हॉट बेब्स: बॉलीवुड के टॉप बिकनी फिट हसीनाएं… (Hot Bikini Babes Of Bollywood)
बॉलीवुड (Bollywood) में हॉट बेब्स (Hot Babes) की कमी नहीं, जिसे देखो हर लुक में ग़ज़ब ढाती हैं. इनमें से कुछ तो अपने फिगर और फिटनेस को लेकर इतनी पॉप्युलर हैं कि लोग उनके हॉट अंदाज़ के दीवाने हो जाते हैं. यहां हम उन्हीं बिकनी फिट एक्ट्रेसेस की हॉट पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं, जिन्होंने अपने लुक्स से सबको बोल्ड कर दिया है.
स्टाइलिश दीपिका पादुकोण: दीपिका जितना अपने टैलेंट के लिए जानी जाती हैं, उतना ही फेमस है उनका स्टाइल और हॉट लुक.
ब्यूटीफुल अनुष्का शर्मा:अनुष्का ने हॉलीडे मूड में स्वीट पिक शेयर की, लेकिन लोगों को यह इतनी पसंद आई कि इसने इंटरनेट पर आग लगा दी.
हॉट प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका भी यहां हॉलीडे मूड में ही हैं और उन्होंने इस हॉट पिक पर बहुत ही रोमांटिक मैसेज भी डाला है, जिसमें वो कहती हैं कि छुट्टियां को बेहतरीन इस्तेमाल, हब्बी (पति) पिक्चर्स ले रहे हैं. बहुत-से लोग प्रियंका को लकी मानते हैं कि रॉक स्टार निक उनके पति हैं और वो प्रियंका को बेहद प्यार भी करते हैं.
क्यूट आलिया भट्ट:अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतनेवाली आलिया का बोल्ड अंदाज़ भी बेहद हॉट है.
ग्लैमरस कैटरीना कैफ: कैट के फैंस शुरू से ही उन्हें बेहद प्यार करते हैं, क्योंकि उनके चेहरे में एक अलग-सी इनोसेंसी भी है और उनके अंदाज़ में सेक्सी अदाएं भी, जो उनके ग्लैमर को बना देती हैं पिक्चर परफेक्ट
सेक्सी जैक्लिन: जैक्लिन ने पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है, जो अब नज़र भी आ रही है उनकी हॉटनेस के चलते.
स्पाइसी मलाइका: सिज़लिंग ब्यूटी मलाइका अरोड़ा का हॉटनेस लेवल एक अलग ही मुकाम पर है. उनकी हर पिक्चर पर फैंस की नज़र होती है, क्योंकि वो हॉटनेस को बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं. उनकी बिकनी पिक्चर्स एक से बढ़कर एक हैं और हर फोटो इंटरनेट पर आग लगाती है.
स्टाइलिश सुष्मिता सेन: क्लासी, एलीगेंट और इंटेलिजेंट होने के साथ-साथ सुष्मिता बेहद ग्लैमरस भी हैं. वो ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं और उनका हर स्टाइल फैंस को पसंद आता है.
बोल्ड सनी लियोने: सनी ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत से अपनी ख़ास जगह बनाई है और यही कारण है कि वो लोगों के दिलों पर आज राज करती हैं. न स़िर्फ अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए वो जानी जाती हैं, बल्कि उनके टैलेंट का दम भी इंडस्ट्री ने देखा है.
फिट दिशा पटानी:दिशा अपनी फिट बॉडी के लिए हमेशा से ही सबकी फेवरेट रही हैं और यही वजह है कि एक फेमस लॉन्जरी ब्रांड ने उनको अपना ब्रांड एम्बैसेडर बनाया हुआ है.
सिज़लिंग मौनी रॉय: हॉटनेस की बात हो और मौनी का ज़िक्र न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता. आजकल उनकी हॉट इमेज के चर्चे सब जगह हो रहे हैं और उनके ग्लैमर का दीवाना पूरा इंडिया है.
लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन थी वो…न जाने कितने दिल उनका नाम लेकर ही धड़कते थे…. किसी के सपनों की शहजादी, तो किसी के ख़्वाबों की मल्लिका थी वो… लेकिन असल ज़िंदगी की उनकी कहानी कुछ और ही थी. सिल्वर स्क्रीन की चकाचौंध के पीछे ऐसी कई ऐक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने कभी शादी नहीं की. इनकी ख़ूबसूरती और अदाओं के लाखों-करोड़ों दीवाने होने के बावजूद ऐसा क्या हुआ कि इन ऐक्ट्रेसेस ने शादी के सात फेरों में बंधना स्वीकार नहीं किया. आइए जानते हैं, बॉलीवुड की ऐसी ही ख़ूबसूरत ऐक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने शादी नहीं की.
आशा पारेख
1959 से लेकर 1973 तक बॉलीवुड में आशा पारेख ही छाई थीं. यह उनके करियर का सुनहरा दौर था, लेकिन आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की. इसके बारे में जब आशा पारेख को पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि उनकी पर्सनालिटी के कारण किसी ने उनसे शादी के लिए उनका हाथ मांगा ही नहीं, इसलिए वो कुंआरी ही रह गईं. जबकि उस समय कि फिल्मी ख़बरों की मानें, तो आशा पारेख अपने डायरेक्टर नासिर हुसैन से प्यार करती थीं. हाल ही में उनकी छपी आत्मकथा में आशा ने इस बात को स्वीकारा भी है कि वो नासिर हुसैन से प्यार करती थीं.
नंदा
उस दौर की सबसे ख़ूबसूरत हिरोइनों में से एक नंदा के चाहनेवालों की भी कोई कमी नहीं थी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नंदा ने भी कभी शादी नहीं की. दरअसल, नंदा की सगाई प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई से हुई थी, लेकिन एक एक्सीडेंट में उनकी मौत ने नंदा की ज़िंदगी पूरी तरह बदल दी. इसके बाद नंदा ने आजीवन किसी से शादी नहीं की.
सुरैया
अपने ज़माने की जानी-मानी अदाकारा सुरैया के नाज़ो-नखरे आज भी उतने ही पॉप्युलर हैं. इनकी ख़ूबसूरती और अदाओं के कई दिवाने थे, पर सुरैया उस ज़माने के सुपरस्टार देव आनंद से प्यार करती थीं. दोनों एक-दूसरे को बेहद प्यार करते थे, लेकिन सुरैया की मां नहीं चाहती थीं कि वो देव आनंद से शादी की. सुरैया की मां के कारण ये दो दिल कभी एक न हो सके. और शायद यही कारण था कि सुरैया ने कभी किसी और से शादी नहीं की.
परवीन बॉबी
70 व 80 के दशक की ग्लैमरस अदाकारा परवीन बॉबी अपनी ख़ूबसूरती और अदाकारी के लिए जानी जाती थीं. परवीन बॉबी बेहद ख़ूबसूरत थी, तो यकीनन उनके चाहनेवालों की भी कमी नहीं थी. ऐसा कहा जाता है कि परवीन बॉबी के दिल के तार कई लोगों से जुड़े, पर कोई रिश्ता मुकम्मल न हो सका. ख़बरे तो यह भी थीं कि परवीन बॉबी का अमिताभ बच्चन से अफेयर था, पर बहुत-सी बातें अफ़वाह ही साबित हुई थीं. ख़ैर जो कारण हो, यह तो सच है कि इस बेहद ख़ूबसूरत एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं रचाई.
सुलक्षणा पंडित
70 व 80 के दशक में सभी टॉप के एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम करनेवाली सुलक्षणा पंडित एक मशहूर ऐक्ट्रेस रही हैं. सुलक्षणा ने शादी क्यों नहीं की उसके पीछे की कहानी भी इमोशनल ही है. दरअसल, सुलक्षणा जाने-माने एक्टर संजीव कुमार से बेहद प्यार करती थीं. वो संजीव से शादी भी करना चाहती थं, पर संजीव कुमार ने उनके शादी के प्रपोज़ल को ठुकरा दिया था. सुलक्षणा संजीव कुमार से इतना प्यार करती थीं कि उनके बाद किसी को अपने दिल में न बसा सकीं और आज भी वो कुंआरी हैं.
अनु अग्रवाल
आशिकी की सुपर हिट कामयाबी के लिए जाने जानेवाली अनु अग्रवाल का फिल्मी करियर इस फिल्म के साथ ही ख़त्म हो गया. दरअसल, इस फिल्म के बाद इस आशिकी गर्ल का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमेें उनका चेहरा बिगड़ गया था. बिगड़े चेहरे ने इनके करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया और अनु अग्रवाल की बॉलीवुड में पारी ख़त्म हो गई. अनु अग्रवाल ने उसके बाद शादी भी नहीं की. एक फिल्म के ज़रिए हर घर में सीधी-सादी लड़की की मिशाल बननेवाली अनु अग्रवाल ने आज तक शादी नहीं की है.
सुष्मिता सेन
मिस युनीसर्व का ख़िताब जीतनेवाली सुष्मिता सेन की ख़ूबसूरती के आज भी उतने ही दिवाने हैं. मिस युनीवर्स बनने के बाद इन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अदाओं के जलवे बिखेरे. कई लोगों के साथ सुष्मिता का नाम भी आया, पर 40 की उम्र में भी समय को मात देती यह ख़ूबसूरत अदाकारा आज भी कुंआरी है. सुष्मिता कु्रंआरी मां हैं और उन्होंने दो बेटियां गोद ली हैं. वैसे आजकल सुष्मिता सेन रोहमन शॉल के साथ नज़र आती हैं, लेकिन क्या वो अपने कुंआरेपन के टैग को हटाकर रोहमन से शादी करेंगी या लिव इन में ही रहना पसंद करेंगी यह तो व़क्त ही बताएगा.
तब्बू
ऐसा कहा जाता है कि फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला से तब्बू की सगाई हुई थी, पर कुछ निजी कारणों से दोनों ने सगाई तोड़ दी. उसके बाद साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन के साथ भी उनके रिलेशनशिप की ख़बरें आईं, पर जो भी हो, हक़ीक़त तो यही है कि यह ऐक्ट्रेस आज भी कुंआरी हैं.
सुष्मिता सेन की फोटो पर क्यूट रेस्पॉन्स देने से ख़ुद को नहीं रोक पाए रोहमन… क्या अब भी है प्यार? (Sushmita Sen’s Pic With A Baby Evokes A Cute Response from Rohman)
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के बीच अब भी है प्यार? हॉट कपल के रूप में जाने जानेवाले सुष्मिता सेन और रोहमन के बीच पिछले दिनों ब्रेकअप की ख़बर काफ़ी चर्चा में थी. रोहमन की इंस्टाग्राम स्टोरीज़ ने सनसनी फैला दी थी और यह ख़बर जंगल में आग की तरह पूरी इंडस्ट्री और मीडिया में फैल गई थी.
लेकिन शुक्रवार को रोहमन की इंस्टाग्राम स्टोरी कुछ और ही बयां कर रही थी. इसमें रोहमन ने सुष्मिता के लिए प्यार और उनके साथ घर बसाने का क्यूट-सा मैसेज दिया था. रोहमन की इसी स्टोरी को सुष्मिता ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया, जिससे तो यही लग रहा है कि प्यार अभ भी बाकी है.
इसके अलावा सुष्मिता ने अपनी एक पिक्चर भी शेयर की है, जिसमें वो एक छोटी-सी बेबी के साथ फ्लाइट में नज़र आ रही हैं, उनकी इस पिक्चर पर भी रोहमन से आठ घंटे पहले ही कमेंट किया है कि- माय बेबी विद ए बेबी!
तो प्यार में तो लड़ाई-झगड़ते होते रहते हैं, बस फैंस यही दुआ करते हैं कि ये हॉट कपल यूं ही हॉट बना रहे. हाल ही में सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में भी अपने और रोहमन के पहले इंटरेक्शन की बात कही थी कि उनकी मुलाक़ात इंस्टाग्राम पर ही हुई थी और किस तरह से अंजाने में सुष ने रोहमन का मैसेज ओपन कर लिया था और उसके बाद बातों और डेट्स का सिलसिला शुरू हुआ.
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों बहुत ख़ुश हैं. अगर सूत्रों की मानें तो उनकी ख़ुशी की वजह प्यार है. जी हां, हुमा कुरैशी मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) को डेट (Date) कर रही हैं. आपको बता मुदस्सर अज़ीज़ कोई और नहीं बल्कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के एक्स बॉयफ्रेंड (Ex-Boyfriend) हैं.
इन दिनों इंडस्ट्री में यह ख़बर आग की तरह फैल गई है कि हुमा और मुदस्सर कपल हैं. दोनों को एक-दूसरे से प्यार है. दोनों के बीच रिलेशनशिप की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, जो प्यार में तब्दील हो गई है. एक वेबसाइट में छपी ख़बर के अनुसार, हुमा कुरैशी और मुदस्सर पिछले 3-4 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वेबसाइट जब इस बारे में हुमा और मुदस्सर से पूछने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया
आपको बता दें कि मुदस्सर इन दिनों फिल्म पति पत्नी और वो के रिमेक में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर कुछ दिनों पहले एक बहुत बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी, जब तापसी पन्नू को अंतिम समय में फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था. इस बात को लेकर तापसी बहुत अपसेट थीं और उन्होंने फिल्म के मेकर्स के अनप्रोफेशनल बर्ताव के बारे में बोला भी था.
इसके पहले एक इंटरव्यू में मुदस्सर ने सुष्मिता सेन से रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने स्वीकार किया था कि सुष्मिता से उनके रिश्ते की खबर के कारण उनके पैरेंट्स बहुत नाराज़ थे. मुदस्सर ने कहा, ” लोगों ने सुष्मिता के साथ मेरा नाम जोड़ा और बाद में हमारे ब्रेकअप पर भी बातें की, मैंने इस पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं थी. लेकिन मेरे रिलेशनशिप की खबरें सुनकर मेरे पैरेंट्स भी दुखी थे. मैं एक मीडिलक्लास फैमिली से हूं और आप तो जानते ही होंगे कि पैरेंट्स को जब बेटे के रिश्ते में बारे में अखबार से पता चलता है तो उन्हें कितना दुख होता है. इस कारण से मेरे पैरेंट्स और मेरा रिश्ता भी प्रभावित हुआ था. मुदस्सर ने उसी इंटरव्यू में सुष्मिता से ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि आप जब किसी को अच्छी तरह नहीं जानते और उसके बारे में जब कोई धारणा बना लेते हो. पर जब बाद में आपको उसे सही में समझने को मिलता है तो चीज़ें बदल जाती हैं. सुष्मिता और मेरे रिश्ते में भी ऐसा ही हुआ. एक-दूसरे को क़रीब से समझने के बाद हमारी एक-दूसरे के बारे में धारणा बदल गई. वैसे मेरे मन में उनके लिए कोई बुरी फीलिंग नहीं है.”
पायलट अभिनंदन (Pilot Abhinandan) के साथ आज पूरा देश है. इस मुश्किल घड़ी में हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है. ऐसे में हमारे फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं.
पुलवामा हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करने पर पाकिस्तान बौखला-सा गया. इस हमले में जैश-ए-मुहम्मद के ख़तरनाक कैंप, कंट्रोल रूम, सैकड़ों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस तबाही को लेकर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया ग़लत तरी़के से रही, उन्होंने हमारी सीमा के अंदर आकर सैन्य बलों को हानि पहुंचाने की कोशिश की. इस मुठभेड़ में जहां पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ 21 तबाह हुआ, वहीं हमारे विमान भी क्षतिग्रस्त हुए. इस मुक़ाबले में पाकिस्तान को सीमा से खदेड़ने में हमारा एक आईएफ विंग कमांडर पायलट उनकी गिरफ़्त में आ गया, जिनका नाम अभिनंदन वर्तमान है.
अभिनंदन को भारत लाने के लिए सरकार पुरज़ोर कोशिश कर रही है. पाकिस्तान को चौतरफ़ा घेरा जा रहा है. वैसे जिनीवा संधि के तहत वे हमारे पायलट के साथ कुछ अहित नहीं कर सकते, क्योंकि इस समझौते तहत कोई भी देश ़कैदी फौजियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकता.
देशभर में अभिनंदन की वापसी की दुआएं मांगी जा रही है. इसमें सेलिब्रिटीज़ भी पीछे नहीं है.
अमिताभ बच्चन ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी की दुआ करते हुए सोशल मीडिया पर हाथ जोड़ते हुए भारतीय तिरंगे की इमोजी के साथ लिखा- अभिनंदन, शीश झुकाकर अभिनंदन…
इसके अलावा अनुपम खेर, रेणुका शहाने, करण जौहर, सुष्मिता सेन, तापसी पन्नू, अजुर्न कपूर, सिद्धार्थ, निमरत कौर आदि ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और हमारे ऑफिसर के घर लौटने की प्रार्थना की.
करण जौहर
हम सभी विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के साथ हैं. हमें उनकी बहादुरी पर नाज़ है.
रेणुका शहाने ने तो लोगों से अपील तक की कि कृपया करके वे हमारे साहसी आईएएफ पायलट विंग कमांडर अभिनंदन से जुड़े वीडियो शेयर करना बंद करे और उनकी सही-सलामत वापस आ जाने की प्रार्थना करें. हमारी वायु सेना मज़बूत व समर्थ है और हर जवाब के लिए तैयार है. लोग अपने ग़लत व्यवहार से अभिनंदन के परिवारवालों को कष्ट न पहुंचाएं.
सुष्मिता सेन
हम विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करते हैं. याद रहे, शांति की राह में सबसे पहले इंसानियत चुनना बेहतर रहता है.
निमरत कौर ने कहा कि वे मिसिंग पायलट की सलामती की कामना करती हैं. ईश्वर उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी से उबरने की शक्ति दें. पूरा देश परिवार के साथ है. हमें आशा है कि जल्द ही वे वापस अपनी धरती पर आ जाएंगे.
अर्जुन कपूर
मेरी प्रेयर विंग कमांडर अभिनंदन के साथ है. आशा है वे सुरक्षित हैं. हम जल्द ही उन्हें अपनी धरती पर वापस देखेंगे.
अनुपम खेर
यह असीम, निज सीमा जाने
सागर भी तो यह पहचाने
इस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार,
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार…
आईएफ ऑफिसर विंग कमांडर अभिनंदन के साहस को सलाम! दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का क़ायल है और आपके साथ है. जय हिंद!
जब-जब दुश्मनों ने भारत की तरफ़ ग़लत नज़र उठाई या हमारे वीरों के साथ ग़लत किया, तब-तब पूरा देश एक हो गया और हमने दुश्मनों को करारा जवाब दिया. आज भी इस मुश्किल घड़ी में देश एक है. हां, एक बात और इस तरह की स्थिति में किसी भी राजनीतिक पार्टी को राजनीति करना या अनुचित व्यवहार या ऐसी कोई क्रिया-प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए, जिससे देश व वीरों पर आंच आए. हमारी गुज़ारिश है कि सभी स्वार्थ से ऊपर उठकर देश को मज़बूत बनाए और हमारी एकता की ताक़त दिखाएं. हम सब एक हैं..!
बी टाउन के फेमस ब्रेकअप्स और लिंकअप्स… (Famous Breakups And Linkups Of B Town)
जिसने भी महसूस किया है, उसने इस सच को जाना है कि मुहब्बत का एहसास होता है सबसे ख़ास… यही वजह है कि मुहब्बत से जुड़ा दर्द भी सबसे ज़्यादा तकलीफ़ देता है. हमें लगता है कि स़िर्फ हम ही इस दर्द के दौर से गुज़रते हैं, लेकिन दुनिया में कोई भी इस एहसास और इससे जुड़े दर्द से शायद ही अछूता रहा हो… हर ख़ासो-आम इन मानवीय वेदनाओं और संवेदनाओं को उसी शिद्दत से महसूस करता है. इन्हीं वेदनाओं और संवेदनाओं का ज़िक्र आज हम करेंगे, जिसमें आपके फेवरेट स्टार्स और सेलिब्रिटीज़ की बातें होंगी, उनकी मुहब्बत और उसके टूटने का भी ज़िक्र होगा… जिससे आप भी यह महसूस ज़रूर करेंगे कि इंसानी भावनाएं सबमें समान होती हैं, सबको उसी तरह से छूती हैं, जैसे आपको और हमको… लेकिन इनकी कहानी में होता है थोड़ा ट्विस्ट, थोड़ा स्पाइस और थोड़ा रोमांच भी…
अरबाज़ से तलाक़ के बाद हॉट मलाइका कर रही हैं यंग अर्जुन कपूर को डेट?
अरबाज़ ख़ान और मलाइका अरोड़ा को एक समय पर आइडियल कपल माना जाता था, लेकिन फिर न जाने ऐसा क्या हुआ कि दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें सामने आने लगीं और उनके तलाक़ ने इन ख़बरों की सच्चाई पर मुहर भी लगा दी. कहा जाता है कि मलाइका और अरबाज़ के बीच कोई तीसरा आ गया था. किसी बिज़नेसमैन के साथ मलाइका के लिंकअप की ख़बरें थीं.
वहीं अरबाज़ आईपीएल के दौरान सट्टेबाज़ों से संपर्क में आए थे और उन्हें करोड़ों का घाटा भी हुआ था और कुछ लोग इसे ही मलाइका और अरबाज़ के ब्रेकअप का कारण बताते हैं.
मलाइका और अरबाज़ ने तलाक़ के बाद जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके यह बात साफ़ कर दी कि न तो मलाइका की लाइफस्टाइल के कारण, न किसी बिज़नेसमैन के कारण और न ही आर्थिक कारणों से दोनों अलग हुए.
ख़ैर, इन दिनों मलाइका और अर्जुन कपूर भी काफ़ी क़रीब आ चुके हैं और माना जा रहा है कि दोनों शादी कर सकते हैं. अर्जुन और मलाइका को अक्सर डिनर डेट पर भी साथ-साथ देखा जाता है और कई बार वो मलाइका को भीड़ से प्रोटेक्ट करते भी नज़र आते हैं. अर्जुन और मलाइका में उम्र का काफ़ी अंतर है, लेकिन प्यार उम्र कहां देखता है. वहीं अरबाज़ भी जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर सकते हैं.
सुष्मिता सेन रितिक भसीन से ब्रेकअप के बाद अब डेट कर रही हैं रोहमन शॉल को
रोहमन फ्रीलांस फैशन मॉडल हैं और सुष्मिता से उम्र में 15 साल छोटे हैं, लेकिन प्यार के एहसास के आगे उम्र आड़े नहीं आती, यह इन दोनों ने साबित कर दिया है. इससे पहले भी सुष्मिता के लिंकअप्स की ख़बरें आती रही हैं, पर दूसरों की तरह रोहमन और सुष्मिता ने अपने रिलेशनशिप को किसी से छुपाया नहीं है. सोशल मीडिया पर दोनों ही खुलकर अपने प्यार का इज़हार करते रहते हैं और अपनी रोमांटिक पिक्चर्स भी शेयर करते हैं. माना जा रहा है कि ये लिंकअप भी शादी में तब्दील हो सकता है.
सुष्मिता ने मंगलवार को ही अपने इंस्टा पर ये स्वीट वीडियो भी पोस्ट किया है, जो दोनों के प्यार और बॉन्डिंग को दर्शाता है… साथ ही सुष्मिता ने भावनात्मक और रोमांटिक मैसेज भी शेयर किया है.
इससे पहले सुष्मिता बिज़नेसमैन रितिक भसीन के साथ चार साल तक रिलेशन में थीं. सुष्मिता का कहना है कि शादी के मामले में वो जल्दबाज़ी नहीं करना चाहतीं और सही समय आने पर ही शादी होती है. साथ ही वो ख़ुद को बेहद रोमांटिक पर्सन मानती हैं और कहती हैं कि मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि हे भगवान! मेरी शादी नहीं हुई. ख़ैर, अब शायद सही समय आ गया है, जब सुष्मिता और रोहमन अपने रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल तक ले जाना चाहें.
रणबीर से ब्रेकअप करूं या नहीं, कैटरीना ने पूछा था सलमान से!
बॉलीवुड सोर्सेस की मानें, तो रणबीर से ब्रेकअप से पहले कैटरीना और सलमान एक स्टूडियो में मिले थे और माना यह जा रहा था कि कैटरीना ने अपने और रणबीर कपूर के बनते-बिगड़ते रिश्तों पर सलमान से चर्चा की थी. ख़ैर, कैटरीना-रणबीर का तो ब्रेकअप हो चुका है और जहां कैटरीना वापस सलमान के क्लोज़ आ चुकी हैं. वहीं रणबीर इन दिनों आलिया के साथ अपने लिंकअप्स को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं.
क्या आलिया को रणबीर ने पा लिया?
इन दिनों बी टाउन की हॉट न्यूज़ तो यही है कि आलिया और रणबीर एक-दूसरे के हो चुके हैं. दोनों को कई बार साथ-साथ देखा जा चुका है. यहां तक कि फैमिली डिनर पर भी अब तो इन्हें साथ-साथ देखा जाता है. कहा जा रहा है कि मॉम नीतू और पापा ऋषि कपूर को भी इस रिश्ते से कोई ऐतराज़ नहीं. आलिया और रणबीर फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान काफ़ी क़रीब आ गए और उनकी ये नज़दीकियां प्यार में तब्दील हो गईं. सुनने में तो यही आ रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
बॉलीवुड के दिल तोड़नेवाले फेमस ब्रेकअप्स
कुछ कपल्स होते हैं, जो फैंस को भी बेहद प्यारे लगते हैं और फैंस उन्हें रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी साथ-साथ देखने की ख़्वाहिश करने लगते हैं, जब उनके ब्रेकअप की ख़बरें आती हैं, तो ज़ाहिर है सबके दिल टूट जाते हैं. उन्हीं ब्रेकअप्स की बात यहां करेंगे.
सलमान-ऐश्वर्या: हम दिल दे चुके सनम में साथ-साथ काम करते हुए कब सलमान और ऐश एक-दूसरे को अपना दिल दे चुके थे, दोनों को अंदाज़ा भी नहीं हुआ था. सबको लगा था कि बॉलीवुड का मोस्ट एलिजिबल बैचलर अब जल्द ही घर बसा लेगा, लेकिन सलमान ऐश को लेकर काफ़ी पज़ेसिव होने लगे थे, जिससे उनका बर्ताव काफ़ी हद तक ऐश को नागवार गुज़रने लगा था. इनके बीच विवेक ओबेरॉय भी कुछ दिनों के लिए आए और उनके साथ भी काफ़ी झगड़े और मीडिया वॉर के बाद मामला ठंडा हुआ. इन सबका नतीजा ये हुआ कि सलमान-ऐश का ब्रेकअप हो गया और आज ऐश अभिषेक बच्चन के साथ हैपिली मैरिड हैं, वहीं सलमान आज भी बने हुए हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर.
शाहिद-करीना: ये क्यूट कपल सबको अच्छा लगता था. दोनों ने अपने प्यार को कभी छिपाया भी नहीं. यहां तक कि दोनों का स्मूचिंग एमएमएस भी काफ़ी ख़बरों में आया था, पर उससे भी उनके रिलेशन पर कोई नकारात्मक असर नहीं हुआ. लेकिन जब वी मेट पूरी होते-होते दोनों के रास्ते जुदा हो गए. करीना की लाइफ में सैफ आ चुके थे और शाहिद अपने टूटे दिल को संभाल रहे थे. ख़ैर, करीना-सैफ की शादी के बाद शाहिद भी अब मीरा के साथ हैप्पी फैमिली का मज़ा ले रहे हैं.
सुशांत सिंह-अंकिता: टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा और हर कोई इसी इंतज़ार में था कि कब अंकिता लोखंडे और सुशांत अपनी शादी के कार्ड्स छपवाएंगे. लेकिन सुशांत की बॉलीवुड एंट्री के बाद ही दोनों में सेपरेशन की ख़बरें आने लगी थीं और अब दोनों ही अलग होने के बाद अपने करियर को संवारने में बिज़ी हैं.
इन सबके अलावा अक्षय कुमार भी रवीना टंडन और फिर शिल्पा शेट्टी के साथ अपने लिंकअप और ब्रेकअप को लेकर काफ़ी न्यूज़ में थे.
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन का रिश्ता टूटना भी काफ़ी दुखद था.
लारा दत्ता और भूटान के एक्टर केली दोर्जी भी लंबे समय तक लिव इन में थे, पर दोनों के विचार नहीं मिले और 10 साल के रिलेशन के बाद दोनों अलग हो गए.
वहीं रणबीर और दीपिका को भी आइडियल कपल की तरह देखा जाता था, पर दोनों की राहें जुदा हो गईं और अब दीपिका रणवीर सिंह के साथ शादी करके काफ़ी ख़ुश हैं.
जॉन-बिपाशा: बॉलीवुड का सबसे हॉट कपल था यह और 9 सालों तक लिव इन में रहने के बाद जब ये दोनों अलग हुए, तो फैंस का दिल भी उतना ही टूटा था, जितना इन दोनों का. अलग होने के बाद दोनों ने ही एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए थे, पर अब ये दोनों ही अपने-अपने पार्टनर्स के साथ हैपिली मैरिड हैं.
प्रीति-नेस वाडिया:इस क्यूट कपल से भी लोगों को काफ़ी उम्मीदें थीं और सबको यही लग रहा था कि दोनों जल्दी ही शादी करेंगे. यहां तक कि दोनों ने मिलकर आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब भी ख़रीदी थी, पर क्रिकेट मैच के दौरान ही दोनों की अनबन की ख़बरें आने लगीं. यह भी सुनने में आया कि नेस ने किसी युवती के साथ शराब के नशे में छेड़छाड़ की और उसके बाद से ही दोनों के रास्ते अलग होने लगे. प्रीति से भी धक्का-मुक्की की न्यूज़ आई और मामला पुलिस चौकी तक जा पहुंचा. इस क्यूट जोड़ी का इस तरह से टूटना बेहद दुखद था. लेकिन प्रीति को अब नया साथी मिल चुका है और वो अपनी शादी को एंजॉय कर रही हैं.
दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस ख़ास मौके पर देशभर के लोग योगाभ्यास करते नज़र आ रहे हैं. योग तन और मन दोनों को स्वस्थ व निरोगी बनाने का बेहद आसान ज़रिया है. योग की अहमियत को बॉलीवुड के सितारे (Fitness secret of Bollywood Actresses) बखूबी समझते हैं. योग की मदद से कई अभिनेत्रियां खु़द को फिट और मेंटेन रखती हैं. तो चलिए, चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस ख़ास मौके पर हम आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड की ऐसी 8 अभिनेत्रियों से, जो योग की दीवानी हैं.
1- ऐश्वर्या राय बच्चन
पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिटनेस का ख़ास तौर पर ख़्याल रखती हैं. वो ख़ुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज़ के अलावा योग का सहारा लेती हैं. ऐश्वर्या अपने बिज़ी शेड्यूल से योग के लिए समय ज़रूर निकालती हैं.
2- सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 42 की उम्र में ऐसी फिट दिखती हैं कि कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस पर काफ़ी ध्यान देती हैं तभी तो अक्सर योग या जिम करते हुए नजर आती हैं.
3- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
फिटनेस के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कई लोगों की आइडियल हैं. शिल्पा अपनी फिटनेस और सेक्सी बॉडी का सारा श्रेय योग को देती हैं. शिल्पा एक्सरसाइज़ से ज़्यादा योग को अहमियत देती हैं.
4- करीना कपूर खान
अपने ज़ीरो फिगर के लिए मशहूर करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर के जन्म के बाद बढ़े हुए वज़न को कम करने के लिए योग का ही सहारा लिया. बता दें कि करीना हर रोज़ कम से कम 2 घंटे योग करती हैं.
5- मलाइका अरोड़ा
44 साल की मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का राज़ हर कोई जानना चाहता है. बिज़ी लाइफ के बावजूद मलाइका योग के लिए समय ज़रूर निकालती हैं. मलाइका जिम में पसीना बहाने के साथ-साथ ख़ुद को फिट रखने के लिए योग करना नहीं भूलतीं.
6- बिपाशा बसु
बॉलीवुड में फिटनेस फ्रीक के नाम से मशहूर बिपाशा बसु अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. बिपाशा ने अपने रूटीन में योग को शामिल करके ख़ुद को फिट रखा हुआ है.
7- जैकलीन फर्नांडिस
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिटनेस के लिए योग और एक्सरसाइज़ दोनों की मदद लेती हैं. बता दें कि अपने तन और मन दोनों को निरोगी रखने के लिए जैकलीन अक्सर योगा करती हैं.
8- कंगना रनौत
योग की बात हो तो ऐसे में बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत कहां पीछे रहने वाली हैं. कंगना भी अपनी फिटनेस के लिए योग करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भी कंगना ये योग किया.
बॉलीवुड की सिंगल मदर और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आज से ठीक 24 साल पहले यह ख़िताब हांसिल करके देश का मान बढ़ाया था. आज 24 साल बाद इस बेहद ख़ास मौके पर उन्होंने एक ओर जहां अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया, तो वहीं उन्होंने 15 साल के एक लड़के की उस शर्मनाक हरकत का ख़ुलासा भी किया, जिसे वो सरेआम भीड़ में 42 साल की इस मिस यूनिवर्स के साथ अंजाम देने की कोशिश कर रहा था.
हाल ही में सुष्मिता एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची, जहां उन्होंने अपने साथ हुई एक शर्मनाक घटना का ज़िक्र करते हुए बताया कि क़रीब 6 महीने पहले एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान 15 साल के लड़के ने उनके साथ सरेआम छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. सुष्मिता की मानें तो उस लड़के को लगा कि आस-पास काफ़ी भीड़ है, ऐसे में वो आसानी से अपने मक़सद में कामयाब हो जाएगा, लेकिन इससे पहले ही सुष्मिता ने उस लड़के का हाथ पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने उस लड़के की गर्दन पकड़ी और उससे कहा कि अगर वो इसके बारे में लोगों को चिल्लाकर बता दें तो उसकी लाइफ ख़त्म हो जाएगी.
हालांकि लड़का काफ़ी देर तक इस बात से इंकार करता रहा कि उसने सुष्मिता के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है, लेकिन बाद में उसने अपनी ग़लती मान ली और सॉरी कहते हुए कहा कि इस तरह ही हरकत वो दोबारा कभी नहीं करेगा. उस लड़के की उम्र महज़ 15 साल थी इसलिए सुष्मिता ने उसके खिलाफ़ कोई एक्शन नहीं लिया और उसे जाने दिया.
कहा जाता है कि वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं जिन्हें प्यार की सौगात मिलती है क्योंकि सच्चा प्यार हर किसी के नसीब में नहीं होता है. खासकर ग्लैमर और चकाचौंध से गुलज़ार बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे सितारों की लंबी फेहरिस्त है, जिनका फिल्मी करियर तो कामयाब रहा, लेकिन प्यार के मामले में उन्हें नाकामयाबी ही मिली.
आज हम आपको बालॉवुड की ऐसी ही 5 हसीनाओं से रूबरू कराते हैं, जिनकी उम्र तो 40 के पार है, लेकिन अब भी ये सिंगल हैं.
अमीषा पटेल
अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में तहलका मचानेवाली अभिनेत्री अमीषा पटेल 41 साल की हो गई हैं, बावजूद इसके वो अपनी पर्सनल लाइफ में बिल्कुल तन्हा हैं. हालांकि अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट के अफेयर की ख़बरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन उनकी मोहब्बत को मुकम्मल जहां नहीं मिला. करीब 8 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
सुष्मिता सेन
पूर्व ब्रह्मांड सुदंरी व अभिनेत्री सुष्मिता सेन के अफेयर की लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन इनका कोई भी किस्सा अंजाम तक नहीं पहुंच सका. यही वजह है कि 42 साल की सुष्मिता अब तक सिंगल हैं और दो गोद ली हुई बच्चियों की सिंगल मदर भी हैं.
तब्बू
अभिनेत्री तब्बू 46 साल की हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की. बता दें कि एक समय तब्बू और अभिनेता नागार्जुन के अफेयर के किस्से काफ़ी मशहूर हुआ करते थे, लेकिन प्यार के मामले में तब्बू बदनसीब साबित हुईं, इसलिए वो अब भी सिंगल हैं.
नगमा
43 वर्षीय अभिनेत्री नगमा आज तक अपने लिए हमसफर नहीं ढूंढ पाई हैं, हालांकि नगमा का नाम क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ जुड़ चुका है. कहा जाता है कि दोनों के बीच जबरदस्त अफेयर था, लेकिन दोनों की यह प्रेम कहानी पूरी नहीं हो सकी.
आशा पारेख
बीते दौर की अभिनेत्री आशा पारेख एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो स्टारडम को हांसिल करने के बाद भी मोहब्बत से महरूम रह गईं. 75 साल की आशा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका इकलौता प्यार फिल्म निर्माता नासिर हुसैन थे, लेकिन आशा इस प्यार से महरूम रह गईं, जिसके चलते उन्होंने ताउम्र सिंगल रहने का फैसला किया.
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज अपना 42 वां जन्मदिन मना रही हैं. हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता पहली भारतीय थीं, जिन्होंने देश का नाम रौशन करते हुए 1994 में मिस यूनिवर्स(Miss Universe) का ताज जीता था. आज उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें और देखिए उनके कुछ अनसीन पिक्स.
1.सुष्मिता सेन वर्ष 1994 में मिस यूनिवर्स बननेवाली पहली भारतीय महिला हैं. मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में जो गाउन उन्होंने पहनी थी, वो कोई डिज़ाइनर आउटफिट नहीं था, बल्कि एक साधारण से दर्जी ने सिला था. इतना ही नहीं, उन्होंने जो ग्लव्ज़ पहने थे, उसे मोज़े से बनाया गया था.
2. सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. उस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी.
3. कहा जाता है कि सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान एक जवाब से बाजी मार ली थी. बता दें कि सुष्मिता का मुकाबला ऐश्वर्या राय से था. दोनों के बीच यहां कड़ा मुकाबला था, लेकिन इंटरव्यू राउंड में सुष्मिता ने ऐश से बाजी मार ली थी. दोनों से पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था, ‘अपने जन्म का समय, जबकि सुष्मिता ने कहा था, ‘इंदिरा गांधी की मृत्यु’. माना जाता है कि इसी जवाब ने दोनों की किस्मत का फैसला कर दिया था.
4. उन्होंने जब 25 साल में सिंगल मदर बनने की ठानी तो उन्हें बच्चे की गार्जियनशिप आसानी से नहीं मिली, लेकिन बाद में हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में निर्णय दिया.
5. सुष्मिता को पहला अवार्ड वर्ष 2000 में फिल्म बीवी नंबर 1 के लिए मिला.
6. बहुत कम लोगों को पता है कि सुष्मिता का कविताएं लिखना बहुत पसंद है. सुष्मिता के नाना कवि थे.
7. फराह ख़ान की मैं हूं ना में सुष्मिता ने पहली बार साड़ी पहनी थी.
8. अपने स्कूल में सुष्मिता टॉमब्वॉय थीं. उन्होंने शुरुआती शिक्षा हिंदी मीडियम स्कूल से ली थी.16 साल की उम्र तक उन्हें अंग्रेज़ी ठीक से बोलने और लिखने नहीं आती थी. 16 वर्ष की उम्र के बाद उन्होंने अंग्रेज़ी सिखी. बाद में उन्होंने जर्नलिज़्म में ग्रैजुएशन किया और इंग्लिश आर्नस की पढ़ाई की.
9. सुष्मिता का नाम बहुत-से लोगों के साथ जोड़ा गया. उनके ब्वॉयफ्रेंड की लिस्ट में विक्रम भट्ट, संजय नारंग, सबीर भाटिया, रनदीप हुड्डा, इम्तियाज़ खत्री, मानव मेनन, बंटी सचदेवा, मुद्दसर अज़ीज़, वसीम अकरम, रितिक भसीन जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन फिलहाल वे किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं और वे अकेले अपने दम तक दो बच्चियों को पाल रही हैं.
10. सुष्मिता का सांप बहुत पसंद हैं, उन्होंने पाइथन को पाला हुआ है. इसके अलावा 4 कुत्ते भी पाले हैं.
11. सुष्मिता को किताबें पढ़ना पसंद नहीं है. वे सिर्फ़ कोटेशन्स वाली किताबें ही पढ़ती हैं.
12. 42 वर्ष की उम्र में सुष्मिता ऐब्स बनाने में जु़टी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी ऐब्स की पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हो गईं हैं 41 साल की. इस साल उन्होंने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ दुबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी पिक्चर्स उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सुष्मिता की दोनों बेटियों ने उनके इस बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए काफ़ी कुछ प्लान भी किया था.
सफर तब और भी सुहाना बन जाता है, जब सफर में साथ मिल जाए शाहरुख खान का. सुष्मिता के सफर को कुछ ऐसे ही सुहाना बनाया शाहरुख ने. शाहरुख सुष्मिता से मिले एयरपोर्ट पर. दोनों साथ मुंबई से लौट रहे थे. सुष्मिता तो अपने दोस्त शाहरुख से मिलकर ख़ुश थीं ही, उनकी दोनों बेटियां रेनी और अलिशा भी बेहद ख़ुश थीं. सुष्मिता की छोटी बेटी अलिशा शाहरुख से पहली बार मिल रही थी. मुंबई लौटते वक़्त शाहरुख ने न सिर्फ़ इनके साथ पिक्चर्स खिंचवाई, बल्कि फ्लाइट में सुष्मिता का सामान भी उठाया. सुष्मिता ने इन पलों को कैमरे में कैद कर लिया. आप भी देखें ये तस्वीरें.