- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
shilpa shetty
Home » shilpa shetty

फ़िल्म स्टार्स अपने लुक और फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए खूब मेहनत करते हैं. डांस मूव्स, फीजिकल अपीयरेंस से लेकर अपनी फिजिक तक को अट्रैक्टिव दिखने के लिए वो हमेशा कोशिश करते रहते हैं. कई एक्टर्स ने तो अपने रोल के लिए अनबिलीवेबल ट्रांसफॉर्मेशन किए हैं और लोगों को फिटनेस की तरफ इंस्पायर भी किया है. आइये आज जानते हैं बॉलीवुड के टॉप फिटनेस फ्रीक एक्टर्स के बारे में.
रितिक रोशन
बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर रितिक रोशन अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही स्ट्रिक्ट हैं. रितिक अपने फिटनेस को लेकर इतने दीवाने हैं कि वो फ़िल्म की शूटिंग्स पर भी वर्कआउट करना नहीं छोड़ते. वो डेली बेसिस पर वर्कआउट करते हैं. रितिक ने घर पर ही जिम बना रखा है, जहां आपको हर तरह के फिटनेस इक्विपमेंट मिल जाएंगे.
दिशा पटानी
यंग और टेलेंटेड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी हॉट स्टाइलिश अंदाज़ के अलावा अपनी सेक्सी बॉडी के लिए भी पॉपुलर हैं और अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए काफी मेहनत भी करती हैं. अपने परफेक्ट फिगर को मेंटेन करने के लिए वो एक्स्ट्रा एफर्ट करती हैं और उनका ये एफर्ट उनकी बॉडी पर नज़र भी आता है.
सलमान खान
दबंग सलमान खान के शर्ट लेस लुक और उनकी कमाल की बॉडी देखते ही थियेटर में सीटियां बजने लगती हैं. उनका हर फैन उनके जैसी बॉडी बनाने के सपने देखता है. अपने इस बॉडी को मेंटेन करने के लिए सलमान बहुत मेहनत भी करते हैं जैसे 1000 पुश अप्स, 2000 सिट अप्स, वो भी हर रोज़. इसके अलावा वो रोज़ दो घण्टे वर्कआउट और साइकलिंग भी करते हैं.
आमिर खान
बॉलीवुड के मि. परफेक्टशनिस्ट आमिर खान के बारे में सभी जानते हैं कि ये जो भी करते हैं, एकदम परफेक्टली करते हैं. अपने रोल के लिए आमिर जी तोड़ मेहनत करते हैं, साथ ही रोजाना तीन घण्टे वर्कआउट भी करते हैं. अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए आमिर रात 8 बजे के बाद शुगर और कार्ब्स बिल्कुल भी नहीं लेते.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस और हॉटनेस से फैंस के दिलोदिमाग पर छाई रहती हैं. शिल्पा को देखकर लगता है मानो बढ़ती उम्र के साथ उनकी फिटनेस और ख़ूबसूरती भी बढ़ती जा रही है. हालांकि ये फिटनेस और खूबसूरती मेंटेन रखने के लिए शिल्पा एक्सरसाइज़ और योग के ज़रिए जमकर पसीना भी बहाती हैं. इसके साथ ही वो अपने डायट का भी ख़ास ख़्याल रखती हैं. शिल्पा हफ्ते में पांच दिन एक्सरसाइज़ और योगासन करती हैं. इसके अलावा वो पावर योगा भी करती हैं.
शाहिद कपूर
शाहिद ने भी अपनी बॉडी का जमकर ट्रांसफॉर्मेशन किया है. यही वजह है कि वो अपने डांसिंग और एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी बॉडी के लिए भी फेमस हैं. शाहिफ़ हफ्ते में छः दिन वर्कआउट करते हैं. जिसमें वो कार्डियो और वेट ट्रेनिंग पर ज़्यादा फोकस करते हैं. साथ ही वो वेगन डायट भी फॉलो करते हैं.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिट और हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अधिकतर जिम, पिलाटे और योग स्टूडियो के बाहर स्टाइलिश अंदाज में अपनी फोटोज शेयर करती हैं. उनकी फिट औऱ टोंड बॉडी फिगर का हर कोई दीवाना है. फिटनेस और फिगर को लेकर उनका जो जुनून है, वह ना सिर्फ आम लड़कियों को बल्कि इंडस्ट्री की दूसरी एक्ट्रेसेस को भी इंस्पायर करता है. मलाइका कभी अपने फिटनेस रूटीन को मिस नहीं करतीं और हमेशा फिटनेस को मेंटेन करती रहती हैं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की मोस्ट फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट, बार और स्पा का भी बिज़नेस है और इससे वो हर साल करोड़ों की कमाई करती हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई के वर्ली इलाके में बेस्टियन चेन नाम का एक बेहद आलीशान रेस्टोरेंट खोला है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी मुंबई के बांद्रा स्थित क्लब ‘रॉयल्टी नाईट बार’ की भी ओनर हैं और उनका मुंबई में स्पा चेन भी है.
दीपिका पादुकोण
एक सक्सेफुल एक्ट्रेस हाेने के साथ ही दीपिका पादुकोण एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं. अपने कमाल की फैशन सेंस के लिए फेमस स्टाइल आइकॉन दीपिका के कुछ साल पहले ही ऑनलाइन फैशन और लाइफ़स्टाइल का ब्रैंड ‘ऑल अबाउट यू’ को लॉन्च किया था, जो विशेष रूप से ऑनलाइन फैशन प्लेटफॉर्म Myntra पर उपलब्ध है. दीपिका अक्सर अपने ही ब्रैंड के आउटफिट में स्पॉट भी की जाती हैं.
कटरीना कैफ
बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल कैटरीना कैफ अब बिजनेस वुमेन बन चुकी हैं. कैटरीना ने 2019 में इंडियन ब्यूटी रिटेलर नायका (Nykaa) के साथ मिलकर अपना मेकअप ब्रांड Kay ब्यूटी लॉन्च किया है. कैटरीना इस ब्रांड पर पिछले दो साल से काम कर रही थी. कटरीना की कंपनी के प्रोडक्ट काफी पसंद भी किये जाते हैं.
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल से लोगों का दिल जीता है, बल्कि उनके पास शार्प बिजनेस माइंड भी है, इसीलिए बिज़नेस वीमेन के तौर पर भी वे बेहद सक्सेसफुल हैं. उनकी खुद की एक जूलरी लाइन है, जो काफी पॉपुलर भी है. सुष्मिता के जूलरी बिजनेस को उनकी मां मैनेज करती हैं. इसके अलावा उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी भी है, जिसका नाम तंत्रा एंटरटेनमेंट है. सुष्मिता सेन ने मुंबई में एक रेस्टोरेंट भी है, जहां बेहतरीन बंगाली डिशेज़ मिलते हैं.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली ही फ़िल्म से बतौर एक्ट्रेस खुद को साबित किया है. और एक्टिंग के साथ ही वे सफल बिजनेस वुमन भी हैं. अनुष्का ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी एक फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रब्यूशन कंपनी ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ लॉन्च की है. अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत अनुष्का ‘एनएच 10’, ‘फिलोरी’ और ‘परी’ जैसी फिल्मों और पिछले साल ‘पाताल लोक’ वेबसीरिज़ प्रोड्यूस कर चुकी हैं. इसके अलावा अनुष्का की अपनी क्लोदिंग लाइन भी है, जिसका नाम है ‘Nush’ है.
सोनम कपूर
बॉलीवुड की ‘मिस फैशनिस्टा’ सोनम कपूर का एक्टिंग करियर भले ही खास नहीं चल पाया हो, पर उनके फैशन और स्टाइल सेंस को इंटरनेशनल लेवल पर भी सराहा जाता है. सोनम कपूर ने अपनी बहन रिया कपूर के साथ अपना फैशन एसेसरीज़ ब्रांड ‘RHESON’ लॉन्च किया है जिसमें है सोनम और रिया के स्टाइलिश कपड़ों के कलेक्शन आपकी मिल जाएंगे.
सनी लियोनी
पॉर्न स्टार से बॉलीवुड में पहचान बनानेवाली एक्ट्रेस सनी लियोनी भी बिजनेस वीमेन हैं. 2012 से सनी एक ऑनलाइन एडल्ट स्टोर चला रही हैं, जहां एडल्ट टॉयज, सेक्सी कॉस्टयूम, पार्टी वियर, स्विम वियर, लाइफस्टाइल एक्सेसरीज मिलते हैं. इसके साथ ही सनी का एक परफ्यूम और कॉस्मेटिक ब्रांड भी है, जिसका नाम है ‘लस्ट’.
करिश्मा कपूर
90 के दौर में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री रहीं करिश्मा कपूर भी एक ऑनलाइन बेबी क्लोदिंग स्टोर चलाती हैं, जहां न्यूबोर्न बच्चों से लेकर मां बनने वाली महिलाओं की ज़रुरत का हर सामान मिलता है. करिश्मा के ऑनलाइन स्टोर को ई-कॉमर्स वेबसाइट Babyoye.Com. ऑपरेट करती है.
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विकंल ने एक्टिंग को गुडबाय कह दिया था, लेकिन वो करियर वाइज हमेशा एक्टिव रहीं. ट्विंकल ब्लॉगर हैं, वह न्यूज़पेपर्स और मैग्ज़ीन के लिए लिखती हैं. वह कुछ किताबें भी लिख चुकी हैं. उनकी लिखी किताबें मिसेस फनीबोन्स और द लेजेंड ऑफ़ लक्ष्मीप्रसाद काफी पसंद की गईं. इसके अलावा ट्विंकल अपनी दोस्त गुरलीन मनचंदा के साथ इंटीरियर डिज़ाइनिंग का बिज़नेस भी करती हैं. वो ‘द व्हाइट विंडो’ की फाउंडर हैं और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ को उन्होंने ही प्रोड्यूस किया था.
आलिया भट्ट
आलिया ने बहुत कम उम्र में ही एक्ट्रेस के साथ-साथ अपना नाम बिजनस वीमेन की लिस्ट में शामिल कर लिया है. आलिया ने भी ऑनलाइन पोर्टल के साथ अपना फैशन ब्रांड लांच किया था.
लारा दत्ता
पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने ‘छाबड़ा 555 साड़ी ब्रांड’ के साथ कोलैबोरेशन करके खुद का साड़ी ब्रांड ल़ॉन्च किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी परफ्यूम लाइन भी लॉन्च की है. उनकी अपनी खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी bheegibasanti भी है.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

क्रिसमस हो या फिर न्यू ईयर, बॉलीवुड के सेलेब्स हर स्पेशल इवेंट को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद जहां बॉलीवुड के कई सितारे अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर नए साल का जश्न मनाते दिखे तो कई सितारों ने घर पर रहते हुए शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपनी फैमिली के साथ गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिखीं. न्यू ईयर ईव यानी साल 2020 के आखिरी दिन की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद शिल्पा ने साल 2021 के पहले दिन बहुत ही स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी लाड़ली बेटी समीशा अपने पापा के साथ गुनगुनाती हुई नज़र आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने जो मनमोहक वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके पति राज कुंद्रा बेटी समीशा के साथ गाना गा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले राज गुनगुनाते हैं, फिर उनके पीछे बेटी भी सुर में सुर मिलाती हैं. पिता और बेटी के बीच गाने की यह जुगलबंदी कुछ देर तक ऐसे ही चलती है. बैकग्राउंड में शिल्पा की आवाज़ भी सुनाई देती है जो इस खास लम्हे का आनंद ले रही हैं.
इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘टेंशन कम लें, गाना ज़्यादा गाएं. समीशा शेट्टी कुंद्रा अपने पिता राज कुंद्रा से कहती हैं कि आपको सिंगिंग बंद कर देना चाहिए.’ आखिर में नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- हैप्पी न्यू ईयर इंस्टा फैम. वीडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: पति आनंद आहूजा को लिप-लॉक करके सोनम कपूर ने किया नए साल का वेलकम, शेयर की रोमांटिक तस्वीर (Sonam Kapoor And Anand Ahuja Welcomes New Year With Lip-Lock Kiss, See Romantic Pic)
समीशा शेट्टी कुंद्रा का जन्म फरवरी 2020 में हुआ था. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इसके लिए सरोगेसी का सहारा लिया था. शिल्पा ने सेकेंड चाइल्ड को लेकर कहा था कि वो पिछले पांच साल से बेबी प्लान कर रही थीं, जिसके बाद वो मां बनी हैं. शिल्पा और राज कुंद्रा ही नहीं, बल्कि विहान भी समीशा के आने से बेहद खुश हैं.
बता दें कि शिल्पा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अपनी फैमिली के साथ गोवा पहुंचीं, जहां वो वेकेशन को खूब एन्जॉय कर रही हैं और उनकी फैमिली की मौजूदगी से यह हॉलिडे उनके लिए और भी स्पेशल हो गया. बेटी समीशा के सिंगिंग के वीडियो को पोस्ट करने से पहले शिल्पा ने सनकिस्ड फोटो शेयर की, जिसमें वो साल के आखिरी दिन को एन्जॉय करती दिखीं. इस तस्वीर की सबसे खास बात तो यह है कि इसे उनके बेटे वियान ने कैप्चर किया है.
नए साल के आखिरी दिन की फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘साल के आखिरी सनसेट को बड़ी कृतज्ञता से देख रही हूं. इस दिन को बहुत शांत तरीके से अलविदा कहना चाहती हूं…जिसने हमें जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक याद दिलाए हैं. आज कुछ पल शांति से खुद के साथ बिताएं, अच्छी चीज़ों को अपने भीतर लें और निगेटिविटी को बाहर निकालें.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा है- यह उम्मीद और दुआ कर रही हूं कि न्यू ईयर हम सभी के लिए मंगलमय हो. यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती हैं, मां ने ऐसे दिखाई इन्हें सफलता की राह (10 Bollywood Actress Gives Credit For Her Success To Her Mother)
बहरहाल, प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कई सालों तक फ़िल्मों से दूर रहने के बाद शिल्पा फ़िल्म ‘निकम्मा’ से अपना कमबैक करेंगी. इसके अलावा शिल्पा ‘हंगामा 2’ में भी नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ परेश रावल भी मुख्य भूमिका में होंगे, जो साल 2003 की फ़िल्म ‘हंगामा’ की सीक्वल है. शिल्पा आखिरी बार फ़िल्म ‘ढिश्कियाऊं’ में नज़र आई थीं और अब एक बार फिर वो बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार हैं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

वेडिंग सीज़न में हैवी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पोटली बैग बहुत अच्छे लगते हैं. इन करीना कपूर, सोनम कपूर, रेखा, विद्या बालन, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी… इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह आप भी पोटली बैग्स को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट और वेडिंग सीज़न में ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पोटली बैग कैरी करें.
ऐसे करें पोटली बैग का चुनाव
सही हैंड बैग का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है. हर फंक्शन में कम्प्लीट लुक के लिए बेस्ट आउटफिट की तरह बेस्ट हैंड बैग का सलेक्शन बेहद ज़रूरी है. हर फंक्शन के लिए कैसे चुनें सही पोटली बैग? आइए, हम आपको बताते हैं.
- गोल्डन और सिल्वर कलर का पोटली बैग अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. ये ज़्यादातर आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं.
- ब्लैक कलर का पोटली बैग भी रखें. इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ जब चाहें कैरी कर सकती हैं.
- इंडियन वेयर के साथ सिल्क, सैटिन, ब्रोकेड आदि फैब्रिक से बने ब्राइट कलर के पोटली बैग अच्छे लगते हैं.
- आजकल बोल्ड एंड ब्राइट कलर के पोटली बैग फैशन में हैं, इसलिए अपने बैग कलेक्शन में रेड, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्लू जैसे ब्राइट कलर के पोटली बैग भी रख सकती हैं.
- साड़ी, सलवार-कमीज़, लहंगा-चोली, अनारकली जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ज़रदोज़ी, कुंदन, मोती, डायमंड जड़े ज्वेल्ड पोटली बैग कैरी करें.
ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आप इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह ये पोटली बैग्स भी कैरी कर सकती हैं:
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

आज हम आपको मिलवा रहे हैं बॉलीवुड के उन सुपरस्टार से जिनके पास अपने खुद के प्राइवेट जेट. जब भी वे फैमिली के साथ घूमने के लिए जाते हैं, तो इन प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं. तो चलिए एक नज़र डालते हैं इन पर-
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में खिलाडी कुमार के नाम से पॉपुलर अक्षय कुमार उन सुपर स्टार्स में से एक हैं, जिनके पास अपना प्राइवेट जेट है.
जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये हैं. जब अक्षय फिल्मों के प्रमोशन और विदेश में शूटिंग के लिए जाते हैं या फिर फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए फॉरेन जाते हैं, तो इसी से जाते हैं.
अजय देवगन
मसेराती क्वाट्रोपोर्ट, बीएमडब्ल्यू जेड4 और ऑडी ए5 स्पोर्टबैक जैसी लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन अजय देवगन के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है.
उनका एयरक्राप्ट सिक्स सीटर हॉकर 800 है. सूत्रों के अनुसार, वे बॉलीवुड के पहले स्टार हैं, जिमके पास अपना सिक्स सीटर प्राइवेट जेट है.
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल सेंसेशनल बन चुकी प्रियंका चोपड़ा के पास अपना प्राइवेट जेट है. जब उनके पास समय की कमी होती है, तो प्रियंका अक्सर अपने प्राइवेट जेट का यूज़ करती हैं. वैसे अमेरिका और भारत आनेजाने के लिए प्रियंका ज्यादातर अपने जेट का इस्तेमाल करती है.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने प्राइवेट जेट की अनेक तस्वीरें सोशल मीडिया पे शेयर कीं हैं.
अमिताभ बच्चन जब भी फैमिली के साथ फॉरेन टूर पर जाते हैं, तो इस प्राइवेट जेट में जाते हैं
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पास भी अपना प्राइवेट जेट है. जब शिल्पा अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने फॉरेन जाती हैं, तो इस जेट में जाती हैं.
शाहरुख खान
बादशाह खान का लाइफ स्टाइल उनके किंग साइज लाइफ को बयां करता है. उनके पास भी अपना प्राइवेट जेट है. साल 2016 में अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख़ खान ने कहा थी कि मैं प्लेन खरीदना चाहता हूं, पर अभी मेरे पास पैसा नहीं है. आज उनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है.
माधुरी दीक्षित
90 के दशक की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक माधुरी दीक्षित है. डॉ. श्री राम नेने से शादी करके अमेरिका बस गई थीं, लेकिन कुछ साल अमरीका में रहने के बाद दोबारा इंडिया लौट आई. माधुरी भी लक्ज़री लाइफ की शौक़ीन हैं. उनके पास खुद का जेट है और फैमिली के साथ विदेश जाने के लिए जेट का इस्तमाल करती हैं.
सैफ अली खान
छोटे नवाब सैफ अली खान के पास भी अपना पर्सनल जेट है. पत्नी करीना सहित फैमिली के साथ घूमने जाने के लिए इस जेट का इस्तेमाल करते हैं.
सनी लियोन
बॉलीवुड सुपरस्टार्स पास ही नहीं, सनी लियोन के पास अपना खुद का पर्सनल जेट है. एक था जब सनी मुंबई में घर लेने केलिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन आज उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत कम समय में अपने लिए पर्सनल जेट खरीद लिया। जब भी वे अपने पैट के साथ जेट से ट्रैवेल करती हैं, तो उसकी फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

बुधवार यानि कल 4 नवंबर को करवा चौथ था, बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस ने इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से सेलेब्रेट किया. इस दौरान सेलेब्स ने दुल्हन की तरह तैयार होकर अलग-अलग लुक्स में फोटोज़ खिचवाए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया. डालते हैं एक नज़र इन तस्वीरों में, देखते हैं कि बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने कैसे मनाया गया करवा चौथ का जश्न –
शिल्पा शेट्टी
करवा चौथ की पूजा करने के लिए शिल्पा शेट्टी हर साल सुनीता कपूर के घर जाती हैं. इस अवसर पर शिल्पा शेट्टी ने डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता की डिज़ाइनर रेड साड़ी पहनी थी. साथ में शिल्पा ने जड़ाऊ नेकपीस पहना था.
काजोल
इस मौके पर काजोल ने प्लेन रेड साड़ी के साथ माथे पर बड़ी रेड बिंदी, हाथों में चूड़ियां और कुंदन का गोल्ड हार पहना था. कोई हेयर स्टाइल न बनते हुए काजोल ने बालों को खुला रखा था.
नीलम कोठारी
करवा चौथ की पूजा के लिए हर साल नीलम कोठारी सुनीता कपूर के घर जाती हैं. इस मौके पर रेड एंड सिल्वर कलर का डिज़ाइनर सूट पहना था. मेकअप के नाम पर नीलम ने अपने लुक को बहुत सिंपल रखा है.
सुनीता कपूर
एवरग्रीन हीरो अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर हर साल अपने घर पर करवा चौथ की पूजा आयोजित करती है. इस पूजा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड की अनेक एक्ट्रेसेस जाती है. इस साल भी करवा चौथ की पूजा में शिल्पा शेट्टी, नीलम कोठरी सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुईं थी.
रवीना टंडन
इस करवा चौथ पर रवीना ने सुर्ख लाल और गोल्डन कलर का गरारा सूट पहना था। कानों में झुमके, माथे पर बिंदी और मांगटीका, बालों में गजरा, लाल बिंदी लगाए हुए बहुत प्यारी लग रही थी.
बिपाशा बासु
बंगाली ब्यूटी बिपाशा बासु ने भी अपने करवा चौथ की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में बिपाशा और उनके पति प्यार में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं.
नताशा दलाल
नताशा दलाल ने भी अपने मंगतेर वरु धवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. नताशा भी करवा चौथ की पूजा के लिए अपने होने वाली सास लाली धवन के साथ सुनीता कपूर के घर गई थी.
अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता गर्ल अंकिता लोखंडे की अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. रेड कलर की साड़ी पहने हुए इस लुक में अंकिता बहुत प्यारी लग रही थी.
युविका चौधरी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी को 2 साल हो गए हैं. इस साल भी युविका अपने पति प्रिंस के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। इस अवसर पर प्रिंस और युविका ने मैचिंग के येलो कलर की ड्रेस पहनी है. इसकी तस्वीर प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और प्रिंस ने भी युविका के लिए चौथ का व्रत रखा था.
देबिना बनर्जी
देबिना बनर्जी ने भी पति गुरमीत के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर व्रत खोले की तस्वीरें शेयर कीं हैं.
काम्या पंजाबी
View this post on InstagramHappy happy my first KarwaChauth ❤️ @shalabhdang
A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya) on Nov 4, 2020 at 6:59pm PST
काम्या पंजाबी ने पिछले साल शलभ डांग से शादी की थी. यह उनका पहला करवा चौथ था. पति के इस खास अवसर को सेलेब्रेट करने की तस्वीरें स्केल मीडिया पर शेयर की हैं. काम्या ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पूजा के बाद शलभ उन्हें पानी पिला नज़र आ रहे हैं.
किश्वर मर्चेंट
किश्वर ने इस बार करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं
शेफाली जरीवाला
शेफाली ने भी अपने पति पराग त्यागी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था, जिसकी फोटो उन्होंने इंटरनेट पर शेयर की है.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

करवा चौथ के दिन यदि आप भी रेड साड़ी पहन रही हैं, तो दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन… इन 8 अभिनेत्रियों की तरह पहनें लाल साड़ी. प्यार और ख़ूबसूरती के प्रतीक लाल रंग को करवा चौथ के दिन पहनकर आप दुल्हन जैसी खूबसूरत नजर आएंगी.
1) प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं, उनका फिगर बहुत अच्छा है इसलिए उन पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है. प्रियंका जब पहली बार निक जोनस के साथ रेड साड़ी में नज़र आईं, तो उनका ये लुक सबको बहुत पसंद आया. आज की मॉडर्न वुमन के लिए करवा चौथ का ये लुक परफेक्ट है.
2) विद्या बालन
विद्या बालन भी उनकी खूबसूरत साड़ियों के लिए जानी जाती हैं. विद्या बालन हर खास मौके पर साड़ी पहनती हैं और वो साड़ी को बहुत अच्छी तरह कैरी करती हैं. इस लाल साड़ी में भी विद्या बहुत सुंदर दिख रही हैं.
3) दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण खास फंक्शन में अधिकतर साड़ी पहनती हैं और साड़ी पहनकर दीपिका बहुत सुंदर दिखती हैं. दीपिका पादुकोण की ये रेड बनारसी साड़ी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी.
4) करीना कपूर खान
करीना कपूर साड़ी में बहुत सुंदर दिखती हैं. इस रेड साड़ी में करीना का मिनिमल लुक बहुत अच्छा लग रहा है. यदि आप भी करवा चौथ के दिन हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती, तो करीना कपूर की तरह सिंपल रेड साड़ी पहनें.
5) माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित जिस अंदाज़ में साड़ी पहनती हैं, उससे उनकी खूबसूरती और भी निखर जाती है. माधुरी दीक्षित पर रेड कलर की साड़ी बहुत अच्छी लगती है, आप भी ऐसी साड़ी पहन सकती हैं.
6) अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के रिसेप्शन में लाल रंग की ख़ूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी और उनका ये लुक फैन्स को बहुत पसंद आया था. आप भी करवा चौथ के दिन यदि नई दुल्हन की तरह दिखना चाहती हैं, तो अनुष्का का लुक फॉलो कर सकती हैं.
7) काजोल
कालोज पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है. इस डीप मैरून साड़ी में काजोल का ट्रेडिशनल लुक लाजवाब लग रहा है. आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं.
8) शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी से आप साड़ी ड्रेपिंग के आयडियाज़ सीख सकती हैं. शिल्पा शेट्टी के साड़ी पहनने के स्टाइल से लेकर उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन तक सबकुछ बहुत स्टाइलिश होता है. करवा चौथ के दिन यदि आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी का लुक फॉलो करें.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

नवरात्रि आज से शुरू हो चुका है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. बॉलीवुड स्टार्स भी पूरी श्रद्धा से माता रानी का स्वागत कर रहे हैं. नवरात्रि के अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं.
कंगना रणौत
बेबाक कंगना रणौत आस्था में बेहद विश्वास रखती हैं. कंगना रणौत ने मंदिर में आरती के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है- ‘शिव पूर्ण शून्य हैं, ऊर्जा का सारा खेल शक्ति का है जिसका मतलब है कि शक्ति ही सब कुछ है. नवरात्रि में अपार संभावनाएं हैं, चलिए अपने अंदर की ऊर्जा को बढ़ाएं. नवरात्रि की बधाई.’
Shiva is absolute nothingness Shakti is the play of energy which means Shakti is everything #नवरात्रि has tremendous possibilities, let’s work on enhancing our energy system #Navratri2020 pic.twitter.com/6lPoICCI7p
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 17, 2020
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी हर त्योहार प्रेम और आस्था से मनाती हैं. नवरात्रि के अवसर पर भी उन्होंने माँ दुर्गा की आरती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और ट्वीट करते हुए लिखा – ‘नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मेरी देवी माँ से प्रार्थना है की आप और आपके सम्पूर्ण परिवार के साथ उनकी अनुकम्पा रहे. आप सुखी हो और मा आपको दुखों से वंचित रखें. आप सभी के लिए हृदय से प्रार्थना. जय माता दी.’
Navratre ke iss paawan parv par meri Devi Maa se prarthana hai ki aap aur aapke sampoorn parivar par unki anukampa rahe. Aap sukhi ho’n aur Ma aapko dukhon se vanchhit rakhein.
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) October 17, 2020
Heartfelt prayers for you all.
।। JAI MATA DI ।। 🌷@TheRajKundra #HappyNavratri #blessed #gratitude pic.twitter.com/FoDszxHHv1
अमिताभ बच्चन
बिग बी अमिताभ बच्चन जो हर त्यौहार बड़ी श्रद्धा से मनाते हैं, ने माता की कई तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा –
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः…जय माता दी.’
T 3692 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 17, 2020
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
।। जय माता दी ।। pic.twitter.com/XiusO7pL3C
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने देवी मां का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘आप सभी को #नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माता रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखे. और हमेशा आपको सुरक्षित रखें. जय माता दी.
आप सभी को #नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#माता_रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखे।और हमेशा आपको सुरक्षित रखें।🙏🙏🙏 #जय_माता_दी pic.twitter.com/ZktwamBhHx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 17, 2020
विद्या बालन
सिल्क साड़ी में अपनी बेहद खूबसूरत फ़ोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस विद्या बालन ने लिखा, ‘सभी फैन्स को हैप्पी नवरात्रि. Happy GoddessPower time.’
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा ने बंगाल के एक आर्टिस्ट की एक मूर्ति की फ़ोटो रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘वो आंखें… वो हमें देख रही हैं.’
The eyes… they’re looking at us. https://t.co/uyXpczyaWQ
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 17, 2020
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा -‘सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं.’
Wishing everyone a very Happy Navratri 🙏 #Navratri2020 #Navaratri
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) October 17, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला जो इन दिनों बिग बॉस 14 की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं, लेकिन अपनी टीम की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा- ‘नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना.’
-सिद्धार्थ शुक्ला की टीम की ओर से
Here’s wishing everyone good health, peace and prosperity on the auspicious occasion of Navaratri from #TeamSidharthShukla
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) October 17, 2020
.
.#Navratri #Navratri2020
रवीना टण्डन
रवीना ने माता रानी के छोटे स्वरूप में बैठी माँ दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुए अलग अंदाज में फैन्स को नवरात्रि की बधाई दी. इस तस्वीर पर लिखा है, नन्हें नन्हें कदमों से जब वो घर में आती हैं, वो बेटियां ही हैं जो देवी मां का रूप कहलाती हैं.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 17, 2020
नीतू कपूर
नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की फ़िल्म ‘रॉकस्टार’ का एक वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म में गाना ही शेरावाली मां का है. इसके साथ कैप्शन में नीतू ने लिखा,’जय माता दी’
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

वैसे तो कहते हैं नाम में क्या रखा है. लेकिन बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने सक्सेस पाने के लिए अपना रियल नाम बदल दिया. आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ ब्यूटीज़ के बारे में, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला और नाम, शोहरत और कामयाबी हासिल की.
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. बॉलीवुड में आने के बाद सलमान खान ने कियारा को नाम बदलने की सलाह दी थी. इसकी वजह ये थी कि जब कियारा डेब्यू करने की तैयारी में थीं, तब आलिया भट्ट इंडस्ट्री में काफी सक्सेसफुल हो चुकी थीं. एक ही नाम होने की वजह से सलमान की सलाह पर कियारा ने अपना नाम बदल लिया.
कटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने भी बॉलीवुड में आते ही अपना नाम बदल लिया था. कटरीना का असली नाम कैट टरकोटे था, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री से पहले नाम बदलकर वो कैट टरकोटे से कटरीना कैफ हो गईं.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस, यम्मी मम्मी शिल्पा शेट्टी ने भी बॉलीवुड में आने पहले अपना नाम बदला. शिल्पा का नाम पहले अश्विनी शेट्टी था. अपने स्कूल डेज में ही उन्होंने अपना नाम बदलकर शिल्पा कर लिया था. दरअसल न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर उनके पेरेंट्स ने ही उनका नाम अश्विनी शेट्टी से बदलकर शिल्पा शेट्टी किया था.
तब्बू
तब्बू का असली नाम तब्बू फातिमा हाशमी है, लेकिन वह बस तब्बू नाम का इस्तेमाल करती हैं. ये नाम उन्हें देव आनंद ने दिया था.
सनी लियोनी
पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी का ये असली नाम नहीं है. सनी लियोनी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है. पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. सनी उनका पेट नेम था और उन्होंने अपने नाम के आगे लियोनी सरनेम लगा लिया.
प्रिटी जिंटा
बबली गर्ल प्रिटी जिंटा ने भी ग्लैमर इंडस्ट्री में एंट्री से पहले अपना नाम बदल लिया था. उनका असली नाम है प्रीतम सिंह जिंटा, लेकिन मॉडलिंग और बॉलीवुड में आने से पहले ही वो प्रीतम से प्रिटी बन गई थीं.
रेखा
लेजेंड एक्ट्रेस रेखा के नाम के साथ भी मिस्ट्री जुड़ी है. उनका पूरा नाम है भानुरेखा गणेशन, लेकिन जब वो एक्ट्रेस बनने मुंबई आईं, तो उन्होंने अपने लंबे नाम को शॉर्ट कर दिया और सिर्फ रेखा ने नाम से पहचानी जाने लगीं.
महिमा चौधरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला. उनका असली नाम रितु चौधरी है. लेकिन फिल्म ‘परदेस’ में उन्हें साइन करने के बाद शो मैन सुभाष घई ने उनका नाम बदल दिया और वे महिमा चौधरी बन गईं.
श्रीदेवी
बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी का असली नाम पहले श्री अम्मा यंगर अयप्पन था और फिल्मों में आने के बाद उनकी मां ने ही उनका नाम बदल दिया था.
मधुबाला
इंडियन सिनेमा की मर्लिन मुनरो कही जानेवाली मधुबाला का असली नाम मुमताज जेहान देहलवी रखा था. 1942 में जब मुमताज की पहली फिल्म ‘बसंत’ आई, तो उस समय की जानी-मानी अभिनेत्री देविका रानी ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी. देविका रानी ने ही उनको नया नाम मधुबाला दिया था.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स उन पर जान छिड़कते हैं. अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स घंटों उनके घर के सामने खड़े रहते हैं. बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स उनकी तरह कपड़े पहनते हैं, उनकी तरह हेयरस्टाइल रखते हैं, उनके डायलॉग्स की नकल करते हैं. लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं, जिनका दिल अपने फैन्स पर आ गया और उन्होंने उनको ही अपना जीवनसाथी बना दिया. हम आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने फैन्स से ही शादी कर ली.
1) शिल्पा शेट्टी – राज कुंद्रा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का दिल अपने फैन राज कुंद्रा पर आया और उन्होंने उनसे शादी कर ली. ये बात उस समय की है जब शिल्पा शेट्टी एस-2 नाम के परफ्यूम ब्रांड का प्रमोशन कर रही थीं और इसके प्रमोशन में राज कुंद्रा ने शिल्पा की मदद की थी. फिर दोनों में नज़दीकियां बढ़ने लगीं और 2009 में दोनों शादी कर ली. आज इनका एक बेटा भी है और दोनों अपनी शादी से बहुत खुश हैं.
2) विवेक ओबेरॉय – प्रियंका अल्वा
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय का दिल जब विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय ने तोड़ा, तो उस वक्त उन्हें प्रियंका अल्वा ने संभाला था. हालांकि विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा की शादी माता-पिता की मर्जी से हुई, लेकिन प्रियंका पहले से ही विवेक को अपना क्रश मानती थीं. फैमिली फ्रेंड होने के कारण दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और बाद में दोनों हमसफ़र बन गए.
3) जितेंद्र – शोभा कपूर
बॉलीवुड के जंपिंग जैक जितेंद्र पर लाखों हसीनाएं मरती थीं. कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जितेंद्र के अफेयर की ख़बरें भी उन समय सुर्ख़ियों में रहीं, लेकिन जितेंद्र का दिल आया शोभा कपूर पर. शोभा कपूर उन दिनों ब्रिटिश एयरवेज़ में बतौर एयर होस्टेस काम करती थीं और जितेंद्र से शादी के सपने देखती थी. जितेंद्र को भी शोभा से प्यार हो गया और दोनों ने वर्ष 1974 में शादी कर ली.
4) मुमताज – मयूर माधवानी
अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज पर लाखों फैन्स जान छिड़कते थे, लेकिन मुमताज का दिल आया मयूर माधवानी पर. बता दें कि बिज़नेस टाइकून मयूर माधवानी उनके बहुत बड़े फैन थे और मुमताज से शादी होना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था.
5) राजेश खन्ना – डिंपल कपाड़िया
अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना पर लाखों लडकियां फ़िदा थीं, लेकिन राजेश खन्ना का दिल आया डिंपल कपाड़िया पर. अपनी पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में तहलका मचा देने वाली अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने मात्र 16 साल की उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया में उम्र का बहुत अंतर था, इसके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और शादी कर ली.
6) दिलीप कुमार – सायरा बानो
बॉलीवुड के सुपरस्टार दिलीप कुमार की मशहूरियत का आलम ये था कि सायरा बानो जब सिर्फ 12 साल की थी, तब से ही दिलीप कुमार उनके क्रश थे. सायरा बानो की तरह ही कई हसीनाएं दिलीप कुमार की जबर्दस्त फैन थीं. सायरा बानो की ख़ुशी का तब ठिकाना न रहा, जब खुद दिलीप कुमार ने उन्हें प्रपोज़ किया. बता दें कि जब दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी हुई, तब सायरा बानो सिर्फ 22 वर्ष की थी और दिलीप कुमार 44 वर्ष के थे.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

हॉट एंड सेक्सी दिखने के लिए हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस क्या कुछ नहीं करतीं. ज़्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने अपीयरेंस को एनहान्स करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का भी सहारा लिया. लिप फिलिंग से लेकर नोज जॉब और ब्रेस्ट इम्प्लांट तक, एक्ट्रेसेस स्क्रीन पर खुद को बेस्ट दिखाने के लिए न जाने क्या क्या करती हैं. हालांकि ब्रेस्ट इम्प्लांट की बात कोई एक्ट्रेस एक्सेप्ट नहीं करती, लेकिन कुछ चीजें छिपाई नहीं जा सकतीं. आज हम ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस की बात करेंगे, जो सेक्सी फिगर के लिए इम्प्लांट करवा चुकी हैं.
कंगना रनौत
जब कंगना ने फ़िल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, तो वो बिल्कुल फ्लैट नज़र आई थीं. लेकिन फ़िल्म ‘रास्कल’ में उनके बॉडी कर्व्स देखकर लोग दंग रह गए. बाद में पता चला कि इस कर्वी बॉडी के लिए कंगना ने ब्रेस्ट इम्प्लांट का सहारा लिया.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में अपने परफेक्ट फिगर के लिए जानी जाती हैं. शिल्पा शेट्टी ख़ूबसूरती के आज भी सभी कायल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं नोज सर्जरी कराने के अलावा शिल्पा ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी भी करा चुकी हैं. हालांकि उन्होंने कभी पब्लिक्ली ये बात कबूल नहीं की, लेकिन उनके पहले और अब की फोटोज इस बात की गवाह हैं.
बिपाशा बसु
बंगाली ब्यूटी… बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी बिपाशा बसु एक्ट्रेस बनने से पहले सुपर मॉडल रह चुकी हैं. साधारण लुक और हैवी बॉडी के बावजूद वो बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब रहीं और बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस कहलाईं. हालांकि उनकी इस हॉट सेक्सी बॉडी का क्रेडिट जाता है प्लास्टिक सर्जरी को. कहा जाता है कि उन्होंने मॉडलिंग के दिनों में ही ब्रेस्ट इम्प्लांट करा लिया था और बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद उन्होंने अपना क्लीवेज और स्किन दिखाने का कोई मौका कभी नहीं छोड़ा.
श्रीदेवी
श्रीदेवी शायद पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने खूबसूरती एन्हांस करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी और इम्प्लांट्स का सहारा लिया. उन्होंने ने सिर्फ नोज और लिप सर्जरी कराई, बल्कि हॉट एंड सेक्सी फिगर पाने के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट भी कराया. और इन्हीं प्लास्टिक सर्जरी का कमाल था कि खूबसूरती के मामले में 50+ की उम्र में भी वो यंग एक्ट्रेसेस को मात देती थीं.
सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने जब 1994 में मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता था, तब वो नैचुरली बेहद खूबसूरत लगती थीं. इसके बाद मॉडलिंग करियर में भी अपनी नेचुरल खूबसूरती से उन्हें मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन का खिताब दिया जाता था, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले सुष्मिता को लगा कि उनके लुक में कहीं कोई कमी है. आखिरकार उन्होंने ने भी ब्रेस्ट इम्प्लांट का सहारा लिया, जिससे उनकी बॉडी में और सेक्स अपील ऐड हो गयी.
आयशा टाकिया
आयशा टाकिया अपनी फिल्मों के लिए कम और कोस्मेटिक सर्जरी को लेकर ज़्यादा चर्चा में रहती हैं. कुछ समय पहले वो अपनी लिप सर्जरी को लेकर खूब सुर्खियों में थीं. इससे पहले वो ब्रेस्ट सर्जरी भी करवा चुकी हैं और नए लुक के लिए नोज सर्जरी भी करवाई थी. हालांकि ब्रेस्ट सर्जरी की बात से उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया था.
राखी सावंत
राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि उन्होंने ब्रेस्ट एन्हांसमेंट के लिए उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया है. राखी ने बताया, “कई एक्ट्रेसेस ऐसा करती हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.” ये बात और है कि बाद में उन्होंने ये इम्प्लांट रिमूव भी करवा दिया.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

बॉलीवुड फिल्म मेकर्स का मानना है कि फिल्म की सफलता के लिए उसमें इंटीमेट सीन और किसिंग सीन जरूर होने चाहिए, क्योंकि ऑडियंस ऐसे सीन को पसंद करती है. लेकिन हमारी इंडस्ट्री में कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने डायरेक्टर की इस डिमांड को मानने से पूरी तरह से इंकार कर दिया, चाहे वह स्क्रिप्ट की डिमांड ही क्यों न हो. आज हम ऐसे एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कैमरे के सामने किसिंग सीन करने से इंकार कर दिया है-
- कंगना रनौत
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक और बिंदास विचारों की वजह पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में हैं. कंगना भी इंटीमेट सीन या लिप लॉक सीन परदे पर करना पसंद नहीं करती है. इसलिए तो उन्होंने इंटीमेट सीनवाली “द डर्टी पिक्चर”में काम करने से इंकार कर दिया था.
2. अजय देवगन
बॉलीवुड में सिंघम के नाम से पॉप्युलर अजय देवगन ने १९९२ में फिल्म फूल और कांटे से अपना एक्टिंग करियर आरंभ किया था. तभी से सिंघम फेम अजय कैमरे के सामने किसिंग सीन करने कतराते हैं. उन्होंने भी इस लिस्ट में शामिल बाकी एक्टर्स की तरह अपने को-स्टार को ऑनस्क्रीन किस नहीं किया है, ऐसे सीन्स से वे दूर ही रहते हैं. उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों में स्क्रिप्ट की डिमांड पर इंटिमेट सीन्स तो किए हैं, लेकिन लिप लॉक आज तक नहीं किया.
3. शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस में आता है, उनके बिकनी लुक को फैंस बेहद पसंद करते हैं ,लेकिन जब जब बात किसिंग सीन की आती है, तो इससे बचने को कोशिश करती है. एक बार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे के साथ एड्स जागरूकता कार्यक्रम के लिए जयपुर गई थी. इस प्रोग्राम में शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेरे बतौर मेहमान पहुंचे थे. प्रोग्राम के बीच में शिल्पा रिचर्ड का हाथ पकड़कर स्टेज पर पहुंची और माइक लेकर कुछ बोलने वाली थी. तभी वे पहले शिल्पा शेट्टी के हाथ पर किस करते हैं और फिर शिल्पा को जबरन पकड़कर उनके गालों पर किस करने लगे. उस दौरान उन दोनों का नाम मीडिया में बहुत उछाला गया, जिसकी वजह से शिल्पा को का भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी. इस घटना के बाद से शिल्पा ने कैमरे के सामने किसिंग सीन करने से साफ़ मना कर दिया.
4. सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान का रिकॉर्ड है कि वे ऑनस्क्रीन अपनी को-स्टार को कभी किस नहीं करते हैं. उन्होंने छोटी उम्र में एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी. लेकिन लीड रोलवाली उनकी पहली फिल्म “मैंने प्यार किया” था, जिसमें उन्हें अपनी को-स्टार भाग्यश्री को ऑनस्क्रीन किस करना था, पर अपनी फर्स्ट फिल्म में ही सलमान खान ने किसिंग सीन देने से इंकार कर दिया था. आज भी अपनी हर फिल्म में सलमान खान को-स्टार के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन उनकी “नो किसिंग” वाली पॉलिसी आज तक मेंटेन है.
5. सोनाक्षी सिन्हा
दबंग फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करनेवाली सोनाक्षी सिन्हा कैमरे के सामने किसिंग सीन करने में कंफर्ट फील नहीं करती है. उन्हें परदे पर लिप लॉक सीन करना पसंद नहीं हैं. वे अपने उसूलों की बहुत पक्की हैं. फिल्म हॉलिडे में अक्षय कुमार के साथ उनका किसिंग सीन था, जो स्क्रिप्ट की डिमांड था, लेकिन सोनाक्षी ने यह सीन करने से साफ़ इंकार कर दिया.
6. असिन
अभिनेत्री आसीन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऑनस्क्रीन किसिंग करने में कंफर्ट नहीं है और उन्होंने अपनी नो किसिंग के नीति को अभी तक फॉलो कर रही है. उनका कहने है कि वे कंज़र्वेटिवे फैमिली से संबंध रखती है, जहां स्क्रीन पर भी वे इंटिमेट सीन देखने पर वह कंफर्ट फील नहीं करती हैं. तो कैमरे के सामने बिल्कुल नहीं. फिल्म गजनी के एक सीन में असिन को आमिर खान को किस करना था, लेकिन उन्होंने इस सीन को करने से इंकार कर दिया. यहां तक कि फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव करना पड़ा.
7. रितेश देशमुख
नो किसिंग पालिसी की लिस्ट में रितेश देशमुख का नाम भी आता है. रितेश की पहली बार फिल्म “जाने कहां से आई है” में किसिंग सीन करना था. लेकिन रितेश ने ऐसा करने से बिलकुल मना कर दिया. उसके बाद रितेश ने कई एडल्ट कॉमेडी वाली फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन पर रोमांस किया, लेकिन आज तक किसी भी हीरोइन के साथ लिप लॉक सीन नहीं किया है. रितेश का मानना है कि किसिंग आपकी लाइफ का प्राइवेट मोमेंट हैं. ऑडियंस के मनोरंजन के लिए खुले आम करना सही नहीं है. यही वजह है कि रितेश भी कैमरे के सामने किसिंग सीन नहीं करते हैं.
8. बॉबी देयोल
जब से बॉबी देयोल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है, तभी से बॉबी देयोल ने फ़िल्मी परदे पर किसी हीरोइन के साथ किसिंग सीन नहीं किया है. उनकी फिल्मों में जो भी किसिंग सीन होते है, वो बैक से फिल्माए जाते है, बॉबी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने आज तक अपनी फिल्मों में एक भी लिप लॉक सीन नहीं दिया है. उनके पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देयोल ने ऑनस्क्रीन बहुत सारे लिप लॉक सीन किये है, पर बॉबी को लिप लॉक सीन करने से इतना परहेज़ क्यों है, इसका असली कारण आज तक किसी को समझ नहीं आया है.
9. सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी हॉट और रोमांटिक एक्टर नहीं है, लेकिन कुछ फिल्मों में उन्होंने हॉट सीन्स दिए हैं. बॉलीवुड के माचो मैन सुनील शेट्टी का मानना है कि एक्टर होने का मतलब हीरोइन के साथ डांस करने और उसे किस करना नहीं है, बल्कि अपना माचो लुक और फाइट सीन करना भी है. शायद यही होगी कि परदे पर सुनील शेट्टी ने आज तक किसी अभिनेत्री को किस नहीं किया है.
10. तुषार कपूर
जीतेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने कई वल्गर फिल्मों में काम किया, लेकिन किसी भी हीरोइन को आज तक किस नहीं किया है. फिल्म डर्टी पिक्चर में तुषार कपूर का किसिंग सीन सीन विद्या बालन के साथ था, लेकिन उन्होंने यह सीन करने से इंकार कर दिया.
11. तमन्ना भाटिया
साउथ इंडियन ब्यूटी तमन्ना भाटिया ने हॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के जलवे बिखरे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नो किसिंग नो बिकनी का रूल तय कर लिया था. यही वजह है कि फिल्मों में बिकनी की जगह शॉर्ट्स को प्रेफर किया है. डायरेक्टर साजिद खान की एक फिल्म में तमन्ना ने बिकनी पहनने से इंकार कर दिया था. उन्होंने डायरेक्टर को साफ बोल दिया था, “मैं स्क्रीन पर किसवाला सीन नहीं करुंगी और बिकनी भी नहीं पहनूँगी” अपने इन वादों पर तमन्ना आज भी कायम है और आज तक उन्होंने ऐसा नहीं किया. तमन्ना एक शर्मीली लड़की है और वह महसूस करती है कि यह सब उसके लिए नहीं है और वह परदे पर कभी ही किसिंग सीन नहीं करेगी.
12. फवाद खान
पाकिस्तानी अभिनेता ने आज तक ऑनस्क्रीन किसी भी एक्ट्रेस को स्क्रीन पर किस नहीं किया.