय यंग लुक के लिए फ्रेश और ब्राइट शेड्स का इस्तेमाल करें. लिप मेकअप के लिए आप कोरल, ऑरेंज, पिंक आदि कलर्स का इस्तेमाल करें. इससे आपकी उम्र 8-10 साल कम नज़र आएगी.
10) यंग लुक के लिए स्ट्रेटनिंग करवाकर बालों को न्यू लुक दें. स्ट्रेट बाल आपको यंग और फ्रेश लुक देंगे.
ऐसे पाएं नो मेकअप लुक, देखें वीडियो:

लिपस्टिक (Lipstick) लगाने का सही तरीका यदि आपको मालूम है, तो आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी. अक्सर जब हम किसी पाटी-फंक्शन में जाते हैं, तो कुछ समय के बाद, ख़ासकर कुछ खाने या पीने के बाद हमारी लिपस्टिक फिकी पड़ जाती है या निकल जाती है. कई बार लिपस्टिक पूरी तरह से नहीं निकलती, लेकिन बीच में से निकल जाती है, जो देखने में बहुत खराब लगती है. यदि आप भी चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे, तो 5 तरीके से लगाएं लिपस्टिक, ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी और बीच में से मिटेगी भी नहीं.
इन 5 तरीकों से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक
1) होंठों को मॉइश्चराइज़ करें
स्वस्थ-सुंदर-कोमल होंठ ही ख़ूबसूरत नज़र आते हैं इसलिए अपने होंठों का ख़ास ख़्याल रखें. इसके लिए रोज़ाना सोने से पहले अपने होंठों को मॉइश्चराइज़ करें. इसके लिए आप होंठों पर कोई कोल्ड क्रीम या देशी घी भी लगा सकती हैं. इसके साथ ही होंठों पर शहद और चीनी लगाकर होंठों को स्क्रब भी करती रहें.
2) ऐसे करें लिपस्टिक लगाने की शुरुआत
लिपस्टिक लगाने की शुरुआत लिप पेंसिल से करें. सबसे पहले लिप पेंसिल से होंठों को आउटलाइन करें. लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे इसके लिए लिप पेंसिल से पूरे होंठों पर एक कोट लगाएं. लिप पेंसिल लंबे समय तक टिकी रहती है इसलिए पूरे होंठों पर लिप पेंसिल लगाना ज़रूरी है.
3) लिप ब्रश से लगाएं लिपस्टिक
लिप ब्रश से लिपस्टिक लगाने से लिपस्टिक होंठों पर एक जैसी अप्लाई होती है और दिखने में भी अच्छी लगती है. लिपस्टिक लंबे समय तक टिके इसके लिए ज़रूरत से ज़्यादा लिपस्टिक न लगाएं, क्योंकि इससे आपको कोई फ़ायदा नहीं होगा. आप लिपस्टिक का स़िर्फ एक कोट ब्रश की सहायता से होंठों पर लगाएं.
यह भी पढ़ें: गोल चेहरे वाली महिलाएं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आज़माएं 5 बेस्ट मेकअप टिप्स (5 Best Makeup Tips For Round Faces)
4) ब्लॉटिंग करें
लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे और फैले नहीं इसके लिए ब्लॉटिंग बहुत ज़रूरी है. इसके लिए होंठों पर पहले टिशु पेपर रखें, फिर ब्रश पर ट्रांस्लुसेंट पाउडर या कोई भी टेल्कम पाउडर लगाकर टिशु पेपर के ऊपर अच्छी तरह लगाएं, ताकि पाउडर आपकी लिपस्टिक की एक्स्ट्रा शाइन निकाल दे और आपकी लिपस्टिक मैट नज़र आए. ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक चाय के कप या जूस के ग्लास पर नहीं चिपकेगी. साथ ही लिपस्टिक मैट फिनिश की नज़र आएगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.
5) लिपस्टिक को फ्रिज में रखें
यदि आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे, तो अप्लाई करने से कुछ घंटे पहले अपनी लिपस्टिक को फ्रिज में रख दें. लिपस्टिक को फ्रिज में रखने से लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है और फैलती भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें नेल पॉलिश और पाएं सफलता (Best Nail Polish Colours For Your Zodiac Sign)
सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:

सर्दियों (Winter) में ड्राई स्किन (Dry Skin) के लिए 10 मेकअप टिप्स (Makeup Tips) जानने बहुत ज़रूरी हैं, वरना आपका मेकअप खराब दिख सकता है. रूखी, बेजान और खींची-खींची नज़र आने वाली ड्राई स्किन को आप मेकअप से परफेक्ट लुक दे सकती हैं. सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए 10 मेकअप टिप्स ज़रूर ट्राई करें.
1) ड्राई स्किन को ऐसे करें क्लीन
मेकअप से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें, ताकि डेड सेल्स पूरी तरह निकल जाएं और चेहरा साफ़ दिखाई दे. ड्राई स्किन को क्लीन करने के लिए साबुन का इस्तेमाल कभी न करें, साबुन से चेहरे का नैचुरल ऑयल धुल सकता है. ड्राई स्किन को क्लीन करने के लिए माडल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करें.
2) ड्राई स्किन को ऐसे करें मॉइश्चराइज़
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो मेकअप की शुरुआत हमेशा मॉइश्चराइज़र से करें. मॉइश्चराइज़र से चेहरे को 4-5 मिनट तक मॉइश्चराइज़ करें, ऐसा करने से स्किन सॉफ़्ट बन जाएगी.
3) ड्राई स्किन के लिए कंसीलर
ड्राई स्किन के लिए लिक्विड या क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करें. मेकअप करते समय फाउंडेशन से लाइट शेड का कंसीलर अप्लाई करें.
4) ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन
ड्राई स्किन के लिए क्रीमी या ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग करें. ऐसा करने से आपको ग्लोइंग इफेक्ट मिलेगा.
5) ड्राई स्किन के लिए आई मेकअप
ड्राई स्किन के लिए आई मेकअप करते समय हमेशा क्रीमी आईशैडो इस्तेमाल करें, ये पाउडर बेस्ड आईशैडो से कई ज़्यादा अच्छा लुक देता है. ड्राई स्किन के लिए आई मेकअप करते समय पेंसिल आई लाइनर या काजल की बजाय लिक्विड आई लाइनर लगाएं. ये ज़्यादा अट्रैक्टिव लगता है.
यह भी पढ़ें: दुल्हन का मेकअप (ब्राइडल मेकअप) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप (Best Indian Bridal Makeup Step By Step)
6) ड्राई स्किन के लिए ब्लशर
ड्राई स्किन के लिए ब्लशर का इस्तेमाल करते समय क्रीमी या जेल बेस्ड ब्लशर को प्राथमिकता दें, इससे आपको शाइनी इफेक्ट मिलेगा.
7) ड्राई स्किन के लिए लिप मेकअप
ड्राई स्किन के लिए लिप मेकअप करते समय ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं. ग्लॉसी लिपस्टिक से होंठ ड्राई नहीं लगेंगे.
यह भी पढ़ें: सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स (10 Easy Makeup Tips For Dark Skin Tones)
ड्राई स्किन के लिए स्मार्ट मेकअप टिप्स:
8) मेकअप अप्लाई करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ कर उसे मुलायम बनाएं.
9) वॉटर बेस्ड या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें. मैट, पाउडर व ऑयल फ्री मेकअप प्रॉडक्ट से परहेज करें. इससे त्वचा और भी रूखी नज़र आ सकती है.
10) भूल से भी चेहरे पर लगाने के लिए फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें. इससे स्किन और भी ड्राई नज़र आती है.
गोरी-सुंदर स्किन के लिए घर पर ऐसे बनाएं फेस पैक, देखें वीडियो:

पार्टी मेकअप बेसिक्स
सेक्सी चीकबोन: अपने चीकबोन को और सेक्सी लुक देने के लिए ब्रॉन्ज़र सीधे-सीधे चीकबोन के नीचे अप्लाई करें. चाहें तो चीकबोन पर हाईलाइटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
फुलर लिप्स: अगर आपके लिप्स पतले हैं और आप उन्हें फुल और सेक्सी दिखाना चाहती हैं, तो न्यूट्रल टोन की लिप लाइनर पेंसिल से लिप्स की नेचुरल लाइन से बाहर लाइन ड्रॉ करें. लिपस्टिक अप्लाई करें. यहां यह ध्यान रखें कि आउटलाइन नेचुरल लाइन के बहुत ज़्यादा भी बाहर न हो. चाहें तो लिपग्लॉस अप्लाई करें या फिर ग्लॉस का एक डॉट सेंटर में लगाएं. यह सेक्सी लुक देगा.
लॉक इट: क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते समय, चाहे लिपस्टिक हो या फाउंडेशन, ड्राई फेस पाउडर ऊपर से अप्लाई करें. इससे मेकअप या आपका लुक लॉक हो जाएगा. यही बात ब्लश पर भी लागू होती है. क्रीम ब्लश के बाद उस पर
पाउडर ब्लश अप्लाई करें.
फ्लेकी मस्कारा: अक्सर मस्कारा अप्लाई करने पर यह डर बना रहता है कि वो सूखने के बाद चेहरे पर यहां-वहां बिखर जाता है, जिससे पार्टी में आपका लुक ख़राब हो सकता है. दरअसल यह सिग्नल है कि मस्कारा या तो पुराना हो गया है या फिर आप उसे यूज़ करने के बाद सील पैक नहीं करतीं. हमेशा उसका कैप टाइट बंद करें, ताकि वो ज़्यादा समय तक चले और बिखरे भी नहीं.
क्यूटिकल्स पर आई क्रीम अप्लाई करें: हाथों की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए नाख़ूनों को हेल्दी नज़र आना चाहिए. लेकिन अगर आपके पास क्यूटिकल क्रीम नहीं है, तो अलग से क्यूटिकल क्रीम ख़रीदने की बजाय ड्राई क्यूटिकल्स पर आई क्रीम लगाएं. यह उन्हें हाइड्रेट व मॉइश्चराइज़ करेगी.
ब्रॉन्ज़र का एप्लीकेशन सही रखें: अप्लाई करने से पहले दो-तीन बूंदें मॉइश्चराइज़िंग लोशन की मिक्स करके ब्लेंड करें और फिर ब्रॉन्ज़र को अप्लाई करें. इससे वो स्किन में अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाएगा और स्किन को क्लीन लुक भी मिलेगा.
हेयर कलर को फेड होने से बचाएं: हेयर कलर जब फेड होने लगता है, तो वो बहुत भद्दा लगने लगता है. इससे बचने के लिए महीने में एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट करवाएं. इससे कलर लॉक हो जाएगा और बाल भी ड्राई व डैमेज होने से बचेंगे.
फेक आईलैशेज़ पर भी मस्कारा लगाएं: इससे नकली आईलैशेज़ आपके नेचुरल लैशेज़ के साथ ब्लेंड होकर नेचुरल लुक देंगे और आंखें सुंदर नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: 10 विंटर हेयर केयर टिप्स (10 Winter Hair Care Tips)

सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स (Easy Makeup Tips) बहुत ही कारगर हैं. ये मेकअप टिप्स ट्राई करके आप अपनी सांवली त्वचा की रंगत मिनटों में निखार सकती हैं. सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स यदि आप मेकअप करते समय फॉलो करती हैं, तो आपकी त्वचा में मिनटों में नया ग्लो आ जाएगा और आप नज़र आएंगी मिस ब्यूटीफुल. यदि आपकी स्किन का शेड भी डार्क है, तो आप मेकअप के समय इन बातों को ज़रूर ध्यान में रखें:
फाउंडेशन लगाने के बेस्ट टिप्स:
1) सांवली त्वचा के लिए यलो या रिच गोल्डन टोन वाला फाउंडेशन बेस्ट होता है इसलिए आप भी मेकअप करते समय फाउंडेशन के ये शेड अप्लाई करें.
2) सांवली त्वचा वाली महिलाओं को हमेशा अपनी स्किन टोन से एक या दो शेड डार्क फाउंडेशन लगाना चाहिए. लाइट शेड का फाउंडेशन लगाकर आप गोरी नहीं नज़र आएंगी, बल्कि आपका सांवलापन और हाईलाइट हो जाएगा. इसलिए हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करता या उससे 1-2 शेड डार्क फाउंडेशन ही लगाएं.
3) जिनकी त्वचा सांवली है, उन्हें ऑरेंज टोन वाला फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए. ऑरेंज टोन वाले फाउंडेशन से आपकी सांवली त्वचा और भी डार्क नज़र आएगी इसलिए ऐसा कभी न करें.
आई मेकअप करने के बेस्ट टिप्स:
4) सांवली त्वचा वाली महिलाओं को आई शैडो के लिए वॉर्म ब्राउन, चॉकलेट, सिल्वर ब्रॉन्ज या ग्रीन शेड का चुनाव करना चाहिए, ये शेड सांवली त्वचा पर बहुत अच्छे लगते हैं.
5) सांवली त्वचा वाली महिलाओं को ब्राउन मस्कारा अप्लाई करना चाहिए. ब्राउन मस्कारा आपके कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लिमेंट करेंगा. यदि आपकी त्वचा सांवली है, तो आप ब्लैक मस्कारा न लगाएं, ब्लैक मस्कारा लगाने से आपका सांवलापन और भी उभरकर नज़र आएगा.
6) मस्कारा की तरह ही आप आई लाइनर भी ब्राउन ही लगाएं, ब्लैक आई लाइनर लगाने से बचें.
यह भी पढ़ें: फेस्टिव मेकअप के 5 आसान टिप्स (5 Easy Makeup Tips For Festive Season)
ब्लश ऑन लगाने का बेस्ट तरीक़ा:
7) ब्लश ऑन के लिए वॉर्म कॉफी शेड सलेक्ट करें, ये शेड सांवली त्वचा बहुत सूट करता है.
लिप मेकअप करने के बेस्ट टिप्स:
8) सांवली त्वचा वाली महिलाओं को लाइट शेड की लिपस्टिक लगानी चाहिए, जैसे- चॉकलेट ब्राउन, ब्राउनिश रेड आदि, ये शेड सांवली त्वचा पर अच्छे लगते हैं और नैचुरल लुक देते हैं.
9) इवनिंग पार्टी के लिए आप मोव, मरून जैसे डार्क शेड अप्लाई कर सकती हैं, लेकिन ये शेड दिन में न लगाएं.
10) सांवली त्वचा वाली महिलाओं को भूल से भी पिंक या ऑरेंज शेड की लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए, इससे आपका कॉम्प्लेक्शन और सांवला नज़र आएगा.
दीपिका पादुकोण जैसी हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें वीडियो:

आई मेकअप (Eye Makeup) तो आप रोज़ करती होंगी, लेकिन आपको क्या आई मेकअप से जुड़ी ये 5 बातें पता हैं? मेकअप करना भी एक आर्ट है और आपको यदि सही मेकअप करना आता है, तो आप अपनी ख़ूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं. आपका मेकअप हमेशा परफेक्ट हो, आप मेकअप करते समय कोई ग़लती न करें इसलिए हम आपको बता रहे हैं आई मेकअप के 5 आसान टिप्स. आप आई मेकअप के ये 5 आसान टिप्स ज़रूर ट्राई करें, ताकि आपका आई मेकअप हमेशा बेस्ट दिखे.
1) आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखें, पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जा सकता है, जिससे आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है.
2) यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो ग्रे, ब्राउन, बेज आदि शेड के आईशैडो का चुनाव आपके लिए स्मार्ट चॉइस होगी.
3) आप आईलिड के किनारे पर डार्क शेड अप्लाई करते हुए अंदर की तरफ उसे हल्का करते हुए ब्लेंड कर दें. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: 10 क्विक मेकअप टिप्स से पाएं पार्टी परफेक्ट लुक (10 Quick Makeup Tips For Party Perfect Look)
4) आईशैडो के लिए कौन-सा शेड चुनना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप मेकअप दिन के समय के लिए कर रही हैं या रात के. दिन के मेकअप के लिए ज़्यादातर न्यूड या अर्दी टोन्स का चुनाव ही बेहतर होता है. हां, रात के लिए आप अपने आई मेकअप में बोल्ड व वाइब्रेंट शेड्स चुन सकती हैं.
5) मस्कारा लगाते वक़्त ब्रश को बार-बार अंदर बाहर न करें. इससे बॉटल में हवा भर जाएगी और मस्कारा ख़राब हो सकता है. रोज़ाना इस्तेमाल के लिए वॉटरप्रूफ़ मस्कारा न ख़रीदें. अगर आपके आईलैशेज नेचुरली घने हैं तो क्लीयर या ट्रांसपरेंट मस्कारा चुनें.
सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:

मेरी आंखें बहुत छोटी हैं और काजल लगाने पर आंखें अच्छी नहीं लगतीं, लेकिन मुझे काजल लगाना बहुत पसंद है. मुझे बताएं कि छोटी आंखों पर कैसा मेकअप करना चाहिए? क्या मेकअप से आंखें बड़ी नज़र आ सकती हैं?
जिनकी आंखें छोटी होती हैं, उन्हें बहुत सोच-समझकर आई मेकअप करना चाहिए, वरना आंखें अच्छी नहीं दिखतीं.
1) आप आई मेकअप के लिए ब्लैक की बजाय व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आएंगी.
2) आप आई लाइनर बहुत थिन यानी पतला लगाएं. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
3) इसके बाद मस्कारा लगा लें. ऐसा आई मेकअप करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
4) आप आई शैडो भी लाइट कलर का ही अप्लाई करें. इससे आपका आई मेकअप सॉफ्ट और ख़ूबसूरत नज़र आएगा.
5) यदि आपको लगता है कि आपकी आंखें बहुत ख़ूबसूरत नहीं हैं, तो आप ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाकर लिप मेकअप को हाईलाइट करें. ऐसा करने से सबका ध्यान आपके लिप मेकअप पर जाएगा और आपके आंखें हाईलाइट नहीं होंगी.
यह भी पढ़ें: मेरे नाखून बार-बार टूट क्यों जाते हैं? (10 Nail Care Tips Every One Should Know)
सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:

10 क्विक मेकअप टिप्स आपको मिनटों में पार्टी परफेक्ट बना सकते हैं. सरप्राइज़ पार्टी में जाने के लिए अगर आपके पास कंप्लीट मेकअप करने का वक़्त नहीं है, तो इन टॉप 10 क्विक मेकअप टिप्स को अपनाइए और मिनटों में नज़र आइए पार्टी परफेक्ट.
1. कंप्लीट मेकअप करने का टाइम नहीं है, तो स़िर्फ आंखों में काजल या लाइनर लगाएं और होंठों पर लिप ग्लॉस लगाकर हो जाइए पार्टी के लिए तैयार.
2. इंस्टेंट फेयरनेस के लिए चेहरे पर पहले मॉइश्चराइज़र लगाएं, उसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लगा लें. इससे आप पलभर में फेयर नज़र आएंगी.
3. यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो व्हाइट आई पेंसिल लगाएं. इससे आपकी आंखें न स़िर्फ बड़ी, बल्कि ख़ूबसूरत भी लगेंगी.
4. वक़्त की कमी के चलते आंखों का पफीनेस कम नहीं कर पा रही हैं, तो डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप आंखों का पफीनेस आसानी से छुपा सकती हैं. डार्क सर्कल्स छुपाने के लिए भी डार्क शेड का आईशैडो लगाएं.
5. इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए स्किन वाइटलाइज़र को मॉइश्चराइज़र के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, चेहरा चमक उठेगा.
यह भी पढ़ें: जानें मस्कारा लगाने का सही तरीक़ा ( Know How To Apply Mascara)
6. फेस मेकअप के लिए ज़्यादा कुछ नहीं कर सकतीं, तो स़िर्फ फाउंडेशन लगा लें. इसके लिए फाउंडेशन में दो बूंद पानी मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें.
7. आई मेकअप के लिए आपको बहुत कुछ करने की ज़रूरत नहीं, स़िर्फ ब्लैक मस्कारा लगाकर भी आप अपनी आंखों को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं.
8. आई और लिप मेकअप दोनों नहीं कर सकतीं, तो किसी एक को हाईलाइट करें, जैसे- आंखों को स्मोकी लुक दें और होंठों पर स़िर्फ लिपग्लॉस लगा लें या फिर होंठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक लगाकर आंखों में स़िर्फ काजल लगा लें.
9. होंठों की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए पहले न्यूड पेंसिल से आउटलाइन करें, फिर कलर्ड लिपस्टिक लगा लें. इससे होंठों को न स़िर्फ सही शेप मिलेगा, बल्कि होंठ ख़ूबसूरत भी नज़र आएंगे.
10. ऑफिस के बाद अचानक कहीं जाने का प्लान बन जाए, तो टिशू पेपर से चेहरा क्लीन करके टचअप कर लें. इससे आप पल भर में फ्रेश नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: भूलकर भी न दोहराएं ये ब्यूटी मिस्टेक्स ( Beauty Mistakes You Should Never Repeat)
स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें वीडियो:

पार्टी मेकअप के 5 आसान टिप्स से आप मिनटों में पार्टी लुक पा सकती हैं. पार्टी मेकअप के 5 आसान टिप्स स्टेप बाय स्टेप ट्राई करें और पार्टी में सबसे स्पेशल नज़र आइए.
पार्टी मेकअप के 5 आसान टिप्स स्टेप बाय स्टेप ट्राई करें:
1) बेस मेकअप
सबसे पहले फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट लगाकर बेस मेकअप पूरा कर लें.
2) आई मेकअप
आंखों पर स्मोकी ग्रे कलर का आईशैडो लगाएं. आंखों के बाहरी किनारों तक थिक आईलाइनर लगाएं. मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.
3) चीक मेकअप
पिंक ब्लशर से आपको सॉफ्ट लुक मिलेगा इसलिए पिंक ब्लशर से गालों को हाईलाइट करें.
4) लिप मेकअप
रेड लिपस्टिक पार्टी मेकअप के लिए बेस्ट होती है इसलिए पार्टी मेकअप करते समय रेड लिपस्टिक लगाएं.
5) हेयर स्टाइल
बालों की फिश ब्रेड्स (चोटी) बनाकर बन बनाएं और ऊपर से फ्रेश रेड रोज़ लगाएं. पार्टी मेकअप के लिए ये हेयर स्टाइल बेस्ट है.
जानें पार्टी मेकअप के आसान टिप्स, देखें वीडियो:

मेकअप कर लेना ही काफी नहीं होता, मेकअप की सही टेकनीक भी उतनी ही ज़रूरी है. मिस ब्यूटीफुल नज़र आने के लिए ये मेकअप टेकनीक ट्राई करें.
ये है फाउंडेशन का सही एप्लिकेशन
कई महिलाएं ज़्यादा गोरी दिखने की चाह में चेहरे पर ज़रूरत से ़ज़्यादा फाउंडेशन लगा लेती हैं, जिससे चेहरा पैची दिखने लगता है. फाउंडेशन का चुनाव सोच-समझकर करें. हमेशा स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन ही लगाएं. अगर स्किन ऑयली है तो ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. यदि स्किन ड्राई है तो मॉइश्चराइ़ज़र युक्त फाउंडेशन लगाएं.
ये है कंसीलर अप्लाई करने का सही तरीका
अक्सर महिलाएं स्किन टोन को नज़रअंदाज़ करते हुए चेहरे पर ज़रूरत से ़ज़्यादा हल्के रंग का कंसीलर लगा लेती हैं, जिससे चेहरा अजीब दिखने लगता है. आप ऐसा न करें. हमेशश स्किन कलर से मैच करता हुआ या फिर एक शेड लाइट कंसीलर का ही इस्तेमाल करें.
ये मॉइश्चराइज़र लगाने का सही तरीका
कुछ महिलाएं मॉइश्चराइज़र लगाने के तुरंत बाद गीले चेहरे पर ही मेकअप करना शुरू कर देती हैं. यह ग़लत है, मॉइश्चराइज़र अप्लाई करने के बाद स्किन को सूखने दें. मॉइश्चराइज़र लगाने के 10 मिनट बाद ही मेकअप करना शुरू करें.
ये है ब्लेंडिंग का सही तरीका
कई महिलाएं मेकअप को ठीक तरह से ब्लेंड नहीं करतीं. इससे भी मेकअप का सही इ़फेक्ट नज़र नहीं आता. मेकअप को सही तरीके से ब्लेंड करना बहुत ज़रूरी है. फाउंडेशन, आईशैडो, ब्लशर आदि अप्लाई करने के बाद उन्हें अच्छी तरह ब्लेंड करें. इससे मेकअप नेचुरल लगेगा.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक
ऐसे करें लिप लाइनर का चुनाव
लिप लाइनर अप्लाई करते समय अपने लिप कलर को ध्यान में रखें. होंठों के रंग से ़ज़्यादा गहरे या हल्के कलर का लिप लाइनर अप्लाई करने से परहेज करें. साथ ही अगर होंठ फटे हैं, तो लिप मेकअप करने से पहले होंठों पर लिप बाम लगाएं. इससे होंठ सॉफ्ट रहेंगे और लिप मेकअप अप्लाई करना भी आसान होगा.
ये है आईलाइनर लगाने का सही तरीका
आई मेकअप अगर सही तरीके से अप्लाई न किया जाए, तो आंखों की ख़ूबसूरती निखरने के बजाय बिगड़ जाती है. आईलाइनर ठीक तरह से न लगाने से आंखें छोटी या बहुत बड़ी नज़र आ सकती हैं. अगर आपको लिक्विड आईलाइनर अप्लाई करना नहीं आता, तो पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल करें. आईलाइनर हमेशा बाहर से भीतर की ओर ले जाते हुए लगाएं. आईलाइनर लगाते समय पलकों को ज़ोर से न खींचें. इससे लाइनर का शेप बिगड़ सकता है.
ये है मेकअप शेड्स सिलेक्ट करने का सही तरीका
कई महिलाएं बिना सोचे-समझे किसी भी समय गाढ़े रंग का मेकअप, जैसे- लिपस्टिक, आईशैडो, ब्लशर इत्यादि अप्लाई कर लेती हैं, जो देखने में बहुत भद्दा लगता है. आप ऐसा न करें. दिन के समय लाइट और नेचुरल मेकअप अप्लाई करें तथा शादी-ब्याह, पार्टी जैसे स्पेशल ओकेज़न्स पर डार्क शेड्स अप्लाई करें.
ये है स्मार्ट आइडिया
पार्टी-़फंक्शन में अक्सर महिलाएं हैवी मेकअप करती हैं, जो ख़ूबसूरत नज़र आने की बजाय आर्टिफ़िशियल लुक देता है. साथ ही हैवी मेकअप करने से उम्र ज़्यादा नज़र आती है. आप ऐसा करने से बचें. आंखों या होंठों में से किसी एक का ही मेकअप हाईलाइट करें.