- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Rhea chakraborty
Home » Rhea chakraborty

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती की ज़िंदगी से परेशानियां जाने का नाम नहीं ले रहीं है. एनसीबी के शिकंजे में एक तरफ एनसीबी का शिकंजा दूसरी तरफ आशियाना ढूंढने की टेंशन. लेकिन लगता है लोग उन्हें हँसते हुए या खुशियां मनाते भी नहीं देखना चाहते. रिया के साथ लोगों का बर्ताव नफरत से भरा तो है ही साथ ही जो रिया के साथ भी हंस खेल ले वो भी ट्रोल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है राजीव लक्ष्मण .रोडीज शो के जज रह चुके राजीव लक्ष्मण रिया चक्रवर्ती काफी दिनों बाद अनुषा दांडेकर के एक गेट टूगेदर पार्टी में मिले.पार्टी में रिया से गले मिलने की तस्वीर राजीव लक्ष्मण ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर दी. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘माय गर्ल’। तस्वीर पोस्ट करते ही राजीव को लोगों की नफरत झेलनी पड़ गयी.
राजीव को इस तस्वीर के लिए लोगों ने जमकर कोसा। तस्वीर में काफी खुश नज़र आ रही रिया पर भी लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. लोगों ने रिया से पूछा क्या उन्होंने सुशांत की यादों को इतनी जल्दी भुला दिया। नफरत और गुस्से से भरे इन पोस्ट्स के बाद राजीव ने वह तस्वीरें डिलीट कर दी। साथ ही उन्होंने माफी मांगते हुए एक पोस्ट में लिखा कि मुझे लगता है कि मेरे गलत शब्दों के चयन के चलते मैंने बिना किसी वजह से परेशानी खड़ी कर दी है। रिया मेरी पुरानी दोस्त हैं। उनसे दोबारा मिलकर खुश हूं। मैं उनके लिए कामना करता हूं।
आपको बता दें की अनुषा दांडेकर और रिया चक्रवर्ती पुराने दोस्त हैं. रिया भी अनुषा की इस पार्टी में पहुंची थीं. इस पार्टी में रिया ने काफी एन्जॉय भी किया लेकिन लोगों को उनका खुश रहना रास नहीं आया.
एक समय था जब रिया हमेशा ख़बरों की सुर्खियां रहती थीं. पर सुशांत की मौत के बाद से सब कुछ बदल गया.फिल्म निर्माताओं के दफ्तर के बजाय रिया पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही हैं.फ़िल्मी करियर तो रिया का दांव पर लगा ही है, लेकिन लोग अब उनकी मौजूदगी से भी नफरत करते हैं. रिया की ख़ुशी और हंसी से अब लोग चिढ़ने लगे हैं. रिया के साथ उनके दोस्त भी अब लोगों की नफरत का शिकार होने लगे हैं. रिया की लाइफ कब नार्मल होगी इसका अंदाज़ा शायद खुद रिया को भी नही है.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

फिल्म इंडस्ट्री में आना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है यहाँ बने रहना। कुछ फ़िल्मी सितारें यहाँ आकर शुरू में तो फेमस हुए लेकिन अपनी कुछ गलतियों की वजह से खुद ही इंडस्ट्री से आउट भी हो गए. उनकी गलतियों की वजह से जनता ने तो उन्हें नकारा ही साथ ही इंडस्ट्री ने भी अपनाने से इंकार कर दिया. इन दिनों कुछ ऐसे ही दर बदर भटक रही हैं रिया चक्रवर्ती। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया के जीवन की मुसीबतें कम ही नहीं हो रही हैं. एक तरफ एनसीबी का शिकंजा दूसरी तरफ आशियाना ढूंढने की टेंशन. जी हाँ रिया जहाँ इससे पहल रेंट पर रह रही थी वहां से अब उन्हें परिवार सहित घर खाली करने के लिए कहा गया है. एक समय था जब रिया हमेशा ख़बरों की सुर्खियां रहती थीं. मॉडलिंग के बड़े असाइनमेंट किया करती थीं. रिया ने फिल्मों में भी काम किया है, हालाँकि बड़ी हिट फिल्म का रिया इंतज़ार कर रही थीं,लेकिन सुशांत की मौत से पहले उनके बॉलीवुड में शानदार एंट्री की ख़बरें जोरो पर थी. पर सुशांत की मौत के बाद से सब कुछ बदल गया. फिल्म निर्माताओं के दफ्तर के बजाय रिया पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही हैं.फ़िल्मी करियर तो रिया का दांव पर लगा ही है, लेकिन उनकी लाइफ कब नार्मल होगी इसका अंदाज़ा खुद रिया को भी नही है.
कुछ ऐसे ही स्ट्रगल से इन दिनों गुजर रहे हैं सूरज पंचोली. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उन्हें यूँ गुमनामी और बदनामी वाले दिन भी देखने पड़ेंगे. सूरज पंचोली ने जब फिल्म ”हीरो’ की शूटिंग शुरू की थी तब उनके फिल्मों में आने की ख़बरें जोरों पर थीं, खुद सलमान खान उनको प्रमोट कर रहे थे, लेकिन एक हादसे ने सूरज की लाइफ में तूफान ला दिया और स्टारडम देखने के पहले ही सूरज का करियर ख़त्म हो गया. जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज को तलब किया गया उनपर जिया की हत्या का आरोप लगा. इसके बाद से सूरज की इमेज को बड़ा दाग लग गया।
सूरज कई सालों तक अपनी छवि को ठीक करने की लगातार कोशिश कर ही रहे थे कि उनकी लाइफ में एक और मुसीबत तब आयी जब मीडिया में सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनका नाम सामने आने लगा. मीडिया में खबरें आयीं की सुशांत की मौत के पीछे कहीं न कहीं वजह सूरज पंचोली हैं. पहले ही जिया की मौत से उन पर खफा लोगों ने सूरज को इस मामले पर जमकर ट्रोल किया. सूरज इन आरोपों से इतना आहत हुए की उन्होंने अपना सोशल अकॉउंट भी डिलीट कर दिया. कंट्रोवर्सी से घिरे सूरज फिल्मों में आने से पहले ही दर्शकों की नज़रों से दूर हो गए.
टीवी से फिल्म इंडस्ट्री में आये पुलकित सम्राट ने 2012 में फिल्म बिट्टू बॉस से बोल्लूवुड में डेब्यू किया था. डेब्यू करने से पहले पुलकित सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा के साथ रिलेशन में थे. इसलिए सलमान ने पुलकित की पहली फिल्म का प्रमोशन खूब किया था. इसके बाद साल 2014 में पुलकित और श्वेता ने शादी कर ली थी.
पुलकित का फ़िल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था, फुकरे के बाद सलमान के कारण उन्हें फिल्म जय हो में भी काम करने का मौका मिला. लेकिन साल 2015 में पुलकित ने श्वेता से तलाक ले लिया और उसके बाद से उनके फ़िल्मी करियर की स्पीड कम हो गयी. फ़िलहाल पुलकित अच्छी फिल्म की तलाश में हैं. इस समय पुलकित और कृति खरबन्दा एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं.
एक समय की आइटम गर्ल और पसंदीदा हीरोइन रही कोइना मित्रा की तो खूबसूरती ही उनकी दुश्मन बन गयी. कोइना ने अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। लेकिन उनका नया चेहरा लोगों को पसंद नहीं आया और कोइना को फ़िल्में मिलनी ही बंद हो गई। काफी स्ट्रगल के बाद कोइना को फ़िल्में नहीं मिली और वे इंडस्ट्री से दूर होती चली गयीं. आखिरी बार कोइना को बिग बॉस 13 में देखा गया था. बिग बॉस में भी उनके बदले चेहरे को देखकर लोग हैरान थे.
- एक समय की सबसे चर्चित और हिट रही एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी अपना सुपर स्टारडम अपने ही हाथों बर्बाद कर लिया था. मनीषा कोइराला को नशे की लत लग चुकी थी. जिसके कारण उन्हें फिल्मों के ऑफर आने बंद हो गए. बाद में उन्हें अपनी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से फिल्म इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा. हालाँकि मनीषा कुछ फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन पहले जैसा स्टारडम अब वे हमेशा के लिए खो चुकी हैं.
फरदीन खान भी कई हिट फिल्म देने के बाद नशे की लत के शिकार हो गए थे. नशे ने ना ही उनका फ़िल्मी करियर तबाह किया बल्कि उनके हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ा. फरदीन खान को ड्रग्स लेने की आदत पड़ गयी थी. साल 2011 में तो फरदीन को कोकीन लेते हुए गिरफ्तार भी किया गया था. इस कारण फरदीन खान फिल्मों से तो दूर हुए ही उनको लम्बी क़ानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी. इस लम्बे संघर्ष के बाद अब जाकर कहीं फरदीन के जीवन में कुछ सुधार हुआ है और फरदीन फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए फरदीन ने अपना वजन भी काफी कम किया है.
ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से फिल्मों में जबरदस्त एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल उस समय की चर्चित अभिनेत्रियों में एक थीं. लेकिन साल 2004 में अमीषा ने अपने पिता और परिवार पर उनके पैसों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. अमीषा ने
इसके लिए अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा।इस नोटिस में अमीषा ने 120 करोड़ रुपयों के नुकसान होने की बात कही थी. इस नोटिस के बाद से ही अमीषा और उनका परिवार विवादों में घिर गया और केस लड़ने में अमीषा फिल्मों से दूर होती चलीं गयीं. इस विवाद के कारण दर्शकों ने भी उन्हें फिल्मों में स्वीकार नहीं किया। इसके बाद अमीषा को कभी भी अच्छा कमबैक करने का मौका नहीं मिला।
पहली फिल्म से ही नाम और अवार्ड पाने वाले एक्टर शाइनी आहूजा की एंट्री बॉलीवुड में जितनी दमदार थी उतना ही उनके करियर का बुरा अंत भी हुआ. साल 2005 में फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड पाने वाले शाइनी आहूजा ने सोचा भी नहीं होगा, उनका इतना बुरा हश्र होगा. साल 2009 में शाइनी की मेड ने उनपर रेप के आरोप लगाए. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालाँकि शाइनी इस आरोप से इंकार करते रहे ,लेकिन साल 2011 में उन्होंने अपनी गलती कुबूली और फिर उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गयी. फिल्म गैंगस्टर से पॉपुलरिटी पाने वाले शाइनी की रियल विलन वाली इमेज से लोग नफरत करने लगे और इंडस्ट्री से उनका नाता ख़त्म हो गया.
सुरेश ओबेरॉय के सुपुत्र विवेक ओबेरॉय ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार माना जाने लगा था. कुछ फिल्मों से ही विवेक ने अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बना ली थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की विवेक का करियर उड़ान भरते ही ज़मीन पर आ गिरा. एक दिन अचानक विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की सलमान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और ऐश्वर्या से अलग होने का दबाव बना रहे हैं. विवेक का ये बयान काफी सुर्ख़ियों में आ गया. सलमान के साथ इंडस्ट्री में खुले आम पंगा लेना विवेक को इतना भारी पड़ा कि धीरे-धीरे उनका बॉलीवुड करियर पूरी तरह ख़त्म गया. बाद में विवेक ने सरेआम सलमान से माफ़ी भी मांगी लेकिन सलमान ने उन्हें माफ़ नहीं किया और विवेक आज भी अच्छी फिल्म के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं
इन सितारों ने फिल्म में कामयाबी का स्वाद चखा और फिर गलती ऐसी की जिसके कारण उनकी फिल्मों में वापसी नहीं हो सकी. गलत फैसले और गलत आदत के कारण ये स्टार्स अपनी चमक इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में धूमिल कर गए.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में लगभग 3 महीने बाद जमानत मिल गई गई है. शौविक चक्रवर्ती को विशेष एनडीपीएस अदालत ने जमानत दी है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया और शौविक को ड्रग्स केस में गिरफ़्तार किया था.
कुछ हफ्ते पहले शौविक ने मुंबई के स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में एक जमानत याचिका दायर की थी, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया था कि उन्हें किसी भी ड्रग्स के कब्जे में नहीं पाया गया था और ‘गलत तरीके से फंसाया’ जा रहा था. हालांकि शौविक की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था, लेकिन अब गिरफ्तारी के लगभग तीन महीने बाद शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में जमानत मिल गई गई है.
Special NDPS Court grants bail to Showik Chakraborty (Rhea Chakraborty's brother) in a drugs case registered by Narcotics Control Bureau.
— ANI (@ANI) December 2, 2020
ड्रग्स केस में लगभग एक महीना जेल में रहने के बाद अक्टूबर महीने में रिया चक्रवर्ती को भी जमानत मिल चुकी है. रिया के साथ सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और स्टाफ दीपेश सावंत को भी उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद रिया और उनके भाई को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था.
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से उनके फैन्स उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और ड्रग्स मामले में जमकर बहस शुरू हुई और ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल जैसे कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स से पूछताछ की गई. रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब दोनों रिहा हो चुके हैं.
आपका इस पूरे मामले में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में ज़मानत तो मिल चुकी है लेकिन उनका ग़ुस्सा कम नहीं हुआ और माना जा रहा है वो अब किसी को छोड़ने के मूड में नहीं हैं. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि जिन जिन लोगों ने रिया के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी की है उन सबकी मुसीबतें बढ़नेवाली हैं.
रिया के जेल से बाहर आते ही उनके वकील सतीश मानशिंदे ने साफ़ कर दिया है कि जिन्होंने भी रिया को बदनाम करने की कोशिश की है उन सबके ख़िलाफ़ रिया अब क़ानूनी कार्रवाई करेंगी. बस इस ख़बर के बाद ही यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि रिया अब अंकिता को भी कोर्ट में घसीटेंगी क्योंकि अंकिता ने भी रिया के ख़िलाफ़ काफ़ी बयान दिए थे.
हालाँकि इस बारे में रिया और उनके वकील की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और ना ही अंकिता की तरफ़ से कुछ कहा गया है. लेकिन यह सच है कि सुशांत की संदिग्ध मौत मामले में अंकिता ने रिया पर कई सवाल खड़े किए थे फिर वो चाहे सुशांत के डिप्रेशन को लेकर हों या ड्रग्स पर. अंकिता ने रिया की भूमिका को संदिग्ध बताया था, अब देखते हैं कि लगभग एक महीने बाद जेल से बेल पर रिहा हुई रिया क्या अंकिता पर लीगल एक्शन लेंगी या नहीं.
अफ़वाह भी हो सकती है इस तरह की ख़बरें…
जी हां, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस तरह की बातों में कोई सच्चाई नहीं है और यह महज़ अफ़वाह है, क्योंकि ऐसी कोई बात किसी ने भी आधिकारिक तौर पर नहीं कही तो इन अटकलों का कोई मतलब नहीं निकलता… बहरहाल फिर भी लोगों को रिया के अगले क़दम का इंतज़ार तो है!
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले गिरफ्तार हो चुकी हैं. रिया की जमानत की अर्जी भी खारिज हो चुकी है. रिया इस समय मुंबई के भायखला जेल में 14 दिन की जुडीशियल कस्टडी में हैं. NCB द्वारा रिया से पूछताछ जारी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दबाव डालने पर रिया ने ड्रग्स लेने की बात कबूल की है, साथ हो ड्रग्स मामले में कई बड़े नामों का खुलासा भी किया है. रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में NCB के सामने अब तक जो सबसे बड़ा नाम लिया है, वो है सारा अली खान. रिया ने सारा के अलावा अब तक इन पांच लोगों का नाम लिया है और अभी कई बड़े नाम सामने आने बाकी हैं.
रिया चक्रवर्ती ने NCB को दी बॉलीवुड के 25 नामों की लिस्ट
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी बॉलीवुड के कई दिग्गजों पर भारी पड़ने वाली है. बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने NCB को बॉलीवुड के 25 नामों की लिस्ट दी है, जो कहीं न कहीं ड्रग मामले में शामिल हैं. अब तक ये 5 नाम सामने आए हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का है. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती ने NCB को एक्ट्रेस व मॉडल रकुल प्रीत सिंह, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त और रेनड्रॉप मीडिया की फाउंडर और डायरेक्टर रोहिणी अय्यर और फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम मुकेश छाबड़ा का नाम भी बताया है.
अभी 20 लोगों का नाम आना बाकी है
एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने 20 पन्नों का बयान दिया है, जिसमें अब तक सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा, रोहिणी अय्यर और मुकेश छाबड़ा का नाम सामने आया है. NCB जल्द ही इन लोगों से कार्रवाई कर सकती है. साथ ही रिया चक्रवर्ती की लिस्ट के बाकी 20 लोगों के नामों का खुलासा भी जल्दी ही होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम होने का अंदेशा है.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

सुशांत सिंह राजपूज की मौत के 86 दिन बाद आखिरकार रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सुशांत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स बहुत खुश हैं. रिया की गिरफ्तारी के बाद उनका 11 साल पुराना एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आखिर क्या है इस ट्वीट में?
रिया चक्रवर्ती का 11 साल पुराना ये ट्वीट सोशल मीडिया पर हो गया है वायरल
ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद रिया चक्रवर्ती का 11 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रिया चक्रवर्ती ने ये ट्वीट ड्रग्स को लेकर किया था. रिया ने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि वो एक ऐसी डरावनी कहानी के बारे में बात कर रही हैं, जिसमें एक भारतीय महिला जो ड्रग्स के केस में लिप्त थी और उसे साढ़े चार साल की सजा हुई. रिया की गिरफ्तारी के बाद अब ये रिया की सच्चाई बन गई है इसलिए उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिया के इस ट्वीट पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. रिया का 11 साल पुराना ट्वीट आज उनकी सच्चाई बन गया है, क्योंकि रिया भी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुई हैं और उनकी कहानी भी उनके ट्वीट से मिलती जुलती है, इसलिए कई सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें अंतर्यामी और भविष्यवक्ता बता रहे हैं. कई लोग ये भी कह रहे हैं की रिया ने ये भविष्यवाणी अपने लिए की थी.
just stepped out of a weird scary engrossing story of an indian girl ….who served 4 n a half year jail sentence for narcotic trafikking,,
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) November 19, 2009
बता दें कि NCB की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ये बात स्वीकार की है कि वो नशे की सिगरेट का सेवन करती थी, BUD यानी गांजे से भरी से भरी सिगरेट पीती थी. रिया ने सुशांत के साथ नशे की सिगरेट पीने की बात भी स्वीकार की है. रिया के घर से NCB द्वारा बरामद हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से ये बड़ा खुलासा हुआ है. रिया के घर से बरामद हुए गैजेट्स में यह खुलासा हुआ है कि वर्ष 2017, 2018, 2019 में रिया की ड्रग्स मंडली बहुत ज्यादा ऐक्टिव थी. यह भी बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में अभी कई और राज खुलने बाकी हैं, कई बड़े नाम सामने आने वाले हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई बड़े चेहरे सामने आने वाले हैं. ख़बरों के अनुसार, जैसे-जैसे पूछताछ बढ़ेगी, कई बड़े नाम सामने आएंगे.
रिया की गिरफ्तारी से क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी? क्या वाकई इस मामले में कई बड़े लोगों का नाम सामने आने वाला है? आपका इस मामले में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. NCB के मांग पर रिया को १४ दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा गया है. मगलवार को दिनभर की इन बड़ी घटनाओं के बीच एक बात जो सामने आई है, वो है रिया की टी शर्ट पर लिखे मैसेज से बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज- तापसी पन्नू, सोनम कपूर, विद्या बालन, अभय देयोल, अनुराग कश्यप, नेहा धूपिया, श्वेता बच्चन, दिया मिर्जा, हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा आदि अभिनेत्री के सपोर्ट में आये. उनकी गूंज सोशल मीडिया पर साफ़ सुनाई दे रही है. आइये डालते हैं इन सेलेब्रिटीज़ पर एक नज़र-
मंगलवार के दिन जब रिया के ऑफिस पहुंची तो उनकी ब्लैक टी शर्ट पर लिखे हुए मैसज ने सबका ध्यान अपनी और खींचा, जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. उनके इस मैसज को अनेक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने अपना समर्थन दिया है.
विद्या बालन
.
सोनम कपूर
View this post on InstagramEveryone loves a witch hunt as long as it's someone else's witch being hunted. Walter Kirn
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
अभय देयोल
फरहान अख्तर
शबाना आज़मी
नेहा धूपिया
अनुराग कश्यप
दिया मिर्जा
श्वेता बच्चन
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने रिया चक्रवर्ती के समर्थन में ट्वीट किया.
If you still feel like a journalist, RESIGN. You won't die of hunger. You will discover new friends, opportunities and avenues.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 8, 2020
डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए रिया को सपोर्ट किया.
Not abetment of suicide, not money laundering, not murder? Now I know why marijuana is not legalised in India yet.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 8, 2020
प्रीतिश नंदी ने भी रिया के सपोर्ट में ट्वीट किया.
All charges against Rhea have failed. Murder? No evidence. Abetment to murder? She wasn’t there. Stealing Rs 15 crore? Sushant never got the money. What remains is drugs. None found on her. She’s ready for a test. Who was it for? Obvious, na?#justiceforSushant #JusticeForRhea
— Pritish Nandy (@PritishNandy) September 8, 2020
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जो लोग सवालों के घेरे में हैं उनमें सबसे पहला नाम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का है. एफआईआर में भी रिया पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं और सुशांत की फैमिली ने ये भी आशंका जताई है कि रिया ने सुशांत पर काला जादू करके सुशांत को अपने बस में कर रखा था और वो सुशांत को दवाओं का ओवरडोज दिया करती थीं. सीबीआई इन तमाम एंगल से जांच कर ही रही है, इसी बीच सुशांत के निधन मामले में अब ड्रग्स की एंट्री भी हो गई है. जिससे मामले में एक नया मोड़ आता नज़र आ रहा है.
दरअसल ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ रिया चक्रवर्ती का व्हाट्सएप चैट को शेयर किया है और इस केस में कथित ड्रग्स एंगल होने की भी शक जाहिर किया है.
ईडी के हाथ रिया के डिलीटेड चैट की कुछ बातें हाथ लगी हैं
रिया चक्रवर्ती की इन डिलीटेड चैट में चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ है. ईडी को शक है कि रिया ड्रग डीलर से संपर्क में भी थीं. इस ड्रग कनेक्शन को सुशांत केस से जोड़कर देखा जा रहा है. आप भी पढ़ें रिया के कुछ चैट-
17 अप्रैल, 2020 की एक चैट में मिरंडा सुशि रिया से कह रहे हैं कि ”हाय रिया वो स्टफ लगभग खत्म हो चुका है, क्या हम इसे शॉविक के दोस्त से ले लें, लेकिन उसके पास भी सिर्फ HASH और BUD है.”
एक चैट मे रिया ने लिखा है- क्या तुम्हारे पास एमडी है?
वहीं 8 मार्च 2020 की एक चैट में रिया ने लिखा है मैं ज्यादा नहीं ले रही एक बार MDMA लिया था.
इसके अलावा 25 नवम्बर 2019 की रिया और जया शाह की एक डिलीटेड चैट में लिखा है – चार ड्रॉप कॉफी, चाय या पानी में डालो और उसे पी लेने दो. तीस से चालीस मिनट में असर दिखाई देगा.
जया- रिया ने 100 कॉल किये एक दूसरे को
जया और रिया के बीच 100 बार फोन पर बात हुई है, जिसमें 29 कॉल जया ने किया है, बाकी 71 कॉल रिया की तरफ से हुई थीं. सबसे चौकाने वाली बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती ने सबसे पहले जया शाह को ही कॉल लगाया था. दोपहर करीब 2.27 पर सुशांत के निधन की खबर आई और रिया के कॉल रिकॉर्ड के अनुसार 2 बजकर 31 मिनट पर रिया ने जया से बात की. ईडी ने जया शाह से आज करीब 7 घंटे तक पूछताछ की और उनका वाट्सअप चैट भी ईडी ने लिया.
तो क्या सुशांत को ड्रग्स देती थीं रिया चक्रवर्ती?
सीबीआई टीम अब ड्रग्स एंगल से भी केस की जांच करेगीऔर ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या सुशांत सिंह राजपूत पर भी ड्रग्स को आजमाया गया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी हेल्थ बिगड़ी. सीबीआई इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए जल्द बुला सकती है.
क्या होता है एमडी ड्रग और क्या होता है इसका असर?
एमडी एक बैन ड्रग है. इसे म्याऊं म्याऊं ड्रग भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस ड्रग को लेने के बाद आदमी भीगी बिल्ली बन जाता है और कुछ करने लायक नहीं रह जाता. इसलिए
कौन हैं जया शाह?
जया शाह रिया की फ्रेंड हैं और एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ी हुई हैं और उन्हें कई सेलिब्रिटीज फॉलो करते हैं. कहा जा रहा है कि जया शाह ही रिया को ड्रग्स पहुंचाया करती थीं.
सुब्रमण्यम स्वामी पहले ही ड्रग एंगल वाली बात की आशंका जता चुके हैं
गौरतलब है कि ईडी से पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बात का आरोप लगाया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या हुई है, क्योंकि सुशांत की जिस दिन हत्या हुई थी, उस दिन उन्होंने दुबई के एक ड्रग डीलर से मुलाकात की थी. स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा, “सुनंदा पुष्कर के मामले में अहम यह था कि पोस्टमॉर्टम में उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों को क्या मिला. लेकिन ऐसा श्रीदेवी या सुशांत के मामले में नहीं हुआ. सुशांत के मामले में एक दुबई का ड्रग डीलर आयश खान सुशांत की हत्या के दिन उनसे मिला था, क्यों?”
और बढ़ीं रिया की मुश्किलें
हालांकि, रिया के वकील ने स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने कभी ड्रग्स नहीं लिया है, चाहे तो उनका ब्लड टेस्ट कर लिया जाए. लेकिन व्हाट्सअप चैट पढ़ने के बाद रिया कब वकील की बातों पर यकीन करना मुश्किल है. फिलहाल ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद अब नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट भी सीबीआई के साथ मिलकर जांच करेगी. इस नए खुलासे के बाद अब रिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, अभी तक बात पैसों की थी, लेकिन ड्रग्स का एंगल जुड़ने के बाद तो ये केस काफी उलझ गया है.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर महेश भट्ट का विवादों से जैसे चोली-दामन का साथ है. महेश भट्ट अक्सर विवादों से घिर ही जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में भी महेश भट्ट का नाम सामने आया है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले की आरोपी ठहराई जा रही रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच रिश्ते गहरे होने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. महेश भट्ट की रिया चक्रवर्ती के साथ इंटिमेट फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके कारण महेश भट्ट को खूब ट्रोल किया गया. इनमें से एक तस्वीर में महेश भट्ट रिया के कंधे पर सिर रखे हुए हैं. दूसरी फोटो में रिया ने महेश भट्ट को गले लगा रखा है. इन्हें देखकर ट्रोलर्स महेश भट्ट की आलोचना कर रहे हैं. यही नहीं, महेश भट्ट का सुशांत की हत्या से भी ताल्लुक बताया जा रहा है. और इन सबके बीच अब महेश भट्ट की अपनी बेटी आलिया भट्ट को किया किस करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बात सिर्फ इस फोटो की नहीं है, दरअसल इस फोटो को महेश भट्ट का अपनी बेटी पूजा भट्ट को लिपलॉक करने से भी जोड़ा जा रहा है.
महेश भट्ट ने जब बेटी पूजा भट्ट को किया था लिप टू लिप किस
महेश भट्ट ने एक फिल्म मैगज़ीन के लिए अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ एक बोल्ड फोटो शूट किया था, जिसमें उन्होंने बेटी पूजा भट्ट को लिप टू लिप किस किया था. ये फोटो छपते ही बॉलीवुड से लेकर महेश भट्ट की ज़िंदगी में तहलका मच गया था. इस विवाद को सुलझाने के लिए जब महेश भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा, तो उस समय वो कुछ ऐसा बोल गए, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दिल की बताते हुए महेश भट्ट ने कहा, “अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी कर लेता.” फिर क्या था, इसके बाद महेश भट्ट का नाम मीडिया में इस कदर उछला कि वो डिप्रेशन में चले गए. बाद में महेश भट्ट ने मीडिया में अपनी सफाई देते हुए ये बयान दिया था कि वो काफी विवादों में रहे हैं, जिसके कारण वो डिप्रेशन में हैं और इसी डिप्रेशन की वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया है. अपनी सफाई देने के बाद भी महेश भट्ट की मुसीबत टली नहीं, इसके कारण उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा.
महेश भट्ट ने जब बेटी आलिया भट्ट को किया किस
हाल ही में महेश भट्ट की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें महेश भट्ट अपनी बेटी आलिया भट्ट को किस करते नजर आ रहे हैं. महेश भट्ट की आलिया भट्ट को किस करने वाली तस्वीर ने दर्शकों को एक बार फिर महेश भट्ट और पूजा भट्ट के लिपलॉक की याद दिला दी, जिसके कारण वो एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं.
महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की नज़दीकियां
महेश भट्ट का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है और उनके अफेयर के किस्से कई बार सुर्ख़ियों में रहे हैं. हाल ही में महेश भट्ट का नाम रिया चक्रवर्ती के साथ भी जुड़ा है. महेश भट्ट की रिया चक्रवर्ती के साथ इंटिमेट फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके कारण महेश भट्ट को खूब ट्रोल किया गया. इनमें से एक तस्वीर में महेश भट्ट रिया के कंधे पर सिर रखे हुए हैं. दूसरी फोटो में रिया ने महेश भट्ट को गले लगा रखा है. इन्हें देखकर ट्रोलर्स महेश भट्ट की आलोचना कर रहे हैं. फैंस को महेश भट्ट और रिया की ये इंटिमेट फोटोज बिलकुल नहीं पसंद आई और महेश भट्ट को बायकॉट करने की मांग होने लगी है. खबर ये भी है कि रिया आखिरी समय में सुशांत को अकेला छोड़कर महेश भट्ट के पास चली गई थी.
बॉलीवुड के फिल्ममेकर महेश भट्ट द्वारा अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से शादी करने की इच्छा जताने से लेकर उसे लिप टू लिप किस करने, दूसरी बेटी आलिया भट्ट को किस करने, उनके अफेयर्स, रिया चक्रवर्ती से उनके रिश्ते को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच के लिए सीबीआई टीम मुंबई पहुंच चुकी है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है. इस सबसे सुशांत की फैमिली और फ्रेंड्स को उम्मीद जगी है कि अब सुशांत केस में इंसाफ हो पाएगा. इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और फिल्ममेकर महेश भट्ट की एक वॉट्सऐप चैट वायरल हो रहा है. ये चैट सुशांत की मौत से 6 दिन पहले यानी 8 जून की रात 7:43 से 8:08 बजे के बीच की है. बता दें कि इसी दिन रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थी.
हालांकि रिया ने मुंबई पुलिस और ईडी की पूछताछ में बताया था कि उन्हें सुशांत के कहने पर घर छोड़ना पड़ा था, क्योंकि उनके पिता उनके रिश्ते से खुश नहीं थे. लेकिन उनकी इस वायरल चैट से इस बात का खुलासा हुआ है कि महेश भट्ट ने उन्हें सुशांत के साथ रिश्ता खत्म करने की सलाह दी थी.
आप भी पढ़ें महेश भट्ट-रिया चक्रवर्ती की वायरल चैट
महेश भट्ट की फिल्म ‘जलेबी’ में रिया चक्रवर्ती के किरदार का नाम आयशा था. इसलिए चैट में रिया खुद को आयशा कह रही हैं.
रिया चक्रवर्ती : भारी दिल और राहत के साथ आयशा आगे बढ़ गई है सर… आपके साथ हमारी आखिरी बातचीत ने मेरी आँखें खोल दी हैं. आप मेरे एंजल हैं. आप तब भी थे और अब भी हैं.
रिया के इस मैसेज पर महेश भट्ट का रिएक्शन हैरान करने वाला है.
महेश भट्ट: पीछे मुड़कर मत देखना. इसे पॉसिबल बनाओ, ये जरूरी है. अपने पिता को मेरा प्यार देना. अब वो काफी खुश होंगे.
महेश भट्ट के इस रिप्लाई से लगता है कि रिया के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे. वे रिया को सुशांत के साथ नहीं देखना चाहते थे.
रिया चक्रवर्ती: आपकी बातों से हिम्मत मिलती है सर.आपने उस दिन फोन पर मेरे पिता के बारे में जो कहा, उसने मुझे स्ट्रॉन्ग होने के लिए प्रेरित किया. हमेशा साथ देने के लिए उन्होंने आपको प्यार और शुक्रिया कहा है.
महेश भट्ट: तुम मेरी बच्ची हो. अब मैं लाइट फील कर रहा हूं.
रिया चक्रवर्ती : आह…शब्द नहीं हैं सर… दिल में आपके लिए खास जगह है. आपके लिए जो फीलिंग है, वह सबसे अच्छी है.
महेश भट्ट: थैंक यू फ़ॉर बीइंग ब्रेव
रिया चक्रवर्ती : डेस्टिनी का शुक्रिया, जो उसने मुझे आपसे मिलाया. आप सही हैं. शायद हम इसी दिन के लिए मिले थे. सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं, बल्कि बहुत कुछ अलग है हमारे बीच. आपका कहा एक-एक शब्द मेरे दिमाग में गूंजता है.आपके इतने प्यार का गहरा एहसास महसूस होता है.
महेश भट्ट: अगर मैं तुम्हारे काम न आ पाता तो मेरे होने का कोई मतलब नहीं है.
रिया चक्रवर्ती : आपने मुझे फिर आजाद कर दिया. एक ही जिंदगी में दूसरी बार…. ईश्वर की तरह
महेश भट्ट : रेस्ट.
रिया चक्रवर्ती: बेहद शांति महसूस कर रही हूँ.
महेश भट्ट : हैप्पी बर्थडे(महेश भट्ट इसे रिया का पुनर्जन्म कह रहे थे)
रिया चक्रवर्ती : हाहा-हाहा…मैं खुश हूं. आई लव यू माय बेस्ट मैन. एक दिन आप मुझ पर प्राउड फील करेंगे.
महेश भट्ट : तुमने पहले ही करा दिया. वाकई. तुमने जो किया, उसके लिए गट्स चाहिए. पीछे मत मुड़ना.
8 जून को लेकर सुशांत के परिवार और रिया अलग-अलग कहानी बता रहे हैं
8 जून को रिया सुशांत को छोड़कर क्यों गईं, इसे लेकर सुशांत का परिवार और रिया अलग-अलग कहानी सुना चुके हैं. सुशांत की बहन मीतू की मानें तो रिया ने ही उन्हें फोन करके फ्लैट पर बुलाया था और कहा था कि सुशांत से उनका झगड़ा हो गया है. जब मीतू वहां पहुंचीं तो रिया जा चुकी थीं. सुशांत ने भी बहन को दोनों के झगड़े के बारे में बताया था. मीतू के मुताबिक, वे सुशांत के साथ 12 जून तक रुकी थीं, लेकिन फिर उन्हें घर लौटना पड़ा था, क्योंकि उनके बच्चे छोटे हैं.
जबकि रिया ने अलग ही कहानी सुनाई थी. रिया ने बताया था कि मौत से पहले सुशांत बहुत परेशान थे. वे लगातार रो रहे थे और अपने परिवार को साथ रहने के लिए बुला रहे थे. 8 जून को जब उनकी बड़ी बहन मीतू साथ आकर रहने के लिए तैयार हो गईं तो सुशांत ने रिया को उनके घर भेज दिया था. रिया ने अपने बयानों में ये भी कहा था कि वो सुशांत का घर छोड़कर खुश नहीं थी. लेकिन अब जो रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट लीक हुई है, वो कुछ और ही कहानी बताती है. इससे पता चलता है कि उन्होंने खुद ही सुशांत को छोड़ा था और वो सुशांत संग खुश भी नहीं थीं.
महेश-रिया की नज़दीकियां की खूब चर्चा हुई
बता दें कि रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट अपनी नजदीकियों की वजह से बार बार चर्चा में आ रहे हैं. इनके संबंधों पर ट्रोलर इन्हें निशाना बना रहे हैं. सुशांत की मौत के बाद ही दोनों के कई फोटोज और वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं और सुशांत के फैन्स दोनों को जमकर निशाना बना रहे हैं. आप भी देखें इनकी ऐसी ही एक वायरल वीडियो, जिसे देखने के बाद फैंस महेश भट्ट पर भड़क गए थे और काफी भला बुरा कहा था.
View this post on InstagramWhat are you're views on this?
A post shared by Bollywood 1M💙 (@lnbollywood) on
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की, इस मामले में रोज कोई न कोई नया अपडेट आ रहा है. सीबीआई सुशांत के केस की जांच कर रही है, जिसके चलते कई लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी है. इस केस में सुशांत की डायरी भी बहुत ख़ास है, क्योंकि वो अपने जीवन की हर बात डायरी में लिखते थे. ख़बरों के अनुसार, सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने गायब हैं, वहीँ रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की डायरी का एक पन्ना शेयर किया था. आखिर क्या लिखा था इस पन्ने पर और सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने कहां गायब हो गए, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है
सुशांत सिंह राजपूत केस में भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन पाने के बाद सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं. इनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले, सुशांत सिंह के पिता के. के. सिंह की शिकायत पर पटना में एफआईआर दर्ज की गई थी. बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर ही सीबीआई ने केस दर्ज किया है.
सुशांत सिंह राजपूत की डायरी के पन्नों में छुपे हैं ये सवाल
ख़बरों के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पुलिस के हाथ उनकी 5 पर्सनल डायरी लगी थी. बता दें कि सुशांत को डायरी लिखने की आदत थी और वो अपनी डायरी में अपने दिल की हर बात लिखा करते थे. सुशांत की डायरी को उनके आत्महत्या केस में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि हो सकता है कि डायरी के जरिए पता चल पाए कि सुशांत के मन में आखिर चल क्या रहा था. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर ये आई है कि सुशांत की पर्सनल डायरी के कुछ पन्ने फटे हुए हैं. आखिर किसने फाड़े हैं ये पन्ने, ये एक बड़ा सवाल है. इस बारे में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने कहा कि सुशांत को जब अपनी लिखी कोई बात पसंद नहीं आती थी, तो वो उस पन्ने को फाड़ देते थे. सुशांत की डायरी के बारे में उनके फैमिली वकील विकास सिंह ने एक प्रतिष्ठित हिंदी न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि इस डायरी में कई अहम जानकारियां हो सकती हैं. इससे ये पता चल पाएगा कि आखिर सुशांत के दिमाग में क्या चल रहा था. साथ ही ये सुसाइड है या मर्डर, इसके बारे में भी जरूर कुछ पता चल सकता है.
रिया चक्रवर्ती के पास भी है एक डायरी
खबरों के अनुसार, रिया चक्रवर्ती ने दावा किया है कि उनके पास सुशांत की एक डायरी है. इस डायरी में सुशांत ने रिया और उनके परिवार के बारे में अपने मन की बाल लिखी है. इस पन्ने पर सुशांत ने रिया के परिवार का आभार जताया है. डायरी में सुशांत ने रिया को बेबू लिखा है, उनके भाई को लीलू, मां को मैम और पिता को सर लिखा है. इसमें उनके कुत्ते फज का भी जिक्र है. सुशांत ने डायरी में अंग्रेजी में सात लाइनें लिखी हैं और ये लाइनें हैं- ‘मैं अपने जीवन के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, मैं अपने जीवन में लीलू के प्रति आभारी हूं, मैं अपने जीवन में बेबू के प्रति आभारी हूं, मैं अपने जीवन में सर के प्रति आभारी हूं, मैं अपने जीवन में मैम के प्रति आभारी हूं, मैं अपने जीवन में फज के प्रति आभारी हूं, मैं अपने जीवन में हर तरीके के प्यार के लिये आभारी हूं.’ बता दें कि इस डायरी के पन्ने पर तारीख, समय या सुशांत का हस्ताक्षर नहीं है.
सुशांत की पर्सनल डायरी के कुछ पन्ने फटे हुए क्यों हैं, रिया के पास जो सुशांत की डायरी है, उसमें कौन से राज छुपे हैं, सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की, इस मामले पर एक के बाद एक कई राज खुल रहे हैं और सीबीआई की जांच अभी और कई राज तलाश रही है. सुशांत का परिवार और उनके फैन्स सभी उन्हें न्याय दिलाना चाहते हैं और न्याय की प्रक्रिया लगातार जारी है. देखें, आगे क्या होता है.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री बढ़ती ही जा रही है. राहत की बात ये है कि अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है, जिसके बाद सुशांत के परिवार, फ्रेंड्स और फैंस को भरोसा हो गया है कि सुशांत के मामले में न्याय हो पाएगा. बता दें कि सुशांत से जुड़े सभी लोग और उनके फैन्स लम्बे समय से ये केस सीबीआई को सौंपने की बात कर रहे थे.
खैर भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन पाने के बाद सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर लिया. रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले, सुशांत सिंह के पिता के. के. सिंह की शिकायत पर पटना में एफआईआर दर्ज की गई थी. बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर ही सीबीआई ने केस दर्ज किया है.
रिया पर इन 8 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है-
306- आत्महत्या के लिये मजबूर करना
341- गलत तरीके से बंधक बना कर रखना
348- किसी बात के लिये मजबूर करना या संपति का इस्तेमाल करना
380- चोरी
406- भरोसे को तोड़ना
506- किसी को डराना धमकाना
420- धोखाधड़ी करना
120B- साज़िश रचना
रिया के अलावा एफआईआर में छ और लोगों के नाम शामिल हैं, जिनमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं.
इन 7 मुद्दों पर सीबीआई करेगी पूछताछ
रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने निम्नलिखित आरोप लगाए हैं, और सीबीआई इन्हीं 7 आरोपों के खिलाफ रिया से पूछताछ करेगी. एफआईआर में सुशांत के पिता ने ये आरोप लगाए हैं.
1. 2019 के पहले मेरे बेटे सुशांत को कोई दिमागी परेशानी नहीं थी, तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक ऐसा हुआ कि सुशांत को दिमागी परेशानी रूप से अचानक परेशानी हो गई, कृपया इसकी जांच की जाए.
2. अगर इस दौरान वो मानसिक रूप से परेशान था या उसका कोई मानसिक इलाज चल रहा था, तो इस संबंध में हमसे लिखित या मौखिक परमिशन क्यों नहीं ली गई, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है, तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के पास होते हैं, तो सुशांत के परिवार को इस बारे में कोई जानकारी क्यों नहीं दी गई, कृपया इस संबंध में पूरी जांच की जाए.
3. इस दौरान जिन जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने पर सुशांत का इलाज किया, मुझे लगता है ये सारे डॉक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे. इस बारे में जांच की जाए कि उन्होंने मेरे बेटे का किस तरह इलाज किया और कौन कौन सी दवाएं दीं.
4. जब रिया को पता चला कि मेरे बेटे सुशांत की मानसिक हालत नाज़ुक चल रही है, तो इस स्थिति में उसका सही तरीके से इलाज न कराना, उसके इलाज से संबंधित और सारे मेडिकल डॉक्यूमेंटस साथ ले जाना, मेरे बेटे को ऐसे हालात में अकेला छोड़ देना और उससे सारे संपर्क तोड़ देना, जिसके कारण मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली, उसकी मौत के ज़िम्मेदार रिया, उसके परिवार और सहयोगी ही हैं, इस बात की जांच की जानी चाहिए.
5. मेरे बेटे के एक बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट से पता चला कि मेरे बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक के एकाउंट नम्बर 1011972591 में 17 करोड़ रुपये थे, जिसमें से पिछले एक साल में 15 करोड़ निकाले गए हैं और ऐसे एकाउंट में ट्रांसफर किया गया है, जिसका मेरे बेटे से कोई लेना देना नहीं है. मेरे बेटे के सभी एकाउंट की जांच की जाए कि इन बैंक एकाउंट या क्रेडिट कार्ड से रिया ने अपने परिवार और सहयोगियों के साथ धोखेबाजी और षड्यंत्र से ठगा है.
6. इस प्रकरण के पहले मेरे बेटे का बॉलीवुड में अच्छा-खासा नाम था, तो रिया से जुड़ने के बाद ऐसा क्या हुआ कि सुशांत को अचानक फिल्में मिलनी बंद हो गईं, इस बात की जांच की जाए.
7. मेरा बेटा केरला के कुर्ग में ऑर्गेनिक खेती का व्यवसाय करना चाहता था और इस सिलसिले में अपने दोस्त महेश के साथ केरला जाना चाहता था, जिसके लिए वो ज़मीन भी तलाश रहे थे. जब रिया को इस बात का पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया और सुशांत को धमकी देने लगी कि मैं मीडिया में तुम्हारे इलाज के सारे पेपर हाईलाइट कर दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम्हारी दिमागी हालत ठीक नहीं है. साथ ही रिया ने सुशांत को अपनी पहुंच से उसका करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी. जब सुशांत ने उसका विरोध किया, तो रिया को लगा कि सुशांत अब उसके किसी काम का नहीं रहा, तो रिया वहां से लैपटॉप, कैश, ज्वेलरी, क्रेडिट कार्ड, सुशांत के सारे मेडिकल डाक्यूमेंट्स, पिन नम्बर और पासवर्ड लेकर घर छोड़कर निकल गई, इस बात की जांच जाए.
साथ ही सुशांत के पिता ने रिया पर ये आरोप भी लगाया है कि उन्होंने कई बार पटना से अपने बेटे सुशांत से बात करने की कोशिश की, लेकिन रिया और उसके परिवार वालों ने उनकी बात नहीं होने दी. इसके अलावा भी के.के. सिंह ने रिया से सम्बन्धित कई बातों का खुलासा एफआईआर में किया है और सीबीआई पर विश्वास जताया है कि अब उनके बेटे की मौत से सम्बंधित ज़रूरी जांच होगी और जल्द ही सच का पता चल पायेगा. फिलहाल सीबीआई एक्शन में आ गई है और रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके ज़रूरी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ईडी ने भी शुरू कर दी रिया के खिलाफ कार्रवाईइस दौरान सुशांत सिंह मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, ईडी को सुशांत सिंह राजपूत के 4 बैंक खातों का पता चला है, जिसमें से दो बैंक खातों से रिया चक्रवर्ती को पैसे ट्रांसफर किए जाने की भी बात पता चली है. सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के पास मुंबई में प्राइम लोकेशन पर दो संपत्तियां भी हैं. ईडी ने संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मांगे हैं. ईडी ने आज रिया को पेश होने को कहा है. उनसे आज उनकी प्रॉपर्टी और और सुशांत संग लेन-देन को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं.
रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स भी आई सामने
रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स भी सामने आई है. सुशांत के वकील विकास सिंह ने रिया की कॉल डिटेल्स को देख कई तरह के सवाल उठाए हैं. रिया की कॉल डिटेल्स से पता चलता है कि 8 तारीख से लेकर 14 तारीख के बीच रिया और सुशांत के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. रिया ने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था.
सुशांत के वकील ने ये भी कहा है कि रिया चक्रवर्ती का सुशांत की जिंदगी में काफी हस्तक्षेप था. वो पूरी तरह से सुशांत सिंह को कंट्रोल करती थी, लेकिन इसके बाद अचानक उनसे दूर हो जाना सुशांत के लिए मानसिक पीड़ा की वजह बन गई.