- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Singham Fame Actress Kajal-...
Home » Singham Fame Actress Kajal-...

सोशल मीडिया पर हाल ही में न्यूली वेड काजल अग्रवाल ने गौतम किचलु के साथ अपनी सगाई की फोटोज शेयर की हैं. सगाई की इन तस्वीरों में काजल ने येलो साडी पहनी है, जिसमें वे कमाल की लग रही हैं. शादी के बाद काजल ने अपनी फोटो पति गौतम के साथ सगाई की फोटोज शेयर की हैं. आइए हम भी देखते हैं-
सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी के बाद.तेलुगु एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी के तस्वीरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा हुआ है.
एक्ट्रेस ने 30 अक्टूबर को अपने गौतम किचलु के संग साथ फेरे लिए. उनकी शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है.
हाल ही में न्यूली मैरिड काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही हैं.
काजल ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर किए हैं, उनमें काजल ने शीर येलो कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें फ्लोरल मोटिफ लगे हुए हैं.
येलो साड़ी में काजल बहुत प्यारी लग रही हैं.
एक फोटो के साथ काजल ने कैप्शन लिखा- “My dearest @manishmalhotra05, मेरे लिए इस खूबसूरत साडी को बनाने के लिए आपकी टीम को धन्यवाद। जून के महीने में, जब लॉकडाउन था- तब कुछ भी संभव नहीं था, पर आपने मेरे लिए किया। मैं आप सब के प्रयास और मेहनत की सराहना करती हूं. और उन सभा लोगों को दिल से धन्यवाद करती हूं, जो मेरी सगाई का हिस्सा बने. बहुत सारा प्यार!
येलो साडी पहनी हुई इस तस्वीर में काजल ने मैचिंग का मास्क पहना हुआ है. उनके पति गौतम किचलु ने भी अपनी शेरवानी से मैच करता हुआ मॉस्क पहना है.
पति गौतम के साथ कैंडिड पोज़ देते हुए काजल अग्रवाल.
काजल की यह साड़ी लॉकडाउन के दौरान 4 महीने पहले जून में उनकी सगाई के लिए तैयार की गई थी. पर काजल ने शादी के बाद अब ये फोटो पति गौतम के साथ शेयर की है.

सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर, शुक्रवार को मुंबई में बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आज काजल अपने मंगेतर गौतम किचलू के साथ साथ सात फेरे लेंगी, लेकिन उससे एक दिन पहले यानि 29 अक्टूबर को काजल की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी थी. जिसकी तस्वीरें खुद एक्ट्रेस काजल ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं- आइए हम भी देखते हैं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की सेरेमनी की तस्वीरें-
इन तस्वीरों और वीडियो में काजल हल्दी फंक्शन को खूब एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही है. हल्दी सेरेमनी के दौरान काजल फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए खूब खुश नज़र आ रही हैं. इन वीडियो और तस्वीरों मुस्कुराते हुए काजल क्यूट लग रही है. उनके चेहरे की ख़ुशी साफ़ बता रही हैं कि अपनी लाइफ के नए फेस में प्रवेश करने के लिए बहुत उत्साहित और खुश है. बहुत सारी क्लिपों में काजल बिंदास होकर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.
काजल के हल्दी फंक्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
इस तस्वीर में हल्दी की रस्म के दौरान फैमिली मेंबर काजल को हल्दी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
– इस फंक्शन के दौरान काजल ने येलो कलर का सूट पहना हुआ था, साथ में फ्लोरल ज्वेलरी कैरी की थी. इन ड्रेस अप में काजल बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.
– काजल ने हल्दी सेरेमनी में बिना किसी की फिर्क किए खूब जमकर डांस किया.
- इन तस्वीरों में काजल के होने वाले पति गौतम किचलू भी दिखाई दे रहे है.
– अपने होने वाले पति गौतम किचलू की साथ काजल अग्रवाल सेल्फी लेते हुए
– ली और फ्रैंड्स के साथ काजल मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं
काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की फोटोज भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगाई हुई थी.
View this post on Instagram#kajalagarwal wedding function today ❤ #desibride #bigfatindianwedding #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Oct 29, 2020 at 3:30am PDT
View this post on InstagramA post shared by trends.update (@trends.update) on Oct 29, 2020 at 6:19am PDT
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Oct 29, 2020 at 4:54am PDT
View this post on InstagramA post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Oct 29, 2020 at 9:14am PDT

सिंघम फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. अपने फैंस के लिए एक प्यारा सा संदेश शेयर किया की वे जल्द ही बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी से पहले काजल अग्रवाल ने अपने दोस्तों के लिए बैचलर पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. आइए हम भी देखते हैं उनकी एक झलक-
शादी से पहले सिंघम फेम काजल अग्रवाल ने अपने गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी की. इस पार्टी की तस्वीरें सामने आईं हैं. इस पार्टी में काजल की बहन के अलावा उनकी क्लोज फ्रेंड्स शामिल थीं.
काजल की इस बैचलर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनकी बहन निशा अग्रवाल ने शेयर की हैं.
इस बैचलर पार्टी में काजल ब्लैक कलर की ड्रेस में नज़र आईं, जिसमें वे बहुत-ही प्यारी लग रही हैं. उनके चेहरे की चमक बता रही है कि वे कितनी खुश हैं.
पार्टी के दौरान काजल ने सिर पर ब्लैक कलर का प्लेबॉय हेयरबेंड लगाया हुआ है. इस ब्लैक कलर के प्लेबॉय हेयरबेंड को लगाए हुए काजल बहुत स्वीट लग रही हैं.
इस तस्वीर में काजल अपनी बेस्ट फ्रेंड नेहा चोपड़ा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं.
खुशी के पल बिताते हुए दोनों ने अलग-अलग में पोज में फोटोज खिंचाईं.
खबर है कि काजल अगवाल कॉफी समय से गौतम किचलू के साथ इंगेज्ड थी और अब जाकर फाइनली उन्होंने शादी करने का फ़ैसला किया.
आगामी 30 अक्टूबर को काजल गौतम के साथ सात फेरे लेंगी.
सूत्रों के अनुसार काजल मुंबई में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. कोरोना महामारी के कारण इस समारोह में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे.
बैचलर पार्टी से पहले काजल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा-सा मैसेज अपने चाहने वालों के लिए शेयर किया वे 30 अक्टूबर को मुंबई में गौतम किचलू के साथ शादी कर रही हैं.कोरोना महामारी के कारण इस समारोह में सिर्फ घर के लोग ही शामिल होंगे .