- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Sara Ali Khan
Home » Sara Ali Khan

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के वो सितारे थे जिनके अचानक हुई मौत ने पूरे देश भर में कोहराम सा ला दिया था. हर कोई उनकी मौत से सदमे में था. सुशांत सिंह की मौत के बाद कई ऐसे किस्से और बातें सामने आईं जो वाकई हैरान करने वाली थीं, जिसमें से एक सारा अली खान के साथ उनके रिश्ते का सच भी शामिल था.
‘केदारनाथ’ सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत बतौर हीरो थे. कहा जाता रहा है दोनों ही शूटिंग के दौरान एक-दसरे के बेहद करीब आ गए थे. दोनों की सीक्रेट डेटिंग की खबरों ने तब खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बताया जाता है सुशांत सारा के लिए बेहद गंभीर हो गए थे और वो ऐक्ट्रेस को खास अंदाज में प्रपोज भी करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने कई तैयारी की थीं.
दमन में कहना चाहते थे दिल की बात – सुशांत सिंह के मैनेजर ने उनकी मौत के बाद बताया था कि सारा और सुशांत दमन जाने वाले थे. चूंकि उस दौरान प्रधानमंत्री का भी दौरा वहां था तो होटल बुकिंग में काफी दिक्कत थी, जिसकी वजह से ये ट्रिप कैंसल हुआ था. वरना सुशांत सारा को दमन में प्रपोज करने वाले थे. उन्होंने सारा के लिए एक गिफ्ट भी ऑर्डर किया था.
सारा के साथ किया था 80 लाख का ट्रिप – बाद में सुशांत ने सारा के साथ अपनी फिल्म के रिलीज के बाद थाइलैंड का एक लक्जरी ट्रिप अरेंज किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार उस ट्रिप के लिए सुशांत ने लगभग 80 लाख रुपए खर्च किए थे, जिसमें चार्टेड प्लेन से सुशांत सारा को अपने कुछ दोस्तों को साथ लेकर गए थे.
दूसरी बार केरल के लिए भी नहीं बनी थी बात – बताया जाता है थाइलैंड के बाद वो सारा के साथ केरल जाने के लिए प्लान बना रहे थे. जिससे वो अपने दिल की बात सारा को कह सके लेकिन लेकिन इस ट्रिप से पहले ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. बताते हैं कि सारा की मां अमृता को दोनों का साथ बिल्कुल पसंद नहीं था. वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौरान सारा कार्तिक आर्यन को डेट करने लगी थीं जिसकी वजह से दोनों के रिश्ते का अंत हो गया.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले सेलेब्स में सारा अली खान का नाम सबसे ऊपर आता है. फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान आज लाखों-करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाड़ली सारा अली खान अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. लोगों के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है, तभी तो उनकी एक झलक फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं.
बेशक सारा अली खान लाखों युवा दिलों की धड़कन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान को किस तरह के लड़के पसंद हैं या फिर वो अपने पार्टनर में किसी तरह की खूबियां चाहती हैं. दरअसल, हाल ही में सारा अली खान अपनी स्टेप मॉम करीना कपूर खान के शो ‘वॉट वुमन वॉन्ट्स’ पर नज़र आई थीं, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह का लाइफ पार्टनर चाहिए और उसमें कौन सी खूबियां होनी चाहिए? यह भी पढ़ें: जब सारा अली खान को भिखारी समझ कर लोग देने लगे थे पैसे, बड़ा दिलचस्प है ये किस्सा (When People Started Giving Money Considering Sara Ali Khan As A Beggar, This Story Is Very Interesting)
इस शो पर जब सारा की स्टेप मॉम करीना कपूर खान ने पूछा कि सारा, अगर तुम किसी को डेट करती हो या किसी के साथ रिलेशनशिप में हो तो अपने पार्टनर में क्या क्वालिटी देखती हो? इस सवाल का जवाब देते हुए सारा कहती हैं कि जिसे मैं डेट कर रही हूं उसमें सच्चाई होनी चाहिए. इसका मतलब यह है कि सारा चाहती हैं कि उनका जो भी लाइफ पार्टनर हो उसमें सच्चाई होनी चाहिए.
सच्चाई के अलावा सारा अपने लाइफ पार्टनर में जो खूबियां चाहती हैं, उनमें फन और ह्यूमर भी शामिल है. जी हां, शो में सारा ने जो खूबियां गिनवाई, उनमें फन और ह्यूमर को भी उन्होंने तवज्जो दिया है. वहीं जब करीना ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें अपना पार्टनर गुड लुकिंग नहीं चाहिए? गुड लुक्स के बारे में पूछे जाने पर सारा ने जवाब दिया कि वह गुड लुक्स को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देती हैं.
सारा ने कहा कि उन्हें गुड लुक्स के बिना भी लड़का चल जाएगा, लेकिन वो आगे यह भी कहती हैं कि इसका मतलब यह नहीं है कि लड़का एकदम से बैड लुकिंग हो. सारा ने इस पर आगे बताया कि लड़का बहुत बैड लुकिंग नहीं होना चाहिए और न ही वो इतना ज्यादा गुड लुकिंग हो कि सब उसके लुक के बारे में ही बात करते रहें. यह भी पढ़ें: पिंक हॉट पैंट और वाइट क्रॉप टॉप में नो मेकअप लुक के साथ बालों में कंघी करते हुए सारा अली खान ने फ्लॉन्ट किए परफेक्ट एब्स, फैंस बस देखते ही रह गए! (Sara Ali Khan Flaunts Her Perfectly Toned Abs In Pink Hot Pant And White Crop Top,Watch)
गौरतलब है कि अपने छोटे से फिल्मी करियर में सारा अली खान ने कई फिल्में की हैं, जिनमें ‘केदारनाथ’, ‘सिंबा’, ‘लव आजकल’, ‘कुली नंबर वन’ और ‘अतरंगी रे’ शामिल है. वहीं सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘लुका छुपी 2’, ‘गैसलाइट’, ‘नखरेवाली’ और ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में नज़र आएंगी.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा आज अपने पिता नहीं बल्कि अपने दम पर पहचान बना चुकी हैं. सारा असल जिंदगी में बेहद चुलबुली और शरारती स्वभाव की हैं. उनके मस्ती भरे अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं लेकिन उनकी मस्ती उन्हें एक बार इतनी भारी पड़ गई थी कि लोग उन्हें लोग भिखारिन समझने लगे थे.
डांस पर लुटाए लोगों ने पैसे – सारा अली खान न सिर्फ उनके काम बल्कि अपने बेहद डाउन टू अर्थ स्वभाव के चलते भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. लोग उनकी एक झलक पाने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए ललायित रहते हैं. पर एक बार सारा ने कुछ ऐसा कर दिया था कि लोग उन्हें भिखारिन समझ पैसे देने लग गए थे.
इस बात का खुलासा खुद सारा ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि एक बार वे अपने पिता सैफ, मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ घूमने गई हुई थीं. इस दौरान उनके पैरेंट्स कुछ खरीदारी करने के लिए किसी दुकान के अंदर चले गए. ऐसे में उन्हें न जाने क्या सूझा कि वो अचानक डांस करने लगीं. ऐसे में लोगों ने रुक-रुक कर उन्हें पैसे देने शुरू कर दिए.
ये भी पढ़ें: ऊर्वशी रौतेला ने बताया कि उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए (Urvashi Rautela Told What Kind Of Life Partner She Wants)
सारे पैसे रख लिए, अमृता का माथा ठनका – सारा ने बताया कि उन्होंने वो सारे पैसे रख भी लिए थे. उन्हें लगा कि पैसे मिल रहे हैं कुछ भी कर लो, करते रहो. इस बात की जानकारी जब उनकी मां को हुई तो अमृता ने सिर पीट लिया था. क्योंकि उन्हें समझ में आ गया था कि लोगों ने उन्हें भिखारन समझकर पैसे दिए हैं.
माता और पिता दोनों के साथ है खास बॉन्ड – सारा अली खान के माता पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक हो चुका है. सारा और उनके भाई इब्राहिम उनकी मां के साथ रहते हैं, लेकिन बावजूद इसके सारा अपने पिता के साथ भी बेहद करीबी रिश्ता रखती हैं. आए दिन वो सैफ अली खान के घर स्पॉट की जाती हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपने माता और पिता दोनों को अपने लिए स्पेशल बताया है.
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म से उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस के सम्मान से भी नवाजा गया था. इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ और इम्तियाज अली की ‘लव आजकल’ की. इसके बाद उनकी ‘कुली नंबर1’ और ‘अतरंगी रे’ भी आ चुकी है.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) को फैंस (Fans) इसलिए ज़्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उनको सारा में कोई ईगो या स्टारडम का ऐटिट्यूड नहीं दिखता. उनको वो बेहद डाउन टु अर्थ लगती हैं. पैप्स के सामने भी सारा बहुत सहजता से पोज़ देती हैं और काफ़ी फ्रेंडली भी लगती हैं.
सारा का एक लेटेस्ट वीडियो तेज़ी से वायरल (Latest Viral Video) हो रहा है जिसमें वो काफ़ी फ्रेश और स्लिम व फिट (Slim and Fit) नज़र आ रही हैं.
सारा का एक लेटेस्ट वीडियो और पिक्चर्स तेज़ी से वायरल हो रहे हैं जिसमें वो काफ़ी फ्रेश और स्लिम व फिट नज़र आ रही हैं. सारा ने पिंक हॉट पैंट्स और वाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ है और वो भीगे बालों को कंघी करते हुए बाहर निकालीं जहां मीडिया उनका इंतज़ार कर रहा था. सारा नो मेकअप लुक में थीं और काफ़ी फ्रेश लग रही थीं. लेकिन फैंस का ध्यान गया उनकी स्लिम बॉडी और परफेक्ट एब्स पर. सारा के एब्स वाक़ई काफ़ी टोंड लग रहे थे और फैंस उनकी फिटनेस को देख हैरान हो गए.
https://www.instagram.com/reel/CefcG_RK4Rd/?igshid=NWRhNmQxMjQ=
फैंस को लग रहा है कि सारा ने और भी वेट लूज़ किया है, वो ये भी कह रहे हैं कि कौन कहता है कि ये कभी नब्बे किलो के ऊपर की थी.
हालांकि कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि सारा कुछ ज़्यादा ही पतली हो गई हैं और अगर इसकी जगह हम होते तो मम्मी कहती कुछ खाकर जाओ, पेट एकदम ख़ाली और चिपका हुआ है.
सारा ने अपने इस लुक को पिंक स्लिप ऑन्स के साथ कम्प्लीट किया और कार में बैठते हुए अपने चश्मे के साथ सारा बेहद प्यारी लग रही थीं और सारा ने भी अपने परफेक्ट एब्स और फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करने का पूरा मज़ा लिया!

सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर देश-विदेश की अलग-अलग जगहों की सैर करती रहती हैं और अपने फैंस को भी अन जगहों की खूबसूरत तस्वीरों के ज़रिए वहां के वर्चूअल दर्शन कराती रहती हैं. इन दिनों सारा विदेश की सैर पर हैं और अब वो अपने दोस्तों के साथ तुर्की (Turkey Holiday) में एंजॉय कर रही हैं.
सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद फ्रेश फोटोज़ शेयर की हैं जिन्हें देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. कई खूबसूरत जगहों के अलावा सारा ने बोस्पोरुस स्थित नीली मस्जिद की भी झलक दिखलाई जो बेहद खूबसूरत है. सारा ने यहां इबादत भी की. सारा मस्जिद के भीतर गुलाबी सलवार-सूट में दिखीं और सिर पर उन्होंने दुपट्टा ओढ़ रखा है.
सारा ने अपने दोस्तों संग जो पिक्चर्स शेयर की उनमें सारा ने शॉर्ट डेनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना हुआ है, सारा ने कैप भी पहनी है और वो काफ़ी स्मार्ट लग रही हैं. तस्वीरों में वो सभी वहां काफ़ी एंजॉय करते दिख रहे हैं. तान्या अपने दोस्त- रोहन श्रेष्ठ, तान्या और पार्थ मंगला के साथ इस्तांबुल की सैर पर हैं और सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी वहां की रंग-बिरंगी आकर्षक मार्केट से लेकर कई जगहों की पिक्चर्स शेयर की हैं.
वर्क फ़्रंट की बात करें तो सारा विक्की कौशल संग एक मूवी कर रही हैं जिसकी शूटिंग के दौरान भी दोनों मध्य प्रदेश में घूमते नज़र आए और दोनों ने पिक्चर्स भी शेयर की थीं. फ़िलहाल आप देखिए सारा की टर्की की पिक्चर्स-

सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज यूथ की सबसे चहीती एक्ट्रेस में से एक हैं. मीडिया हो या उनके फैन्स, सारा का अंदाज सभी को काफी भाता है. बेशक आज वो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं लेकिन उनका डाउन टू अर्थ स्वभाव सभी के दिल में जगह बना लेता है. सारा के लिए उनका काम और उनका परिवार काफी अहमियत रखता है. बेशक उनके माता पिता का तलाक हो चुका है और वो अपनी मां के साथ पली बढ़ी हैं लेकिन पिता के साथ उनका बॉन्ड भी काफी खास है. अक्सर वो अपने पिता के घर स्पॉट की जाती रही हैं, जहां वो उनसे एक खास मुद्दे पर बात करने जाती हैं जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी.
फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि इस बारे में होती है पिता बेटी की बात – सारा अली खान का फैमली बैक ग्राउंड फिल्मी है. मां एक्ट्रेस हैं तो वहीं पिता अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं. वहीं सारा भी अब बॉलीवुड की फेस बन चुकी हैं. ऐसे में सबके मन में ये सवाल रहता होगा कि वो फिल्मों के बारे में अपने मां-पिता से बातें करती होंगी, लेकिन सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी वो अपने पिता से मिलती हैं तो फिल्मों की नहीं, बल्कि हिटलर और स्टालिन की कहानियों पर डिस्कस करती हैं. चूंकि सैफ पढ़ने के काफी शौकीन हैं तो वो सारा को इन सब विषयों पर खूब जानकारी देते हैं.
करीना के साथ है भी है अच्छी बॉन्डिंग – अक्सर बच्चे अपनी सौतेली मां के साथ अच्छे रिश्ते में नहीं होते हैं लेकिन सारा अली खान अपने पिता की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वो करीना की बहुत बड़ी फैन भी हैं. सारा ने कई बार करीना संग अपने रिलेशन पर बात की है. वो बता चुकी हैं कि हमारे रिश्ते में फ्रेंडशिप और इज्जत है. अक्सर वो सैफ के घर पार्टी और गैदरिंग में शामिल होती हैं.
सारा की फैट से फिट जर्नी – सारा अली खान ने 2018 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.आज बेहद स्लिम और फिट नजर आने वाली सारा का अपने कैरियर को लेकर डेडीकेशन काफी बड़ा और सराहनीय रहा है. फिल्मों में आने से पहले सारा का वजन बहुत ज्यादा था लेकिन बॉलीवुड की ग्लैमर ब्यूटी बनने के लिए उन्होंने खूब पसीना बहाया. फिल्मों में आने से पहले सारा का वजन 96 किलो था, जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत करके अपना वजन कम किया और स्लिम-ट्रिम फिगर की मालकिन बन गईं. यही वजह है कि उनके इस गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के लाखों लोग कायल हैं.

नवाब सैफ अली खान और दिग्गज अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान एक ऐसी स्टार किड हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में ग्लैमर इंडस्ट्री के भीतर अपनी एक खास जगह बनाई है. सारा ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें से ज्यादातर फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई हैं और सारा की एक्टिंग के भी दर्शक कायल हो गए हैं. फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने वाली सारा बॉलीवुड में न सिर्फ तेज़ी से फिल्में कर रही हैं, बल्कि तेज़ी से अपने करियर को भी संवार रही हैं. हालांकि आज सारा जिस मुकाम पर हैं उसमें उनकी मां अमृता सिंह का बहुत बड़ा योगदान है, क्योंकि सारा ने जब अपनी मां अमृता सिंह के सामने एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी, तब उन्होंने अपनी बेटी को सक्सेस होने के लिए एक खास मंत्र दिया था.
जी हां, सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सबसे पहले एक्ट्रेस बनने की चाहत के बारे में अपनी मां अमृता सिंह को बताया था, लेकिन जब सारा ने एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी, उस वक्त वो काफी हेल्दी थीं और उनका वज़न भी काफी ज्यादा था. ऐसे में अमृता सिंह ने अपनी बेटी को वो तमाम बातें सिखाईं जो एक्ट्रेस बनने के लिए ज़रूरी होती है. यह भी पढ़ें: बिल्कुल पापा सैफ अली खान की कार्बन कॉपी हैं इब्राहिम अली खान, उनकी लेटेस्ट पिक्चर्स देखकर फैंस यही कहते हैं- ये तो यंग सैफ है… (Like Father, Like Son: Ibrahim Ali Khan’s These Pictures Reminds Of Young Saif Ali Khan)
अमृता सिंह ने अपनी बेटी सारा अली खान को फिट होने का महत्व समझाया और बताया कि पतला होना सिर्फ लोगों के लिए ज़रूरी नहीं है, बल्कि खुद के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. अपनी मां की बात सुनने के बाद सारा अली खान ने खुद की फिटनेस पर ध्यान दिया और फैट से फिट होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. सारा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
अपनी डेब्यू फिल्म के बाद सारा अली खान बड़े-बड़े निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने रोहित शेट्टी की ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के साथ काम किया. इसके बाद सारा को इम्तियाज अली की ‘लव आज कल 2’ में कार्तिक आर्यन, ‘कूली नंबर 1’ में वरुण धवन और आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार व धनुष के साथ देखा जा चुका है. इन फिल्मों में सारा की एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ भी की.
सारा ने इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी फिल्म ‘लव आज कल 2’ फ्लॉप हो गई तो वो दुखी हो गई थीं, लेकिन तब उनकी मां ने उनका हौसला बढ़ाया और समझाया कि अगर फिल्म फ्लॉप हुई है तो ज़रूर तुमने कुछ गलतियां की होंगी. मां की इस बात को सुनकर सारा समझ गईं कि उन्होंने जो गलतियां की हैं, उसे फिर से दोहराना नहीं है. मां की यह सीख और सक्सेस मंत्र सारा के लिए हिट साबित हुआ. यह भी पढ़ें: जब सारा अली खान ने जताई थी रणबीर कपूर से शादी करने की इच्छा, खुलेआम किया था अपने प्यार का इज़हार (When Sara Ali Khan Expressed Her Desire to Marry Ranbir Kapoor)
सारा की मानें तो उनकी मां की दी हुई हर सीख और हर मंत्र उनके जीवन व करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है. यही वजह है कि सारा अपनी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, इससे जुड़े फैसले लेने के लिए अपनी मां से राय ज़रूर लेती हैं, क्योंकि अमृता सिंह द्वारा दी गई हर सीख सारा के लिए सक्सेस के रास्ते खोलती है. एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ सारा अपने क्यू अंदाज़ के लिए भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं.

अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी आगे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी फेमस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके एक्टिंग के लोग दीवाने तो हैं हीं साथ उनके क्वालिफिकेशन को जानकर लोग और भी ज्यादा दंग हो जाएंगे. बॉलीवुड की ये हसिनाएं हर किसी के लिए इंस्पिरेशन का काम करती हैं. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले इन्होंने अपना एजुकेशन कंप्लीट किया और आज फिल्मों में अपने हुस्न और हुनर का जलवा बिखेर रही हैं.
विद्या बालन – फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार विद्या बालन के एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. अपनी पहली ही फिल्म परिणीते से उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने ‘कहानी’ और ‘डर्टी पिक्चर’ जैसी अनेकों सुपरहिट फिल्मों में काम करके ये साबित कर दिया कि उनके एक्टिंग का कोई जोर नहीं. पद्मश्री से सम्मानित विद्या बालन ने सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई युनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गईं.
परिणीति चोपड़ा – बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी- लिखी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार परिणिति चोपड़ा एक्टिंग में जितनी माहिर हैं, पढ़ाई में भी उतनी ही अव्वल रही हैं. एक्ट्रेस ने यूके मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से इकोनॉकमिक्स और फाइनेंस में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है.
प्रीति जिंटा – फिल्म इंडस्ट्री में अपने डिंपल वाले क्यूटनेस और शानदार एक्टिंग की वजह से लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रीति जिंटा ने टकोई मिल गयाट, टचोरी चोरी चुपके चुपकेट, टकल हो ना होट और टवीर जाराट जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनका एक्टिंग करियर काफी सक्सेसफुल रहा है. बता दें कि प्रीति ने सेंट बेड़े कॉलेज से अंग्रजी में ग्रेजुएशन कर रखा है और क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है.
अमीषा पटेल – फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल की डिग्री जानकर आप दंग रह जाएंगे. अपने स्टूडेंट लाइफ में काफी टैलेंटेड रह चुकी हैं. इकोनॉमिक्स में अमीषा ने गोल्ड मेडल हासिल किया हुआ है. इतना ही नहीं, उन्होंने बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग में भी डिग्री हासिल की है.
ऋचा चड्डा – फिल्म ‘ओए लकी ओए’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने ‘सरबजीत’, ‘मसान’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करके इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली. शानदार एक्टिंग हुनर की मालकिन इस एक्ट्रेस के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री से ग्रेजुएशन कर रखा है. इसके बाद इन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज से सोशल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा की डिग्री भी हासिल की.
सारा अली खान – कम ही समय में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना लेने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क से पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है.

बॉलीवुड के लव बर्ड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुके हैं. जब से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तब से फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब जब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं, तब भी दोनों की शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. शादी के बाद फैन्स न्यूली मैरिड कपल की एक झलक देखने को बेताब हैं, इस बीच शादी के फौरन बाद दोनों अपने-अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुट गए हैं. दोनों की शादी की खबरों के बीच सारा अली खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ शादी करने की इच्छा ज़ाहिर करती नज़र आ रही हैं और कमाल की बात तो यह है कि वो अपने पिता सैफ अली खान के सामने अपने प्यार का इज़हार करती दिख रही हैं.
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि आलिया भट्ट ने नेशनल टीवी पर सरेआम रणबीर कपूर के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया की तरह सारा अली खान ने भी नेशनल टीवी पर अपने प्यार का इज़हार किया था. यह उन दिनों की बात है जब सारा ने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था, लेकिन वो लोगों के बीच सनसनी बन चुकी थीं. उन्होंने खुलेआम रणबीर कपूर के लिए अपने प्यार का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था. यह भी पढ़ें: न हाथों में चूड़ा, न मांग में सिंदूर, बिना मंगलसूत्र के सिंपल लुक में शादी के बाद पहली बार बाहर निकलीं नई-नवेली दुल्हनिया आलिया भट्ट, फैंस बोले- क्या ये हाफ मैरिज थी? तो कुछ ने कहा- मिसेज़ कपूर ग्लो कर रही हैं! (Alia Bhatt Spotted For The First Time After Wedding, Fans Say- Mrs Kapoor Is Glowing)
दरअसल, मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं, जहां उन्होंने यह कहा था कि वो रणबीर कपूर के साथ शादी करना चाहती हैं, जबकि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी. आलिया और रणबीर की शादी के बाद जैसे ही यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस पर चर्चा शुरु हो गई. कहा तो यह भी जाता है कि इस इंटरव्यू के बाद सारा कहीं जाती थीं, तो उन्हें अक्सर रणबीर कपूर को लेकर सवाल किए जाते थे.
सारा अली खान जब अपनी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ के प्रमोशन के लिए एक रेडियो स्टेशन पहुंचीं तब रेडियो जॉकी ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने रणबीर कपूर से शादी करने की बात पहले कही थी, जिसको शो पर पापा ने दोहरा दिया. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा कि अब वो रणबीर कपूर से शादी नहीं करना चाहती हैं.
इसके बाद रेडियो जॉकी ने कहा कि वैसे भी आलिया तो आपकी दोस्त हैं. इस पर सारा ने बात को काटते हुए कहा कि नहीं यार बात वो नहीं है, आज कल तो ये सब चलता रहता है. इतना कहने के बाद सारा हंसने लगती हैं और कहती हैं कि मैं ये क्या कह रही हूं. आपको बता दें कि सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रिंकू की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके अपोज़िट अक्षय कुमार और धनुष नज़र आए थे. यह भी पढ़ें: सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और एक्स-वाइफ अमृता सिंह के बीच कुछ ऐसा है रिश्ता, आप भी जानें (Know about The Relationship Between Saif Ali Khan’s wife Kareena Kapoor and Ex-Wife Amrita Singh)
बहरहाल, आपको बता दें कि भले ही सारा ने कभी रणबीर कपूर से शादी करने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी, लेकिन वो करीना कपूर के कज़िन लगते हैं, जबकि करीना कपूर खान, सारा की स्टेप मदर लगती हैं. ऐसे में रणबीर कपूर रिश्ते में सारा अली खान के मामा और आलिया भट्ट उनकी मामी लगेंगी.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक जोडियों में शुमार है. फ़िल्म ‘टशन’ के दौरान जब दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई तो उनके रिलेशनशिप के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब हो गया. और लोगों का उत्सुक होना भी लाज़मी था, क्योंकि एक तरफ जहां सैफ अली खान अपनी पत्नी अमृता सिंह से अलग हो चुके थे तो वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर और शाहिद कपूर रिलेशनशिप में कड़वाहट आ चुकी थी. ऐसे में जब सैफ-करीना एके-दूसरे के करीब आये तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. वहीं अपने पापा सैफ की दूसरी शादी में सारा अली खान भी पहुंची थी और यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि शादी में शरीक होने के लिए खुद अमृता सिंह ने सारा को तैयार किया था. चलिए जानते हैं ये दिलचस्प किस्सा.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
दरअसल, फ़िल्म ‘टशन’ में साथ काम करते करते सैफ और करीना के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं, फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और लॉन्ग रिलेशनशिप में रहने के बाद करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी करने का फैसला किया. दोनों की शादी में सैफ की बेटी सारा अली खान ने भी शिरकत की थी. कहा जाता है कि सारा अपने अब्बा की दूसरी शादी में शिरकत करने को लेकर काफी उत्साहित थीं और उनकी मां अमृता ने उन्हें खुद तैयार किया था. डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने सैफ-करीना की शादी को लेकर कहा था कि जब उनके पिता ने करीना से शादी की तब उन्हें याद है कि उनकी मां उनके साथ लॉकर तक गई थीं और वहां से गहने निकले थे, ताकि वो यह तय कर पाएं कि उनकी बेटी इस शादी में कौन से झुमके पहनेंगी. इसके साथ ही उनकी मां ने डिज़ाइनर अबू और संदीप को कॉल करके कहा था कि सैफ की शादी हो रही है और मैं चाहती हूं कि उस शादी में सारा सबसे खूबसूरत लहंगा पहने. यह भी पढ़ें: जब अमृता सिंह को बिना मेकअप के देख दंग रह गए थे सैफ अली खान, कुछ ऐसी थी दोनों की पहली डेट (When Saif Ali Khan Was Stunned to See Amrita Singh Without Makeup, Know About Their First Date Story)
आपको बता दें कि सारा अली खान सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. सैफ और अमृता ने घरवालों को बताए बगैर चोरीछुपे शादी की थी. शादी के बाद कपल के दो बच्चे हुए जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. हालांकि शादी के करीब 13 साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
सैफ और अमृता की लव स्टोरी की बात करें तो पहली बार दोनों की मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी. कहा जाता है कि दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे और यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी. इस बारे में अमृता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फोटोशूट के समय सैफ ने जब अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो वो उन्हें घूरकर देखने लगीं, क्योंकि सैफ उस वक्त बॉलीवुड में नए थे, जबकि वो सीनियर थीं. यह भी पढ़ें: सारा अली खान ‘नमस्ते दर्शकों’ कहने के साथ पहाड़ों से लेकर समंदर तक के ख़बसूरत नज़ारों को दिखाती हैं कुछ इस काव्यात्मक अंदाज़ में… (Sara Ali Khan- Namste Darshako, From Hills To The Sea.. Bharat Is As Beautiful As Can Be…)
दोनों ने एक-दूसरे को करीब तीन महीने तक डेट किया और फिर साल 1991 में चोरी-छिपे शादी कर ली. दरअसल, अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थीं, लिहाजा दोनों उस समय अपने परिवार वालों के रिएक्शन से घबराए हुए थे, इसलिए शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने परिवार वालों को इसके बारे में बताया. शादी के करीब 13 साल बाद साल 2004 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और तलाक लेकर अलग हो गए. तलाक लेने के बाद सैफ की लाइफ में करीना कपूर की एंट्री हुई और दोनों ने शादी कर ली,जिसमे सारा अली खान भी शामिल हुई थीं.

सारा अली खान को अपनी एक शरारत भारी पड़ रही है और वो बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. सारा का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. इसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि सारा प्रैंक करने के मूड में हैं. पहले तो सारा अपनी स्पॉट गर्ल के साथ पोज़ देती दिखीं और उस वक़्त किसी को अंदाज़ा नहीं था कि सारा के मन में शरारत सूझ रही है. अचानक ही सारा अपनी स्पॉट गर्ल को पूल में धक्का मार देती हैं और फिर खुद भी पूल में जाकर मज़े लेने लगती हैं.
सारा ने इस वीडियो में वाइट बिकिनी पहनी हुई है और देखा जा सकता है कि इस प्रैंक से वो स्पॉट गर्ल एकदम से शॉक्ड और हक्की-बक्की लग रही थीं. उसको अंदाज़ा भी नहि था कि अगले पल उसके साथ ऐसा होने वाला है.
दरअसल सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये वीडियो पोस्ट किया है क्योंकि फैंस के साथ आस्क मी एनी थिंग के सवाल-जवाब में यूज़र ने उनसे उनकी ज़िंदगी का सबसे ख़राब प्रैंक के बारे में पूछा तो सारा ने ये वीडियो पोस्ट कर बताया कि ये उनका वर्स्ट प्रैंक था.
https://www.instagram.com/reel/CZhPk1Ylk0B/?utm_medium=copy_link
इस वीडियो को देख लोग बहुत भड़क रहे हैं और सारा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूज़र्स का कहना है कि ये मज़ाक़ नहीं बदतमीज़ी है… ये कहां से फ़नी लग रहा है? यूज़र ये भी कह रहे हैं कि सारा की इस हरकत से स्पॉट गर्ल को चोट भी आ सकती थी या कुछ भी ग़लत हो सकता था.
#SaraAliKhan playing a prank on her spot girl at Jharu.
— Glam Wist (@GlamWist) February 4, 2022
.
.#Bollywood #bollywoodactress #EntertainmentNews pic.twitter.com/XhcZkwlWAm
ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक लोग सारा को खूब सुना रहे हैं और ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
Photo/Video Courtesy: Twitter/Instagram/viralbhayani/GlamWist/angeljiya15

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को जब भी अपने बिजी शेडयूल से समय मिलता है, तो वे वेकेशन पर निकल पड़ती हैं. कभी सारा अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ तो कभी अपनी मम्मी अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ. इस बार सारा अपने भाई और दोस्तों के साथ वेकेशन मनाने के लिए कश्मीर पहुंची हुई हैं. एक्ट्रेस ने कश्मीर ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बर्फ से ढके हुए खूबसूरत गुलमोहर में अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपने भाई इब्राहिम अली और दोस्तों के साथ गुलमोहर की बेहद खूबसूरत वादियों का आनंद ले रही हैं. साथ ही वहां से भाई इब्राहिम अली खान के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस और फॉलोवर्स को लगातार अपडेट दे रही हैं.
खूबसूरत गुलमोहर से तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन के तौर पर पोएम लिखी है, ‘बर्फीली हवा! फ्रीज़ होने का समय आ गया है. इग्गी पॉटर मैं हमेशा चिढ़ाता हूं. स्माइल करने के लिए देखता हूं और चीज़ कहने पीछा करता हूं. लेकिन मैं पोलाइट हूं. मैं हमेशा प्लीज़ कहता हूं.तो यह सब ठीक है, हम आराम से हैं’
सारा को पोएट्री करना बहुत अच्छा लगता है. एक्ट्रेस जब भी वेकेशन के दौरान रिलेक्स मूड में होती हैं, तो अपने इस पोएट्री वाले टैलेंट को एक्सप्लोर करती नजर आती हैं.फैंस को भी सारा का ये अंदाज बेहद पसंद आता है.
फर्स्ट फोटो में कैमरे के सामने सारा और इब्राहिम जेट स्की में बैठकर पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अगली फोटो में सारा ने अपने भाई इब्राहिम का हाथ पकडे हुए नज़र आ रही हैं. एक अन्य फोटो में सारा अपने दोस्तों के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं.