- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
pictures
Home » pictures

विवेक दहिया 8 नवम्बर को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और उनके इस सेलिब्रेशन को उनकी प्यारी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी ने और भी ख़ास बना दिया. टीवी के इस फ़ेवरेट कपल ने इस मौक़े को सेलिब्रेट करने के लिए दुबई को चुना. दुबई में दोनों ने स्काई डिनर का मज़ा लिया और सोशल मीडिया पर इस ख़ास डिनर डेट की तस्वीरें भी शेयर कीं जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
इस स्काई डिनर डेट की पिक्चर्स वाक़ई बेहद खूबसूरत हैं. दोनों के बैकड्रॉप में दुबई का खूबसूरत शानदार नज़ारा दिखाई दे रहा है. जगमगाती रोशनी के बीच हवा में इस तरह डिनर प्लान करना बताता है कि दिव्यांका अपने पति विवेक से कितना प्यार करती हैं. दोनों काफ़ी प्यार में डूबे हुए और बेहद खुश नज़र आ रहे थे.
दुबई के इस हैंगिंग रेस्टौरेंट में दोनों ने एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. इस मौक़े पर दिव्यांका ने ग्रीन और विवेक ने रेड कलर के कपड़े पहने थे जो काफ़ी ब्राइट लग रहे थे. दिव्यांका ने कैप्शन में विवेक के लुक की तारीफ़ भी की है कि वो दिन ब दिन जवान होते जा रहे हैं और इससे पहले कि वो टीन एज यानी किशोरअवस्था में पहुंचे उनके सारे सपने सच हो जाएं इसकी दुआ दिव्यांका ने की है…
विवेक ने भी डिनर की पिक्चर्स शेयर कर लिखा है कि आसमान में डिनर इनके द्वारा आयोजित किया गया है… यानी ये प्लान दिव्यांका का था.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

करीना कपूर और सैफ़ अली खान के छोटे बेटे हाल ही में छः महीने के हुए हैं और अभी-अभी वो मालदीव से मम्मी-पापा और भाई तैमूर संग छुट्टियाँ मनाकर लौटे हैं. ट्रिप से लौटते हुए नन्हे जेह की पहली साफ़ झलक लोगों को दिखी और फैंस उनकी क्यूटनेस पर फ़िदा हो गए. लेकिन अब और एक बेहद प्यारी तस्वीर वायरल हो गई है जिसकी क्यूटनेस के आगे सब फेल हैं… जी हां, ये पिक्चर भी है तो जेह की लेकिन उसमें उनकी बहन यानी सोहा अली खान की बेटी इनाया उनको किस्सी करती नज़र आ रही हैं.
ये तस्वीर जेह की पहली राखी की है, जिसमें बहन इनाया उन पर बेशुमार प्यार लुटाती दिख रही हैं. इस तस्वीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और काफ़ी कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस पिक्चर में सोहा ने कैप्शन दिया है पहली राखी!
लोग इस पिक्चर में जेह के प्यारे एक्सप्रेशन पर पूरी तरह फिदा हो गए.
इससे पहले सोहा ने तैमूर और इनाया की भी राखी की पिक्चर शेयर की थी जिसमें तैमूर पापा सैफ़ की गोद में बैठे थे और इनाया अपनी मम्मी सोहा की गोद में बैठ तैमूर को राखी बांधती दिख रही थीं. इसमें सोहा ने सारा और इब्राहिम को मिस करने की बात कैप्शन में उनको टैग करके लिखी थी.
दरअसल 22 अगस्त यानी राखी के दिन ही सैफ़-करीना मालदीव ट्रिप से लौटे, जिसके बाद दोनों भाइयों यानी तैमूर और जेह ने कज़िन इनाया से राखी बंधवाई.
सोहा ने तैमूर की पिक्चर पहले ही शेयर की और अब जेह की इतनी क्यूट पिक्चर शेयर की है जिसको लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि सैफ़ परिवार संग अपना 51वां जन्मदिन मालदीव में सेलिब्रेट करने गए थे, जिसके बाद वो रविवार को लौट आए!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

इन दिनों कलर्स पर एक अलग तरह का शो आ रहा है जो एक नाचनेवाली के संघर्ष को दिखाता है कि समाज किस तरह एक नाचनेवालीके प्रति मन में ग़लतफ़हमियाँ रखता है और उसे हीन समझता है. हालाँकि शुरुआत में ही ये शो विवादों में आ गया था जब लोगों को लगा कि इसमें नाच-गाना करके कमानेवालों को ग़लत तरीक़े से दर्शाया गया है लेकिन शो से अब साफ़ हो गया है कि ऐसा कुछ नहीं है.
इस शो के लीड रोल में हैं श्रुति शर्मा जो इसमें चमचम रानी बनकर नाचती हैं और अपने छोटे भाई बहनों का ख़याल रखती हैं. उनका शो में असली नाम कहानी है,
इसी शो में मोनालिसा भी नेगेटिव शेड में दिख रही हैं और मोना के अनुसार ये उनका ड्रीम रोल है.
बात श्रुति की करें तो नामक इस्क का ने उन्हें एक नई पहचान दी है, हालाँकि उनको पहले भी नज़र में और गठबंधन में देखा जा चुका है, गठबंधन में वो आईपीएस धनक पारेख के किरदार में दिखी थीं.
टीवी शो नज़र में भी उनके साथ मोनालिसा नज़र आई थीं.
नमक इस्क का श्रुति के लिए इसलिए भी ख़ास है क्योंकि उनको पहचान ही मिली थी इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरस्टार से, जी हां करन जौहर और रोहित शेट्टी के इस रीयलिटी शो में उनको चुना गया था और उसके बाद वो टीवी इंडस्ट्री में आई.
डान्स करना उनका शौक़ ही नहीं पैशन भी है, इसलिए शो में डान्सर की भूमिका से वो खुद को कनेक्ट कर पाती हैं. शो में वो चमचम रानी बनकर डान्स करती हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी दुश्मन उनकी ख़ूबसूरती ही बन जाती है और फिर शुरू होती है अलग ही तरह की कहानी! शो के उनके साथ लीड में हैं आदित्य ओझा जो युग प्रताप सिंह का रोल कर रहे हैं और उनको नचानेवालियों से सख़्त नफ़रत है.
शो की कहानी काफ़ी दिलचस्प और ड्रामा से भरपूर है लेकिन इस शो के श्रुति के लुक ने सबको मोह लिया. वो चमचम रानी से लेकर कहानी तक के लुक में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि नज़रें उनपर से हटती ही नहीं. उनका ट्रेडिशनल लुक उनकी मासूमियत को और भी निखारता नज़र आता है. इसलिए दर्शक भी उनके इन लुक्स के दीवाने हो गए! आप भी देखें उनका ये ख़ास अंदाज़-
ट्रेडिशनल ही नहीं वो फ़्यूज़न स्टाइल भी बेहद क्लासी अंदाज़ में कैरी करती हैं और उतनी ही हसीन लगती हैं-
मॉडर्न ड्रेसेज़ में भी वो बेहद क्यूट लगती हैं और उन पर हर स्टाइल और आउटफिट जंचता है-
और शो में उनका चमचम रानी वाला लुक तो कमाल ही है, डान्स के साथ साथ एक्टिंग और एक्सप्रेशन देना इतना आसान नहीं होता लेकिन श्रुति ने इसे बेहद सहज तरीक़े से किया-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

करणवीर बोहरा इन दिनों कनाडा में हैं जहां उनकी ससुराल है. वो अपनी पत्नी टीजे सिद्धू के साथ वहां गए हुए हैं क्योंकि टीजे प्रेगनेंट हैं और कपल अपने तीसरे बच्चे को वेल्कम करनेवाला है.
इस बीच करण की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करण ने अंडरवियर पहना हुआ है और उन्होंने बाथरूम से सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है मज़ेदार कैप्शन. करण ने लिखा है कि मुझे कपड़े उतारने के लिए मालदीव जाने की ज़रूरत नहीं.
ग़ौरतलब है कि इन दिनों टीवी से लेकर फ़िल्मी सितारे तक मालदीव में छूटियों का लुत्फ़ उठा रहे हैं और वहां जाकर हॉट तस्वीरें भी पोस्ट करते हैं.
करण ने आगे लिखा है कि बहुत लोग मुझसे सवाल करते हैं कि मैं ऐक्टर हूं तो क्या मेरे सिक्स पैक एब्स नहीं हैं, उनके लिए मैं बताना चाहूंगा कि मैं अपने शरीर के लिए क्या क्या क्या करता हूं. इसके बाद करण ने अपने डायट और फ़िटनेस के फंडों के बारे में बात की कि पिछले एक साल से वो योगा और डायट के रहे हैं.
यह तस्वीरें और करण का कैप्शन इतना वायरल हो गया कि सिंगर इला अरुण भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं. उन्होंने मज़ाक़ में करण को हिदायत दी कि वो ससुराल में हैं तो उन्हें ससुराल की लाज रखनी चाहिए और उन्हें कम से कम वहां तो ढंग के कपड़े पहनने चाहिए. इला ने लिखा कि सारे कपड़े उतार फेंके ये कहां का फ़ैशन हुआ.
इला का यह कॉमेंट लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और करण ने भी उनको जवाब दिया कि एक ऐक्टर को शर्म नहीं करनी चाहिए!

सना खान ने जबसे गुपचुप तरीक़े से मौलाना अनस से निकाह किया तबसे वो खबरों में हैं और अब अपने निकाह के बाद वो रोज़ नई नई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अपनी मेहंदी की तस्वीरें तो वो पहले ही शेयर कर चुकी थीं लेकिन अब उसके रंग को लेकर उन्होंने अपने पति के लिए रोमांटिक पोस्ट लिखी है.
सना ने मेहंदी लगे हाथों की तस्वीर डाली और कैपशन लिखा- अगर मेरा इश्क़ इतना पाक ना होता, तो मेरी मेहंदी का कलर इतना डार्क ना होता!
कुछ लोगों को यह पोस्ट रोमांटिक लगी, कुछ को बेहद प्यारी. सना को काफ़ी अच्छे कमेंट्स मिल रहे हैं इस पोस्ट पर.
ग़ौरतलब है कि सना और अनस ने 20 नवम्बर को शादी की थी. तब सना ने पोस्ट शेयर करके लिखा था कि हमने अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखे और जन्नत में दोबारा मिलाए.
बताया जाता है कि सना और मौलाना अनस को पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज़ खान ने मिलवाया था. सना ने धर्म की राह पर चलने के लिए बॉलीवुड भी छोड़ दिया था और फिर अचानक शादी कर सबको हैरत में डाल दिया था.
Photo courtesy: Instagram

काजल अग्रवाल इन दिनों अपने हनीमून पर हैं और वो मालदीव के खूबसूरत नज़ारों का मज़ा भी ले रही हैं और पति गौतम के साथ खुलकर रोमांस भी कर रही हैं. इतना ही नहीं काजल कई तस्वीरें फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं ताकि वो भी मालदीव की ख़ूबसूरती में क़ैद हो जाएं!
हाल ही में काजल ने जो पिक्स शेयर की उनमें बेहद ही सुंदर नजारा देखने को मिला. काजल ने अपने अंडरवॉटर बेडरूम की तस्वीरें शेयर कीं. पानी के अंदर बना उनका बेडरूम बहुत ही आलीशान है और वो चारों तरफ़ मछलियों से घिरी हैं. काजल ने लिखा भी है कि ये मुझे देख रही हैं या मैं इन्हें!
आप भी देखें उनके इस ड़्रीमी हनीमून की तस्वीरें!
इसमें काजल थोड़ा फिटनेस और वर्कआउट की प्रैक्टिस करने की कोशिश में हैं ताकि हनीमून की ख़ुशी में सेहत नज़रअंदाज़ ना हो जाए! एक फ़ैन ने तो काजल ke कैप्शन और पिक पर कमेंट करते हुए इसे मर्मेड योगा बताया है!

रूपल पटेल जो कोकिला मोदी के नाम से ज़्यादा मशहूर हैं, उनसे आज पूरा देश जानना चाहता है कि रसोडे में कौन था. देखें उनका रिवाइंड लुक. कैसी नज़र आती थीं वो यंग एज और बचपन में.
शिल्पा शिंदे को भाबीजी घर पर हैं के लुक में बेहद पसंद किया गया था और बिग बॉस की विनर बनकर फिर साबित किया उन्होंने कि वो सबकी फ़ेवरेट हैं. देखें उनका रिवाइंड लुक.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जया यानी दिशा वकानी का यह अंदाज़ आपने नहीं देखा होगा. देखें कैसी लगती थीं वो टीनएज और बचपन में.
उर्वशी ढोलकिया काफ़ी फ़ेमस हैं. उनका बेबाक़ अंदाज़ सबको पसंद है. देखें उनका टीनएज लुक और चाइल्डहुड लुक.

वर्ल्ड ग्रैटीट्यूड डे यानी विश्व आभार दिवस 21 सितंबर को मनाया जाता है और इस दिन हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं हर उस बात के लिए जो हमें जीवन में उन्होंने दिया है. इसके अलावा हम उन लोगों का भी दिल से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया, किसी ना किसी तरह से हमें बेहतर महसूस कराया. हमें बेहतर करना सिखाया और बेहतर इंसान बनाया.
अनुष्का शर्मा ने अपने बेबी बंप के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है और भावनात्मक नोट लिखा है जिसका निचोड़ यह है कि उन लोगों का दिल से आभार जिन्होंने किसी ना किसी तरह से मेरे साथ अच्छा बर्ताव किया, मुझपर मेहरबान रहे और मुझे उनकी वजह से यह एहसास हुआ कि दुनिया में अच्छाई है और अब वक़्त है कि मैं भी उनसे यह सब सीखकर उसी काम और व्यवहार को आगे बढ़ाऊँ!
अनुष्का ने एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की है. वो पूल में स्विम सूट में हैं और उनके चेहरे पर अलग ही ग्लो है, मातृत्व की खुशी साफ़ झलक रही है.

सारा अली खान एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं और इसका लेटेस्ट सबूत है उनकी ये इंस्टाग्राम पोस्ट जिसमें समंदर के किनारे वो खड़ी हैं, इस पोस्ट में सबसे अलग जो है वो है उनका लिप कलर जो एकदम नीला है.
सारा ने लिखा भी है बैक टु ब्ल्यू!
सारा ने कैज़ुअल कपड़े पहने हैं, जिसमें वाइट टी शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स हैं. साथ ही उन्होंने पहने हैं यलो स्लिप ऑन्स.
सारा के साथ एक बंदा भी इस तस्वीर में नज़र आ रहा है और लोग उनके बारे में भी जानने को उत्सुक हैं. दरसल ये बंदा है Orhan Awatramani जो एक एक्टिविस्ट है लेकिन सारा का बेस्ट फ़्रेंड भी. दोनों ने साथ में पढ़ाई भी की है.
सारा का यह अलग अनोखा अंदाज़ भी लोगों को पसंद आ रहा है इसलिए उनके नीले होंठों को देख लोग कह रहे हैं कि अजीब तो है पर अलग भी. फैंस ने सारा की इस पोस्ट पर भरपूर प्यार बरसाया है और यहां तक कि आमिर खान की बेटी ईरा ने भी कमेंट किया है कि उन्हें लिपस्टिक बेहद पसंद आई.
फैंस ने भी इस लिप कलर को काफ़ी पसंद किया है और वो उनके कमेंट्स से ज़ाहिर भी हो रहा है. लोग काफ़ी उत्साहित लगे सारा के इस लिप कलर को लेकर. सभी कह रहे हैं- वूहु, यह लिस्पस्टिक.
सारा का हर मेकअप लुक या स्टाइल लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन जाता है. सारा हैं ही इतनी स्टाइलिश.

हिना ख़ान को फैंस बेहद चाहते हैं और उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरों ने तो सबके होश उड़ा दिए हैं. हिना इनमें बेहद हॉट लग रही हैं और फैंस उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पा रहे.
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और उनको चाहने वाले भी यहां कम नहीं. सारा ने हाल ही में मंडे मूड वाली कुछ पिक्स शेयर की जिनमें वो बेहद फ्रेश नज़र आ रही हैं. फ़्रेशनेस से भरी इन तस्वीरों ने फैंस को भी रिफ़्रेश कर दिया और उनका मंडे मूड भी बन गाया था.
इस पिक में सारा ने थोड़ा फन का सहारा लिया है और अपने बालों पर खुद ही कमेंट किया है. लोगों को उनका यह अंदाज़ भी पसंद आया.
अंकिता लोखंडे अपनी लेटेस्ट पोस्ट में गुलाबी साड़ी में लिपटी नज़र आई और फैंस को साड़ी में सिमटी उनकी यह अदा बेहद पसंद आई. लोग उनपर लट्टू हो गए और पारंपरिक लिबास में उनकी सादगी फैंस के दिल को लुभा गई. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई.
जेनिफ़र विंगेट की फैंस की फ़ेहरिस्त बहुत लंबी है और वो हर रूप में फैंस को बेहद पसंद आती हैं. इन ब्लैक और वाइट तस्वीरों में तो वो ग़ज़ब ढा रही हैं.
अनन्या पांडे अपनी क्यूट अदाओं से सबको बेहद प्यारी लगती हैं और उतनी ही प्यारी वो लग रही हैं इस देसी अंदाज़ में भी, जिन्हें फैंस का भी भरपूर प्यार मिल रहा है.
विद्या बालन तो हमेशा ही साड़ी में बहुत शालीन नज़र आती हैं और गणपति के अवसर पर उनका यह पारंपरिक अंदाज़ और भी प्यारा लग रहा है. फैंस हमेशा ही उनके इस अंदाज़ और टैलेंट के क़ायल रहे हैं
सुरभि ज्योति फ़ैशन क्वीन से कम नहीं. वो जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही स्वीट भी. उनकी स्वीटनेस की गवाही दे रही हैं ये पिक्स जिन्हें फैंस कर रहे हैं बेहद पसंद.
निया शर्मा ट्रेंड सेटर हैं और उनका स्वैग एक अलग ही लेवल का है. उनकी यही अदा तो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है और उनके फैंस भी उनके इस बोल्ड अंदाज़ पर हमेशा ही फ़िदा दिखते हैं. हाल ही में ख़तरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की विनर बनके उन्होंने साबित कर दिया कि वो काफ़ी टफ भी हैं.
मौनी रॉय सबसे सेक्सी नागिन थीं और अब उन्हें देखकर लगता है कि इन्हें ऊपरवाले ने अपने हाथों से गढ़ा है. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक में वो हर लुक में बेहद प्यारी लगती हैं और उनकी ओणम के अवसर पर शेयर की गई लेटेस्ट पिक्स ने तो फैंस को दीवाना बना दिया. सफ़ेद सूट में वो किसी परी से कम नहीं लग रहीं.

घर का मुख्य कमरा होता है लिविंग रूम क्योंकि सबसे पहले लोग इसे ही देखते हैं. कोई मेहमान आ जाए तो वो लिविंग रूम देख के ही आपकी जीवनशैली और व्यक्तित्व का अंदाज़ा लगा लेते हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि लिविंग रूम आकर्षक और सकारात्मक ऊर्जा वाला हो. ख़ास आपके लिए हम लाए हैं ये डेकोर आइडियाज़ ताकि आप भी अपना घर सजा सकें.

बच्चन परिवार ने पारंपरिक अन्दाज़ में मनाई होली (Bachchan Family Celebrates Holi In Traditional Way)
अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार के साथ होलिका दहन की परंपरा में हिस्सा लिया और साथ ही देशवासियों को भी होली की शुभकामनायें दीं… उन्होंने ट्विटर पर ये तस्वीरें share कीं और हर तस्वीर के साथ एक संदेश भी दिया.
ये celebration पूरे पारम्परिक अन्दाज़ में किया गया था, अमिताभ ने अपनी पोती आराध्य को भी आशीर्वाद दिया और गुझिया की पिक भी share की
आप भी देखें ये तस्वीरें…
अमिताभ ने इस तरह इन तस्वीरों के साथ ये संदेश ट्वीट किया… T 2730 – the Holika has been burnt and the prayers done .. the ’tilak’ colours put .. and the special sweetmeat for the occasion ‘gujiya’ consumed ..