Close

बिग बॉस 15: ‘उसने भी उतना ही रगड़ा है उस आदमी को…’ सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बेस्ट फ्रेंड देवोलीना के लिए बोलीं रश्मि देसाई, सिड के नाम पर हुई लड़ाई, तो बुरी तरह भड़के फैंस! (Bigg Boss 15: Devoleena Bhattacharjee’s Nasty Fight With Bestie Rashami Desai, Devo Drags The Late Sidharth Shukla’s Name During The Fight)

बिग बॉस (Bigg Boss 15) का घर क्या-क्या नहीं करवाता. दोस्त को दुश्मन और दुश्मन को दोस्त बना देता है ये घर और बड़े-बड़े स्टार्स का नाम डुबोकर बेनामों को सुपर स्टार तक बना देता है. इस सीज़न में जबसे राखी सावंत, रश्मि देसाई और देवोलीना घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए हैं, तभी से रोज़ नया मसाला मिल रहा है. एक तरफ़ राखी अपने पति रितेश के साथ एंटर हुईं, तो वहीं अब बेस्ट फ्रेंड रश्मि और देवो ही आपस में लड़ पड़ीं..

Bigg Boss 15

दरअसल दोनों के बीच इन दिनों घर में मन-मुटाव चल रहा है और देवोलीना रश्मि से लड़ाई के दौरान सीज़न 13 की बातें ले आती हैं. देवो ने रश्मि को सिद्धार्थ को लेकर ताने दिए कि सीज़न 13 में भी ये एक ही से लड़ती रहती थी और इस सीज़न में भी ये वही कर रही है. देवो आगे कहती हैं कि मेरे साथ ये गंदगी मत करो जो तुम एक के साथ पहले कर चुकी हो…

Bigg Boss 15

देवो की इस बात पर रश्मि शमिता शेट्टी से बात करती दिखीं जिसमें शमिता रश्मि को समझती हैं कि वो क्यों इतना प्रभावित हो रही हैं. तब रश्मि कहती हैं कि इसने भी इस आदमी को उतना ही रगड़ा है… रश्मि कहती हैं कि देवो को ये बातें कैमरे में नहीं कहनी चाहिए थीं क्योंकि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है.

Bigg Boss 15

इसी बातचीत का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग रश्मि पर और देवोलीना दोनों पर ही भड़क रहे हैं…

https://twitter.com/sidharth_unity/status/1470831464367284230?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1470831464367284230%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-24747546082512092750.ampproject.net%2F2112032204000%2Fframe.html

फैंस का कहना है कि अपनी लड़ाई में ये लोग सिड का नाम अपने फायदे और सस्ती पब्लिसिटी के लिए ले रही रहे हैं. यूज़र रश्मि की भाषा पर भी भड़के और बोले ये ऐसी ही लड़की है, चीप… तुम लोग क्या सिड को रगड़ोगे, वो शेर है… तुम्हारी क्या मजाल…!

कुछ फैंस देवो से इसलिए भी नाराज़ हैं कि वो रश्मि से अपनी लड़ाई में सिड को बेवजह बीच में लेकर आई.

Share this article

रश्मि देसाई ने मालदीव वेकेशन से शेयर की अपनी बोल्ड पिक्चर्स, व्हाइट बिकिनी में एक्ट्रेस की अदाएं देख फैन्स हुए मदहोश (Rashami Desai Shares Her Bold Pictures From Maldives Vacation, Fans Gets Crazy of Her White Bikini Look)

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रश्मि देसाई इन दिनों शहर की भीड़भाड़ से दूर मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. रश्मि भले ही मालदीव में छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं, लेकिन इसकी खूबसूरत झलकियां फैन्स के साथ शेयर करना बिल्कुल भी नहीं भूल रही हैं. जी हां, रश्मि देसाई ने मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ बोल्ड पिक्चर्स शेयर की हैं. तस्वीरों में व्हाइट बिकिनी में एक्ट्रेस की अदाएं देखकर उनके फैन्स मदहोश हुए जा रहे हैं. रश्मि देसाई की ये बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. आलम तो यह है कि चाहने वालों की निगाहें इन तस्वीरों से हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं.

Rashami Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Rashami Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस जालीदार व्हाइट बिकिनी में पानी के भीतर अपनी हॉट अदाएं दिखा रही हैं. एक तस्वीर में जहां वो समंदर किनारे अपने ब्रेकफास्ट को निहारती दिख रही हैं, तो वहीं एक तस्वीर में सिर पर हैट लगाकर वो अपना ग्लैमरस अंदाज़ दिखा रही हैं, जबकि एक तस्वीर में वो पानी के भीतर फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट के साथ कैमरे के लिए पोज़ कर रही हैं. इस दौरान व्हाइट बिकिनी में उनका बोल्ड अंदाज़ देखते ही बन रहा है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के वो बड़े खुलासे, जो बने टॉक ऑफ द टाउन (Big Revelations Of Bigg Boss Contestants, Which Became The Talk Of The Town)

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- 'एक्वा-होलिक' रश्मि देसाई की मालदीव वेकेशन के दौरान ली गई इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों पर लोगों ने कमेंट्स और लाइक्स के ज़रिए अपना प्यार बरसाया है. एक फैन ने कमेंट कर उन्हें मरमेड गर्ल बताया है तो वहीं एक फैन ने लिखा है- खा लो यार, ब्रेकफास्ट ठंडा हो जाएगा. वहीं कई लोगों ने हार्ट की इमोजी शेयर की है और इसी तरह के प्यार भरे कमेंट्स से एक्ट्रेस की तस्वीरों पर प्यार लुटाया है.

Rashami Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Rashami Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Rashami Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

व्हाइट बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर करने से पहले रश्मि ने ग्रीन कलर के शॉर्ट ड्रेस में अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की थीं, जिसकी नेकलाइन काफी डीप है. इस ड्रेस में रश्मि ने बीच किनारे रात में एक पेड़ के पास अपनी फोटोज़ क्लिक कराई हैं. ग्रीन ड्रेस में रश्मि की अदाओं ने फैन्स के रातों की नींद उड़ाकर रख दी है और व्हाइट बिकिनी वाली फोटोज़ की तरह ही उनकी ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रश्मि देसाई ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शार्ट स्कर्ट और डीपनेक बैक ओपन टॉप में दिखाई दे रही हैं. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए रश्मि ने सिर पर हैट कैरी किया है. वीडियो में अपने कातिलाना अंदाज़ को दिखाते हुए रश्मि 'कोई शहरी बाबू' गाने पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. अपने डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- 'मेरी तरह का आसान सा ट्रेंड…' यह भी पढ़ें: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 को एरिका फर्नांडिस ने कहा अलविदा, बोलीं- सोनाक्षी का ये कमज़ोर और भ्रमित रूप मुझे मंज़ूर नहीं… (Erica Fernandes Quits Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3, Says ‘You Can’t Always Take Others Responsibilities On Your Shoulders…’)

रश्मि के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें टीवी सीरियल 'उतरन' से घर-घर में अलग पहचान मिली थी, जिसमें उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था. सीरियल में भले ही रश्मि का किरदार थोड़ा नेगेटिव था, लेकिन इसी किरदार की बदौलत वो काफी पापुलर भी हुईं. रश्मि को 'बिग बॉस 13' में देखा जा चुका है, जहां उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली थी. हालांकि सीरियल 'दिल से दिल तक' में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. एक्ट्रेस 'नागिन-4' में भी नज़र आ चुकी हैं. टीवी के कई सीरियल्स और शो में नज़र आ चुकीं रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Share this article

निया शर्मा-देवोलीना भट्टाचार्जी से कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर तक, जब टीवी के इन सितारों के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग (Nia Sharma-Devoleena Bhattacharjee to Kapil Sharma-Sunil Grover, When These TV Celebs Got Into Fight on Social Media)

ग्लैमर इंडस्ट्री जुड़े सेलेब्स वैसे तो हमेशा अपने साथी सेलेब्स के साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाए रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन बार चाहकर भी कई बार चीज़ें सही नहीं हो पाती हैं और उनके बीच नोकझोंक की नौबत आ जाती है. खासकर सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स पब्लिकली आपस में लड़ बैठते हैं. चलिए जानते हैं निया शर्मा-देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर तक टीवी के उन सितारों के बारे में, जिनके बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग ने काफी सुर्खियां बटोरी.

निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी

Nia Sharma-Devoleena Bhattacharjee
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में टीवी की नागिन निया शर्मा और गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच ट्विटर पर जंग देखने को मिली थी. दरअसल, अभिनेता पर्ल वी पुरी की नाबालिग से रेप मामले में गिरफ्तारी के बाद निया शर्मा और देवोलीना के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई. हालांकि बाद में निया ने देवोलीना से अपनी प्रतिक्रियाओं के लिए माफी मांग ली.

हिमांशी खुराना और कंगना रनौत

Himanshi Khurana and Kangana Ranaut
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना किसान विरोध पर अपने स्टैंड को लेकर कंगना रनौत के साथ जुबानी जंग में पड़ गईं. हिमांशी ने सोशल मीडिया पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला पर गलत आरोप लगाने के लिए कंगना की खिंचाई की थी, जिसे देखते हुए बाद में कंगना ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था.

जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई

Jasmine Bhasin and Rashmi Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ट्विटर पर टीवी की दो फेमस एक्ट्रेसेस जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई के बीच तब जंग देखने को मिली, जब उनकी आपस में तीखी नोकझोंक हो गई. दरअसल, 'बिग बॉस 14' में फैमिली विज़िट वीक के दौरान अली गोनी का मज़ाक उड़ाने को लेकर जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई में जंग छिड़ गई. देखते ही देखते दोनों की यह लड़ाई ट्विटर पर आ गई.

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

Kapil Sharma and Sunil Grover
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की लड़ाई से तो हर कोई वाकिफ है. दरअसल, जब एक फैन ने सुनील को कपिल के शो में वापस आने को कहा तब प्रशंसक को जवाब देते हुए सुनील ने कहा था कि उन्हें शो के लिए संपर्क नहीं किया गया. इस मामले में कपिल ने ट्विटर हैंडल पर सुनील के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने सौ बार फोन किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने कॉमेडियन साथी को अफवाह न फैलाने की अपील की.

कुशाल टंडन और अमीषा पटेल

Kushal Tandon and Amisha Patel
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यह बहुचर्चित घटना साल 2015 में घटी थी, जब कुशाल टंडन ने अमीषा पटेल पर फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले एक थिएटर में राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं होने का आरोप लगाया था. इसके बाद अमीषा ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कुशाल के आरोपों का जवाब दिया. अमीषा ने महिलाओं की निजता पर हमला करने और पब्लिसिटी हासिल करने का आरोप कुशाल टंडन पर लगाया.

Share this article

निशा रावल से श्वेता तिवारी तक, जब टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने अपने पार्टनर पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप (From Nisha Rawal to Shweta Tiwari, When These TV Actresses Accused Their Partner of Domestic Violence)

ग्लैमर इंडस्ट्री में अक्सर सितारों के प्यार, ब्रेकअप, शादी और तलाक की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं. बात करें छोटे पर्दे की तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल को टीवी की आडियल और मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता है, लेकिन इस कपल की शादीशुदा ज़िंदगी को जैसे किसी की नज़र लग गई और अब उनके रिश्ते में तलाक की नौबत आ गई है. निशा ने अपने एक्टर पति पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है. निशा के अलावा टीवी की कई ऐसी अभिनेत्रियां और भी हैं, जो अपने पार्टनर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं. चलिए जानते हैं निशा रावल से श्वेता तिवारी तक, टीवी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं.

निशा रावल

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

निशा रावल और करण मेहरा की शादी को करीब एक दशक हो गए हैं, लेकिन अब उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में भूचाल आ गया है. 31 मई को निशा ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उनके पति करण को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि करण को 1 जून को ज़मानत दे दी गई. ज़मानत मिलने के बाद करण ने पत्नी द्वारा लगाए आरोपो का खंडन किया, अब दोनों के रिश्ते में अब तलाक की नौबत आ गई है.

श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राजा चौधरी से शादी के बाद श्वेता तिवारी शारीरिक और घरेलू हिंसा की शिकार हो गई थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे तलाक ले लिया, दोनों की एक बेटी भी है, जिनका नाम पलक तिवारी है. पहले पति से तलाक लेने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन अफसोस उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी. श्वेता ने अपने पति पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया. दोनों का एक बेटा भी है. अगल होने के बाद भी दोनों के बीच की तकरार अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है.

रश्मि देसाई

Rashmi Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सीरियल 'उतरण' के को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. लिहाजा एक्ट्रेस ने तलाक के लिए अर्ज़ी दी. एक इंटरव्यू में रश्मि ने नंदीश संधू के साथ अपने रिश्ते को अपमानजनक बताया. रश्मि के मुताबिक, वो नंदीश से प्यार करती थीं और अपने रिश्ते को सफल बनाना चाहती थीं, लेकिन उनका रिश्ता नहीं चल सका और दोनों ने तलाक ले लिया.

दलजीत कौर

Daljit Kaur
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट दलजीत कौर ने शादी के 6 साल बाद अपने पति शालिन भनोट को तलाक दे दिया. एक्ट्रेस ने अपने पति पर छह साल की शादी में मानसिक प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. कपल का एक बेटा भी है, जो दलजीत के साथ रहता है.

वाहबिज दोराबजी

Vahbiz Dorabji
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वाहबिज दोराबजी ने एक्टर विवियन डीसेना से शादी की थी, लेकिन शादी के तीन साल बाद उनके रिश्ते में दरार पड़ने लगी. वाहबिज ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. हालांकि वाहबिज को विवियन से एलिमनी मनी की मांग करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था. हालांकि दोनों अब अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए हैं.

मंदना करीमी

Mandana Karimi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिग बॉस की कंटेस्टेंट मंदना करीमी ने पति गौरव गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को शादी के कुछ ही समय बाद खत्म कर लिया था. मॉडल मंदना करीमी एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए भारत आई थीं और साल 2016 में उनकी मुलाकात गौरव से हुई थी, जिसके बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. शादी के बाद मंदना ने आरोप लगाया कि उनपर अपना करियर छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया और ससुराल में दाखिल नहीं होने दिया गया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ससुराल वालों पर अपमान करने का भी आरोप लगाया.

Share this article

मदर्स डे स्पेशल: इन टीवी स्टार्स ने अपनी मां से सीखी ये बातें (Mother’s Day Special: TV Actors Share Best Memories With Their Moms)

मदर्स डे के ख़ास मौके पर इन टीवी स्टार्स ने शेयर की अपनी मां की कुछ ऐसी बातें, जिनसे इनकी ज़िंदगी बदल गई. मां की सिखाई बातें ये टीवी स्टार्स हमेशा याद रखते हैं और इसके लिए अपनी मां पर गर्व करते हैं.

TV Actors With Their Moms

रश्मि देसाई
मेरी मां टीचर हैं. उन्होंने मुझे अच्छे संस्कार के साथ ही डिसिप्लिन भी सिखाया, जो आज भी मेरे बहुत काम आता है. सभी बच्चों को अनुशासन का पालन ज़रूर करना चाहिए, इससे वो जीवन में हमेशा आगे बढ़ेंगे. बचपन में मैं बहुत शर्मीली थी, लेकिन स्कूल में एक्स्ट्रा करिक्युलर एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेने के बाद मेरी हिचक दूर हो गई. मां ने मुझे सिखया कि मेहनत ही वो जादू की छड़ी है, जो आपको कभी फेल नहीं होने देती. मां मेरी लाइफलाइन हैं. मैं उनके बिना ज़िंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती. मेरे लिए उनकी ख़ुशी से बढ़कर और कोई चीज़ नहीं है. उनकी पॉज़िटिविटी मुझे हमेशा आगे बढ़ने का हौसला देती है. ज़िंदगी के हर अच्छे-बुरे दौर में वो हमेशा मेरे साथ रही हैं.

Rashmi Desai

शरद मल्होत्रा
मैं कलकत्ता में पला-बढ़ा हूं. मेरी मां ने मुझे बहुत अच्छी परवरिश दी है. उन्होंने हमें कभी किसी चीज़ के लिए मना नहीं किया, लेकिन मुझे और मेरी बहन को पूरे अनुशासन में भी रखा. मैं मुंबई में रहता हूं, लेकिन ऐसा एक भी दिन नहीं गुजरता जब मेरी मां से बात नहीं होती. मेरे कुछ कहने से पहले ही मां मेरे मन की बात समझ लेती हैं. ज़ी सिनेस्टार की खोज में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने ही मुझे प्रोत्साहित किया था. मुझसे इतनी दूर रहते हुए भी मां को यही चिंता रहती है कि मैंने ठीक से खाया कि नहीं. मां हर तीन महीने में मुझसे मिलने मुंबई आती हैं. मैं अपनी मां से हर बात शेयर कर सकता हूं. वो मेरा सपोर्ट सिस्टम हैं. मैं जब भी निराश होता हूं, तो मां मुझे उस सिच्युएशन का पॉज़िटिव पहलू दिखाती हैं.

यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की मां ने बनाया है इन्हें सुपरस्टार (Happy Mother’s Day: Mother Made These Bollywood Actresses Superstars)

Sharad Malhotra

वाहबिज़ दोराबजी
मुझे इस बात का फख़्र है कि मैं फिरोज़ा दोराबजी की बेटी हूं. वो मेरी दोस्त भी हैं, बहन भी और राज़दार भी. मां की सबसे बड़ी ख़ूबी है कि वो जितनी ख़ूबसूरत हैं, उतनी ही पॉज़िटिव और ज़िंदादिल भी हैं. आज मैं जो कुछ भी हूं अपनी मां की वजह से हूं. उनके दिए संस्कार हमेशा मेरे साथ रहेंगे. ग्लैमर इंडस्ट्री में रहते हुए भी मैं एक फैमिली पर्सन हूं और अपने परिवार के बिना नहीं रह सकती. सच कहूं, तो मैं अपनी मां की परछाईं हूं.

Vahbbiz Dorabjee

मृणाल जैन
मैं मां के बिना अपनी ज़िंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता. वो मेरे मन की हर बात बिना कहे ही समझ जाती हैं. मारवाड़ी फैमिली में एक्टिंग में करियर बनाना आसान नहीं था, लेकिन मेरी मां ने पापा को मनाया और मुझे मेरा मनपसंद करियर चुनने में मदद की. मां मेरी अच्छाई-बुराई सब जानती हैं, वो मेरा चेहरा पढ़ सकती हैं, मेरे झूठ पकड़ सकती हैं. पापा ऑफिस जाते हैं इसलिए बच्चे अपना ज़्यादा समय मां के साथ ही बिताते हैं इसलिए मां से एक अलग ही बॉन्डिंग हो जाती है. वो मुझे आज भी अक्सर अपने हाथों से खिलाती हैं. मां जैसा दुनिया में और कोई हो ही नहीं सकता.

यह भी पढ़ें: Childhood Pictures: बचपन में भी क्यूट दिखते थे ये बॉलीवुड स्टार (Childhood Pictures: Throwback Photos Of Bollywood Celebrities)

Mrinal Jain

Share this article

World AIDS Day: टीवी एक्टर्स ने वर्ल्ड एड्स डे पर लोगों को इस तरह किया जागरूक (TV Actors Express Their Views On World AIDS Day)

वर्ल्ड एड्स डे पर टीवी एक्टर्स ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए और अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को जागरूक किया. वर्ल्ड एड्स डे पर दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, रश्मि देसाई, विवियन डिसेना इन टीवी एक्टर्स ने दिया ये संदेश.

World AIDS Day

दिव्यांका त्रिपाठी
वर्ल्ड एड्स डे के मौके पर इस ज़रूरी मुद्दे पर सेलिब्रिटीज़ का योगदान बेहद ज़रूरी है. यदि सेलिब्रिटीज़ आम जनता से एड्स के प्रति सचेत और सतर्क रहने को कहते हैं, तो लोग उनकी बातों पर ध्यान देते हैं. इससे एड्स से पीड़ित लोगों का भी मनोबल बढ़ेगा. यदि हम सब ठान लें, तो एड्स से लड़ना नामुमकिन नहीं है.

Divyanka Tripathi

अर्जुन बिजलानी
सेलिब्रिटीज़ की बातों का लोगों पर तेज़ी से प्रभाव होता है इसीलिए बड़े-बड़े ब्रांड्स सेलिब्रिटीज़ को अपने ऐड कैम्पेन में शामिल करते हैं. जहां तक ग्राउंड लेवल पर जागरूकता फैलाने की बात है, तो टेलीविज़न एक सशक्त माध्यम है. टेलीविज़न और टीवी स्टार्स ये काम आसानी से कर सकते हैं. हम सभी को अपनी तरफ़ से कोशिश ज़रूर करनी चाहिए.

Arjun Bijlani

रश्मि देसाई
सेलिब्रिटीज़ हमेशा अच्छे काम के लिए आगे आते हैं और अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हैं. वर्ल्ड एड्स डे के मौके पर यदि हमारे द्वारा अपील करने से लोग जागरूक होते हैं, तो मैं लोगों से ज़रूर कहूंगी कि हम सब मिलकर एड्स मुक्त दुनिया का सपना सच कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: टीवी सेलिब्रिटीज़ के ब्रेकअप और तलाक की अनोखी दास्तान, ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती में कोई कमी नहीं आई (Breakup Stories: TV Celebrities Who Remained Friends After An Ugly Breakup)

विवियन डिसेना 
मुझे लगता है कि सेलिब्रिटीज़ की बातों का लोगों पर असर होता है, क्योंकि लोग ख़ुद को सेलिब्रिटीज़ से जुड़ा हुआ पाते हैं इसलिए सेलिब्रिटीज़ को समाज के प्रति अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी ज़रूर निभानी चाहिए. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि एचआईवी एड्स जैसी जानलेवा बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए अपनी सेहत के प्रति सचेत और जागरूक रहें, क्योंकि आप से ज़रूरी कुछ भी नहीं है.

Share this article

हाथों में जाम, होंठों पर मुस्कान… फैंस को नहीं भाया रश्मि देसाई का ये अंदाज़, कहा ये तो बेवड़ी निकली और फंस गए बेचारे अरहान! (Rashami Desai Gets Trolled For Promoting Alcohol)