Close

गोवा में छुट्टियां मना रही हैं रूबीना दिलैक, पूल में ब्राइट कलरफुल बिकिनी पहन समर हीट को बीट करती दिखी एक्ट्रेस! (Rubina Dilaik Stuns In Bright Colourful Bikini In Goa, See Hot Pictures)

बॉस लेडी रूबीना दिलैक जब भी कुछ करती हैं वो ख़ास बन जाता है. कुछ रोज़ पहले ही रूबी ने अपना अनफ़िल्टर्ड वीडियो पोस्ट करके अपनी बिना मेकअप के रियल स्किन दिखाई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस की खूब सराहना भी हुई, क्योंकि ग्लैमर वर्ल्ड में ये थोड़ा रिस्की होता है पर रूबी ने फैंस के सामने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ अपनी बिना मेकअप की स्किन की पिक्स शेयर की…

फैंस ने भी उनको बेहद खूबसूरत कहा और इस पोस्ट पर उनको काफ़ी पॉज़िटिव कमेंट भी मिले.

रूबी ने कैप्शन में हैशटैग दिया था नो फ़िल्टर रियल स्किन…

अब रूबी फन के मूड में हैं और वो गोवा में हॉलिडे मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पूल की पिक्स शेयर की हैं जिसमें वो काफ़ी ब्राइट कलरफुल बिकिनी में नज़र आ रही हैं. उनकी बिकिनी पर ट्रेडिशनल वर्क किया हुआ है जो काफ़ी अट्रैक्टिव और डिफ़्रेंट लग रहा है.

रूबिन की इस पोस्ट पर भी फैंस के काफ़ी पॉज़िटिव कमेंट्स आ रहे हैं. हॉटनेस ओवरलोडेड… क्यूट… कहकर फैंस उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि कुछ समय पहले ही रूबीना ने बॉडी शेमिंग को लेकर काफ़ी कुछ कहा था कि आपका बस एक इंच वज़न बढ़ाए नहीं कि लोग अपना हक़ समझने लगते हैं आपको कुछ भी कहने का, कोई कहता है मोटी भैंस, कोई कहता है चार्म चला गया तो कोई बुड्ढी हो गई कहने लगता है… रूबी ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया था.

रूबीना ने तब ये भी साफ़ किया था कि कोविड के बाद जब रिकरी के दौरान उनका वज़न बढ़ा तब उनको एहसास हुआ कि अपनी हेल्थ सबसे ज़्यादा ज़रूरी है और खुद से प्यार करना भी उतना ही ज़रूरी है. आपका शरीर कितना आकर्षक है उससे कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण ये है कि आप अपने आपको किस तरह स्वीकार करते हो.

ख़ैर रूबी अब फिर से शेप में आ गई हैं लेकिन उनकी अप्रोच अब और भी पॉज़िटिव को चुकी है.., आप भी देखें रूबी का हॉट अंदाज़…

Share this article

ब्लैक बिकिनी पहन पानी में आग लगाती दिखीं रूबीना दिलैक, फैंस बोले- अब जाकर ठंड कम होगी! (Hotness Alert: Rubina Dilaik Turns Up The Heat In Black Strapless Bikini, See Viral Pictures)

बॉस लेडी रूबीना दिलैक की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है और वो भी अपने फैंस को खुश करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़तीं. रूबी ने अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और देखते ही देखते वो वायरल हो गईं क्योंकि फैंस उन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं.

रूबी इन तस्वीरों में बेहद हॉट लग रही हैं और वो पूल में अपनी दोस्त कीर्ति केलकर के साथ एंजॉय कर रही हैं. रूबी ने ब्लैक स्ट्रैपलेस नेटवाली बिकिनी पहनी है और कीर्ति ब्लू बिकिनी में दिखीं.

रूबी की इन सेक्सी पिक्चर्स ने सोशल मीडिया में आग लगा दी क्योंकि फैंस को ये बेहद पसंद आ रही हैं. कोई कह रहा है पानी में आग लगा दी, तो कोई उनको क्वीन कह रहा है. अन्य यूज़र ने कहा- अब जाकर ठंड कम होगी, फैंस आग वाले और हार्ट वाले ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

एक फ़ैन ने लिखा- मैं अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहा… तो दूसरे ने लिखा- उनको बिजली बिजली कहा…

वहीं रूबी ने पोस्ट पर कैप्शन दिया है- गुड वाइब्स! आप भी देखें उनकी ये हॉट और हिट पिक्चर्स!

Share this article

हॉलिडे मूड में हैं रूबीना दिलैक! सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं बॉस लेडी की ये हॉट पिक्चर्स, ब्लैक बिकिनी में नज़र आया क़ातिलाना अंदाज़! (Smoking Hot: Rubina Dilaik Breaks The Internet With Stunning Bikini Pictures)

रूबीना दिलैक जो भी करती हैं वो खबर बन जाती है और वो जो पहनती हैं वो स्टाइल बन जाता है. फ़िलहाल रूबीना हॉलिडे मूड में हैं. वो पति अभिनव के साथ गोवा में छुट्टियाँ मनाने निकलीं थीं और वहां की पिक्चर्स भी काफ़ी वायरल हुई. रूबीना फ़िलहाल हॉलिडे मूड से बाहर आने को तैयार नहीं हैं और वो इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट पिक्चर्स से आग लगा रही हैं. उनकी लेटेस्ट बिकिनी पिक्चर्स में नज़र आया उनका क़ातिलाना अवतार!

रूबीना ने पूल की पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा भी कि जितनी समंदर की गहराई उतनी मेरे अरमानों की उंचाई…

रूबीना ने इन तस्वीरों के ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है और वो काफ़ी हॉट लग रही है!

https://www.instagram.com/p/CSbRYLDhK61/?utm_medium=copy_link

रूबीना ने ब्लैक बिकिनी पर ब्लैक नेट का लेयर पहना है जो काफ़ी स्टाइलिश लग रहा है… रूबीना ने वबालों को टाइट बांधा है और वो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है…

Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: मां श्वेता तिवारी से भी कहीं ज़्यादा हसीन और ग्लैमरस हो गई हैं पलक तिवारी, जल्द नज़र आएंगी फ़िल्मों में! (Drop Dead Gorgeous: Palak Tiwari Looks More Beautiful Than Her Mother Sweta Tiwari, See Pictures)

Share this article

स्विमसूट में समंदर किनारे दिखा रुबीना दिलैक का कातिलाना अंदाज़, हॉट फोटोज़ देख फैन्स के उड़े होश (Rubina Dilaik Shows Her Killer Look in Swimsuit on The Beach, Hot Pics Goes Viral)

टीवी की 'किन्नर बहू' और 'बॉस लेडी' के तौर पर मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अपनी ग्लैमरस और हॉट फोटोज़ को शेयर करके रुबीना लगातार अपने फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं. इसी कड़ी में अब टीवी की इस किन्नर बहू ने स्विमसूट में अपनी हॉट फोटोज़ शेयर की है. समंदर किनारे स्विमसूट में रुबीना दिलैक ने अपने कातिलाना अंदाज़ को फ्लॉन्ट किया है. एक्ट्रेस की हॉट फोटोज़ को देख उनके फैन्स के होश उड़ गए हैं. रुबीना की ये हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

समंदर किनारे स्विमसूट में मौसम का लुत्फ उठाती रुबीना दिलैक के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी नज़र आ रहे हैं. रुबीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से इन तस्वीरों को शेयर किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से रुबीना समंदर किनारे लेटकर चिल कर रही हैं. दरअसल, टीवी का यह मोस्ट रोमांटिक कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए गोवा वेकेशन पर है, जहां से वो लगातार अपने वेकेशन की झलकियां फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: See: रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला के गोवा वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla Goa Vacation Photos And Videos Viral On Social Media)

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- 'मैं एक पहाड़ी लड़की हूं, बीच पर क्रेज़ी हो रही हूं.' शेयर किए जाने के कुछ ही देर बाद रुबीना और अभिनव की ये तस्वीरें वायरल हो गईं. कुछ ही घंटों में इसे 71,00 से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि कमेंट करके फैन्स अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के ग्लैमरस अंदाज़ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैन्स लगातार प्यार भरे कमेंट्स करके एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.

इससे पहले भी हाल ही में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने अपने ड्रीमी वेकेशन से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस गोवा के बीच पर अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं तस्वीरों में रुबीना और अभिनव की जबरदस्त केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. तस्वीरों में रुबीना का स्टनिंग लुक फैन्स को खूब लुभा रहा है. लाइट ब्लू कलर के आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर करके रुबीना ने फैन्स का दिल जीत लिया.

बता दें कि हाल ही में रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला का एक नया गाना 'तुमसे प्यार है' रिलीज़ हुआ है. रिलीज़ होते ही इस सॉन्ग ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. रुबीनव के चाहने वाले इस गाने में दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री को देखकर उनके दीवाने हो गए हैं. रुबीना के इस सॉन्ग को विशाल मिश्रा ने गाया और कंपोज़ किया है, जबकि इसके लिरिक्स विशाल और कौशल किशोर ने लिखे हैं. रुबीना ने सॉन्ग रिलीज़ होने की खबर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'हे!! मेरे खूबसूरत लोग… और अब कहानी सामने आ गई है… #तुमसे प्यार है अब आ गया है और सब आपका है.' यह भी पढ़ें: पति अभिनव शुक्ला के साथ योगा प्रैक्टिस करती दिखीं रुबीना दिलैक, शेयर की वर्कआउट की तस्वीरें (Rubina Dilaik’s Yoga Practice With Husband Abhinav Shukla, Actress Shares Her Workout Pics)

रुबीना दिलैक के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो 'शक्ति:अस्तित्व के एहसास की' सीरियल में सौम्या के किरदार में नज़र आ रही हैं. इसके अलावा वो जल्द ही हितेन तेजवानी और राजपाल यादव के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने को तैयार हैं. इससे पहले रुबीना को 'बिग बॉस 14' में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर रुबीना के गेम को हर किसी ने पंसद किया था और रुबीना दिलैक को 'बिग बॉस 14' के विनर की ट्रॉफी से भी नवाज़ा गया.

Share this article