- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
sushant Singh Rajput and Ankita ...
Home » sushant Singh Rajput and An...

जब से रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार हुई हैं तभी से ग्लैमर इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गई. कुछ रिया के समर्थन में खड़े हो गए तो कुछ सुशांत की न्याय की लड़ाई में साथ दे रहे लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं.
इसी मामले में शिबानी दांडेकर जो रिया की दोस्त हैं रिया का समर्थन करते हुए अंकिता लोखंडे पर काफ़ी भड़क गईं और उनका काफ़ी कुछ बुरा भला कहा. शिबानी ने अंकिता की दो सेकंड की सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सब कुछ पब्लिसिटी स्टंट बताया. यही नहीं शिबानी यहीं नहीं रुकी उन्होंने अंकिता को यह भी कहा कि वो खुद अपना रिश्ता तो बचा नहीं पाईं और अब रिया पर आरोप लगकर फेम पाना चाहती हैं.
अंकिता ने इन आरोपों का करारा जवाब दिया और एक लंबी पोस्ट शेयर की. अंकिता ने कहा कि मुझे अपने टीवो एक्ट्रेस होने पर गर्व है. अंकिता ने लिखा कि मैं छोटे शहर और बेहद साधारण परिवार से हूं और मेरे पास कोई फैंसी एजुकेशन नहीं दिखावा करने के लिए. मैंने लगातार उस शो में काम किया है जो सालों तक नंबर वन टीआरपी पे रहा है. फेम तो लोगों के प्यार और सम्मान की उपज है जो फैंस से मिला है.
मुझे आज भी अर्चना के नाम से ही जाना जाता है और मुझे इस पर गर्व है. अंकिता ने कहा कि जिस शख़्स से एक दशक से अधिक समय तक रिश्ता रहा, जो मेरा दोस्त था उसको न्याय दिलाना किसी को सस्ती लोकप्रियता लगती है. मैं हमेशा उन लोगों के साथ खड़ी रहूँगी जिनसे प्यार और जिनकी परवाह करती हूं.
वहीं अंकिता के समर्थन में टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके तमाम दोस्त सामने आकर शिबानी को अपने अपने अंदाज़ में जवाब दे रहे हैं.
हिना ख़ान ने कहा जिस लड़की ने शून्य से शुरू करके खुद को स्टार बनाया उसको दो सेकंड के फेम की ज़रूरत नहीं. अंकिता तुम्हें ढेर सारा प्यार.
देवोलीना ने कहा कहां से चले आते हैं ऐसे लोग, हद है ये…
वहीं रश्मि देसाई ने तो ओपन लेटर लिख डाला. रश्मि ने कहा कि अंकिता मेरी दोस्त हैं और उनका और सुशांत का रिश्ता ख़ास था इसीलिए अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते थे. रश्मि ने कहा अंकिता तुम बड़ी स्टार हो और तुम्हें उन लोगों को कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं जो तुम्हारे लिए अहमियत नहीं रखते. तुमने उस वक़्त अपने प्यार को सपोर्ट किया था जब वो संघर्ष कर रहा था और स्टार नहीं बना था. रश्मि ने कहा कि बिना जानकारी के किसी के रिश्तों पर कमेंट करना बहुत ग़लत है.
विकास गुप्ता ने भी एक विडियो के ज़रिए कहा कि सुशांत को सपोर्ट करने के लिए मुझे धमकी तक मिल रही है लेकिन अंकिता हम तुम्हारे साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे.

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल भी सामने आ चुका है और इसमें रिया चक्रवर्ती पूरी तरह से लिप्त पाई गई है. अब वो गिरफ़्तार हो चुकी हैं तो सुशांत की न्याय की लड़ाई में साथ खड़े लोग भी थोड़े खुश हैं. हालाँकि अभी लड़ाई लंबी है लेकिन एक संतुष्टि ज़रूर लोगों की मिली है. इसी कड़ी में सुशांत की पहली गर्लफ़्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा है- न्याय! अंकिता ने एक कोट शेयर किया है जिसमें लिखा है- कुछ भी संयोग से या भाग्य से नहीं होता. आप खुद अपने भाग्य का निर्माण अपने कर्मों से करते हो. यही कर्मा है.
इस पर फैंस के रिएक्शन भी फ़ौरन आए. किसी ने लिखा सत्यमेव जयते, तो किसी ने लिखा हम हमेशा चाहते थे कि आप और सुशांत हमेशा साथ रहें, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. यह क़िस्मत का खेल है, अब बस अंतिम निर्णय आने का इंतज़ार है.
इसी तरह से फैंस सुशांत को न्याय दिलाने की बात पर कमेंट कर रहे हैं.
अंकिता के अलावा सुशांत की बहन श्वेता ने भी पोस्ट शेयर की जिसमें अंकिता ने भी कमेंट किया. अंकिता ने हार्ट का इमोजी बनाकर लिखा है-दी… यह पोस्ट भी काफ़ी वायरल हो रही है.
अब सभी को लग रहा है कि सुशांत को न्याय दिलाने की लड़ाई कुछ आगे बढ़ी है और बहुत जल्द सुशांत के कातिल सलाख़ों के पीछे होंगे!

ग्लैमर इंडस्ट्री में एक साथ काम करते हुए प्यार हो जाना कोई नई बात नहीं है. उस पर जो टीवी स्टार्स डेली सोप में काम करते हैं, उन्हें रोज़ 10-12 घंटे एक साथ काम करना होता है, ऐसे में उन्हें एक- दूसरे से प्यार हो जाए, तो कोई हैरानी की बात नहीं है. ख़ास बात ये है कि टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर के शो के सेट पर कई टीवी स्टार्स को प्यार हुआ और कुछ ने तो शादी भी कर ली है. हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी जोड़ी एकता कपूर ने बनाई यानी एकता कपूर के शो के सेट पर हुआ इन टीवी स्टार्स को प्यार.
1) दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार हैं और विवेक दहिया के साथ शादी कर हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. टीवी इंडस्ट्री के इस क्यूट कपल की खास बात ये है कि दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया को एकता कपूर के सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर प्यार हुआ और फिर ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई. बता दें कि विवेक से पहले दिव्यांका त्रिपाठी की ज़िंदगी में शरद मल्होत्रा थे. दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत ‘बनूं में तेरी दुल्हन’ सीरियल से की थी. इस सीरियल में उनके साथ शरद मल्होत्रा भी काम कर रहे थे. साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया, लेकिन 8 साल के लंबे रिश्ते के बावजूद दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिर दिव्यांका त्रिपाठी की ज़िंदगी में विवेक दहिया आए और दोनों ने शादी कर ली.
2) राम कपूर और गौतमी कपूर
राम कपूर अब सिर्फ टीवी स्टार नहीं हैं, उन्होंने कई हिट फिल्मों में भी काम किया है. राम कपूर को अपनी लाइफ पार्टनर एकता कपूर के शो के सेट पर मिली. राम कपूर और गौतमी कपूर की मुलाकात एकता कपूर के सीरियल ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी. रील लाइफ में एक साथ काम करते हुए इन्हें रियल लाइफ में प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि गौतमी की राम कपूर से यह दूसरी शादी है. आज ये जोड़ी एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है. कहते हैं, जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, लेकिन इनकी जोड़ी तो एकता कपूर के शो के सेट पर बनी है.
3) किश्वर मर्चेंट और सुयश राय
टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी किश्वर मर्चेंट और सुयश राय को भी एकता कपूर के शो ने ही मिलाया था. दोनों ने एकता कपूर के सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ में साथ काम किया, फिर छह साल बाद रियालिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए और दोनों ने शादी कर ली.
4) हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान टीवी इंडस्ट्री की बहुत ही क्यूट जोड़ी है. इन दोनों को भी एकता कपूर के शो ने ही मिलाया है. एकता कपूर के सीरियल ‘कुटुंब’ के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. ख़ास बात ये है कि शुरुआत में दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा. फिर हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में एक बार फिर साथ में काम किया और इस सीरियल की शूटिंग के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया. आज ये जोड़ी शादी करके बहुत खुश है.
5) यश टोंक और गौरी यादव
यश टोंक और गौरी यादव भी एकता कपूर के शो ‘कहीं किसी रोज़’ के सेट पर मिले थे. बता दें कि इस सीरियल में गौरी ने यश टोंक के छोटे भाई की पत्नी का किरदार निभाया था. शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हुआ और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली. आज यश और गौरी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत खुश हैं.
6) ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी
ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी ने भले ही शादी नहीं की और दोनों के ब्रेकअप और फिर से पैचअप की ख़बरें भी आ रही हैं, लेकिन ये जोड़ी पिछले 8 सालों से एक खूबसूरत रिश्ता निभा रही है. ख़ास बात ये है कि इन दोनों की पहली मुलाक़ात एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी. सीरियल में रोमांस करते-करते दोनों को रियल लाइफ में भी प्यार हो गया.
7) अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
कभी टीवी की सबसे चर्चित जोड़ी रह चुके अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत भी एकता के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट में मिले थे. दोनों की जोड़ी पर्दे पर और रियल लाइफ में भी बहुत अच्छी लगती थी, लेकिन एक लंबे रिश्ते के बाद दोनों अलग हो गए. अब तो सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में भी नहीं रहे.

टीवी के क्यूट कपल सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी को कौन भूल सकता है. मशहूर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम करते हुए सुशांत और अंकिता को प्यार हुआ और इनका रिश्ता छह साल तक बहुत रोमांटिक रहा. हर कोई इस इंतज़ार में था कि जल्दी ही ये जोड़ी शादी कर लेगी, लेकिन ऐसा हो न सका सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अलग हो गए. लेकिन कहते हैं ना, दिल का रिश्ता इतनी आसानी से भुलाए नहीं भूलता. ब्रेकअप के बाद हालांकि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए थे, लेकिन सुशांत की मौत ने अंकिता को बहुत रुलाया. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने कभी अपने रिश्ते की बात नहीं छुपाई और अब भी अंकिता सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत की याद में अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका सुशांत के प्रति प्यार साफ़ झलक रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत की याद में अंकिता लोखंडे ने शेयर किया ये वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत की याद में अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘आप एक चमत्कारी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे, आप एक चमकती हुई आत्मा थे. आप हमेशा याद आएंगे सुशांत.’
View this post on InstagramA post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट से साफ़ पता चलता है कि उन्होंने सुशांत से कितनी शिद्द्त से प्यार किया. सुशांत से अलग होने के बाद भी अंकिता के मन में उनके लिए बुरी भावना नहीं थी. सुशांत के इस दुनिया से जाने के बाद भी अंकिता उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही हैं और उनके परिवार को भी मोरल सपोर्ट दे रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी भले ही अपनी मंज़िल तक न पहुंच पाई हो, लेकिन सुशांत के लिए आज भी अंकिता का प्यार साफ़ झलकता है. यही इनके रिश्ते की ख़ास बात है.
सुशांत से अपने फ्लैट की EMI भरवाने की खबरों पर अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी ह्त्या या आत्महत्या पर हो रही बहस थमने का नाम नहीं ले रही है. सुशांत सिंह राजपूत का परिवार, उनके फैन्स और अंकिता लोखंडे समेत कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज़ सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आए हैं. इसी बीच यह खबर भी आई कि सुशांत अपने अकाउंट से अंकिता लोखंडे के फ्लैट की किश्त भर रहे थे. यह खबर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल गई, जिसके कारण अंकिता लोखंडे बहुत आहत हुईं और उन्होंने खुद पर लगाए इल्जाम का करारा जवाब दिया है. अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने बैंक अकाउंट से हर महीने कटने वाली किश्त और फ्लैट के कागज की फोटोज शेयर की हैं. अंकिता ने अपने फ्लैट और बैंक की किश्त की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘यहां मैं सभी अटकलों को विराम देती हूं. ये मेरे फ्लैट का रजिस्ट्रेशन है और 1 जनवरी 2019 से 1 मार्च 2020 तक की मेरे बैंक अकाउंट्स की पूरी डिटेल्स है. मेरे बैंक अकाउंट से हर महीने फ्लैट की ईएमआई कट जाती है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकती.’
View this post on InstagramA post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
View this post on InstagramA post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
अंकिता की इस पोस्ट का उनके फैन्स ने खुलकर सपोर्ट किया है और सेलिब्रिटीज़ ने भी अंकिता का सपोर्ट किया है. सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की मुहिम दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. इसी के साथ बॉलीवुड में नेपोटिज़्म को लेकर भी दर्शक बेहद नाराज़ हैं. इसी के चलते कई बॉलीवुड स्टार्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है, उनकी फिल्मों को अनलाइक किया जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच की मांग अब थमने का नाम नहीं ले रही है.
View this post on Instagram#justiceforsushantsinghrajput. #CBIforSSR
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ अब शिकंजा कसता जा रहा है। सुशांत के पिता ने पटना में रिया के ख़िलाफ़ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी बताते हुए FIR दर्ज कराई है और इस मामले ने अब पूरी तरह नया मोड़ ले लिया.
इसी बीच सुशांत की एक्स गर्लफ़्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने Truth Wins की इमेज डाली है. लोगों को अंदाज़ा लग गया कि यह सुशांत मामले से जुड़ा उनका रिएक्शन है.
इसी बीच फैंस के भी रिएक्शन इस पोस्ट पर आने लगे और सबने कहा कि सुशांत को न्याय ज़रूर मिलेगा और सत्य की जीत होगी.
ग़ौरतलब है कि रिया पर काफ़ी गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर सुशांत के पैसों को हड़पने, सुशांत को मानसिक रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने, परिवार से दूर रखने और दवा के ओवर डोज़ जैसे आरोप लगे हैं. सुशांत की बहन ने भी कहा कि सुशांत रिया के साथ अनबन को लेकर परेशान थे. दरअसल सुशांत की आत्महत्या से कुछ रोज़ पहले ही रिया उन्हें छोड़कर चली गई थी और फ़ोन भी ब्लॉक कर दिया था जिसकी वजह से रिया पर संदेह जाता है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग डेढ़ महीने होने आए, पर उनके अचानक चले जाने का दुख अभी भी लोगों में हैं. जहां उनके फैन्स धीरे-धीरे इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी पूरी कोशिश करती नज़र आईं. सुशांत के चले जाने के लगभग डेढ़ महीने बाद अंकिता घर से बाहर निकलीं. यकीनन यह दुख तो हम सभी की तरह उनके दिल में भी ताउम्र बना रहेगा, पर हर किसी को अपनी ज़िंदगी को आगे तो बढ़ाना ही होगा और यही कोशिश अंकिता भी कर रही हैं.
कल अंकिता अपने घर के नजदीकी ग्रॉसरी स्टोर गई थीं, जहां कुछ गरीब बच्चियों को ख़ुद की तरफ़ देखते पाया, तो उन्होंने उन्हें चॉकलेट्स दी. कहना नहीं होगा कि चॉकलेट्स पाकर बच्चियों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ गयी. यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग अंकिता की भूरि भूरि प्रसंशा कर रहे हैं. सुशांत और अंकिता के फैंस ने इस वीडियो को काफ़ी वायरल किया, ताकि हर कोई अंकिता की नेकदिली देख सके.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्लैक एंड व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने अंकिता ने मास्क पहन रखा है. वहां खड़े फोटोग्राफर्स का भी उन्होंने अभिवादन किया. हालांकि कुछ फोटोग्राफर्स ने उनसे बात करने की कोशिश की, पर अंकिता अभी भी पूरी तरह से उबरी नहीं हैं, जिसके कारण उन्होंने कोई बात नहीं की.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कल सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए सुशांत की मौत के 4 दिन पहले की उनकी चैट का स्क्रीनशॉट और उनकी बचपन की फ़ोटो शेयर की. इस पर अंकिता ने भी अपना रिएक्शन दिया. अंकिता ने हार्ट और हग वाले दो इमोजी शेयर लार अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. एक बहन का अपने भाई को खोने का जो दर्द श्वेता झेल रही हैं, उसे तो कोई नहीं समझ सकता, पर अपनी संवेदनाएं ज़रूर प्रकट कर सकते हैं.
हर कोई जानता है कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का पवित्र रिश्ता सालों तक मज़बूती से बंधा रहा, लेकिन समय के थपेड़ों के साथ यह बंधन टूट गया और दोनों अलग हो गए, पर अलग होने के बावजूद दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए थे. सुशांत के अचानक इस तरह चले जाने से अंकिता बुरी तरह टूट गई हैं. उनके निधन के बाद वो कई दिनों तक रोती रही थीं. सुशांत और अंकिता के करीबी दोस्तों का भी यही मानना है कि अगर अंकिता उनकी ज़िंदगी में होतीं, तो आज सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच होते. सुशांत की मौत के एक महीने पूरे होने पर अंकिता ने उनके लिए भगवान के सामने दीया लगाया था और उन्हें ईश्वर की संतान कहा था.
यह भी पढ़ें: सोनू निगम ने चप्पल फेंकनेवाले मामले पर किया कंगना रनौत का समर्थन, कहा- अगर वो कह रही हैं, तो सही ही होगा (Sonu Nigam Supports Kangana Ranaut On Mahesh Bhatt’s Issue)

टीवी का सबसे मशहूर शो और उसके लीड ऐक्टर व ऐक्ट्रेस सबसे फेमस कपल बन गए थे. पवित्र रिश्ता और मानव-अर्चना घर घर में सबके फेवरेट बन गए थे. अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने इसी शो से ना सिर्फ़ दर्शकों का बल्कि एक- दूसरे का भी दिल जीता था. दोनों में प्यार हुआ और लगभग छः साल तक उनका ये रिश्ता टिका रहा. लेकिन जिस वक़्त सबको इंतज़ार था दोनों की शादी का उसी वक़्त दोनों ने अलग होने का फ़ैसला करके सबको चौंका दिया था और अब सुशांत की अचानक मौत ने भी सबको बेहद चौंका दिया.
लेकिन अब जाकर यह बात सामने आई कि अंकिता से अलग होने के बाद सुशांत पूरी तरह टूट चुके थे. क्योंकि उन्हें अंकिता जितना प्यार करने वाली व समझनेवाली कोई नहीं मिली. यही वजह है कि दोनों के दोस्त इस बात को कह रहे हैं कि अगर अंकिता सुशांत के साथ होती तो वो जीवित होते. लेकिन होनी को भला कौन टाल सकता है.
ब्रेकअप के बाद सुशांत ने कहा था कि यह उनका निजी मामला है और वो वही करते हैं जो उन्हें पसंद है.
वहीं दूसरी ओर अंकिता में भी सुशांत से अलगाव के बाद काफ़ी बदलाव आया था. अलगाव के बाद वो बेहद दुखी थीं और उनके सोशल मीडिया पोस्ट इसकी गवाही देते थे. वो पवित्र रिश्ता के सेट को मिस करने की बात करती थीं और रिश्तों को लेकर भी उन्होंने काफ़ी कुछ लिखा था कि रिश्तों की मर्यादा बनाए रखने में वो यक़ीन करती हैं ना कि उसका प्रचार करने में.
सुशांत की मौत की खबर ने अंकिता को काफ़ी झकझोर दिया है जिससे पता चलता है कि इस रिश्ते में सच में पवित्रता थी और दोनों साथ होते तो बेहतर होता.
लेकिन फ़िलहाल तो सच कुछ और ही है. सुशांत से अलग होने के बाद भले ही अंकिता टूट चुकी थीं पर उन्होंने खुद को अच्छी तरह सम्भाल लिया था और उनमें आया था ग़ज़ब का बदलाव. उन्होंने ना सिर्फ़ अपना मेकओवर किया बल्कि अपने करियर पर भी फोकस करना शुरू कर दिया था.
देखते हैं अंकिता के मेकओवर की तस्वीरें.

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने लोगों को एक बार ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि डिप्रेशन (Depression) जैसी गंभीर समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हैरानी की बात ये है कि आज भी अधिकतर लोग डिप्रेशन को लेकर उतने संजीदा नहीं हैं, जितना होना चाहिए. ख़बरों के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत को छह महीने पहले डिप्रेशन की शिकायत शुरू हो गई थी, लेकिन सुशांत ने इसका पूरा इलाज नहीं कराया, दवाइयां भी समय पर नहीं ली, जिससे उनका डिप्रेशन बढ़ता चला गया और अब डिप्रेशन ने उनकी ज़िंदगी ले ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री में मानसिक तनाव बहुत होता है. अक्सर जब बॉलीवुड सितारों का करियर आगे नहीं बढ़ पाता, तो स्टार्स इसे सहन नहीं कर पाते और डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. ग्लैमर की चकाचौंध में रहने वाले ये सितारे कई बार अंदर ही अंदर टूट रहे होते हैं और कई बार इसका परिणाम जानलेवा भी हो जाता है. आइए, आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताते हैं, जो डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत ही नहीं ये फिल्मी सितारे भी हो चुके हैं डिप्रेशन के शिकार.
1) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से पूरा देश स्तब्ध है. आखिर ऐसा क्या हुआ सुशांत सिंह राजपूत के साथ कि उन्होंने फांसी लगाकर अपनी ज़िंदगी को ख़त्म कर दिया. बता दें कि उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.
2) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं और इसके बारे में वो अक्सर बताती रहती हैं. अपनी इस बीमारी का ख़ुलासा ख़ुद दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि जब वो डिप्रेशन का दर्द झेल रही थीं, तब उन्हें कुछ समझ नहीं आता था कि वो कहां जाएं, क्या करें ? वो बस रोती रहती थीं. ख़ास बात ये है कि दीपिका पादुकोण इस गंभीर बीमारी से लड़कर बाहर आई हैं और अब वो मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों को जागरूक करती रहती हैं. इसी कड़ी में दीपिका ने ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ (The Live Love Laugh Foundation) भी लॉन्च किया है.
3) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी डिप्रेशन के दर्द से गुजर चुके हैं. 90 के दशक में जब बिग बी ने बतौर निर्माता अपनी कंपनी शुरू की थी, लेकिन एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप होने के कारण जब उनकी कंपनी दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई, तो इस नुकसान को वे सहन नहीं कर पाए और डिप्रेशन में चले गए. बिग बी इसके कारण शारीरिक- मानसिक रूप से काफी कमज़ोर हो गए थे.
4) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाया है, लेकिन अनुष्का को भी डिप्रेशन के दौर से गुजरना पड़ा है. अपनी इस मानसिक स्थिति के बारे में अनुष्का ने खुद ट्वीट करके बताया था कि वो एंज़ायटी डिसऑर्डर जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या से गुज़र रही हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने इस विषय पर बेबाक़ी से कहा कि जब आपके पेट में दर्द होता है तो क्या आप डॉक्टर के पास नहीं जाते, तो फिर मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर ख़ुलकर बात करने में शर्म कैसी?
डिप्रेशन से बचने और डिप्रेशन को दूर करने के उपाय जानने के लिए देखें ये वीडियो
5) शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ख़ान भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं. शाहरुख ख़ान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2010 में कंधे की सर्जरी कराने के बाद कुछ समय के लिए वो डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से इससे बाहर आ चुके हैं.
6) वरुण धवन (Varun Dhawan)
बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि सुपरस्टार वरुण धवन भी डिप्रेशन जैसी गंभीर मानसिक स्थिति से गुजर चुके हैं. वरुण धवन ने बताया कि फिल्म बदलापुर की शूटिंग के दौरान उन्हें डिप्रेशन की समस्या हो गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस दर्द को बयां करते हुए वरुण ने कहा था कि मैं अचानक दुखी हो जाता था, अकेलापन महसूस करता था. इस बीमारी ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को काफ़ी हद तक प्रभावित किया था. यह एक गंभीर समस्या है, जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.
7) टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
बॉलीवुड के युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी ख़ुलकर अपने डिप्रेशन का दर्द बयां कर चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर ने कहा था कि उनकी फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ के फ्लॉप होने के बाद वो ज़बरदस्त डिप्रेशन में चले गए थे. उनका कहना था कि उनकी फिल्म ‘बाग़ी’ को सफलता मिली थी, लेकिन ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ की असफलता ने उन्हें डिप्रेशन का शिकार बना दिया था. हालांकि उन्होंने डिप्रेशन के आगे हार नहीं मानी और इससे लड़ने का फैसला किया. आख़िरकार ‘मुन्ना माइकल’ की शूटिंग के दौरान वो ख़ुद को डिप्रेशन से पूरी तरह उबारने में सफल रहे.
8) इलियाना डिक्रूज़ (Ileana D cruz)
इलियाना भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं. इलियाना डिक्रूज़ ने एक इंटरव्यू में अपने 15 सालों के डिप्रेशन के बारे में बताया था. इलियाना ने बताया कि वो जब इंडस्ट्री में आई थीं तो खुद को यहां मिसफिट पाती थीं. उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट किया कि वो डिप्रेशन में हैं. उनका कहना है कि इस बात को एक्सपेप्ट करना, बेहतर होने की दिशा में एक कदम है.
9) आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन (Shaheen)
आलिया भट्ट बॉलीवुड की बड़ी बहन शाहीन भी डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं. शाहीन ने अपनी इस जर्नी पर किताब भी लिखी है. इस किताब का नाम है Have Never Been (Un)Happier. शाहीन और आलिया भट्ट जब एक इवेंट में शामिल हुई थी, वहां पर उन्होंने मेंटल हेल्थ के बारे में बात की. उसी दौरान इस बारे में बात करते-करते आलिया भट्ट इतनी इमोशनल हो गईं कि वे फूट-फूटकर रोने लगीं. आलिया ने ये भी कहा, “हालांकि मुझे डिप्रेशन की समस्या नहीं है, लेकिन कभी-कभी मुझे एंज़ायटी होती है, पिछले 5-6 महीनों से मुझे यह समस्या हो रही है.”
10) ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim)
फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने भी सोशल मीडिया पर अपने डिप्रेशन का खुलासा किया था. ज़ायरा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि पिछले कई सालों से वो डिप्रेशन यानी अवसाद से जूझ रही हैं और उन्हें हर रोज़ इसके लिए 5 गोलियां खानी पड़ती है.
11) मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)
बॉलीवुड की कई बेहतरीन फ़िल्मों में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी डिप्रेशन के दर्द को झेल चुकी हैं. उन्हें सिर्फ डिप्रेशन ने ही नहीं, बल्कि गर्भाशय के कैंसर ने भी अपना शिकार बना लिया था. हालांकि समय पर इलाज के साथ-साथ परिवार और दोस्तों के सहयोग ने उन्हें दोनों बीमारियों से लड़ने की हिम्मत दी. मनीषा का कहना है कि वे निराशावादी नहीं हैं, इसलिए डिप्रेशन से लड़ना जानती हैं. बता दें कि डिप्रेशन ने उनके रंग-रूप को भी काफ़ी हद तक प्रभावित किया था.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली है और इस खबर से पूरा देश स्तब्ध है. आखिर ऐसा क्या हुआ सुशांत सिंह राजपूत के साथ कि उन्होंने फांसी लगाकर अपनी ज़िंदगी को ख़त्म कर दिया. बता दें कि उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. सुशांत की आत्महत्या की खबर उनके नौकर ने पुलिस को दी. पुलिस इस समय सुशांत के नौकर और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के पिताजी पटना में रहते हैं और उनकी तबीयत ठीक नहीं है. बेटे की आत्महत्या से वो सदमे में हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है और तमाम सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया पर उनकी आत्महत्या के बारे में दुःख जता रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की ने आखिर आत्महत्या क्यों की? ये सवाल सबके दिमाग में है. जहां तक सुशांत की बात है, तो ख़बरों के अनुसार, वो डिप्रेशन से गुजर रहे थे.
इस पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत के मन का दर्द साफ़ झलक रहा है
जब हम उनका इंस्टाग्राम देखा, तो उनकी कई भावुक पोस्ट हमें दिखी. मदर्स डे पर अपनी मां को याद करते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने ये भावुक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत के मन का दर्द साफ़ झलक रहा है. इस पोस्ट को पढ़कर ऐसा लगता है जैसे सुशांत जीवन में किसी कशमश के दौर से गुजर रहे थे. मदर्स दे पर अपनी मां को याद करते हुए सुशांत ने अपने दिल की बात भी कही थी शायद.
एक्टर बनने से पहले 6 लोगों के साथ रूम शेयर करते थे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में वो 6 लोगों के साथ रूम शेयर करते थे, लेकिन इस समय को भी उन्होंने अच्छी तरह निकाला था. स्ट्रगलिंग के दिनों में उन्हें एक प्ले के 250 रुपए मिलते थे. पैसे कमाने के लिए सुशांत कभी-कभार फिल्मों में हीरो-हीरोइन के पीछे बतौर एक्स्ट्रा डांसर भी काम करते थे.
सुशांत सिंह राजपूत को 2008 में मिला था पहला टीवी शो
मुंबई में कई साल स्ट्रगल करने के बाद सुशांत को 2008 में टीवी पर पहला ब्रेक बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ से मिला था, लेकिन इस सीरियल से उन्हें ख़ास पहचान नहीं मिली था. सुशांत को टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से बहुत पॉप्युलैरिटी मिली और इसके बाद उन्हें पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ी.
सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में ‘काई पो छे’ फिल्म से हुई थी
सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में ‘काई पो छे’ फिल्म से हुई थी, इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी और इसके बाद उनका करियर सिर्फ आगे ही बढ़ा है. इसके बाद सुशांत ने शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, पीके, छिछोरे, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, केदारनाथ जैसी बड़ी फ़िल्में की हैं.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर दे दी जान(BREAKING NEWS: Sushant Singh Rajput Commits Suicide In His Bandra Home)
सुशांत सिंह राजपूत ने 2015 में खरीदा था पेंटहाउस
पहले सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के मलाड़ इलाके में स्थित 2 BHK अपार्टमेंट में रहते थे, फिर 2015 में उन्होंने 20 करोड़ रुपए में पाली हिल में एक पेंटहाउस खरीदा. बता दें कि सुशांत अपने घर के लिविंग रूम को ट्रैवलिंग रूम कहते थे. सुशांत सिंह के घर की दीवारों पर लगी पेंटिंग्स से लेकर एंटीक आइटम्स तक हर चीज़ ख़ास थी. सुशांत के घर में एक बड़ा-सा टेलिस्कोप है, जिसे वो ‘टाइम मशीन’ कहते थे. सुशांत के कहते थे कि इससे वो अलग-अलग ग्रहों और गैलेक्सीज को घर बैठे देखते रहते थे.

टीवी का मशहूर शो पवित्र रिश्ता जितना पॉप्यूलर था उतनी ही फेमस थी अर्चना और मानव की जोड़ी. जी हां, शो की पॉप्यूलैरिटी का आलम यह था कि लीड रोल प्ले कर रहे सुशांत और अंकिता अपना रील नाम से ही फेमस हो गए थे.
इस शो के साथ ही दोनों का प्यार भी परवान चढ़ने लगा और वो बन गए सबके फेवरेट कपल. हर जगह साथ नज़र आते और यहाँ तक कि सुशांत ने अंकिता को नेशनल टीवी पर प्रपोज़ भी किया था और दोनों छः साल तक साथ रहे.
सुनने में तो यही आया था कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
जब दोनों इतने क़रीब थे तो फिर ऐसा क्या हुआ कि इतना अच्छा रिश्ता टूट गया और दोनों के रास्ते अलग हो गए!
दरअसल सुशांत को बड़े पर्दे पर बड़ी कामयाबी मिलने लगी थी और सुशांत ने शो भी छोड़ दिया था, जबकि शो ख़त्म होने के बाद अंकिता के पास बड़े प्रोजेक्ट नहीं थे. सुशांत के लिंकअप्स के चर्चे अंकिता को परेशान करने लगे थे. वो दिन ब दिन सुशांत और अपने रिश्ते को लेके ओवर पज़ेसिव हो गई थी और यही बात इनके विवादों का कारण बनने लगी.
अंकिता जब भी सुशांत को किसी को स्टार या लड़की के साथ देखती तो परेशान हो जाती. इसके अलावा कहा यह भी जाता है कि परिणीता से दोस्ती व कृति सनोन से सुशांत की बढ़ती नज़दीकियाँ भी अंकिता व सुशांत के अलगाव की एक बड़ी वजह थी.
बहरहाल दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया और एक दूसरे पर कोई दोषारोपण भी नहीं किया.
इसके बाद अंकिता ने भी फ़िल्म की और सुशांत ने उन्हें विश भी किया था, जब अंकिता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि एक्स दोस्त हो सकते हैं लेकिन यह भी इस बात पर निर्भर करता है कि उनका क्या इतिहास रहा है. इसका यही मतलब था कि अब अंकिता और सुशांत के बीच कुछ भी संभव नहीं और अंकिता को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. हालाँकि फैन्स ज़रूर दोनों को साथ देखना चाहते हैं पर ये दोनों अपने अपने रास्ते पर आगे बढ़ चुके हैं.
अंकिता से ब्रेकअप के बारे में जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि काफ़ी वक़्त गुज़र चुका है और अब इस पे कुछ भी कहना सही नहीं है. मेरे लिए यह कहना अब आसान होगा कि मुझे ज़्यादा फ़र्क़ नहीं पड़ा था पर यह ग़लत होगा.
बहरहाल अंकिता और सुशांत अपने नए रिश्तों में काफ़ी खुश हैं, पर फैन्स ज़रूर चाहेंगे कि ये रिश्ता फिर से पवित्र बने और उन्हें एंटरटेन करे.

प्यार हर इंसान के जीवन का सबसे सुखद एहसास होता है और हर किसी को कभी न कभी अपने पार्टनर से पहली बार प्यार का इज़हार करना ही पड़ता है. चाहे वो आम इंसान हो या फिर सेलिब्रिटी, उन्हें अपने दिल की बात पार्टनर के दिल तक पहुंचाने के लिए इज़हार-ए-मोहब्बत करना ही पड़ता है, लेकिन इसका असली मज़ा तो तब आता है जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से दुनिया के सामने प्यार का इज़हार करे. हालांकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है, लेकिन आज हम आपको छोटे पर्दे के ऐसे 10 सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रियालिटी शोज़ पर सबके सामने अपने प्यार का इज़हार किया.
1- रवि दुबे और सरगुन मेहता
छोटे पर्दे के ‘जमाई राजा’ रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता रियालिटी शो ‘नच बलिए सीज़न 5’ के कंटेस्टेंट थे. इस शो के मंच पर रवि ने अपनी डांस पार्टनर सरगुन मेहता के हाथ में रिंग पहनाकर अपने प्यार का इज़हार किया था.
2- रित्विक धनजानी और आशा नेगी
रियालिटी शो ‘नच बलिए 6’ में एक साथ डांस परफॉर्मेंस देने वाले रित्विक धनजानी और आशा नेगी को कब एक-दूसरे से प्यार हो गया, उन्हें पता ही नहीं चला. इस शो में सबके सामने रित्विक ने आशा को गिफ्ट में गिटार देते हुए घुटनों के बल प्रपोज किया था.
3- उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना
रियालिटी शो ‘बिग बॉस सीज़न 8’ और ‘नच बलिए सीज़न 7’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुके उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने भी अपने प्यार का इज़हार दुनिया के सामने किया था. नच बलिए के मंच पर उपेन ने अपने घुटनों के बल बैठकर, करिश्मा के हाथों में रिंग पहनाकर उन्हें प्रपोज़ किया था. लेकिन साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
4- सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
‘पवित्र रिश्ता’ में मुख्य किरदार निभा चुके सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप भले ही काफ़ी समय हो चुका है, लेकिन दोनों ने दुनिया के सामने अपने प्यार का इज़हार किया था. बता दें कि ‘झलक दिखला जा’ के मंच पर वैलेंटाइन डे के मौक़े पर सुशांत ने अंकिता को प्रपोज़ किया था. हालांकि 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
5- सारा खान और अली मर्चेंट
सीरियल ‘बिदाई’ की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने बिग बॉस के घर में अली मर्चेंट से शादी रचाई थी. ये दोनों ‘बिग बॉस 5’ में नज़र आ चुके हैं. हालांकि रियालिटी शो में एक-दूसरे से प्यार का इज़हार कर चुके सारा और अली मर्चेंट के रिश्तों में अब खटास आ चुकी है.
6- मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा को ‘बिग बॉस 10’ के घर में भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत ने शादी के लिए प्रपोज़ किया था. जिसके बाद बिग बॉस के घर में ही दोनों ने सात फेरे लिए. बता दें कि यह जोड़ी ‘नच बलिए 8’ में भी नज़र आ चुकी है.
7- शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़
‘ससुराल सिमर का’ की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को ‘नच बलिए 8’ के सेट पर उनके को स्टार शोएब इब्राहिम ने प्रपोज़ किया था. कई साल तक एक-दूसरे के डेट करने के बाद इस कपल ने कुछ महीने पहले ही शादी की है.
8- एबिगेल पांडे और सनम जौहर
एबिगेल पांडे और सनम जौहर की जोड़ी को टीवी की रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता है. बता दें कि एबिगेल ने ‘नच बलिए 8’ के मंच पर सनम को रिंग पहनाकर अपने प्यार का इज़हार किया था और फिर यह कपल कुछ समय बाद शादी के बंधन में बंध गया.
9- गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
टीवी के राम गुरमीत चौधरी और सीता का किरदार निभा चुकी देबिना बनर्जी ने भी सरेआम अपने प्यार का इज़हार किया था. बता दें कि रियालिटी शो ‘पति पत्नी और वो’ के सेट पर गुरमीत ने देबिना को प्रपोज़ किया था और उस वक़्त देबिना की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े थे.
10- हिना खान और रॉकी जैसवाल
छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस हिना खान को उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल ने ‘बिग बॉस 11’ के घर में प्रपोज़ किया था. हालांकि उस समय हिना इस बात से बिल्कुल बेखबर थीं कि रॉकी इस तरह से उन्हें ज़िंदगी का सबसे ख़ास तोहफा देंगे.
– सपना सिंह
यह भी पढ़ें: नागिन 3 की इस अभिनेत्री का हुआ ब्रेकअप (Naagin 3 Actress Pavitra Punia Breaks Up With Boyfriend)