Close

विंटर फैशन ट्रेंड्स: रहें हमेशा स्टाइल में… (Style Guide: Best Winter Fashion Trends You Need To Know)

आसमान से टूटकर चांद ज़मीं पर आ गया है, सितारों का नूर भी उसमें समा गया है… देखा नहीं कभी ऐसा हुस्न, ऐसीअदा… शोख़ियां भी हैं जिसमें और है अजब सा नशा… 

सर्दियों के मौसम में ठंड से बचना तो ज़रूरी है, लेकिन अगर यह बचाव स्टाइलिश तरी़के से हो, तो अलग ही बात है. आपहमेशा हॉट और ट्रेंडी लगें, इसीलिए हम लाए हैं विंटर फैशन टिप्स, ताकि सर्द मौसम में भी आप लगें एकदम हॉट औरआपका स्टाइल एकदम कूल.

- बात इस सीज़न की करें, तो बोल्ड कलर्स और ज्योमैट्री प्रिंट्स इन रहेंगे. 

- मैक्सी ड्रेस भी अलग स्टाइल में दिखेंगी. फ्लाई मैक्सी ड्रेस की जगह, कम फ्लेयर वाली मैक्सी ड्रेसेस जिसमें रफल्स भीहो सकते हैं और स्लीव्स में भी वो बड़े रफल्स नज़र आ सकते हैं, इस सीज़न में आपको हॉट लुक देने आ रही हैं. इन्हें आपबूट्स और ग्लव्स के साथ पेयर करें. 

- ब्लैक एंड व्हाइट ज्योमैट्री टॉप्स भी हॉट ट्रेंड है. 

- अपने लाउंज वेयर से स्ट्रेची पैंट्स या कलरफुल लैगिंग्स को कोट या ब्लेज़र के साथ पेयर करें. बेहतर होगा बोल्ड प्रिंटेडव कलरफुल पैंट्स ट्राई करें, बजाय ब्लैक या नेवी ब्लू जैसे ट्रेडिशनल कलर्स के. 

- अगर आपको न्यूट्रल शेड्स ही पसंद हैं, तो उनके साथ कलरफुल एक्सेसरीज़ यूज़ करके कुछ कलर ऐड करें, जैसे- कलरफुल हैंडबैग या स्कार्फ या शूज़.

- अपने हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए एम्बेलिश्ड ग्लोव्स पहनें, जो आपको देंगे स्टाइलिश लुक. 

- ओवरकोट हो या ट्रेंच कोट, कंप्लीट फर में बना हुआ लेयर आपको ट्रेंडी लुक देगा.

- क्रॉस बॉडी फर स्टोल्स इस ठंडे मौसम में आपको कोज़ी लुक देंगे. 

- एंकल लेंथ के कोट्स आपको देंगे एकदम हॉट लुक. आप इन्हें हाई हील्स के साथ पेयर करें और पाएं एकदम सेक्सीलुक.  

- वैसे तो विंटर होता ही है लेयरिंग का सीज़न, लेकिन आप स्वेटशर्ट या स्टाइलिश स्वेटर ड्रेसेस ट्राई करें. बॉडीकोन स्वेटरड्रेसेस आपको हॉट लुक देंगी. इन्हें आप थाई हाई बूट्स या हील्स के साथ पेयर करें. 

- टर्टलनेक अंडर ड्रेस आपके विंटर स्टाइल को अलग लुक देगी. लेयरिंग की जगह आप अपनी ड्रेस को निटेड टर्टलनेक सेलेयरिंग करें. 

Best Winter Fashion Trends

- लेदर ट्रेंच कोट्स, जो शाइनी फिनिश वाले हों, आपको देंगे चिक लुक. यह एक तरह से एक्सेसरीज़ का काम भी करेंगे. 

- पफ स्टाइल और ईवनिंग कोट्स भी विंटर फैशन को देंगे कूल लुक. शाइनी कोट्स, स्पार्कल स्कर्ट्स और ड्रेसेस इन होंगे.

- ट्रेडिशनल लुक से हटकर कुछ क्रिएटिव करें. मिक्स-मैच करें. अपने पैंट्स के साथ लॉन्ग शणर्ट को कोर्सेट या क्रॉप टॉपके साथ पेयर करें यानी शर्ट के ऊपर आप टॉप, टी-शर्ट या क्रॉप टॉप व कोर्सेट पहनें. लेकिन इसके लिए आपका स्टाइलसेंस बेहतर होगा ज़रूरी है, वरना आप फनी भी लग सकती हैं. 

- वेल्वेट को अगर फैब्रिक ऑफ द सीज़न कहा जाए, तो भी ग़लत नहीं. आपके हॉट लुक को सॉफ्टनेस देने के लिए वेल्वेटका काफ़ी यूज़ किया जाएगा. 

- हैंड बैग्स इस सीज़न में आपको देंगे रॉक स्टार-सा लुक, क्योंकि एक्स्ट्रा वाइड एम्बेलिश्ड स्ट्राइप्स उन पर नज़र आएगी. 

- स्टेटमेंट चोकर्स आपके अंदाज़ को देंगे डिफरेंट लुक. बड़े आकार के चोकर्स, जो आपकी नेक को पूरी तरह से कवरकरेंगे, इस सीज़न में हॉट फेवरेट होंगे. 

- फ्लेयर्ड पैंट्स इस विंटर हॉट ट्रेंड हैं. ज़रूर ट्राई करें. 

Best Winter Fashion Trends

- लेगिंग्स या स्ट्रेच पैंट्स को अपने ड्रेस या स्कर्ट के साथ पेयर करें.

- हुडी हमेशा से ही विंटर फैशन का फेवरेट स्टाइल रहा है और इस विंटर भी यह बरकरार रहेगा. 

- वूलन ब्लेंड वाली लॉन्ग स्ट्रेट पैंट्स भी इन होंगी इस विंटर. 

- नी लेंथ, खाकी बैगी पैंट्स को ब्लेज़र या कोट के साथ पेयर करके हॉट विंटर लुक क्रिएट करें. ये काफ़ी कूल लगेगा. 

- क्रॉप कार्डिगन को भी जींस के साथ पहना जा सकता है. 

- डेनिम जैकेट्स हमेशा से ही फेवरेट रहे हैं और वो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. 

- पिनस्ट्राइप सूटिंग्स आपको देंगी स्टाइलिश लुक.

- मेटल डिटेल्स वाले आउटफिट भी आउट नहीं होंगे. 

- नेक स्कार्फ में इस सीज़न इंवेस्ट करें, क्योंकि ये टर्टलनेक की जगह आपको ज़्यादा कंफर्टेबल लगेगा. पसीना या चुभनजैसी समस्या नहीं होगी और आप स्टाइलिश भी लगेंगी. बड़े, थिक नेक स्कार्फ ज़रूर लें और ट्राई करें. 

- मिक्स प्रिंट्स और कलर्स हॉट होंगे. अब ये सोचना नहीं पड़ेगा कि किस कलर के साथ क्या पहनें, बस जो अच्छा लगे उसेदूसरे कलर के साथ पेयर करें, जैसे- यलो और रेड, ऑरेंज और ब्लू. कुछ डिफरेंट ट्राई करने से डरें नहीं, पर ध्यान रहे, कलर्स बोल्ड रखें. 

- फेवरेट कलर्स की बात करें, तो कुछ डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन नज़र आ सकते हैं, जिसमें सबसे हॉट है- पिंक और यलो. 

Best Winter Fashion Trends

- एक्स्ट्रा लॉन्ग स्लीव्स आपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाएंगी, जिनमें ओवरसाइज़्ड स्लीव्स और बेल स्लीव्स भी इनहोंगी. 

- वन शेल्डर ड्रेसेस पिछले कुछ समय से पसंद किए जा रहे हैं, चाहे ड्रेसेस हों या टॉप्स, अब ये और पॉप्युलर होंगे.

- जंप सूट आपको इस विंटर क्यूट लुक देंगे. थिक फैब्रिक के जंप सूट्स इस सीज़न में काफ़ी फेवरेट होते हैं. 

- ऑफ शेल्डर्स के बाद अब वन आर्म टॉप्स भी काफ़ी पॉप्युलर हो रहे हैं. एक आर्म में स्लीव्स और दूसरा स्लीवलेस. येडिफरेंट स्टाइल आपको देगा सेक्सी लुक. 

- विंटर हैट्स से अपने लुक को कंप्लीट करें. 

- थिक सोल और हिल्सवाले बूट्स इस सीज़न काफ़ी पॉप्युलर रहनेवो हैं. 

Best Winter Fashion Trends

- हैंडबैग को अलग तरी़के से होल्ड करना भी इस सीज़न का हॉट ट्रेंड होगा, कभी उसे रिस्ट पर स्ट्रैप लपेटकर, तो क्रॉसबॉडी बैग की तरह होल्ड करें. 

- राजा शर्मा 

Share this article

9 स्टाइलिश डिनर सेट्स, जिनकी क़ीमत है 700 से भी कम, पर ये आपके किचन को देंगे एलीगेंट लुक, गिफ़्टिंग के लिए भी हैं परफेक्ट! (9 Affordable And Stylish Dinnerware Sets For Your Kitchen)

मेहमाननवाज़ी का मज़ा तभी आता है जब मेहमान आपके खाने के साथ साथ खाना परोसने वाले बर्तनों पर भी फिदा होजाए. हमने सिलेक्ट किए हैं ख़ास आपके लिए ये बजट फ़्रेंड्ली डिनर सेट्स, जिन्हें आप पर्सनल यूज़ के साथ-साथ गिफ़्टके तौर पर भी किसी को दे सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि अगर आप इन प्रोडक्ट्स को यहां दिएलिंक्स से ख़रीदते हैं तो ज़रूर हमें उसकी बिक्री से के आर्थिक लाभ से कुछ शेयर या फायदा मिलेगा. लेकिन ये सभीउत्पाद सही हैं और पब्लिश करने के समय उपलब्ध भी. 

1.खाना खाने और परोसने का असली मज़ा तो वही पारंपरिक स्टील के बर्तनों में ही है. अगर आप भी हैं स्टील के बर्तनोंके शौक़ीन तो HOMEBUDDY Stainless Steel Dinner Set आपका होना चाहिए. इसकी ख़ासियत है कि येहाई क्वालिटी स्टील का बना है, मज़बूत है, ज़ंग नहीं पकड़ेगा और लाइट वेट है. मिड साइज़ भारतीय परिवार केलिए ये बेस्ट है और त्योहार या ख़ास मौक़ों पर गिफ़्टिंग के लिए भी बजट में बेहतरीन तोहफ़ा है. ये 24 बर्तनों कासेट है, जिसमें चार फुल प्लेट, चार ग्लास, चार छोटी प्लेट्स, चार करी बाउल, चार डेज़र्ट बाउल और चार चम्मचआती हैं - ₹ 525

2.टिकाऊ चीज़ें सबको पसंद आती हैं और साथ में आकर्षक रंग और स्टाइल भी हो तो सोने पे सोहगा. Avora Kitchenware Melamine Serving Set आपको वाजिब दाम में छः हाफ़ सर्विंग प्लेट्स का ऑफ़र दे रहा है. येहाई क्वालिटी मेलामाइन से बना है और आपकी रोज़ की सर्विंग की ज़रूरत को पूरा करता है - ₹ 499

3. साइज़ सर्विंग प्लेट्स जो ब्रेकप्रूफ़, स्टेन रेज़िस्टंट, डिश्वॉशर सेफ़ हो तो आप ज़रूर उसे अपना बनाना चाहेंगे.  Utensza Melamine Round chat Plate Set  इन्हीं खूबियों के साथ आती है. अपने लंच और डिनर में कलर औरस्टाइल ऐड करना चाहते हैं तो इन खूबसूरत और आकर्षक रंगों में उपलब्ध सर्विंग प्लेट्स को ज़रूर ख़रीदें. ये मज़बूतभी हैं और सालों साल चलती हैं - ₹ 360

4.मज़बूती की बात आती है तो स्टील सबकी पहली पसंद है. डिनर सेट्स स्टील के हों तो सिर्फ़ खुद इस्तेमाल के लिएही नहीं, गिफ़्ट्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. VoRaJi Stainless Steel Dinner Set में आपको मिलेगा 24 बर्तनोंका सेट, जिसमें चार फुल प्लेट, चार ग्लास, चार छोटी प्लेट्स, चार करी बाउल, चार डेज़र्ट बाउल और चार चम्मचआती हैं. ये हाई क्वालिटी स्टील का बना है, ज़ंग रोधक और बेहद मज़बूत वो भी इतने कम दाम में - ₹ 599

5.डिनर प्लेट सेट ऐसा हो जो सौ प्रतिशत फ़ूड ग्रेड स्टेनलेस स्टील का हो और साथ हो अच्छे ब्रांड का भरोसा. Amazon Brand - Solimo Elyssa Stainless Steel Dinner Plate Set को देखते ही आपको उसको हाईक्वालिटी का अंदाज़ा हो जाएगा. इसकी खूबी है इसका डीप वॉल डिज़ाइन. रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए येबेहतरीन है. इसमें आप कम्प्लीट मील से लेकर समोसे और कचौरी जैसे स्नैक्स भी सर्व कर सकते हैं. ये चार प्लेट्सका सेट है, जो प्रीमीयम और हेवी क्वालिटी मटीरीयल से बनी है. इसकी वॉल्स भी स्मूद हैं ताकि इस्तेमाल औरसर्विंग में आसानी हो - ₹ 579

6. कम्प्लीट मील के लिए कम्प्लीट थाली सेट चाहिए तो SPRINGWAY - Brand of Happiness Stainless Steel Thali Bhojan पर एक नज़र डालें. ये फ़ूड ग्रेड प्रीमीयम क्वालिटी स्टेनलेस स्टील का सेट है,  इसको आप पर्सनलयूज़ या गिफ़्टिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें छः बर्तनों का सेट है जिसमें एक डिनर प्लेट, एक हलवाप्लेट, दो कटोरी, एक ग्लास और एक चम्मच हैं, आप चाहें तो चार प्लेट का भी सेट ले सकते हैं. ये बीपीए फ़्री है, रस्टप्रूफ़ है, डिशवॉशर सेफ़ है - ₹ 399

7.नॉन ब्रेकेबल, लॉन्ग लास्टिंग और हाई क्वालिटी स्टील का 24 पीसेज़ का कम्प्लीट डिनर सेट चाहिए तो RiddhieR Stainless Steel Dinner Set आपको ज़रूर पसंद आएगा. इसमें चार फुल प्लेट, चार ग्लास, चार छोटी प्लेट्स, चार करी बाउल, चार डेज़र्ट बाउल और चार चम्मच आती हैं. इसकी रेंज भी एकनॉमिक है, तो इतना सब अगरवाजिब दाम में मिल रहा है तो देर ना करें - ₹ 660

8.अगर अपने डिनर टेबल को खूबसूरत क्रोकरीज़ से सजाना चाहते हैं तो ऐसा डिनर सेट आप चाहेंगे जो कलरफुल भीहो और पूरी तरह काम का भी हो. Utensza 18 Pcs Microwave Safe Plastic Square Dinner Set आपकेलिए है. ये प्लास्टिक का 18 पीसेज़ का सेट है, जो माइक्रोवेव सेफ़ है, लीकप्रूफ़, फ्रीज़र सेफ़ और डिश वॉशर सेफ़भी है. इसमें छः डिनर प्लेट्स और बारह बाउल आएंगे, लाइटवेट होने के कारण ये हैंड्लिंग और स्टोरेज में भी आसानहै - ₹ 650

9.एलीगेंट फ़िनिश और हेवी ग्रेड स्टेनलेस स्टील का डिनर सेट आपकी रसोई में ज़रूर होना चाहिए. Classic Essentials Stainless Steel Bowl Set, 4-Pieces आपकी रसोई के लिए परफेक्ट है. यह फ़्रीज़र और डिशवॉशर सेफ़ है. पर्सनल यूज़ से लेकर गिफ़्टिंगतक के लिए ये सही है. उसका शाइनी, ग्लॉसी फ़िनिश आपके किचन में भी स्टाइल ऐड करेगा - ₹ 435

Share this article

25+ स्टाइलिश और एक्सक्लुसिव ब्लाउज़ डिज़ाइंस ( 25+ Latest And Stylish Blouse Designs)

साड़ी कितनी भी खूबसूरत हो उसकी ब्यूटी तभी पूरी तरह उभरती है जब स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ उसे पेयर किया जाए, वरना पूरा लुक फीका पड़ जाता है. यही वजह है कि मेरी सहेली भी आपके लिए लाई है 25+ ब्लाउज़ डिज़ाइंस ताकि आप भी लगें ट्रेंडी और ब्यूटीफुल.

मरी सहेली के ये ख़ास और एक्सक्लुसिव ब्लाउज़ डिज़ाइंस सिर्फ़ आपके लिए.

Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Stylish Blouse Designs
Blouse Designs
Blouse Designs
Blouse Designs

Share this article

ये हैं टीवी की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस, आपकी फेवरेट कौन है? (Top 6 Most Stylish TV Actresses)

निया शर्मा काफ़ी बोल्ड हैं और एक्सपेरिमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटतीं. यही वजह है कि जितना उनको सराहा जाता है उतना ही ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन उनकी फैशन सेंस के सभी क़ायल हैं.

Nia Sharma Hot
Nia Sharma selfie
Nia Sharma Hot
Nia Sharma
Nia Sharma
Nia Sharma Hot
Nia Sharma Hot
Nia Sharma Hot
Nia Sharma
Nia Sharma Hot
Nia Sharma Hot in red bikini

मौनी रॉय जितनी ख़ूबसूरत हैं उतनी ही ग्लैमरस भी. ये तस्वीरें उनकी अदाओं की गवाह हैं.

mouni roy
mouni roy hot
mouni roy
mouni roy in black
mouni roy hot
mouni roy cute
mouni roy hot

जेनीफर विंगेट अपनी अदाकारी से सबकी फेवरेट तो बन ही चुकी हैं लेकिन उनकी ख़ूबसूरती और स्टाइल के भी लोग दीवाने हैं.

jennifer winget
jennifer winget
jennifer winget
Jennifer winget hot
jennifer winget
Jennifer winget hot
jennifer winget

सुरभि ज्योति के फ़ैंस की लिस्ट काफ़ी लंबी है और हो भी क्यों ना वो जितनी टैलेंटेड हैं उतनी ही स्टाइलिश भी.

surbhi jyoti
surbhi jyoti hot
surbhi jyoti
surbhi jyoti
surbhi jyoti
surbhi jyoti
surbhi jyoti hot
surbhi jyoti
surbhi jyoti

हिना ख़ान पहले से ही अपनी स्टाइल सेंस के लिए मशहूर हैं. वो इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल अदाकारा के तौर पे जानी जाती हैं.

hina khan
hina khan hot
hina khan hot bikini wear
hina khan
hina khan
hina khan
hina khan hot
hina khan hot

अनीता हसनंदानी काफ़ी अरसे से लोगों के दिलों पे राज कर रही हैं. रियल लाइफ में वो काफ़ी फैशनेबल हैं.

anita hassanandani
anita hassanandani
anita hassanandani hot
anita hassanandani
anita hassanandani hot
anita hassanandani
anita hassanandani hot
anita hassanandani

यह भी पढ़ें: क्या वाक़ई नरगिस-राज कपूर की बेटी हैं डिंपल कपाड़िया? (Is Dimple Kapadia Nargis And Raj Kapoor’s Love Child? The Truth Behind The Rumours)

Share this article

Fashion Update: वॉर्डरोब असेंशियल्स (Wardrobe Essentials)

Wardrobe Tips
Fashion Update: वॉर्डरोब असेंशियल्स (Wardrobe Essentials)
मौसम चाहे जो भी हो, महिलाओं के वॉर्डरोब (Wardrobe) में कुछ ऐसे आउटफिट्स होने ही चाहिए, जो कभी भी काम आ सकें. व्हाइट शर्ट: यह सूदिंग और सॉफिस्टिकेटेड लुक देगी और आपको रखेगी कूल. व्हाइट को आप किसी भी बॉटम के साथ पेयर कर सकती हैं. इसे अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. फ्लेयर्ड डेनिम: आजकल यह फैशन में भी है और यह आपको स्लिम व टॉल लुक देती है. यह ज़्यादातर बॉडी टाइप को सूट करती है. यह कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगती है. ब्लैक ब्लेज़र: यह बहुत ही स्मार्ट ऑप्शन है. स़िर्फ एक ब्लेज़र से आप अपना पूरा लुक चेंज कर सकती हैं. यह आपको कॉर्पोरेट, स्मार्ट और ट्रेंडी लुक देता है. डेनिम जैकेट: ये बेहद कूल लुक देते हैं. आप इन्हें शर्ट या टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं. इंस्टेंट स्मार्ट लुक के लिए ये सबसे ईज़ी ऑप्शन है. ब्लैक और व्हाइट ट्राउज़र्स: ये बेसिक कलर्स हैं और किसी भी ओकेज़न पर, किसी भी टॉप के साथ इन्हें पहना जा सकता है. प्रिंटेड/प्लेन स्कार्फ और स्टोल्स: प्लेन और सिंपल से आउटफिट को ट्रेंडी लुक देने के लिए स्कार्फ और स्टोल्स ज़रूरी हैं. इनमें भी वैरायटी रखें. प्रिंटेड/प्लेन स्कार्फ व अलग-अलग फैब्रिक के स्टोल्स अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. एलबीडी: पार्टी हो या पिकनिक, मीटिंग हो या आउटिंग, एलबीडी हमेशा आपके कंफ्यूज़न को दूर करेगी. आप जब भी कंफ्यूज़ हों, लिटिल ब्लैक ड्रेस बिना सोचे-समझे पहन लें. यह बेस्ट ऑप्शन है. स्टेटमेंट नेकपीस: यह इंस्टेंट ग्लैमरस लुक देता है. अगर आपने सिंपल-सी कुर्ती पहनी है, तो स्टेटमेंट नेकपीस आपके इस लुक को पार्टी लुक में बदल सकता है. अगर हैवी ड्रेस नहीं पहनना चाहतीं, तो एक्सेसरीज़ की मदद लें. बाइकर जैकेट: यह न स़िर्फ स्मार्ट लगता है, बल्कि यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. इसे आप ड्रेस, मिनी स्कर्ट या स्किनी पैंट के साथ पहनकर स्मार्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं. पार्टी वेयर: पार्टी ड्रेसेस आप रेग्युलर नहीं पहन सकतीं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि इन्हें वॉर्डरोब में रखना ही नहीं चाहिए. अक्सर लोग पार्टी में जाते समय कंफ्यूज़ हो जाते हैं, क्योंकि उनके पास उस ओकेज़न के लिए कुछ ख़ास होता ही नहीं. बेहतर होगा, पार्टी टॉप्स और ड्रेसेस को अपने वॉर्डरोब में अलग जगह दें. शिमरी टॉप्स, सीक्वेंस या शाइनी ड्रेसेस अलग ही लुक देते हैं. फ्लैट और हील्स: रेग्युलर वेयर के लिए फ्लैट्स रखें और स्पेशल ओकेज़न के लिए हील्स. शूज़: इसी तरह स्पोर्ट्स शूज़ से लेकर लेदर शूज़ तक की रेंज आपके पास होनी चाहिए, क्योंकि यह कभी न कभी ज़रूरी हो जाते हैं और तब हम सोच में पड़ जाते हैं. ब्लैक और व्हाइट कुर्तीज़: प्लेन कुर्तीज़ को आप ऑफिस मीटिंग में भी पहन सकती हैं, डिनर के लिए भी और शॉपिंग टाइम के लिए भी यह परफेक्ट होती हैं. इनके साथ आप स्टोल या हैवी दुपट्टा व एक्सेसरीज़ अपनी ज़रूरत व ओकेज़न के हिसाब से पेयर कर सकती हैं. स्मार्ट रिस्ट वॉच: इसे भी ज़रूर रखें. भले ही आपको शौक हो या न हो. कभी-कभी ये एक्सेसरी का काम भी करती है. टोट बैग/क्लच: रेग्युलर हैंड बैग के अलावा, टोट बैग और पार्टी क्लच की भी जगह बनती है आपके वॉर्डरोब में, तो इन्हें अवॉइड न करें. यह भी पढ़ें: सीखें बनारसी साड़ी पहनने के स्टाइलिश तरीके (How To Wear Banarasi Saree?)

Share this article

बी पार्टी रेडी… (Be Party Ready)

 
बी पार्टी रेडी... (Be Party Ready)
थोड़ी-सी बारिश, थोड़े-से बादलों के टुकड़े, एक सर्द हवा का झोंका और ढेर सारे जुगनुओं का साया... तुम्हारा ज़िक्र भी कुछ-कुछ ऐसा ही है... कभी महकती हवा की तरह, कभी बरसती फ़िज़ा की तरह... कभी रंगों से भरे मौसम जैसा, कभी रौशनी के ख़ुमार जैसा... कभी फूलों की तरह, कभी बहार जैसा... सितारे भी टूटकर तुम्हारे दामन में सिमट आए... चांद से छनकर चांदनी भी तुम्हारे आंचल से लिपट गई... मोतियो