- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
raj kundra
Home » raj kundra

शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं. अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक वो अपनी खूबसूरत फोटोज़्-वीडियोज़् भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके कॉमिक, मोटिवेशनल और फिटनेस वीडियोज़् का फैंस को इंतज़ार रहता है, लेकिन अब फैंस ये सब नहीं देख पाएंगे. न ही अब शिल्पा के मोस्ट अवेटेड संडे बिंज का मज़ा ले पाएंगे, क्योंकि शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया को बाय बाय कह दिया है और खुद ही पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.
लिख-बोर हो गई हूँ
सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का अनाउंसमेंट करते हुए शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. फोटो की जगह एक ब्लेंक स्पेस छोड़ते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “मोनोटोमी(एकरसता) से बोर हो गई हूं. सबकुछ एक जैसा ही तो दिखता है. जब तक नया अवतार नहीं मिलता, तब तक के लिए सोशल मीडिया छोड़ रही हूं.” यही पोस्ट उन्होंने ट्वीटर पर भी शेयर की है.
सोशल मीडिया पर है तगड़ी फॉलोइंग
शिल्पा शेट्टी की सोशल मीडिया पर ह्यूज फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 25.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जबकि ट्विटर पर उनके 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ऐसे में उनके सोशल मीडिया से दूर जाने के फैसले से उनके मिलियंस फैंस शॉक्ड रह गये हैं और उन्हें मिस करेंगे.
इससे पहले शेयर किया था मोटिवेशनल पोस्ट
शिल्पा ने दो दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि हमेशा खुद पर आत्मविश्वास रखिए और बेहतर इंसान बनिए. इससे पहले ऐक्ट्रेस ने दोनों बच्चों संग एक क्यूट वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके बच्चे उनका मेकअप करते नज़र आये थे. इसके अलावा उन्होंने अपने डॉग के साथ फोटोज़ भी शेयर किया था.
ट्रोल्स उन पर जमकर साध रहे हैं निशाना
शिल्पा के इस फैसले से जहाँ उनके फैंस मायूस हो गये हैं, वहीं कुछ ट्रोलर्स उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, बोर हो गई हैं तो पोर्न इंडस्ट्री के बारे में कुछ कहिए, वहीं एक यूजर ने लिखा है, “हाँ, अब पोर्न फिल्म निर्माता को सपोर्ट करें. वह सब सोशल मीडिया की सीमाओं से बाहर ऑफलाइन है.’ एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘प्लास्टिक सर्जरी करवाके आना अब’ तो दूसरे ने लिखा, ‘प्लीज अपनी बहन शमिता को भी यही सलाह दे दो.’ यूजर्स और भी कई तरह के कमेंट्स कर शिल्पा की क्लास लगा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा इन दिनों गोवा में हैं और रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग कर रही हैं. उनका पहला लुक काफी पहले ही रिवील हो चुका है. इस शो से रोहित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी हैं.

राज कुंद्रा का एक वीडितो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने लुक के चलते बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. राज सोमवार रात अपने परिवार के साथ बैटमैन मूवी देखने जूहु पीवीआर पहुंचे थे और वो बेहद फ़नी लुक में दिखे. राज ने ब्लैक हूडी से अपना पूरा फेस ढक रखा था. वो बैटमैन का लुक कॉपी कर रहे थे या पैप से बचने का ये अंदाज़ था उनका ये तो वो ही जानें, लेकिन इस लुक के चलते लोगों की ट्रोलिंग का वो शिकार हो गए.
राज इस जैकेट को पहन पूरा थिएटर घूम और और उन्होंने पैपराजी को देख हाथ से वेव भी किया.
https://www.instagram.com/reel/CbFlgcoqZpF/?utm_medium=share_sheet
जैसाकि सभी जानते हैं कि राज पोर्न फ़िल्म बनाने ke आरोप में जेल me थे और अब वो ज़मानत पर रिहा है. इसके बाद वो कम ही बाहर नज़र आते हैं और मीडिया से बचते दिखते हैं. लेकिन सोमवार को उन्होंने मीडिया को हाथ हिलाकर रेस्पॉन्स भी दिया और पोज़ भी. लेकिन लोग उनको ट्रोल करने लगे.
यूज़र्स कमेंट करने लगे कि ऐसा काम ही क्यों करते हो जो मुंह छुपाना पड़े. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि ये तो मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा. तीसरे ने कमेंट किया कि काम ऐसा करेगा तो मुंह तो छुपाना ही पड़ेगा.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
अन्य यूज़र ने कहा कि अब सुपर से ऊपर वाले काम करोगे तो यही हाल होगा.

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस साल पॉर्न बनाने के आरोप में बुरी तरह फंसे. हालात यहां तक पहुंच गए कि उन्हें जेल तक जाना पड़ा. पूरे 2 महीने तक राज कुंद्रा को जेल में रहना पड़ा. कुछ दिनों पहले उन्हें जमानत पर रिहा किया गया. जब से वो जेल से बाहर आए थे, उनका कोई बयान सामने नहीं आया था. यहां तक सोशल मीडिया से अपना अकाउंट तक राज कुंद्रा ने डिलीट कर दिया. लेकिन अब पहली बार उनका बयान सामने आया है. राज ने इस पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए अपना पक्ष रखा है.
एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये राज कुंद्रा ने अपनी बात कही है. राज का कहना है कि उनके ऊर जितने भी आरोप लगे हैं, वो सारे के सारे झूठे हैं. मीडिया के ऊपर आरोप लगाते हुए राज कुंद्रा ने कहा कि मीडिया ने उन्हें दोषी ठहराने का काम किया है. मीडिया ने उम्मीद दिलाई कि उनकी प्राइवेसी में और ज्यादा दखल नहीं दिया जाएगा. कुंद्रा ने कहा कि, “काफी सोचने समझने के बाद मैं कहना चाहता हूं कि मेरे बारे में काफी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझा जा रहा है. मैं अपनी जिंदगी में कभी भी पॉर्न फिल्में बनाने या उन्हें ऑनलाइन बेचने के काम में शामिल नहीं रहा हूं.”
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि, “मुझे इस मामले में बलि का बकरा बनाया गया है. ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है इसलिए मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं बोल सकता लेकिन मैं ट्रायल का सामना करने को तैयार हूं और मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. सच्चाई जल्द ही सामने आएगी. मेरे खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर गलत बातें फैलाई जा रही हैं. मैं साफ कह देना चाहता हूं कि मैं शर्म से अपना चेहरा नहीं छिपाऊंगा. मैं चाहता हूं कि मेरी फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना जाए.”
गौरतलब है कि पिछले महीने ही राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राज की गिरफ्तारी पर 1 महीने की रोक लगा दी थी. इसी साल जुलाई महीने में राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके दो महिने बाद सितंबर के महीने में राज को जमानत पर रिहाई मिली थी.

गूगल इंडिया ने इस साल देश में सबसे ज़्यादा सर्च किए गए भारतीय लोगों की लिस्ट जारी की है, जिसमें ऐसे लोगों का नाम शामिल है जिनके बारे में कुछ समय पहले तक सोच भी नहीं सकते थे. इस लिस्ट में टॉप पर हैं टोक्यो अलिम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा, गोल्डन बॉय में देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया था और लोग इस देसी लड़के के हर अंदाज़ को जानने को इच्छुक हो गए थे.
नीरज के बाद ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख़ के बेटे आर्यन दूसरे नम्बर पर रहे. आर्यन लगभग तीन महीने तक जेल में रहे और मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में उनको ज़मानत भी काफ़ी मुश्किल के बाद मिली, यही वजह है कि आर्यन को भी गूगल पर काफ़ी सर्च किया गया.
तीसरे नंबर पर हैं शहनाज़ गिल. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद लोग शहनाज़ की हेल्थ को लेकर परेशान थे और काफ़ी लंबे समय तक उनकी कोई खबर लोगों को नाहीं मिली तो इसी वजह से गूगल पर लोग उनके बारे में अक्सर खोज-खबर निकालने की कोशिश में रहते थे.
इसके बाद राज कुंद्रा आते हैं, ज़ाहिर सी बात है इस साल शिल्पा शेट्टी के पति राज ने भी अपने कारनामों की वजह से काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी हैं, पोर्न फ़िल्म बनाने के आरोप में वो काफ़ी समय तक जेल की हवा खाते रहे, जिसके बाद लोगों की उनमें दिलचस्पी ज़्यादा जागी और वो भी मोस्ट सर्च्ड पर्सनैलिटी में शामिल हो गए.
विकी कौशल इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहे क्योंकि कैटरीना से शादी की खबरों के चलते वो भी काफ़ी खबरों में रहे. पीवी सिंधु सातवें, बजरंग पुनिया आठवें और सुशील कुमार नौवें स्थान पर हैं और दसवें नंबर पर रहीं वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल.
वैसे एलन मस्क ने पांचवां स्थान हासिल किया है, एलन दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं.

जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में जेल गए तब से ही उन्हें लेकर मीडिया में कोई न कोई खबरें आती ही रहती है. वैसे तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपनी बातें शेयर करती रही हैं. उनके वीडियोज भी आते ही रहे हैं, हालांकि राज कुंद्रा के जेल से बाहर आने के बाद भी शिल्पा कभी किसी वीडियो या तस्वीरों में राज के साथ नजर नहीं आई थीं. यहां तक की गणेश पूजा और करवाचौथ के दौरान भी राज कुंद्रा कहीं नज़र नहीं आए थे. लेकिन राज कुंद्रा के जेल से बाहर निकलने के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है जब शिल्पा शेट्टी अपने पति राज के साथ स्पॉट हुई हैं, वो भी हाथों में हाथ डाल. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ ज्वालादेवी मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी दोनों ने ही पीले कलर के कपड़े पहन रखे हैं. दोनों की इन तस्वीरों को vinitasaman123 नाम के किसी यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
कहीं वो दोनों पंडित जी से प्रसाद लेते नज़र आ रहे हैं, तो कहीं दोनों हाथों में हाथ डाले चलते दिखाई दे रहे हैं. शिल्पा के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दे रही है, तो वहीं राज कुंद्रा भी काफी रिलैक्स नज़र आ रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है जब राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से खुद को दूर करते हुए अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे. ना तो राज कुंद्रा के साथ शिल्पा ने अपनी कोई तस्वीरें शेयर की और ना ही राज कुंद्रा ने अपनी ओर से कोई बयान दिया. लेकिन अब उन दोनों को इस तरह पब्लिक प्सेल पर साथ देखने से ऐसा लगता है मानो राज कुंद्रा दुबारा से अपनी ज़िंदगी को नॉर्मल मोड़ पर लाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं.
जानकारी हो कि एडल्ट फिल्म मामले में इसी साल जुलाई के महीने में राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके दो महीने बाद सितंबर के महीने में उन्हें जमानत मिल पाई थी. जमान पर जेल से बाहर आने के कुछ दिनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया से खुद को दूर करते हुए अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे, जिसकी वजह सो वो फिर से चर्चा में आ गए थे.

पॉर्नोग्राफी केस में भले ही राज कुंद्रा को जमानत मिल गई हो, लेकिन उनकी सोशल लाइफ अब तक नॉर्मल नहीं हुई है और जल्दी होगी भी नहीं. शायद इसीलिए पोर्नोग्राफी केस के महीनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है.
पोर्नोग्राफी केस के पहले तक राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव थे और अक्सर सोशल मीडिया पर शिल्पा के साथ फनी वीडियोज़ और फैमिली फोटोज़ शेयर करते रहते थे, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आती थीं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी थी. लेकिन पोर्नोग्राफी केस के महीनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है और अपना इंस्टाग्राम व ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.
गौरतलब है कि पोर्न केस में रिहाई के बाद भी राज कुंद्रा सोशल मीडिया से दूर हैं और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ भी शेयर नहीं किया है. इतना ही नहीं जमानत मिलने के बाद भी राज कुंद्रा ने एक भी पब्लिक अपीयरेंस नहीं दी है, ना ही कहीं अपनी फैमिली के साथ नज़र आए हैं. यहां तक कि नवरात्रि की पूजा-आरती के समय भी शिल्पा बच्चों के साथ ही नज़र आई थीं और राज कुंद्रा पूजा पाठ से भी दूर ही रहे थे. इसके अलावा हाल ही में शिल्पा शेट्टी बच्चों और मां के साथ अकेली ही अलीबाग ट्रिप पर गई थीं.
बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस को लेकर ट्रोलर्स आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं और उनकी मीम्स बनाकर शेयर करते रहते हैं. यहां तक कि आर्यन खान की ड्रग केस में जब गिरफ्तारी हुई तब भी लोगों ने एक बार फिर राज कुंद्रा और आर्यन खान केस को जोड़कर सोशल मीडिया के ज़रिए बॉलीवुड पर निशाना साधा था. शायद यही वजह है कि राज कुंद्रा ने अब सोशल मीडिया से दूर होने का फैसला कर लिया है.
पोर्नोग्राफी के मामले फंसने के बाद राज कुंद्रा की काफी किरकिरी हुई है. दुनिया उनसे सवाल कर रही हैं. वही शर्लिन चोपड़ा उनपर अब तक आरोप लगा रही हैं. इस केस का शिल्पा शेट्टी के इमेज पर भी काफी असर हुआ है. बॉलीवुड ने उन्हें पार्टीज और गेट टूगेदर में इनवाइट करना बंद कर दिया है, यहां तक कि करवा चौथ सेलिब्रेशन से भी शिल्पा को दूर रखा गया और शिल्पा ने इस साल अकेले ही करवा चौथ मनाया.

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी वीडियो के मामले राज कुंद्रा भले ही जेल से बाहर आ गए हों और भले ही शिल्पा शेट्टी शूटिंग्स और सोशल मीडिया पर लौट आई हैं और खुद को नॉर्मल दिखाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन सच ये है कि अब भी उनकी लाइफ पहले की तरह नॉर्मल नहीं हुई है. राज कुंद्रा केस के बाद अब न उन्हें पार्टीज में इनवाइट किया जा रहा है, न किसी बॉलीवुड फैमिली गेट टूगेदर में और ऐसा कहा जाने लगा है कि बॉलीवुड फैमिली ने उन्हें पूरी तरह बॉयकोट कर दिया है.
बॉलीवुड फैमिलीज़ से बनाई शिल्पा से दूरी
राज कुंद्रा की पोर्न केस में गिरफ्तारी के बाद शिल्पा को भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इस केस का उनके करियर पर भी काफी असर हुआ था. कई ब्रांड्स और फिल्म मेकर्स ने शिल्पा से किनारा कर लिया. ट्रोलर्स से बचने के शिल्पा सोशल मीडिया से भी दूर हो गई थीं. हालांकि अब राज कुंद्रा बेल पर बाहर आ चुके हैं और शिल्पा ने भी टीवी शो में बतौर जज वापसी कर ली है, लेकिन लेकिन बॉलीवुड अब भी उनसे दूरी बनाए हुए है. कभी हर पार्टी की शान कही जानेवाली शिल्पा को अब बॉलीवुड सेलेब्स ने पर्सनल पार्टीज में बुलाना भी बंद कर दिया है.
करवा चौथ सेलिब्रेशन से भी दूर ही रखा गया शिल्पा को
24 अक्टूबर को हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड में करवा चौथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. इससे पहले हर साल शिल्पा भी इस करवा चौथ सेलिब्रेशन का हिस्सा होती थीं और इस सेलिब्रेशन के फोटोज़ और वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती थीं. लेकिन इस बार शिल्पा ने करवा चौथ की कोई भी फ़ोटो शेयर नहीं की, जबकि इस साल भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ उतने ही धूमधाम से मनाया गया और कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने इसमें हिस्सा भी लिया, लेकिन शिल्पा इस सेलिब्रेशन से गायब ही रहीं. बल्कि वो अकेले ही करवा चौथ मनाते नज़र आईं और उन्होंने अकेले की फ़ोटो भी शेयर की.
बताया जा रहा है कि इस बात शिल्पा को करवा चौथ पार्टी का न्योता ही नहीं दिया था, इसलिए उन्होंने अकेले ही करवा चौथ मनाया.
बता दें कि जुलाई में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने और एप्स पर अपलोड करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. उस समय ट्रोलर्स ने बॉलीवुड को भी टारगेट किया था. तब सोशल मीडिया पर लोगों ने बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की भी डिमांड की थी और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड करने लगा था. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड अब किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता, इसलिए उन्होंने शिल्पा से दूरी ही बना ली है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों मुंबई की हलचल और शोरशराबे से बचने के लिए अपने बच्चों वियान और समीशा के साथ अलीबाग के लिए निकल चुकी हैं. इस ट्रिप में उनके साथ उनकी मां सुनंदा शेट्टी भी हैं. हालांकि परिवार संग अलीबाग ट्रिप पे निकली शेट्टी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा कहीं नज़र नहीं आए.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने बच्चों दोनों वियान-समीशा के साथ छुट्टियां मनाने के लिए अलीबाग रवाना हो चुकी हैं.
एक्ट्रेस के साथ उनकी मां सुनंदा शेट्टी भी हैं.
लेकिन इस फैमिली ट्रिप में शिल्पा शेट्टी के साथ उनके पति राज कुंद्रा कहीं नज़र नहीं आए.
अलीबाग जाने के लिए निकली शिल्पा शेट्टी को परिवार संग मुंबई के मांडवा जेटी से फेरी लेते देखा गया. इसी दौरान परिवार के संग शिल्पा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इस फैमिली ट्रिप पर निकली शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा कहीं नज़र नहीं आए.
बच्चों के साथ निकली एक्ट्रेस की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में बेटी समीशा रोते हुए दिखाई दे रही है.
इन तस्वीरों में शिल्पा ब्लू आउटफिट पहने हुए दिखाई दीं. गोद में उन्होंने बेटी को पकड़ा हुआ है.
तस्वीरें में रोती हुई समीशा को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वह पपरजियों को देखकर डर गई है. वैसे भी शिल्पा अपनी बेटी समीशा को कैमरे से दूर रखने की कोशिश करती हैं.
शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी को पर्पल आउटफिट में दिखाई दीं और बेटा वियान टी-शर्ट, शॉर्ट्स और मास्क पहने हुए दिखाई दिया.
अपनी मां सुनंदा शेट्टी और बच्चों के साथ पैपराज़ियों को पोज़ देते हुए दिखीं शिल्पा शेट्टी.
हाल ही में शिल्पा शेट्टी रियलिटी शो सुपर डांसर-4 में जज बनकर आई थीं
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस समय पोर्नोग्राफी मामले में फंसे हुए हैं.

पोर्न वीडियो मामले में राज कुंद्रा को जमानत मिले काफी दिन हो चुके हैं, लेकिन जमानत के बाद न राज कुंद्रा ने एक भी पब्लिक अपीयरेंस दी है न शिल्पा ने कभी उनके बारे में कोई स्टेटमेंट दिया है. ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे थे कि कम से कम नवरात्रि के समय कपल की एक साथ झलक दिखाई देगी, लेकिन शिल्पा अकेले ही नवरात्रि की पूजा पाठ करती नज़र आईं तो नेटीज़न्स उन्हें ट्रोल करने लगे और राज कुंद्रा को लेकर सवाल करने लगे.
दरअसल एक दिन पहले शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर दुर्गा आरती करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने दोनों बच्चों बेटे वियान और बेटी समीशा के साथ मां दुर्गा की आरती करती नज़र रही हैं. वीडियो में वियान जहां अपनी मां के साथ मंत्र गा रहे हैं वहीं नन्हीं समीशा हाथ में पूजा की थाली लेने की कोशिश कर रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा था, “मेरा मंडे मोटिवेशन…मेरे बच्चे और आस्था. कुछ चीज़ें अगली जनरेशन को तब तक नहीं समझाई जा सकतीं, जब तक वो उन्हें खुद के सामने होते हुए ना देखें. मेरे लिए ये महत्वपूर्ण है कि मेरे बच्चे भी उन्हीं संस्कारों के साथ बड़े हों जो मेरे माता-पिता ने मेरे अंदर डाले हैं.”
इस वीडियो में बच्चों के अलावा एक्ट्रेस के साथ उनका पूरा स्टाफ मौजूद है, बस नहीं राज कुंद्रा इसमें कहीं नजर नहीं आ रहे हैं, जबकि इससे पहले हर फेस्टिवल और हर पूजा पाठ में शिल्पा-राज साथ ही नज़र आते थे. इस वीडियो में जहां कई लोग शिल्पा की इस बात के लिए तारीफ कर रहे हैं कि वो बच्चों में अच्छे संस्कार डाल रही हैं, वहीं कुछ नेटीज़न्स उन्हें राज कुंद्रा के पूजा आरती से गायब होने पर ट्रोल भी कर रहे हैं.
इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया कि ‘पोर्न फिल्मों के डायरेक्टर को कहां छोड़ आई’ तो दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘अपने पति को भी कुछ संस्कार सिखा देतीं मैडम.’ ज़्यादातर यूज़र ये जानने में इंटरेस्टेड हैं कि राज कुंद्रा आखिर हैं कहाँ. हालांकि कई लोग शिल्पा की इस बात की तारीफ भी कर रहे हैं कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में मुश्किल हालात का बड़ी हिम्मत से सामना किया.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी वीडियो केस में 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. लगभग दो महीने जेल में बंद रहने के बाद अब वह जमानत पर बाहर आ चुके हैं, लेकिन अब तक शिल्पा ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ या उन्हें लेकर किसी भी तरह की कोई पोस्ट शेयर नहीं की है.

होस्ट सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को टेलीविज़न पर शुरु हुए एक हफ्ते हो गए हैं. शनिवार यानी 9 अक्टूबर को सलमान खान ने इस सीज़न के पहले वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट किया. वीकेंड का वार में जहां सलमान खान ने नहाते समय विधि पांड्या के बाथरूम का लॉक तोड़ने को लेकर प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास ली, तो वहीं दबंग खान शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए भी नज़र आए. इस दौरान सल्लू मियां ने प्रतियोगियों की टांग खींचने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने दिया, जिसमें से एक थीं शमिता शेट्टी. जी हां, सलमान खान ने जब वीकेंड का वार एपिसोड में राज कुंद्रा का ज़िक्र किया तो जीजा का नाम सुनकर शमिता शेट्टी का हाल ऐसा हुआ कि सब देखते रह गए.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और शमिता शेट्टी के जीजा राज कुंद्रा को हाल ही में पोर्नोग्राफी केस में ज़मानत मिली है. करीब दो महीने तक सलाखों के पीछे रहने के बाद राज कुंद्रा को बेल मिली है. ऐसे में जब अचानक से सलमान खान ने कंटेस्टेंट से बात करते हुए राज कुंद्रा का नाम लिया तो यह सुनकर सब चौंक गए, जबकि कुछ देर के लिए शमिता शेट्टी के चेहरे की हवाइयां ही उड़ गई थीं. दरअसल, राज कुंद्रा को मुंबई पोर्न रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल पर बुरी तरह से भड़के सलमान खान, विधि पांड्या के बाथरूम के लॉक को तोड़ने को लेकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan Rages on Prateek Sehajpal for Breaking Vidhi Pandya’s Bathroom Lock)
शो में सलमान खान ने निशांत भट से कहा कि जब प्रतीक सहजपाल गलत कर रहे थे, तब वो उन्हें रोक सकते थे. इसके बाद सलमान निशांत से पूछते है कि क्या आप समझ गए कि मैं क्या कहना चाह रहा था. सलमान की बात सुनकर निशांत हां में जवाब देते हैं. निशांत के बाद सलमान खान यही सवाल कुछ और कंटेस्टेंट्स से भी पूछते हैं, जिसमें करण कुंद्रा, विशाल कोटियन के नाम शामिल हैं. इसके बाद जल्द ही उन्होंने राज कुंद्रा का ज़िक्र किया और कहा राज कुंद्रा भी समझ गया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल की इस गंदी हरकत पर फूटा घरवालों का ग़ुस्सा, बाथरूम में नहा रही थीं विधि पंड्या, प्रतीक ने तोड़ डाला दरवाज़े का लॉक! (Bigg Boss 15: Pratik Sehajpal Breaks The Lock Of Bathroom While Vidhi Pandya Was Taking Shower)
जैसे ही सलमान खान की जुबान से राज कुंद्रा का नाम निकलता है, उसे सुनते ही राज की साली शमिता शेट्टी चौंक जाती हैं. शो में सलमान के मुंह से अपने जीजा का नाम सुनकर शमिता एक पल के लिए काफी हैरान हो जाती हैं, लेकिन वो जल्द ही यह समझ जाती हैं कि सलमान खान मज़ाक कर रहे हैं. सलमान खान को शमिता के साथ उनकी मातृभाषा तुलु में भी बात करते हुए देखा गया. इसके अलावा सलमान ने शमिता से मराठी में भी बात की, क्योंकि उनके कथित बॉयफ्रेंड राकेश बापट मराठी हैं.
बता दें कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने विधि पांड्या के साथ की गई शर्मनाक हरकत के लिए प्रतीक सहजपाल को जमकर फटकार लगाते हैं. दरअसल, प्रतीक ने उस वक्त बाथरूम का लॉक तोड़ दिया था, जब विधि पांड्या बाथरूम में नहा रही थीं. हालांकि प्रतीक ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा सिर्फ गेम के लिए किया, लेकिन सलमान ने उनकी जमकर क्लास लगाई. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को बोला आंटी तो भड़कीं एक्ट्रेस की मां, नेहा भसीन ने भी लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Kundrra Calls Shamita Shetty ‘Aunty’, actress’ mother writes angry note to Salman Khan, Neha Bhasin also slams Karan)
गौरतलब है कि वीकेंड का वार (शनिवार) एपिसोड में सलमान ने प्रतीक को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने बहुत बेवकूफी भरी बात कही है कि अगर बाथरूम में आपकी मां या बहन होती तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होती. इसके साथ ही वो कहते हैं कि अगर उनकी बहन के साथ किसी ने ऐसा किया होता तो वो उसका बहुत बुरा हाल कर देते.

शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा भले ही जेल से आने के बाद भी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और पूरे पोर्नोग्राफी वीडियो के मामले में चुप्पी साध रखी हो, लेकिन शिल्पा शेट्टी एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं और अपने वीडियोज़, फोटोज़ पोस्ट कर फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. साथ ही पोर्नोग्राफी में राज कुंद्रा का नाम आने के बाद से ही लगातार वो पॉजिटिव पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं, जो उनकी लाइफ की सिचुएशन से इतना जुड़ा होता है कि फैंस उसे राज कुंद्रा केस से जोड़ लेते हैं. एक बार फिर शिल्पा ने ऐसा ही पोस्ट किया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है.
इस पोस्ट में शिल्पा ने प्यार के बारे में बात की है और बताया है कि वो अपनी लाइफ में प्यार के बदले क्या चाहती हैं. ये पोस्ट शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. ये किसी किताब का स्क्रीनशॉट है, जिसमें प्यार पर बातें लिखी हुई हैं. इसके टाइटल में लिखा है, ‘हमारे दिलों में प्यार’.
इस पोस्ट में शिल्पा ने लिखा है, “अगर आपका दिल चाहता है किसी की केयर करना, तो आप जरूर जीतेंगे.’ इसी पेज में आगे लिखा है, ‘किसी से प्यार करना आसान है, पर प्यार निभाना मुश्किल. हम जब किसी से प्यार करते हैं तो बदले में उससे भी प्यार चाहते हैं. हम उससे सिर्फ और सिर्फ प्यार करते हैं और खुद को पूरी तरह उसे सौंप देते हैं. जब हम किसी को इस तरह प्यार करते हैं तो हम सबसे खूबसूरत होते हैं.”
इस पोस्ट में आगे लिखा है, हालांकि हम अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं, लेकिन प्यार करना और प्यार पाना हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए.”
पोस्ट के आखिर में लिखा है, “मैं सिर्फ प्यार में रहना नहीं चाहती बल्कि प्यार भी चाहती हूं.’ इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं और मान रहे हैं कि प्यार पर ये पोस्ट करके शिल्पा राज कुंद्रा के संग अपने रिश्ते को बयां करने की कोशिश कर रही हैं.
इससे पहले शिल्पा ने जिम्मेदारी को लेकर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि जिंदगी में अपने जो भी फैसले लो, उसकी जिम्मेदारी जरूर लो. जिंदगी में हमें खुद अपने फैसले लेने होंगे. फिर चाहे उसका रिजल्ट कुछ भी निकले, उसकी जिम्मेदारी हमें खुद लेनी होगी. इससे पहले भी शिल्पा कई पोस्ट कर ज़िंदगी की हर मुश्किल के लिए खुद को तैयार करती नज़र आ चुकी हैं.
बता दें कि शिल्पा के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी फिल्में बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. 60 दिन जेल में रहने के बाद अब वो जमानत पर रिहा हो चुके हैं, लेकिन इसका शिल्पा शेट्टी पर बहुत असर हुआ है. उन्हें बीते दिनों काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन शिल्पा मजबूती से खड़ी रहीं और हिम्मत के साथ अकेले ही इस मुश्किल हालात का सामना किया. हालांकि अब एक्ट्रेस धीरे धीरे नॉर्मल लाइफ में लौट रही हैं और अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों पर फोकस कर रही हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) लगभग 2 महीने जेल की सलाखों में रहने के बाद हाल ही में जमानत पर रिहा होकर वापस आए हैं. जब से राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में फंसे हैं, तब से लगातार एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vashisth) लगातार उनका समर्थन करने में जुटी हैं. कभी मीडिया के सामने, तो कभी सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रख कर. आए दिन वो राज कुंद्रा के सपोर्ट में कोई ना कोई बात करती ही रहती हैं. अब गहना ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के खिलाफ ऐसी बात बोली है, जिसे जानकर आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी.
गौरतलब है कि शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) शुरुआत से ही राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ रही हैं. लेकिन अब गहना वशिष्ठ (Gehna Vashisth) ने शर्लिन चोपड़ा को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. एक इंटरव्यू के दौरान गहना वशिष्ठ ने शर्लिन चोपड़ा पर आरोप लगाते हुए उसे ही पूरे मामले की मास्टरमाइंड बता दिया है.
गहना ने शर्लिन पर कई आरोप लगाए हैं. गहना का कहना है कि शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को लाइम लाइट में रहना बहुत अच्छा लगता है. यही कारण है कि इस पूरे मामले में वो अपना हाथ सेक रही है. इतना ही नहीं, गहना ने आगे ये भी कहा कि, शर्लिन इस मामले में खुद को आरोपी बनने से बचाने की खातिर राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर निशाना साध रही हैं. बस यही नहीं शर्लिन को गहना ने एहसान फरामोश तक कह डाला. गहना कहती हैं कि शर्लिन को तो राज कुंद्रा का शुक्रगुज़ार होना चाहिए, लेकिन वो तो उल्टा राज कुंद्रा पर ही आरोप लगा रही है.
गहना का साफतौर पर कहना है कि, “शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ मिलकर बोल्ड कंटेंट बनाया, लेकिन वो अब राज को आरोपी बता रही हैं, क्योंकि वो खुद को इस पूरे मामले से बचाकर रखना चाहती हैं. लेकन अब शर्लिन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर पर्सनल स्टेटमेंट दे रही हैं. शिल्पा शेट्टी चाहें तो उनके खिलाफ आसानी से मानहानी का मुकदमा दर्ज करवा सकती हैं. हालांकि शिल्पा उनको इतना भी महत्व देना ठीक नहीं समझती हैं. शर्लिन एक एहसान फरामोश इंसान हैं. उन्होंने राज कुंद्रा जैसे इंसान को भी नहीं छोड़ा जिसने उनकी पैसा कमाने में मदद की.”
गहना वशिष्ठ (Gehna Vashisth) इतने पर ही नहीं रुकी. उन्होंने आगे कहा कि, “शर्लिन जो लाइफस्टाइल जीती हैं, जिसके लिए उन्होंने आर्म्सप्राइम एप से पैसा कमाया था. वो उनके कंटेंट के लिए डेवलप की गई थी. शर्लिन को राज कुंद्रा का शुक्रगुज़ार होना चाहिए और उनकी पूजा करनी चाहिए. वो आज जो भी हैं उन्हीं की वजह से हैं. सच तो ये है कि शर्लिन राज कुंद्रा को बोल्ड कंटेंट बनाने में लेकर आईं थीं. वो साल 2012 से ही अडल्ट और बोल्ड कंटेंट बना रही हैं. जबकि वो राज से ढाई साल पहले ही मिली हैं.”
गहना वशिष्ठ ने जब से शर्लिन चोपड़ा को लेकर ये खुलासा किया है, हर ओर इसी बात को लेकर खबरों का बाज़ार गर्म है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या कहना है, हमें कमेंट कर अवश्य बताएं.