Close

सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर हुई बांग्ला भाषा की टेक्स्ट बुक में शामिल,फैंस ने बरसाया प्यार (Sushant Singh Rajput’s Picture included in Bangla’s text books, Fans Showered Love)

Sushant Singh Rajput
फोटो सौजन्य:ट्वीटर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग एक साल पूरा होने वलाल है लेकिन उनके मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पायी जहाँ उनके फैंस,दोस्त और परिवार सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य जानना चाहते हैं तो बीच-बीच में सुशांत से जुड़ी छोटी से छोटी खबर भी उन्हें भावुक कर देती है. ऐसे ही एक खबर सुशांत की दोस्त स्मिता पारीख ने अपने सोशल अकॉउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं.यह तस्वीर है बंगाली स्कूल की एक टेक्स्ट बुक जिसमे सुशांत सिंह की तस्वीर को शामिल किया गया है. सुशांत की ये तस्वीर उनके लोकप्रिय सीरियल पवित्र रिश्ता से ली गई है.

Sushant Singh Rajput
फोटो सौजन्य:ट्वीटर
Sushant Singh Rajput
फोटो सौजन्य:ट्वीटर

बंगाली स्कूल की इस टेक्स्ट बुक में इस तस्वीर का इस्तेमाल बच्चों को फॅमिल वैल्यू को समझने के लिए किया गया है. इसमें सुशांत को एक बेहतर पिता के रूप में दिखाया गया है. इस तस्वीर में सुशांत सिंह के साथ सीरियल में उनकी पत्नी का किरदार निभा चुकी अंकिता लोखंडे और उनके बेटे का रोल निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट भी देखे दे रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ सुशांत की दोस्त स्मिता ने लिखा ,'एक और प्राइमरी बांग्ला बुक ने फैमिली और फादर फिगर समझाने के लिए हमारे प्यारे सुशांत की फोटो पब्लिश की है. मुझे गर्व है इससे साफ़ होता है कि हमारा एजुकेशन बोर्ड भी उन्हें सबसे अच्छा मानता है.'

Sushant Singh Rajput
फोटो सौजन्य:ट्वीटर
Sushant Singh Rajput
फोटो सौजन्य:ट्वीटर

सुशांत सिंह राजपूत की यह तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो गई.सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने अपने कमेंट भेजने शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने तो यहाँ तक लिख दिया कि हमारा मानव यानि सुशांत है ही ऐसा जो एक मानवता की पहचान बन गया है.

Sushant Singh Rajput
फोटो सौजन्य:ट्वीटर
Sushant Singh Rajput
फोटो सौजन्य:ट्वीटर

वैसे ये पहली बार नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर को स्कूल की किताब में शामिल किया गया है इससे पहले भी सुशांत की फोटो बांग्ला की प्राइमरी क्लास की साइंस की टेक्स्ट बुक में शामिल हो चुकी है. इसमें इंसान और जानवरों में अंतर समझाने के लिए सुशांत की तस्वीर को दिखाया गया है.

Sushant Singh Rajput
फोटो सौजन्य:ट्वीटर
Sushant Singh Rajput
फोटो सौजन्य:ट्वीटर

आपको बता दें की पिछले साल 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया गया था लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और उनके परिवार को हत्या का शक है. सुशांत की मौत के करीबन डेढ़ महीने बाद उनके परिवार ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला भी दर्ज़ करवाया था। सुशांत केस सीबीआई को सौंप दिया गया है लेकिन सीबीआई भी इस मामले अब तक जांच पूरी नहीं कर पायी है.

Share this article

शेखर सुमन ने ऐसे मनाया बड़े बेटे आयुष का जन्मदिन, दिवंगत बेटे को याद कर शेयर किया ये भावुक वीडियो (Shekhar Suman Remembers His Late Son Aayush On His Birthday, Shares An Emotional Video)

अभिनेता शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बड़े बेटे आयुष का जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि उनके बड़े बेटे आयुष ने मात्र 11 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. शेखर सुमन ने ऐसे याद किया अपने बड़े बेटे आयुष को…

Shekhar Suman

शेखर सुमन ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने हमेशा लीक से हटकर काम किया और एक्टिंग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई. शेखर सुमन ने भले ही ज्यादा फिल्मों में काम न किया हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और लगभग हर सामाजिक मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं. सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए भी शेखर सुमन ने पूरा समर्थन दिया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर शेखर सुमन ने कहा था कि दिवंगत अभिनेता उनके लिए एक बेटे की तरह थे. तब शेखर सुमन ने ये भी बताया कि कैसे उनके छोटे बेटे अध्ययन सुमन भी डिप्रेशन के शिकार हुए थे.

Shekhar Suman

दिवंगत बेटे को याद कर शेखर सुमन ने शेयर किया ये भावुक वीडियो
शेखर सुमन ने ट्विटर पर एक भावुक वीडियो शेयर करके फैन्स की आंखें नम कर दी हैं. शेखर ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने दिवंगत बेटे आयुष का बर्थडे मना रहे हैं. इस वीडियो में एक केक नजर आ रहा है, जिस पर आयुष लिखा है और बगल में उसकी तस्‍वीर रखी है. वीडियो में गायत्री मंत्र के जाप की आवाज आ रही है. ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए शेखर ने कैप्‍शन में लिखा है, "अल्‍का और मैंने अपने एंजल आयुष को खोया, जिसका जन्‍म 3 अप्रैल को हुआ था. हम उसे बड़ी शिद्दत से याद करते हैं और उसके लिए तरस जाते हैं. हम उसे बहुत प्‍यार के साथ याद कर रहे हैं. आप भी उसे अपनी दुआओं में याद रखना."

https://twitter.com/shekharsuman7/status/1378272499599777792

बता दें कि बता दें कि शेखर सुमन के बड़े बेटे आयुष ने मात्र 11 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आयुष का दिल की बीमारी के कारण इतनी छोटी उम्र में निधन हो गया था. शेखर सुमन की इस भावुक पोस्ट ने फैन्स की आंखें नम कर दी हैं और वो भी उनके बड़े बेटे आयुष के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

Shekhar Suman

शेखर सुमन ने अपने एक और ट्वीट में एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने बड़े बेटे आयुष के साथ नज़र आ रहे हैं. फोटो में आयुष ने पापा शेखर सुमन का हाथ पकड़ा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए शेखर सुमन ने लिखा है, "अपने बड़े बेटे आयुष के साथ फिल्म सिटी में उत्सव के बाद मेरी दूसरी फिल्म के सेट पर. खूबसूरत यादें."

https://twitter.com/shekharsuman7/status/1374301095997009922

औलाद को खोने का ग़म क्या होता है, इसका अंदाज़ा शेखर सुमन की पोस्ट को देखकर बखूबी लगाया जा सकता है, इसीलिए शायद सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शेखर सुमन इतने व्याकुल हो गए थे और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए आगे आए थे.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के ये 12 विवाद उन्हें बनाते हैं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन- ऋतिक रोशन, करण जौहर, आलिया भट्ट से ले चुकी हैं पंगा, क्या कंगना के इन बेबाक बयानों से आप सहमत हैं? (12 Biggest Controversies Of Bollywood Queen Kangana Ranaut, Which Made Her The Controversy Queen)

Share this article

रवीना टंडन ने उजागर किया बॉलीवुड का काला सच, रवीना के ये 6 बयान सुनकर हैरान रह जाएंगे आप! (Raveena Tandon Reveals Dark Side Of Bollywood, Says I Didn’t Slept With Heroes)

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने जब बॉलीवुड का काला सच उजागर किया और ये ये 6 बयान दिए, तो सब हैरान रह गए. आखिर ऐसा क्या कहा मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने कि बॉलीवुड की ये सच्चाई सामने आ गई…

Raveena Tandon

1) रवीना टंडन ने ‘पिंकविला’ वेबसाइट के साथ हुई ख़ास बातचीत में कहा, “इंडस्ट्री में लोग मुझे एरोगेंट कहते थे, मेरा कोई गॉडफादर नहीं था. मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं बनी थी. कोई भी हीरो मुझे प्रमोट नहीं करता था. मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई. मैं किसी हीरो के कहने पर नहीं चलती थी कि जब वो चाहे तब मैं हंसूं, जब वो बैठने को कहे तब मैं बैठूं.”

2) रवीना टंडन ने ‘पिंकविला’ वेबसाइट के साथ हुई ख़ास बातचीत में सवालों का जबाव देते हुए कहा, "कई महिला पत्रकार खुद को फेमिनिस्ट बताती थीं और अल्ट्रा फेमिनिस्ट कॉलम लिखा करती थीं, लेकिन वहीँ दूसरी औरतों के साथ गलत करती थीं. मेरी ईमानदारी की वजह से मैंने फिल्में भले नहीं खोई, लेकिन मेरे बारे में काफी कुछ बकवास लिखा गया. उन्होंने जितना मुझे दबाने की कोशिश की, उतनी तेजी से मैंने फाइट बैक किया."

Raveena Tandon

3) सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रवीना टंडन ने बेबाक बयान देते हुए अपने ट्वीट में बताया है कि इंडस्ट्री में गंदी राजनीति है. रवीना ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड एक्टर्स के करियर का भी जिक्र किया है. रवीना ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'मीन गर्ल इंडस्ट्री का गैंग है. हीरोज, उनकी गर्लफ्रेंड, चमचे पत्रकारों और इनका करियर बर्बाद करने वाले फेक मीडिया स्टोरीज ने फिल्मों से उन्हें निकलवाया है. इंडस्ट्री में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. लड़ना पड़ता है.'

4) रवीना टंडन ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, 'जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा और पागल घोषित कर दिया जाता है. चमचे पत्रकार इस पर पेज भरकर लिखते हैं. आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते हैं. उन्हें इंडस्ट्री ने बहुत कुछ दिया जिसकी मैं आभारी हूं. गंदी राजनीति ने लेकिन मेरा मन खट्टा कर दिया.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के ये 12 विवाद उन्हें बनाते हैं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन- ऋतिक रोशन, करण जौहर, आलिया भट्ट से ले चुकी हैं पंगा, क्या कंगना के इन बेबाक बयानों से आप सहमत हैं? (12 Biggest Controversies Of Bollywood Queen Kangana Ranaut, Which Made Her The Controversy Queen)

Raveena Tandon

5) रवीना टंडन ने अपने एक और ट्वीट में बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई और राजनीति के बारे में लिखा, 'मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है लेकिन हां, यहां प्रेशर भी यहां कहीं ज्यादा है. यहां अच्छे के साथ गंदे लोग भी हैं. दुनिया ऐसी ही है. मैं बेहतर कल के लिए प्रार्थना करती हूं.' सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रवीना टंडन के इन ट्वीट ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वाकई इस चमचमाती बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे की सच्चाई ये है.

6) आपको याद होगा कि कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत में ये ख़बरें आई थीं कि इसकी शुरुआत चमगादड़ या इसी तरह के किसी जीव के कारण हुआ था, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी. खबरों के अनुसार, चीन के मीट मार्केट में चमगादड़, मगरमच्छ, मेंढक, कुत्ते, बिल्ली आदि का मांस मिलता है. चीन की खानपान की आदतें कई लोगों को पसंद नहीं हैं. रवीना को चीन की खानपान की आदतें बिल्कुल पसंद नहीं हैं. ऐसे में रवीना टंडन ने ट्वीट करके चीन की जमकर बुराई की. रवीना टंडन ने ट्वीट करके लिखा- "इंसानों ने अपने हिस्से के सबक नहीं सीखे, हालांकि इसकी बहुत बड़ी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी है. उसने एक बार फिर अपनी बर्बर प्रथाओं की तरफ रुख़ किया है. दुनिया में चीन पशुओं के साथ दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे बदतर देश है."

यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले जल गई थी प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरों को याद कर प्रियंका ने बताया ये सच… (Priyanka Chopra Reveals That She Burnt Her Forehead With A Curling Iron Right Before The Miss World 2000 Pageant)

Share this article

9 महीने के इंतज़ार के बाद सुशांत सिंह के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी; एनसीबी ने फाइल की 30 हज़ार पन्नों की चार्जशीट (Great news for Sushant Singh’s fans after 9 months of waiting; NCB filed a Charge Sheet of 30 thousand pages)

Sushant Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

9 महीनों के इंतज़ार के बाद आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आयी है. एक्टर सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स एंगेल से जांच करने वाली एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) अब 9 महीने बाद चार्जशीट दाखिल करने जा रहा है. एनसीबी के मुंबई जोनल हेड समीर वानखेड़े खुद इस चार्जशीट को स्पेशल एनडीपीसी कोर्ट में दाखिल करेंगे.ख़बरें हैं कि 16 /20 में दायर होने वाली ये चार्जशीट 25 हज़ार से भी ज्यादा पन्नों की हो सकती है. इस मामले में एक्ट्रेस और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं.

Rhea Chakraborty and Showik Chakraborty
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Showik Chakraborty
फोटो सौजन्य:पीटीआई

आपको बता दें कि पिछले साल 14 जून 2020 की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर मृत पाए गए थे. इस खबर'से पूरा देश सकते में आ गया था. किसी को यकीं नहीं हो रहा थे कि सुशांत सिंह आत्महत्या कर सकते हैं. हालाँकि शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला करार दिया था लेकिन उनके फैंस और परिवार इसे हत्या बता रहे हैं और पिछले कई महीनो से उनके लिए इंसाफ की मांग सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही है. हाल ही में सुशांत के फैंस ने इस मामले की जांच कर रही सीबीआई से केस पर जल्द कोई अपडेट देने की गुहार लगाई है. ट्वीटर पर लोगों ने सुशांत सिंह को इंसाफ दिलाने की मुहीम चला रखी है.

https://twitter.com/sumidas198/status/1367411371504148480?s=20
https://twitter.com/ModakEsha/status/1367431481614684164?s=20
https://twitter.com/SushABelieber/status/1367413998518345733?s=20
https://twitter.com/PriyaSi47969067/status/1367413474020577283?s=20
Sushant Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स की बरामदगी और इलेक्ट्रिक उपकरणों की रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट गवाहों के बयान के आधार पर चार्जशीटतैयार की गयी है. बताया जा रहा है कि इस मामले में एनसीबी ने अब तक 33 लोहों को गिरफ्तार किया है. इसमें रिया और उनके भाई के अलावा सुशांत सिंह के घर के कर्मचारी सैमुअल मिरांडा,दीपेश सावंत और कई ड्रग पैडलर शामिल हैं. सुशांत सिंह मामले में एनसीबी कई फ़िल्मी हस्तियों से भी पूछताछ कर चुकी है. सुशांत सिंह की मौत हुए 9 महीने बीत चुके हैं उनके मामले की जांच सीबीआई ,एनसीबी और ईडी भी कर रही है लेकिन अब तक कोई भी एजेन्सी सुशांत की मौत के मामले में किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है. ऐसे में सुशांत सिंह के फैंस और उनका परिवार सुशांत के लिए इंसाफ की आस लगाए सोशल मीडिया पर उनके लिए लगातार मुहीम चलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं.

Share this article

सुशांत की 35 वीं सालगिरह पर बहन श्वेता ने पूरा किया सपना; 25.5 लाख रुपए की स्कालरशिप अनाउंस की (Sister Shweta Singh Announce Scholarship of 25.5 lakh on Sushant Singh’s Birthday; Shares Collage of Sushant’s Pics)

सुशांत सिंह की मौत उनके फैंस के लिए सदमा थी ,किसीको यकीं नहीं हो रहा था कि ने इतनी काम उम्र में मौत को गले लगा लिया. यही वजह है कि उनके जन्मदिन पर पूरी दुनिया में लोग उनको याद कर रहे हैं. इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर सुशांत की तस्वीरों का कोलाज बनाकर पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में श्वेता ने साडी यादें समेटने की कोशिश की है. कोलाज में सुशांत के बचपन से लेकर बड़े होने की साडी यादें श्वेता ने दिखाई हैं. इस तस्वीर के साथ शेता ने लिखा है. 'लव यू भाई'.तुम मेरा हिस्सा हो और हमेशा रहोगे. श्वेता ने #Sushant Day हैशटैग भी दिया है. उनके फैंस इसी हैशटैग के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई वाले पोस्ट कर रहे हैं.

Shweta Singh
Shweta Singh and Sushant Singh
Shweta Singh and Sushant Singh

सुशांत भौतिक विज्ञान के प्रेमी रहे हैं, भौतिक विज्ञान में उन्हें काफी दिलचस्पी थी, इसलिए श्वेता ने एक ट्रस्ट भी सुशांत के नाम से शुरू किया है. सुशांत सिंह राजपूत की 35 वीं सालगिरह पर श्वेता ने 25.5 लाख की स्कालरशिप अनाउंस की है. श्वेता ने लिखा है जिनको एस्ट्रोफिज़िक्स में दिलचस्पी है वे इसका लाभ उठा सकते हैं. श्वेता ने ये भी बताया की ये उनके दिवंगत भाई सुशांत का एक सपना थे जिसे उन्होंने आज पूरा किया है. साथ में श्वेता ने ये भी लिखा है , मै शुक्रिया करती हूँ उन एंजेल्स का जिनकी वजह से ये मुमकिन हुआ है. हैप्पी बर्थडे, मेरे छोटे भाई, मै उम्मीद करती हूँ कि तुम जहाँ भी हो हमेशा खुश रहो. सुशांत के लिए श्वेता ने वर्चुअल इवेंट भी प्लान किया है उन्होंने फैंस से अपील की है सुशांत की लाइफ को सेलिब्रेट करें और उनकी यादों को सम्मान दें. सोशल मीडिया पर उनके फैंस पुराने वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं.

Sushant Singh
Sushant Singh
Sushant Singh

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी रहस्यमयी मौत ने सबको चौका दिया था. सुशांत के मौत की जांच पहले तो मुंबई पुलिस कर रही थी लेकिन बाद देशभर से मांग उठी कि सुशांत के मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. फ़िलहाल सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई के साथ ईडी भी कर रही है. लेकिन अब तक सीबीआई की तरफ जांच के नतीजे सौपें नहीं गए हैं.

Share this article

श्वेता ने पोस्ट किया सुशांत का लिखा लेटर; पढ़कर फैंस हुए इमोशनल (Sushant’s Handwritten Letter posted by sister Shweta;After reading Fans get Emotional)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए 7 महीने हो चुके हैं ,लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. उनके फैंस इस सदमे से अब तक उबर नहीं पाए हैं। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी हमेशा सुशांत से जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं. श्वेता ने सुशांत का हाथ से लिखा हुआ एक लेटर पोस्ट किया है. जिसमे सुशांत ने ज़िंदगी के बारे में कुछ बातें लिखीं थीं. सुशांत के फैंस इस लेटर को पढ़कर और भी इमोशनल हो गए हैं.

Sushant's Handwritten Letter
Sushant Singh

सुशांत ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, मुझे लगता है मैंने ज़िंदगी के 30 साल बिता दिए, पहले 30 कुछ बनने की कोशिश में। मैं चीज़ों में अच्छा बनना चाहता था ,मैं टेनिस ,स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था. मैंने हर चीज़ को उसी नज़रिए से देखा ,मैं जैसा हूँ उससे खुश नहीं हूँ लेकिन क्या मैं चीज़ों में अच्छा हो पाया। मुझे लगता है ,मैं गलत कर रहा था,क्योंकि सही तरीका ये था की मुझे पता लगना चाहिए था की मैं पहले से क्या था !!!

Sushant Singh

श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई सुशांत को इंसाफ दिलाने की लगातार कोशिश कर रहीं हैं. सोशल मीडिया के जरिये श्वेता सुशांत को लेकर कई पोस्ट करती रहती हैं. सुशांत की कई यादें और तस्वीरें उन्होंने अपने अकाउंट पर पोस्ट की हैं. श्वेता के इन पोस्ट को देखकर सुशांत के फैंस भी काफी इमोशनल हो जाते हैं. सुशांत के परिवार के साथ सबको यही इंतज़ार है कि सुशांत को इंसाफ कब मिलेगा।

Sushant and His sister
Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह मामले में केस सारे मोड़ देखने को मिल रहे हैं. सुशांत सिंह की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की एफआईआर को रद्द करने का फैसला बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा है. दरअसल रिया ने ये दावा किया है कि सुशांत की बहनों ने उन्हें डॉक्टरों की सलाह के बिना दवाएं दी थीं। साथ ही एंग्जाइटी के लिए नकली प्रिस्क्रिप्शन भी बनवाया था. रिया पर भी सुशांत के घरवालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि रिया ने सुशांत के साथ फ्रॉड किया है. सुशांत केस की जांच एनसीबी और सीबीआई कर रही है.

Share this article

अगर सुशांत के समर्थक हो, तो बिग बॉस का करो बहिष्कार, क्योंकि इसमें भी होता है वंशवाद- एक्ट्रेस सोफिया हयात! (Sofia Hayat Asks Sushant’s Supporters To Boycott Bigg Boss)

एक्ट्रेस और मॉडल सोफिया हयात ने सुशांत के समर्थकों से निवेदन किया है कि वो बिग बॉस के इस सीज़न का बहिष्कार करें क्योंकि उनका खुद का अनुभव है कि जब वो शो का हिस्सा थीं तो उनके साथ बेहद बुरा बर्ताव किया गया था. सोफिया सीज़न 7 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में आई थीं लेकिन बहुत जल्द शो से बाहर भी कर दी गई थीं.

सोफिया का कहना है कि वो काफ़ी निराश हैं क्योंकि सभी देख रहे हैं कि सुशांत के साथ क्या हुआ? वो वंशवाद की भेंट चढ़ गए और एक बेहद टैलेंटेड एक्टर हमने खो दिया. बिग बॉस का बहिष्कार करने का अग्रह उन्होंने इसलिए किया क्योंकि इसमें कुमार सानू के बेटे जान सानू को शो का पहला प्रतियोगी घोषित किया गया और यह वंशवाद का प्रतीक है. बिग बॉस जैसे शो को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि समाज में क्या चलता है वो सिर्फ़ अपना पैसा और टीआरपी से मतलब रखता है. सुशांत हर उस इंसान का प्रतीक है जो वंशवाद का शिकार बनता है और जो उसके ख़िलाफ़ लड़ना चाहता है. ऐसे में अगर सुशांत के समर्थक सुशांत के प्रति ज़रा भी आस्था रखते हैं तो उन्हें ऐसे शो का बहिष्कार करना चाहिए.

सोफिया ने यह संदेश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा विडीयो साझा करके दिया.

https://www.instagram.com/tv/CFhbHN6hzLq/?igshid=17pooedk1gsl1

यह भी पढ़ें: अबीगैल पांडे और सनम जौहर से पहले टीवी के इन 6 सेलेब्स का रह चुका है ड्रग्स से नाता (Abigail Pande And Sanam Johar Along With These 6 Tv Celebs Were Involved In Drug Case)