- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Tv actresses
Home » Tv actresses

निया शर्मा जानी जाती हैं अपनी हॉटनेस के लिए, अपनी स्मार्ट्नेस के लिए और सबसे ज़्यादा अपने बोल्ड फैशन और मेकअप एक्सपेरिमेंट्स के लिए. उन्हें फ़ैशन क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता, उन्हें मोस्ट फ़ैशनेबल सेलिब्रिटी का अवार्ड भी मिल चुका है, लेकिन इस फ़ैशन क्वीन से भी कई बार ग़लतियां हो ही जाती हैं जब वो कुछ ज़्यादा ही बोल्ड और इक्स्पेरिमेंटल हो जाती है और फिर बुरी तरह ट्रोल भी होती हैं.
कभी इवेंट के अनुसार ड्रेसअप ना करने की वजह से तो कभी अजीबोगरीब मेकअप के लिए वो ट्रोल के निशाने पर आ ही जाती हैं. आप भी देखें उनके ये फैशन और मेकअप ब्लंडर्स…
यहां निया मिस पिंकी बनी हुई हैं लेकिन इतना मैचिंग वो भी ऐसे मेकअप के साथ ये निया से उम्मीद नहीं थी. उन्होंने खुद अपना लुक खरब कर लिया.
निया ने एक इवेंट के रेड कार्पेट के लिए ये ड्रेस पहना था पर रेड कार्पेट में बॉडी सूट कौन पहनता है और ऊपर से इतना नेट वाला लेयर कि बॉडी सूट साफ़ दिख रहा है, निया को काफ़ी सुनना पड़ा था इस लुक के लिए.
ये पिंक रफ़ल ड्रेस और ऊपर से रफ़ल बूट्स भी, ना कलर और ना स्टाइल जम रहा है.
होंठों का रंग तो लाल या गुलाबी होता है ये ज़हरीला नीला रंग होंठों पर लगा निया ने सिर्फ़ फैंस का दिल ही तोड़ा. फैंस ने कहा भी कि ना जाने किसको किस करके आई है निया.
निया ने ये क्या पहन लिया, फैंस ने पूछा भी कि आख़िर दिखाना क्या चाहती हो?
इस ड्रेस की वजह से भी निया को काफ़ी सुनना पड़ा था, भला ऐसे कपड़े पहनकर कोई कहां जाता है, वो भी कार में ऐसे कपड़े पहनकर ड्राइव कौन करता है. कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे कि जब टैलेंट ना हो तब ये सब करना पड़ता है.
ये इंक जैसा लिप कलर लोगों ने बिल्कुल ऐक्सेप्ट नहीं किया.
इस ड्रेस में निया भले ही बेहद प्यारी लग रही हैं लेकिन लोगों ने इसे सिरे से नकार दिया, फैंस ने कहा हेयर और मेकअप तो अच्छा है पर ये क्या और क्यों पहना है.
इस सिलवर लिप्स्टिक ने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं और निया इसके चलते काफ़ी ट्रोल भी हुईं थीं क्योंकि इस तरह का लिप कलर भला कौन पसंद करता है.
निया ने ब्लैक लिप्स्टिक तक को भी नहीं छोड़ा लेकिन फिर फैंस ने उन्हें नहीं छोड़ा और कर दिया ट्रोल!
ये डार्क बरगंडी कलर है तो अच्छा पर लोगों को नहीं जंचा!
photo courtesy Instagram
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women
Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


बिग बॉस के घर में कुछ भी हो सकता है लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा था कि जैस्मिन जैसी स्टार इतनी जल्दी घर से बाहर हो जायेंगी. जी हां, अब तक की खबरों की मानें तो इस बार जैस्मिन का पत्ता साफ़ होगा और बिछड़ जाएंगी वो अली गोनी से. वोटिंग ट्रेंड्स में अभिनव शुक्ला और जैस्मिन को सबसे कम वोट मिले और हैरानी इस बात की है कि इस बार जैस्मिन जाएंगी घर से बाहर.

जैस्मिन के एविक्शन की खबर देते समय सलमान खान भी अपने आंसू रोक नहीं पाए और काफ़ी इमोशनल हो गए. जैस्मिन का जाना वाक़ई सबके लिए शॉकिंग न्यूज़ ही है क्योंकि एक्ट्रेस की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि अली के होने से जैस्मिन नेगेटिव हो गई थीं और वो लोगों को पसंद नहीं आ रहा था. ठीक यही बात जैस्मिन के पेरेंट्स ने भी कही थी जब फ़ैमिली टास्क हुआ था. जैस्मिन के मम्मी-पापा शो में आए थे और उन्होंने जैस्मिन को सलाह दी थी कि वो सोलो खेलें और अपने गेम पर ध्यान दें. इस तरह उन्होंने उसे अली से दूर रहने और उसके अनुसार गेम ना खेलने की सलाह दी थी, जिससे अली भी अप्सेट हो गए थे और उन्होंने कहा था कि वो घर छोड़ देंगे. इस पर जैस्मिन ने भी कहा था कि वो भी अली के साथ चली जाएंगी.

लोग भी और घर के सदस्य भी यह मानते हैं कि अली के आने से पहले जैस्मिन बहुत ही स्वीट और ख़ुशमिज़ाज लड़की की तरह बर्ताव करती थीं लेकिन अली के आते ही उनके तेवर बदल जाते हैं और यही वजह है कि वो अब घर से बाहर चली गईं.
हालाँकि चर्चा यह भी है कि जैस्मिन को सीक्रेट रूम में रखा जाएगा लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई तो फ़िलहाल के लिए वो घर से बाहर ही जा रही हैं.
जैस्मिन के बाहर होने की खबर पर अब सेलेब्स और आम लोगों की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है. एंडी ने जहां इस पर दुःख जताया वहीं एंडी को जवाब देते हुए देवोलीना ने ट्विटर पर रिप्लाई किया कि अगर यह खबर सच है तो जैस्मिन के लिए अच्छा ही है क्योंकि वो बहुत ही घमंडी और मतलबी नज़र आ रही थीं, उनका व्यक्तित्व घर में ऐसा ही नज़र आ रहा था.
If it is true by any chance whereas i feel chances are less but good for her only what i feel..her personality came out as really mean & arrogant. #BB14 https://t.co/fMLeWvezER
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) January 8, 2021

देवो के इस ट्वीट पर लोगों ने भी उनका साथ दिया और यही कहा कि जैस्मिन बेहद नेगेटिव नज़र आ रही थीं और ठीक यहीबात सलमान खान ने भी वीकेंड के वार के जैस्मिन को कही थी. कुछ लोगों ने कहा कि उनके लिए यह शॉकिंग नहीं है क्योंकि जैस्मिन को कोई पसंद नहीं कर रहा था. बाक़ी लोगों ने भी कहा कि ये खबर सच है तो बहुत अच्छा है क्योंकि उसके बाहर आने से वहां मौजूद डिज़र्विंग लोगों को ज़्यादा मौक़ा मिलेगा शो जीतने का.
Deevo u r super strong lady, love you
— Rubina Dilaik Fandom (@RubinaDilaikFa9) January 8, 2021
JAB RUBINA MET JYOTIKA
Not shocking for me, in 9 out of 10 polls on social media she got the lowest votes among all the nominated contestants, she was so negative in last few weeks.but i am sure she will come with new script.
— Fatema Begum Usha (@FatemaUsha) January 8, 2021
I hope it's true …
— Anushka (@Anushka02529635) January 8, 2021
At least ye wha baith ker deserving contestant ki seat khati thi bas…
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


सुरभि चंदना बेहद पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस हैं और नागिन 5 में नागिन बन वो छा गई हैं. शरद मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री भी कमाल की है. सुरभि समय-समय पर अपनी हॉट और स्वीट पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर करके फैंस का दिल जीतती रहती हैं, उनके साड़ी लुक्स भी काफ़ी फेमस हैं, लेकिन बीच-बीच में वो हॉट फोटो शूट्स की सेक्सी पिक्स शेयर करके फैंस के होश उड़ा देती हैं.
हाल ही में सुरभि ने ब्लैक ड्रेस में कमाल का फोटो शूट कराया, जिसमें वो कमाल लग रही हैं. फैंस को भी उनका लुक बेहद पसंद आ रहा है और खुलकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस फोटो शूट की ख़ासियत ये है कि इसमें सुरभि ने दोनों पैरों में अलग अलग कलर के हील्स पहने हुए हैं, एक पैर में ब्लैक और दूसरे में वाइट. इसके साथ ही उनका हेयर स्टाइल भी अलग अलग है, किसी में बाल खुले हैं तो किसी में पोनी बंधी है.
सुरभि ने इन पिक्स को शेयर करते हुए हुए जो कैप्शन दिया है वो ग़ज़ब का है, उन्होंने लिखा है- बॉम्ब गिराते हुए… और वाक़ई सुरभि इस लुक में बॉम्ब ही गिरा रही हैं… वो काफ़ी हॉट लग रही हैं. उनका स्टाइल और पोज़ेज़ भी काफ़ी सेक्सी हैं.
एक्टर नकुल मेहता भी खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने आग का सिम्बल शेयर किया है. एक फ़ैन ने लिखा है अगर लुक्स मार सकते हैं तो मैं पहले ही कर चुका… आप भी देखें सुरभि का ये हॉट अवतार!




सुरभि का स्टाइल भी कमाल का है और उनके पोज़ भी. साथ ही अलग अलग रंग की हील्स पहनकर फ़ैशन को वो डिफरेंट लेवल पर ले गई हैं.
सुरभि हाल ही में गेस्ट के तौर पर बिग बॉस में भी अपने को स्टार शरद मल्होत्रा के साथ ग्रे कलर की साड़ी पहन के गई थीं और उनका वो लुक भी काफ़ी सुर्खियाँ बटोर चुका, साथ ही शरद भी काफ़ी स्टाइलिश लग रहे थे. लेकिन इस लिटल ब्लैक ड्रेस में तो सुरभि सच में बॉम्ब और बॉम्बशेल बेब लग रही हैं…







सुरभि का बिग बॉस वाला लुक…


Photo Courtesy: Instagram
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


ये सच है कि पर्दे के सितारे हमें बेहद लुभाते हैं और उनको हम कहीं ना कहीं अपना आदर्श तक मान लेते हैं लेकिन कुछ सितारे होते हैं जो अपनी कामयाबी को सिर पर चढ़ा लेते हैं और बन जाते हैं सबसे घमंडी और बदतमीज़. यहां हम टीवी की ऐसी ही अभिनेत्रियों की बात करेंगे जिनके नख़रे होते हैं सातवें आसमान पर.
जेनिफर विंगेट: ये टीवी की सबसे पॉप्युलर एक्ट्रेस हैं और इनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी बहुत ज़्यादा है. लोग इन्हें बेहद प्यार करते हैं और ये टैलंटेड भी उतनी ही हैं पर साथ ही इनका घमंड भी सातवें आसमान पर रहता है. इनकी सूरत भले ही भोली और मासूम हैं लेकिन इन्हें सेट्स पर ग़ुस्सा होते हुए देखा जाता है. इतना ही नहीं कई बार तो ये ग़ुस्से में अपना शूट तक अधूरा छोड़ के चली जाती हैं.

करिश्मा तन्ना: अपनी ख़ूबसूरती और सेक्सी फ़िगर के लिए ये काफ़ी मशहूर हैं और टीवी की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेस में इनकी गिनती होती है, लेकिन उतनी ही मशहूर हैं ये अपने अड़ियल और घमंडी स्वभाव के लिए. कई बार तो मीडिया से भी ये बदतमीज़ करती नज़र आई हैं. बिग बॉस में भी इनके अड़ियल स्वभाव के चलते सब इनसे परेशान थे.

हिना खान: ये बेहद कामयाब एक्ट्रेस हैं लेकिन वो अपने झगड़ालू नेचर के लिए भी जानी जाती हैं. बिग बॉस में भी ये पाने जलवे दिखा चुकी हैं और इनके ऐटिट्यूड में ही घमंड झलकता है. माना ये बहुत ख़ूबसूरत और फिटेस्ट एक्ट्रेस हैं पर इनको खुद पर घमंड भी इतना ही है. अपने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में ये बनी थीं संस्कारी बहू और इनको काफ़ी पसंद भी किया गया था लेकिन हिना उस शो से बोर हो चुकी थीं और इस वजह से शो को छोड़ भी दिया, जबकि शो मेकर्स नहीं चाहते थे कि वो शो छोड़ें.

अंकिता लोखंडे: इन्होंने शो भले ही एक ही किया हो लेकिन अपने घमंड में ये कोई कमी नहीं आने देतीं. शो पवित्र रिश्ता ने इन्हें घर घर तक मशहूर करा दिया था लेकिन उस शो की को एक्ट्रेस आशा नेगी से भी इनकी अनबन की खबरें आती थीं. यहां तक कि आशा के शो छोड़ने की वजह भी अंकिता को ही माना जा रहा था. उसके बाद अंकिता ने बॉलीवुड में नसीब ज़रूर आज़माना चाह पर बहुत कुछ हासिल नहीं हुआ. लेकिन अंकिता के घमंड में कोई कमी नहीं आई.

दृष्टि धामी: ये सीन क्रीएट करने, टैंट्रम थ्रो करने और लोगों पर चीखने-चिल्लाने के लिए मशहूर हैं. कहा जाता है कि ये कॉन्ट्रोवर्सी क्रीएट करती हैं और सहयोग नहीं करतीं. अपनी गलती होने पर भी दूसरों पर आरोप लगाकर शूट या शो तक छोड़ने की धमकी दे देती हैं, इनके मूड को देखकर ही इनके शूट का शेड्यूल तैयार किया जाता है. एक था राजा एक थी रानी शो के वक़्त का एक क़िस्सा तो काफ़ी सुर्खियों में आया था कि दृष्टि अपना साउंड माइक निकलना भूल गई थीं और वो मोबाइल पर बात करने लगीं. जब उनको एहसास हुआ तो वो साउंड एंजिनीयर पर बरस पड़ीं और शूट करने से मना कर दिया. गलती दृष्टि की होने के बाद भी लोगों ने उनसे माफ़ी मांगी और फिर शूट शुरू हो पाया. झलक दिखला जा के होस्ट रणवीर शौरी के साथ भी उनके सहयोग ना करने के कारण उन्हें झलक की होस्टिंग से बाहर कर दिया था.

निया शर्मा: बोल्ड और ब्यूटिफ़ुल हैं निया और इन्हें काम भी मिलता है पर उतनी ही मशहूर वो अपने घमंड के लिए भी हैं. शो जमाई राजा के समय अपने को स्टार रवि दुबे से भी इनके काफ़ी झगड़े होते थे लेकिन अब ये दोनों दोस्त बन चुके हैं. लेकिन निया को उनके नख़रों के लिए काफ़ी जाना जाता है.

शाइनी दोषी: ये अपने बैड बिहेवियर की वजह से काफ़ी समय तक पर्दे से ग़ायब रहीं. सरस्वती चंद्र से अपना करियर शुरू करनेवाली शाइनी ने पहले ही शो में झगड़े कर लिए वो भी लीड एक्ट्रेस जेनिफर से. इतना ही नहीं उनकी हर किसी से अनबन की खबरें आती ही रहीं जिस वजह से उन्हें काम मिलना कम हो गया. लीड रोल में भी वो नज़र नहीं आ रही थीं, लम्बे अंतराल के बाद वो राधे-कृष्ण में दिखीं.

टीना दत्ता: उतरन की ये मासूम इच्छा रियल लाइफ़ में बिल्कुल मासूम नहीं हैं, ये तो टैंट्रम क्वीन के नाम से फेमस हैं और क्रू को काफ़ी परेशान करती हैं. कहा जाता है कि ये लेट आती हैं, शूट्स लेट करवाती हैं और ज़्यादातर समय अपनी वैनिटी में ही बिताती हैं. कॉस्ट्यूम्स को लेकर भी इनके नख़रे कम नहीं होते, जिससे सभी इनसे परेशान रहते हैं.

Photo Courtesy: Instagram
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


टीवी की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल करके दर्शकों को हैरान कर दिया. टीवी जगत की ये अभिनेत्रियां एक्टिंग, लुक्स और कमाई हर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. टीवी इंडस्ट्री अब बहुत बड़ी हो गई है इसलिए यहां बहुत छोटी उम्र के कलाकार बड़े रोल करते हैं और नाम व पैसा दोनों कमाते हैं. हम आपको बता रहे हैं अविका गोर, हिना खान, महिमा मकवाना, कांची सिंह से लेकर सारा खान तक… टीवी की ऐसी 8 अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल निभाया है और उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई है.

1) अविका गोर
बाल विवाह पर आधारित बहुत ही लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधू’ की आनंदी यानी अविका गोर को कौन नहीं जानता. अविका गोर ने ‘बालिका वधू’ सीरियल में तो शानदार अभिनय किया ही है, उसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अविका ने जब रोली का किरदार निभाया था, तब भी उनकी उम्र मात्र 15 वर्ष थी और इस सीरियल में अविका का रोल दर्शकों को बहुत पसंद आया. इसके बाद अविका ने कई टीवी शोज़ में काम किया है.


2) महिमा मकवाना
‘सपने सुहाने लड़कपन के’ सीरियल में रचना का रोल निभा चुकी महिमा मकवाना की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिमा ने जब इस सीरियल में एक बहू का रोल निभाया था, तब उनकी उम्र मात्र 13 साल थी.

3) कांची सिंह
टीवी जगत की कम उम्र में अधिक लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में कांची सिंह का नाम भी शामिल है. कांची सिंह ने मात्र 16 साल की उम्र में सीरियल ‘और प्यार हो गया’ में अवनि का किरदार निभाया था. कांची सिंह ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के अलावा अन्य कई टीवी शोज़ में भी काम किया है.

4) सारा खान
‘बिदाई’ सीरियल में भोली-भाली साधना का किरदार निभाने वाली सारा खान ने जब इस सीरियल में साधना बहू का किरदार निभाना शुरू किया था, उस समय सारा की उम्र मात्र 17 साल थी.

5) हिना खान
टीवी की सबसे पॉपुलर बहू हिना खान ने जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाया था, उस वक़्त हिना की उम्र सिर्फ 18 साल थी. ये सीरियल लोगों को इतना पसंद आया कि सालोंसाल दर्शक इसे देखते रहे और इसी के साथ-साथ हिना खान की लोकप्रियता भी बढ़ती गई.

6) शिवशक्ति सचदेव
‘सबकी लाडली बेबो’ सीरियल में बेबो का किरदार निभाकर घर-घर चहेती बन जाने वाली शिवशक्ति सचदेव ने जब इस सीरियल में बहू का किरदार निभाया था, उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. इसके बाद शिवशक्ति सचदेव ने कई टीवी शोज़ में काम किया.

7) क्रिस्टल डिसूजा
‘एक हजारो में मेरी बहना है’ सीरियल में बड़ी बहन जीविका का किरदार निभाने वाली क्रिस्टल डिसूजा ने इस सीरियल में जब सीधीसादी बहू का किरदार निभाया था, उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी.

8) प्रत्युषा बनर्जी
‘बालिका वधू’ सीरियल की पहली बड़ी आनंदी यानि प्रत्युषा बनर्जी को जब इस रोल के लिए चुना गया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. इस रोल के बाद प्रत्युषा बनर्जी घर-घर में मशहूर हो गई थीं.

Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


उतरन शो अपने समय में काफ़ी पॉप्युलर था और उसकी पॉप्युलैरिटी का आलम ये है कि उसके लीड एक्टर्स को लोग आज भी उनके कैरेक्टर्स के नाम से ज़्यादा जानते हैं. उतरन में सबसे ज़्यादा पॉप्युलर हुई थी इच्छा और तपस्या. इच्छा का रोल निभाया था टीना दत्ता ने और तपस्या बनी थीं रश्मि देसाई.
इच्छा का रोल काफ़ी पॉज़िटिव था. टीना ने इसे बेहद कन्विन्सिंग तरीक़े से निभाया भी था क्योंकि इच्छा के रोल के लिए जिस मासूमियत की ज़रूरत थी वो टीना के चेहरे में थी. इच्छा एक सीधी सादी सिम्पल सी लड़की थी. टीना को इस रोल में बेहद पसंद किया गया और लोग उन्हें इच्छा के नाम से ही जानने लगे.
टीना को उसके बाद भी जो रोल्स ऑफ़र हुए वो सीधी सादी संस्कारी बहू या बेटी के ही थे. वो डायन शो में भी नज़र आई थीं जिसमें वो संस्कारी लड़की के रोल में ही थीं.
लेकिन टीना ने ठान लिया कि वो अपनी इमेज बदलेंगी क्योंकि वो एक ही तरह के रोल्स नहीं करना चाहतीं. टीना का मानना है कि वो बोल्ड किरदार भी निभा सकती हैं और पिछले काफ़ी समय से टीना काफ़ी हॉट फोटोशूट्स करवा रही हैं, जिनमें उनका बोल्ड अंदाज़ देख लोग दंग रह गए. टीना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पिक्स शेयर करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर वो काफ़ी एक्टिव भी हैं. फैंस को भी उनका ये अवतार बेहद पसंद आता है, आप भी देखें उनका हॉट लुक.




टीना की बॉडी भी बेहद टोंड है और उन पर हर तरह के कपड़े अच्छे ही लगते हैं. बिकिनी में भी वो लग रही हैं ब्यूटिफ़ुल.








टीना की सबसे बड़ी ख़ासियत यही है कि उनके चेहरे पर एक बच्चों की सी इनोसेंसी है और इसी वजह से वो कभी भी वलगर नहीं लगतीं, हर लुक में वो क्यूट ही नज़र आती हैं.






टीना का ये गोल्डन मोनोकिनी में किया गया शूट भी काफ़ी सुर्खियाँ बटोर चुका है और वायरल हो चुका है. इस लुक में टीना परी के गेटअप में हैं जो काफ़ी अलग और हॉट है.





टीना ने वैसे बॉलीवुड की चंद फ़िल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है, जिनमें परिणीता मूवी भी है, उन्होंने चोखेर बाली में भी काम किया है.






इन तस्वीरों से ये तो तय हो गया कि ये संस्कारी बहू बोल्ड और सेक्सी बेब भी बन सकती है और ये हैं कम्प्लीट एक्ट्रेस की निशानी कि वो हर किरदार में फिट बैठे.





टीना ने ग्रीनरी को प्रोमोट करने के लिए ये बिकिनी शूट कराया था लेकिन इसके लिए उन्हें ट्रोल भी काफ़ी किया गया था. कुछ लोगों का कहना था कि ग्रीनरी तो बहाना है, इनका असली मक़सद जिस्म दिखाना है और ऐसे बेहतर कॉज़ के लिए ये कपड़े सही नहीं.




स्मोकिंग के ख़िलाफ़ अवेयरनेस के लिए टीना ने सिगरेट के साथ भी शूट कराया है. इसमें सिगरेट को हाथों में थामे टीना नज़र आ रही हैं और लोगों को स्मोकिंग के नुक़सान के बारे में भी बता रही हैं.


Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


अंकिता ने हाल ही में अपना 36वां जन्मदिन मनाया. उनकी बर्थ डे पार्टी भी काफ़ी धूमधाम से मनाई गई, जिसमें उनका बॉय फ़्रेंड और बाक़ी टेलिविज़न के स्टार्स व दोस्त मौजूद थे. पर लोगों को उनका इस तरह जन्मदिन में ख़ुशियाँ मनाना रास नहीं आया. पहले तो लोगों को लगा कि सुशांत की मौत के बाद ये पार्टी क्यों कर रही है, दूसरे उनकी जन्मदिन पार्टी में वो एक शख़्स को देख आग बबूला हो गाए. ये बंदा था संदीप सिंह जिसे सुशांत केस में संदिग्ध भी माना जा रहा था.

बस फिर क्या था, लोग अंकिता को ट्रोल करने लगे कि यही है तुम्हारा असली चेहरा… कुछ ने कहा सुशांत की मौत को सेलिब्रेट करने का शुक्रिया, कम से कम तुम्हारी असलियत तो दिखाई दी…

इसके बाद अंकिता ने पीले रंग की साड़ी में कुछ पिक्स और विडीओ शेयर कर लिखा- कुछ बातों का जवाब सिर्फ़ खामोशी होती है और यक़ीन मानो यह बहुत खूबसूरत जवाब होता है ♥️
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है
— Ankita lokhande (@anky1912) December 22, 2020
और यकीन मनो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है❤️#zeerishteyawards2020 #ankitalokhande #archanadeshmukh #pavitrarishta
Styled by @anusoru @nidhikurda
Shot by @imtanmaykhutal
Makeup @blendingiscardio pic.twitter.com/NxGqOku22K
अंकिता ने ज़ी रिश्ते अवॉर्ड का लुक शेयर किया है जिसमें वो पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वो सुशांत को भी ट्रिब्यूट देंगी, लेकिन कुछ लोग उनके इस खामोशी वाले जवाब की तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ इस पर भी इन्हें ट्रोल करते नज़र आए.


कुछ लोग अंकिता के इस साड़ी लुक को बहुत प्यार दे रहे हैं, वो वाक़ई खूबसूरत लग रही हैं…




Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


जेनिफर विंगेट बेहद पॉप्युलर हैं और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी कमाल की है, जेनि को सोशल मीडिया पर भी शायद ही कभी ट्रोल किया गया होगा क्योंकि वो हैं ही इतनी प्यारी. उनकी हर पोस्ट और पिक्चर्स पर लाखों लाइक्स और हज़ारों कमेंट्स आते हैं. हाल ही में जेनि ने ग्रीन गाउन में तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो बला की हसीन लग रही हैं.

फैंस उनकी तस्वीरों पर दिल हार बैठे. लोग कह रहे हैं कि काला टीका लगा लो, कहीं नज़र ना लग जाए! किसी ने उनको क्वीन और मोस्ट डिज़र्विंग एक्ट्रेस कहा तो किसी ने कहा माई डॉल!


लोग जेनि से उनकी ख़ूबसूरती का राज़ भी जानना चाहते हैं. जेनि को शुरुआत से ही लोग पसंद करते आए हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काफ़ी काम किया है और बदे-बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की है. टीवी में उनकी एंट्री शाका लाका बूम बूम से हुई थी, तब वो चाइल्ड आर्टिस्ट थीं, इसके बाद टीवी में उन्होंने लीड रोल कसौटी ज़िंदगी की से शुरू किया था जिसमें वो प्रेरणा (श्वेता तिवारी) की बेटी के रोल में नज़र आई थीं. इसके बाद वो दिल मिल गए, सरस्वती चंद्र, बेहद और बेपनाह में नज़र आई, सरस्वती चंद्र में वो बेहद प्यारी लगी थीं लेकिन बेहद और बेपनाह ने उनको एक अलग ही लेवल की एक्ट्रेस बना दिया था. लोगों ने उनको वो अंदाज़ बहुत पसंद किया.

बात जेनि की पर्सनल लाइफ़ की करें तो वो भी किसी से छिपी नहीं है. करन सिंह ग्रोवर के साथ पहले वो रेलेशन्शिप में आई और फिर हुई उनकी शादी, लेकिन ये शादी ज़्यादा नहीं टिक पाई क्योंकि करन की लाइफ़ में बिपाशा बासु आ चुकी थीं, जिनके साथ उन्होंने एक फ़िल्म अलोन की थी. लोगों को उस वक़्त करन पर बहुत ग़ुस्सा आया था क्योंकि फैंस जेनि को दुखी नाहीं देखना चाहते थे. यही वजह है कि जेनि की हर तस्वीर पर लोग सिर्फ़ प्यार ही प्यार बरसाते हैं.

जेनि ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी इस ड्रेस में स्टोरी शेयर की है, वो डिनर करती नज़र आ रही हैं.

Photo Courtesy Instagram
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


टीवी शो में आए दिन ट्विस्ट आते ही रहते हैं क्योंकि ये ट्विस्ट नहीं होंगे तो शो की टीआरपी गिरती जाएगी. नागिन 5 में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है. टीआरपी में बहुत आगे जाने के बाद शो की पॉप्युलैरिटी कम होने लगी थी और यही वजह है कि मेकर्स इसमें नए ट्विस्ट की तैयारी में हैं. वीर (शरद मल्होत्रा) हमेशा बानी (सुरभि चंदना) के प्यार को तरसता रहा और बानी के लिए वीर की दीवानगी भी किसी से छिपी नहीं है.

बानी की आदी नागिन होने की सच्चाई जानने के बाद भी वीर ने उससे नाता नहीं तोड़ा और इतना ही नहीं उसकी रक्षा भी की. अपने चील होने का सच भी खुद वीर ने बानी को बता दिया था, लेकिन कुछ समय से वीर अजीब सा बर्ताव करने लगा है. वो आसमान की ओर देखता है और चांद पर नज़र पड़ते ही उसकी आंखों में रोशनी चमकती है और उसके बाद वो ग़ुस्से में आकार बानी को बुरा भला कहते हुए काफ़ी बेइज़्ज़त करता है.

बानी भी समझ नहीं पाती, लेकिन वीर अपने व्यवहार की माफ़ी मांगता है और बानी के लिए डेट नाइट अरेंज करता है, फैंस काफ़ी खुश हुए दोनों की वही रोमांटिक केमिस्ट्री देख कर लेकिन ये ज़्यादा टाइम तक नहीं चलेगा क्योंकि वीर की ज़िंदगी में चांदनी (प्रियंवदा कांत) आनेवाली है.

जी हां, यही ट्विस्ट है शो का. प्रोमो में भी वीर चांदनी संग डान्स करते नज़र आ रहे हैं. ये चांदनी आकाश की रानी है और ये वीर की बचपन की दोस्त है और उसके आने के बाद वीर की उससे नज़दीकियां बढ़ने लगती हैं जिसका असर बानी पर होता है. इतना ही नहीं, शो की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनसे यह इंडिकेशन मिल रहा है कि वीर चांदनी संग शादी की तैयारी में हैं. वो दूल्हे बने नज़र आ रहे हैं और चांदनी दुल्हन बनी दिख रही हैं.




पर क्या बानी ये शादी होने देगी? क्या वो अपने प्यार और पति को वापस पा सकेगी?
क्या वीर वाक़ई दूसरी शादी रचा रहा है या महज़ बानी को जलाने की ख़ातिर ऐसा कर रहा है. सुना तो यह भी जा रहा है कि बानी भी जय से शादी रचाने जा रही हैं लेकिन वो शादी पूरी नहीं हो पाएगी और वीर और बानी अब चांद पर किसी की साज़िश का सामना करेंगे. सच क्या है ये तो आनेवाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा, लेकिन बानी चांद और चांदनी के चक्कर में फ़िलहाल फँसती ज़रूर दिख रही हैं, क्योंकि वो खुद चांद पर जाने की तैयारी में हैं.

Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


अंकिता लोखंडे को फैंस प्यार भी बहुत करते हैं और सुशांत से जोड़कर आज भी याद करते हैं उनके रिश्ते को और इसी वजह से वो ट्रोल भी हो जाती हैं. लेकिन एक बात है कि अंकिता को कोई इग्नोर नहीं कर सकता.
हाल ही में उन्होंने टी-शर्ट ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो बेहद हॉट नज़र आ रही हैं. ना सिर्फ़ उनकी यह ड्रेस सेक्सी है बल्कि इन तस्वीरों की सबसे ख़ास बात यह है की अंकिता ने इनमें ना मेकअप किया है और ना ही हेयर स्टाइल, ये उनकी नो मेकअप लुक यानी बिना मेकअप की तस्वीरें हैं. अंकिता ने कैप्शन भी काफ़ी बोल्ड और बिंदास वाला दिया है… उन्होंने लिखा है- मैं ओरिजनल हूं और यह अपने आप में परफेक्शन है! नो मेकअप, नो हेयर स्टाइल.


लोगों को ये तस्वीरें और कैप्शन बेहद पसंद आ रहा है और उन्हें मिल रहा है भरपूर प्यार और दुलार. फैंस कह रहे हैं आप पर सब कुछ जंचता है, किसी को अंकिता के लेग्स सेक्सी लग रहे हैं तो किसी को वो पूरी की पूरी हॉट लग रही हैं. फैंस उन्हें परफ़ेक्ट और स्ट्रॉन्ग मानते हैं.



सुशांत की मृत्यु के बाद अंकिता की हर एक्टिविटी पर लोगों की ज़्यादा ही नज़र रहती है और लोगों की उनसे अपेक्षाएँ भी काफ़ी बढ़ गई हैं. पवित्र रिश्ता से अंकिता और सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद ये दोनों ही सबके फ़ेवरेट बन गए थे. इनके ब्रेकअप का अफ़सोस लोगों को अभी भी है और फैंस मानते हैं कि अगर अंकिता सुशांत की ज़िंदगी से ना जाती तो सुशांत भी दुनिया छोड़कर नहीं जाते.
हाल ही में एक अवॉर्ड शो में अंकिता ने सुशांत को डांस के ज़रिए ट्रिब्यूट दिया था जिसमें वो पवित्र रिश्ता की अर्चना बनी थी. लोगों को आज भी अर्चना और मानव इतने पसंद हैं कि वो भावुक हो जाते हैं.
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


अनीता हसनंदानी टीवी के पॉप्युलर ऐक्ट्रेस हैं और जबसे उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की है तभी से उनके फैंस उनकी हर बात और एक्टिविटी को फ़ॉलो करते हैं. अनीता भी अपनी सारी एक्टिविटी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और इनमें सबसे ख़ास है उनका प्रेग्नेंसी स्टाइल जिसके सभी क़ायल हो गए हैं. अनीता ने तो शुरुआत में अपने स्टाइल से ही बेबी बंप तक को कैसे छिपाए रखा ये भी उन्होंने शेयर किया है. आप भी देखें उनके ये आउटफिट्स और अगर आप भी मम्मी बनने जा रही हैं तो ज़रूर इनसे इंस्पायर होकर खुद को ट्रेंडी लुक दें, क्योंकि प्रेग्नेंसी में खुश रहना बेहद ज़रूरी है और अगर ऐसे में आप स्टाइलिश दिखेंगी तो ज़ाहिर है आपकी प्रेग्नेंसी और भी ख़ुशनुमा होगी! आप अच्छा और बेहतर महसूस करेंगी!










































Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


आज हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका किसी बात पर गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि इन्होंने बिना किसी की परवाह किए सरेआम अपने बॉयफ्रेंड और कोस्टार को तमाचा जड़ दिया था और सोशल मीडिया पर हंमागा मचा दिया था.
जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. खबरों की मानें तो शो ‘दिल मिल गए’ की शूटिंग के दौरान गुस्से में आकर जेनिफर ने अपने को स्टार करण सिंह ग्रोवर पर हाथ उठा दिया था. बता दें कि इसी शो के सेट पर दोनों में प्यार भी हो गया था और लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी भी कर ली थी. शादी के बाद भी जेनिफर करण को थप्पड़ जड़ चुकी हैं. कहते हैं जब शादी के बाद जब जेनिफर को पता चला कि करण सिंह ग्रोवर उनको धोखा दे रहे हैं, तो उनसे ये बात बर्दाश्त नहीं हुआ और एक बार फिर उन्होंने करण को जोरदार तमाचा जड़ दिया था.
दीपिका सिंह

सुपरहिट टीवी सीरियल ‘दिया बाती हम’ ने दीपिका सिंह को घर घर पॉपुलर बना दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका सेट पर अपने ऑनस्क्रीन पति अनस रशीद को चाटा जड़ चुकी हैं. दरअसल शूटिंग के दौरान किसी बात पर दीपिका सिंह और अनस का झगड़ा हो गया था, जिसके बाद दीपिका सिंह ने गुस्से में आकर अनस पर हाथ उठा दिया था. बाद में दीपिका सिंह ने बताया था कि ये लड़ाई एक गलतफहमी की वजह से हुई थी.
अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के काफी करीब थीं. उन्होंने काफी वक्त एक साथ बिताया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता भी अपने सुशांत सिंह पर सरेआम हाथ उठा चुकी हैं. बताया जाता है कि सुशांत किसी पार्टी में अंकिता की फ्रेंड के साथ फ्लर्ट कर रहे थे. अंकिता के मना करने पर भी वह नहीं माने, जिसके बाद अंकिता सबके सामने सुशांत सिंह राजपूत को चांटा मार दिया था.
सोनाली राउत

‘बिग बॉस 8’ में सोनाली राउत ने काफी हंगामा किया था, जिसके चलते वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गयी थीं. वो सबसे ज़्यादा चर्चा में तब आईं जब इस शो में उन्होंने अली कुली मिर्जा के मुंह पर तमाचा मार दिया था. दरअसल शो के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई, जिसमें अली ने सोनाली को प्रोस्टीट्यूट कह दिया था. ये सुनते ही सोनाली राउत का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और गुस्से में सोनाली ने अली को ‘बिग बॉस’ हाउस में पीट दिया था.
पूजा पिहल

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस पूजा पिहल भी गुस्से में अपने बॉयफ्रेंड रवि भाटिया को तमाचा जड़ चुकी हैं. दरअसल सीरियल ‘जोधा अकबर’ की शूटिंग के दौरान रवि भाटिया और उनकी कोस्टार हिना परमार के बीच अफेयर की खबरें सुनने में आ रही थीं. जब ये दोनों के रोमांस की खबरें पूजा पिहल तक पहुंची, तो वो सीधे ‘जोधा अकबर’ के सेट पर जा पहुंची और न सिर्फ रवि को सरेआम चाटा जड़ दिया, बल्कि उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की भी अच्छे से खबर ली.
राखी सावंत

ड्रामा क्वीन राखी सावंत द्वारा कैमरे के सामने अपने बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी को जोरदार चांटा मारने वाला किस्सा तो सभी को याद होगा, जिसके बाद राखी काफी ज्यादा चर्चा में आ गयी थीं. उस दिन हुआ यूं था कि अभिषेक अवस्थी और राखी में कुछ लड़ाई हो गई थी और अभिषेक राखी सावंत को वैलेंटाइन डे के दिन मनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उल्टे राखी सावंत ने सबके सामने अभिषेक के गाल पर तमाचा जड़ दिया था. इस ड्रामे के बाद राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था.
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women
