- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Rani Mukerji
Home » Rani Mukerji

बेव़कूफ़ बनाकर लूटकर लोगों को चकमा देकर अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी ने फिल्म बंटी और बबली में ख़ूब धमाल मचाया था. पैसों पर हाथ साफ़कर नौ दो ग्यारह हो जाना इन दोनों के बाएं हाथ का खेल था. यह फिल्म और इसके गाने बेहद हिट हुए थे. अब इसका सीक्वल आ रहा है बंटी और बबली 2. बस रानी मुखर्जी को छोड़कर बाकी क़िरदार अलग हैं. आख़िर होम प्रोडक्शन की मूवी जो है. जी हां, इसे उनके पति आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. रानी के साथ अभिषेक की बजाय सैफ अली ख़ान गोलमाल करने की हुनर को दिखाएंगे. वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी की भी फ्रेश जोड़ी ठगी के नए पैंतरे आज़माएगी.
मनोरंजन से भरपूर बीएबी 2 यानी बंटी और बबली 2 में आज के दौर के अनुसार मूर्ख बनाकर लूटना, धोखेबाज़ी और अन्य दांव-पेंच दिखाए जाएंगे. देखा जाए तो समय के साथ बहुत कुछ बदला है. बंटी और बबली साल 2005 में आई थी. फिल्म को चौदह साल हो चुके हैं. अतः व़क्त के साथ गोलमाल करने के तरीक़ों में भी काफ़ी नए-नए प्रयोग हुए हैं. उन मज़ेदार व दिलचस्प स्थितियों से ऑडियंंस दो-चार होंगे फिल्म में. निर्देशन की ज़िम्मेदारी वरुण शर्मा निभा रहे हैं. यशराज बैनर की सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है में वे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में हो रही है.
यूं तो ठगी पर एक से एक हिंदी फिल्में बनी हैं और दर्शकों ने उन्हें पसंद भी बहुत किया है. स्पेशल 26 फिल्म इसमें ख़ास रही. अक्षय कुमार और उनकी ठग ऑफिसर्स की टीम चौंकाती व आश्चर्य में भी डालती थी. ओए लक्की लक्की ओए मूवी में अभय देओल की ठगी को लोगों ने सराहा था और फिल्म ने भी अच्छा बिज़नेस किया था. इसका दिलचस्प स्लोगन कमाओ तो ज़ीरो, चुराओ तो हीरो… को ख़ूब एंजॉय किया गया था. लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल जो रणवीर सिंह की ठगी पर थोड़ी अलग फिल्म थी. इसमें रणवीर लड़कियों को बुद्धू बनाकर उनका पैसा लूटकर चंपत हो जाते हैं. उनकी शुरुआती दौर की यह फिल्म भी मज़ेदार थी. इमरान हाशमी की राजा नटवरलाल भी हिट तो नहीं हो पाई, पर चर्चा में ज़रूर रही. हां, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान इसमें अपवाद रही है. अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान, कैटरीना कैफ़ जैसे सितारों से सजी यह फिल्म ख़ास चल नहीं पाई थी.
एक बार फिर बात करते हैं बंटी और बबली 2 की. इसके मुख्य कलाकार सैफ और रानी की जोड़ी ने कई कामयाब फिल्में दी हैं. इनमें से ख़ास रही है हमतुम और ता रा रम पम.. अब सालों बाद एक बार फिर दोनों कुछ नया कमाल ज़रूर दिखाएंगे. वैसे भी दोनों की ही हालिया फिल्में सफल और लाजवाब रही हैं. रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 बेहतरीन रहीं. इसके पहले पार्ट को भी लोगों ने बेहद पसंद किया था और दूसरा पार्ट तो विवादों में रहने के बावजूद ज़बर्दस्त रहा. वहीं सैफ अली ख़ान हीरो-विलेन दोनों ही रोल में ग़ज़ब कर रहे हैं. तान्हाजी- अनसंग वारियर में उनकी खलनायकी ने सभी का दिल जीत लिया. इसके अलावा जवानी जानेमन मूवी में प्लेबॉय के रोल में उन्होंने ख़ूब हंसाया. दोनों ही फिल्में कामयाब रहीं. अब ये दोनों धुरंधर एक साथ कितना कहर ढोते हैं, यह तो 26 जून को ही जान पाएंगे, क्योंकि इसी दिन फिल्म रिलीज़ होनेवाली है. हां, समय है सावधान हो जाएं, क्योंकि ठगी के लिए चंडाल चौकड़ी आ रही है…

बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक बार फिर अपनी फिल्म ‘हिचकी’ से पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रही हैं. 21 मार्च 1978 को जन्मी रानी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें कि रानी का फिल्मी करियर जितना सफल रहा है उतनी ही असफल रही है उनकी प्रेम कहानी.
जी हां, रानी आज भले ही जानेमाने फिल्म मेकर की पत्नी और बेटी आदिरा की मां के तौर पर जानी जाती हैं, लेकिन आदित्य से शादी करने से पहले रानी मुखर्जी गोविंदा से बेहद प्यार करती थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं, पर दोनों की प्रेम कहानी ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. चलिए रानी के बर्थडे के इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी अधूरी प्रेम कहानी की अनोखी दास्तान.
बताया जाता है कि रानी मुखर्जी और गोविंदा ने साल 2002 में फिल्म ‘हद कर दी आपने’ में एक साथ काम किया था. इस फिल्म के साथ ही इन दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगी. रानी पहली बार गोविंदा से सेट पर मिली थी और मिलते ही वो उनसे काफी प्रभावित हो गईं. दोनों के बीच की नज़दीकियां बढ़ने लगी और गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता अहुजा से चोरी-छुपे रानी की सभी ज़रूरते पूरी करने लगे. कहा जाता है कि गोविंदा ने रानी को महंगी कार, डायमंड के गहने जैसी कई कीमती चीजें तोहफे में दी थी.
एक दिन जब गोविंदा रानी के वर्सोवा वाले फ्लैट में उनके साथ थे, तभी वहां एक फोटोग्राफर आ धमका और जब उसने डोर बेल बजाई, तब उसने गोविंदा को अर्धनग्न हालत में निकलते देखा. इसके बाद यह ख़बर आग की तरह चारों तरफ फैल गई. जब दोनों के अफेयर की भनक गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा को लगी, तो वो गोविंदा से लड़ पड़ीं. उन्होंने गोविंदा को रानी का साथ छोड़ने के लिए कहा लेकिन गोविंदा उनकी एक भी बात मानने को तैयार नहीं थे.
हालांकि दोनों की प्रेम कहानी में सबसे बड़ी दिक्कत थी, गोविंदा का शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होना. इसके साथ ही गोविंदा के सामने जो सबसे बड़ी दिक्कत थी अपनी सारी प्रॉपर्टी का पत्नी सुनीता के नाम होना, ऐसे में अगर वो उन्हें तलाक भी देते तो उन्हें प्रॉपर्टी से हाथ धोना पड़ता, वहीं रानी के लिए बड़ी मुश्किल ये थी कि गोविंदा दो बच्चों के पिता थे. ये सब देखकर रानी खुद इस रिश्ते में पीछे हटने लगीं और उन्होंने ये रिश्ता खत्म करने का फैसला किया. रानी से अलग होने के बाद गोविंदा वापस अपनी पत्नी सुनीता और बच्चों के पास लौट गए. उधर रानी की जिंदगी में आदित्य चोपड़ा की एंट्री हो गई.
यह भी पढ़ें: वायरल हो रही है तैमूर की ये लेटेस्ट पिक्स, पापा सैफ की गोद में दिखे शर्टलेस !

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा (Aaditya Chopra) की पत्नी व अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इन दिनों अपनी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में जी जान से जुटी हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. हाल ही में रानी अपने फिल्म को प्रमोट करने के लिए नेहा धूपिया के शो बीएफएप विद वोग्स में मेहमान बनकर पहुंची. जहां रानी ने अपने पति आदित्य और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसा खुलासा किया है जो उनके फैन्स इससे पहले नहीं जानते थे.
इस शो में रानी मुखर्जी की पर्सनल लाइफ को लेकर नेहा ने कई सवाल किए, जिनका जवाब देते हुए रानी ने कहा कि उनके पति आदित्य को तीन F पसंद है, जिनमें एक फूड और दूसरी फिल्म है लेकिन तीसरे का नाम उन्होंने लेने से इंकार कर दिया. इसके अलावा रानी मुखर्जी से जब नेहा ने सवाल पूछा कि क्या वो अपने पति को गालियां देती हैं तो इसके जवाब में रानी ने कहा कि वो हर रोज़ अपने पति पर गुस्सा करती हैं और उन्हें रोज़ गालियां भी देती हैं.
हालांकि अपने इस खुलासे के बाद रानी ने जमकर अपने पति की तारीफ भी की और कहा कि उनके पति आदित्य बहुत ही अच्छे इंसान हैं और हमेशा उनका ख्याल रखते हैं. इसके साथ ही उन्होंने क्लीयर करते हुए कहा कि वो अपने पति से प्यार करती हैं इसलिए प्यार-प्यार में उनके लिए गाली भी निकल जाती है. खैर प्यार में ही सही लेकिन ये सच है कि रानी अपने पति आदित्य को हर रोज़ गालियां देती हैं और उनके पति चुपचाप पत्नी की गालियां सुन लेते हैं.
यह भी पढ़ें: शादी के लिए रवाना हुए दीपिका और शोएब, दोनों ने दिया DDLJ वाला पोज़ !